Facebook Se Paise Kaise Kamaye? जाने 16 तरीके (10K-1L/महीना कमाए)

Facebook Se Paise Kaise Kamaye: सोशल मीडिया की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बहुत तेजी बढ़ रही है, फेसबुक आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। पूरी दुनिया में Facebook के 2.5 बिलियन से भी अधिक Users हर महीने Active रहते हैं। अकेले भारत में ही Facebook के Active यूजर्स की सख्या 24.1 करोड़ हो गई है। जबकि अमेरिका में इसके यूजर्स की संख्या 24 करोड़ है।

फेसबुक अब न केवल आपके जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों को साझा करने के लिए एक शानदार जगह है – बल्कि Online पैसे कमाने का भी प्लेटफार्म बन गया है। जिसके कारण मुझसे बहुत से मेरे पाठक यह बार-बार पूछते हैं की Facebook Se Paise Kaise Kamaye? यदि आपका भी यही सवाल है या फिर आप Facebook से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि हम इस लेख में इसी बिषय पर बात करने वाले हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Facebook से पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं। यह Small Businesses और बड़े ब्रांडों के साथ-साथ “घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाने” तरीके खोजने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफॉर्म है। इस पोस्ट में, हम आपको फेसबुक पर पैसे कमाने के कुछ सबसे बहतरीन तरीकों को बतायेंगे जिससे आप भी पैसे कमा सके।

महत्वपूर्ण अपडेट: यदि आप घर बैठे बिना पैसे के पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप एक बार बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? लेख को एक बार जरूर पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हमने आपको 25 ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके बताये हैं। जिनकी मदद से आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Facebook से पैसे कैसे कमायें? जाने 16 तरीके (10K-1L/महीना कमाए)

Table of Contents

Facebook क्या है?

Facebook Se Paise Kaise Kamaye
Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Facebook एक अमेरिकी सोशल मीडिया App है। जिस 4 फरवरी 2004 को Mark Elliot Zuckerberg ने बनाया था। शुरू में इसका नाम दी फेसबुक था, लेकिन एक साल के अन्दर ही इसे काफी लोकप्रियता मिली। जिसके बाद Zuckerberg ने साल 2005 में इसका नाम बदलकर फेसबुक रख दिया था।

फेसबुक से आप दुनिया भर में किसी भी व्यक्ति से कनेक्ट हो सकते हैं। इस पर आप अपने फोटो के अलावा ऑडियो, वीडियो एवं टेक्स्ट चैट का भी आनन्द ले सकते हैं।

जैसे-जैसे फेसबुक की लोकप्रियता बढती गई। बैसे-बैसे इसा पर कमाई के मौके भी बढ़ने लगे। आज लाखों लोग फेसबुक से पैसे कमा रहे हैं।

Quick Review – Facebook से पैसे कैसे कमायें?

Important PointsDescription
App NameFacebook
App Size66MB
Total Download500+ Cr
Play Store Rating4 out of 5
Total Reviews13Cr
CategorySocial Media
App Download LinkPlay Store
Websitefacebook.com
Safe100% Safe
InvestmentNo
Earning1-2 Lakh/Month
Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Facebook से पैसे कमाने के लिए कुछ जरूरी चीजें और बातें

सबसे पहले अगर आप साल 2023 में Facebook से पैसे कमाने चाहते हैं। आपके पास कुछ जरूरी चीजों का होना बहुत आवश्यक है, इसके अलावा आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों को भी ध्यान में रखना होगा. तो आइए जानते हैं इनके बारे में।

#1 – Smart Phone

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक अच्छा सा स्मार्टफोन होना बहुत जरुरी है। इसके अलावा अगर आपके पास DSLR, Laptop, Computer है, तो फिर तो यह सोने पे सुहागा होगा। क्योंकि इनके उपयोग से आप Facebook पर काफी बेहतरीन Content Upload कर सकते हैं।

#2 – Internet Connection

अगर आप Facebook से ऑनलाइन पैसे कमाने चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा Internet Connection होना चाहिए। अगर आपके पास Internet Connection सही नहीं होगा तो आपका काम मन ही नहीं लगेगा, क्योंकि Facebook पर Videos तथा Photos अपलोड करने में आपको काफी समय लगेगा।

#3 – Niche

फेसबुक से पैसे कमाने से पहले आपको यह सोचना होगा की आप किस Topic पर ढेर सारे Videos, Photos और Text तैयार कर सकते हैं. जो लागों को पसंद आएँ।

क्योंकि Niche का सही चुनाव ही आपको Facebook से पैसा कमा सकता है. अगर आप किसी Topic में माहिर हैं, तो आप उसी Topic को चुने जी अभी के समय में Trending में हो।

नीचे मैं आपको कुछ Trending Topic के नाम बता रहा हूँ. इनमे से किसी को भी आप चुन सकते हैं।

  • Food
  • Travel
  • Sports
  • Entertainment
  • Experimental
  • Vlog Video
  • Comedy

अब सवाल आता है की Facebook से पैसे कैसे कमायें? तो आइए Step by Step इसके बारे में जानते हैं।

Facebook से पैसे कैसे कमायें?

फेसबुक से कोई भी पैसे कमा सकता है। बस इसके लिए आपको इसमे अपना समय देने की आवश्यकता है। अगर आपको ज्यादा Technology का भी ज्ञान नहीं है, तो भी यह कर सकते हैं।

सच तो यह है कि फेसबुक से कोई भी पैसा कमा सकता है, लेकिन हाँ यहाँ पर रातोरात कोई भी पैसा नहीं कमा सकता है।

अच्छी बात यह है कि फेसबुक पर पैसे कमाने के कई अलग-अलग तरीके हैं। जिनमें फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपने पुराने फर्नीचर को बेचने से लेकर Product या Services के विज्ञापन तक शामिल हैं। चाहे आप ऑनलाइन पैसे कमाने की चाहत रखने वाले नवयुवक हों, प्रभावशाली व्यक्ति हों, या एक छोटे व्यवसाय के मालिक हों, आप निश्चिंत हो सकते हैं कि आपको कुछ ऐसा मिलेगा जो आपके Schedule और Skill के अनुरूप होगा, तो चलिए जानते हैं Facebook से पैसे कमाने वाले इन 16 तरीकों के बारे में जो की पूरी तरह से लीगल हैं।

#1 – Facebook पर बेचकर पैसे कमायें?

फेसबुक पर सामान बेचना पैसे कमाने के मेरे पसंदीदा तरीकों में से एक है। मुझे यह पसंद है क्योंकि यह आसान है। कोई भी इसे कर सकता है, यदि आपके पास कुछ ऐसा है। जिसे आप बेचना चाहते हैं, तो इसके लिए फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या आप फेसबुक पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं?

फेसबुक पर कई चीजें बेची जा सकती हैं – और ज्यादातर लोग इस्तेमाल की हुई चीजें बेचते हैं, जैसे कपड़े, किताबें और यहां तक कि कार भी! अपना सामान ऑनलाइन बेचना पैसा कमाने का एक शानदार तरीका है और फेसबुक इसके लिए बहुत अच्छी जगह है।

बेचने के लिए एक और बहुत अच्छी चीज़ आपकी स्वयं की हस्तनिर्मित वस्तुएँ हैं। यदि आपका कोई शौक है जिसमें कुछ ऐसा बनाना शामिल है। जिसका उपयोग अन्य लोग कर सकते हैं, तो आप इसे एक बड़े काम में बदल सकते हैं।

Facebook Selling Tips in Hindi

यदि आप Facebook पर कुछ बेचने का निर्णय लेते हैं, तो बिक्री बंद होने की संभावना को रोकने के लिए आप कुछ कदम उठा सकते हैं।

  • Post the update on your wall: आप जो सामान बेच रहे हैं उसे सीधे अपनी वॉल पर पोस्ट कर सकते हैं और एक फोटो जोड़ सकते हैं। ध्यान रखें कि यह बहुत कम यूजर्स तक ही पहुंचेगा।
  • Post the update in sell & buy groups: बेचने और खरीदने के लिए स्थानीय समूह ढूंढें और इसे वहां पोस्ट करें। इससे आपके यूजर्स में भारी वृद्धि होगी।
  • Facebook Marketplace: यह एक ऐसी जगह है जहां हर किसी की पहुंच है। भले ही यह आम इंसान ही क्यों नहीं है। यहाँ पर बहुत ही ज्यादा संख्या में यूजर्स होते हैं. यहाँ पर अपने Product को आसानी से बेच सकते हैं।

#2 – Refer & Earn के द्वारा Facebook से पैसे कैसे कमायें?

ऐसी बहुत सी कंपनियाँ हैं जो रेफरल के लिए नकद बोनस की पेशकश करती हैं, आप अपने फेसबुक पेज पर एक Special Link साझा कर सकते हैं, और यदि आपका कोई मित्र आपके द्वारा दिए गए उस लिंक के माध्यम से साइन अप करता है, तो आपको नकद बोनस प्राप्त होगा।

यहाँ पर आपको ऐसे लिंक को अपने दोस्तों के पास Refer करना जिसकी उनको जरूरत हो, क्योंकि आज के समय में फ्री में कोई भी App Download नहीं करता है। Refer & Earn का इस्तेमाल करके फेसबुक से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि अभी के समय में इस बहुत सारी Audience मौजूद है।

#3 – Contests के द्वारा Facebook से पैसे कैसे कमायें?

फेसबुक पर कई Competitions, Contests और Giveaways होते रहते हैं। वे आम तौर पर बिल्कुल फ्री हैं। इनमे Participate करने के लिए आपको बस एक पेज लाइक करना है, एक Post करना है, या Comment करना होता है और इसमे ज्यादा समय भी नहीं लगता है।

भले ही आप हमेशा इनाम जीतने में सफल न हों, फिर भी आपके पास रसोई के गैजेट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे पुरस्कार जीतने का एक बड़ा मौका होता है। कुछ प्रतियोगिताएं भाग्यशाली विजेता को Amazon gift cards भी देती हैं और हम सभी जानते हैं कि यह एक बहुत बढ़िया उपहार है क्योंकि आप Amazon पर कुछ भी खरीद सकते हैं।

#4 – Facebook Ads

यदि आप फेसबुक पर अपना कोई Product या Service Sell करते हैं, तो Facebook Ads आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे। लेकिन Facebook Ads आपके Product अथवा Service की Sale बढ़ा देगा। जब आपके प्रोडक्ट की बिक्री ज्यादा होगी, तो आप अपने बिजनेश ज्यादा पैसे कमायेंगे।

#5 – Facebook में Invest करके

फेसबुक एक सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी है, और इस तरह, आप फेसबुक स्टॉक खरीदकर इसमें निवेश कर सकते हैं। आप एक शेयर या आंशिक शेयर खरीद सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां से खरीदते हैं। कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इसलिए आपको लंबे समय में अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न देखने को मिलेगा।

ध्यान रखें कि शेयर बाज़ार में निवेश हमेशा अप्रत्याशित होता है। आप अपने निवेश में विविधता लाने के लिए एक इंडेक्स फंड भी खरीद सकते हैं।

#6 – सुरक्षा खामियों की तलाश करें

कई अन्य बड़ी वेबसाइटों की तरह, फेसबुक भी अपनी सुरक्षा को गंभीरता से लेता है। Facebook Bug Bounty Program उन सभी लोगों के लिए पुरस्कार प्रदान करता है जो कोडिंग संबंधी खामियां ढूंढते हैं। जिन्हें ठीक करने की आवश्यकता है। बेशक, आपको इसे नोटिस करने और पंजीकृत करने वाला पहला व्यक्ति बनना होगा। यदि कोडिंग और वेबसाइट परीक्षण ऐसी चीज़ है जिससे आप परिचित हैं, तो यह वास्तव में अतिरिक्त पैसे कमाने का एक शानदार तरीका हो सकता है।

#7 – Facebook Group से पैसे कमायें

आप Facebook Group से भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपके Facebook Group पर कम से कम 10000 Active Members होने चाहिए। आपके Group Members आपसे जुड़े रहे इसके लिए आपको अपने Group पर Relevant Questions, Blog Post, Images और Polls की मदद ले सकते हैं। इसके बाद आप इस ग्रुप में Paid Surveys करके, Sponsored content पोस्ट करके, Product, Book Services बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

#8 – Affiliate Marketing के द्वारा Facebook से पैसे कैसे कमायें?

अगर आपकी Facebook Profile पर 10000 से ज्यादा Followers हैं, तो किसी भी कंपनी का Affiliate Link अपने Facebook में शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आप Amazon, Flipkart, Hostinger, Snap deal जैसी कंपनियों के Affiliate Marketing Program में शामिल हो सकते हैं।

इसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को प्रोमोट करना चाहते हैं। उसके Affiliate Link को अपने Facebook Page अथवा Facebook Group में शेयर करें। इसके बाद जैसे की उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा। बैसे ही आपको इस प्रोडक्ट का निश्चित कमीशन मिल जायेगा। आज के समय में बहुत से लोग Affiliate Marketing से करोडो रुपये महीने के कमा रहे हैं।

#9 – Freelancing करके Facebook से पैसे कैसे कमायें?

आज के समय में आपको फेसबुक पर ऐसे बहुत ग्रुप मिल जायेंगे जो फ्रीलांसिंग का काम करते हैं। बस आपको इन ग्रुप में शामिल होना है।

इसके बाद आप जिस काम में एक्सपर्ट हैं। उससे सबंधित अपने क्लाइंट को तलाश कर उसके लिए काम कर सकते हैं और उसके लिए अपने फीस चार्ज कर सकते हैं। आप फेसबुक से जुडकर कंटेंट राइटिंग, विडिओ एडिटिंग आदि बहुत से काम कर सकते हैं।

#10 – PPC Network के द्वारा Facebook से पैसे कैसे कमायें?

PPC यानी की Pay per click। इसमे आपको कुछ ऐसी Websites पर साइन अप करना होगा जो PPC की सर्विस प्रदान करती हैं। इसके बाद आपको इनके Content को शेयर करना होगा। और आपके द्वारा शेयर किये हुए Content पर जब कोई क्लिक करेगा वैसे ही आपको रुपये मिलने शुरू हो जायेंगे। इसके लिए आप Viral9, Revcontent जैसे वेबसाइटों को ज्वाइन कर सकते हैं।

#11 – PPD Program के द्वारा Facebook से पैसे कैसे कमायें?

आप Pay par Download के द्वारा भी Facebook से पैसे कमा सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस PPC के समान ही है लेकिन इसमें आपको क्लिक नहीं बल्कि Download के पैसे मिलते हैं। इसके लिए आप नीचे दी हुई Websites का उपयोग कर सकते हैं।

  • Upload-4-ever
  • ShareCash
  • DollerUpload

#13 – Facebook Page बेचकर पैसे कमायें

यदि आप जल्दी Facebook Page Grow करने में Expert हैं, तो आप Facebook Page बनाकर उन्हे ग्रो करने के बाद बेचकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि आज के समय में Facebook Page को Grow करने तथा उसे पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। जिसके कारण अक्सर लोग मैदान छोड़कर भाग जाते हैं, लेकिन यदि आप Grow Facebook Page बेचेंगे, तो इसके आपको अच्छे खासे पैसे मिल जायेंगे। अभी के समय बहुत सारे लोग ऐसा कर भी रहे हैं।

#14 – Course बेचकर Facebook से पैसे कैसे कमायें?

यदि आप किसी Field जैसे Instagram, Facebook, YouTube आदि में Expert हैं, तो आप इसके कोर्स बनाकर बेचकर सकते हैं। अभी के समय में Online Course बहुत तेजी से Sale हो रहे हैं क्योंकि आज के समय में हर एक Internet User जिसे Technology का ज्ञान है। वह Online पैसा कमाना चाहते हैं। जिसमें सफलता हाँसिल करने के लिए वे Online Course खरीदते हैं।

#15 – Facebook Reels से पैसे कमायें?

पिछ्लें कुछ सालों से Internet User शॉर्ट Content को ज्यादा पसंद कर रहा है। Short Content को इतनी अधिक Popularity देने में Tik Tok का बहुत बड़ा योगदान था, लेकिन टिकटॉक के बैन होने के बाद Facebook, Instagram, YouTube आदि इसका बहुत फायदा उठाया और इसकी सारी Audience अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर ली। अभी के समय में Facebook Reels बहुत ज्यादा पसंद की जा रही हैं और फेसबुक Content Creator को अपना Content Monetize की अनुमति भी देता है। इसलिए आप Facebook Reels की मदद से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

आप Short Link के द्वारा भी Facebook से पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको किसी Short Link वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा।

अब आपको किसी भी URL हो यहाँ पर Short करना होगा। फिर उसे कॉपी करके अपने Facebook Page, Facebook Group आदि स्थान पर शेयर कर सकते हैं। इसके बाद जैसे ही कोई आपके उस Short Link पर क्लिक करके उस पर आने वाले Ad को देखा। वैसे ही आपको आपका कमीशन मिल जाएगा। आप Short Link की मदद से लाखों नहीं, तो हजारों रुपये महीने के कमा सकते हैं। यदि आपकी अच्छी खासी Audience है, तो आप लाखों भी कमा सकते हैं।

FAQ – Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Facebook से संबंधित अक्सर पूंछ जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – Facebook पर 10000 Views पर कितने पैसे मिलते हैं?

Facebook पर 1000 Views पर भारत में लगभग 200 से 450 रुपये तक मिलते हैं। यदि डॉलर में बात करें तो 3 से 6 डॉलर मिलते हैं।

Q2 – क्या Facebook पर 1000 फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?

Facebook पर 1000 फॉलोअर्स पर कुछ भी नहीं मिलता है। Facebook Page को Monetize करने के लिए कम से कम 10000 फॉलोअर्स की आवश्यकता होती है। इसके बाद Facebook पैसे देना शुरू करता है।

Q3 – Facebook पर 10000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

Facebook पर 10000 क्या 100000 लाइक क्यों न हों आपको एक भी नहीं मिलेगा क्योंकि Facebook लाइक नहीं बल्कि Views के पैसे देता है।

Q4 – Facebook मालिक कौन है?

Facebook का मालिक Mark Elliot Zuckerberg है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Facebook Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस लेख Facebook से पैसे कैसे कमायें? में हमने आपको 16 ऐसे तरीके बताये हैं। जिनकी मदद से आप Facebook से पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके मन में कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आप लेख Facebook से पैसे कैसे कमायें? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर क्योंकि हम हर रोज Online Earning से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment