Off Page SEO Kya Hai: अगर आपके पास एक ब्लॉग है और आप ब्लॉगिंग करते हैं, तो आपने Off Page SEO के बारे में जरूर सुना या पढ़ा होगा। पोस्ट को सर्च इंजन रिजल्ट पेज के टॉप पर रैंक करवाने के लिए आपको SEO का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। क्योंकि कोई भी पोस्ट Search Engines के Top पर तभी आती है। जब उसमें SEO अच्छी तरीके से होता है।
तब से लेकर अब तक बड़े-बड़े ब्लॉगर और कंपनियां रात दिन बस इसी काम में लगे हुए हैं, कि अपनी Website या Blog पर कितना अच्छा SEO कर सकें। ताकि वह ज्यादा से ज्यादा Audience तक पहुंचे, जिससे उनके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आए. लोगों को उनकी वेबसाइट या ब्लॉग के बारे में पता चल सके, जिससे उनकी Growth ज्यादा हो सके।
समय के साथ-साथ SEO की परिभाषा भी बदल गई है। अब SEO का मतलब केवल Keywords, Content और Backlink तक ही सीमित नहीं रह गया है। अब SEO में ज्यादा Technical practice का इस्तेमाल होने लगा है।
SEO को सरल भाषा में समझे तो ये दो प्रकार के होते हैं। On Page SEO और Off Page SEO। इस लेख में हम आपको Off Page SEO Kya Hai, Off Page SEO कैसे करें? Off Page SEO क्यों महत्वपूर्ण है? Off Page SEO के फायदे आदि के बारे में विस्तार से बतायेंगे।
तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने के लिए कोशिश करते हैं कि Off Page SEO क्या है और कैसे करें?
Table of Contents
Off Page SEO क्या है? (What is Off Page SEO in Hindi)
Blog Post को Publish करने के बाद उसको SERPs में Top पर रैंक करवाने के लिए जो भी प्रोसेस करते हैं। उसे Off Page SEO कहते हैं। इसे Off Site SEO भी कहा जाता है।
इसे आसान भाषा में समझे तो आप अपने Post को Publish करने के बाद उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या उसके लिए Backlink बनाते हैं अथवा कुछ भी कार्य करते हैं। वह इसके अंतर्गत आता है।
इससे आपको यह समझ में आ गया होगा कि इसका मुख्य उद्देश्य आपके Blog को Promote करना है। क्योंकि यह ब्लॉग पेज पर नहीं बल्कि यह उससे बाहर किया जाता है।
इसके करने से ब्लॉग की Domain Authority तथा Page Authority बढ़ती है और आपका ब्लॉग गूगल की नजर में Trusted होता रहता है। जिससे गूगल आपके ब्लॉग को रैंक करने में मदद करता है। इसका सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण फैक्टर नंबर और बैकलिंक की क्वालिटी होता है। यह आपकी वेबसाइट को पॉइंट करता है।
Off Page SEO क्यों महत्वपूर्ण है?
अपनी वेबसाइट की Reputation बनाने के लिए आपको Off Page SEO पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। और अत्यधिक Reputation वेबसाइट की रैंकिग को बेहतर करती है। क्योंकि सर्च इंजन उन्हें अधिक Expertise, Authoritativeness, और Trustworthiness (EAT) मानते हैं।
EAT दिखाने का सबसे अच्छा तरीका Off Page SEO, Factors जैसे Backlinks, Reviews, और Recommendations हैं।
इसका सीधा सा मतलब है कि Off Page SEO न केवल महत्वपूर्ण है बल्कि यह आपकी वेबसाइट को रैंक करने की क्षमता में प्रमुख भूमिका निभाता है।
Off Page SEO कैसे करें?
यहां तक आप जा चुके हैं कि Off Page SEO Kya Hai ? अब मैं आपको बताने वाला हूं कि Off Page SEO Kaise Kare? यहां पर मैं आपको 25 सबसे Best Blogging Tips बताने वाला हूं. अगर आप इसे सही से करेंगे, तो आपके ब्लॉग की रैंकिंग सुधरेगी और आपके Blog को सर्च इंजन के Top में भी ला देगी. तो आईए जानते हैं उनके बारे में…
#1 – Backlink बनायें
अकेले Backlink ही किसी भी Blog को रैंक कराने के लिए काफी है। अगर आप अपने ब्लॉग की Backlink अच्छी तरीके से करते हैं, तो आपका ब्लॉग सर्च इंजन के टॉप में जल्दी आ सकता है।
Backlink का मतलब होता है। अपने ब्लॉग का लिंक किसी दुसरे ब्लॉग पर बनाना. इससे आपके Domain की Authority बढ़ती है, क्योंकि बैकलिंक Link Juice पास करता है। जिससे Google को आपके ब्लॉग पर विश्वाश बढ़ता है। अगर आपको यह नहीं पता है कि Backlink क्या है? तो इस लेख को अवश्य पढ़े। Backlink बनाते समय फोकस कीवर्ड से संबंधित ही Anchor Text का उपयोग करें तभी आपका बैकलिंक अच्छे से काम करेगा।
#2 – Social Networking Sites पर शेयर करें
प्रमोशन के मामले में आज के जमाने में सोशल मीडिया काफी ताकतवर बन चुका है। इसके द्वारा आप अपने Blog को काफी कम समय में बहुत लोगों तक पहुंचा सकते हैं। सोशल मीडिया नेटवर्क को कभी कभी “Online Reputation Management” भी कहा जाता है क्योंकि यहां पर काफी तेजी से कोई भी वायरल हो सकता है।
सोशल मीडिया पर शेयर करने से यहाँ पर आपको आपके ब्लॉग के लिए Backlink मिल जाता है, क्योंकि आप जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पोस्ट को शेयर करेंगे वह अपना एक लिंक जरूर क्रिएट करेगा।
तो आपको अपने ब्लॉग का इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पेज बनाना होगा और इन पर अपनी पोस्ट को रेगुलर शेयर करना होगा। इसके लिए आप इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बना सकते हैं।
#3 – Search Engine Submission करें
वैसे तो दुनिया में जितने भी सर्च इंजन हैं। वह आपके ब्लॉग को ढूंढ लेते हैं। पर इसमें काफी समय लगता है। अगर आपको अपने ब्लॉग को जल्दी से रैंक कराना है। तो आपको Search Engine Submission करना होगा।
इसके लिए आप Google Search Console, बिंग वेबमास्टर टूल, Yahoo आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। Blog को इन सर्च इंजन में सबमिट करने से आपकी ब्लॉग पोस्ट जल्दी से Index करने लगती है और सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर दिखाई देने लगती है।
#4 – Forum Website में लिंक बनाना
इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी Forum Website मौजूद हैं। जहां पर सवाल जवाब होते हैं। बस आपको इनमें से अपने Niche के हिसाब Forum Website को ढूंढना होगा। आपको एक ऐसी Forum Website को ढूंढना होगा।
जिस पर काफी ज्यादा लोग Active रहते हो। और सवाल जबाव करते हो। इन Forum Website पर आप जवाब के साथ साथ अपने ब्लॉग पोस्ट का Link लगा सकते हैं, इसके लिए आप Quora और Google Question Hub का प्रयोग कर सकते हैं।
#5 – Blog Post में कमेन्ट करना
आप अपने Niche के हिसाब से किसी दूसरे Blog के Post पर कमेंट करना होगा। इस कमेंट में आप अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक Add कर सकते हैं।
इससे होगा यह की सर्च इंजन इन Link को Crawl करेगा। जिससे आपके ब्लॉग की रैंक बढ़ने में मदद मिलेगी।
#6 – Guest Post करना
जब भी आप किसी दूसरे Blog के लिए अपने Blog की Niche से संबंधित कोई Post लिखते हैं, तो उस पोस्ट को Guest Post कहा जाता है। इस Post को लिखने का उद्देश्य सिर्फ यह होता है कि आप उसमें अपने Blog के Link Add कर सकते हैं। जिससे आपको बहुत हाई क्वालिटी का Do-Follow-Backlink मिल जाता है।
Guest Post लिखने के लिए आपको उस Blog के ओनर से संपर्क करना होगा और उन्हें बताना होगा कि आपके ब्लॉग पर ( Off Page SEO Kya Hai ) Keyword से रिलेटेड पोस्ट नहीं है।
हम आपके ब्लॉग पर इस टॉपिक पर Guest Post लिखना चाहते हैं। अगर वह आपकी बात से सहमत होता है, तो आप उसके ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट लिख सकते हैं।
और उसमें Link Add कर सकते हैं. गेस्ट पोस्ट में Backlink के साथ-साथ आपके ब्लॉग के लिए अच्छा खासा ट्राफिक भी मिल सकता है।
मैं आपको एक बात बता दूं कि Guest Post सभी ब्लॉग के लिए फ्री नहीं होता बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो गेस्ट पोस्ट के लिए अच्छा खासा पैसा चार्ज करती हैं।
#7 – Video Submission करें
देश में जिओ के आने के बाद से लोग पढ़ने से ज्यादा देखना पसंद करते हैं क्योंकि अब डाटा काफी ज्यादा मात्रा में उपलब्ध होता है। वहीं किसी भी टॉपिक को पढ़ने से ज्यादा उस टॉपिक को देखने में अच्छा समझ में आता है।
यहां पर आपको यह करना होगा कि आप जिस भी टॉपिक पर ब्लॉक लिखते हैं उससे रिलेटेड एक YouTube चैनल को भी बनाना होगा। आप जब भी कोई ब्लॉग पोस्ट पब्लिक करेंगे। उसी ब्लॉग पोस्ट पर एक वीडियो बनायें. जिसे अपने YouTube चैनल पर अपलोड करें।
YouTube पर वीडियो अपलोड करते समय उसके डिस्क्रिप्शन में अपने Blog Post के Link को जरूर Add करें। आपके वीडियो पर जितना Traffic आएगा। अगर उससे आधा ट्रैफिक आपके Blog पर आने लगा। तो आपका चैनल और ब्लॉग दोनों ही काफी जल्दी Growth कर जाएंगे।
नीचे मैंने कुछ ऐसी वेबसाइटों के नाम बताए हैं। जहां पर आप YouTube के अलावा भी Video Submission कर सकते हैं। और अच्छा खासा ट्राफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं।
#8 – Push Notification
आप जब भी किसी Blog पर जाते हैं तो वहां पर आपकी स्क्रीन के सामने एक ऊपर से एक पॉपअप नीचे की तरफ आता है. जिसमें लिखा होता है Allow अथवा Not Allow। इसे Push Notification कहते हैं।
अगर आप इस पर Allow करते हैं, तो जैसे ही उस ब्लॉग पर कोई नई पोस्ट पड़ती है। आपके पास उसका नोटिफिकेशन आ जाता है।
अब अगर आप अपने Blog पर Push Notification को Add करते हैं, तो इससे आपको Instant ट्रैफिक मिल सकता है। इसके बाद जैसे ही अपने ब्लॉग पर पोस्ट डालेंगे उसका Notification आपके यूजर्स के पास पहुंच जाएगा। यह ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने का पावरफुल माध्यम होता है।
#9 – Link Baiting करना
अगर आप अपने Blog पर कोई बहुत ही Unique आर्टिकल लिखते हैं, तो उसका लिंक ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग पोस्ट में ऐड करते हैं। इससे आपको अच्छा खासा ट्रैफिक मिलता है। Link Baiting एक दूसरा तरीका है जो कि Blog को प्रमोट करता है। इससे आपके ब्लॉग को प्रसिद्ध मिलती है और यह लोगों की भी नजर में आता है। तो हमेशा एक यूनिक पोस्ट लिखने की कोशिश करने।
#10 – लोगों के Questions के Answer देना
Internet पर Quora, Reddit इसके बहुत सी ऐसी वेबसाइट है। जहां पर आप लोगों के सवालों के जवाब दे सकते हैं। इससे आपको एक अलग पहचान मिलेगी। और आप धीरे धीरे अपनी Niche में एक्सपर्ट बन आएंगे यहां पर आप अपने Blog के लिंक भी Add कर सकते हैं। जिससे होगा यह की आपके यूजर उन लिंक पर क्लिक करके आपके ब्लॉग पर पहुंच सकते हैं।
#11 – Content Syndication करना
जब आप आपने Content को एक या एक से अधिक वेबसाइटों पर पुन: पब्लिश करते हैं। तब उसे Content Syndication कहा जाता है।
कुछ Publications कंटेंट को सिंडिकेट करना पसंद करते हैं क्योंकि यह हर समय Fresh Content बनाने से आसान है। और यह आपके लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि आप अपनी वेबसाइट को नए युजर्स तक पहुचाना चाहते हैं।
नीचे कुछ लोकप्रिय Content Syndication दिये गये हैं।
- Medium
- Outbrain
- Taboola
- Business 2 Community
- Quuu
#12 – Google Business Profile (GBP) बनायें
Google Business Profile, गूगल का एक फ्री Business Listing टूल है जो आपको यह Influence करने में मदद करता है कि आपका ब्लॉग/व्यवसाय Google में कैसे दिखाई देगा।
और क्योंकि यह आपकी वेबसाइट के बाहर होता है, इसलिए आपकी Google Business प्रोफ़ाइल को Optimize करना एक महत्वपूर्ण Off Page SEO रणनीति है।
वास्तव में, यह एक महत्वपूर्ण Local SEO रैंकिंग Factor है। और यह Google के सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर High-Value वाले पोजिशन पर आपकी वेबसाइट की Visibility बढ़ा सकता है।
उदाहरण के लिए आप नीचे दी हुई इमेज को देख सकते हैं।
#13 – Social Bookmarking करना
आज के समय में सोशल मीडिया की पॉवर को कौन नहीं जाता है। आप भी इसका अपने ब्लॉग को प्रोमोट करके उठा सकते हैं। इसके लिए आप अपने ब्लॉग तथा नये पोस्ट की Social प्लेटफॉर्म पर Bookmarking करें। आप अपने ब्लॉग की Bookmarking पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म StumbleUpon, Digg, Delicious, Reddit, Quora आदि पर कर सकते हैं।
कुछ अन्य Off Page SEO Techniques in Hindi
- #14 – Directory Submission करना
- #15 – Profile Creation करना
- #16 – Forum Submission करना
- #17 – Blog Submission करना
- #18 – Article Submission करना
- #19 – Web2.0
- #20 – PR Submission करना
- #21 – Documents Submission करना
- #22 – Image Submission करना
- #23 – Local Listings करना
- #24 – Business Reviews करना
- #25 – Video Marketing करना
Off Page SEO के फायदे
इसके करने के बहुत सारे फायदे होते हैं। पर मैं यहां आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बता रहा हूं। जिनका आपको पता होना बहुत जरूरी है।
- यह आपके Blog की सर्च इंजन रैंकिंग में सुधार करता है।
- आपके Blog पर अच्छा ट्राफिक आता है।
- Instant ट्रैफिक लाने के लिए यह कारगर हथियार साबित होता है।
- इससे आपके डोमेन की अथॉरिटी बढती है।
- आपकी पोस्ट को सर्च इंजन में जल्दी से Index करता है।
FAQ – Off Page SEO Kya Hai
Off Page SEO से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न निम्नलिखित हैं।
Q1. Off Page SEO क्या है?
लेख को पब्लिश करने के बाद उसको सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर रैंक करवाने के लिए जो कार्य किया जाता है। उसे Off Page SEO कहा जाता है। Backlink इसका बहुत अच्छा उदाहरण है।
Q2. Off Page SEO कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण क्या हैं?
Off Page SEO के कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण Links, Reviews, Company Information, Video, Social Media Profiles आदि हैं।
Q3. On Page SEO और Off Page SEO में अंतर क्या है?
On-Page SEO सर्च इंजन पर आपकी रैंकिंग को प्रभावित करने के लिए आपकी वेबसाइट पर की जाने वाली हर गतिविधि को शामिल करता है। दूसरी ओर, Off-Page SEO, आपकी वेबसाइट की जाने वाली हर गतिविधि को शामिल करता है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- 2024 में Blogging कैसे शुरू करें?
- Blogging कैसे सीखें?
- Google Gemini AI क्या है?
- SSL क्या है?
- SEO Friendly आर्टिकल कैसे लिखें?
- Redirection क्या होता है?
- Robots.txt File क्या होती है?
- Canonical Tag क्या है?
- Internal Linking क्या है?
- Search Intent क्या है?
अंतिम शब्द – Off Page SEO Kaise Kare
इस पोस्ट में मैंने आपको Off Page SEO क्या है? अच्छी तरह से समझाने की कोशिश की है। अगर आप मेरे द्वारा बताए हुए इन 25 स्टेप्स को फॉलो करते हैं, तो आप अपने Blog को Google में अच्छी तरीके से Rank करा सकते हैं।
अगर इस पोस्ट से आपको कुछ भी समझ में आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। Off Page SEO Kya Hai से रिलेटेड आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हम से कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
Really this is truly informative, anybody can learn and go ahead.
Welcome to the Blog Gaurav Bisht Ji!
Clear and helpful information.