LinkedIn Se Paise Kaise Kamaye: यदि आप एक इंटरनेट यूजर हैं, तो अपने LinkedIn का नाम जरूर सुना होगा और शायद आपने इसका इस्तेमाल भी किया होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसकी मदद से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं, जी हां मैं बिल्कुल सही कह रहा हूं। इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि कैसे आप LinkedIn का इस्तेमाल करके उससे पैसे कमा सकते हैं? यदि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
LinkedIn एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां पर दुनिया भर की सभी बड़ी-बड़ी कंपनियों और उनके स्टाफ के प्रोफाइल बने हुए हैं। इन कंपनियों में जो भी Vacancy निकलती है उसका अपडेट कंपनियां इस पर देती हैं। इसके अलावा भी ऐसे बहुत से तरीके हैं। जिनसे लोग LinkedIn से पैसे कमाते हैं।
LinkedIn एक B2B Marketer नेटवर्क है। इस पर 930 मिलियन मेंबर्स की प्रोफाइल बनी हुई है, इस पर हर एक सेकंड में तीन नए मेंबर अपनी प्रोफाइल जोड़ते हैं। यह दुनिया भर में 26 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है, इतना सब जानने के बाद आप समझ गये होंगे कि अभी के समय में LinkedIn पर कितना ज्यादा ट्रैफिक है, जिसका फायदा आप इससे पैसे कमाकर उठा सकते हैं, और हम आपको इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
तो चलिए ज्यादा समय न देते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं LinkedIn से पैसे कैसे कमायें?
Table of Contents
LinkedIn क्या है?
LinkedIn से पैसे कैसे कमाए? यह जानने से पहले आपको LinkedIn के बारे में जानना बहुत जरूरी है। LinkedIn एक Social Media प्लेटफॉर्म जिसे Reid Hoffman और Eric Ly ने 5 May 2003 को Mountain View कैलिफोर्निया में लॉन्च किया था। इसके दुनिया भर में अभी के समय 33 ऑफिस मौजूद हैं जिसमें 21 हजार Employees काम करते हैं। इसी साल 5 मई 2023 को इस ऐप ने अपने लॉन्च के 20 साल पूरे किए थे।
इस पर कोई भी जैसे बड़े-बड़े कंपनियां, उनके Employees या कोई भी आम आदमी अपनी प्रोफाइल बना सकता है। Employees पर दुनिया भर के 200 देश से लगभग 930 मिलियन लोगों की प्रोफाइल रजिस्टर्ड है।
वहीं इसके सबसे ज्यादा युजर्स अमेरिका में है जिनकी संख्या 202 मिलियन है। इसके अलावा भारत में 105 मिलियन यूजर्स इस पर Active हैं। इस पर लगभग 58% पुरुष तथा 42% महिलाओं की प्रोफाइल बनी हुई है।
इसके अलावा इस पर दुनिया भर के 131 हजार स्कूल, 61 मिलियन कंपनियां Listed हैं। वहीं इस पर हर सप्ताह 61 मिलियन लोग Jobs को सर्च करते हैं। ऑर्गेनिक सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए 96% b2b मार्केटर इसका उपयोग करते हैं।
LinkedIn पर सभी लोग शिक्षित और पढ़े लिखे मौजूद हैं। जिनमें ज्यादातर बिजनेसमैन स्टूडेंट और जॉब करने वाले लोग शामिल है। हालांकि यह फेसबुक की अपेक्षा कम इस्तेमाल किये जाने वाला प्लेटफॉर्म है, क्योंकि इस प्लेटफॉर्म को बनाने का उद्देश्य है कि उन लोगों को आसानी से Jobs मिल जाये जो इसकी तलाश में रहते हैं और जॉब देने वाले तथा पाने एक दूसरे के साथ Connect रह सके। इसलिए इस पर आपको लगभग सभी पढ़े-लिखे लोग मिलेंगे।
यदि आपके पास किसी भी प्रकार की कोई Skill है, तो आप LinkedIn पर अपना अकाउंट बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए अब जानते हैं कि LinkedIn से पैसे कैसे कमायें?
Overview – LinkedIn Se Paise Kaise Kamaye?
Important Points | Description |
App Name | |
App Size | 46MB |
Total Download | 100+ Cr |
Play Store Rating | 4 out of 5 |
Total Review | 26 Lakh |
Category | Social Media |
App Download Link | Play Store |
Safe | 100% Safe |
Investment | No |
Earning | 10k-1 Lakh/Month |
LinkedIn से पैसे कैसे कमायें?
LinkedIn से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है LinkedIn पर आपका अकाउंट होना, क्योंकि बिना Account के आप LinkedIn पर कुछ भी नहीं कर पाएंगे, तो LinkedIn से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने से पहले आप यह जाने की LinkedIn पर Account कैसे बनायें? तो चलिए जानते हैं इसके बारे में..
LinkedIn पर Account कैसे बनायें?
LinkedIn पर Account बनाना बहुत ही आसान है। बस आप मेरे बताये गये निम्नलिखित Steps को फॉलो करें।
Step#1 – LinkedIn पर Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होगा।
Step#2 – इसके बाद आपको नीचे New to LinkedIn? Join Now ऑप्शन मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
Step#3 – अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपसे Email ID अथवा मोबाइल नंबर तथा 8 अंकों का Password मांगा जायेगा। जिसे Enter करके Agree & Join पर क्लिक करें।
Step#4 – इसके बाद आपसे आपका First और Last Name पूछा जायेगा। जिसे इंटर करने के बाद Continue पर क्लिक करें।
Step#5 – अब आपको Location में अपने District का नाम Enter करना है और उसके बाद Next पर क्लिक करें।
Step#6 – इसके बाद आप किसी प्रकार के Jobs सर्च करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
Step#7 – इसके बाद Email को Confirm करने के लिए आपकी ईमल पर एक 6 अंकों का कोड़ आयेगा। जिसके आपको यहाँ पर इंटर करके Agree & Confirm पर क्लिक करना है।
Step#8 – अब आपको Job का नाम तथा उसकी Location को इंटर करना हैं जहाँ से आप Jobs पाना चाहते हैं। उसके बाद Next पर क्लिक करें।
Step# 9 – इसके बाद आप Next पर क्लिक करते रहें।
बधाई हो! आपका LinkedIn पर Account बनकर तैयार हो चुका है। चलिए अब उन तरीकों के बारे में जानते हैं जिनकी मदद से आप LinkedIn से पैसे कमा सकते हैं।
LinkedIn से पैसे कमाने के 12 तरीके
वैसे तो LinkedIn से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन हम आपको इस लेख (LinkedIn Se Paise Kaise Kamaye) में उन तरीकों के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके लोग आसानी से लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं और आप भी उनकी मदद से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको क्या करना होगा, यह जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ते रहना है।
#1 – Freelancing के द्वारा LinkedIn से पैसे कैसे कमाए?
यदि आपको कोई Digital Skill जैसे वेब डिजाइनिंग, कॉपीराइटिंग, कंटेंट राइटिंग आदि कुछ भी आती है और आप Freelancing करते हैं, तो आप LinkedIn की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि Freelancing करने के लिए आपको Clients की आवश्यकता होती है। जिन्हें आप LinkedIn की मदद से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको LinkedIn अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। जिसमें आपको लिखना होगा कि आप एक Freelancer हैं और Freelancing की सुविधा प्रदान करते हैं।
इसके बाद समय-समय पर अपने द्वारा लोगों को दी गई सर्विस की कुछ पोस्ट अपने LinkedIn प्रोफाइल पर डालते रहें। जब लोग आपकी Profile पर आएंगे और वे आपके द्वारा किए गए काम को देखेंगे। यदि उन्हें आपका काम अच्छा लगेगा, तो वे आपको अपने काम के लिए हायर करेंगे और उसके बदले में आपको अच्छे खासे पैसे देंगे।
LinkedIn से पैसे कमाने का Freelancing एक बहुत ही अच्छा तरीका है। अभी के समय में बहुत से लोग ऐसा कर रहे हैं और आप भी ऐसा कर सकते हैं।
#2 – LinkedIn से Job पाकर पैसे कमायें
यदि आप किसी Job की तलाश में है, तो आप अपने Job को Search करने के लिए LinkedIn का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि अभी के समय में LinkedIn पर सबसे ज्यादा कंपनियां Listed हैं और वे समय-समय पर Jobs के अपडेट डालती रहती हैं।
आप जिस प्रकार का Job करना चाहते हैं उसके लिए Apply कर सकते हैं यदि उन्हें आपके डॉक्यूमेंट सही लगेंगे और आप उनके द्वारा लिए गए इंटरव्यू को पास कर जाएंगे, तो आप LinkedIn से Job पाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
LinkedIn पर अपने मन के हिसाब से आप किसी भी Job को चुन सकते हैं। यहां पर आपको सरकारी Job नहीं बल्कि Privet जॉब मिलेंगे, लेकिन हां अगर आपका काम अच्छा होगा, तो आपको बहुत अच्छी सैलरी मिल सकती है। लेकिन यह सब आपकी नॉलेज पर डिपेंड होगा। अभी के समय में बहुत से लोग LinkedIn की वजह से अपना Job प्राप्त कर रहे हैं। आप भी प्राप्त कर सकते हैं।
#3 – Sponsorship के द्वारा LinkedIn से पैसे कैसे कमायें?
Online पैसा कमाने के लिए Sponsorship एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है। जिसकी मदद से लोग लाखों रुपए महीने के कमाते हैं। आप इसका इस्तेमाल करके LinkedIn से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपके LinkedIn अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या अच्छी खासी होनी चाहिए। जिसके बाद कंपनियां आपसे अपने Product का Promotion करने के लिए Sponsorship का ऑफर देंगी। जिसके बदले में वे आपको काफी पैसे देंगी।
आपके अकाउंट पर जितने अधिक Followers होंगे। आपको Sponsorship के लिए उतने अधिक पैसे मिलेंगे। क्योंकि Sponsorship में ये एग्रीमेंट होता है कि आप इतने समय के लिए सिर्फ मेरे ही प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे।
जिसके कारण Sponsorship में मोटी रकम मिलती है, तो आपके दिमाग में अगर कहीं भी चल रहा है कि आप Sponsorship की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं, तो अपने अकाउंट को तेजी से Grow करने के बारे में सोचना शुरू कर दें।
#4 – Affiliate Marketing के द्वारा LinkedIn से पैसे कैसे कमाए?
Affiliate Marketing एक ऐसी तकनीक है। जिसका उपयोग करके आप काफी सारा पैसा कमा सकते हैं। इसमें आप जिस भी Product को Promote करना चाहते हैं। उससे संबंधित Audience की तलाश करें और जब आपकी अच्छी खासी ऑडियंस बन जाए। तब आप Affiliate Program को Join करके प्रोडक्ट के Affiliate Link को अपनी LinkedIn प्रोफाइल तथा Post में Add करें।
इसके बाद जब भी कोई यूजर उस प्रोडक्ट को लिंक से खरीदेगा, तो आपको उस Product का निश्चित कमीशन मिल जाएगा। Affiliate Marketing में एक प्रोडक्ट पर कम से कम 10% तथा ज्यादा से ज्यादा 200% तक का कमीशन मिलता है। अभी के समय में सबसे ज्यादा कमीशन Click Bank पर मिलता है।
#5 – LinkedIn Blog की मदद से पैसे कैसे कमायें?
यदि आप एक Writer हैं, तो आप LinkedIn Blog की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने LinkedIn एकाउंट पर नियमित रूप से अच्छे-अच्छे पोस्ट डालने होंगे और जब लोगों की आपकी पोस्ट पसंद आयेगी, तो वे आपको Follow कर लेंगे।
जिससे धीरे आपके LinkedIn एकाउंट पर Followers की संख्या बढ़ जायेगी। जिसके बाद आप LinkedIn से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसमें आपको थोड़ा समय लगेगा।
#6 – Digital Marketing Agency शुरू करके पैसे कमायें
Digital Marketing एक ऐसी Industry है जिसका कभी-भी अंत नहीं होगा। डिजिटल मार्केटिंग बहुत तेजी से Grow हो रही है। यदि आपको Content Writing, SEO, Copywriting आदि कुछ भी आती है। तो आप अपनी Digital Marketing Agency शुरू कर सकते हैं।
आप अपनी Digital Marketing Agency की मदद से LinkedIn से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप LinkedIn पर अपनी Digital Marketing Agency की प्रोफाइल बनायें। अब जब भी कोई युजर आपसे कुछ काम करवायेगा, तो आपकी प्रोफाइल पर Visit करेगा तथा आपसे संपर्क करेगा।
आप उसे अपनी सर्विस देकर उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा LinkedIn पर बहुत सी कंपनीयां हैं जहाँ पर आप जॉब के लिए Apply कर सकते हैं। यदि आपको यहाँ पर Job मिल जाता है, तो उसकी आपको बहुत अच्छी सैलरी मिलेगी।
#7 – Photo Editing/Graphic Designing से पैसे कमायें
यदि आपको Photo Editing या Graphic Designing आती है, तो आप LinkedIn की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप अपने द्वारा Edit किये गये फोटो को LinkedIn पर शेयर करना होगा। इसके बाद जिस भी व्यक्ति को आपकी Photo Editing और Graphic Designing पसंद आयेगी, तो वह आपसे अपनी फोटो को Design कराने के लिए आप से संपर्क करेंगे। आप उससे Photo Editing और Graphic Designing के पैसे चार्ज करके पैसे कमा सकते है।
आज के समय में ऐसा करके बहुत सारे लोग हैं, जो Photo Editing/Graphic Designing का इस्तेमाल करके LinkedIn से पैसे कमा रहे हैं और आप भी ऐसा करके कमा सकते हैं।
#8 – Blog पर Traffic भेजकर LinkedIn से पैसे कैसे कमाए?
यदि आप एक Blogger हैं, तो आप ब्लॉग पर आने वाले Traffic की अहमियत को अच्छी तरीके से समझते होंगे। क्योंकि जब ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आता है, तो उससे उतनी ही ज्यादा कमाई होती है। आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए LinkedIn का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आप जब भी कोई पोस्ट पब्लिश करें, तो उसको अपने LinkedIn अकाउंट पर शेयर करें। अब आपके जो भी फॉलोअर हैं आपके उस पोस्ट को पड़ेंगे। जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा।
आज के समय में बहुत से लोग अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए LinkedIn का इस्तेमाल करते हैं और उससे पैसे कमाते हैं। आप अन्य सभी तरीकों के साथ-साथ इस तरीके का इस्तेमाल करके LinkedIn से आसानी से बहुत सारा फायदा कमा सकते हैं।
#9 – खुद का Product बेचकर LinkedIn से पैसे कैसे कमायें?
यदि आपके पास खुद का Digital या Physical किसी भी प्रकार के Product हैं, तो आप उसे LinkedIn की मदद से आसानी से बचकर लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं। इसके लिए आपको LinkedIn पर अपने प्रोडक्ट से संबंधित एक प्रोफाइल बनानी होगी।
जिसके बाद आपको उस प्रोडक्ट के बारे में उसमें बताना होगा। इसी के साथ-साथ आप अपने प्रोडक्ट के लिंक को भी उसमें ऐड करें। अब जो भी कोई यूजर आपके प्रोडक्ट को लेकर Interested होगा, तो वह आपका प्रोडक्ट खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करेगा या आपसे संपर्क करेगा।
अभी के समय में बहुत से लोग और कंपनियां अपने प्रोडक्ट LinkedIn की मदद से बेच रहे हैं और लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं। आप भी ऐसा करके LinkedIn से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
#10 – LinkedIn Account बेचकर पैसे कमायें
यदि आपके LinkedIn Account पर अच्छे खासे Followers हैं या आपको LinkedIn Account को Grow करने की अच्छी नॉलेज है, तो आप LinkedIn Account बेचकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि आज के Social Media के जमाने में हर कोई अपने Account पर अच्छे खासे Followers बनाना चाहते हैं, इसके लिए फिर चाहे फॉलोअर्स या Account भी खरीदना पड़ें।
और ऐसा वो इसलिए करते हैं क्योंकि किसी भी LinkedIn Account पर Followers बढ़ना बहुत ही कठिन काम होता है, लेकिन कुछ लोगों को इसका अच्छा खास ज्ञान होता है। जिसके कारण वे LinkedIn Account को Grow करके उन्हे बेचकर बहुत सारे रूपये कमाते हैं।
#11 – Paid Promotion के द्वारा LinkedIn से पैसे कैसे कमायें?
एक बार जवाब आपके LinkedIn Account पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाएंगे, तो आपसे Promotion कराने के लिए कई अन्य LinkedIn Account के ओनर संपर्क करेंगे। Account को प्रोमोट करने के बदले में वे आपको अच्छे खासे पैसे देंगे। क्योंकि किसी भी Account को तेजी से Grow करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा तरीका होता है।
आपके Account पर जितने अधिक Followers होंगे आप Paid Promotion करके उतने अधिक पैसे कमा पाएंगे। क्योंकि Paid Promotion में कमाई फॉलोवर्स की संख्या पर डिपेंड करती है।
अभी के समय में बहुत से लोग ऐसा करके बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं बस इसके लिए आपको अपने LinkedIn Account को तेजी से Grow करना होगा तभी आप ऐसा कर पाएंगे।
#12 – Link Short के द्वारा
Link Short जिसका हिंदी में मतलब होता है छोटा लिंक। यह Long Link का छोटा रूप होता है। इसे आप URL Shortener वेबसाइट की मदद से बना सकते हैं तथा इसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि जब आप किसी भी Long Link को URL Shortener वेबसाइट की मदद से शॉर्ट बनाते हैं, तो ये वेबसाइट इस लिंक Content से पहले अपना एक Ads लगा देती हैं।
इसके बाद जब भी कोई युजर उस लिंक पर क्लिक करता है, तो उसके सामने एक 5 से 10 सेकेंड का एक Ads Show होता है। इस Ads से जो कमाई होता है उसका कुछ प्रतिशत URL Shortener वेबसाइट अपने पास रखती है तथा बाकी आपको दे देती है। आप इस शॉर्ट लिंक को अपने LinkedIn Account पर शेयर करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
आप मेरे द्वारा बताये गये इन तरीकों की मदद से बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
FAQ – LinkedIn Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
LinkedIn से संबंधित अक्सर पूछ जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण FAQ निम्नलिखित हैं।
Q1 – LinkedIn कितने पैसे देता है?
LinkedIn एक भी पैसा नहीं देता है। LinkedIn से पैसे कमाने के लिए आप मेरे द्वारा बताये गये तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q2 – क्या LinkedIn से Job पायी जा सकती है?
जी हाँ! LinkedIn से Job पायी जा सकती है। बस आप उसके लिए योग्य होने चाहिए।
Q3 – LinkedIn से पैसे कमाने के लिए कितने Followers होने चाहिए?
LinkedIn से पैसे कमाने के लिए Followers की संख्या कोई मैटर नही करती है। लेकिन आपके Account अधिक फॉलोअर्स होंगे आप LinkedIn की मदद से उतने अधिक पैसे कमायेंगे।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- 2024 में Blogging कैसे शुरू करें?
- Google AdSense अकाउंट कैसे बनायें?
- Quora से पैसे कैसे कमायें?
- Telegram से पैसे कैसे कमायें?
- Online पैसे कैसे कमायें?
- Social Media से पैसे कैसे कमायें?
- Facebook से पैसे कैसे कमायें?
- Instagram से पैसे कैसे कमायें?
- Instagram Reels से पैसे कैसे कमायें?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमायें?
- WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमायें?
- YouTube से पैसे कैसे कमायें?
- YouTube Shorts से पैसे कैसे कमायें?
- Blogging से पैसे कैसे कमायें?
अंतिम शब्द – LinkedIn Se Paise Kaise Kamaye
आज के इस लेख LinkedIn Se Paise Kaise Kamaye? में हमने आपको 12 ऐसे तरीके बताये हैं जिनकी मदद से आप LinkedIn से बहुत सारे पैसे घर बैठे कमा सकते हैं। यदि आपको इसमें कोई समस्या आ रही है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आज का लेख LinkedIn से पैसे कैसे कमायें? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप घर बैठे Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बने रहें क्योंकि हम प्रतिदिन इस ब्लॉग पर Online Earning से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।