Landing Page Kya Hai और कैसे बनायें? लैंडिंग पेज के फायदे क्या हैं?

Landing Page Kya Hai: यदि आप Blogging या Digital Marketing करते हैं, तो आपने कभी न कभी Landing Page के बारे में जरूर सुना होगा और यदि अभी तक आपने Landing Page बारे में नहीं सुना है, तो चिंता बिल्कुल भी न करें क्योंकि आज के इस लेख में हम Landing Page के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं।

Landing Page डिजाइन Technique एक ऐसी टेकनिक है जिसकी आप मदद से आप Casual Visitors को आसानी से Qualified Leads में Convert कर सकते हैं। लैंडिंग पेज एक बिजनेस और कस्टमर के बीच पुल की तरह काम करते हैं। ये पेज कोई साधारण वेबपेज की तरह नहीं होते हैं बल्कि Lead Generation और Lead Conversion के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। Landing Page के बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप इस लेख को अंत अवश्य पढ़ें:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Landing Page Kya Hai? Landing Page कैसे बनायें? Landing Page के फायदे क्या है? Landing Page और Home Page में क्या अंतर है? Website और Landing Page में क्या अंतर है? आदि के बारे में विस्तार से बतायेंगे।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और Landing Page के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

Landing Page क्या है? (What is Landing Page in Hindi)

Landing Page Kya Hai
Landing Page Kya Hai

Landing Page को आसान भाषा में समझें तो यह एक ऐसा Webpage होता है। जिस पर विजिटर Land करते हैं। क्योंकि Landing Page पर Organic Traffic नहीं आता है। इस पर विजिटर लाने के लिए Ads कैंपेन चलाने पढ़ते हैं तथा सोशल मीडिया पर शेयर करना पड़ता है। Ads कैंपेन चलाने के लिए ही Landing Page को बनाया जाता है।

यह एक Single Webpage होता है जिसे Digital Marketing में अक्सर Lead Generation, Sales Conversion, प्रोडक्ट या सर्विस की बिक्री बढ़ाने, Traffic Generate करने, Conversion Rate आदि बढ़ाने के लिए बनाया जाता है। कंपनियां अपने बिजनेस मार्केटिंग उद्देश्य को पूरा करने के लिए Landing Page बनाती हैं।

Landing Page डिजिटल मार्केटिंग में बहुत Powerful होते हैं क्योंकि इन्हे मार्केटिंग उद्देश्य को ध्यान में रखकर बनाया जाता है और इनमें किसी भी का Distraction नहीं होता है। आप कस्टमर से जो इच्छा रखते हैं Landing Page विजिटर्स से बैसा करवाने में सक्षम होते हैं।

Paid Ads और Email Marketing के लिए अक्सर Landing Page का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके तहत जैसे ही कोई युजर Ad या Email में दिए गये Link पर क्लिक करता है, तो वह सीधे आपके द्वारा प्रोमोट प्रोडक्ट या सर्विस के Landing Page पर Land करता है।

Landing Pages का Focus एक ही प्रोडक्ट या सर्विस होता है। यदि आप लैंडिंग पेज में एक से अधिक प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी देते हैं, तो विजिटर कंफ्यूज हो सकता है। जिसका नुकसान आपको हो सकता है क्योंकि ऐसे में विजिटर आपके पेज पर बिना कुछ Action किये पेज को छोड़कर जा सकता है। इसलिए आप जब भी कोई Landing Page बनायें तो हमेशा एक ही प्रोडक्ट पर फोकस करें।

Landing Page को हम दो केटेगरी में बांट सकते है। Lead Generation Landing Page और Click Through Landing Page।

Lead Generation Landing Page में अक्सर Form को Add किया जाता है। जिसकी मदद से Interested विजिटर्स की Details जैसे Name, Email, Mobile Number आदि ली जाती हैं।

कस्टमर की जानकारी हाँसिल करने के लिए आपको उन्हे लुभाना होगा। जिसके लिए आप उन्हे Free Webinar, Free Course, eBook Newsletter आदि चीजें प्रदान करनी होंगी।

जब आपको Details मिल जाती है। उसके बाद आप ईमेल और मैसेज की मदद से उनके मन में आपके प्रोडक्ट और सर्विस से संबंधित सारे संदेह खत्म करने के प्रयास करते हैं।

वहीं Click Through Landing Page का उपयोग Leads को Sales Page पर भेजने के लिए किया जाता है। सेल्स पेज में अक्सर Product या Service के Price को दर्शाया जाता है और “Buy Now”, “Get it Today” जैसे Call to Action का उपयोग किया जाता है।

Landing Page के प्रकार (Types of Landing Page in Hindi)

Landing Page के मुख्यरूप से 13 प्रकार होते हैं। जिनके उद्देश्य अलग-अलग होते हैं, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

  • 1. Squeeze Landing Page
  • 2. Splash Landing Page
  • 3. Lead Capture Landing Page
  • 4. Video Landing Page
  • 5. Click Through Landing Page
  • 6. Sales Landing Page
  • 7. Advertorial Landing Page
  • 8. Lead Magnet Landing Page
  • 9. Prelaunch Landing Page
  • 10. Thank You Pages
  • 11. Unsubscribe Landing Page
  • 12. Referral Landing Page
  • 13. 404 Landing Page

#1 – Squeeze Landing Page – इस प्रकार के Landing Page में फॉर्म का उपयोग किया जाता है। जिनकी मदद से कस्टमर की जानकारी हाँसिल की जाती है। Squeeze Landing Page का मुख्य उद्देश्य Lead जनरेट करना होता है।

#2 – Splash Landing Page – इस प्रकार के लैंडिंग पेज Squeeze लैंडिंग पेज के समान ही होते हैं पर उनका उद्देश्य अलग होता है। इसमें कस्टमर को अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में अधिक जानकारी दी जाती है तथा इसके अलावा नये प्रोडक्ट या सर्विस ला Announcement इन्ही पेज की मदद से किया जाता है।

#3 – Lead Capture Landing Page – इन पेज का उद्देश्य भी Lead जनरेट करना होता है, लेकिन इस पेज की मदद हम कस्टमर से जैसे Name, Email, Phone Number, Age, Income, Education आदि ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं। इस लैंडिंग पेज की मदद से High-Quality Lead जनरेट होती है।

#4 – Video Landing Page – इस प्रकार के Landing Page का उद्देश्य अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में Video की मदद से कस्टमर को अधिक जानकारी प्रदान करना होता है। इस पेज में एक Video होता है जिसमें कोई भी Play/Pause बटन नहीं दिया होता है तथा विजिटर्स से तत्काल एक्शन करवाने के लिए Video के बीच में एक Action Button दिया जाता है।

#5 – Click Through Landing Page – इस प्रकार के लैंडिंग पेज में प्रोडक्ट या सर्विस के फायदे के बारे में बताना जाता है तथा इसके अलावा पेज में कुछ ऐसे Call to Action का इस्तेमाल किया जाता है। जिस पर क्लिक करते ही विजिटर आपके Seles Page पर पहुंच जाता है।

#6 – Sales Landing Page – अपनी वेबसाइट के विजिटर्स को कस्टमर में बदलने के लिए इस प्रकार के लैंडिंग पेज का उपयोग किया जाता है। माना लिजिए यदि आपकी एक वेबसाइट है जिस पर आप SEO के जानकारी प्रदान करते हैं। SEO को Advance Level पर सीखना के लिए आपने एक Paid Course बनाया है। जिसे आप अपने विजिटर्स में Sale करना चाहते हैं, तो आपको इस प्रकार का Page बनाना होगा। जो हमेशा बीच Page में या Website पर Visit करने के कुछ सेकेंड के बाद आते हैं।

#7 – Advertorial Landing Page – इस प्रकार के लैंडिंग पेज का उपयोग Brand या Service की अवेयरनेस बढ़ने के लिए किया जाता है। इन में पेजों से किसी भी प्रकार की Lead जनरेशन या सेलिंग नहीं कि जाती है। इस तरह के पेज में रीडर्स को बैल्यू दी जाती और वो जानकारी प्रदान की जाती है जिसे वे जानना चाहते हैं।

#8 – Lead Magnet Landing Page – ऐसे लैंडिंग पेज में Lead जनरेट करने के लिए विजिटर्स को कुछ Offers जैसे – Free eBook, Free Webinar, Coupon आदि दिये जाते हैं। जिससे वे अपनी Email की मदद से Sign Up करें। जिसके बाद Funnels की मदद से उन्हे अपने प्रोडक्ट या सर्विस Sale की जा सके।

#9 – Prelaunch Landing Page – इस प्रकार के लैंडिंग पेज का उपयोग अधिक ब्लॉग/वेबसाइट में Push Notification के रूप में किया जाता है। जिसकी मदद से उन्हे तुरंत Sign Up करवाया जाता है। जिसे उनकी Details मिल जाती है, जो बाद में मार्केटिंग के काम आती है।

#10 – Thank You Page – जब कोई विजिटर्स आपके Landing Page पर Sign Up करता या कोई Product खरीदता है, तो उसे धन्यवाद देने के लिए इस प्रकार के पेज को बनाया जाता है तथा पेजों में आगे के Steps के बारे में भी बताया जाता है।

#11 – Unsubscribe Landing Page – इस प्रकार के लैंडिंग पेज का उपयोग अधिकर Email Marketing में किया जाता है। इसमें आप विजिटर्स से ईमेल को Unsubscribe करने का कारण पूछ सकते हैं।

#12 – Referral Landing Page – इस प्रकार के लैंडिंग को ज्यादा अधिक Affiliate Marketer के लिए बनाया जाता है। जिसे कंपनियां उन्हे अपने प्रोडक्ट के बारे में फायदे बताती हैं और Affiliate Marketer समझाती कि वे उनके प्रोडक्ट या सर्विस को क्यों प्रोमोट करें।

#13 – 404 Landing Page – इस पेज से आप अच्छी तरह से वाकिव होंगे। इस पेज को इमरजेंसी पेज भी कहा जाता है, क्योंकि जब आपकी वेबसाइट के किसी पेज को समस्या आती है, तो पेज को 404 पर Redirect कर दिया जाता है।

Digital Marketing में Landing Page क्यों जरूरी है?

लेख को यहाँ तक पढ़ने के बाद आप Landing Page Kya Hai? और Landing Page के प्रकार के बारे में अच्छे से समझ गये होंगे अब हम आपको बतायेंगे कि Digital Marketing में Landing Page क्यों जरूरी है? तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

ये कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी कि “धंधा बड़ा करने के लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ती है”

यही कहावत उन बिजनेस पर भी लागू होती है, जो अपने बिजनेस को Website की मदद से Grow करना चाहते हैं, यानि कि बिजनेस को Digitally Grow करना चाहते हैं।

जिन Businesses के पास प्रोडक्ट या सर्विस बेचने के लिए अलग-अलग Landing Page नही होते हैं, तो उनकी वेबसाइट पर इतनी ज्यादा Distractions होती है कि एक नया विजिटर कोई प्रोडक्ट या सर्विस खरीदने का निर्णय लेने से पहले ही वेबसाइट छोड़कर दूसरी वेबसाइट पर चला जाता है।

इसलिए आपको अपनी वेबसाइट से Distractions करने के लिए और जिस प्रोडक्ट या सर्विस पर Sale लाने चाहते हैं उसके लिए सुपर Focused Landing Page बनाना बहुत जरूरी है ताकि आप उन्हे पेइंग कस्टमर्स में Convert कर सकें।

आप निम्नलिखित Points को पढ़कर आसानी से समझ सकते हैं कि Digital Marketing में Landing Page क्यों जरूरी है?

  • Landing Page की मदद से आप अपनी Target Audience के Behavior को समझ सकते हैं।
  • Landing पेज का इस्तेमाल करके आप Customer Conversion Rate को बढ़ा सकते हैं।
  • लैंडिंग पेज से Email Subscriber List बढ़ती है। जिसका उपयोग आप ईमेल मार्केटिंग में कर सकते हैं।
  • लैंडिंग पेज से Business की Credibility बढ़ती है।

इन Point को पढ़कर आप आसानी से समझ गये होंगे कि Digital Marketing में Landing Page क्यों जरूरी है? चलिए इसके बाद जानने की कोशिश करते हैं कि Landing Page कैसे बनायें?

Landing Page कैसे बनायें? (Landing Page Kaise Banaye)

आज के समय में आपको बहुत से Free और Paid Tool मिल जायेंगे जिनकी मदद से आसानी से एक बेहतरीन Landing पेज बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको Free Tool से Landing Page Kaise Banaye के बारे में बतायेंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

#1 – Free Platform सेलेक्ट करें

Free Landing Page बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक Free Platform को सेलेक्ट करना होगा। जिस पर आप लैंडिंग पेज बना सकें। इसके लिए आप WordPress, Google Site, Wix, Ucraft, Canva, Elementor आदि में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं।

#2 – अपनी Target Audience को समझें

एक Landing Page बनाने से पहले आपको अपनी Target Audience के Interest, Passion, Problem आदि को समझना होगा। एक Effective या Convertible Landing पेज बनाने के लिए यह बहुत जरूरी है। तभी आप उस लैंडिंग पेज से पूरा फायदा उठा पायेंगे।

#3 – सही Color Theme & Fonts सेलेक्ट करें

Landing पेज बनाते समय पेज में सही Color Theme और Fonts का उपयोग करें। जिन पेज में सही कलर और फॉन्ट का उपयोग नहीं होता है उन पर CTA पर बहुत कम क्लिक आते हैं। क्योंकि गलत Color में Words दिखाई नहीं देते हैं। जिसके कारण विजिटर्स कुछ भी एक्शन लेने से पहले ही वेबसाइट को छोड़कर चला जाता है।

#4 – Catchy और Attractive Headline बनायें

Landing Page की शुरुआत आप एक Attractive Headline या Catchy Introduction के साथ कर सकते हैं। इससे विजिटर आपका लैंडिंग पेज पर Engage बढ़ता है। Headline या Intro में आपको कुछ लिखना है पढ़ने के विजिटर उसके आगे का पढ़ने के लिए तैयार हो जाये।

एक Attractive Headline या Catchy Introduction लिखने से Engagement की संभावना बढ़ती जाती है और 90% से ज्यादा विजिटर्स अपाके Call to Action बटन पर क्लिक करते हैं।

#5 – Content में Product Features के स्थान पर उसके फायदे बतायें

आपको अपने Landing Page में Product के Features के बारे में नहीं बताना है, क्योंकि यह ब्लॉग या वेबसाइट नहीं यह सिर्फ एक Single Webpage होता है। जिसमें आपको Limited Space मिलता है और उसे आपको व्यर्थ की आला में वर्बाद नहीं करना है। जिसके कारण आपको हमेशा Landing Page में Product के फायदे के बारे में बताना है।

#6 – Social Proof और Powerful CTA Add करें

किसी भी बिजनेस को बड़ा करने के लिए अपने कस्टमर का विश्वास जीतना बहुत जरूरी है। इसलिए आपको अपने Landing Page में Social Proof को Add करना है। Social Proof में आप Customers के Review, Case Studies, Testimonials, Awards आदि का उपयोग कर सकते हैं।

इसके अलावा आप पेज के शुरूआत, Middle और End Section में Powerful CTA को Add कर सकते हैं। इससे विजिटर्स को पता चलता रहता है कि उन्हे पेज पर पहुंचने के बाद क्या करना है।

#7 – Powerful Visuals का भी उपयोग करें

आज एक समय में लोग Text Content के वजह Visual Content को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। Visual Content की मदद से उन्हे समझने में भी आसानी होती है। इसलिए आप अपने Landing पेज में Powerful Visuals कंटेंट का उपयोग जरूर करें। Visuals कंटेंट में आप Images, Videos, Animations आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#8 – Navigation का उपयोग कम करें

Landing Page को Single Goal को पूरा करने के लिए Design किया जाता है। जिस कारण इसमें कम से कम Links और Navigation Menu का उपयोग करना चाहिए। यदि आप Navigation Menu का बिल्कुल भी नहीं करेंगे, तो यह बहुत ही सही रहेगा। यदि आपके Landing Page में ज्यादा Navigation या Links होंगे, तो ये विजिटर्स को भ्रमित करते हैं। जिसके कारण आपके लैंडिंग पेज पर बहुत कम CTA क्लिक आयेंगे।

#9 – Fast Loading Speed और Mobile Friendly बनायें

आज के समय में Slow Loding Speed किसी को पसंद नहीं है और यदि आपके लैंडिंग पेज में यह समस्या है, तो इसका खामियाज आपको उठाना पढ़ सकते हैं क्योंकि जब ऐसा होगा तो विजिटर्स पेज को Open होने से पहले ही छोड़कर चला जायेगा। तो इस समस्या से बचने के लिए आपको अपने Landing Page की लोड़िंग स्पीड को Fast रखना है।

इसके अलावा आपको अपने पेज को Mobile Friendly भी बनाना है, क्योंकि आज के समय में अपनी जानकारी को प्राप्त करने के लिए ज्यादा युजर्स Mobile का इस्तेमाल करते हैं। और लगभग 86% Top Landing Page Mobile Friendly हैं। इसलिए पेज से अच्छा रिजल्ट आपने के लिए आपको भी अपने Landing Page को Mobile Friendly बनाना होगा।

Landing Page पर Traffic कैसे लायें?

यहाँ तक पढ़ने के बाद आप समझ गये होंगे कि Landing Page Kya Hai? और Landing Page Kaise Banaye? अब हम आपको आगे बतायेंगे कि Landing Page पर Traffic कैसे लायें? तो चलिए जानते हैं इनके बारे में

Landing Page बनाने के बाद उस पर Traffic लाना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना Traffic के आप अपने लैंडिंग पेज के उद्देश्य को पूरा नहीं इसके सकते हैं। लैंडिंग पेज पर ट्रैफिक लाने के लिए दो महत्वपूर्ण प्रकार होते हैं। पहला Organic दूसरा Paid। तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

#1- Organic Method

जब आप किसी भी चीज जैसे ब्लॉग, वेबसाइट, Landing Page आदि पर Free में Traffic लाते हैं, तो उसे Organic Traffic कहा जाता है। Organic Traffic लाने के लिए आपको कम से कम 3 से 6 महीने तक लगातार काम करना होता है। अपने Landing Page पर Organic Traffic लाने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।

1 – Facebook Page – आप Facebook पर अपना बिजनेस Page बनाकर उस पर लगातार नियमित रूप से Content डालकर अपने Landing Page पर Organic Traffic ला सकता है।

2 – Facebook Group – फेसबुक ग्रुप की मदद से आप बड़ी आसानी से अपने Landing Page में Traffic ला सकते हैं। बस इसमें आपको आपने बिजनेस से संबंधित कई Facebook Group को Join कर लेना है। उसके बाद आप वहाँ पर लोगों के सवालों के जवाब देकर अपने लैंडिंग पेज के लिंक Paste कर सकते हैं।

3 – Instagram – इंस्टाग्राम का उपयोग करके आप अपने लैंडिंग पेज पर Traffic ला सकते हैं। बस इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर एक बिजनेस पेज बनाना होगा। इसके बाद आपको Daily कम से कम 2 Post को शेयर करना है और जब आपके फॉलोवर बढ़ जायेंगे। तब आप अपनी Insta Bio में अपने Landing Page के Link को Add करें। इसके बाद जब भी युजर आपकी आपकी Bio देखने जायेगा, तो वह Link की मदद से आपके Landing Page पर पहुंच जायेगा।

4 – WhatsApp Channel – Meta ने अभी हाल में WhatsApp में WhatsApp Channel नाम का एक नया फीचर Add किया है। जिसकी मदद से आप आसानी से अपना Content डालकर लाखों लोगों के साथ जुड़ सकते हैं। और जब आपके WhatsApp Channel पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जायेंगे। तब आप यहाँ पर अपने लैंडिंग पेज के लिंक को Add करके उस पर Traffic ला सकते हैं।

5 – Quora – आज के समय में Landing Page पर Free में Traffic लाने के लिए Quora के बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है। इसके लिए आप Quora अपने बिजनसे संबंधित Spice को Join कर लें। और लोगों के सवालों के जवाब देने के साथ-साथ अपने Landing Page के Link को भी Add कर सकते हैं। जहाँ से आपके लैंडिंग पर ट्रैफिक आयेगा।

#2 – Paid Method

जिस Traffic को लाने में पैसे खर्च होते हैं, उसे Paid ट्रैफिक कहा जाता है। आप गूगल, फेसबुक आदि प्लेटफॉर्म की मदद से अपने Landing Page पर ट्रैफिक ला सकते हैं। Paid Traffic लाने में पैसे खर्च होते हैं जिसके कारण इसमें आपको तुरंत रिजल्ट देखने को मिलता है। ज्यादातर लोग Landing Page पर Traffic लाने के लिए Paid Method का उपयोग करते हैं।

Landing Page पर Paid Traffic लाने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।

1- Paid Search Ads – आप अपने लैंडिंग पर पेड ट्रैफिक लाने के लिए आप सर्च इंजन Ads का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि आज के समय में लगभग सभी सर्च इंजन Paid Ads की सुविधा प्रदान करते हैं।

2 – Social Media Ads – Search Engine की तरह आप Social Media प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Instagram, YouTube आदि पर भी Paid Ads चलाकर अपने Landing Page पर Traffic ला सकते हैं।

3 – Email Campaign – Landing Page पर Traffic लाने में Email Marketing बहुत ही बेहतरी मार्केटिंग तकनीक है। ईमेल मार्केटिंग में बहुत जी अच्छा कंवर्जन रेट मिलता है। आप Paid Marketing की मदद से विजिटर्स के Email को कलेक्ट कर सकते हैं। उसके बाद Email Marketing Tool की मदद से ईमेल अपने लैंडिंग पेज के लिंक को Send कर सकते हैं।

Landing Page और Website में अंतर

लेख को यहाँ तक पढ़ने के बाद आप Landing Page Kya Hai और Landing Page Kaise Banaye? के बारे में अच्छे से समझ गये होंगे। अब हम आपको Landing Page और Website में अंतर के बारे में बतायेंगे, तो आईए जानते हैं इनके बारे में।

Landing PageWebsite
Landing Page एक Single लेकिन बहुत की Powerful Webpage होता है। Website पर बहुत से Pages होता है।
Landing Page का उद्देश्य Lead जनरेट और से उसे Sales में कन्वर्ट करना होता है।Website का उद्देश्य अपने टारगेट ऑडियंस तक जानकारी पहुंचाना होता है।
Landing Page में किसी भी प्रकार की Navigation Menu Bar नहीं होती है। क्योंकि इससे विजिटर्स का ध्यान भटकता है।Website पर आने विजिटर को वेबसाइट को नेविगेट करने में आसानी हो जिसके कारण इसमें Navigation Menu बार उपयोग किया जाता है।
Landing Page में जगह-जगह पर Call To Action बटन को Add किया जाता है। जिससे Conversion Rate अच्छा मिलता है। Website में कई प्रकार के CTAs होते हैं। जिसे पर विजिटर्स अपने इच्छानुसार क्लिक करते हैं।
कस्टमर के साथ अच्छा रिश्ता बनाने के लिए Landing Page के साथ अक्सर Thank You पेज भी Add किया जाता है। Website पर बहुत से वेबपेज होते हैं और सभी पर अलग-अलग जानकारी प्रदान की जाती है।
Landing पर ज्यादातर Paid Traffic लाया जाता है।Website पर Traffic लाने के बहुत से तरीके होते हैं।
Landing Page Vs Website in Hindi

Landing Page और Home Page में अंतर

Landing Page और Home Page में कुछ महत्वपूर्ण अंतर होते हैं, जिन्हे आप नीचे सारणी में पढ़ सकते हैं।

Landing PageHome Page
यह एक सिंगल Webpage होता है। Home Page किसी भी वेबसाइट का पहला पेज होता है।
इसमें Product या सर्विस के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। Home Page में वेबसाइट की जानकारी प्रदान की जाती है।
किसी मार्केटिंग उद्देश्य को पूरा करने के लिए बनाया जाता है।Home Page को वेबसाइट का Overview देने के लिए बनाया जाता है।
अलग-अलग मार्केटिंग उद्देश्य को पूरा करने के लिए अलग-अलग Landing Page बनाये जाते हैं।किसी भी वेबसाइट का एक ही Home Page होता है।
इसमें Paid Traffic लाना पढ़ता है।इसमें Organic Traffic आता है।
Landing Page vs Home Page in Hindi

Landing Page के फायदे

Landing Page के बहुत सारे फायदे होते हैं लेकिन हम आपको यहाँ पर लैंडिंग पेज के कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बतायेंगे। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

  • Landing Page में High Conversion Rate मिलता है क्योंकि इस फोकस एक ही Product या सर्विस पर होता है।
  • Landing Page की मदद से आप आसानी से अपने मार्केटिंग उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं।
  • Landing Page की मदद से आप Email List बना सकते हैं। जिसका उपयोग इमेल मार्केटिंग में कर सकते हैं।
  • Landing Page का उपयोग आप Affiliate Marketing कर सकते हैं। जिससे आपको एफिलिएट मार्केटिंग में अच्छे रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं।
  • Landing Page में आपको बहुत अच्छा ROI मिलता है।
  • Landing Page को आप वेबसाइट की तुलना में आसानी से बना सकते हैं।
  • आप Free में भी Landing Page बना सकते हैं।
  • Landing Page में Call to Action का उपयोग करके आसानी से अपनी लीड को Sales में बदल सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख पढ़ें:

FAQ – Landing Page Kya Hai

Landing Page से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – क्या WordPress में Landing Page बनाया जा सकता है?

जी हाँ! आप Landing Page Builder की मदद से बड़ी आसानी WordPress में Landing Page बनाया जा सकता है।

Q2 – क्या Email की मदद से Landing Page को प्रोमोट किया जा सकता है?

आप ईमेल की मदद से अपने Landing Page को प्रोमोट कर सकते हैं। Landing Page पर Traffic लाने के लिए Email Marketing बहुत ही बेहतरीन तरीका है।

Q3 – क्या Landing Page को Website की तरह उपयोग कर सकते हैं?

हर एक Landing Page को बनाने का उद्देश्य अलग-अलग होता है, यदि आपके पास अधिक Product या सर्विस नहीं है, तो आप लैंडिंग पेज को वेबसाइट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इससे आपको उतना फायदा नही मिलेगा। जितना की एक Proper Website से मिलता है। क्योंकि एक Single Webpage में आप ज्यादा जानकारी नहीं देख सकते हैं।

अंतिम शब्द – Landing Page Kya Hai in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपको Landing Page Kya Hai और Landing Page Kaise Banaye? के बारे में विस्तार से और सरल भाषा में बताया है ताकि आप आसानी से अपना लैंडिंग पेज के बारे में समझकर उसे बना सकें। यदि आपको कोई परेशानी हो रही है या आपका कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको आज का यह लेख Landing Page क्या है? बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment