Copywriting Kya Hai और Copywriter कैसे करें?

Copywriting Kya Hai: डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्रीज आज के समय में बहुत तेजी से Grow कर रही है जिसका मुख्य कारण है कि इसमें आपको कम Invest में ज्यादा प्रॉफिट मिलता है। एक रिसर्च के मुताबिक Email Marketing में आपको सबसे ज्यादा Return on Invest मिलता है। इसमें आप अगर $1 Invest करते हैं तो उसके बदले आपको 36 डॉलर का Return प्राप्त हो सकता है। ईमेल मार्केटिंग एक डिजिटल की ही तकनीक है।

अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर ईमेल मार्केटिंग में ऐसा क्या है, जो डिजिटल मार्केटिंग की अन्य मार्केटिंग Strategy में नहीं है तो इसका सीधा सा जवाब है Copywriting

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Copywriting एक ऐसी तकनीक है, जो आपके ईमेल Open Rate को बढ़ाने से लेकर Lead जेनरेट करने तथा कस्टमर Conversion Rate को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होती है। लेकिन बहुत से लोग Copywriting और Copyright में कोई अंतर नही समझते हैं। जबकि यह दोनों एक दूसरे से बहुत भिन्न हैं।

Copyright का मतलब होता है किसी चीज पर किसी व्यक्ति का अधिकार होना।

अगर इसे आसान भाषा में समझे तो जब आप अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो उस पर आप जो कंटेंट पब्लिस करते हैं, उस कंटेंट पर आपका अधिकार होता है। जब आपके कंटेंट को कोई चोरी करता है, तो आप उसे गूगल की मदद से कॉपीराइट क्लेम करते हैं। जिसमें आप गूगल को बताते हैं कि उस व्यक्ति ने जिस कंटेंट का उपयोग किया है वह मेरा कंटेंट है।

वहीं Copywriting का काम ऑडियंस को Educate करना, Awareness क्रिएट करना और कम्युनिटी बनाना आदि होता है।  Long Form Articles, eBook, Guides, YouTube Videos आदि यह सब कंटेंट राइटिंग के प्रकार होते हैं।

Copywriting एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस में कस्टमर Conversion Rate को बढ़ा सकते हैं, तो यदि आप कंटेंट राइटिंग के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पड़े।

क्योंकि आज के इस लेख पर हम आपको Copywriting क्या है, Copywriting कैसे करें, Copywriter क्या होता है? आदि सब विस्तार से बताएंगे।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Copywriting क्या है?

Copywriting क्या है? (What is Copywriting in Hindi)

Copywriting Kya Hai
Copywriting Kya Hai

Copywriting एक ऐसी तकनीकी है जिसमें विज्ञापन और मार्केटिंग में कुछ ऐसे प्रेरक शब्दों का उपयोग किया जाता है, जो कस्टमर को विशिष्ट Action करने के लिए प्रेरित करते हैं, कस्टमर के द्वारा किया Action कुछ भी हो सकता है। जैसे:- खरीदारी करना, Link पर क्लिक करना, Email फॉर्म Fill up कारना आदि।

Copywriting का सही से उपयोग करके आप अपनी सेल को बढ़ा सकते हैं। जिससे आप जल्दी ही अपने बिजनेस का Revenue बढ़ा सकते हैं।

जिसके कारण आज के समय में Copywriting का उपयोग बहुत ज्यादा हो रहा है। Copywriting में शब्दों की एक Copy को तैयार किया जाता है। जिसमें अपनी Target ऑडियंस की जरूरत को समझ कर उसमें Emotion के साथ, समाधान के तौर पर अपना Product या सर्विस प्रस्तुत की जाती है।

एक रिसर्च में सामने आया है कि 10 में से 9 कस्टमर भावनाओं के आधार पर खरीदारी का निर्णय लेते हैं। आज एक अखबार से लेकर टेलीविजन, Videos, बैनर, Email, Digital Ads आदि हर जगह पर Copywriting का उपयोग करके कस्टमर को आकर्षित किया जा रहा है।

सरल शब्दों में समझ तो कंपनियां अपने Marketing उद्देश्य को पूरा करने के लिए Copywriting का उपयोग करती हैं। इसमें कुछ ऐसे शब्दों का उपयोग करती हैं जिसे पढ़कर कस्टमर Call to Action के अनुसार एक्शन करने के लिए प्रेरित हो जाता है।

Copywriter क्या होता है?

ऐसा व्यक्ति जो Copywriting के लिए Copy लिखता है। उसे Copywriter कहा जाता है। Copywriter एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो Copywriter में कॉपी लिखते समय ऐसे शब्दों का प्रयोंग कुछ इस प्रकार करता है। जिसे पढ़कर कस्टमर प्रेरित होकर Call to Action के अनुसार एक्शन करता है।

Copywriter इनमें कस्टमर की समस्या को तलाश कर उसमें इमोशन के साथ कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस की पेशकश करते हैं। Copywriter के Profession होता है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी Copywriter विज्ञापन प्रदाता हों।

कंपनी अपने बिजनेस Marketing उद्देश्य को पूरा करने के लिए Copywriter को Hire करती हैं। Copywriter के बारे में जानने के बाद अब जानते हैं कि Copywriter कैसे बनें?

Copywriter कैसे बनें?

यदि आप एक Best Copywriter बना चाहते हैं, तो आपको Copywriting आना बहुत जरूरी है। अगर आपको Copywriting आती है, तो बहुत सही है, लेकिन अगर आपको Copywriting नहीं आती है, तो इसे आप YouTube पर Video तथा ब्लॉग पर आर्टिकल पढ़कर फ्री में सीख सकते हैं।

आज के समय में आपको इंटरनेट पर बहुत से Paid और Free Copywriting कोर्स मिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप आसानी सीख सकते हैं।

जब आपको थोड़ा बहुत Copywriting का ज्ञान हो जाये तब आप Freelancing Copywriting की सर्विस दे सकते हैं। इसके बाद आप धीरे-धीरे Copywriting में एक्सर्ट बन जायेंगे।

तब आप किसी कंपनी में Copywriter की फील्ड में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं या खुद घर बैठे लोगों को Copywriting की सर्विस प्रदान कर सकते हैं।

Copywriter इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

कॉपी राइटिंग का काम सिर्फ शब्दों के साथ खिलवाड़ करना ही नहीं बल्कि उन शब्दों की मदद से बिजनेस की Values को दर्शन और अपने विजिटर्स पर लम्बे समये के लिए Impact डालकर उन्हें एक्शन करने के लिए प्रेरित करना होता है और ऐसा आप Clear & Concise कॉपी लिखकर ही कर सकते हैं।

आप अपने ब्लॉग को कितना ही सुंदर या प्रोफेशनल क्यों ना डिजाइन कर लें, लेकिन जब तक आपके उसे पर High Quality कंटेंट नहीं होगा तब तक आपके ब्लॉक पर विजिटर ज्यादा समय के लिए नहीं रुकेंगे। जिससे आपका मार्केटिंग उद्देश्य कभी-भी पूरा नहीं होगा।

एक Effective Copy लिखने से आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं जिनमें से कुछ मैंने नीचे आपके सामने उदाहरण के तौर पर प्रदान किए हैं।

  • Effective Copy लिखने से Audience के साथ Connect होती है।
  • Copywriting आपके बिजनेस के लिए ब्रांड Voice Create करती है।
  • कॉपी राइटिंग विजिटर का Attention हाँसिल करके उन्हे एक्शन लेने के लिए प्रेरित करती है।
  • Copywriting की मदद से आप अपने प्रोडक्ट की Sale बढ़कर कंपनी का Revenue बढ़ा सकते हैं।

किसी भी बिजनेस को प्रोमोट करने और उसमें सफलता प्राप्त करने के लिए Copywriting बहुत जरूरी है। क्योकि इसकी मदद से आप कस्टमर को एक्शन लेने के लिए प्रेरित कर सकते हैं और अपने बिजनेस को बहुत जल्दी Grow कर सकते हैं।

Copywriting के प्रकार (Types of Copywriting in Hindi)

लेख को यहां तक पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की Copywriting एक कितनी Powerful Skill है। जिसमें आप अपना करियर बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आप कई प्रकार की Copywriting सीखकर उसमें Expert बनाकर अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।

Copywriting के कई प्रकार होते हैं जिनके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं

#1 – Direct Response Copywriting

आज के समय में यह Copywriting तकनीक बहुत ही कॉमन और बहुत ही ज्यादा Demanded है, लेकिन नए Writer को ज्यादा जानकारी नहीं होती है कि Direct Response Copywriting क्या होती है।

जैसा कि इसके नाम में दिया गया है। Direct Response जिसका मतलब होता है तुरंत एक्शन अर्थात आप जब अपने कस्टमर से Immediate Action करना चाहते हैं, जैसे – Sign Up Now, Buy New, Call Now आदि।

आपने यदि कभी कोई लैंडिंग पेज देखा हो, तो आपने गौर किया होगा कि कंपनी उसे पेज के जरिये अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने की कोशिश करती है वह पेज पूरी तरीके से डायरेक्ट रिस्पांस कॉपीराइटर के द्वारा डिजाइन किया गया होता है। जिसमें Product Benefits के साथ-साथ जगह-जगह पर “Buy Now” या “Get It Now” जैसे कॉल टू एक्शन का उपयोग किया जाता है।

#2 – Email Copywriting

Direct Response Copywriting को जानने के बाद अब आपको Email Copywriting क्या है? के बारे में समझना बहुत जरूरी है।

आज के समय में लगभग हर व्यक्ति Email का इस्तेमाल करता है। जिसके पास स्मार्टफोन है। जिसका फायदा कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने उठाती हैं। Email की मदद से कंपनियां Vendors और Clients से Interact करता है।

Effective Email लिखवाने के लिए कंपनियां प्रोफेशनल कॉपीराइटर को Hire करती हैं। इसके बाद कॉपीराइटर उस Email में इमोशन डालता है, सही शब्दों का उपयोग करता है। ऐसा करने से आप ऑडियंस के साथ Connect कर पाते हैं।

आपकी Email की Headline हमेशा ऐसी होनी चाहिए जिसे पढ़ते ही रीडर आपके ईमेल को Open करने के लिए विवश हो जाये। क्योंकि लगभग 47% रीडर ईमेल Subject Line देखकर ही तय करते हैं कि ईमेल को Open करें या न करें।

#3 – Social Media Copywriting

आज के समय में सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से लोग जुड़ रहे हैं। पिछले 5 सालों में सोशल मीडिया यूजर्स की संख्या में लगभग 68% की Growth देखी गई है। साल 2018 में सोशल मीडिया यूजर्स की संख्या 2.79 बिलियन थी वहीं 2023 में बढ़कर यह 4.9 बिलियन तक जा पहुंची है।

इसके कारण आज सोशल मीडिया Copywriting Industry बहुत तेजी से बढ़ रही है। आज के समय में Facebook, Instagram, X (पूर्व में ट्विटर) LinkedIn आदि पर सबसे ज्यादा लोग Active रहते हैं। जिसके कारण बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने मार्केटिंग उद्देश्य को पूरान करने के लिए इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को Target करती हैं।

सोशल मीडिया Copywriting के लिए इन प्लेटफार्म पर Short Content पब्लिश किया जाता है। जैसे Short Post, Short Videos आदि। जो युजर्स को Engage करने में मदद करते हैं।

#4 – SEO Copywriting

SEO Copywriting किसी भी ब्लॉग/वेबसाइट को सर्च इंजन रिजल्ट पेज में रैंक करवाने के लिए Use की जाती है। एक SEO Copywriter ब्लॉग/वेबसाइट में पेज में कंटेंट लिखने से लेकर SEO ब्लॉग्स लिखने तक सारे काम करता है।

आप अपने ब्लॉग में SEO Copywriting को Effective बनाने के लिए निम्नलिखित कुछ Tips को Follow कर सकते हैं।

  • Blog Post के Title के अनुसार Content को प्लान करें।
  • ब्लॉग पोस्ट में प्रदान की गई जानकारी को कम से कम शब्दों में प्रस्तुत करें।
  • Blog Post में उपयोग होने वाली Headline को Catchy & Interesting बनायें। तथा Headline में Primary Keyword को उपयोग करने का प्रयास करें।
  • ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट में एक ही जानकारी बार-बार Repeat न करें।
  • यदि आप ब्लॉग पोस्ट में ईमेज का उपयोग कर रहे हैं, तो उसका अच्छे से Optimize करें।
  • अंत में एक Powerful कॉल टू एक्शन देकर विजिटर को Active लेने के लिए कहिए।

इन Tips का उपयोग करके आप SEO Copywriting बनकर भी अपनी सर्विस दे सकते हैं।

#5 – Creative Copywriting

यह एक ऐसा Copywriting प्रकार हैं। जिसके बारे में अक्सर लोग गूगल में सर्च करते हैं Creative Copywriting क्या है? जिसका कारण है इसमें Perform किये जाने वाले कार्य।

इसमें आपको Analytical Thinking की आवश्यकता होती है। जिसके बाद शब्दों को कुछ इस प्रकार कस्टमर के सामने प्रस्तुत किया जाता है जो उसके दिमांग में बैठ जायें।

Creative Copywriter, इसकी कॉपी लिखते समय में उसमें बहुत आकर्षक, मजेदार और हास्यमय शब्दों का उपयोग करता है। जिससे ब्रांड की एक वाइस बन जाती है और शीघ्र की प्रोडक्ट और सर्विस बिक जाते हैं।

यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको Copywriting Kya Hai? अच्छे से समझ में आ गया होगा। अब हम आपको इसमें बतायेंगे कि Copywriting कैसे करे? तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Copywriting कैसे करे?

Copywriting करना उतना कठिन भी नहीं जितना लोग कहते हैं, लेकिन यह इतना सरल भी नहीं जितना आप इसके नाम से समझ रहें हैं। Copywriting केवल लिखना नही होता है। लिखना सबसे बाद काम है। Copywriting करने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

#1 – Audience तय करें

Copywriting करने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आपकी सर्विस और प्रोडक्ट कौन खरीद सकता है। जब आपके पास यह डाटा होगा तब आप सिर्फ उन्हे अपना विज्ञापन दिखायेंगे, जो आपके प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। इसमें आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।

#2 – Marketing उद्देश्य तय करें

इसके बाद आपको यह तक करना होगा कि आप किस उद्देश्य से Copywriting करना चाहते हैं। Marketing के कई अलग-अलग उद्देश्य होते हैं। जैसे – प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाना, Lead जनरेट करना, Brand Awareness बढ़ाना आदि। जब आपका उद्देश्य क्लियर होगा तब आप एक अच्छी कॉपी लिख सकते हैं।

#3 – Catchy Headline बनायें

Copywriting का सबसे महत्वपूर्ण काम होता है एक Attractive और Catchy Headline बनाना। क्योंकि Headline को देखकर विजिटर उसकी ओर आकर्षित होता है और पढ़ने के लिए क्लिक करता है। इसलिए आप हमेशा Headline को युनीक और बड़े अक्षरों में लिखें।

#4 – Copy को सरल भाषा में लिखें

आप Copywriting के लिए जब कोई कॉपी लिखते हैं, तो उसे हमेशा सरल भाषा में लिखें। इसके अलावा आप मैसेज में ऐसी Tone का उपयोग करें युजर्स पढ़ते ही आपके साथ जुड़वा महसूस करे और आपके अनुसार एक्शन लेने के लिए मजबूर हो सकें।

#5 – Powerful Call to Action का उपयोग करें

Copy के अंत में आपको एक Powerful Call to Action शब्द का उपयोग करना है। जिसे पढ़ते हैं विजिटर एक्शन लेने के लिए मजबूर हो जाये। आप अपने मार्केटिंग उद्देश्य के अनुसार CTA का उपयोग करते हैं।

आप मेरे द्वारा ऊपर बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके बड़ी आसानी से Copywriting करते हैं।

Copywriting का Use कहाँ किया जाता है?

आज के समय में Copywriting का उपयोग हर जगह हो रहा है। क्योंकि बिना Copywriting के मार्केटिंग संभव ही नही है। आज अखबार, बैनर, Online Ads, Email, Landing Page आदि हर जगह Copywriting का उपयोग हो रहा है।

आज बड़े से बड़े और छोटे से छोटे बिजनेस को सफल बनाने के लिए Copywriting का उपयोग बहुत जरूरी है।

आप निम्नलिखित स्थानों पर Copywriting का उपयोग देख सकते हैं।

  • Online Ads में
  • Social Media Network के पोस्ट में
  • Landing Page में
  • Webpages में
  • Email कैंपेन में
  • Blog में
  • अखबारों के बैनर में इत्यादि।

Copywriting और Content Writing में अंतर

बहुत सारे नये लोग Copywriting और Content Writing में कंफ्यूज हो जाते हैं। क्योंकि उन्हे लगता है कि जब दोनों का काम लिखना है, यह दोनों अलग कैसे होता है या दोनों में क्या अंतर होता है, लेकिन वास्तव में दोनों में बहुत अंतर होता है। जिसे आप नीचे सारिणी में पढ़ सकते हैं।

CopywritingContent Writing
Copywriting का उपयोग मार्केटिंग और प्रोमोशनल कंटेंट लिखने के लिए किया जाता है।Content Writing का उपयोग Informational & Knowledgeable के लिए किया जाता है।
Copywriting का उद्देश्य Lead जनरेट और Seals बढ़कर बिजनेस के Revenue को बढ़ाना होता है। Content Writing का उद्देश्य ऑडियंस को जानकारी प्रदान करना और उनकी नॉलेज को बढ़ाना होता है।
Copywriting में ऑडियंस के Immediate Actions को आधार बनाया जाता है।Content Writing में लम्बे समय तक अपनी Audience के साथ Interact किया जाता है।
Copywriting को अक्सर Short Form Content लिखने के लिए Use किया जाता है।Content Writing में Users को Inform & Entertain करने के लिए Long Form Content का Use किया जाता है।
Copywriting में अक्सर Emotions का Use किया जाता है ।Content Writing में Emotion को इतना महत्व नहीं दिया जाता है।
Copywriting Vs Content Writing in Hindi

Copywriting Courses in Hindi

यदि आप Copywriting का कोर्स करना चाहते हैं, तो आप Udemy, Coursera जैसे प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन Copywriting कोर्स कर सकते हैं। ऑनलाइन कॉर्स करना आपके लिए बेहतर रहेगा और जब एक बार आप यहाँ से कॉर्स पूरा कर लेंगे, तो उसका आपको सर्टिफिकेट भी मिल जाता है।

Copywriter Salary in Hindi

Copywriter की सैलरी उसके काम और अनुभव पर निर्धारित होती है। यदि आप एक Beginner हैं, तो आपको शुरूआत में 15 से 10 हजार रूपये महीने की सैलरी मिलेगी। लेकिन जब आप एक अनुभवी Copywriter बन जायेंगे। तब आपको महीने के 1 लाख से 3 लाख रूपये महीने के मिल सकते हैं।

FAQ – Copywriting Kya Hai

Copywriting से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – Copywriting का हिंदी मतलब क्या है।

Copywriting को हिंदी में वृतन लेख कहा जाता है।

Q2 – Copywriting का उद्देश्य क्या होता है?

Copywriting का उद्देश्य होता है अपने मैसेज को ऑडियंस को प्रभावी ढ़ग से समझाना ताकि वह सही एक्शन ले सकें।

Q3 – Copywriter कौन हैं।

जो व्यक्ति इंटरनेट पर मार्केटिंग करने के लिए कंटेंट को रचनात्मक और सम्मोहक ढ़ंगे से प्रस्तुत करता है। वही Copywriter होता है।

डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित महत्वपूर्ण लेख पढ़ें:

अंतिम शब्द – Copywriting Kya Hai in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपको Copywriting Kya Hai? के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है। ताकि आपको Copywriting के बारे में समझने और करने में कोई परेशानी न हो। अगर फिर भी आपको इसमें कोई परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट करक पूछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको आज यह लेख Copywriting क्या है? बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए आप इस ब्लॉग की Digital Marketing केटेगिरी को पढ़ सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment