YouTube Marketing Kya Hai और कैसे करें?

YouTube Marketing Kya Hai: आज का युग डिजिटल मार्केटिंग का युग है। अब कोई भी इंसान किसी भी चीज के बारे में जानकारी हाँसिल करने के लिए गूगल या YouTube का उपयोग करते हैं। जिसके कारण आज डिजिटल मार्केटिंग का ट्रेंड बहुत तेजी बढ़ रहा है। आज की बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने बिजनेस को प्रोमोट करने के लिए ट्रेडिशनल मार्केटिंग से ज्यादा डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर रही हैं।

Digital Marketing की सफलता के पीछे उसका सोशल ट्रैफिक है। जितना ज्यादा Social Traffic होगा मार्केटिंग को उतना ज्यादा सफल माना जायेगा। डिजिटल मार्केटिंग की बहुत तकनीक में एक YouTube भी है। YouTube की मदद से जब आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को Promote करते हैं, तो उसे YouTube Marketing कहते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अब यदि आप YouTube Marketing के बारे में विस्तार से जैसे YouTube Marketing Kya Hai? YouTube Marketing कैसे करें? YouTube Marketing के फायदे आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर YouTube Marketing के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

YouTube Marketing क्या है?

YouTube Marketing Kya Hai
YouTube Marketing Kya Hai

जब भी कोई Brand को Promote करने के लिए YouTube का उपयोग करता है, तो उसे YouTube Marketing या Video Marketing कहा जाता है। YouTube Marketing डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत ही अहम हिस्सा है।

इस मार्केटिंग में कंपनियां सबसे पहले YouTube पर अपना बिजनेस चैनल बनाती हैं तथा उसके अपने Product तथा सर्विस के Video बनाकर उस पर अपलोड करती हैं। कंपनियां जल्दी टारगेट ऑडियंस बनाने के लिए एडवरटाइजिंग, Google Ads या Paid Promotion की मदद से YouTube पर Ads दिखाकर Online Marketing करती हैं।

यदि आपके चैनल पर अच्छे खास सब्सक्राइबर हैं, तो आप बड़ी आसानी से बहुत से लोगों के पास अपना प्रोडक्ट और सर्विस पहुचा सकते हैं। क्योंकि YouTube पर हर लाखों करोड़ युजर्स विजिट करते करते हैं। जिसके फायदा आपने अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने में उठा सकते हैं।

YouTube Marketing क्यों जरूरी है?

Video के बढ़ते क्रेज के कारण YouTube Marketing आज के समय में बहुत जरूरी हो गई है। YouTube Marketing की मदद से आप बड़ी आसानी से अपने प्रोडक्ट या सर्विस को टारगेट ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं। आपके प्रोडक्ट में Interest लेने वाले युजर उसको लाइक, कमेंट और शेयर करते हैं।

जिसके आधार पर यह जान सकते हैं कि लोग आपके प्रोडक्ट या सर्विस को पसंद करते हैं या नहीं। जिसके आधार पर आपनी सर्विस या प्रोडक्ट को और बेहतर कर सकते हैं। ट्रेडिशन मार्केटिंग की अपेक्षा YouTube Marketing बहुत की कम लागत में होती है।

आप निम्नलिखित Statistics को पढ़कर अच्छे से समझ सकते हैं कि आज के समय में YouTube Marketing क्यों जरूरी है? Demand Sage के अनुसार.

  • YouTube आज 2.70 बिलियन Active युजर्स के साथ दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
  • साल 2025 तक YouTube पर लगभभ 2.85 बिलियन युजर्स हो जायेंगे।
  • YouTube पर दुनियाभर में 80 मिलियन Premium Active युजर्स हैं।
  • भारत में YouTube पर एक्टिव युजर्स की संख्या 467 मिलियन है। युट्यूब पर युजर्स के मामले में भारत दुनिया का पहले देश हैं। जहाँ पर इतने अधिक लोग YouTube का इस्तेमाल करते हैं।
  • दुनिया भर 52% इंटरनेट युजर्स YouTube का इस्तेमाल करते हैं।
  • दुनियाभर के युजर्स हर 1 बिलियन घंटों के Video देखते हैं।
  • YouTube Short में वर्ड वाइड प्रतिदिन 50 बिलियन Views आते हैं।

ऊपर बताये गये Points को पढ़कर आपको आसानी से समझ में आ गया होगा कि आज के समय में YouTube Marketing इतना क्यों जरूरी है। चलिए अब जानने की कोशिश करते हैं कि YouTube Marketing कैसे करें?

YouTube Marketing कैसे करें?

YouTube Marketing करने दो सबसे महत्वपूर्ण तरीके हैं। जिसमें से पहला Free और दूसरा Paid है। आईए इन तरीके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

#1 – Free YouTube Marketing कैसे करें?

यदि आप बिना पैसा खर्च किये YouTube Marketing करना चाहते हैं, तो संभव है पर इसमें आपको अपनी Target ऑडियंस तक पहुचने में बहुत समय लगता है। Free YouTube Marketing करने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

  • Free YouTube Marketing करने के लिए सबसे पहले YouTube पर अपने बिजनेस या Brand के नाम से एक YouTube Channel बनायें।
  • इसके बाद अपने YouTube Channel को अच्छे Optimize करें। इसमें आप चैनल की प्रोफाइल, बैनर ईमेज लगायें, About में अपने बिजनेस य सर्विस के बारे में जानकारी प्रदान करें। इसके अलावा सोशल मीडिया और अपनी वेबसाइट के लिंक Add करें।
  • अब आप अपने YouTube Channel पर नियमित रूप से अपने Product या सर्विस से संबंधित High Quality Video करते रहें।
  • Video पर Organic Traffic पाने के लिए उसका अच्छे से SEO करें। जैसे Video के Title और डिस्क्रिप्शन में फोकस कीवर्ड को लिखें, वीडियो से संबंधित Tag का उपयोग करें। Video का Thumbnail आकर्षक बनायें।
  • अगर आप लगातार अपने YouTube Channel पर Video Upload करते रहेंगे, तो एक समय ऐसा आयेगा। जब आपके YouTube चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जायेंगे। जिनकी मदद से आप YouTube पर बड़ी आसानी से अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते हैं।
  • Free YouTube Marketing को आप Organic Method भी कह सकते हैं। क्योंकि इस तकनीक से आपके चैनल जो ट्रैफिक आयेगा वो सारा Organic होगा। इसके लिए आपका ध्यान अच्छी क्वालिटी के Video Upload करने और अपने चैनल को Grow करने पर होना चाहिए।
  • Free YouTube Marketing में आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपसे जो भी व्यक्ति जुड़ेगा। उसे आपके प्रोडक्ट या सर्विस में इंटरेस्ट होगा। तभी वो आपसे जुड़ा है।

#2 – Paid YouTube Marketing कैसे करें?

YouTube पर ऐसी मार्केटिंग तकनीक जिसमें पैसे खर्च करने पड़ते हैं। उसे Paid YouTube Marketing कहा जाता है। इसमें ब्रांड अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए YouTube पर Paid विज्ञापन चलते हैं। जिसकी मदद से वह बहुत जल्दी अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुच जाती हैं। Paid YouTube Marketing निम्नलिखित तरीकों से की जाती है।

1 – Ads चलाकर

आपने जब भी YouTube पर Video देखें होंगे, तो आपने Video के शुरू और अंत में विज्ञापन देखें होंगे। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने उद्देशय को पूरा करने के लिए यह विज्ञापन चलवाती हैं। कंपनियां विज्ञापन की मदद से अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रोमोट करती हैं।

आप भी अपने उद्देशय को जल्दी पूरा करने के लिए YouTube पर Paid Ads चला सकते हैं। इसमें समय अपने प्रोडक्ट को टारगेट ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं।

Paid YouTube Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको Google Ads पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप YouTube पर विज्ञापन के लिए कैंपेन बनायें। आप जितना अच्छा अपने कैंपने को सेटअप करेंगें उतनी ही अच्छी तरह से टारगेट ऑडियंस बना पायेंगे। जब आपकी Targeting अच्छी होगी तभी आपके विज्ञापन YouTube पर अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे।

इतना करने के बाद आप अपने Google Ads Account में पैसे Add करें। इसके बाद गूगल आपके Ads को उन लोगों दिखायेगा। जिन्हे आपने Target किया है। किसी भी प्लेटफॉर्म पर Ads चालने के लिए आपको उसके Ads प्रोग्राम को अच्छे आना चाहिए। नहीं, तो आपको वो रिजल्ट नहीं मिलता है जो आप पाना चाहते हैं।

2 – Paid Promotion

इस तकनीक में आपको अपने बिजनेस को Promote करने के लिए अपने बिजनेस से संबंधित किसी YouTuber को Find करना होगा। इसके बाद उससे आपके बिजनेस को प्रोमोट करने के लिए डील करनी होगी।

इसके लिए आपको उनको कुछ पैसे देने होंगे जिसके बाद वे आपके बिजनेस को प्रोमोट करने के लिए अपने YouTube Channel पर आपके बिज़नेस से संबंधित Video बनाकर Upload करेंगे। इसके बाद उसके सब्सक्राइबर आपके Product के साथ Interact करेंगे। और वहां से आपको कस्टमर मिलना शुरू हो जायेंगे।

इस तरह की YouTube Marketing करने के लिए आपको एक सही YouTuber को तलाश करना होता है। जैसे यदि आपका बिजनेस बच्चों के खिलौनों पर आधारित है, तो आप ऐसे YouTuber को Find करें। जो अपने चैनल पर बच्चों के खिलौनों वाले अपलोड़ करता हो।

YouTube Channel को Promote कैसे करें?

आपने YouTube पर बहुत से ऐसे चैनल देखें होंगे जिन पर ज्यादा कुछ Content न होने के वाबजूद बहुत ज्यादा सब्सक्राइबर होते हैं। किसी भी YouTube Channel पर Valuable और Consistent Content होना ही जरूरी नही है। बल्कि इसे सही तरह से Promote करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। YouTube Channel को Promote करने के लिए आप निम्नलिखित Points को फॉलो कर सकते हैं।

  • सोशल मीडिया पर अपने यूट्यूब चैनल को Promote करें।
  • सही Channel को आइकन को Select करें।
  • Channel के लिए Custom Thumbnail बनाएं।
  • समझने की कोशिश करें आपके सब्सक्राइबर क्या चाहते हैं।
  • समय-समय पर अपने चैनल पर Contests चलायें।
  • अपनी Fan Following के साथ Interact करें।
  • कभी-कभी YouTube Channel पर Live आयें।
  • यूट्यूब चैनल Analytics की समझ Increase करें।
  • YouTube Channel का Cross-Promotion करें।
  • Community के साथ जुड़ें
  • Engagement बढ़ाने के लिए CTA का उपयोग करें

आप इन स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपने YouTube Channel को Promote कर सकते हैं।

YouTube Marketing के फायदे

यहाँ तक पढ़न के बाद आप बड़ी आसानी से समझ गये होंगे कि YouTube Marketing Kya Hai और कैसे करें। अब आगे हैं आपको YouTube Marketing के फायदे के बारे में बतायेंगे। जिन्हे जानने के बाद आप समझ जायेंगे कि यूट्यूब मार्केटिंग आज के समय में इतनी प्रभावी क्यों है।

  • आप YouTube Marketing की मदद से कम पैसे में अधिक लोगों तक पहुंच सकते हैं। क्योंकि Google में Ads चलाना बहुत सस्ता है।
  • यदि आप अपने YouTube Channel और Video का अच्छे से SEO करते हैं, तो आपका Video गूगल सर्च रिजल्ट पेज में टॉप पर रैंक कर सकता है। जिसके बाद आपको यहाँ से Views मिल सकते हैं।
  • YouTube Marketing की मदद से आप अपने प्रोडक्ट का Promotion इंटरनेशनल ऑडियस तक कर सकते हैं। क्योंकि जब आप गूगल Ads की मदद से YouTube पर विज्ञापन चलाते हैं, तो इसमें आप किसी देश को टारगेट करना चाहते हैं। इसका ऑप्शन आता है।
  • आप YouTube Channel की मदद से आप Organic Traffic लाकर फ्री में YouTube मार्केटिंग कर सकते हैं।
  • YouTube Marketing में आपको अन्य डिजिटल मार्केटिंग की तुलना में High Conversion Rate मिलता है।

FAQ – YouTube Marketing in Hindi

YouTube Marketing से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – YouTube Marketing किसे कहते हैं?

जब आप अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए YouTube का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे YouTube Marketing या वीडियो मार्केटिंग कहा जाता है।

Q2 – YouTube Marketing में Views कैसे बढ़ायें?

YouTube Marketing में Views बढ़ाने के लिए आपको एक अलग और सुपर आइडियाज पर काम करना होगा। इसके अलावा Video की क्वालिटी हमेशा अच्छी रखें तभी आपके Views भी बढ़िया आयेगें।

Q3 – YouTube Video में Tagging कैसे करें?

YouTube Video में Tagging करने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट, सर्विस आदि से संबंधित Keyword को डालना चाहिए। इससे आपका Video सर्च में आता है।

Digital Marketing से संबंधित लेख पढ़ें:

अंतिम शब्द – YouTube Marketing Kya Hai

आज के इस लेख में हमने आपको YouTube Marketing Kya Hai? और YouTube Marketing कैसे करें? के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है। ताकि आपको YouTube Marketing को समझने और करने में कोई परेशानी न हो। अगर फिर भी आपको कोई परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको आज यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में विस्तार से समझना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग की Digital Marketing केटेगरी को पढ़ सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


2 thoughts on “YouTube Marketing Kya Hai और कैसे करें?”

    • सबसे पहले तो ब्लॉग पर आपका स्वागत है Abdul zeeshan जी! यदि आपने मोबाइल नंबर वैरीफिकेशन के साथ-साथ सभी स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपना YouTube Channel बनाया है, तो 2 से 3 महीने में आपका YouTube Channel Live को जायेगा।

      Reply

Leave a Comment