नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका अपने ब्लॉग A2Z HindiMe! अगर आप “Domain Name Kya Hai” इसके बारे में खोजते हुए मेरी वेबसाइट में आए हैं. तो आज मैं आपको डोमेन क्या है और यह कैसे काम करता है. इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं. क्योंकि ज्यादातर लोग Blog बनाने से पहले Internet या Google पर आकर डोमेन नेम के बारे में जानकारी हासिल करते हैं. और जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर में Domain Name क्या है?
आज मैं आपको Domain Name के बारे में A to Z पूरी जानकारी देने वाला हूं . इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि Domain Name कितने प्रकार के होते हैं? Subdomain किसे कहते हैं ? Domain Name कैसे काम करता है? इत्यादि.
तो ज्यादा समय ना Lose करते हुए सीधा चलते हैं. अपने टॉपिक “Domain Name Kya Hai” पर.
Table of Contents
Domain Name क्या है? (What Is Domain Name in Hindi)
इंटरनेट की इस दुनिया में किसी भी Website या Blog को पहचानने तथा खोजने के लिए उसका एक नाम होता है . जिसे Domain Name कहा जाता है. दुनिया में करोड़ों Website हैं. लेकिन हम किसी एक Website को उसके डोमेन नेम के कारण काफी आसानी से खोज लेते हैं.
Domain Name हमेशा यूनिक होता है. किसी भी दो वेबसाइटों का Domain Name कभी समान नहीं होता है. जैसे google.com, youtube.com, a2zhindime.com यह सभी डोमेन नेम हैं.
उदाहरण : अगर कोई यूजर www.a2zhindime.com टाइप करता है, तो वह सीधी मेरी वेबसाइट पर आएगा ना की किसी दूसरी वेबसाइट पर जाएगा.
अगर इसे सरल भाषा में समझे तो आप अपने दोस्त के घर जाते हैं. उसके घर का Address है. जो आपको पता है. उस Address के सहायता से आप उसके घर पर आसानी से पहुंच जाते हैं. ठीक इसी तरह Internet की दुनिया में किसी भी Website के Address को Domain Name कहते हैं. जिसके द्वारा आप उस Website पर आसानी से पहुंच जाते हैं.
वेबसाइट की बात करें तो वह बैकग्राउंड में किसी ना किसी IP-Address से जुडी होती हैं. IP-Address (इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस) जो आपके ब्राउज़र को बताता है कि यह वेबसाइट Internet पर कहां उपलब्ध है.
किसी भी वेबसाइट का IP-Address नंबरिंग फॉर्मेट में होता है. जिसे याद रख पाना काफी मुश्किल होता है. जिसके कारण डोमेन नेम को बनाया गया है. क्योंकि इसे कोई भी आम इंसान अच्छी तरीके से याद रख सकता है. लेकिन जब भी कोई यूजर ब्राउजर में डोमेन नेम टाइप करता है, तो वह DNS (Domain Name System) प्रणाली द्वारा IP-Address में बदल जाते है . जिसे कंप्यूटर Read कर सकता हैं.
Domain Name की परिभाषा
डोमेन नेम किसी भी वेबसाइट का पता होता है. इसे इंटरनेट पर uniquely identify करने के लिए प्रयोग किया जाता है. यह वेबसाइट की महत्वपूर्ण पहचान होती है. जिसका प्रयोग करके कोई भी यूजर वेबसाइट पर पहुंच सकता है.
डोमेन नेम एक अद्वितीय होता है. किसी भी वेबसाइट का सर्वर इंटरनेट प्रोटोकोल (IP) पर चलता है. Domain वेबसाइट के नाम के लिए चुना जाता है. क्योंकि इसे याद रखने तथा खोजने में आसानी होती है.
Domain Name का इतिहास
आज से लगभग 40 साल पहले वेबसाइट पर जाने के लिए लोगों को IP-ddress का इस्तेमाल करना पड़ता था. धीरे-धीरे समय के साथ वेबसाइटओं की संख्या बढ़ती गई और लोगों को वेबसाइट पर जाने के लिए दिक्कत होने लगी. क्योंकि इतनी ज्यादा वेबसाइटओं का IP-Address याद कर रख पाना काफी मुश्किल भरा काम था. इसी समस्या का समाधान करने के लिए सन 1983 में Paul Mockapetris नाम के वैज्ञानिक ने डोमेन नाम सिस्टम का निर्माण किया.
डोमेन नाम सिस्टम आने के बाद यूजर्स को वेबसाइट पर पहुंचने में आसानी होनी लगी. क्योंकि अब लंबे-लंबे IP-Address याद नहीं करने पड़ते हैं. अब यूजर्स सिंपल से डोमेन नेम का प्रयोग करके वेबसाइट पर पहुंच जाता है.
डोमेन नाम आने के बाद से इंटरनेट की दुनिया में एक क्रांति सी आ गई है. जिसके कारण अब उपयोगकर्ताओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. आज पूरी दुनिया में लगभग 375 मिलियन से भी ज्यादा डोमेन नेम खरीदे जा चुके हैं.
आपके लिए Domain Name क्यों जरूरी है?
इंटरनेट की दुनिया में आपका डोमेन नाम यूनिक है. जिसकी एक अलग पहचान होती है. आज के दौर में किसी भी व्यक्ति, व्यवसाय या संगठन को Internet पर आ जाना चाहिए. खुद का डोमेन नेम, वेबसाइट और ईमेल होने से आपको और आपके संगठन और व्यवसाय को प्रोफेशनल रूप मिलता है.
अत: आपको डोमेन नेम में निवेश करना चाहिए. अगर आपका कोई व्यवसाय है तो आपको डोमेन नाम लेना बहुत जरूरी हो जाता है. यह आपके व्यवसाय की कॉपीराइट और ट्रेडमार्क की रक्षा करता है. डोमेन नाम से वेबसाइट के उद्देश्य का पता चलता है. जैसे : यहाँ .com वाला डोमेन नाम व्यापारिक साइट को दर्शात है. इसी तरह .org संगठन , .edu स्कूल , विश्वविद्यालय को दर्शाता है.
Note: नीचे सामान्यता प्रयोग में होने वाले URL की लिस्ट दी गई है. जिसे डोमेन खरीदें से पहले एक बार जरुर पढ़ें.
.com- Commercial Internet Sites
.net- Internet Administrative Site
.org- Organization Site
.edu- Education Sites
.firm- Business Site
.gov- Goverment Site
.in- India
.au- Australia
.us- United States
.uk- United Kingdom
डोमेन नाम कैसे काम करता है?
Internet की दुनिया में जितनी भी वेबसाइट हैं. वो सभी एक ही सर्वर पर होस्ट या स्टोर की जाती हैं. Server के कारण ही आप Website को इन्टरनेट पर Live देख पाते हैं.
डोमेन नेम इसी सर्वर के IP-Address से Point होता है. अब जब भी आप अपने ब्राउज़र के Url Bar में वेबसाइट का नाम डालकर सर्च करते हैं. वैसे ही डोमेन नाम सिस्टम आपके डोमेन नाम को आईपी एड्रेस में बदल देता है.
क्योंकि कंप्यूटर डोमेन नाम को समझ नहीं पाता है. कंप्यूटर आईपी एड्रेस पर चलता है. इसके बाद ब्राउज़र आपके एड्रेस को समझकर आपके द्वारा खोजे गए डोमेन नाम को सर्वर से जोड़ देता है. जिसके बाद वह वेबसाइट आपके ब्राउज़र में दिखाई देने लगती है, और आप उसे एक्सेस कर पाते हैं.
डोमेन नाम के भाग (Part of Domain Name in Hindi)
डोमेन नाम दो भागों में बटा होता है. डोमेन नाम को डॉट दो भागों में बांट देता है. जैसे कि मेरा डोमेन नाम a2zhindime.com दो भागों डिवाइड है.
यहां पर डॉट से पहले वाला भाग a2zhindime को अपने अनुसार कर सकता है. लेकिन डॉट के बाद वाला भाग एक्सटेंशन होता है. जो कि पहले से ही फिक्स रहता है. यह अनेक प्रकार के होते हैं.
इन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं. यहां तक पढ़ने के बाद आप लोगों को समझ में आ गया कि Domain Name Kya Hai . और अधिक जानकारी पाने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े.
Domain Name के प्रकार ( Types of Domain Name in Hindi )
बैसे तो डोमेन नेम काफी प्रकार के होते हैं लेकिन आज मैं आप को सिर्फ उन डोमेन नाम के बारे बताने वाला हूँ. जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. ताकि भविष्य में आपको डोमेन नाम चुनने में कोई दिक्कत न हो.
मुख्य रूप से डोमन नाम दो प्रकार के होते हैं.
#1 – TLD ( Top Level Domains )
TLD का फुलफॉर्म टॉप लेवल डोमेन (Top Level Domain) होता है. इस प्रकार के डोमेन नेम को इंटरनेट डोमेन एक्सटेंशन के नाम से भी जाना जाता है. इस तरह के डोमेन नाम का निर्माण सबसे पहले हुआ था.
Top Level Domain की मदद से आप अपनी Website को Google में तेजी से रैंक कर सकते हैं. क्योंकि गूगल सर्च इंजन इन्हें ज्यादा इंपोर्टेंट देता है. इसके अलावा यह बहुत ज्यादा SEO फ्रेंडली होते हैं.
कुछ TDL एक्सटेंशन जिन्हें कोई भी खरीद सकता है.
.Com (Commercial)
.Org (Organization)
.Net (Network)
.Gov (Government)
.Biz (Business)
.Edu (Education)
.Info (Information)
उदाहरण के लिए google.com, a2zhindime.com, facebook.com etc.
#2 – CcTLD ( Country Code Top Level Domains )
इस प्रकार के डोमेन का प्रयोग किस एक particular देश को टारगेट करने के लिए किया जाता है. इस तरह के डोमेन नाम किसी देश के नाम को दर्शाते हैं. उदाहरण के तौर पर कुछ महत्वपूर्ण डोमेन एक्सटेंशन दिए हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं.
.us: (United States)
.in: (India)
.ch: (Switzerland)
.cn: (China)
.ru: (Russia)
.br: (Brazil)
Subdomain Name क्या है?
यहां तक आप यह तो जान गए होंगे कि Domain Name Kya Hai . अब मैं आपका Subdomain Name के बारे में बताने वाला हूं. Subdomain Name आपके Main Domain Name का एक छोटा सा अंश होता है.
Subdomain Name के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है. क्योंकि Subdomain Name को खरीदा नहीं जाता है. आप एक TLD (टॉप लेवल डोमेन) खरीद कर उसे कई Subdomain Name में डिवाइड कर सकते हैं.
जैसे कि मेरा a2zhindime.com एक टॉप लेवल डोमेन नाम है. और मैं इसे news.a2zhindime.com, gyan.a2zhindime.com में Divide कर सकता हूं. यह बिल्कुल फ्री होता है. इसका कोई पैसा नहीं देना पड़ता है.
Domain Name और URL में क्या अंतर है?
बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि डोमेन नेम और URL समान होते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है. डोमेन नाम और URL में बहुत बड़ा अंतर होता है.
डोमेन नाम से आप किसी एक वेबसाइट को खोज सकते हैं. लेकिन URL से आप किसी भी वेबसाइट के Specific वेबपेज को खोज सकते हैं. URL में डोमेन नाम के अलावा अन्य जानकारियां भी होती हैं. जैसे कि प्रोटोकोल, www, किसी विशेष वेबपेज का एड्रेस, फोल्डर इत्यादि.
Note : डोमेन नेम की मदद से हम एक से ज्यादा IP Address को ढूंड सकते हैं. उदाहरण के तौर पर domain name google.com सेकड़ों IP को रेफेर करता है. किसी एक webpage को धुंडने के लिए URLs में डोमेन नाम का प्रयोग होता है.
एक उदाहरण के द्वारा समझें-
Domain Name – a2zhindime.com
URL – Https://Www.a2zhindime.com/domain-name-kya-hai-in-hindi/
Domain Name कहाँ से खरीदें?
बहुत सी वेबसाइट हैं. जो Domain Name Provide करती हैं. लेकिन मैं आपको कुछ Top डोमेन नाम सर्विस प्रोवाइडर के बारे में बताने वाला हूं.
जहां पर आप काफी कम कीमत में अच्छा डोमेन नाम खरीद सकते हैं. नीचे कुछ टॉप डोमेन नाम प्रोवाइडर की लिस्ट दी गई है. आप यहां से अपने के लिए डोमेन नाम खरीद सकते हैं.
- Godaddy
- Bigrock
- Namecheap
- hostinger
Note : डोमेन नाम खरीदने से पहले आप इन सब दी गई वेबसाइट पर जाकर डोमेन नाम के प्राइस की तुलना कर सकते हैं. और जहां से आपको सस्ता डोमेन मिले वहीं से खरीदें.
इन्हें भी पढ़ें :-
- Free Blog कैसे बनायें?
- SEO क्या है?
- Favicon क्या है?
- Blogging कैसे सीखें?
- 2024 में सफल Blogger कैसे बनें?
- 2024 में Blogging कैसे शुरू करें?
- Blogging कैसे सीखें?
- Google Gemini AI क्या है?
- SSL क्या है?
- Search Intent क्या है?
- Page Authority क्या है?
- Domain Authority क्या है?
- Redirection क्या है?
FAQ : Domain Name Kya Hai In Hindi
Domain Name से संबंधित अक्सर पूंछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।
Q- पहला डोमेन नाम कब खरीदा गया था?
A- 15 March 1985
Q- डोमेन नाम का आविष्कार कब और किसने किया था?
A- डोमेन नाम का आविष्कार Paul Mockapetris ने सन 1983 में किया था.
Q- दुनिया में अब तक लगभग कितने डोमेन नाम खरीदे जा चुके हैं?
A- अब तक लगभग 375 मिलियन डोमेन नाम खरीदे जा चुके हैं.
Q- इंटरनेट की दुनिया में खरीदे गए पहले डोमेन का नाम क्या था?
A- Symbolics.com
Q- डोमेन नाम कितने कीमत में मिलता है?
A- अलग-अलग वेबसाइटों पर डोमेन नाम की कीमत अलग-अलग होती है. इसके अलावा एक्सटेंशन के आधार पर भी इनकी कीमत कम ज्यादा होती हैं. बहुत सी ऐसी वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनियां हैं. जो अपने वेब होस्टिंग के साथ डोमेन नाम भी फ्री में देती हैं.
Q- डोमेन नाम का फुल फॉर्म क्या है?
A- डोमेन नाम का फुल फॉर्म Domain Name System है.
अंतिम शब्द – Domain Name Kya Hai in Hindi
इस पोस्ट में मैंने Domain Name Kya Hai. इसके प्रकार और उदाहरण के बारे में बताया है. मुझे उम्मीद है कि अगर आपने यह पोस्ट पूरी पढ़ी होगी तो आपके मन में Domain Name से रिलेटेड जो भी शंका होगी वह निकल गई होगी.
अतः आपसे अनुरोध है की अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें. ताकि इस पोस्ट के जरिए उन्हें भी कुछ सीखने को मिले.
अगर इस पोस्ट से रिलेटेड आपके मन में कोई भी सवाल है. तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं. हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे.
Domain Name Ke Bare Me Apne Bahut hi achhi Jankari Di Hai
राय देने के लिए धन्यवाद!