Quora Marketing Kya Hai और कैसे करें? A2Z पूरी जानकारी हिदी में

Quora Marketing Kya Hai: क्या आप अपने प्रोडक्ट और ब्लॉग को Promote करने के लिए के लिए एक ऐसे Platform की तलाश करते हैं, जो अच्छा होने के साथ-साथ फ्री भी हो और उससे काफी अच्छा रिजल्ट भी देखने को मिले तो आज के समय में Quora आपके लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म साबित होगा।

क्योंकि Quora पर हर महीने लगभग 300 मिलियन विजिटर आते हैं और अपने प्रोडक्ट और ब्लॉग इनकी बीच आसानी से Promote कर सकते हैं। Quora पर अधिक Traffic आने के कारण यह डिजिटल मार्केटिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है और इसमें उतना ज्यादा कम्पटीशन भी नही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अब यदि आप Quora Marketing के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको हम आपको Quora Marketing Kya Hai? Quora Marketing क्यों और कैसे करे? के बारे में विस्तार से बतायेंगे।

तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और Quora Marketing के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

Quora क्या है? (What is Quora in Hindi)

Quora Marketing Kya Hai
Quora Marketing Kya Hai

Quora Marketing के बारे में जानने से पहले आपको संक्षिप्त में Quora के बारे में जानना बहुत जरूरी है। Quora को 25 June 2009 को एडम डी एंजेलो और चार्ली चीवर दो अमेरिकियों ने बनाया था। इसके साल 2010 को इसको आम लोगों के लिए लांच किया गया था।

जिसके बाद Quora आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी Forms Websites बन गई है। इस पर हर महीने लगभग 30 करोड़ युजर्स अपने प्रश्नों के जवाब हाँसिल करते हैं और दूसरों के प्रश्नों के उत्तर देते हैं।

Quora पर आप फ्री में अपना एकाउंट बनाकर Text, Image, GIF, Video और Link शेयर कर सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको Quora के QPP Program में शामिल होना पड़ेगा। इसके लिए आपको Quora पर लगातार लोगों के सवालों के जवाब देने होंगे। और फिर कहीं जाकर आप Quora के QPP Program में शामिल हो सकते हैं।

चलिए Quora के बाद जानते हैं Quora Marketing क्या है? के बारे में।

Quora Marketing क्या है?

जब आप Quora की मदद से अपने प्रोडक्ट का प्रोमोशन या मार्केटिंग करते हैं, तो उसे ही Quora Marketing कहा जाता है। आज के समय में Quora दुनिया की सबसे बड़ी फोरम वेबसाइट है। जिसमें Monthly 30 करोड़ से अधिक Active युजर्स हैं।

इतने सारे एक्टिव युजर्स होने के कारण बड़ी-बड़ी कम्पनियों और ब्लॉगर्स अपने प्रोडक्ट और ब्लॉग को प्रोमोट करने के लिए Quora पर आते हैं। इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं।

Quora Marketing का उपयोग क्यों करना चाहिए?

अपने ब्लॉग और बिजनेस को Promote और Marketing करने के लिए Quora एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। Quora Marketing का उपयोग क्यों करना चाहिए? आप निम्नलिखित पॉइंट्स को पढ़कर समझ सकते हैं।

  • Quora पर हर महीने लगभग 30 करोड़ एक्टिव युजर्स आते हैं। इनके बीचे आप अपने बिजनेस को बड़ी आसानी से प्रोमोट कर सकते हैं।
  • यहाँ से आपने अपनी वेबसाइट पर डायरेक्ट High-Quality Traffic और Leads ला सकते हैं।
  • Quora पर आप 300000 से अधिक बिषयों के साथ अपने बिजनेस और Blog को प्रोमोट कर सकते हैं।
  • आप अपने बिजनेस या ब्लॉग से संबंधित प्रश्न पूछने वाले युजर्स को सीधे उत्तर देकर लिंक की मदद से सीधे अपनी वेबसाइट/ब्लॉग पर आ सकते हैं।
  • यदि आप Freelancing करते हैं, तो आप Quora Marketing की मदद से बड़ी आसानी से अपने Clients तलाश सकते हैं।

अब जब आप यह जान चुके हैं कि Quora का उपयोग मार्केटिंग के लिए क्यों करना चाहिए, तो आइए जानते हैं कि Quora Marketing कैसे करें?

Quora Marketing कैसे करें?

Quora पर Marketing करने से पहले आपको रणनीति बनाना बहुत जरूरी है, तभी आप Quora Marketing का पूरा लाभ उठा सकते हैं। क्योंकि किसी काम में आप सफलता तभी पा सकते हैं। जब उसके लिए आप पहले से ही रणनीति बना लेते हैं। Quora Marketing करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

#1 – Quora पर अपना Account बनायें

सबसे पहले आपको Quora अपना एकाउंट बनाना है। इसके लिए आप अपनी Gmail ID, Facebook या Twitter का उपयोग कर सकते हैं। एक बार Sign करने के बाद आपको अपनी Profile को Setup करना है। प्रोफाइल में आप Bio, Profile Image, Name आदि सब कुछ सही-सही भरें। इसे आपके ब्लॉग या ब्रांड को एक अलग पहचान मिलेगी।

#2 – Language Select करें

आप किसी भाषा में Quora Marketing करना चाहते हैं। उसको सेलेक्ट करें और आप हमेशा उसी भाषा में Quora Marketing करें क्योंकि एक बार जिस भाषा में आपकी Target ऑडियंस बन जाती है उसके बाद अगर आप दूसरी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके हाथ से Target ऑडियंस निकल जायेगी। आप अलग-अलग भाषा के लिए अलग-अलग प्रोफाइल बना सकते हैं।

#3 – अपने ब्लॉग या बिजनेस से संबंधित Topic चुनें

इसके बाद आपको अपने ब्लॉग या बिजनेस से संबंधित Topic को सर्च करके Select करना होगा। जिसके बाद आपके पास सिर्फ उसी से संबंधित प्रश्न आयेंगे और आपको उनके उत्तर देने होंगे। इसके अलावा आप अपने Topic से संबंधित ही सवाल पूछें।

#4 – Profile में Experience Add करें

जिन Topic में आप Interested हैं उन्हे Follow करने के बाद आपको वापस अपनी प्रोफाइल में वापस आना है और Credential और Highlights के पास लिखें Edit पर क्लिक करना है।

इसके बाद Add Credential पर क्लिक करके Topic को सेलेक्ट करें। यहां, आपने जिन Topic को सेलेक्ट किया है उनमें से प्रत्येक के बारे में आपको कितना Experience है। उसके बारे में आपको लिखना है। Profile में Experience जोड़ने से युजर्स का आपके ऊपर विश्वास बढ़ता है।

#5 – Quora पर A&Q करें

एक बार Quora पर अच्छे से प्रोफाइल सेट करने के बाद लोगों के प्रश्नों के उत्तर देना शुरू करें और साथ अपने ब्लॉग/प्रोडक्ट के बारे में बतायें तथा उसका लिंक जवाब में Add करें। इसके अलावा आप अपने बिजनेस से संबंधित सवाल पूछें जिनके बारे में आपको जानकारी नही है। इससे आपकी नॉलेज बढ़ेगी।

#6 – Quora Space ज्वाइन करें

Quora Space एक प्रकार का ग्रुप होता है। Quora Space बिल्कुल Facebook Group के समान होते हैं। जिसमें बहुत से युजर्स एक साथ चर्चा करते हैं। अपने बिजनेस से संबंधित Quora Space को ज्वाइन करें। इससे यहाँ से आपको कस्टमर मिलने के Chance मिलते हैं।

#7 – Quora पर Daily Active रहें

Quora Marketing में सफलता पाने के लिए आपको रोजाना इस पर Active रहना है। आप एक दिन में कम से कम 10 से 15 सवालों के जवाब दें। यदि आप लगातार एक महीने तक Quora पर एक्टिव रहते हैं, तो इस पर आपके बहुत से फॉलोवर हो जायेंगे। जिससे आपके बिजनेस में बहुत तेजी से ग्रोथ होगी।

Quora Marketing के फायदे

Quora Marketing के बहुत से फायदे होते हैं। जो कि निम्नलिखित हैं।

  • Quora Marketing से आप कम समय में अपने ब्लॉग/बिजनेस को आसानी से प्रोमोट कर सकते हैं।
  • Quora Marketing में आपको एक भी पैसा नही खर्च करना पड़ता है।
  • Quora Marketing की मदद से आप अपने प्रोडक्ट को टारगेट ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं।
  • इससे आप कम समय में बहुत ज्यादा फॉलोवर बना सकते हैं।

FAQ – Quora Marketing in Hindi

Quora Marketing से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – मार्केटिंग में Quora का उपयोग कैसे किया जाता है?

अपनी प्रोफ़ाइल सेट करें। इसके बाद अपने ब्रांड के बारे में जानकारी Add करें और सुनिश्चित करें कि क्या चीज़ आपको अपने उद्योग में विशेषज्ञ बनाती है। अपने उद्योग से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दें और बातचीत में शामिल हों। आप पहुंच बढ़ाने के लिए Quora विज्ञापनों का उपयोग करने पर भी विचार कर सकते हैं।

Q2 – क्या Quora पर विज्ञापन हैं?

हां, Quora के पास कई विज्ञापन विकल्प हैं जिनका उपयोग Blog पर Traffic, ब्रांड जागरूकता, Conversions, App Installs या लीड बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।

Q3 – क्या Quora स्पेस फेसबुक ग्रुप की तरह हैं?

जी हाँ! दोनो एक समान ही होते हैं। दोनों विशिष्ट विषयों को लेकर बनाए गए ग्रुप हैं। हालाँकि, हर कोई Quora Spaces में Contribute नहीं कर सकता है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Quora Marketing Kya Hai

आज के इस लेख में हमने आपको Quora Marketing Kya Hai? के बारे में विस्तार से और सरल भाषा में बताया है ताकि आप आसानी से Quora Marketing कर सकें। यदि आपको इसमें कोई परेशानी हो रही है आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। डिजिटल मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी हाँसिल करने के लिए इस ब्लॉग की Digital Marketing कैटेगरी को पढ़ सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment