eBook Kya Hai और eBook कैसे बनायें? A2Z पूरी जानकारी हिंदी में

eBook Kya Hai: आज के समय में आप अपनी Skill और Talent के मदद से घर बैठे Online पैसा कमा सकते हैं। eBook बनाना एक ऐसी Skill है, जो अगर आपको आती है, तो आप घर बैठे eBook बनाकर और बेचकर उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आज के समय में बहुत से लोग eBook बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा भी रहे हैं।

एक जमाना था तब लोग कुछ भी लिखने के लिए दिवालों, पत्तों का सहारा लेते थे। फिर जब कागज का निर्माण हुआ तो लोगों ने कागज पर लिखना शुरू कर दिया था, लेकिन Technology की इस दुनिया में लोगों को कागज की किताबों से भी परेशानी हो गई है। जिसके कारण eBook का निर्माण हुआ है। आज के लोगो eBook को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिसके कारण इसकी मांग बहुत तेजी से हो रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अब यदि आप भी eBook बनाकर उससे पैसे कमाने चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें क्योंकि आज इस लेख में हम आपको eBook Kya Hai? eBook कैसे बनायें? eBook कैसे बचें? eBook के फायदे आदि के बारे में बतायेंगे।

तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और eBook के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

eBook क्या है? (What is eBook in Hindi)

eBook Kya Hai
eBook Kya Hai

एक ऐसी किताब जिसे आप अपने मोबाइल या Laptop की स्क्रीन पर पढ़ सकते हैं तथा उसे अलग से Carry नही करना पड़ता है। ऐसी किताब को eBook कहा जाता है। यह Digital Book होती है। जिसे Electronic Book भी कहा जाता है। eBook में Text के साथ-साथ ईमेज, ऑडियो, वीडियो, हाइपरलिंक भी शामिल हो सकते हैं।

 eBook ईमेज, Text, Pdf आदि Format में होती हैं। आज के समय में लोग Traditional Books के स्थान पर eBook को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिसका कारण है इसे आप कभी और कहीं भी पढ़ सकते हैं।

जिस तरह Traditional Books को लिखा जाता है उसे तरह eBook को भी लिखा जाता है। दोनों में फर्क सिर्फ इतना है कि eBook प्रिंटेड नही होती है। यदि आप eBook को अपने मोबाइल में Download कर लेते हैं, तो आपको Internet की भी आवश्यक नहीं होगी। eBook के आने से इतनी आसानी हो गई है कि आप आपने मोबाइल में बड़ी आसानी से किताबों की पूरी-पूरी Library लेकर घूम सकते हैं और जहाँ मन चाहे वहाँ पढ़ सकते हैं।

eBook का इतिहास (History of eBook in Hindi)

Wikipedia के अनुसार eBook का इतिहास 1930 के दशक का है। तब इतालवी जेसुइट विद्वान रॉबर्टो ने पहली Electronic Book को बनायी थी। हाँलाकि उस समय eBook को उतनी लोकप्रियता नहीं मिलती थी, लेकिन 1980 और 1990 के दशक में कम्प्यूटर और इंटरनेट आने के बाद इसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी थी।

इसके बाद 90 के दशक में ही Microsoft और Adobe जैसे कई कंपनियों ने eBook बनाने और पढ़ने के लिए कई सॉफ्टवेयर लांच किये। इनकी राह पर चलते हुए साल 2007 में Amazon ने Kindly eReader लांच किया। जिसके बाद से दुनियाभर में eBook को बहुत ज्यादा लोकप्रियता हाँसिल हुई। आज के समय में eBook की मांग बहुत ज्यादा हो गई है।

eBook कैसे लिखें?

यदि आपको किसी बिषय के बारे में अच्छी खासी जानकारी है, तो आप उस पर अपनी एक eBook लिखकर उसे बेचकर अपना नाम और पैसे कमा सकते हैं।   

यदि आपको यह नहीं पता कि eBook कैसे लिखें, तो आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें। ताकि आपको eBook लिखने में आसानी हो।

  • eBook लिखने के लिए आप MS Word का उपयोग करें।
  • आप जिस भी बिषय पर ई-बुक लिखने जा रहे हैं बेसक आपको उसमें बहुत ज्यादा नॉलेज है, लेकिन ई-बुक लिखने से पहले उस पर एक बार रिसर्च जरूर करें।
  • eBook को सरल भाषा में लिखें जिससे आपकी ई-बुक कोई भी बड़ी आसानी से पढ़कर समझ सके।
  • eBook में आकर्षक कवर ईमेज का उपयोग करें।
  • ई-बुक के पहले पेज में Table of Content का उपयोग करें। जिसे पढ़कर युजर समझ सकें कि आपकी इस बुक में क्या-क्या है।
  • अपनी ई-बुक में कम से कम 6 से 7 चैप्टर रखें।
  • ई-बुक में जहाँ-जहाँ पर ईमेज, वीडियों आदि का भी उपयोग करें।

ऊपर बतायें गये स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से अपनी ई-बुक लिख सकते हैं। चलिए इसके बाद जानते हैं कि eBook कैसे बनायें?

eBook कैसे बनायें?

समय के साथ ई-बुक बनाना बहुत ही आसान हो गया है। बस इसके लिए आपको सही Tools के बारे में पता होना चाहिए। हम आपको बिना पैसे खर्च किये ई-बुक कैसे बनायें? के बारे में बतायेंगे। आप बस मेरे द्वारा बतायें गये निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • eBook लिखने के लिए सबसे पहले आप अपने Laptop में MS Word को Open करें। हम आपको MS Word के बारे में इसलिए बता रहे हैं क्योंकि MS Word सभी के लैपटॉप में फ्री में उपलब्ध होता है। यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है, तो आप अपने मोबाइल में MS Word एप्लिकेशन को Install करें और उसे Open कर लें।
  • इसके बाद आप उसमें ई-बुक लिखना शुरू कर दें। जैसे आप अपना कोई डाक्यूमेंट लिखते हैं ठीक उसी तरह लिखना शुरू करें। eBook की शुरूआत में एक आकर्षक कवर ईमेज उसके बाद Table of Content को लिखे। इसके बाद आप अपनी ई-बुक का Content लिखें। आपकी ई-बुक को 1 दिन 2 दिन या जितने दिन में उतने दिन में लिख सकते हैं।
  • ई-बुक को लिखने के बाद उसे Pdf फॉर्मेट में Save कर दें। यदि आप अपनी ई-बुक को Pdf फॉर्मेट में Save करना भूल जाते हैं, तो बाद में इसको Word to PDF में Convertor करना होगा।

एक बार जब आपकी ई-बुक तैयार हो जाये, तो फिर आप उसे बेच सकते है। चलिए अब आगे जानते हैं कि eBook को कैसे और कहाँ बेचें?

eBook को कैसे और कहाँ बेचें?

एक बार ई-बुक लिखकर आप उससे पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं।

  • आप Turbo Lister Programme में जाकर अपनी ई-बुक को ebay पर आसानी से बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
  • अपनी ई-बुक को Amazon Kindle में बेचने के लिए उसमें लिस्ट करवा सकते हैं।
  • यदि आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है, तो आप इस पर अपनी ई-बुक बेच सकते हैं।
  • आप अपनी ई-बुक को Book Android Play पर भी बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
  • अपनी ई-बुक बेचने के लिए आप Instamojo पर अपना डिजिटल स्टोर बना सकते हैं। और वहाँ पर ई-बुक बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Free में eBook कहाँ से Download करें?

यदि आपको eBook पढ़ने का शौक है और आप ई-बुक के लिए पैसे नहीं खर्च चाहते हैं, तो हम आपको 10 ऐसी वेबसाइटों के नाम बताने जहाँ से आप फ्री में ई-बुक Download करके पढ़ सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

  • http://www.gutenberg.org
  • https://books.google.com/?hl=en
  • http://www.freetechbooks.com/
  • http://oreilly.com/
  • http://www.coderholic.com/25-free-Computer-science-books
  • http://bookboon.com
  • https://en.wikibooks.org/wiki/Main_Page
  • http://freebooks4com/
  • http://universityforfree.com/
  • https://www.siyavula.com/

Top 10 eBook Platform in Hindi

यहाँ तक पढ़ने के बाद आप आसानी से समझ गये होंगे कि eBook Kya Hai? अब आगे हम आपको Top 10 eBook Platform के बारे में बतायेंगे, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में

  • Amazon Kindle
  • Apple Books
  • Barnes & Noble Nook
  • Google Play Books
  • Kobo
  • Project Gutenberg
  • Scribd
  • Smashwords
  • Wattpad
  • OverDrive 

eBook के फायदे

आज के समय में eBook के बहुत सारे फायदे हैं। जिसके कारण इनकी काफी ज्यादा मांग है। तो चलिए जानते हैं eBook के फायदे के बारे में।

  • आप eBook को कभी-भी और कहीं भी पढ़ सकते हैं।
  • eBook को आपको अलग से कैरी नहीं करना पड़ता है।
  • eBook को आप फ्री में भी Download करके पढ़ सकते हैं।
  • eBook में आपको खोने, फटने, गीली होने आदि का डर नहीं होता है।
  • eBook को आसानी से किसी के भी साथ शेयर किया जा सकता है।
  • Traditional Books की तुलना में eBook बहुत सस्ती होती हैं।

FAQ – eBook Kya Hai

eBook से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – eBook को किन-किन डिवाइस में पढ़ सकते हैं।

आप eBook को eBook Reader, Mobile, Laptop और Computer पर पढ़ सकते हैं।

Q2 – eBook का क्या मतलब होता है?

eBook का मतलब Electronic Book होता है।

Q3 – eBook किस Topic पर लिखें?

आपको जिस बिषय के बारे में जानकारी और उस पर लिखने रूचि हो उस पर ही अपनी ई-बुक लिखें।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – eBook Kya Hai

आज के इस लेख में हमने आपको eBook Kya Hai? eBook कैसे बनायें? आदि के बारे में सरल भाषा में और विस्तार से बताया है ताकि आप eBook के बारे में आसानी से समझ सकें। अगर फिर आपको इसमें कोई परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट करक पूछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आपको Digital Marketing के बारे में विस्तार से समझना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग की डिजिटल Category को पढ़ सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment