2024 में Mobile से Blogging कैसे करें और पैसे कमाए

Mobile Se Blogging Kaise Kare: आज के समय में Blogging ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही बेहतरीन माध्यम बन गया है। जिसके कारण बहुत से लोग ब्लॉगिंग से लाखों रूपये महीने के काम रहे हैं।

अगर आप भी Blogging करना चाहते हैं और आपके पास Computer और Laptop न होने के कारण आप ब्लॉगिंग नहीं कर पा रहे हैं। इसी वजह से आप इंटरनेट पर Mobile से Blogging कैसे करें? के बारे में सर्च करते रहते हैं, तो ये लेख आपके लिए ही होने वाले है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Mobile से Blog कैसे बनायें? और Mobile से Blogging कैसे करें? के बारे में बताने वाले हैं। आज का यह लेख उन लोगों के लिए बहुत Helpful होने वाला है। जिनके पास शुरुआत में लैपटॉप खरीदने के पैसे नहीं होते हैं।

जिसके कारण ज्ञान का भंडार होने के वाबजूद भी वे ब्लॉगिंग शुरू नहीं कर पाते हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद उनकी यह समस्या हल हो सकती है और वो भी ऑनलाइन पैसा कमा सकें। यदि आप भी Blogging में Interest रखते हैं और ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

तो चलिए ज्यादा समय ने लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Mobile से Blogging कैसे करें?  

Table of Contents

क्या Mobile से Blogging की जा सकती है?

Mobile से Blogging कैसे करें
Mobile Se Blogging Kaise Kare

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या Mobile से Blogging की जा सकती है? जिसका सीधा सा और सरल जवाब है हाँ! आप मोबाइल से Blogging कर सकते हैं और मेरी तरह पैसे भी कमा सकते हैं। बस आपको इसकी सही Knowledge होना बहुत जरूरी है।

कई बडे ब्लॉगर्स ने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरूआत मोबाइल से ही की थी क्योकि शुरूआत में बहुत सारे लोगों के साथ पास Laptop या Computer नही होता है। Mobile से Blogging करने के लिए आप Browser अथवा Application का उपयोग कर सकते हैं।

यहाँ तक की मैंने भी अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत मोबाइल से ही की थी। और सफल होने के बाद ब्लॉगिंग से ही मैंने अपना पहला लैपटॉप खरीदा था। आज के समय में बहुत से ऐसे Bloggers हैं, जो मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं और उनके पास लैपटॉप खरीदने के लिए पैसे नही होते हैं।

बैसे लैपटॉप की तुलना में मोबाइल से ब्लॉगिंग करना थोड़ा कठिन का काम होता है क्योंकि मोबाइल की स्क्रीन छोटी होती है। जिसके कारण इसमें सब कुछ छोटा-छोटा दिखाई पड़ता है, लेकिन यह सारी परेशानियां आपको शुरूआत में ही होंगी। एक बार जब आप इस पर काम करना शुरू कर देंगे, तो धीरे-धीरे आपको इसका एक्सपिरियंस हो जायेगा।

Mobile से Blogging करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी?

आप जब भी किसी नये काम की शुरूआत करते हैं, तो उसके लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार आपको मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता होगी। जो कि निम्नलिखित हैं।

  • Best Android Mobile
  • Internet
  • Blogging Niche
  • Blogging Platform
  • Domain Name Hosting

यदि आप मोबाइल से प्रोफेशनल ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो आपको मेरे द्वारा बताई गई चीजों की आवश्यकता होगी, लेकिन अगर आप Free में Mobile से Blogging करना चाहते हैं, तो आपको डोमेन नेम और होस्टिंग की आवश्यकता नहीं होगी और आप अपना ब्लॉग Blogger.com पर बना सकते हैं।

Blogger.com पर आपको एक सबडोमेन और लाइफटाइम फ्री होस्टिंग मिलती है, लेकिन Free, Free ही होता है क्योंकि यहाँ पर आपको WordPress की तुलना में बहुत सारी Limitation मिलती हैं। इसलिए मैं हमेशा अपने रीडर्स को डोमेन नेम और होस्टिंग खरीद कर WordPress पर ही ब्लॉग बनाना की सलाह देता हूँ।

Mobile से Blogging कैसे करें?  

आप Mobile से WordPress तथा Blogger दोनों CMS Platform पर बड़ी आसानी से Blogging कर सकते हैं। ये दोनों प्लेटफॉर्म ऐसे हैं, जो किसी भी ब्राउसर और ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करते हैं। जिसके कारण पर आप इन पर ब्लॉग बनाकर उसे बड़ी आसानी से मैनेज कर सकते हैं। अब हम आपको नीचे इन दोनों प्लेटफॉर्मों पर मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करते हैं? के बारे में बतायेंगे।

आप मोबाइल पर निम्नलिखित दो प्रकार से ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

  • Chrome Browser
  • Mobile Application

आप इन दोनो माध्यमों से मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं। Chrome Browser की मदद से ब्लॉगिंग करने के लिए Browser में वेबसाइट को Open करना होगा तथा Application की मदद से ब्लॉगिंग करने के लिए आपको Application डाउनलोड करने होंगे। मर्जी आपकी आप किससे ब्लॉगिंग करना चाहते हैं।

आप मोबाइल से ब्लॉगिंग करने जा रहे हैं, तो आपके आपके पास मोबाइल और इंटरनेट पहले से ही होगा। इससे आगे के लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

#1 – Blogging Niche सेलेक्ट करें

आप मोबाइल से ब्लॉगिंग करने वाले हैं जिसके कारण आपको Laptop की अपेक्षा ज्यादा मेहनत करनी होगी। इसलिए आपना ब्लॉग बनाने से पहले अच्छे से यह तय कर लें कि आपको किस Niche पर ब्लॉगिंग करनी है। यदि आपके किसी ऐसी Niche को सेलेक्ट कर लिया जिसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं है, तो आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जायेगा।

आज के समय की कुछ Best Blogging Niche नीचे दी गई हैं। आप अपनी रूची के अनुसार किसी पर भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

Best Blogging Niche

  • Make Money या Earn Money
  • Entertainment
  • Technology
  • Government Scheme
  • Lifestyle
  • Health
  • Digital Marketing
  • Business Idea
  • Gaming
  • Finance
  • Eco Friendly Products
  • Solar Energy Product

#2 – Keyword Research करें

एक बार जब आप अपने ब्लॉग के लिए Niche सेलेक्ट कर लें, तो ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए आप कम से 100 कीवर्ड पर अच्छे से रिसर्च करें और उन्हे डायरी या नोटपैड में नोट कर लें। इससे आपको बार-बार कीवर्ड रिसर्च करने की जरूर नहीं पड़ेगी और लगातार मन लगाकर आर्टिकल लिख सकते हैं।

#3 – Blogging के लिए Best Platform को सेलेक्ट करें

अब आपको अपना ब्लॉग बनाने के लिए एक Best Blogging Platform को सेलेक्ट करना होगा क्योंकि ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए एक सही प्लेटफॉर्म को सेलेक्ट करना बहुत जरूरी है।

मैंने आज के समय के 10 Best Blogging Platform के बारे में आर्टिकल लिखा है। जिसे आप पढ़ सकते हैं।

अभी के समय में Blogger.com और WordPress दुनिया के दो सबसे बेहतरीन और पॉपुलर ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। ज्यादातर नए Blogger अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरूआत Blogger.com से ही करते हैं, लेकिन जब उनका ब्लॉग पॉपुलर होने लगता है, तो वे WordPress पर Shift हो जाते हैं। चलिए इन दोनों प्लेटफॉर्म के बारे में संक्षिप्त में जानने की कोशिश करते हैं।

Blogger.com

यह गूगल का एक फ्री प्रोडक्ट है। जिसे साल 1999 में लांच किया गया था। यह ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पूरी तरह से फ्री है। यदि आप इस अपना कस्टम डोमेन नेम लेकर ब्लॉग बनाते हैं, तो आपको सिर्फ डोमेन नेम के लिए 500 से 1000 रुपये खर्च करने पढ़ेंगे।

इसके अलावा इस पर आपको लाइफटाइम अनलिमिटेड Hosting मिलती है। ब्लॉगर पर बने ब्लॉग को Manage करने के लिए आपको कोड़िंग का आना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह पर कोई भी फीचर अलग से Add करने के लिए आपको Plugin नही मिलती है और यह काम मोबाइल की मदद से करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है।

देखिए मोबाइल से ब्लॉगिंग करना बैसे भी थोड़ा मुश्किल काम है और कोड़िंग इसे और भी मुश्किल बना देती है। इसलिए मैं ज्यादातर लोगों को Mobile से Blogging करने के लिए WordPress को ही Recommend करता हूँ।

WordPress

WordPress दुनिया का इकलौता ऐसा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर है। जिस पर आज के समय के लगभग 70% से 80% ब्लॉग बनें हैं। इसे साल 2003 को Blogger को टक्कर देने के लिए लांच किया गया था।

इस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको कम से कम 2500 से 3000 हजार रुपय निवेश करने होंगे। क्योंकि इस पर ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदनी पढ़ेंगी। WordPress पर अलग-अलग फीचर Add करने के लिए लगभग 58000 फ्री प्लगन मिल जाती हैं। इसलिए इस पर बने के लिए कोड़िंग की भी आवश्यकता नहीं होती है।

WordPress पर बने ब्लॉग को आप बड़ी आसानी से मैनेज कर सकते हैं। यदि ब्लॉगिंग आपका पैशन है और आप इससे पैसे और इज्जत दोनों चीजे कमाना चाहते हैं, तो अपना ब्लॉग WordPress पर ही बनायें। क्योंकि इस बने ब्लॉग को Grow करने में आसानी होती है।

 #4 – Domain Name और Hosting खरीदें

अब यदि आप Blogger.com पर अपने कस्टम डोमेन नेम के साथ ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आपको एक उसके लिए एक डोमेन नेम खरीदना होता है तथा यदि आप WordPress पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आपको Domain Name और Hosting दोनों चीजों को खरीदना होगा।

डोमेन नेम किसी भी ब्लॉग की एक पहचान या पता होता है। पता जितना ही आसान होगा लोग उतनी ही आसानी से उस तक पहुंच जाते हैं। डोमेन नेम कैसे खरीदते हैं यह जानने के लिए आप डोमेन नेम कैसे खरीदें? लेख को पढ़ सकते हैं।

बात होस्टिंग की करें, तो आज के समय में बहुत सारी कंपनी जैसे- Bluehost, Hostinger, Hosting Mella, Greengeek हैं, जो होस्टिंग की सर्विस प्रोवाइड करती हैं। आप जिस भी कंपनी से चाहें अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग खरीद सकते हैं।

यदि आप होस्टिंगर से होटिंग खरीदते हैं, तो आपको साल के लिए लगभग 3000 से 3500 रुपये खर्च करने होंगे। जिसमें आपको एक साल की होस्टिंग के साथ आपको एक साल का डोमेन नेम फ्री मिलता है। जिससे आपको अपने ब्लॉग के लिए अलग से एक डोनेम नेम नही खरीदना पड़ेगा।

चलिए अब जानते हैं कि Mobile से Blog कैसे बनायें?

Mobile से Blogger पर Blog कैसे बनायें?

मोबाइल से ब्लॉगर पर आप दो तरीकों से अपना ब्लॉग बना सकते हैं। जिसमें पहला तथा Mobile Application तथा दूसरा तरीका Google Chrome है। यदि आप App की मदद से ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको मोबाइल के Play Store से Blogger के App को इंस्टाल करना होगा। उसके बाद आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

  • Step#1 – App से ब्लॉग बनाने के लिए उसको Open करें तथा गूगल क्रोम से ब्लॉग बनाने के लिए Blogger.com लिखकर सर्च करता है। इतना करते ही आपके सामने Blogger की Official Website ओपेन हो जायेगी।
Blogger Par Free Blog Kaise Banaye
Blogger Par Free Blog Kaise Banaye
  • Step#2 – इसके बाद आपको Create Your Blog पर क्लिक करना है।
  • Step#3 – यहाँ पर आपको अपनी Gmail ID और Password से Blogger को Log in कर लेना है।
Blog Title Name
  • Step#4 – इसके बाद आपको अपने Blog का Title लिखना होगा। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
Blog url banaye
  • Step#4 – अब आपको अपने ब्लॉग का URL लिखना होगा। आप अपने ब्लॉग के URL को ब्लॉग के Title तथा Blogging Niche से मिलता-जुलता ही रखें। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपने Blog के Display Name को कंफर्म करना होगा।
  • अंत में Finish पर क्लिक करें।

बधाई हो! मोबाइल से Blogger पर आपका ब्लॉग बन चुका है। Blogger पर Free Blog बनाकर पैसे कैसे कमायें? जानने के लिए आप इस लेख को अवश्य पढ़ें।

Blogger पर Blog Post कैसे लिखें?

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के बाद अब जानते हैं कि उस पर आर्टिकल कैसे लिखते हैं।

Blog Post Kaise likhe
  • इसके लिए आपको अपने Blogger Dashboard को Log in करना होगा।
  • इसके बाद + New Post पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। जिसमें आप अपने आर्टिकल को लिख सकते हैं।
  • आर्टिकल लिखकर उसमें ईमेज, वीडियो लगाकर तथा अच्छे से SEO करके Publish पर क्लिक करके उसे पब्लिश कर दें।
  • बधाई हो! आपने अपने ब्लॉग पर अपना पहला आर्टिकल पब्लिश कर दिया है।

चलिए अब जानते हैं कि Mobile से WordPress पर Blog कैसे बनायें?

Mobile से WordPress पर Blog कैसे बनायें?

आप बड़ी आसानी से WordPress पर Mobile से Blog बनाकर ब्लॉगिंग कर सकते हैं। WordPress दुनिया का सबसे बेहतरीन ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। इस दुनिया की लगभग 43% वेबसाइट और ब्लॉग बने हैं।

WordPress पर अगर आप फ्री ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आप WordPress.com पर अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस Gmail ID की जरूरत पढेगी। और आप कुछ पैसे निवेश करके ब्लॉग बनाना चाहते हैं। जिस पर आपका पूरा कंट्रोल हो, तो WordPress.org पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

मोबाइल से एक प्रोफेशनल WordPress Blog बनाने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं या फिर आप 2024 में Blog कैसे बनायें? लेख को पढ़ सकते हैं।

Step#1 – मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको डोमेन नेम और होस्टिंग को आपस में Connect करना होगा। यदि आपने होस्टिंगर से होस्टिंग है, तो उसमें आपको फ्री डोमेन नेम मिला होगा। जो पहले से ही होस्टिंग से कनेक्ट होता है। इसलिए उसे आपको होस्टिंग से कनेक्ट नहीं करना पढ़ेगा।

यदि आपने होस्टिंग तथा डोमेन नेम दोनों अलग-अलग खरीदें हैं, तो आपको डोमेन के डिफाल्ट नेमसर्वर को होस्टिंग के नेमसर्वर से बदलने होंगे। इसके लिए आपको होस्टिंग के hpanel को Log in गये कोड़ को कॉपी करके डोमेन नेम के नेमसर्वर के स्थान पर Paste कर देना है। इसके बाद 24 से 72 घंटे में आपकी होस्टिंग और डोमेन नेम आप में कनेक्ट हो जायेगी।

Step#2 – अब आपको WordPress को Install करना होगा। इसके लिए आपको अपनी होस्टिंग में Log in करना होगा। इसके बाद MySQL Databases पर क्लिक करें। यहाँ पर आपने डेटाबेस का नाम दें।

अब आपके सामने Auto Installer का Option आयेगा। जिस पर आपको क्लिक करना अगले Step में आपको WordPress पर क्लिक करना है। अब आप से आपकी Email Id/Password आदि जानकारी मांगी जिसे आपको सावधानी से Enter करना होगा।

इसके बाद आपको कुछ समय के लिए इंतजार करना होगा। जिसके बाद आपका WordPress Install हो जायेगा।

बधाई हो! इतना करते ही आपका WordPress ब्लॉग बनकर तैयार हो जाता है।

अब आप ब्लॉग को सेटअप तथा उस पर आर्टिकल लिखने के लिए अपने ब्लॉग को URL (https://www.yourdomainname.com/wp-admin) को मोबाइल ब्राउज़र में इंटर करके सर्च करें। इसके बाद अपने Gmail ID और Password से Log in करें।

WordPress Blog पर आर्टिकल कैसे लिखें?

WordPress Blog पर आर्टिकल लिखने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप ब्राउसर में अपने ब्लॉग के URL (https://www.yourdomainname.com/wp-admin) को इंटर करें।
  • इसके बाद अपने Gmail ID और Password से Log in करें।
  • अब बायीं तरफ Menu में Posts >> New Post पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपने Contant जैसे इमेज, वीडियो, Text आदि को लिखकर अच्छे से SEO करके Publish पर क्लिक करके पोस्ट को पब्लिश कर दें।

बधाई हो! आपके WordPress Blog पहला आर्टिकल पब्लिश हो चुका है।

Mobile से ब्लॉगिंग करने के लिए जरूरी App कौन-कौन से हैं?

अब यदि आप Mobile Application की मदद से मोबाइल से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कि इसके लिए आपको किन-किन Mobile Application की आवश्यकता होगी। इनकी मदद से आपकी ब्लॉगिंग आसान हो जायेगी। मेरी राय में हर एक ब्लॉगर को इनका इस्तेमाल करना चाहिए।

#1 – Blogger

यह एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है, जो कि आपको प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जायेगा। जो काम आप ब्राउज़र में करेंगे। वही काम आप ऐप की मध्यम से बड़ी आसानी से कर पायेंगे।

#2 – WordPress

इस ऐप आप डाउनलोड न करना चाहें, तो कोई बात नहीं हैं क्योंकि जो काम इस पर करेंगे। वही काम आप बड़ी आसानी से ब्राउसर में कर सकते हैं। लेकिन कहीं-कहीं जगहों पर यह ऐप के लिए उपयोग साबित हो सकता है।

#3 – Google Doc

इस ऐप की मदद से आप आसानी से Voice Typing कर सकते हैं। जिसकी मदद आप बड़ी आसानी से और जल्दी ही आर्टिकल लिख सकते हैं। प्लेट स्टोर की मदद से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

#4 – Google Analytics

किसी भी ब्लॉगर के यह बहुत ही महत्वपूर्ण ऐप है। जो कि हर एक ब्लॉगर के मोबाइल में होना बहुत जरूरी है क्योंकि आप इस ऐप की मदद से अपने ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक को ट्रेक कर सकते हैं। Blog को Google Analytics से कैसे Connect करें? जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं।

#5 – Google AdSense

कोई भी ब्लॉगर जब अपना ब्लॉग शुरू करता है, तो उसका मकसद होता है कि ब्लॉगिंग से ढ़ेर सारा पैसा कमाना। और उसका मकसद पूरा करने में Google AdSense उसकी मदद करता है। क्योंकि Google AdSense की मदद से ब्लॉगिंग में ढ़ेर सारा पैसा कमाया जा सकता है। अपने कमाई पर नजर रखने के लिए कर एक ब्लॉगर के मोबाइल में इस ऐप का बहुत जरूरी है। हाँ इस ऐप का उपयोग आप तभी कर सकते हैं। जब आपको Google AdSense का Approval मिल जाता है।

#6 – Pixel Lab

इस ऐप की मदद से आप अपने Blog Post में उपयोग की जाने वाली फीचर को Create कर सकते हैं। एक बहुत ही बेहतरीन फोटो Editing ऐप है। जिसकी मदद आप बड़ी आसानी से फोटो बना सकते हैं। मैं भी अपने Blog Post की फीचर ईमेज बनाने के लिए इस ऐप का उपयोग करना हूँ।

#7 – Qreduce Lite

इस ऐप की मदद से आप अपने ब्लॉग की ईमेज के साइज को कम सकते हो।

#8 – Webp Converter

इस ऐप की मदद से आप ईमेज को Webp फोर्मेट में Convert कर सकते हैं। जिससे की ईमेज का साइज 10 Kb से भी कम हो जाता है।

#9 – Yandex

इस ऐप की मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए मोबाइल से Keyword Research कर सकते हैं क्योंकि लैपटॉप में कीवर्ड रिसर्च करने के लिए Extension का उपयोग किया जाता है, लेकिन मोबाइल में Extension उपयोग नही होता है। जिसका कारण आप मोबाइल में प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

आप मेरे द्वारा बताये इन App की मदद से मोबाइल से आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं Mobile से Blogging करने के फायदे और नुकसान के बारे में।

Mobile से Blogging करने के फायदे और नुकसान क्या हैं?

Mobile से Blogging करने के फायदे और नुकसान निम्नलिखित हैं।

Mobile से Blogging करने के फायदे क्या हैं?

Mobile से Blogging करने के बहुत सारे फायदे होते हैं। जिन्हे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

  • अगर आप Mobile से Blogging करते हो तो आप कहीं पर भी काम कर सकते हो क्योंकि आपका मोबाइल हमेशा आपके साथ रहता है। इसकी विपरीत लैपटॉप आपके साथ हमेशा नहीं रहता है।
  • अगर आप पैसा न होने की वजह से ब्लॉगिंग टाल रहे हैं, तो आप आज ही मोबाइल से ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं।
  • लैपटॉप से ब्लॉगिंग करने के लिए समय नहीं होने पर आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
  • आप खाली समय में भी मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं। इसमें आपको कुछ भी साज-पाट लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • मोबाइल से ब्लॉगिंग करने आप Voice Typing की मदद से बड़ी आसानी से आर्टिकल लिख सकते हैं।
  • मोबाइल की मदद से आपने ब्लॉग को बड़ी आसानी से कभी-भी और कहीं भी आसानी से Access कर सकते हैं।

Mobile से Blogging करने के नुकसान क्या हैं?

Mobile से Blogging करने के निम्नलिखित नुकसान होते हैं।

  • मोबाइल में छोटी स्क्रीन होने के कारण शुरूआत ब्लॉग को Access करने में कठिनाई होती है।
  • बहुत से ऐसे कार्य होते हैं जिन्हे मोबाइल से करना संभव नहीं होता है।
  • मोबाइल में Blog Post का SEO करने में बहुत परेशानी होती है।
  • मोबाइल से एक पोस्ट पब्लिश करने में लैपटॉप की अपेक्षा बहुत समय लगता है।
  • मोबाइल की मदद से आप अपने Niche से सबंधित कीवर्ड को आसानी से Research नही कर सकते हैं।
  • मोबाइल में Screen, Keyword और फंक्सन सभी चीजें लिमिट में होती हैं।

FAQ – Mobile Se Blogging Kaise Kare

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने संबंधित प्रश्न उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – Mobile से Blogging करके कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Mobile से Blogging करके पैसे कामने की कोई लिमिट नहीं है। यही सिर्फ आपके काम करने से होती है। Mobile से Blogging करके 1 लाख रुपये महीने के कमा सकते हैं।

Q2 – Mobile से Blog Post कैसे Publish करें?

इसके लिए आपको Blogger Dashboard >> + New Post पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपने आर्टिकल को लिखकर Publish पर क्लिक करके Publish कर सकते हैं।

Q3 – Blog क्या होता है?

Blog एक Online Dairy होती है। जिस पर लोग अपने विचार, ज्ञान और अनुभव शेयर करते हैं तथा बाद में उसे Monetize करके उससे पैसे कमाते हैं।

Q4 – Jio Phone से Blog कैसे बनायें?

Jio Phone की मदद से आप कभी-भी ब्लॉग नहीं बना सकते हैं। हाँ अगर आपके पास Jio का स्मार्टफोन है, तो आप उसकी मदद से ब्लॉग बना सकते हैं।

Q5 – Mobile से Blogging करने के लिए Best प्लेटफॉर्म कौन सा है?

आप Mobile से Blogger और WordPress पर ब्लॉगिंग कर सकते हैं। आज के समय में ये दोनों बहुत ही बेहतरीन ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनायें?

आज के इस लेख Mobile से Blogging कैसे करें? में हमने आपको मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के बारे विस्तार से सरल भाषा में बताया है ताकि आप बड़ी आसानी से मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकें। अगर फिर भी आपको कोई परेशानी रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख Mobile से Blogging कैसे करें? बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। अगर आप ब्लॉगिंग सीखकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर आते रहें क्योंकि हम हर रोज ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल लाते रहते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


1 thought on “2024 में Mobile से Blogging कैसे करें और पैसे कमाए”

Leave a Comment