Influencer Marketing Kya Hai: 21वी सदी Digital Media की सदी है। आज के समय में लगभग हर वो इंसान जिसके पास स्मार्टफोन है। वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है। बहुत से लोग इनका उपयोग प्रोफेशनली तथा बहुत से पैसे कमाने के लिए करते हैं।
आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं। जो सोशल मीडिया से लाखों रूपये महीने के कमाते हैं। जिसके कारण आज डिजिटल मार्केटिंग में एक नई फिल्ड उभर रही है। जिसका नाम है Influencer Marketing।
आज के समय में आप जितने अच्छे से अपने Product की मार्केटिंग करते हैं। उतने ही अच्छे रिजल्ट आपको देखने को मिलते हैं। आज जितनी तेजी से तकनीक बदल रही है। उतनी तेजी से डिजिटल मार्केटिंग के नये-नये तरीके सामने आ रहा हैं। जो काफी ज्यादा कारगर भी साबित हो रहे हैं।
डिजिटल मार्केटिंग की इसी कड़ी में Influencer Marketing भी आती। जिसकी पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा चर्चा हो रही है और यह बिजनेस को Promote करने में बहुत पॉवरफुल साबित हो रही है। इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपनी ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं और अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ा सकते हैं।
अब यदि आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग क्या है? Influencer Marketing कैसे की जाती है? तो आपको इन सवालों के जवाब इस लेख में मिलने वाले हैं, तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते है हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर Influencer Marketing के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।
Table of Contents
Influencer क्या होता है? (What is Influencer in Hindi)
Influencer का हिंदी मतलब होता है प्रभावशाली व्यक्ति। यानि कि ऐसा व्यक्ति जो अपने Content, बातों या विचारों से लोगों को प्रभावित करता है। ऐसे व्यक्ति को Influencer कहा जाता है।
आज के समय में बहुत से ऐसे लोगो हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, Instagram, X, YouTube आदि पर अपना Content पब्लिश करते हैं। जब उनके द्वारा प्रदान किया गया Content लोगों को पसंद आया है, तो वे उसे लाइक करते हैं और उस व्यक्ति को फॉलो भी करते हैं। जैसे-जैसे लोगों को Content अच्छा लगता है वैसे-वैसे फॉलोवर की संख्या बढ़ती रहती है।
- Blog क्या होता है?
- Blog कैसे बनायें?
- Blog को Setup कैसे करें?
- Blog कितने प्रकार के होते हैं?
- Auto Blogging क्या होती है?
और एक समय ऐसा आता है जब Influencer के फॉलोवर की संख्या लाखों और मिलियन में हो जाती है। जिसके बाद लोग Influencer पर बहुत ज्यादा भरोसा करने लगते हैं। लोग Influencer से इतना ज्यादा प्रभावित हो जाते हैं कि द्वारा दी गई सलाह को आसानी मान लेते हैं। जैसे उन्हे कौन सा प्रोडक्ट या सर्विस आदि खरीदनी चाहिए।
Influencer की इस पॉवर का फायदा उठाने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट का Promotion इन Influencer के द्वारा करती हैं। इससे वे बड़ी आसानी से अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुंच जाती हैं।
Influencer Marketing क्या है?
आज के समय में बहुत से ऐसे लोगो हैं, जो किसी एक Category को सेलेक्ट करके उससे संबंधित कंटेंट को किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पब्लिश करते हैं। और जब वो ऐसा लगातार करते रहते हैं, तो समय के साथ उनके चाहने वाले यानि फॉलोवर की संख्या बढ़ती रहती है। इसके बाद ये लोग सोशल मीडिया पर प्रभावशाली व्यक्ति बन जाते हैं।
इनके प्रभाव का फायदा उठाने के लिए कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए इन से संपर्क करती हैं और Influencer से अपनी प्रोडक्ट पर Video या Article लिखने को कहती है। जिसमें वह प्रोडक्ट की ‘वह किस काम आयेगा, उसके फायदे वह अन्य दूसरे से कितना अलग तथा उसकी कीमत कितनी कम है’ आदि सारी जानकारी प्रदान करते हैं। जिसके बदले में वे Influencer को पैसे देती हैं। इसे ही Influencer Marketing कहा जाता है।
Influencer के प्रभाव के कारण कम्पनियां बढ़ी आसानी से अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुंचकर अपने प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ाती हैं।
सरल भाषा में समझें तो Influencer Marketing सोशल मीडिया मार्केटिंग का एक ऐसा प्रकार है। जिसमें आप अपने प्रोडक्ट या ब्लॉग का Promotion उन प्रभावशाली लोगों के साथ करते हैं। जिन्हे किसी विशेष क्षेत्र में अच्छा खासा ज्ञान है और जिनका समाज में प्रभाव होता है।
Influencer Marketing Definition क्या है?
Influencer Marketing में Brand अपने Product को Promote करने के लिए ऐसे लोगों से संपर्क करता है। जो सेलिब्रिटी हों या उनके अच्छे फॉलोवर हों और थोड़ा बहुत उसके प्रोडक्ट से संबंधित कंटेंट अपने सोशल मीडिया पर पब्लिश करता हों।
इसके बाद Brand उन्हे अपने प्रोडक्ट के बारे में अपने फॉलोवर को बताने के लिए कहता है। जिससे उसके फॉलोवर उस ब्रांड के प्रोडक्ट को खरीदें और उसके कस्टमर बन सकें। Brand इस काम के लिए Influencer को अच्छे-खासे पैसे देता है।
Influencer Marketing जरूरी क्यों है?
आज के समय में Influencer Marketing बहुत तेजी से उभरकर आ रही हैं क्योंकि दुनिया में लगभग हर एक इंसान किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग जरुर करता है और वह किसी न किसी से प्रभावित होकर उन्हे भी करता है। ऐसे में Influencer Marketing एक सफल फिल्ड बनती जा रही है।
ऐसे में जब Influencer के बारे में अपने फॉलोवर को बताते हैं, तो वे इनकी बताई गयी बात को बड़ी आसानी से मान लेते हैं। इन Influencer की मदद से कंपनियां बड़ी आसानी से लोगों को अपने ब्रांड तक लाने में सफल होती हैं। Influencer मार्केटिंग में कम पैसे में आप बहुत सारी ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं।
Influencer Marketing में Conversion Rate बहुत High होता है। इसमें आप कम कीमत में अच्छी खासी टारगेट ऑडियंस बना सकते हैं। यदि आप कम खर्च में ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहते हैं, तो आपके लिए Influencer Marketing बहुत जरूरी है।
Influencer Marketing कैसे करें?
यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको Influencer Marketing Kya Hai? के बारे में अच्छे समझ में आ गया होगा। अब समझने कि कोशिश करते हैं कि Influencer Marketing में सफल कैसे बनें?
क्योंकि Influencer Marketing का यह मतलब नहीं होता है कि आप किसी अच्छे फॉलोवर वाले Influencer खोलें और उसे अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए सीधे पैसे ऑफर कर दें, ताकि वे अपने फॉलोवर के सामने आपके प्रोडक्ट की तारीक कर सकें।
ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करता है। ऐसे आप कभी भी Influencer Marketing से फायदे उतना फायदा नहीं उठा पायेंगे। जितना की आप उठा सकते हैं। Influencer Marketing में अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए Influencer को तलाशने से पहले आपको रणनीति बनानी होगी।
हम आपको Influencer Marketing में सफलता पाने के लिए कुछ निम्नलिखित टिप्स प्रदान कर रहे हैं। जिन्हे आपको फॉलो करना है।
#1 – Goal तय करें
Influencer Marketing करने से आपको अपने ब्रांड को प्रोमोट करने का गोल तय करें। क्योंकि आज के समय में जब भी कंपनियां मार्केटिंग करती हैं, तो हर बार उनके गोल अलग-अलग होते हैं। जैसे ब्रांड के बारे में जागरुकता, बिशेष ऑफर आदि प्रदान करना। Influencer Marketing करने से आपको अपने ब्रांड को लेकर य स्पष्ट होना चाहिए कि आपका गोल क्या है। इसके बाद आप टारगेट ऑडियंस तय करें।
#2 – सही Influencer Find करें
Goal और Target ऑडियंस तय करने के बाद अब बारी है Influencer Marketing करने के लिए एक सही Influencer की तलाश करना। इसके लिए आपको अच्छे से रिसर्च करना होगा कि आप किसी Influencer से जुड़कर कम पैसे में अपनी टारगेट ऑडियंस के साथ ज्यादा से ज्यादा से जुड़ पायेंगे। इसके लिए आप Influencer के Follower की Age, उनकी पसंद आदि को जांच सकते हैं। क्योंकि हर एक Influencer की यह सभी चीजें अलग-अलग होती हैं।
#3 – छोटे Influencer के साथ काम करें
यदि आपने अभी हाल में अपने बिजनेस को स्टार्ट किया है, तो आप Influencer Marketing को छोटे Influencer के साथ शुरू कर सकते हैं। बड़े Influencer की अपेक्षा इनकी फीस बहुत कम होती है और ये आपके प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए काफी मेहनत भी करते हैं।
#4 – Influencer Agency की मदद लें
आज के समय में Digital Marketing की तरह ही Influencer Agency भी काम कर रही हैं। ये Agency आपकी जरूरत तथा आपके बजट के हिसाब से कई सारे Influencer तलासकर उनसे संपर्क करके कोई अच्छा इन्फ्लुएंसर आपके लिए फाइनल करती हैं। ऐसी Agency के पास छोटे-बड़े सभी प्रकार के इन्फ्लुएंसर मौजूद होते हैं। बस इसके लिए वे आपसे कुछ पैसे चार्ज करते हैं।
#5 – Track करके Analyze करें
इतना सब कुछ करने के बाद जब आप किसी इन्फ्लुएंसर को सेलेक्ट करके उसे अपने ब्रांड को प्रोमोट करने के लिए दे देते हैं। तब उसके बाद आपके एक जरूरी काम होता है। उसे Track करके Analyse करना। इसमें आपको देखना है कि Influencer Marketing के बाद आपके बिजनेस या ब्रांडिंग पर क्या प्रभाव पड़ा है। और अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इसमें क्या बदलाव करना चाहिर।
आप मेरे द्वारा बताई गई इन टिप्स को फॉलो करके Influencer Marketing में बड़ी आसानी से सफलता पा सकते हैं।
Brand Influencer तक कैसे पहुंचते हैं?
आज के समय में Influencer के पहुंचना बहुत ही आसान है। आप सोशल मीडिया पर थोड़ा बहुत रिसर्च करके Influencer तक पहुंच सकते हैं। यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं, तो Influencer Agencys की मदद से इन्फ्लुएंसर तक पहुच सकते हैं। ब्रांड इन्फ्लुएंसर तक ऐसे ही पहुंचते हैं।
Influencer कितने पैसे चार्ज करते हैं?
Influencer Marketing में Influencer की फीस कोई फिक्स नहीं होती है। इसमें Influencer अपनी केटेगरी और फॉलोवर की संख्या के आधार पर पैसे चार्ज करता है। Brand किसी भी Influencer से फाइनल डील करने से पहले उसके फॉलोवर के साथ सोशल मीडिया पर Engagement जैसे कनेंटे पर लाइक, कमेंट, शेयर आदि को चेक करता है। इसके अलावा Brand अपनी Terms & Condition को बताता है। इन सभी चीजों के आधार पर Influencer फीस चार्ज करता है।
Influencer Marketing के फायदे
यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग क्या है? सब कुछ समझ में आ गया होगा। अब आगे हम आपको इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के फायदे के बारे में बतायेंगे जो कि निम्नलिखित हैं।
- Influencer Marketing की मदद से आप बड़ी आसानी से अपनी सेलेक्टेड ऑडियंस तक पहुंच जाते हैं।
- इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग की मदद से आप बड़ी आसानी से अपने Brand पर लोगों का विश्वास बढ़ सकते हैं क्योंकि इन्फ्लुएंसर पर विश्वास करने वाले लोग बड़ी आसानी से उसके द्वारा बताये गये ब्रांड पर विश्वास कर लेते हैं।
- आप इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग की मदद से सेलिब्रिटी की अपेक्षा काफी कम कीमत में अपनी सेलेक्टेड ऑडियंस तक पहुंच जाते हैं।
- इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग से आपके Brand की Rech और Awareness बढ़ती है।
- इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग में काफी लम्बे समय के लिए Influencer के साथ Partnership कर सकते हैं। इसमें दोनो लोगों को फायदा होता है।
- Influencer Marketing की मदद से आप अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ सकते हैं।
- जब लोगों को आपका प्रोडक्ट अच्छा लगता है, तो वे अपने सोशल मीडिया एकाउंट शेयर करते हैं। इससे आपको Double फायदा होता है।
Influencer Marketing के फायदे जानने के बाद अब जानते हैं Influencer Marketing से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण Points के बारे में
Influencer Marketing से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण Points
Influencer Marketing से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण Points निम्नलिखित हैं।
- Influencer Marketing इस साल 2023 के खत्म होते 21.1 बिलियन डॉलर तक पहुंच जायेगी। जो पिछ्ले साल 2022 से 16.4 बिलियन डॉलर की अपेक्षा 29% अधिक है।
- Influencer Marketing में बिजनेस में $1 पर $5.2 का ROI मिलता है। वहीं Top बिजनेस को $1 पए $20 का ROI मिलता है। यानि कि जब आप Influencer Marketing में 1 डॉलर निवेश करते हैं, तो उसके बदले आप उससे 5.2 और 20 डॉलर प्रोफिट कमाते हैं।
- साल 2016 के बाद गूगल के अनुसार Influencer Marketing के बारे में सर्च में 465% बृद्धि हुई है।
- एक सर्वे के अनुसार 90% लोगो Influencer Marketing को एक बहुत की पॉवरफुल डिजिटल मार्केटिंग मानते हैं।
- आज के समये में लगभग 67% ब्रांड Influencer Marketing के लिए Instagram का उपयोग करते हैं। वहीं 42% Facebook तथा 38% YouTube को ब्रांड Influencer Marketing के लिए पसंद करते हैं।
FAQ – Influencer Marketing Kaise Kare
Influencer Marketing से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।
Q1 – इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग क्या है?
Brand अपने Product को Promote करने के लिए ऐसे लोगों का उपयोग करते हैं, जो सोशल मीडिया पर लगातार एक जैसे कंटेंट पब्लिश करते हैं तथा लोगों को प्रभावित हैं। ब्रांड अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए इन्हे पैसे देते हैं। और इन्फ्लुएंसर प्रोडक्ट से संबधित कंटेंट अपने सोशल मीडिया पर पब्लिश करते हैं। जिसके बाद लोगो उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं। इस पूरी प्रोसेस को इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग कहा जाता है।
Q2 – Influencer Marketing कितनी प्रभावी है?
Influencer Marketing में जब आप 1 डॉलर निवेश करते हैं, तो इसके बदले में आपको 5.2 डॉलर का ROI मिलता है। इसके अलावा टॉप ब्रांड में बढ़कर ROI 20 डॉलर हो जाता है।
Q3 – क्या Influencers को पैसे मिलते हैं?
जी हाँ! आज के समय में बहुत सारे Influencers लाखों रुपये महीने के कमाते हैं। बड़े-बड़े ब्रांड अपने प्रोडक्ट को उनके फॉलोवर के पास पहुंचाने के लिए उन्हे पैसे देते हैं।
Digital Marketing से संबंधित लेख पढ़ें:
- Facebook Marketing क्या है?
- YouTube Marketing क्या है?
- Social Media मार्केटिंग क्या है?
- Email Marketing क्या है?
- Quora Marketing क्या है ?
- eBook कैसे बनायें?
- SEM क्या है?
अंतिम शब्द – Influencer Marketing Kya Hai
आज के इस लेख में हमने आपको Influencer Marketing क्या है? Influencer Marketing कैसे करें? Influencer Marketing के फायदे आदि के बारे में विस्तार से और सरल भाषा में बताया है। ताकि आप आसानी से इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के बारे में समझ सकें।
मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। डिजिटल मार्केटिंग के बारे में विस्तार से सीखने के लिए आप इस ब्लॉग की Digital Marketing केटेगिरी को पढ़ सकते हैं।