Blog में Organic Traffic कैसे बढ़ायें? जाने 11 आसान तरीके

Blog Me Organic Traffic Kaise Badhaye, Blog में Organic Traffic कैसे बढ़ायें: आजकल WordPress की मदद से ब्लॉग शुरू करना बहुत आसान हो गया है। जिसके के कारण आज के समय में Internet पर ब्लॉग्स की संख्या दिन-प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। इसके अलावा आज के समय में ब्लॉगिंग में कम्पटीशन बहुत ज्यादा बड़ गया है।

बढ़ते कम्पटीशन के कारण नये Blog पर उतना ट्रैफिक नही आता है। जितना कि नये ब्लॉगर उसकी कामना करते हैं।  जिसके कारण बहुत से युजर्स मुझसे पूछते हैं कि Blog में Organic Traffic कैसे बढ़ायें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जिसके कारण इस लेख में हमने आपके इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की है और बताया है कि Blog Me Organic Traffic Kaise Badhaye? इसके अलावा आप इस लेख में जानेंगे की ब्लॉग पर Organic Traffic आना कितना महत्वपूर्ण है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने लगेगा।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Blog में Organic Traffic कैसे बढ़ायें?

Organic Traffic क्या है? (What is Organic Traffic in Hindi)

Blog में Organic Traffic कैसे बढ़ायें
Blog Me Organic Traffic Kaise Badhaye

ऐसा ट्रैफिक जो सर्च इंजन रिजल्ट पेज यानी की SERP से आता है। उसे Organic Traffic कहा जाता है।

चलिए इसे सरल भाषा में समझते हैं, जैसे की कोई यूजर्स अपना सवाल सर्च इंजन गूगल अथवा बिंग में सर्च करता है, तो उसके सामने उत्तर के रूप में कुछ ब्लॉग र्क रिजल्ट पेज में दिखाई देते हैं। इसके बाद यूजर्स किसी भी ब्लॉग पर क्लिक करके अपना उत्तर हाँसिल करता है और इसके बाद उस ब्लॉग को यहाँ से ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिलता है।

अगर आपको अपने ब्लॉग से पैसे कमाने हैं, तो उस पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक का आना बहुत जरुरी है। अपने ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक पाने के लिए आपको SEO का सही ज्ञान होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप हमारे ब्लॉग पर मौजूद SEO के लेख पढ़कर इसकी जानकारी हाँसिल कर सकते हैं।

Organic Traffic ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है?

बहुत से नये ब्लॉगर के मन में यह सवाल भी होता है कि Organic Traffic ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है? इसके अलावा वह सोचते होंगे कि हम अपने ब्लॉग पर Paid Traffic और सोशल मीडिया से भी ट्रैफिक ला सकते हैं।

अगर आप ब्लॉगिंग में सफलता हाँसिल करना चाहते हैं, तो आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आना बहुत जरूरी है। मैने नीचे आपको ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने के फायदों के बारे में बताया है। जिन्हे समझना आपके लिए बहुत जरूरी है।

  • ऑर्गेनिक ट्रैफिक पाने के लिए आपको पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं। ये बिल्कुल फ्री होता है। बस इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर अच्छे SEO करना होगा।
  • आप जिस भी Niche पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, ऑर्गेनिक ट्रैफिक की मदद से आपको Targeted ऑडियंस मिलती है। जिससे की आपके ब्लॉग पर डेली अच्छा खासा ट्रैफिक मिलता रहता है।
  • Organic Traffic से आप अपने ब्लॉग पर Unlimited ट्रैफिक पा सकते हैं।
  • अगर आप अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो Organic Traffic इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसकी मदद से आप Google AdSense  के द्वारा बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
  • अगर आपके ब्लॉग पर अच्छी खासी Targeted ऑडियंस है, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
  • ब्लॉग पर Organic Traffic आने से इसकी Domain Authority तथा Page Authority बढ़ती है।
  • अगर आपके ब्लॉग पर Organic Traffic आता है तो इसके बहुत सारे फायदे होते हैं। इसमें किसी भी तरह का नुकसान नहीं है।

Blog में Organic Traffic कैसे बढ़ायें?

अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि Blog पर Organic Traffic कैसे बढ़ायें? तो लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि इस लेख में मैने 11 ऐसे तरीके बतायें हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर आसानी से ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। अगर आप इन तरीकों को अपने ब्लॉग में फॉलो करेंगे, तो आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आना और बढ़ना शुरू हो जायेगा। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में…

#1 – Google Ranking से Organic Traffic बढ़ायें

आपके ब्लॉग पर Organic Traffic लाने के लिए Google Ranking ही अहम भूमिका निभाता है। यदि आपके ब्लॉग पर ऐसा कोई Keyword है, जो सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERP) के टॉप 3 पर रैंक करती है। तो आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा Organic Traffic आता है। अगर आपके द्वारा टारगेट की हुई कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम ज्यादा होगा, तो आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक भी ज्यादा आयेगा।

अब आपके मन में यह सवाल आयेगा कि ब्लॉग को SERP में Top 3 पर कैसे रैंक करें?

Google सर्च इंजन के 200+ रैंकिंग फैक्टर होते हैं, जो आपके आर्टिकल को चेक करते हैं कि वह गूगल में रैंक करने के लायक है कि नही। अगर आपके ब्लॉग पर SERP से युजर्स आते हैं, तो सर्च इंजन को यह लगता है कि आपके आर्टिकल से युजर्स को संतोषजनक उत्तर मिल रहा है।

अगर यूजर्स आपके Content से खुश होता है, तो Google अपने आप ही आपके ब्लॉग को प्रमोट करता है। अगर अपने युजर्स के सवालों के जवाब संतोषपूर्ण देना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Search Intent का ज्ञान अच्छे से होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा आपको अपने Content की Quality पर ज्यादा ध्यान देना होगा। क्वालिटी के साथ आपको अपनी पोस्ट को SEO फ्रेंडली भी बनाना होगा। सर्च इंजन को आपकी पोस्ट को क्रॉल करने में परेशानी न हो।

#2 – ब्लॉग की Speed को  Optimize करके Organic Traffic ट्रैफिक लायें?

आज के इस फास्ट युग में कोई भी ब्लॉग के लोड होने का इंतजार नहीं करता है। यदि आपके ब्लॉग की स्पीड स्लो है, तो युजर्स आपके ब्लॉग को लोड होने से पहले ही छोड़कर चले जायेंगे।

Google जैसे सर्च इंजन भी ब्लॉग की Speed और Page Loading समय को महत्वपूर्ण रैंकिंग कारकों में से एक मानते हैं।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी Blog तेजी से लोड हो, आपको अपने WordPress Performance को Optimize करने की आवश्यकता है। इसका मतलब है कि आप अपने ब्लॉग में  Caching का उपयोग करने, इसके अलावा आपको Unnecessary Bloat से बचने और अपनी फोटों को Optimize करने की आवश्यकता है।

#3 – Blog पर SEO करके Organic Traffic बढ़ायें

अगर आप अपने ब्लॉग पर Organic Traffic बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट को SEO फ्रंडली बनाना होगा। क्योंकि अगर आपकी पोस्ट SEO फ्रंडली नहीं होगी, तो क्रॉलर उसे क्रॉल नहीं कर पायेगा। जिसके कारण आपकी पोस्ट सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERP) के टॉप 3 में रैंक नही करेगी और आपके ब्लॉग पर Organic Traffic नहीं आयेगा।

इसके लिए आपको SEO का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। आप मेरे ब्लॉग पर उपलब्ध On Page SEO और Off Page SEO के लेख पढ़कर इसके बारे में जानकारी हाँसिल कर सकते हैं।

अगर आप आसानी और जल्दी ही अपने ब्लॉग पर Organic Traffic बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको अपने ब्लॉग पर Trending Topic पर आर्टिकल लिखने होंगे। जिसे की युजर्स खूब ज्यादा पसंद हैं। और यह बात तो अच्छी तरह से जानते हैं कि जो समय के साथ चलता है। वह बहुत जल्दी अपनी मंजिल को हाँसिल कर लेता है।

#5 – Google Web Stories से Organic Traffic बढ़ायें

अगर आप ब्लॉग पर Organic Traffic बढ़ाना चाहते हैं और Google Web Stories नहीं बना रहे हैं, तो आप यह बहुत बड़ी गलती कर हैं। क्योंकि आज के समय में जब Google Web Stories नई-नई है गूगल खुद इसको प्रमोट कर रहा है। जिसके कारण बहुत से ब्लॉगर इसकी मदद से अच्छा-खासा ट्रैफिक प्राप्त कर रहे हैं।

#6 – People Also Ask से Organic Traffic बढ़ायें

जब भी आप गूगल में अपना कोई भी सवाल सर्च करने जाते हैं, तो वहां पर 3-4 रिजल्ट के बाद आपको People Also Ask का बॉक्स  मिलता है। जो की Q&A के फॉर्मेट में दिया होता है। जैसा की ऊपर दी हुई तस्वीर में साफ-साफ दिख रहा है। अगर आप इन Question से अपना Answer जानने की कोशिश करेंगे, तो वहां पर आप Question पर क्लिक करेंगे उसके नीचे एक वेबसाइट रैंक कर रही होती है।

अगर आप अपने ब्लॉग में इस तरह से भी ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए अपने ब्लॉक को Q&A में लिखना होगा या इसके लिए आपको FAQ  Schema का प्रयोग करना होगा।

#7 – Organic Traffic बढ़ाने के लिए Post को Readable बनायें

जैसा कि मैने पहले आपको बताया है कि सर्च इंजन और यूजर्स लंबे और महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले आर्टिकल को ही ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि उसमें उनके सभी सवालों के जवाब मिल जाते हैं।

यदि यूजर्स को आपका कंटेंट पढ़ने और समझने में थोड़ी मुश्किल आती है, तो वह आपके द्वारा दी गई सभी उपयोगी जानकारी को देखे बिना ही चले जा सकते हैं।

जिसके कारण Google की नजर में आपके कंटेंट की वैल्यू गिरती जायेगी। इससे आपकी पोस्ट सर्च इंजन में रैंक नहीं करेंगी और एक बार पोस्ट सर्च इंजन में रैंक नहीं करती है, तो उसके बाद आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आना कम हो जाएगा।

ऐसा होने से पहले आपको इस समस्या का समाधान करना होगा इसके लिए आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपका कंटेंट पढ़ने में आसान हो।

अपने आर्टिकल को Readable और User-Friendly कैसे बनाएं? उसके लिए मैं आपको निम्नलिखित कुछ टिप्स बता रहा हूं। जिन्हें आपको अवश्य पढ़ना है।

  • आर्टिकल में छोटे Sentences और Paragraphs का उपयोग करें। जिससे text के चारों ओर बहुत सारी खाली जगह रह जाती है। जिसे देखना और पढ़ना आसान हो जाता है।
  • अपने Content को Readable बनाने के लिए Typography को Improve करना होगा। इसमें आपको ऐसे Fonts का उपयोग करना होगा, जो दिखने में बड़ा हो, इसके अलावा Line में स्पेस होना चाहिए।
  • आर्टिकल को Readable रैंकिंग चेक करके ही पब्लिश करें। यदि उसकी Readable रैंकिंग अच्छी नहीं है, तो उसे और कस्टमाइज करें।
  • अपने आर्टिकल में Grammar की भी जांच करें
  • आर्टिकल में Images, Screenshots, Videos, Infographics आदि का भी उपयोग करें इससे आपका लेख देखने में अच्छा लगता है और पढ़ने में आसान बनता है।

#8 – Google Question Hub से Organic Traffic बढ़ायें

Google Question Hub खासकर Bloggers और कंटेंट क्रिएटर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Tool है। जिसे Google ने साल 2019 में लॉन्च किया था। अगर आप किसी ब्लॉग के ओनर हैं, तो आप इस पर फ्री में अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Google Question Hub की मदद से आप बहुत से ऐसे सवालों को खोज सकते हैं, जिन पर अभी तक आर्टिकल नहीं लिखे गए है।

क्योंकि Google Question Hub हमें ऐसा डाटा दिखता है, जो गूगल पर सर्च किया जाता है लेकिन उस पर अभी तक आर्टिकल नहीं लिखे होते हैं।

अब आप इन सवालों को उठाकर अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिख सकते हैं और उस पोस्ट का लिंक Google Question Hub के सवाल में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप उन सवालों का भी उत्तर दे सकते हैं। जिन आप आर्टिकल पहले से ही लिख चुके हैं। ध्यान दें उन सवालों का जवाब देते समय आपको Relevant पोस्ट का लिंक भी लगाना है।

Google Question Hub की मदद से आप अपने ब्लॉग पर अच्छा खासा Organic Traffic ला सकते हैं। इससे आपका कंटेंट रिसर्च करने में समय भी बजाता है।

#9 – Google Discover से Organic Traffic बढ़ायें

Google की एक ऐसी Feed जो अपने यूजर्स के Interest  के हिसाब से उसको Content Suggest करता है। गूगल की इस Feed को Google Discover कहा जाता है।

जब भी आप अपने मोबाइल में Google Chrome को खोलते हैं, तो वहां पर आपको नीचे आर्टिकल, वेब स्टोरी, शॉर्ट वीडियो देखने को मिलते हैं।

आप जिस भी Types की वेब स्टोरी, आर्टिकल या वीडियो में Interest दिखाते हैं। आपके सामने वैसे ही आर्टिकल, वीडियो और वेब स्टोरी आते हैं।

अगर आप अपने आर्टिकल में अच्छे से मेहनत करते हैं, तो वह गूगल डिस्कवरी में रैंक कर सकता है। और अगर एक बार आपका आर्टिकल Google Discover में रैंक कर जाता है तो आपके ब्लॉग पर इतना ज्यादा Organic Traffic आएगा जितना आपको सोच भी नहीं सकते। आर्टिकल को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए आपको Google EAT का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है।

#10 – Google Image से Organic Traffic बढ़ायें

अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में Image SEO अच्छे से करते हैं, तो आपकी Image, Google Image में रैंक कर जाएगी, जिससे वहां से भी आपको Organic Traffic मिलता है।

जब भी आप अपना कोई भी सवाल सर्च करने के लिए गूगल में जाते हैं, तो वहां पर आपको सर्च बार के नीचे Image का Option दिखाई देता है।

बहुत से यूजर ऐसे होते हैं जो इमेज को देखना पसंद करते हैं। अगर आपकी इमेज वहां पर रैंक कर जाती है, तो वह आपकी इमेज पर क्लिक करके ब्लॉग पर जा सकता है। जिससे आपका Organic Traffic बढ़ता है

आप अपने आर्टिकल में कम से कम 1 इमेज का उपयोग जरूर करें। इसके अलावा आप उसके Relevant Alt Tag  भी इस्तेमाल करें। अगर आप अपनी Image का SEO अच्छे से करते हैं, तो Google Image में वह अवश्य रैंक करेगी।

#11 – Google News से Organic Traffic बढ़ायें

Google News, जैसे कि नाम से ही समझ में आ रहा है, की यह एक Google का Tool है। गूगल ने इसका Beta वर्जन 22 सितंबर 2002 को तथा ऑफिशल एप जनवरी 2006 में लॉन्च किया था।

आप Google News की मदद से अपने ब्लॉग पर बहुत सारा ऑर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते हैं। इसके नाम से आप यह भ्रम में ना रहे कि सिर्फ इस पर न्यूज़ की ही वेबसाइट रैंक करेंगी। इस पर यूजर के इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी Niche पर बना ब्लॉग रैंक कर सकता है।  बस आपके आर्टिकल में दम होना चाहिए। अगर आपका आर्टिकल एक बार गूगल न्यूज़ में रैंक कर जाता है, तो आपको यहां से बहुत सारा ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिलेगा।

गूगल न्यूज़ में अपने ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने के लिए सबसे पहले आपको इसका अप्रूवल लेना होगा। इसके बाद आपको अपने ब्लॉग पर रेगुलर आर्टिकल लिखने होंगे। गूगल आपके आर्टिकल की क्वालिटी के अनुसार आपके आर्टिकल को गूगल न्यूज़ में रैंक करता है।

FAQ: Blog Me Organic Traffic Kaise Badhaye

Organic Traffic से संबंधित अक्सर पूंछ जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – ब्लॉक में Organic Traffic कितने समय में आता है?

अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं, और अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से काम करते हैं, तो आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने में कम से कम 5 से 6 महीने लगेंगे। आप अपने आर्टिकल के लिए अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करते हैं और SEO करते हैं तो आप इससे भी कम समय में अपने ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते हैं।

Q2 – Organic Traffic क्या है?

ऐसा ट्रैफिक जो कीवर्ड डालकर गूगल सर्च इंजन के द्वारा आता है और जिसके लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है। ऑर्गेनिक ट्रैफिक कहलाता है। ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए आपको अपने ब्लॉक पर अच्छे से SEO करना पड़ता है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढें:

अंतिम शब्द (Blog Me Organic Traffic Kaise Badhaye)

आज के इस लेख Blog Me Organic Traffic Kaise Badhaye? में हमने आपको 11 ऐसे तरीके बताये हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग का Organic Traffic बढ़ा सकते हैं। यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख Blog में OrganicTraffic कैसे बढ़ायें? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं, तो इक ब्लॉग पर रहें क्योंकि हम प्रतिदिन इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


14 thoughts on “Blog में Organic Traffic कैसे बढ़ायें? जाने 11 आसान तरीके”

    • सबसे पहले तो ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! मेरे ब्लॉग पर सही से Traffic आने में लगभग 3 महीने का समय लग गया था।

      Reply
  1. Maine blogspot par blog banaye hoon.Mera blogspot rank bhi kar Raha hai per impression bahuti Kam a Rahi Hain.Mera blog 8 mahine ho chukey Hain par blog impression bhi bahut Kam a Rahi Hain Kiya Karu kuch samajh nahi aa Raha Hain.

    Reply
    • आप किसी भी कीवर्ड पर आर्टिकल लिखने से पहले उस कीवर्ड पर अच्छे रिसर्च करें उसके बाद ही आर्टिकल लिखें।

      Reply
  2. Bhai Maine ek shayari blog blogspot Part banaya Hain. Mera blog toh rank ho Gaya lekin impression bahuti Kam aa Raha hai jiske karan Mera views itna naihin aaraaha hain. Mera blog 8 mahiney ho gaya.

    Reply
    • सबसे पहले तो ब्लॉग पर आपका स्वागत है! राणा भाई Impression उन्ही ब्लॉग पोस्ट पर आता है जो SERP में रैंक होती है। जब SERP में आपकी कई पोस्ट रैंक कर जायेंगी और उनका सर्च वैल्यूम अच्छा होगा, तो आपके ब्लॉग के Impression बढ़ जायेंगे।

      Reply
  3. Google search console par mera current average position 1.1 phir bhi impression AA Rahi hai mahine suro ki dus din impression 14,15 AA Rahi Hain uske baad nahin. Maine sub keyword research acche sey Kiya mere 309 post main jitna hain sab par keyword research Kiya hoon.

    Reply
    • राणा भाई! Impression दो वजह से आता है। पहला आपके आर्टिकल रैंक होने चाहिए। दूसरा उनको लोग सर्च कर रहे हों। तभी ब्लॉग पर Impression आता है।

      Reply
  4. Maine Jo shayari blog banaya hoon. Jitna na bhi shayari hain sub Maine chat gpt se likha hai iske Karan se Mera impression nahin a Raha Hain.

    Reply
    • मान लीजिए आपने कोई पोस्ट लिखी है। जो गूगल में 1 नंबर पर रैंक कर रही है, लेकिन उसके बारे में कोई सर्च नहीं कर रहा है, तो उसका Impression नहीं आयेगा क्योंकि उसे कोई सर्च ही नहीं कर रहा है। Impression तब आते हैं जब रैंक पोस्ट को कोई सर्च करता है।

      Reply
    • Shubham Ji सबसे पहले तो ब्लॉग पर आपका स्वागत है। Shubham भाई आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। बस आपको जो काम करने में अच्छा लगता है उस पर आपको लगातार 6 महीने तक मेहनत से काम करना है। इसके बाद लगभग आपकी कमाई शुरू हो जायेगी।

      Reply

Leave a Comment