2024 में Successful Blogger Kaise Bane? 15+ Pro Blogging Tips in Hindi

Successful Blogger Kaise Bane: अभी के समय में Online पैसे कमाने के दो बहुत ही बेहतरीन तरीके हैं। जिनमें से पहला Blogging और दूसरा YouTube है। YouTube से पैसे कमाने के लिए एक सफल YouTuber बनाना जरूरी है और इसके लिए Video Shoot करना, Video Edit करना और सबसे बड़ी बात कैमरे को Face करना जो कि ज्यादातर इंसान के लिए बहुत कठिन काम होते हैं।

इसलिए अक्सर ज्यादातर लोग YouTube से पैसे कमाने की अपेक्षा Blogging से पैसे कमाने के बारे में पहले सोचते हैं क्योंकि कोई भी इंसान YouTube की अपेक्षा Blogging से आसानी से पैसा कमा सकता है। बस उसको अच्छे से लिखना आ चाहिए। Blogging में बहुत अधिक सफलता हाँसिल करने के लिए आपको एक Successful Blogger बनना जरूरी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि आज के समय में बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Blogging शुरू करते हैं, लेकिन कुछ गलतियों के कारण ज्यादातर लोग सफल ब्लॉगर नहीं बन पाते हैं। जिसके कारण वो थक हारकर ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं।

यदि आपकी कुछ गलतियों के चलते आपका ब्लॉग Grow नहीं कर रहा है। जिसके बाद आप ब्लॉगिंग छोड़ने का निर्णय बना रहे हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप अपना निर्णय बदल सकते हैं। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से सरल भाषा में बतायेंगे कि आप 2024 में Successful Blogger कैसे बनें? आपको इस लेख में मेरे द्वारा बताये गये सभी तरीकों को फॉलो करना है। उसके बाद आपको ब्लॉगिंग में सफलता मिलने से कोई नहीं रोक सकता है।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि 2024 में Successful Blogger Kaise Bane? 15+ Pro Blogging Tips in Hindi।

Table of Contents

Blogger कौन होते हैं?

Successful Blogger Kaise Bane
Successful Blogger Kaise Bane

एक सफल ब्लॉगर कैसे बनें? के बारे में जानने से पहले आपको Blogger कौन होते हैं? उनके बारे में जानना बहुत जरूरी है। ऐसा व्यक्ति जो किसी भी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपना ब्लॉग बनाकर उस कुछ भी कार्य जैसे आर्टिकल लिखना, SEO करना, Blog को Design आदि करता है। Blogger कहलाता है। Blogger को हिन्दी में चिट्ठाकार कहा जाता है।

चलिए ब्लॉगर को उदाहरण के द्वारा समझते हैं जिस तरह मरीजों का इलाज करने वाला डॉक्टर, शिक्षा देना वाला शिक्षक, क्रिकेट खेलने वाला क्रिकेटर होता है ठीक इसी तरह ब्लॉग पर कार्य करने वाला व्यक्ति एक ब्लॉगर होता है। चलिए अब जानते हैं कि 2024 में सफल ब्लॉगर कैसे बनें?

2024 में Successful Blogger कैसे बनें?

आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग शुरू करते हैं। जिसके कारण शुरूआत में काफी ज्यादा मेहनत करते हैं, लेकिन कुछ गलतियों के कारण ज्यादातर लोगों को वो सफलता नहीं मिलती है जिसकी वो उम्मीद रखते हैं। जिसके कारण वो निराश होकर छोड़ देते हैं और यहीं पर वो बहुत बड़ी गलती कर देते हैं।

यह बात बिल्कुल सही कि ब्लॉगिंग में सफलता बहुत निराशा और थोड़े ज्यादा समय के बाद मिलती है, लेकिन यदि आप पूरी प्लानिंग के साथ ब्लॉगिंग करते हैं, तो आपको काफी समय में ब्लॉगिंग में सफलता मिल सकती है।

इसलिए अब हम आपको 15+ Pro Blogging Tips बतायेंगे। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं।

15+ Pro Blogging Tips in Hindi (सफल ब्लॉगर कैसे बनें)

यदि आप सच में एक सफल ब्लॉगर बनाना चाहते हैं, तो मेरे द्वारा बताई गई इन Tips को Follow अवश्य करें क्योंकि अभी के समय में जितने भी सफल ब्लॉगर हैं, वो सब इन्ही टिप्स को फॉलो करके एक सफल ब्लॉगर बने हैं। मुझे उम्मीद है यदि आप भी इन टिप्स को फॉलो करेंगे, तो आप भी एक सफल ब्लॉगर बन जायेंगे। तो चलिए जानते हैं इन Tips के बारे में।

#1 – Blog के लिए एक सही Topic Select करें

Blogging में सफलता हाँसिल करने के लिए अपने ब्लॉग के लिए एक सही Topic या Blogging Niche सेलेक्ट करना बहुत जरूरी है। Blogging Niche अधिकतर नये ब्लॉगर के फेल होने का बहुत बड़ा कारण है क्योंकि वे अपने ब्लॉग के लिए सही Niche/Topic को सेलेक्ट नहीं करते हैं।

अधिकतर नये ब्लॉगर एक सफल ब्लॉग को देखकर उसकी Niche पर ही अपना ब्लॉग बना लेते हैं फिर चाहें उन्हे उस टॉपिक पर कुछ भी जानकारी ना हो। यदि आप एक सफल ब्लॉगर बनाना चाहते हैं, तो आपको ये गलती बिल्कुल भी नहीं करनी है।

आपको अपने ब्लॉग के लिए एक ऐसे टॉपिक को सेलेक्ट करना है। जिसके बारे में आपको अच्छी खासी जानकारी हो और उसके बारे में आपको लिखने में मज़ा आता हो। जब ऐसा होगा तब आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा सही आर्टिकल लिख सकते हैं।

ब्लॉगिंग में सफलता हाँसिल करने के लिए High Quality और युनिक Content पब्लिश करना बहुत जरूरी है और ऐसा आप तभी कर सकते हैं जब आपके पास उस बिषय अच्छी खासी जानकारी होगी। इसलिए आप अपने ब्लॉग के लिए ऐसा टॉपिक सेलेक्ट करें। जिसके बारे में आपको अच्छी खासी जानकारी हो।

#2 – Keyword Research करें

ब्लॉग के लिए एक सही टॉपिक को सेलेक्ट करने के साथ-साथ आप जिस भी कीवर्ड पर आर्टिकल लिखते हैं। उसके बारे में आपको रिसर्च करना बहुत जरुरी है क्योंकि यदि आपने ऐसे कीवर्ड पर आर्टिकल लिख दिया जिसको सर्च नहीं करता है, तो आपका आर्टिकल टॉप पर रैंक होने के बाद भी उस Traffic नहीं आयेगा। जब ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आयेगा, तो आप उससे कमाई भी नहीं कर पायेंगे।

Keyword Research, SEO का एक बहुत ही महत्वपूर्ण और अहम हिस्सा है। इंटरनेट पर बहुत से Free और Paid Tools हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।

#3 – Article सरल भाषा में लिखें

आप जब भी कोई आर्टिकल लिखें, तो उसे बिल्कुल सरल भाषा में लिखें। जिसे कोई भी बड़ी आसानी से समझ सके। ऐसा करने से आपके विजिटर्स आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय के लिए रुकेंगे। जिससे आपका ब्लॉग सर्च इंजन रिजल्ट पेज में जल्दी से रैंक कर जायेगा। क्योंकि जब किसी ब्लॉग पोस्ट पर विजिटर्स समय के लिए रुकते हैं, तो उसका बाउंस रेट कम होता है और गूगल ऐसी पोस्ट को SERPs में टॉप पर जल्दी रैंक कर देता है।

इसका फायदा आपको एक सफल ब्लॉगर बनने में मिलता है। क्योंकि जब आप किसी पोस्ट को अपनी भाषा में लिखते हैं, तो वह एक युनिक पोस्ट बन जाती है। इसके अलावा जब आप सरल भाषा में कोई पोस्ट लिखते हैं, तो उसके बारे आपके हर एक विजिटर बड़ी आसानी से समझ जाता है और किसी भी विजिटर का आपके ब्लॉग पर आने का यही उद्देश्य भी होता है। जिसको आप पूरा करते हैं और जब ऐसा होता है, तो विजिटर्स आपके ब्लॉग पर बार-बार आते हैं।

#4 – High Quality Content पब्लिश करें

Blogging में सफल हाँसिल करना के लिए High Quality Content पब्लिश करना बहुत जरूरी है क्योंकि ब्लॉगिंग एक कहावत है “Content in King” जिसका हर एक सफल ब्लॉगर पालन करता है। ऐसा Content जो किसी अन्य ब्लॉग से कॉपी न किया गया हो तथा विजिटर्स की Query का पूर्ण समधान करता है। उसे High Quality Content कहा जाता है।  

आप अपने ब्लॉग भी Topic पर बनाया है। उसके बारे में अच्छे रिसर्च करें उसके बाद आर्टिकल लिखना शुरू करें। ऐसा करने से आपके Content में दम होगा और जब Content में दम होगा, तो आपको ब्लॉगिंग में सफलता हाँसिल करने से कोई नहीं कर सकता है।

#5 – खुद को Challenge करें

भले ही आपको किसी Topic में ज्यादा जानकारी नही है या फिर आप उस Topic में Expert नहीं हैं। जिससे आप उस बिषय के बारे में अपने विजिटर्स को अच्छे से समझा सकें। जब ऐसा होगा तब आपका ब्लॉग कम Grow करेगा, लेकिन आपको हार नही माननी है। ऐसे में आपको बेहतर करने के लिए खुद को Challenge करना है और जब आप लगातार ऐसा करते रहेंगे, तो इससे आपमें बहुत तेजी से सुधार होगा।

इसलिए यदि आप सच में ब्लॉगिंग में कुछ करना चाहते हैं, अभी से अपने Comfort Zone से बाहर आ जायेंगे और वो करें जो एक सफल ब्लॉगर करता है। लगातार कुछ नया सीखते रहें, अपने टॉपिक के बारे में और गहराई से समझें जिससे आप अपने विजिटर्स को और भी अच्छी तरह से समझा सकें। ऐसा करने से विजिटर्स का आपके ब्लॉग पर विश्वास बढ़ेगा। जिससे आपके ब्लॉग का युजर्स अनुभव बेहतर होगा जो SERPs में आपके ब्लॉग की रैंकिंग में सुधार करता है।

#6 – SEO पर ध्यान दें

SEO (Search Engine Optimization) एक ऐसी Techniques है। जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग तथा ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन रिजल्ट पेज में आसानी से रैंक करवा सकते हैं। जिस तरह किसी भी ब्लॉग को सफल बनाने के लिए High Quality और युनिक Content जरूरी होता है। उसी तरह SEO भी बहुत जरूरी होता है।

बिना SEO के अपने ब्लॉग को SERPs में कभी भी रैंक नहीं करवा सकते हैं। यदि आप SEO के बिना आर्टिकल पब्लिश करते हैं, तो आपकी सारी मेहनत वर्बाद हो जायेगी और ऐसा आप कभी नहीं चाहेंगे क्योंकि जब तक आपका ब्लॉग SERPs में रैंक नही करेगा तब तक आपके ब्लॉग पर Organic Traffic नहीं आयेगा और बिना Organic Traffic के आप अच्छी खासी कमाई नहीं कर पायेंगे।

आप अपने Blog तथा Blog Post का SEO करने के लिए निम्नलिखित आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप SEO के बारे में विस्तार से जानकारी हाँसिल करना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग की SEO केटेगरी को पढ़ सकते हैं।

#7 – Blog पर अपने Passion और Credibility को Show करें

Blogging में विजिटर्स के बीच अपनी Reputation को बनाना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको अपने विजिटर्स का विश्वास जीतना होगा। विजिटर्स के विश्वास को जीतने के लिए आपको उन्हे वो देना जिसके लिए वो आपके ब्लॉग पर आये हैं और ऐसा आप तभी तक सकते हैं। जब आप अपने ब्लॉग अपने Passion और Credibility को Show करेंगे।

एक बार जब Visitors के बीच आपकी Reputation बन जायेंगी, तो वे आपके ब्लॉग पर Direct आयेंगे। जिससे आपके ब्लॉग का Direct ट्रैफिक बढ़ेगा। Direct ट्रैफिक एक ऐसा ट्रैफिक होता है जो तब तक आपके ब्लॉग से नहीं जायेगा जब तक उन्हे आपके ब्लॉग से अच्छा ब्लॉग नहीं मिल जाता है। इसलिए आप इन सभी चीजों का अच्छे से ख्याल से रखें।

#8 – Blog पर Consistent के साथ काम करें

Blogging में सफलता हाँसिल करने के लिए ब्लॉग पर Consistent (नियमित) के साथ काम करना बहुत जरूरी है। क्योंकि जब ब्लॉग पर नियमित रूप से काम होता है, तो सर्च इंजन के बोट्स ब्लॉग को नियमित रुप से क्रॉल तथा Index करते हैं। जिससे ब्लॉग लगातार Grow करता है।

इसलिए आपको ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले ही ये Time Table बना लेना है कि आप एक स्प्ताह या महीने में कब-कब कितनी पोस्ट पब्लिश करेंगे। शुरूआत में आप ब्लॉग की कमाई पर ध्यान न देकर उस पर काम करने पर ज्यादा ध्यान दें।

#9 – दूसरे Blogs को पढ़ें

एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको अपनी ब्लॉगिंग Niche से संबंधित अन्य ब्लॉग्स को पढ़ना होगा। इससे आप Ideas ले सकते हैं कि उन्हे अपने आर्टिकल को SERPs में रैंक करवाने के लिए क्या किया है। उसी तरहे से आप भी अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते हैं।

अभी के समय में ऐसे बहुत से नये ब्लॉगर हैं, जो ब्लॉगिंग सीखने के लिए सिर्फ व सिर्फ YouTube का इस्तेमाल करते हैं, जो उनके लिए बहुत गलत साबित होता है क्योंकि YouTube पर आपको बहुत सारे ऐसे Video मिल जायेंगे। जिनमें आपको आधी-अधूरी जानकारी देखने को मिलेगी और यदि आप उस जानकारी के साथ कोई पोस्ट लिखेंगे, तो वह गूगल में रैंक की नहीं करेगी। गूगल में कभी भी आधी-अधूरी जानकारी पोस्ट रैंक नहीं करती है। इसलिए मेरी राय में आप ब्लॉगिंग सीखने के लिए गूगल में रैंक पोस्ट की मदद लें।

#10 – अपने Readers को पहचानें

Successful Blogger बनने के लिए आपको अपने Readers को पहचाना बहुत जरूरी है। यदि आप अपने रीडर्स को पहचान लेंगे, तो आपको आर्टिकल लिखने में आसानी होगी तथा इसके बाद आप वहीं आर्टिकल लिखेंगे जिसे आपके विजिटर्स ज्यादा पसंद करते हैं।

इससे आपके Readers में आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा। जो ब्लॉगिंग में सफलता हाँसिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक रिसर्च में ऐसा पाया गया है कि ज्यादा रीडर्स किसी भी ब्लॉग पर कुछ सीखने या अपनी समस्या का समाधान हाँसिल करने आते हैं। जब आप अपने ब्लॉग पर ऐसा कुछ प्रदान करेंगे, तो रीडर्स आपके ब्लॉग पर बार-बार आयेंगे।

#11 – Post पब्लिश करने से पहले दोबारा पढ़ें

अक्सर नयें ब्लॉगर पोस्ट को जल्दी से पब्लिश करने के चक्कर में उसे दोबारा पढ़ते नहीं हैं। जो कि एक बहुत बड़ी गलती हैं क्योंकि जब कोई इंसान एक बड़ा आर्टिकल लिखता है, तो कहीं-कहीं पर Grammatical और Spelling Mistakes होने की संभावना बनी रहती है, जो रीडर्स के अच्छे-खासे दिमांग को खराब कर सकती हैं।

इसलिए आप जब भी कोई पोस्ट पब्लिश करें उसे एक या दो बार जरूर पढ़ें। इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा। यदि आपके पास पोस्ट पढ़ने का समय नहीं है, तो आपने दोस्तों या फैमली में किसी को पोस्ट पढ़ने तथा उसमें गलती को तलाशने के लिए कह सकते हैं। ऐसा करने से आपकी ब्लॉग पोस्ट में कम से कम गलतियां होंगी।

#12 – Blog में Readers को शामिल करें

आपको अपने ब्लॉग में Readers को शामिल करना है। इससे आपका ब्लॉग बहुत तेजी से Grow कर सकता है। रीडर्स को ब्लॉग में शामिल करने के लिए आप अपने ब्लॉग पर समय समय पर Opinion, Comments अथवा सर्वे आदि को ला सकते हैं। इससे रीडर्स आपके साथ जुड़ाव महसूस करते हैं।

जब कोई ब्लॉगर किसी रीडर्स की कमेंट का जवाब देता है, तो रीडर्स को बहुत अच्छा लगता है, इसलिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट को इस तरह से लिखें जिससे रीडर्स आपके ब्लॉग पोस्ट पर कमेंट करने के लिए मजबूर हो जायें। ऐसा करने से आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा।

#13 – Comments का जवाब दें

शुरूआत में आपके ब्लॉग पर जितने भी कमेंट आते हैं आपको हर एक कमेंट का जवाब सही-सही देना है। इससे Readers को अच्छा लगता है और आपके ब्लॉग पर विश्वास बढ़ता है। जिससे धीरे-धीरे वे आपके ब्लॉग के पर्मानेंट रीडर्स बन जाते हैं। एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए Target Audience बनाना बहुत जरूरी है।

इसके विपरीत जब कोई ब्लॉगर किसी रीडर के Comments का जवाब नहीं देता है, तो रीडर्स को ब्लॉगर घमंड़ी स्वभाव का लगता है। जिसके कारण वे ब्लॉग को छोड़ देते हैं। जिससे आपके ब्लॉग का Traffic Down हो जाता है। ऐसा होने से आपके ब्लॉग की कमाई कम हो जायेगी।

#14 – Blogging में Shortcuts का इस्तेमाल ना करें

अभी के समय में Blogging बहुत एडवांस हो गयी है। जिसके कारण Blogging में कम्पीटशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इसलिए एक ब्लॉगर बनाना थोड़ा मुश्किल हो गया है। लेकिन अगर आप सारा काम मेहनत से और सही-सही करते हैं, तो एक समय बाद आप एक सफल ब्लॉगर बन जायेंगे।

Blogging में जल्दी सफल होने के लिए आप कभी Shortcuts का इस्तेमाल ना करें क्योंकि ऐसा करके आप अपना कीमती समय और पैसा दोनों चीजें वर्बाद कर देंगे।

#15 – लगातार सीखते रहें

Blogging में सफलता हाँसिल करने के लिए आपको लगातार सीखना होगा। आपने ब्लॉगिंग में जहाँ पर सीखना छोड़ दिया समझो वहीं से आप ब्लॉगिंग में पीछे हो जायेंगे। ब्लॉग सीखने के लिए आप YouTube Video या गूगल पर आर्टिकल की मदद ले सकते हैं। यदि आप लगातार सीखने की आदत बना लेते हैं, तो ये आदत एक आपको एक सफल ब्लॉगर बना देगी।

यदि आप ब्लॉगिंग से ढ़ेर सारा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको लगातार सीखना होगा। क्योंकि ब्लॉगिंग में सफलता हाँसिल करने में कम से 6 से 12 महीने का समय लग सकता है। यदि आपको ब्लॉगिंग में सफलता मिल भी जाये, तो आपको सीखना बंद नहीं करना है क्योंकि जहाँ से आपने सीखना बंद किया वहीं से आपके ब्लॉग का डाउन होने का समय शुरू हो जायेगा।

#16 – धैर्य बनाए रखें

Blogging में सफलता हाँसिल करने के लिए आपको धैर्य बनाए रखना बहुत जरूरी है। अधिकतर नये ब्लॉगर धैर्य न रख पाने के कारण ही ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं। क्योंकि उन्हे लगता है कि ब्लॉगिंग से वो 3 से 6 महीने में लाखों रुपये कमाना शुरू कर देंगे और ब्लॉगिंग में ऐसा बिल्कुल भी नही होता है।

Blogging में सफलता इतनी आसानी से और कम समय में नहीं मिलती है। Google Soundbox Effect के कारण नया ब्लॉग शुरूआत के लगभग 3 महीनों तक गूगल में रैंक भी नहीं करता है। ब्लॉगिंग से पहला Payment पाने के लिए अच्छे-अच्छे ब्लॉगर्स को भी कम से कम एक 1 साल या उससे अधिक समय लग जाता है।

मान लिजिए आप अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी Job को पाने के लिए कम से कम 3 या 4 साल बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं, लेकिन उसके बाद भी कंफर्म नहीं होता है कि आपको नौकरी मिल जायेगी, लेकिन यदि आप ब्लॉगिंग में सफलता हाँसिल करना चाहते हैं, तो आप इसमें ईमानदारी अपना 1 साल दे दीजिए। आपको एक सफल ब्लॉगर बनने से कोई रोक नहीं सकता है।

Successful Blogger बनने के फायदे क्या हैं?

एक Successful Blogger बनने के बहुत सारे फायदे हैं। जिनके बारे में आप नीचे विस्तार से जानेंगे।

  • आप एक Successful Blogger बनकर Blogging से लाखों रुपये कमा सकते हैं।
  • Successful Blogger खुद का बॉस होता है। उससे कब काम करना है और कब नहीं करना है। यह उससे कोई कह नहीं सकता है।
  • एक व्यक्ति Successful Blogger बन जाता है, तो उसके पास उसकी ब्लॉगिंग Niche से संबंधित बहुत सारी जानकारी हो जाती है।
  • Successful Blogger बनने से व्यक्ति की समाज में इज्जत बढ़ जाती है।
  • Successful Blogger बनने से अन्य ब्लॉगर उसके बारे में बात करते हैं।

FAQ – Successful Blogger Kaise Bane

Successful Blogger  बनने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – एक Successful Blogger कितना पैसा कमाता है?

भारत में Successful हिंदी Blogger हर महीने औसतन $500 से $2000 तक कमाता है।

Q2 – एक Successful Blogger बनने के लिए सप्ताह में कितने पोस्ट पब्लिश करें?

एक Successful Blogger बनने के लिए आप सप्ताह में 3 से 5 पोस्ट पब्लिश करें। यदि आप इससे अधिक पोस्ट पब्लिश करते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा।

Q3 – Successful Hindi Blogger कैसे बनें?

आप इस लेख में मेरे द्वारा बतायेंगे इन Tips को फॉलो करके एक सफल हिंदी ब्लॉगर बन सकते हैं।

Q4 – एक Successful Blogger बनकर कितने पैसे कमाये जा सकते हैं?

आप एक Successful Blogger बनकर महीने में $1000 या $10000 कमा सकते हैं, लेकिन यह कमाई आपके काम पर निर्भर करती है।

Q5 – क्या मैं Blog से पैसे कमा सकता हूँ?

जी हाँ! क्यों नहीं आप ब्लॉग से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। सबसे पहले आप अपने ब्लॉग Traffic लायें। उसके बाद आप Google AdSense, Affiliate Marketing, Guest Post आदि की मदद से लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं।

Q6- क्या मैं एक सफल ब्लॉगर बन सकता हूँ?

जी हाँ! यदि आप मेरे द्वारा बताई गई इन Tips को फॉलो करते हैं, तो आप 100 फीसदी एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Successful Blogger Kaise Bane

आज के इस लेख Successful Blogger कैसे बनें? में हमने आपको 2024 में एक सफल ब्लॉगर बनने की 15+ Tips के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है। ताकि आप भी आसानी से एक Successful Blogger बन सकें। यदि फिर भी आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख सफल ब्लॉगर कैसे बनें? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बने रहें क्योंकि हम इस ब्लॉग पर प्रतिदिन ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment