इस लेख में क्या है? – Blog Kaise Banaye? ब्लॉग कैसे बनायें? Blog का Setup कैसे करें? Blog से पैसे कैसे कमायें? Blog को Rank कैसे करें?
Blog Kaise Banaye: आज के समय में बहुत से लोग घर बैठे Online पैसा कमाना चाहते हैं। जिसके कारण वे गूगल में सर्च करते रहते हैं कि Blog कैसे बनायें? Blogging से पैसे कैसे कमायें? YouTube से पैसे कैसे कमायें और भी बहुत कुछ। यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ऐसा ही करते हैं, तो आप बिल्कुल सही लेख पर हैं क्योंकि आज इस लेख में हम ब्लॉग बनाने से लेकर ब्लॉग से पैसे कमायें तक सारा Cover करने वाले हैं। आप बस इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें।
अभी के समय में Online पैसे कमाने के दो बहुत ही बेहतरीन और पॉपुलर तरीके हैं। पहला Blogging और दूसरा YouTube। क्योंकि इन दोनों से Google AdSense की मदद से पैसे कमाये जाते हैं और ऐसा करके बहुत से लोग लाखों रूपये महीने के कमा भी रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं।
एक ब्लॉग की मदद से आप अपने ज्ञान, अनुभव, विचार आदि को इंटरनेट की मदद से दुनिया भर के लोगों तक पहुंचा सकते हैं और इससे नाम, रुतवा, इज्जत, पैसे आदि सब कुछ कमा सकते हैं। बस आपके पास कोई Best Content Idea होना चाहिए। यदि आप ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने के लिए इच्छुक हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें।
तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Blog कैसे बनायें और Blog का Setup कैसे करें?
Table of Contents
Blog क्या होता है? (What is a Blog in Hindi)
Blog कैसे बनायें? आपको यह जानने से पहले ब्लॉग क्या होता है? यह जानना बहुत जरूरी है। ब्लॉग एक प्रकार की ऑनलाइन डायरी होती है। जहाँ पर लोगों अपना ज्ञान, विचार, अनुभव और राय को Internet की मदद से दुनिया भर में शेयर करते हैं और उसकी मदद से नाम, पैसे, इज्जत, सौहरत सब कुछ घर बैठे ऑनलाइन कमाते हैं।
आज के समये में भारत में बहुत से ऐसे प्रोफेशनल ब्लॉगर जैसे हर्ष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रीतम नगराले, चंदन साहू आदि हैं जो अपने ब्लॉग से महीने के लाखों रुपये कमाते हैं।
इसके अलावा भी भारत में बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं जो महीने के लिए लाखों रुपये अपने ब्लॉग की मदद से कमाते हैं और आप भी कमा सकते हैं। बस आप इस लेख को अंत तक पढ़ें और इस लेख में बताये गये प्रोसेस को फॉलो करें।
Blog बनाने के लिए जरूरी चीजें
ब्लॉग बनाने से पहले आपको यही जानना जरूरी है कि ब्लॉग बनाने के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी हैं, तो चलिए जानते हैं इन चीजों के बारे में।
- Laptop अथवा Computer
- Internet Connection
- Doman Name
- Hosting
- Skill सबसे जरूरी
2024 में Blog Kaise Banaye? (ब्लॉग कैसे बनायें)
अगर आप एक Blog बनाने के बारे में सोच रहे हैं या आपके पास पहले से ही एक Blog है तो एक बात जरूर जान लें कि यह 2024 है और Blogging Advance Level पर पहुँच गई है। जिसके कारण ब्लॉगिंग में Competition भी बहुत बढ़ गया है।
इसीलिए अगर आप एक Blog शुरू करना चाहते हैं और एक Successful Blogger बनना चाहते हैं, तो आपको पहले से ही Planning करनी होगी। बहुत सी चीजों की जानकारी इकठ्ठी करनी होगी।
इसके अलावा आपको रोज नया कुछ सीखते रहना होगा, जिससे आप लोगों को कुछ नया सिखा सकें। ऐसा करने से आपके Blog पर अच्छा खासा Organic Traffic आयेगा और आप एक Successful Blogger बन सकते हैं।
अंत में सबसे खास महत्वपूर्ण बात आप अपने Blog के लिए सही Topic का चुनाव करें। Blog के लिए Topic का सही चुनाव ही आपको Blogging की दुनिया में काफी ऊंचाई तक ले जा सकता है। आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
- अपना Goal Select करें
- Best Niche कैसे Select करें?
- Best Domain Name कैसे Select करें?
- Domain Name कैसे और कहाँ से खरीदें?
- GoDaddy से Domain Name कैसे खरीदें?
- Best Blogging Platform कैसे Select करें?
- Best Hosting कैसे Select करें?
- Hosting कैसे और कहाँ से खरीदें?
- Hostinger से Hosting कैसे खरीदें?
- Hosting पर WordPress कैसे Install करें?
- Blog का Setup कैसे करें?
- Blog के लिए जरूरी Plugin कौन सी हैं?
- Blog को Rank कैसे करें?
- Blog से पैसे कैसे कमायें?
#1 – अपना Goal Select करें
ब्लॉग बनाने या ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आपको अपना उद्देश्य Goal Select करना बहुत जरूरी है। इसके अलावा आप अपने उद्देश्य के बारे में क्लियर होना बहुत जरूरी है। जब आपका Goal क्लियर होगा तब आप उसको पाने के लिए आसानी से और एक सही Planning कर पायेंगे।
जैसे आज के समय में लगभग सभी लोगों का Goal ब्लॉग से पैसे कमाने का होता है, अगर आपका भी यही गोल है, तो इसमें भी आपको क्लियर होना पढ़ेंगा कि आप ब्लॉग से कितना पैसा कमाना चाहते हैं। अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनाना चाहते हैं, तो यह Planning आपके काम आयेगी। क्योंकि आप फिर तरह से काम करेंगे। ब्लॉगिंग में सफलता हाँसिल करने के लिए सबसे पहले आपका Goal क्लियर होना चाहिए।
#2 – Blog के लिए Best Niche कैसे Select करें?
Blog बनाने का विचार ज्यादातर लोगों को Internet पर किसी Blog का Traffic या महीने की Earning Report देख कर ही आता है। ऐसे में लोग जिस Niche पर दूसरों को Blogging करते देखते हैं। इसके बाद वो सोचते हैं कि यही टॉपिक काफी Popular और बेहतरीन है और इसी Topic में काफी पैसा है। जिसके कारण ज्यादातर Blogger उसी को अपना Blogging Niche चुन लेते हैं।
लेकिन शायद यह बात जानकार आपको बड़ी हैरानी होगी कि इसी सोच के साथ जो लोगो Blogging में अपना करियर की शुरुआत करते हैं। उनमें से 90% Blogger बुरी तरह फेल होते हैं और थक हार कर ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं।
इसीलिए अगर आप 2024 में अपना एक नया Blog शुरू करना चाहते हैं, जो आप अपने ब्लॉग पर बहुत सारा Organic Traffic लाकर लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक Best Niche का चयन करना होगा।
Best Blogging Niche चुनने के लिए ये Tips आपकी मदद करेंगी।
यदि आप अपने ब्लॉग के लिए एक Best Blogging Niche चुनना चाहते हैं, तो आप मेरे द्वारा बताये गये Steps को फॉलो करें।
- इस दुनिया में हर व्यक्ति को कुछ ना कुछ पसंद होता है, जैसे Game खेलना, नई-नई जगहों पर घूमना, Movies देखना, खाना बनाना, नई-नई जगहों का खाना खाना, कंप्यूटर चलाना, नौकरी करना, गाने सुनना या लिखना, Books पढ़ना, Tech के बारे में जानकारी रखना, समाचार पढ़ना या कुछ भी। Blogging में ये सभी Niche होती है। आपको जिसमें रुचि है उसे अपनी ब्लॉगिंग Niche बना लें।
उदाहरण – अगर आपको Tech के बारे में जानकारी है तो आप अपने Blog का Niche Tech ही चुनें।
- पसंद का Niche का चुनने का सबसे बड़ा फायदा यह आपको पोस्ट लिखने में काफी मजा आयेगा और आपको पोस्ट लिखने के लिए काफी कम Research भी करना पड़ेगा। इसके अलावा अगर आपने इसके विपरीत किसी Topic को चुना तो आपको काफी ज्यादा Research करना पड़ेगा और आपको पोस्ट लिखने में काफी Boring महसूस होगा।
- Niche चुनते समय इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए की क्या लोग इस विषय पर पढ़ना या जानना चाहेंगे। क्यूँकि जब Traffic आएगा तभी तो Income होगी। अतः Niche Traffic को Attracted करने वाला होना चाहिए।
अब मैं आपको आज के समय में Blogging के लिए Top 30 Best Trending Niche के बारे में बताऊंगा। जिसकी पूरी लिस्ट नीचे है – अगर आप इसमें से किसी में Interested है तो आप उसका नाम Comment में जरुर लिखें।
- Arts
- Entertainment
- Photography
- Business Tips
- Marketing Management
- Project Management
- Blogging Tips
- Web Designing Tutorials : HTML, Java Script, PHP
- Job Tips
- Coaching New Program and Skills
- Stock Market and Mutual Funds Reviews
- Saving and Investment
- Autos & Vehicles
- Beauty & Fitness
- Books & Literature
- Food & Drink
- Games
- Health
- Hobbies & Leisure
- Home & Garden
- Law & Government
- News
- Online Communities
- People & Society
- Pets & Animals
- Reference
- Science
- Shopping
- Sports
- Travel
#3 – Blog के लिए Best Domain Name कैसे Select करें?
Niche चुनने के बाद अब बारी आती है अपने Blog के लिए सही Domain Name चुनने की अगर आपको नही पता है कि Domain Name क्या है? तो क्लिक करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Blog के लिए सही Domain Name चुनने के लिए बहुत से लोग Blog Name Generator Tool का Use करते हैं। काफी लोगों से इसके बारे में Suggestion लेते हैं।
लेकिन इसके बाद एक सही Domain Name नही चुन पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी Tips के बारे में बताएंगे जो आपको अपने Blog के लिए सही Domain Name चुनने में मदद करेंगी। तो आईए जानते हैं –
- Domain Name हमेशा छोटा और Unique होना चाहिए। जिसे एक बार देखते या सुनते ही याद हो जाये।
- आपके Blog का Domain Name आपके Niche से संबंधित होना चाहिए। यह आपके ब्लॉग को रैंक करने में मदद करता है।
- Domain URL में किसी भी तरह का Special Character का उपयोग ना करे।
उदाहरण – अगर आपने अपने Blog का Topic Tach चुना है, तो इस तरह का Domain Name हो सकता है। techinhindi.com .
अब अगर आपने Blog का Topic और Domain Name Decide कर लिए हैं, तो आईए अब जानते हैं कि Domain Name कैसे और कहां से खरीदें ?
Note: यदि आप बिल्कुल फ्री ब्लॉग बनाना चाहते हैं एक भी पैसा नहीं खर्च करता चाहते हैं, तो यहाँ से सीधे Free Blog Kaise Banaye पढ़ सकते हैं, लेकिन यदि आपके पास बजट है और आप कुछ पैसे Invest करके Blogging शुरू करना चाहते हैं, तो आप लेख को लगातार पढ़ते रहें।
#4 – Domain Name कैसे और कहां से खरीदें?
Subdomain के साथ एक Free Blog बना सकते हैं। लेकिन अगर आप एक ऐसा Blog बनाना चाहते हैं। जो WordPress CMS पर आधारित हो तो आपको इसके लिए एक Custom Domain Name की जरूरत होगी। जैसे: a2zhindime.com इसके लिए आपको ऐसा Domain खरीदना पड़ेगा।
आज के समय में Internet पर बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं। जो Domain Name बेचती हैं। आपको अपने ब्लॉग का डोमेन ऐसी वेबसाइट से खरीदना है, जिसमें काफी कम समस्या आती हों और उसका कस्टमर सपोर्ट भी अच्छा हो। अभी के समय में GoDaddy बहुत ही अच्छी डोमेन नेम Seller कंपनी हैं। जहाँ से मैं खुद 5 डोमेन नेम खरीद चुका हूँ और मुझे अभी तक इसमें समस्या नहीं आयी है। आप भी GoDaddy से अपना डोमेन नेम खरीदे सकते हैं। BigRock से Domain Name कैसे खरिदें?
#5 – GoDaddy से Domain Name कैसे खरीदें?
वैसे तो Internet बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स हैं जो Domain Name बेचती हैं लेकिन मैं आपको GoDaddy से Domain Name खरीदने को कहूँगा, क्योंकि इसमें आप अपने Domain Name को Hosting के साथ आसानी जोड़ सकते हैं।
Note : Domain Name खरीदने से पहले आप एक बार यह जरूर देख ले कि आप जहाँ से Hosting खरीद रहे हैं, तो क्या वो आपको एक डोमेन नेम फ्री में दे रहे हैं या फिर नहीं।
क्योंकि बहुत सारी ऐसी Hosting कंपनियां हैं जो अपनी Sell को बढ़ने के लिए ऑफर में फ्री Domain Name देती हैं। इसीलिए आपको डोमेन नेम खरीदने से पहले आप इसे चेक कर लें।
अगर आपको फ्री में Domain नहीं मिलता है, तो इसके बाद आप GoDaddy से डोमेन नेम खरीद सकते हैं, तो आईए जानते हैं कि GoDaddy से Domain Name कैसे खरीदें ?
Step#1 – GoDaddy से डोमेन नेम खरीदने के लिए आपको इसकी Official वेबसाइट in.godaddy.com पर जाना होगा।
Step#2 – इसके बाद अपना Domain Name डालकर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
Step#3 – सर्च करते ही आपके सामने काफी सारे Domain Name की लिस्ट आ जायेगी। अब आपको जो भी Domain Name लेना है उसके सामने ”Add To Cart” के Option पर क्लिक कर दीजिए।
Step#4 – आपका Domain Name Shopping लिस्ट में Save हो जायेगा जिसे आप “View To Cart” पर क्लिक करके देख सकते हैं।
Step#5 – अब आपको अपने Domain Name के साथ जितनी सर्विस चाहिए हैं। उन्हे सेलेक्ट कर लें नहीं तो आप ”No Thanks” को चुनकर “Continue To Cart” पर क्लिक करें।
Step#6 – अब आपको अपना GoDaddy का Account Create करना होगा। इसे आप चाहें Facebook, Google या फिर आप अपने किसी भी Gmail से बना सकते हैं।
Step#7 – इसमें आप अपने Domain Name को कितने सालों के लिए खरीद रहे हैं यह सेलेक्ट कर सकते हैं। बस इसके बाद आपको Payment करना होगा जो आपके Domain Name की प्राइस होगी।
Step#8 – Payment के लिए आपको GoDaddy में काफी सारे में Option मिल जाते हैं। जिसमें सबसे बेहतरीन और सही तरीका है UPI Payments का जिसके वजह से पेमेंट करना बेहद आसान हो जाता है।
Step#8 – Payment करते ही आपके Gmail पर एक मेल आएगा। जिसमें आपके Domain के बारे में लिखा होगा आपका डोमेन इस अकाउंट पर Add हो गया है।
Note: मेरी राय में आप एक Top Level Domain ही खरीदें क्योंकि TLD SERPs में आसानी से रैंक कर जाते हैं।
Blog के लिए डोमेन खरीदने के बाद अब आपको यह Select करना होगा कि आप अपना ब्लॉग किस प्लेटफॉर्म पर बनायेंगे। क्योंकि एक सही ब्लॉग प्लेटफॉर्म का चुनाव आपको ब्लॉगिंग में जल्दी सफलता दिला सकता है। तो चलिए जानते हैं। ब्लॉग के लिए Best Blogging Platform कैसे Select करें?
#6 – Best Blogging Platform कैसे Select करें?
आज के समय में Internet बहुत से ऐसे CMS प्लेटफॉर्म हैं। जो Blog बनाने की सुविधा प्रदान करते हैं, लेकिन इनमें से दो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म WordPress और Blogger दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। हम आपको नीचे कुछ सबसे पॉपुलर ब्लॉगिंग Platform के बारे में बता रहे हैं, जो आपको अपने ब्लॉग के लिए एक बेस्ट ब्लॉगिंग Platform चुनने में मदद करेंगे। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।
1 – WordPress – WordPress एक मुफ्त Open Source ब्लॉगिंग Platform है। जिस पर आप आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते हैं। इसे साल 2003 में लांच किया गया था। इंटरनेट की सभी वेबसाइट/ब्लॉग में से 46% ब्लॉग/वेबसाइट अकेल WordPress पर होस्ट होती हैं। WordPress पर प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन नेम और होस्टिंग की अवश्यकता होगी। WordPress पर बने ब्लॉग को Design करने के लिए आपको बहुत सी प्लगन मिल जाती हैं। इसमें आपको Coding की आवश्यकता नहीं होती है।
2 – Blogger – Blogger दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाना ब्लॉगिंग Platform है। इसे साल 2003 में गूगल ने पायरा लैब्स नामक कंपनी से खरीदा था। Blogger पर प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए आपको सिर्फ Domain Name की आवश्यकता होती है क्योंकि इसमें होस्टिंग लाइफटाइम फ्री मिलती है। लेकिन इसमें वर्डप्रेस की अपेक्षा कुछ कम फीचर्स मिलते हैं। जिसका कारण आप इसमें बिना कोड़िंग के कुछ नहीं कर सकते हैं।
यदि आप एक फ्री ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आप Blogger को Select कर सकते हैं, लेकिन यदि आप पैसे खर्च करके प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आप WordPress ब्लॉगिंग प्लेटफोर्म की ही Select करें।
अब WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक बेस्ट होस्टिंग की जरूर होगी, तो चलिए जानते हैं ब्लॉग के लिए Best Hosting कैसे Select करें?
#7 – ब्लॉग के लिए Best Hosting कैसे Select करें?
बैसे तो आपको इंटरनेट पर बहुत से ही होस्टिंग मिल जायेगी, लेकिन एक ब्लॉग को सफल बनाने के लिए एक बेस्ट होस्टिंग का होना बहुत जरूरी है। आपको अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग खरीदने से पहले आपको निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
#1 – Storage – होस्टिंग खरीदने से पहले आप चेक करें कि उसमे आपको कितना Storage मिल रहा है। जितना अधिक Storage होगा आपके ब्लॉग के लिए उतना ही अच्छा होगा। इससे आपके ब्लॉग की स्पीड Fast रहती है और अधिक डाटा स्टोर कर सकते हैं।
#2 – Uptime – कोई भी ब्लॉग/वेबसाइट कितने समय में Online होती है। उसे Uptime कहा जाता है। आज के समय में लगभग सभी Hosting कंपनियां 99.99% UpTime की गारंटी देती है। होस्टिंग खरीदने से पहले आपको Uptime जरूर चेक करना है।
#3 – Bandwidth – होस्टिंग खरीदने से पहले आपको Bandwidth को जरूर चेक करना है। किसी भी ब्लॉग का 1 सेकेंड में कितना डाटा एक्सेस किया जा सकता है। उसे Bandwidth कहा जाता है। आप हमेशा अधिक Bandwidth वाली ही होस्टिंग खरीदें। इससे आपका ब्लॉग कभी भी डाउन नहीं होगा।
#4 – Customer Support – किसी भी होस्टिंग में Customer Support बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि भविष्य में कभी भी आपको होस्टिंग से लेकर कोई समस्या आती है, तो उसका पूरा सर्पोर्ट आपको मिलता है और अगर मिलता है, तो कितने समय में मिलेगा। इसको चेक करना आपके लिए बहुत जरूरी है।
#5 – Money Back Policy – यदि आपको 30 दिन के अंदर होस्टिंग में कोई समस्या आती है या फिर आपको होस्टिंग समझ में नहीं आती है, तो आप उसे 30 दिन के अंदर वापस करके अपने पूरे रूपये वापस पास सकते हैं। होस्टिंग खरीदने से पहले आपको एक इससे जरूर चेक करना है कि कंपनी यह सुविधा दे रही है या नहीं दे रही है।
होस्टिंग खरीदने से पहले इतना देखने के बाद चलिए अब जानते हैं कि Blog के लिए Hosting कैसे खरीदें?
#8 – Blog के लिए Hosting कैसे और कहाँ से खरीदें?
अगर आपको अपने Blog से काफी ज्यादा Traffic और Revenue चाहिए है, तो आपको एक अच्छी वेब होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी। वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सी Web Hosting कंपनिया सेल करती हैं।
जैसे – GoDaddy, HostGator, Site Ground, A2 Hosting, Reseller Club, Hostinger आदि। इतनी सारी वेब होस्टिंग कंपनी है कि आप उनके बारे में सोच नहीं सकते है।
अगर आप सोच रहे हैं इनमें से कौन Web Hosting खरीदें जो आपके Blogging Career को काफी ऊंचाई तक ले जा सके, तो मैं आपको Hostinger Hosting के बारे में Recommend करूंगा।
क्योंकि मैं भी Hostinger Hosting का ही इस्तेमाल करता हूँ, तो आईए जानते हैं कि Hostinger से Hosting कैसे खरीदें?
#9 – Hostinger से Hosting कैसे खरीदें?
Hostinger से होस्टिंग खरीदना बहुत ही आसान है। आप बस नीचे बतायें गये स्टेप्स को फॉलो करें।
Step#1 – अब आपको सबसे पहले Hostinger की Official वेबसाइट www.hostinger.com पर जाना होगा। जहां पर आपको Premium Web Hosting वाले Add to Cart पर क्लिक करना होगा।
Step#2 – इसके बाद अगले पेज में आपको तीन Option मिलेंगे। पहले Option में आपको चुनना होगा कि आप कितने समय के लिए यह Hosting खरीद रहे हैं।
Step#3 – मैं आपको 48 महीने की Hosting खरीदने की राय दूंगा। क्योंकि अगर आप 48 महीने की Hosting खरीदते हैं, तो आपको 2 महीने की Hosting फ्री मिलेगी। इसके अलावा आपको 1 साल का Domain Name भी फ्री मिलेगा।
Step#4 – इसके बाद दूसरे Option में आपको Hostinger पर आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा इसके अलावा आप फेसबुक या गूगल से भी लॉगिन कर सकते हैं।
Step#5 – इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा। Hostinger पर पेमेंट के काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। आप इनमें से किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट करके सबमिट सिक्योर पेमेंट पर क्लिक करें।
Step#6 – फिर आपको Hostinger से एक मेल प्राप्त होगा जिसमें आपको Cpanel का Username और Passwords मिल जाएगा।
एक बार जब आपने होस्टिंग खरीद ली है, तो आईए अब जानते हैं कि Hosting पर WordPress कैसे Install करें?
#10 – Hosting पर WordPress कैसे Install करें?
अब आपका Account Hostinger पर बन गया है और आपने Web Hosting खरीद ली है। इसके बाद आपको अपनी Hosting पर WordPress को Install करना होगा।
Step#1 – WordPress पर होस्टिंग Install करने के लिए सबसे पहले आपको Hostinger में hPanel को Log in करके Websites ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step#2 – इसके बाद यदि आपने Hostinger से डोमेन खरीदे या फ्री में मिला है, तो आप नीचे दिये गये डोमेन नेम के पास Manage पर क्लिक करें, लेकिन यदि आपके कहीं और से Domain Name खरीदा है, तो Start New Website पर क्लिक करना है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपको अपने डोमेन नेम और होस्टिंग को आप कनेक्ट करना होगा।
Step#3 – इतना करने के बाद आपको WordPress को Select करना होगा। और नीचे Set up login में आपको Email Address और Password भी डालना होगा।
Step#4 – अब आपको Generate पर क्लिक करना होगा। यहाँ पर सबसे महत्वपूर्ण बात आपने अभी जो भी ईमेल और पासवर्ड डाला है उसको हमेशा याद रखना इसी का इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट के Dashboard को Access कर पाओगे।
Step#5 – Generate पर क्लिक करते ही एक छोटी सी प्रोसेस होगी इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको दो Nameservers मिलेंगे, जिन्हे आपको Copy करना है। दोनों Nameservers को एक साथ Copy नहीं करना है।
Step#6 – अब आपको अपने GoDaddy Account को Log In करना है, (यदि आपने GoDaddy से अपना डोमेन नेम खरीदा है) फिर आपको Domain Name पर क्लिक करना है।
Step#7 – डोमेन पर क्लिक करने के बाद आपको Manage DNS का Option मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
Step#8 – अब आपको थोड़ा नीचे जाने पर Nameservers का Option मिलेगा। इसके बाद आपको Change Nameserver पर क्लिक करना होगा और अब आपको Hostinger पर दिए दोनों Nameserver को यहाँ पर Paste करना होगा।
Nameserver को Propagate होने में 72 घंटे लगते हैं। इसके बाद, आप अपने ब्लॉग में लॉग इन या विजिट कर सकते हैं ऐसा करते ही आपका Blog Open होने लग जाएगा।
#11 – Blog का Setup कैसे करें?
अब आप अपने Domain Name को किसी भी ब्राउज़र ड़ालकर देख सकते हैं। आपकी वेबसाइट खुलने लगी होगी लेकिन इस समय आपकी वेबसाइट एक दम नार्मल सी दिख रही होगी। अपनी वेबसाइट को अच्छा बनाने के लिए आपको इसमें कुछ चीजें करनी होंगी।
Step#1 – सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट के Dashboard में Enter होना के लिए अपने ब्राउज़र में अपना Domain Name के साथ wp-admin लिखना होगा जैसे कि :- “www.Yourdomain.com/wp-admin”
Step#2 – इसके बाद Enter करते ही आपके ब्राउज़र पर एक छोटी सी नई Windows खुलेगी। जिसमें आपको Email Id और Password ड़ालना होगा। जो आपने Hostinger में WordPress को Install करते समय डाला था।
अब आपका Dashboard Open हो जायेगा। अब आपको इसमें कुछ Basic Settings करनी पड़ेगी।
1 – ब्लॉग का Title और Tagline बदलें
WordPress को Install करने के बाद आपको अपने ब्लॉग का Title और Tagline बदलना पड़ेगा। इसके लिए आपको Settings >> General पर जाना होगा। यहां पर आपको ब्लॉग का Title और Tagline दिखाई देगा।
जिसे आपको बदलना है। इसके बाद आपको Save पर क्लिक करना होगा। आपके Blog का Title और Tagline बदल जायेगा।
2 – अपना Time zone Set करें
इसके बाद आपको अपने ब्लॉग का Time zone सेट करना पड़ेगा। Time zone के सेट करने से फायदा यह कि आप जब भी किसी पोस्ट को शेड्यूल करें। तो वे आपके Time zone के अनुसार लाइव हों।
Time zone को Set करने के लिए आपको Settings >> General पर जाने के बाद Time zone पर जाना होगा।
3 – डिफॉल्ट पोस्ट, पेज और कमेंट डिलीट करें
WordPress पर Blog बनाने के बाद यह आपको पोस्ट, पेज और कमेंट जैसी डेमो कंटेंट देता है। जिन्हे आपको डिलीट करना पड़ेगा।
इसके लिए आपको Posts >> All Posts में जाने के बाद डिफ़ॉल्ट “Hello world” पोस्ट को डिलीट करना होगा।
वहीं इसी तरह Pages >> All Pages पर क्लिक करें फिर डिफ़ॉल्ट “Sample Page” पेज को डिलीट करें।
और अंत में “Comments” पर क्लिक करें और डेमो Comment को डिलीट करें।
4 – ब्लॉग का Permalinks Structure बदलें
अपने ब्लॉग को Successful बनाने के लिए Blog का Permalinks Structure बदला बहुत जरूरी है। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सेटिंग होती है। WordPress का डिफ़ॉल्ट Permalinks Structure SEO friendly नहीं होता है जो ऐसा दिखाई देता है।
https://a2zhindime.com/123
इसको SEO friendly बनाने के लिए आपको Settings >> Permalinks पर जाने के बाद Post Name Permalink पर क्लिक करें और फिर Save Changes बटन पर क्लिक करें।
अब ऐसा दिखेगा https://a2zhindime.com/blog-kaise-banaye
5 – WordPress Theme Install करें
वर्डप्रेस आपको डिफ़ॉल्ट थीम (Twenty Nineteen) देता है। यह Theme काफी अच्छा है लेकिन मैं आपको Lightweight और Well-coding थीम का उपयोग करने की सलाह दूंगा।
क्योंकि Lightweight और Well-coding Theme का उपयोग करने से आपकी वेबसाइट धीमी नहीं पड़ती है। जिससे आपको अच्छा ट्राफिक मिलता है।
WordPress Theme Install करने के लिए आपको Appearance >> Theme पर जाने के बाद आपको Add Theme पर क्लिक करना होगा और अब Search Box में GeneratePress लिख कर के सर्च कर देना है।
अब आपको Install पर क्लिक करके Theme को Install करना है। इस Theme को अपने Blog पर लगाने के लिए आपको Activate पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यह Theme आपके Blog पर Successfully लग जायेगी।
6 – Inactive WordPress Themes/Plugin को Delete करें
अपने ब्लॉग की Loading Speed को धीमा होने से बचाने के लिए आपको Inactive Themes/Plugin को Delete करना होगा।
इसके लिए आपको Appearance >> Themes पर जाना होगा, यहाँ पर आपको सारी Inactive Themes को Delete करना है।
ठीक इसी तरह आपको Plugin पर जाकर सारी Inactive Plugin को Delete करना है।
7 – Favicon सेट करें
फ़ेविकॉन एक छोटा आइकन है जो विज़िटर के ब्राउज़र के एड्रेस बार में दिखाई देता है। यह आपके ब्रांड को प्रोफेशनल और विश्वसनीय बनाता है।
इसके अलावा, जब कोई User आपकी Site को अपने Browser में Bookmark करता है, तो आपकी Site का Favicon दिखाई देता है।
Favicon सेट करने के लिए आपको Appearance >> Customize पर क्लिक करने के बाद आपको Site Identity क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको Site Icon एक Option मिलेगा जिसे ही Favicon कहते हैं। Favicon Select करने के बाद Publish पर क्लिक कर दें।
8 – Sitemap Submit करें
अपने ब्लॉग के लिए एक Sitemap बनाएं। Sitemap कैसे बनाएं जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें।
साइटमैप बनाने के बाद, Google Search Console डैशबोर्ड में ‘Sitemap’ आप्शन पर क्लिक करें, फिर साइटमैप के URL के Last Part (sitemap_index.xml) को पेस्ट करें और Submit बटन पर क्लिक करें. आपका साइटमैप बनकर तैयार हो चुका है।
9 – Robot.txt File बनायें
Robots.txt एक टेक्स्ट फ़ाइल है जिसे वेबमास्टर्स सर्च इंजन क्रॉलर (आमतौर पर सर्च इंजन रोबोट) को यह निर्देश देने के लिए बनाते हैं कि उनकी वेबसाइटों पर Pages को कैसे क्रॉल किया जाए।
Robots.txt File बनाने के लिए आप SEO प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं। क्योंकि लगभग सभी SEO प्लगइन में Robots.txt File बनाने की सुविधा होती है।
10 – Social Share Button Add करें
Blog पर Social Share Button Add करके आप विजिटर को अपने पसंदीदा सोशल नेटवर्किंग साइटों पर जल्दी ब्लॉग पोस्ट शेयर करने की अनुमति दे सकते हैं। इसके लिए आप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी ब्लॉग पोस्ट जितनी अधिक शेयर होगी उतना अधिका आपको फायदा होगा। इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा और को लगता है कि इस पोस्ट में कुछ खास है इसीलिए इतनी शेयर हो रही है। जिसके कारण वह SERPs में आपकी पोस्ट की रैंकिंग Improve करता है।
11 – SSL Certificate Install करें
SSL Certificate आपकी साइट को HTTP से HTTPS में Convert करता है और HTTPS एक Ranking फैक्टर है। इसलिए वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के बाद यह सबसे महत्वपूर्ण सेटिंग है।
अपने ब्लॉग पर Https का उपयोग करके, आप आसानी से अपनी सर्च रैंकिंग और ब्लॉग ट्रैफ़िक बढ़ा सकते हैं।
जब आप Hostinger से होस्टिंग लेते है तो हमे वहाँ फ्री में SSL Certificate मिल जाता है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले Hostinger Website को Open करना है इसके बाद आपको Security >>SSL Manager पर क्लिक करना है।
अब हमे SSL Manager के निचे वाले Option HTTPS Enforce वाले Option में जाकर उसको Enable कर देना है। इतना कर देने के बाद अपने ब्लॉग को एक बारे Refresh करके देख लीजिये कि आपका ब्लॉग अब Https में कन्वर्ट हो गया है या नहीं।
#12 – Blog के लिए जरूरी Plugin कौन सी हैं?
WordPress पर Blog बनाना काफी आसान है, लेकिन यह आखिरी स्टेप नहीं है। आपको और अधिक Features add करने होगी। और इसके लिए, आपको प्लगइन्स की आवश्यकता होगी। यहाँ मैं कुछ Plugin के बारे में बताऊंगा जो हर ब्लॉग पर होनी चाहिए।
1 – Yoast SEO Plugin या Rank Math
Internet पर कई Paid और Free SEO Plugin हैं लेकिन Yoast SEO Plugin और Rank Math यह दोनों सबसे बेहतरीन SEO Plugin हैं। इन दोनों प्लगइन के Paid तथा Free वर्जन उपलब्ध हैं। यह Plugins आपके Blog Indexing पर पूरा नियंत्रण देती हैं।
इसके अलावा, यह आपको Custom Meta Tag, Meta Description, Post Title Create करने में मदद करता है। इसके अलावा, ऐसी कई Features हैं जो ब्लोग़ के SEO को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक हैं।
2 – Akismet
इस Plugin का निर्माण Automatic ने किया है। यह एक Antispam Plugin है । जो आपके Blog पर स्पैम कमेंट और और फ़ॉर्म सबमिशन की जांच करती है।
3 – Jetpack
इस Plugin का निमार्ण भी Automatic ने किया है। यह Plugin Free और Paid दोनों Version में उपलब्ध है।
यह आपकी ब्लॉग Images को लोड होने के लिए अपना नेटवर्क प्रदान करता है
- Lazy image loading
- Site stats and analytics
- Automated Social Media Posting and Scheduling
- आपकी साईट का Full backup करता है
- Two-Factor Authentication
4 – WP-Rocket
WP-Rocket आपके WordPress database को Clean करता है और अनावश्यक डेटा जैसे Trashed/Unapproved/Spam Comments, Pingbacks, Trackbacks और Expired transient को Remove करता है और आपके ब्लॉग की Loading Speed को Fast रखती है। इसके अलावा इसका उपयोग करना भी बहुत आसान है।
5 – Imagify
आप इस Plugin की मदद से बड़ी आसानी से अपनी साइट की Images को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है और Visitors को बेहतर User-experience प्रदान कर सकते हैं।
जब आप Images को अपने ब्लॉग पर अपलोड करते हैं, तो Imagify उन्हें Compress करके Size को कम कर देते हैं और आपकी साइट पहले की तुलना में फ़ास्ट लोड होती है। Imagify आपके ईमेज के साइज़ को 100 KB से 20 KB कर देती है तथा ईमेज की क्वालिटी पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है।
6 – Ad Inserter
आपने अपना ब्लॉग पैसे कमाने के लिए ही शुरू किया है। और ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको Google AdSense की मदद से अपने ब्लॉग पर Ads दिखाने होंगे। इसके लिए आपको एक Ads Plugin की आवश्यकता होगी। आज के समय में Ad Inserter बहुत ही बेहतरीन Ad Plugin है। जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग में बड़ी आसानी से Ads लगा सकते हैं।
7 – Instant Indexing
यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को जल्दी से Index करना चाहते हैं, तो आप इस Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह Plugin आपके ब्लॉग पोस्ट को जल्दी से Index कर देती है। एक बिल्कुल फ्री Plugin है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको एक भी पैसा नहीं खर्च करना पढ़ता है।
#13 – Blog को Rank करें
ब्लॉग को प्रोमोट करने के साथ-साथ ब्लॉग को रैंक करना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि जब तक आपके ब्लॉग पर Organic Traffic नही आयेगा। तब तक आप ब्लॉगिंग में सफल नही हाँसिल कर पायेंगे। Organic Traffic आने की कोई लिमिट नहीं होती है और इसके बहुत सारे फायदे होते हैं। ब्लॉग को Rank करवाने के लिए आप मेरे द्वारा बताये गये निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल करें।
- Blog को Google Search Console में Add करें?
- Blog का Sitemap Submit करें।
- Blog का Robots.txt File Add करें।
- Low Competition Keyword को Target करें।
- नियमित रूप से Article पब्लिश करें।
- High Quality और युनिक Article लिखें।
- Blog की Loading Speed Fast रखें।
- ब्लॉग पोस्ट को समय-समय पर अपडेट करते रहें।
- High Quality Backlink बनायें।
एक बार जब आपका ब्लॉग रैंक कर जाये और उस पर Traffic आने लगे तब आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें?
#14 – Blog से पैसे कैसे कमायें?
जब एक बार आपके ब्लॉग Traffic आने लगे, तो आप ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Google AdSense के द्वारा पैसे कमायें
- Ezoic के द्वारा पैसे कमायें
- Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमायें
- Media.net के द्वारा पैसे कमायें
- Guest Post के द्वारा पैसे कमायें
- Sponsor Post के द्वारा पैसे कमायें
- Backlinks देकर पैसे कमायें
- Digital Product बेचकर पैसे कमायें
- Physical Product बेचकर पैसे कमायें
- Course बेचकर पैसे कमायें
- Ads Space बेचकर पैसे कमायें
- Refer & Earn Apps से पैसे कमायें
- URL Shorting से पैसे कमायें
- Blog बेचकर पैसे कमायें
आप ऊपर बताये गये तरीकों का उपयोग करके अपने ब्लॉग से लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं। बहुत से ब्लॉगर इन तरीकों का उपयोग करके लाखों रूपये महीने के कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं। आप Blog को Monetize कैसे करें? लेख को पढ़ सकते हैं। इस लेख में हमने विस्तार से बताये है कि आप कैसे ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।
ये लेख भी पढ़ें:-
- Blogger Meaning in Hindi
- Blogging कैसे सीखें?
- Blogging से पैसे कैसे कमायें?
- International Blogging क्या है?
- Blog के कितने प्रकार के होते हैं?
- Monetize क्या होता है?
- Blog को Google Analytics से कैसे जोड़ें?
- Auto Blogging क्या है।
- Google Web Stories क्या है और कैसे बनायें?
- Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
FAQ – Blog Kaise Banaye
Blog बनाने से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।
Q1 – क्या मैं फ्री में ब्लॉग बना सकता हूँ?
जी हाँ! आप फ्री ब्लॉग बना सकते हैं। इसके लिए आप Blogger.com तथा WordPress.com ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q2 – Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
यदि आप के प्रोफेशनल ब्लॉग बनाते हैं, तो साल के 3500 से 4000 रूपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
Q3 – क्या Blog बनाने के लिए Domain Name खरीदना जरूरी है?
ऐसा जरूरी नहीं है कि ब्लॉग बनाने के लिए आप डोमेन नेम खरीदें। आप सबडोमेन की मदद से Blogger पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
Q4 – Blogging से कितने पैसे कमाये जा सकते हैं?
आप ब्लॉगिंग से 30000 से 100000 तक कमा सकते हैं, लेकिन यह कमाई आपके काम पर निर्भर करती है।
Q5 – क्या 2024 में ब्लॉग बनाना सही है?
जी हाँ! आप 2024 में ब्लॉग बनाकर इससे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि अभी ऐसा नहीं है कि ब्लॉगिंग डेड हो गई है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
अंतिम शब्द – Blog Kaise Banaye
आज के इस लेख में हमने आपको विस्तार से सरल भाषा में बताया है कि Blog Kaise Banaye? आप इस लेख को पढ़कर आसानी से अपने ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। यदि बनाने में आपको कोई परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। इसमें हम आपके पूरी मदद करेंगे।
मुझे आशा है कि आज का लेख Blog कैसे बनायें? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप ब्लॉगिंग सीखकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बने रहें क्योंकि हम इस ब्लॉग पर प्रतिदिन ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।
Nice post sirji
Aapne kafi sahi tarike se sajhaya hai
thanks
Ashish bhai
Mai apke blog ko padh kar bahut kuch seekh Rahi hu, vakai saral aur spasht tarike se likhte h aap.
Hope mai bhi kuch kar jau
Thanks a lot for all informations
Blog पर आपका स्वागत है Ranjanapuranik जी!