Amazon Affiliate Program Kya Hai कैसे Join करें और इससे पैसे कैसे कमायें?

Amazon Affiliate Program Kya Hai: क्या आप Affiliate Marketing की मदद से Online पैसे कमाना चाहते हैं और इसके लिए आप एक आसान और बेहतरीन Affiliate Program को Find कर रहे हैं तो समझें आज आपकी यह खोज पूरी हुई क्योंकि आज के इस लेख में आपको ऐसे ही एफिलिएट प्रोग्राम की बात करने वाले हैं।

इस एफिलिएट प्रोग्राम का नाम Amazon Affiliate प्रोग्राम है। Amazon दुनिया की सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनियों में से एक है। जिससे लाखों-करोड़ों युजर्स हर रो खरीदारी करते हैं। आप अमेजन से Shopping करने के साथ-साथ इससे कई तरीकों से पैसे भी कमा सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जिसमें सबसे बेस्ट तरीका Amazon Affiliate Program है। जिसकी मदद से आज के समय में Blogger, Content Creator, Social Media Influencer और YouTuber लाखों रूपये महीने के कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं। बस आप इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें। जिससे आपको Amazon Affiliate Program के बारे में अच्छे से समझ में आ जाये।

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Amazon Affiliate Program क्या है? Amazon Affiliate Program कैसे काम करता है? Amazon Affiliate Program को ज्वाइन कैसे करें? Amazon Affiliate Program से पैसे कमायें? आदि के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बतायेंगे।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Amazon Affiliate Program क्या है और Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमायें?

Amazon Affiliate Program क्या है?

Amazon Affiliate Program Kya Hai
Amazon Affiliate Program Kya Hai

Amazon ने अपने प्रोडक्ट की ब्रिकी बढ़ाने तथा Content Publisher इनके प्रोडक्ट को प्रोमोट करके पैसे कमाने के लिए एक प्रोग्राम लांच किया। जिसका नाम Amazon Affiliate Program है। जिसे Amazon Associates भी कहा जाता है।

इसे Join करके एक Content Publisher इसके Product को अपने Blog, YouTube Channel, Social Media Page, App आदि जगहों पर Promote करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। जो कोई युजर आपके द्वारा शेयर किये गये Affiliate लिंक पर क्लिक करके उस Product को खरीदता है। बैसे ही आपको उस प्रोडक्ट का Affiliate कमीशन मिल जायेगा।

Amazon के Affiliate Program है। जैसे की इसके नाम से ही पता चलता रहा है, तो Amazon Affiliate Program को समझने के लिए आपको Affiliate Marketing क्या है? लेख को ध्यान से और समझ कर पढ़ना होगा।

Affiliate Marketing को संक्षिप्त में समझें तो कंपनियां अपने प्रोडक्ट की Sale बढ़ाने के लिए एक Affiliate Program शुरू करते हैं और एक Content Publisher इन एफिलिएट प्रोग्राम को Join करके इनके Product को Promote करता है और जब उनके द्वारा Promote किये गये Affiliate Link पर क्लिक करके कोई युजर उस Product को खरीदा है, तो Content Publisher यानि कि Affiliate को कमीशन के रूप में पैसे मिलते हैं।

अभी के समय में बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं जो अपने ब्लॉग की मदद से Amazon Affiliate से लाखों रूपये महीने कमाते हैं। क्योंकि Amazon Affiliate प्रोग्राम से पैसे कमाना बहुत ही आसान है।

Amazon Affiliate Program कैसे काम करता है?

Amazon अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ाने के लिए Amazon Affiliate Program की मदद से Content Creator को उसके Product को Promote करक पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करना है। इसके लिए Amazon प्रोडक्ट को Promote करने के लिए एक हर एक Product का एक यूनिक Affiliate Link प्रदान करता है।

एक Content Creator इसी यूनिक Affiliate Link को अपने Blog, YouTube Channel, Social Media Pages, App आदि पर Promote करता है। इसके बाद जब भी कोई युजर 24 घंटे के अंदर उस Affiliate Link पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो Content Creator यानि एक एफिलिएट को कमीशन के रूप में पैसे मिलते हैं।

यदि कोई युजर 24 घंटे के बाद उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो उसका कमीशन Affiliate को नहीं मिलता है। क्योंकि Amazon Affiliate की कुकीज युजर्स के Browser में 24 घंटे तक ही रहती हैं। इसके बाद वो Expire या Died हो जाती हैं।

Amazon Affiliate Program पर एक एफिलिएट को अलग-अलग Category के अनुसार 0.2 से 9 प्रतिशत तक का कमीशन मिलता है। आप इसकी मदद से लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं। बस आपके पास अच्छी खासी Target Audience होनी चाहिए।

Amazon Affiliate Program के Terms & Conditions

Amazon Affiliate बनने के लिए आपको अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम की Terms & Conditions का पालन करना होता है। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे, तो अमेजन आपके अकाउंट को Deactivate कर देता है। इसलिए आपको अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम की Terms & Conditions को जानना बहुत जरूरी है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में..

  • आपके पिछ्ले 180 दिनों में कम से कम 3 Sale होना बहुत जरूरी है। नहीं तो आपका Amazon Affiliate अकाउंट Deactivate हो जायेगा।
  • ब्लॉग या वेबसाइट पर Amazon के प्रोडक्ट Promote करने के लिए आपको ब्लॉग पर एक Amazon Affiliate Disclosure पेज बनाना होता है।
  • आप कभी भी प्रोडक्ट को प्रोमोट करते समय उसकी कीमत को ना बतायें। क्योंकि उसकी कीमत लगातार बदलती रहती है।
  • आप Product को Promote करने के लिए हमेशा कॉपीराइट फ्री ईमेज का इस्तेमाल करें।
  • आप Image में सीधे Affiliate Link को Add बिल्कुल भी न करें। आप ईमेज से पहले एक बटन में Affiliate Link को Add कर सकते हैं।
  • आप प्रोडक्ट के Affiliate Link को Clocking करें। इससे आपका लिंक छोटा और अच्छा दिखने लगता है।

Amazon Affiliate Program को Join करने के लिए जरूरी चीजें

Amazon Affiliate Program को Join करने के लिए निम्नलिखित चीजों का होना बहुत जरूरी है।

  • Laptop/Mobile
  • Blog/Website
  • Facebook Page/Instagram Page/ WhatsApp Group
  • Bank Account
  • Pan Card
  • Target Audience

आप इन सभी चीजों की मदद से बड़ी से आसानी से Amazon Affiliate Program को Join करके पैसे कमा सकते हैं।

Amazon Affiliate Program को Join कैसे करें?

लेख को यहाँ तक पढ़ने के बाद आप अच्छे समझ गये होंगे कि Amazon Affiliate Program Kya Hai? चलिए अब जानते हैं कि Amazon Affiliate Program को Join कैसे करें?

Amazon Affiliate Program को Join करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

Step#1 – Amazon Affiliate Program को Join करने के लिए सबसे पहले आप इसकी Official वेबसाइट Amazon Associates को Open करें।

Amazon Affiliate Program को Join कैसे करें

Step#2 – इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। जिसमें आपको Sign Up पर क्लिक करके अपना बनाना है, लेकिन यदि आपके पहले से ही एक Amazon Account है, तो आप यहाँ पर अपनी Gmail Id और पासवर्ड के साथ Log in कर सकते हैं।

Amazon Affiliate Program Join Kaise Kare

Step#3 – अब आपके सामने Amazon Associates को Join करने का पेज Open होगा। जिसमें आपको Payee Name में अपना सही नाम जो बैंक अकाउंट में है, मोबाइल नंबर आदि चीजो को सही-सही भरना है तथा अंत में Us Tax Purpose में आपको No को Select करना है। इसके बाद Next पर क्लिक करें।

Amazon Affiliate Program Join Kaise Kare 2

Step#4 – आप जैसे ही Next पर क्लिक करेंगे बैसे ही आपसे आपके ब्लॉग/वेबसाइट और App लिस्ट मांगी जायेगी। जिसमें आपको उनके URL को Enter करना है। इसके बाद Next पर क्लिक करना है।

Step#5 – इसके बाद आपको अपनी Profile जानकारी भरनी होगी। जिसमें आपको निम्नलिखित ऑप्शन मिलेंगे।

Amazon Affiliate Program me Profile
  • सबसे पहले ऑप्शन Store Id में आप आपने User Name को Store ID बना सकते हैं।
  • यदि आपका कोई ब्लॉग/वेबसाइट या App छूट गया है, तो उसे आप यहाँ से Add कर सकते हैं।
  • आपका ब्लॉग या App किस Topic पर है।
  • अपने ब्लॉग/App से संबंधित कम से कम दो Category को Select करें।
  • आप किन Product को Promote करके पैसे कमाना चाहते हैं उन्हे सेलेक्ट करें।
  • ब्लॉग/App के Types को Select करें।

Step#6 – इसके बाद आपको इसी पेज में एक दूसरा फॉर्म मिलेगा। जिसमें आपको Traffic और Monetization के जानकारी देनी होगी।

Amazon Affiliate Program me Profile Traffic
  • पहले ऑप्शन में आपको बॉक्स को टिक करना है। जिनकी मदद से आप अपनी ब्लॉग पर Traffic लायेंगे।
  • दूसरे में आपको जानकारी देना है कि आप वेबसाइट और App से किन सोर्स की मदद से पैसे कमाते हैं।
  • आप किस प्रकार से Link Creator करते हैं। इसमें आप Html Editor को Select कर सकते हैं।
  • आपके ब्लॉग/App पर एक महीने में कितना Traffic आता है।
  • आप Amazon Associates को क्यों Join कर रहे हैं। इसमें आपको to Monetize My Site को Select करना है।
  • सबसे आखिर के प्रश्न में आपको Online Search को Select करना है।

Step#7 – इतनी सारी जानकारी अच्छे से Fill करने के बाद Captcha Solve करें और Contract Term को Agree करके Finish पर Click करें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको एक युनिक Amazon Associates ID मिल जायेगी। 

बधाई हो! इतना करते ही आपका Amazon Associates अकाउंट बन जाता है। इसके 24 घंटे के बाद आपको Amazon की तरफ से ईमेल पर Request Approve का मेल मिल जायेगा। जिसके बाद आप Amazon के Product को Promote करके बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम Join करने के बाद Product को Promote करके पैसे कमाने के लिए आपको Product का Affiliate Link बनाना होगा। जिसके बारे में हम आपको नीचे बतायेंगे।

  • Step#1 – Amazon पर Product का Affiliate Link बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Amazon Affiliate अकाउंट को Log in करना होगा।
  • Step#2 – इसके बाद आपको Tool >> Site Stripe पर क्लिक करना है।
  • Step#3 – ऊपर Search Bar में उस Product को Search करें। जिसे आप Promote करना चाहते हैं।
  • Step#4 – Product को Select करने के बाद Site Stripe के सामने Get Link पर क्लिक करें।
  • Step#5 – इसके बाद जिस भी फॉर्म में प्रोडक्ट के Affiliate Link को जनरेट करना चाहते हैं। उसको सेलेक्ट कर सकते हैं।

बधाई हो! इतना करते ही आपके Product का Affiliate Link बनकर तैयार हो जाता है। जिसे आप कहीं पर भी प्रोमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमायें?

लेख को यहाँ तक पढ़ने के बाद Amazon Affiliate Program क्या है? के बारे में  अच्छे से समझ गये हैं। अब हम आपको इससे पैसे कैसे कमायें? इसके बारे में बताउंगे। तो चलिए जानते हैं। Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमायें?

  • आप किसी Niche से संबंधित Amazon के प्रोमोट करके पैसे कमाना चाहते हैं। सबसे पहले इसका चयन करें।
  • इसके बाद उसी Niche से संबंधित Content ब्लॉग, YouTube Channel, Social Media, App आदि पर पब्लिश करें और धीरे-धीरे अपनी Target Audience बनायें।
  • अब आप Amazon Associates को Join करें।
  • इसके बाद प्रोडक्ट से संबंधित Content Create करके सभी प्लेटफॉर्म जहाँ पर आप उपलब्ध हैं। वहाँ पर शेयर करें और अपनी Audience से कहें यदि आपको ये प्रोडक्ट करना है, तो आप इस Link पर क्लिक करके इस Product को खरीद सकते हैं।
  • अब जब भी कोई युजर 24 घंटे अंदर उस लिंक क्लिक करके उस Product को खरीदेगा, तो कमीशन के रूप में आपको पैसे मिलेंगे। जिसे Amazon आपके Bank Account में Transfer कर देगा।
  • आप ऊपर बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके Amazon Affiliate Program से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

2023 में Amazon Affiliate में कितना कमीशन मिलता है?

यह सवाल बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि ये अधिकतर नयें Amazon Affiliate के दीमांग में चलता है। यदि आपके मन यह सवाल आता है, तो आप चिंता न करें क्योंकि हम आपको नीचें Amazon Affiliate में कितना कमीशन मिलता है। उसकी पूरी सारणी देने हैं। जिसे आप पढ़ सकते हैं।

Product CategoryCommission Rates
Kitchen Appliances & Housewares 9%
Furniture / DIY / Tools / Outdoors9%
Grocery / Pantry 8%
Automotive (Car, Bike Products) / Sports6%
Baby Product6%
Computers / TV5%
Electronics & Accessories5%
Large Appliances5%
Pet Products / Books / Toys / Video Games5%
Software / Large Appliances5%
Shoes / Watches / Clothes / Bags5%
Health & Beauty Products5%
Jewelry5%
Mobile Accessories4%
Bicycles & Gym Equipment2.5%
Mobile Phones1%
2023 Amazon Affiliate Commission Rates in India

FAQ – Amazon Affiliate Program Kya Hai

Amazon Associates से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – Amazon Affiliate Program में कितना कमीशन मिलता है?

Amazon Affiliate Program में 1% से 9% तक का कमीशन मिलता है। जिसकी लिस्ट मैंने आपको ऊपर प्रदान की है।

Q2 – Amazon Affiliate Program को Join करने में कितने पैसे लगते हैं?

Amazon Affiliate Program को Join  करना बिल्कुल फ्री है। इसमें आप से एक भी पैसा नहीं लगता है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Amazon Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस लेख Amazon Affiliate Program Kya Hai? में हमने आपको अमजेन एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया है। जिसकी मदद से आप आसानी से अमजेन एफिलिएट प्रोग्राम को Join करके पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो आप मुझसे पूछ सकते हैं। हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज के लेख Amazon Affiliate Program क्या है? बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आप Affiliate Marketing सीखकर पैसे कमाने चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग की Affiliate Marketing केटेगरी को पढ़ सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment