WordPress Plugin Kya Hai? Blog में Plugin कैसे Install करें?

WordPress Plugin Kya Hai: यदि आप एक ब्लॉगर या एक वेब डिज़ाइनर हैं, तो आपने WordPress का नाम अवश्य ही सुना होगा। WordPress दुनिया का सबसे बेहतरीन ओपन सोर्स CMS Blogging प्लेटफॉर्म है। जिसकी मदद से आप मिनटों में एक आकर्षक ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं। आज के समय में वर्डप्रेस पर दुनिया की लगभग 45% बनी हुई हैं।

WordPress पर बने Blog को Design करने के लिए WordPress Plugin बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। अगर आप अपने ब्लॉग में फीचर Add करना चाहते हैं और आपको कोड़िंग की नॉलेज नहीं है, तो इसके लिए आपको किसी Developer को Hire करना पड़ेगा। जिसके आपको पैसे देने होंगे। लेकिन WordPress Plugin की मदद से आपका यह काम फ्री में हो जायेगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आप Blogging करने के बारे में सोच रहे हैं या फिर आप एक Beginners हैं, तो आपको WordPress Plugin के बारे में जानना बहुत जरूरी है। प्लगइन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी सरल भाषा में पाने के लिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको WordPress Plugin Kya Hai? WordPress Plugin कैसे Install करें? WordPress Plugin के फायदे आदि के बारे में बतायेंगे, तो ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर प्लगइन के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

WordPress Plugin Kya Hai? (वर्डप्रेस प्लगइन क्या है)

WordPress Plugin Kya Hai
WordPress Plugin Kya Hai
Plugin Kya Hai
Plugin Kya Hai

Plugin का हिंदी मतलब होता है लगाना या जोड़ना। जब किसी वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट में बिना कोड़िंग के किसी नये फिचर को Add करना होता है, तो उसके लिए विशेष Softwere होता है। जिसकी कोड़िंग PHP Language में लिखी होती है। इस बिशेष Softwere को ही Plugin कहा जाता है।

इन प्लगइन का उपयोग ब्लॉग को आकर्षक और नये-नये फीचर Add करने के लिए किया जाता है। Plugins खासकर उन ब्लॉगर्स के लिए बहुत उपयोगी होती हैं। जिन्हें बिल्कुल भी कोड़िंग का ज्ञान नहीं होता है। WordPress पर आपको हर एक काम की एक अलग प्लगइन मिल जाती है।

जैसे SEO Plugin की मदद से आप ब्लॉग को रैंक करवा सकते हो, इसी प्रकार आप ब्लॉग की Security, Backup, Speed आदि को Menten करने के लिए अलग-अलग प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं।

WordPress पर आपको 54000 से भी अधिक Plugin मिल जायेंगी। इनमें से आप ब्लॉग के अनुसार किसी भी प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं। और हाँ अगर आपका ब्लॉग है, तो आपके ब्लॉग के लिए बहुत सी प्लगइन आपको फ्री मिल जायेगी।

WordPress Plugin के क्या काम होते है?

वर्डप्रेस पर जितनी भी प्लगइन मौजूद हैं वह सभी ब्लॉग पर अलग-अलग फीचर या काम को करने बनायी गई हैं। अब अगर आपने ब्लॉग में बिना कोडिंग के कुछ भी Add करना है, तो इसके लिए आपको Plugin को Install करना होगा। मैं आपको कुछ ऐसे काम बताते हैं जो आपको यह समझने में मदद करेंगे कि WordPress Plugin के क्या काम होते है?

  • Blog Post तथा ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए SEO Plugin का उपयोग किया जाता है।
  • Blog पर Home Page डिजाइन करने के लिए Page बिल्डर प्लगइन का उपयोग किया जाता है।
  • ब्लॉग को हैकर्स से और ब्लॉग को Security प्रदान करने के लिए Security प्लगइन का उपयोग किया जाता है।
  • भविष्य में आपका Blog Delete या हैक हो जाये, तो ब्लॉग को दुबारा Restore करने के लिए ब्लॉग का बैकअप लेना बहुत जरुरी होता है। इसके लिए Backup Plugin का इस्तेमाल किया जाता है।
  • ब्लॉग की Loding Speed अच्छी रहे इसके लिए Cache Plugin का उपयोग किया जाता है।
  • युजर ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर आसानी से शेयर कर सकें। इसके लिए ब्लॉग पर Social Share Button प्लगइन का इस्तेमाल किया जाता है।

आप अपने ब्लॉग पर जरूरत के हिसाब से वर्डप्रेस पर प्लगइन को Install कर सकते हैं। इतना पड़ने के बाद आपको आसानी से समझ में आ गया होगा कि WordPress Plugin Kya Hai? चलिए अब जानते हैं कि WordPress Plugin कैसे Install करें?

WordPress Plugin कैसे Install करें?

आप अपने WordPress ब्लॉग पर 3 तरीकों से Plugin को Install कर सकते हैं। जिसमें पहला तरीका बहुत ही आसान है, दूसरा थोड़ा कठिन तथा तीसरा तरीका Advance Bloggers के लिए है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में

  • #1 – WordPress Dashboard में Plugin कैसे Install करें
  • #2 – Plugin को Download करके कैसे Install करें
  • #3 – cPanel से Plugin कैसे Install करें

चलिए इनके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

#1 – WordPress Dashboard में Plugin कैसे Install करें

Plugin Kaise Install Kare
Plugin Kaise Install Kare
  • सबसे पहले आपको अपने WordPress Dashboard को Log in कर लेना है।
  • इसके बाद बायीं तरफ मौजूद Plugin ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने वो सारी प्लगइन आ जायेंगी। जो आपके ब्लॉग में पहले से ही मौजूद हैं। नई प्लगइन Add करने के लिए Add New पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप जो भी प्लगइन Install करना चाहते हैं। उसे सर्च करें।
  • इतने करके के बाद वो प्लगइन आपके सामने आ जायेगी। यहाँ पर आपको Install पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद कुछ पल की प्रतिक्षा के बाद आपके Active का ऑप्शन आ जायेगा। जिस पर क्लिक करके आपको प्लगइन को Active कर लेना है।

बधाई हो! इतना करते ही आपके WordPress Blog में Plugin इंस्टाल और एक्टिव होता जाता है।

#2 – Plugin को Download करके कैसे Install करें

आप अपने ब्लॉग को भी प्लगइन WordPress Dashboard से Install करते हैं। वो सारी प्लगइन फ्री होती हैं। अब अगर आप इन्ही प्लगइन में से किसी प्लगइन का प्रीमियम वर्जन उपयोग करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उस प्लगइन की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद कर उसे WordPress Blog में Add करना होता है। इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप प्लगइन को उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या अन्य सोर्स से खरीदकर Download कर लें।
  • अब आप WordPress Dashboard >> Plugin >> Add Plugin पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Upload Plugin पर क्लिक करें।
  • अब आपको Choose File पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद आपको उस Zip File को सेलेक्ट करना जिसे आपने Download किया था।
  • कुछ पल प्रतिक्षा करने के बाद आपके प्लगइन अपलोड हो जाती जिसे बाद में आप Active कर लें।

बधाई हो! आपके ब्लॉग में Download की गई Plugin Upload हो चुकी है।

#3 – cPanel से Plugin कैसे Install करें

आप अपने cPanel में तब ही प्लगइन Install कर सकते हैं। आपकी cPanel Hosting है। इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको cPanel को Log in करना होगा।
  • इसके बाद आपको File & Folder ऑप्शन मिलेगा। जिसे पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपको public_html >> Wp-content >> Wp-plugin पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपनी Download प्लगइन की Zip File को अपलोड कर दें। और उसे Extract करना न भूलें।

बधाई हो! आपके cPanel में प्लगइन Install हो चुका है।

Note: यदि आपको WordPress के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो आप इस विधि से अपने ब्लॉग में प्लगइन कभी भी Install न करें।

WordPress Plugin को Active और Deactivate कैसे करें?

अगर आप पहले दोनों तरीकों से ब्लॉग में प्लगइन इंस्टाल करते हैं, तो प्लगइन के इंस्टाल होते ही आपको Install के स्थान पर Active का ऑप्शन मिल जायेगा। जिस पर क्लिक करके आप बड़ी आसानी से एक्टिव कर सकते हैं। वहीं यदि आप तीसरे तरीके से ब्लॉग पर प्लगइन इंस्टाल करते हैं, तो आपको प्लगइन को इंस्टाल करने के लिए WordPress Dashboard >> Plugin  पर क्लिक करना है।

इसके बाद आप जिस भी प्लगइन को Active करना चाहते हैं। उसके नीचे लिखें Active पर क्लिक करके उस एक्टिव कर सकते हैं।

प्लगइन को Deactivate करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही होती है। आप जिस भी प्लगइन को Deactivate करना चाहते हैं। बस उसके नीचे लिख Deactivate पर क्लिक कर दें। आपकी प्लगइन डिएक्टिवेट हो जायेगी।

ब्लॉग के लिए कुछ जरूरी प्लगइन

वर्तमान समय में कुछ ऐसी प्लगइन हैं। जिनका उपयोग ब्लॉग में बहुत ज्यादा किया है। ये प्लगइन लगभग हर एक ब्लॉग के लिए बहुत जरूरी होती हैं। तो आईए जानते हैं इनके बारे में

#1 – Classic Editor

Classic Editor आज के समय में बहुत ही बेहतरीन Editor प्लगइन है। जिसका उपयोग हर वह ब्लॉगर करता है जिसे Gutenberg Editor को इस्तेमाल करने में परेशानी होती है। साल 2018 से पहले Classic Editor वर्डप्रेस का Default Editor करता था।

#2 – Yoast SEO

यह एक बहुत पॉपलुर SEO प्लगइन है। जिसका उपयोग ब्लॉग तथा ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन फ्रेंडली बनाने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के SEO जैसे Robots.txt, Meta Description, Schema आदि को बड़ी आसानी से Manage कर सकते हैं।

#3 – Jetpack

यह एक Security Plugin है। इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को हैकर्स से बचा सकते हैं। आज के समय में लगभग 50 लाख ब्लॉगर इसका उपयोग करते हैं। इसमें आपको Security के अलावा Backup की भी सुविधा मिल जाती है। जिसकी मदद से आप समय-समय पर अपने ब्लॉग का बैकअप बड़ी आसानी से ले सकते हैं।

#4 – Imagify

इस प्लगइन की मदद से आप अपने ब्लॉग में उपयोग की जाने वाली ईमेज के साइज को आसानी से कम कर सकते हैं। वो बिना उसके Quality को खराब किये है। Imagify में आपकी इमेज 100KB से घटकर मात्र 10KB की रह जाती है। जब आपके ब्लॉग में उपयोग की जाने वाली इमेज का साइज कम होता तो आपके ब्लॉग की Loding Speed भी अच्छी होगी।

#5 – WP Rocket

यह एक Cache Plugin है। इस प्लगइन की मदद से आप समय-समय पर अपने ब्लॉग के Cache क्लियर कर सकते हैं। जिससे आपके ब्लॉग की स्पीड फास्ट रहती है। आज के समय में ब्लॉग की स्पीड को फास्ट रखने के लिए यह बहुत ही बेहतरीन प्लगइन है। मैं खुद इस प्लगइन का उपयोग करता हूँ।

WordPress Plugin के फायदे

WordPress Plugin के बहुत सारे फायदे होते हैं। जो निम्नलिखित हैं।

  • Plugin की मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में किसी भी फीचर को बड़ी आसानी से Add कर सकते हैं।
  • आप अपने ब्लॉग को प्लगइन की मदद से कम समय में बड़ी आसानी से डिजाइन कर सकते हैं।
  • प्लगइन किसी भी ब्लॉगर के कीमती समय की बचत करती हैं। जो वह कोड़िंग के द्वारा ब्लॉग को डिजाइन करने में वर्बाद करता है।
  • आप अपने ब्लॉग में जिस फीचर्स को Add करना चाहते हैं। उसके लिए आपको एक अलग प्लगइन मिल जायेगी।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – What is WordPress Plugin in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपको WordPress Plugin Kya Hai? और WordPress Plugin कैसे Install करें? के बारे में सरल भाषा में बताया है। ताकि आप आसानी से WordPress Plugin के बार में समझकर उसे आसानी से Install कर सकें। अगर फिर भी आपको कोई परेशानी हो रही है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आज यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment