Event Blogging Kya Hai और कैसे करें? Event Blogging से पैसे कैसे कमायें?

Event Blogging Kya Hai: यदि आप एक Blogger हैं, तो आपको पता होगा कि आप Blogging में थोड़ी मेहनत करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं, लेकिन अभी के समय में कई ऐसे ब्लॉगर हैं, जो काफी कम मेहनत करके कुछ दिनों में बहुत सारा पैसा कमा लेते हैं। इसके लिए वे Event Blogging का इस्तेमाल करते हैं। यदि आप Event Blogging के बारे में जाना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Event Blogging के बारे में सारा कुछ विस्तार से बताएंगे।

Event Blogging दिन प्रतिदिन बहुत तेजी से पॉपुलर हो रही है। जिसका कारण है इसमें काफी कम समय में बहुत अच्छी Earning होती है। इसलिए हर एक Blogger इवेंट ब्लॉगिंग करना चाहता है, लेकिन इवेंट ब्लॉगिंग करने से पहले आपको कम से कम दो-तीन महीने पहले ही प्लानिंग करनी होती है। आप जिस भी इवेंट को Target करते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्योंकि इसमें आप दो-तीन महीने तक ही पैसे कमा सकते हैं, लेकिन दो-तीन महीने में आप इतना पैसा कमा लेंगे। जो आप एक सामान्य ब्लॉग से 1 साल में नहीं कमा पाते हैं। सीधे शब्दों में समझे, तो आप Event Blogging से Daily के 1000 डॉलर भी कमा सकते हैं। बस आपकी रणनीति और Work अच्छा होना चाहिए। जिससे SERPs में आपका ब्लॉग रैंक हो सके।

यदि आप ब्लॉगिंग से अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको Event Blogging पर प्लानिंग करके इस पर Work करना चाहिए। Event Blogging से संबंधित Bloggers के मन में बहुत सारे सवाल जैसे Event Blogging क्या है? Event Blogging कैसे करें? Event Blogging से पैसे कैसे कमायें? Event Blogging के फायदे और नुकसान क्या हैं? आते हैं।

इन सभी सवालों के जवाब हम आज के इस लेख में आपको देने वाले हैं। तो चलिए ज्यादा समय न लेते हैं सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Event Blogging Kya Hai और कैसे करें? Event Blogging से पैसे कैसे कमायें?

Event Blogging क्या है? (Event Blogging Kya Hai)

Event Blogging Kya Hai
Event Blogging Kya Hai

जब केवल किसी एक Event जैसे दीपावली, होली, ईद, IPL, CPL, Cricket World Cup, दशहरा आदि को Target करके ब्लॉगिंग की जाती है, तो उसे Event Blogging कहा जाता है। इस प्रकार की ब्लागिंग में कम समय में बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है।

बड़े-बड़े ब्लॉगर Event Blogging करके अच्छे खासे पैसे कमाते हैं। क्योंकि उन्हे ब्लॉगिंग का अच्छा खासा ज्ञान होता है। जिसके कारण वे अच्छे से प्लानिंग करके Event Blogging  करते हैं।  जिससे वे अपने ब्लॉग को SERPs में आसानी से रैंक करवा लेते हैं। और Event Blogging से अच्छे खासे पैसे कमाते हैं।

इस प्रकार के ब्लॉग से पूरे साल भर कमाए नहीं होती है, बल्कि आप जिस इवेंट को Target करते हैं उससे 15 दिन पहले तथा 15 दिन बाद तक कमाई होती है। यदि आप भारत में Event Blogging करते हैं, तो आप इवेंट ब्लॉगिंग की मदद से पूरी साल अच्छा कैसा पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि भारत में लगभग हर एक महीने में कोई ना कोई बड़ा Event बना रहता है। जिन्हें आप टारगेट कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, तो चलिए अब जानते हैं कि Event Blogging किस Topic करें?

Event Blogging किस Topic करें?

यह बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है जो अक्सर में नये ब्लॉगर के दिमाग में चलता रहता है। जिसका उत्तर है इंटरनेट पर जिस भी इवेंट के बारे में लोग ज्यादा सर्च करते हैं। आपको उस इवेंट पर ब्लॉगिंग करनी है। इसका पता लगाने के लिए Google Trends का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आपको पिछले 1 घंटे का छोड़कर बाकी सारे Trending Topic मिल जाएंगे। जिसमें आप आने वाले इवेंट को देख सकते हैं कि उसे पर कितने सर्च आ रहे हैं। उसके बाद आप उस Event पर ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण Event Blogging Niche निम्नलिखित हैं, जो की बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं और जिस पर अक्सर ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाकर Event Blogging  करते हैं।

IPL Event
  • #1 – Festival Event – Holi, Diwali, Raksha bandhan, Dhan Teras, Eid, Lohari, Christmas etc.
  • #2 – Sports League Event  – Olympics, Cricket World Cup, Fifa World Cup, IPL, CPL, Pro Kabaddi League etc.
  • #3 – National Day Event – 15 August, 26 January, 2 October, Mothers Day etc.
  • #4 – Election Event – USA Elections, Indian Loksabha Elections, UP State Election, Uttarakhand State Elections, Rajasthan State Elections etc.
  • #5 – Awards Event – Oscar, Grammy, BAFTA, Filmfare, National Awards etc.
  • #6 – Online Shopping Sale Event – Black Friday, Amazon’s Great Indian Festival, Flipkart Big Billion Days, Cyber Monday etc.

आप इन Event पर अपना ब्लॉग बनाकर Event Blogging करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए अब जानते हैं कि Event Blogging कैसे करें?

Event Blogging कैसे करें?

लेख को यहां तक पढ़ने के बाद आप Event Blogging Kya Hai? के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। अब हम आपको बताएंगे कि Event Blogging कैसे करें? Event Blogging में आपको Niche Blogging की तुलना में थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ती है।

इसलिए Event ब्लागिंग में सफलता पाने के लिए आपको पहले से प्लानिंग करनी होती है। आपको कैसे प्लानिंग करनी है उसके बारे में हम आपको Step by Step विस्तार से बताएंगे। जिन्हें आपको Event Blogging  में सफलता पाने के लिए फॉलो करना है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

#1 – Upcoming Event को Select करें

इवेंट ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको Upcoming Event को Select करना होगा। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि दुनियांभर में हर महीने कई Event होते रहते हैं। आप किस Event को Target करना चाहते हैं। सबसे पहले उसको Select कर ले।

यह काम आपको Event होने से 2-3 महीने पहले ही करना है, क्योंकि एक नए ब्लॉग को SERPs में रैंक होने में 2-3 महीने लग जाते हैं। यदि Event होने तक आपका ब्लॉग रैंक नहीं होगा, तो आप उससे वो Earning नहीं कर पाएंगे। जो आप करना चाहते हैं क्योंकि एक बार Event खत्म होने बाद उसके बार में कोई Search नहीं करता है। इसलिए आपको पहले से ही Event को सेलेक्ट करना है।

#2 – Event से संबंधित डोमेन खरीदें

डोमेन नेम Event Blogging में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए आपका Event से संबंधित डोमेन नेम को खरीदना है। जैसे यदि आप IPL पर Event Blog बनाना है, तो आप IPL से संबंधित डोमेन नेम ही खरीदें। जिसमें IPL का कीवर्ड का इस्तेमाल होना चाहिए। इसके अलावा आपका डोमेन नेम Top Level का होना चाहिए। जब आप ईवेंट ब्लॉग के लिए इस तरह से डोमेन नेम खरीदते हैं, तो आपका ब्लॉग SERPs में जल्दी रैंक कर जाता है।

#3 – Keyword Research करें

इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए कम से कम 50 कीवर्ड पर रिसर्च करके उनकी List तैयार कर लेनी हैं। जिसके कारण आपको बार-बार कीवर्ड रिसर्च करने में अपना कीमती समय वर्बाद न करना पड़े। आप बिना कीवर्ड रिसर्च के Event Blogging बिल्कुल भी ना करें। क्योंकि ऐसा करके आप Event Blog से उतना पैसा नही कमा पायेंगे। जितना की आप चाहते हैं।

#4 – Blogging Platform सेलेक्ट करें

WordPress तथा Blogger.com दुनिया के सबसे बेहतरीन Blogging Platform हैं। Blogger.com पर आप अपना Free Blog बना सकते हैं। इसमें बस आपको सिर्फ डोमेन नेम खरीदना होता है यहाँ पर आपको लाइफटाइम Unlimited Free Hosting मिलती है।

WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन नेम और वेबहोस्टिंग दोनों को खरीदना होता है, लेकिन यदि आप Hostinger से Web Hosting खरीदते हैं, तो यहाँ पर आपको 1 साल डोमेन नेम फ्री में मिलता है। इसके अलावा ये भारत की सबसे सस्ती होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है। मेरी राय में यदि आपके थोड़ा बहुत बजट है, तो आप WordPress पर ही अपना ब्लॉग बनायें।

#5 – Blog बनायें और Setup करें

इसके बाद आप अपने डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करें तथा ब्लॉग का अच्छे से Setup करें। आपको अपने ब्लॉग आकर्षक बनाना है, लेकिन इसके चक्कर में अपने ब्लॉग को ज्यादा CSS, JaveScript, Widget आदि का इस्तेमाल न करें।

ऐसा करने से आपके ब्लॉग की Loading Speed खराब हो जाती है। जिससे आपका ब्लॉग SERPs में Top पर रैंक नहीं करता है क्योंकि ब्लॉग की Loading Speed गूगल के 200+ रैंकिंग फैक्टर्स में से एक है। इसलिए आपको अपने ब्लॉग की सरल और साधारण बनाना है।

#6 – High Quality और युनिक आर्टिकल लिखें

Blog का Setup करने के बाद आप अपने Event Blog पर लगातार एक महीने तक हर रोज 1 या 2 High Quality और युनिक आर्टिकल पब्लिश करने हैं क्योंकि इसमें आपको कम समय में ज्यादा पैसा कमाना होता है। इसलिए आपको इस ब्लॉग पर कम समय में ज्यादा काम भी करना होता है। आप ब्लॉग पर शुड्यूल में पोस्ट पब्लिश करें। इससे आपको पोस्ट Indexing में बहुत ज्यादा फायदा मिलता है।

#7 – SEO Friendly आर्टिकल लिखें

Blog पोस्ट को SERPs में रैंक करवाने के लिए उसका SEO करना बहुत जरूरी होता है। आप ब्लॉग पोस्ट का SEO करके उसे SEO Friendly बनाकर SERPs में आसानी से रैंक करवा सकते हैं। ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly बनाने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों को फॉलो कर सकते हैं।

#8 – Blog को Promote करें

ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना जितना जरूरी होता है। उतना ही जरूरी उसको Promote करना होता है। इसलिए आपको अपने Event Blog को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोमोट करें। तथा समय-समय पर Guest Post की मदद से ब्लॉग के लिए High Quality Backlink बनायें।

Event Blogging से पैसे कैसे कमायें?

आप Event Blogging के द्वारा Google AdSense, Affiliate Marketing, Digital Product Sale करके आदि तरीकों की मदद से पैसे कमा सकते हैं। यदि आप अपने Event Blog को सफल बना लेते हैं, तो आप इससे दिन के $1000 कमा सकते हैं।

Event Blogging के फायदे

Event Blogging के बहुत सारे फायदे होते हैं। जिसके कारण अक्सर ब्लॉगर Event Blogging करना चाहते हैं। ईवेंट ब्लॉगिंग के निम्नलिखित फायदे होते हैं।

  • Event Blogging में आप कम समय में बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं।
  • इसमें आपको Niche ब्लॉग की तरह Regular काम नहीं करना पड़ता है।
  • इसमें आपको थोड़े समय के लिए मेहनत करनी पड़ती है।
  • इसमें आप Google AdSense तथा Affiliate Marketing की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
  • Event Blogging में Conversion Rate बहुत High होता है।

Event Blogging के नुकसान

जिस चीज में बहुत सारे फायदे होते हैं, तो उसमें कुछ नुकसान भी होती हैं। ठीक इसी तरह Event Blogging में भी कुछ निम्नलिखित नुकसान होते हैं।

  • यदि आपका Event Blog ईवेंट से पहले या ईवेंट तक SERPs में रैंक नहीं होता है, तो आपकी सारी मेहनत खराब हो जाती है।
  • यदि आप सही रणनीति के साथ Event Blogging नहीं करते हैं, तो इसमें आपको कभी भी सफलता नहीं मिलेगी।
  • Event Blogging से अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको इसमें 2 से 3 महीने तक Hard Work करने की आवश्यकता होती है।
  • Event Blogging में ब्लॉग को मोनेटाइज करने के तरीके बहुत कम होते हैं।

FAQ – Event Blogging Kaise Kare

Event Blogging से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – क्या मैं Event Blogging कर सकता हूँ?

Event Blogging कोई भी कर सकता है, लेकिन इसके लिए आपको Blogging के बारे में अच्छी खासी जानकारी होना बहुत जरूरी है। तभी आप ईवेंट ब्लॉगिंग का पूरा फायदा उठा पायेंगे।

Q2 – Event Blogging से कितने पैसे कमाये जा सकते हैं?

आप Event Blogging की मदद से डेली के $1000 तक कमा सकते हैं। बस आपकी प्लानिंग और वर्क सही होना चाहिए।

Q3 – Event Blog कैसे बनायें?

जिस तरह एक Niche Blog बनाया जाता है। उसी तरह आप एक Event Blog बना सकते हैं। ब्लॉग बनाने के लिए आप Blog कैसे बनायें? लेख को पढ़ सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Event Blogging Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस लेख Event Blogging Kya Hai? में हमने आपको Event Blogging के बारे में विस्तार से बताये है। जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके मन में कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आप लेख Event Blogging क्या है? आपको बेहद आप पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पर बनें रहें क्योंकि हम हर रोज इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment