नये Blog Ko Viral Kaise Kare? ब्लॉग को Viral करने के 15+ तरीके

Blog Ko Viral Kaise Kare? ब्लॉग को वायरल कैसे करें? Blog को वायरल कैसे करें? Blog को Viral कैसे करें? ब्लॉग को Viral कैसे करें? Blog Viral कैसे करें? Blog वायरल कैसे करें?

Blog Ko Viral Kaise Kare: आप इस लेख को पढ़ रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि आप एक Blogger हैं और Blog पर High Quality और यूनिक आर्टिकल पब्लिश करते हैं। उसके बाद भी आपके ब्लॉग पर उतना Organic Traffic नहीं आ रहा है। जितना कि आप चाहते हैं। इसके बाद आप Blogging को छोड़ने का विचार बना लेते हैं या फिर आपके मन में बार-बार यह सवाल आता है कि आखिर ब्लॉग को वायरल कैसे करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्योंकि आज के समय में बहुत से ऐसे Blogger है, जो अपना ब्लॉग तो बना लेते हैं। लेकिन वे उसे वायरल नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण थक हारकर एक दिन Blogging छोड़ देते हैं। लेकिन आप ऐसा बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को आसानी से वायरल कर पाएंगे, तो आप इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ते रहें।

यह साल 2023 चल रहा है और अब तक Blogging में कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। यदि आप Blogging में छोटी सी  छोटी बात मिस कर देते हैं, तो आप ब्लागिंग में वह सफलता नहीं हासिल कर पाएंगे जितनी कि आप मेहनत करते हैं। Blog पर Article लिखने के साथ-साथ आपको ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ाने पर भी ध्यान देना है।

इस लेख में हम आपको 15+ ऐसे तरीके बताएंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को आसानी से वायरल कर पाएंगे और जब एक बार ब्लॉग वायरल हो जाएगा। तो उसके बाद आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक की कमी नहीं रहगी। बस आपको उस Traffic को हमेशा बनाए रखना है। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर लगातार नियमित रूप से काम करना होगा।

यदि आपको अभी तक Blogging में परेशानियां आ रही हैं, तो इस लेख को पढ़ने के बाद आपका Blogging के प्रति नजरिया ही बदल जाएगा। इसके बाद आपको समझ में आ जाएगा कि ब्लागिंग में सफलता पाना उतना भी कठिन नहीं है, जितना की आपको लगता है, तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Blog को Viral कैसे करें?

Table of Contents

Blog को Viral कैसे करें? Blog Ko Viral Kaise Kare

Blog Ko Viral Kaise Kare
Blog Ko Viral Kaise Kare

आज के समय में लगभग एक इंटरनेट User जिसे Technology का ज्ञान है। वो Online पैसा कमाना चाहता है। जिसके कारण आज ब्लॉगिंग Advance Level पर पहुंच गई है। Blogging में सफलता हासिल करने के लिए आपको हर एक दिन कुछ न कुछ नया सीखते रहना है। तभी आप Blogging में सफलता हासिल कर पाएंगे।

ब्लॉग को शुरू करने के बाद कम से कम 3 से 6 महीने तक आपको ब्लॉग को वायरल होने में धैर्य बनाए रखना है। क्योंकि Sandbox Effect के कारण नया ब्लॉग जल्दी Google में रैंक नही होता है। जिसके कारण उसके वायरल होने के Chance न के बराबर होते हैं।  

इसके अलावा आपको Blog पर नियमित रूप से काम करना है। जैसे यदि आप 2 दिनों में 1 पोस्ट पब्लिश करते हैं, तो आप लगतार ऐसे ही काम करें, एक साथ 4 पोस्ट और 7 दिनों तक कोई पोस्ट न डालें ऐसा आप कभी भी न करें। क्योंकि ऐसे ब्लॉगिंग में आपके हाथ कभी सफलता नहीं लगेगी।

Blogging में लगभग 1 साल के बाद आपकी अच्छी खासी कमाई शुरू हो जाएगी। जिसके लिए आपको अभी से Hard Work करना है। ब्लागिंग में सफलता हासिल करने के लिए आपको लगतारा नया सीखते है और उसे ब्लॉग पोस्ट के जरिए लोगों को सीखाना है। तो चलिए जानते हैं उन 15+ तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को वायरल कर पाएंगे।

#1 – Long Tail Keyword को Target करें

ब्लागिंग में सफलता पाने के लिए Keyword Research करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है| क्योंकि Keyword Research करने से आपको यह पता चलता है, कि आप जिस कीवर्ड पर आर्टिकल लिखने जा रहे हैं। उसको कितने लोग सर्च करते हैं तथा उस पर कितना Competition है।

शुरुआत में आप को Low Competition Keyword पर ही आर्टिकल लिखना है। इसके अलावा आप ज्यादा से ज्यादा Long Tail Keyword को ही Target करें। इससे आपका ब्लॉग जल्दी वायरल हो जाता है, क्योंकि Long Tail Keyword पर कम्पटीशन बहुत कम होता है।

यदि आप High Competition Keyword पर अपना आर्टिकल लिखते हैं, तो आपके ब्लॉग को वायरल होने में सालों लग जाएंगे। जिसके बाद आप थक-हारकर ब्लॉगिंग छोड़ देंगे और यदि आप शुरुआत से ही Long Tail Keyword या Low Competition Keyword को टारगेट करेंगे, तो आपके ब्लॉग पर शुरुआत से ही ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा जो आपको लगातार मोटिवेट करेगा। जिससे आप और ज्यादा मेहनत करेंगे और आपका ब्लॉग Viral हो जायेगा।

#2 – Blog को User Friendly बनायें

आप अपने ब्लॉग को Design करें ये अच्छी बात है क्योंकिं ब्लॉग की डिजाइन उसको सफल बनाने में अहम भूमिका निभाती है, लेकिन आप अपने ब्लॉग को ऐसा भी डिजाइन न करें। जिसे युजर्स के द्वारा Navigation करने में परेशानी हो।

आप अपने ब्लॉग को User Friendly बनायें। जिससे युजर्स को आपने ब्लॉग को Navigation करने में आसानी होगी और वो आपके ब्लॉग पर बार-बार आयेगा।

ब्लॉग के Menu में महत्वपूर्ण पेज और Category को Add करें। इसके अलावा Search Box को सही स्थान पर Place करें। जिसे युजर्स आपके ब्लॉग पर जो भी सर्च करना चाहें वो आसानी सर्च कर लें। आप अपने ब्लॉग को युजर्स के लिए Easy to Use बनायें।

#3 – Attractive Title लिखकर Blog को वायरल कैसे करें?

आप अपने Blog Post के Title को Attractive और Catchy Title बनायें, क्योंकि किसी भी ब्लॉग के Viral होने में उसकी Blog Post का Title बहुत अहम भूमिका निभाता है। किसी भी ब्लॉग पोस्ट का Title हर एक स्थान पर Show होता है। फिर चाहे Search Engine  हो या Social Media प्लेटफॉर्म जिस पर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Viral करने के लिए शेयर करते हैं।

इसलिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट के Title पर ज्यादा ध्यान दें और उसे Attractive और Catchy Title बनाने की कोशिश करें। क्योंकि Title को देखकर ही कोई यूजर उस आर्टिकल को पढ़ने के लिए उस क्लिक करता है।

एक बार Title लिखने के बाद आप खुद से पूछे कि क्या आपको टाइटल ऐसा लग रहा है कि जिस पर आप क्लिक करके आर्टिकल को पढ़ेंगे। जब आपको इसका जवाब हां में मिले तभी आप अपने उसे आर्टिकल को पब्लिश करें। अन्यथा फिर से Title को बदलें और जब आपको अपने सवाल का जवाब सही मिल जाए तभी आप अपने आर्टिकल को पब्लिश करें।

#4 – Blog का Technical SEO करके Blog Viral कैसे करें?

आपको अपने ब्लॉग का Technical SEO बहुत अच्छे से करना है। क्योंकि यदि आपने Technical SEO में कहीं पर भी कोई छोटी सी छोटी गलती कर दी, तो आपका ब्लॉग कभी भी ना तो Rank होगा और ना ही Viral होगा।

Technical SEO में आपको अपने ब्लॉग में निम्नलिखित चीजों पर ध्यान रखना होगा।

  • ब्लॉग में SSL Certificate Install करें।
  • ब्लॉग का Sitemap बनायें।
  • ब्लॉग में Robots.txt File Add करें।
  • ब्लॉग में Broken Link को Fix करें।
  • ब्लॉग में Canonical Tag Add करें।

आप अपने ब्लॉग में इन सभी चीजों को सही तरीके से व्यवस्थित करें। क्योंकिं Technical SEO किसी भी ब्लॉग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसके बाद आपका ब्लॉग एक न एक दिन जरूर वायरल होगा।

#5 – Blog की Loading Speed Fast रखें

आप अपने ब्लॉग को डिजाइन करें, लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि आपके ब्लॉग की Loading Speed Slow ना हो जाये, क्योंकि अगर आपके ब्लॉग को लोड होने में जितना अधिक समय लगेगा। उतने ही अधिक लोग आपके ब्लॉग के Open से पहले ही छोड़कर चले जायेंगे।

यदि आपके ब्लॉग की Loading Speed 3 से 5 सेकेंड है, तो सही है अगर इससे अधिक है, तो आप अपने ब्लॉग की Loading Speed को Fast करने पर ध्याना दें क्योंकि जब किसी ब्लॉग/वेबसाइट को लोड़ होने में इससे अधिक समय लगता है, तो युजर्स ब्लॉग की लोड होने से पहले ही छोड़कर चला जाता है।

इसके अलावा जब ब्लॉग की Loading Speed Fast होती है, तो आपके ब्लॉग के SERPs में टॉप में रैंक करने के ज्यादा Chance होते हैं, क्योंकि ब्लॉग की Speed गूगल के रैंकिंग फैक्टर में से एक महत्वपूर्ण फैक्टर है। आप अपने ब्लॉग की Speed को Fast रखने के लिए WP-Rocket प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि अभी के समय में ज्यादातर ब्लॉगर इसी प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं।

#6 – High Quality Content लिखें Blog को वायरल करें

यदि आप सच में अपने Blog को Viral करना चाहते हैं, तो आप अपने ब्लॉग पर High Quality और यूनिक आर्टिकल की पब्लिश करें, क्योंकि किसी भी ब्लॉग को Viral और Rank करने के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण तरीका है।

Blogging में एक कहावत है “Content is King” जिसका मतलब है “कंटेंट राजा होता है” अगर आपके Content में दम है, तो आपका ब्लॉग एक न एक दिन जरूर वायरल होगा, लेकिन यदि आपके Content में दम नहीं है, तो आप कुछ भी कर ले आपका ब्लॉग कभी भी वायरल नहीं होगा।

आपको अपने ब्लॉग को वायरल तथ सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर रैंक करवाने के लिए उस पर हाई क्वालिटी और यूनिक आर्टिकल पब्लिश करने होंगे। आप किसी अन्य ब्लॉग से कॉपी पेस्ट बिल्कुल भी ना करें, अन्यथा गूगल आपके ब्लॉग को कभी भी Penalize कर सकता है और आपके ब्लॉगिंग करियर पर बिराम लगा सकता है।

#7 – Blog को Google News में Submit करें

आप अपने ब्लॉग को Google News में जरूर Submit करें, यदि आपको यह नहीं पता है कि Google News क्या है? तो मैं आपको बता दूं Google News गूगल का एक Free प्रोडक्ट है। जिस पर ब्लॉगर अपने ब्लॉग/वेबसाइट को Submit करते हैं। जिन्हें युजर्स पढ़ने आते हैं।  

अब जब भी किसी युजर्स के सामने आपकी ब्लॉग पोस्ट Recommended होगी। अगर उसको आपकी ब्लॉग पोस्ट पसंद आयेगी, तो वह आपके ब्लॉग को Google News पर फॉलो कर लेगा। इसके बाद आप जैसे ही कोई नई पोस्ट पब्लिश करेंगे। वैसे ही उसका नोटिफिकेशन उसके पास पहुंच जायेगा।

और जब युजर्स उस ब्लॉग पोस्ट को Open करेगा, तो उससे आपके ब्लॉग का Traffic बढ़ेगा। जिससे आपके ब्लॉग के वायरल होने के Chance बढ़ेंगे। यदि आपके Google News अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या अच्छी खासी हो गई, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा आने लगेगा। आप अपने ब्लॉग को Google News पर आज ही सबमिट कर दें और इसका फायदा उठाएं।

#8 – Content का SEO करके Blog को Viral कैसे करें?

कोई ब्लॉग तब Viral होता है। जब उस पर मौजूद Content सर्च इंजन के अनुसार ऑप्टिमाइज किया जाता है। तभी Search Engine उस कंटेंट को Users के सामने प्रस्तुत करता है। यदि आप अपने Content को SEO अच्छे से नहीं करेंगे, तो Search Engine को यह पता ही नहीं चलेगा कि आपका Content कैसे है और किसके सामने प्रस्तुत करें।

Content का SEO करते समय आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • Post के Title, Meta Description, Permalink में Target Keyword का इस्तेमाल करें।
  • ब्लॉग पोस्ट में  Heading का इस्तेमाल से सही से करें।
  • Image SEO करें।
  • ब्लॉग में सही से Internal Linking और External Linking करें।

आप तरीकों की मदद से अपनी ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly बना सकते है। SEO के बारे में पूरा विस्तार से जानने के लिए आप SEO केटेगरी को पढ़ सकते हैं।

#9- Blog को Social Media पर शेयर करें

ब्लॉग पर Article लिखना जितना महत्वपूर्ण होता है उतना ही महत्वपूर्ण होता है ब्लॉग को Promote करना। इसके लिए आप Social Media का सहारा ले सकते हैं। आज के जमाने में Social Media की ताकत को कौन नहीं जानता है।

सोशल मीडिया किसी को भी रंक से राजा बना सकती है, क्योंकि आज के समय में हर एक Internet यूजर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। आप अपने Blog Post को जैसे ही पब्लिश करते हैं बैसे ही उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।

इसके लिए आपको अलग-अलग Social Media प्लेटफॉर्म पर अपने Blog से संबंधित Professional बना लेने हैं। इसके बाद उन पर लगातार अपने Blog की अपने Post को शेयर करते रहना है।

सोशल मीडिया से आपके ब्लॉग पर Instant Traffic आयेगा। और यदि उन लोगों को आपकी Blog Post पसंद आती है, तो वे उसे अन्य लोगों को भी शेयर करेंगे। जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट ज्यादा शेयर होती है और जब पोस्ट ज्यादा शेयर होती है, तो वह Viral भी हो सकती है।

YouTube, Facebook, Instagram आदि इन सभी प्लेटफॉर्म की तरह Blogging भी Trending Topic पर ज्यादा ही फोकस करती है। यदि आप अपने ब्लॉग को जल्दी Viral करना चाहते हैं, तो आप अपने ब्लॉग पर Trending Topic से संबंधित ही आर्टिकल लिखें।

Trending Topic के बारे में ज्यादातर लोग सर्च करते हैं। जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन रिजल्ट पेज में Top पर रैंक कर जाती है। जिसके कारण यह है कि लोगों को जो चाहिए वो आप उन्हे Blog Post में दे रहे हैं। जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है। इससे आपका ब्लॉग Viral हो सकता है।

आप अपने ब्लॉग पर Trending Topic पर आर्टिकल लिखने के लिए Google Trend का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आपको 1 घंटे के बाद अपकी Blogging Niche से संबंधित सारे Trending Topic मिल जाएंगे। आप उन Topic पर अपना आर्टिकल लिखकर ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं।

#11 – Blog Post में Video Add करें Blog वायरल कैसे करें?

Blog Post में उस पोस्ट से संबंधित Video को Add करना Blog को Viral करने का एक बहुत ही बेहतरीन और आसान तरीका है। आप जब भी कोई ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं, तो उससे संबंधित Video बनाएं या किसी अन्य YouTube वीडियो को Post में जरूर Add करें।

यदि आप Post में किसी दूसरे का Video Add कर रहे हैं, तो वीडियो क्रेडिट सोर्स में उसका सोर्स डालें इससे Video का ऑनर आपको कभी कॉपी कंटेंट का क्लेम नहीं करेगा।

जब आप Blog Post में Video को Add करेंगे, तो यूजर्स पढ़ने के साथ-साथ Video को देखकर भी समझ जायेंगे। जो आपने जो ब्लॉग पोस्ट में बताया है। यदि आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो डालते हैं, तो इससे आपको दोनों तरफ से फायदा मिलेगा। आपके ब्लॉग का Traffic बढ़ेगा तथा आपके YouTube Channel का भी ट्रैफिक बढ़ेगा।

#12 – Guest Post लिखकर Blog को Viral कैसे करें?

आप अपने Blog को Viral करने के लिए अपने Blogging Niche से संबंधित ब्लॉग पर Guest Post लिखें। इसके लिए आपको उनसे Guest Post लिखने के लिए Request करनी पड़ेगी। जब वे आपकी रिक्वेस्ट Accept कर लेंगे। तब आपको उनकी Term & Condition के हिसाब से Guest Post लिखना है।

Guest Post में आप अपने ब्लॉग के Link को भी Add करें। आप अपने ब्लॉग को लिंक को जितना ऊपर Add करेंगे उतना आपके ब्लॉग के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि जो Link ब्लॉग पोस्ट में जितने ऊपर Add होता है। उसकी Value उतनी अधिक होती है। जैसे-जैसे Link नीचे जाते हैं, वैसे-वैसे उनकी Value भी नीचे जाती है।

Guest Post की मदद से आप High Quality Backlink बना लेते हैं। जिससे आपके ब्लॉग की अथॉरिटी भी बढ़ती है। आज जिस भी ब्लॉग के लिए Guest Post लिखें उसकी अथॉरिटी अच्छी हो अन्यथा आपकी सारी मेहनत बेकार चली जायेगी।

#13 – Competitor को Analyze करके Blog को वायरल करें

किसी भी ब्लॉग को Viral करने का यह सबसे आसान और बहुत ही पावरफुल तरीका है, क्योंकि इससे आपको यह पता चलता है कि आपका Competitor अपने ब्लॉग को Viral करने के लिए क्या कर रहा है?

इसके बाद आप अपने ब्लॉग पोस्ट में उनसे अच्छा करके अपने ब्लॉग को आसानी से Viral कर सकते हैं। अपने Competitor को Analyze करने के लिए आप Ahrefs, Semrush आदि SEO Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

#14 – Google Web Stories से Blog को Viral कैसे करें?

आज के समय में लोक Short Content को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिसके कारण गूगल ने साल 2018 में Google Web Stories को लांच किया था, लेकिन उस समय गूगल नहीं उसकी इतनी अहमियत नहीं थी।

लेकिन उसके बाद साल 2021 में गूगल ने Web Stories को बहुत ज्यादा Promote किया। जिससे अगर आप अपने ब्लॉग पर Google Web Stories बनाते हैं, तो आपको इसका बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा, क्योंकि गूगल यूजर्स के सामने ज्यादा से ज्यादा Web Stories को Recommended कर रहा है।

उसकी वजह यह है क्योंकि गूगल Web Stories को Promote करना चाह रहा है। आप अपने ब्लॉग को Viral करने के लिए गूगल वेब स्टोरी बना सकते हैं। गूगल वेब स्टोरी पर आज के समय में अच्छा खासा ट्रैफिक आ रहा है। जिसका फायदा आपके ब्लॉग को मिल सकता है।

किसी भी ब्लॉग को सर्च इंजन रिजल्ट पेज में Rank करवाने में Backlink बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिक निभाती हैं। अभी के समय में बहुत से ऐसे नये Bloggers हैं, जो Article लिखने से ज्यादा Backlink बनाने में बहुत ध्यान देते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है किसी ब्लॉग को Rank करवाने के लिए Backlink बहुत जरूरी हैं।

ऐसा सही भी है, लेकिन High Quality Backlink के लिए, यदि आप High Quality Backlink बनते हैं। तभी आपको बैकलिंक का पूरा फायदा मिलता है। आप Backlink बनाते समय उनकी संख्या पर नहीं बल्कि उनकी क्वालिटी पर ध्यान दें।

आप कम Backlink बनाएं लेकिन High Quality Backlink बनाएं। जो SERPs में आपके ब्लॉग की रैंकिंग को Increase   करेंगी। जिससे आपका ब्लॉग Viral हो सकता है। बैकलिंक से आपके ब्लॉग किया अथॉरिटी तथा ट्रैफिक बढ़ता है।

#16 – Email Newsletter के द्वारा ब्लॉग को वायरल कैसे करें?

आप अपने ब्लॉग में Email Newsletter का इस्तेमाल जरूर करें, क्योंकि इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर आने वाले यूजर्स को अपने ब्लॉग का Permanente Reader  बना सकते हैं, क्योंकि जब वे आपके ब्लॉग पर Email Newsletter को सब्सक्राइब करते हैं, तो उनकी ईमेल पर Notification पहुंच जाता है जैसे ही आप किसी नई Blog Post को पब्लिश करते हैं।

इसके युजर्स को को पता चल जाता है कि आपके Blog पर नई पोस्ट पब्लिक हो गई है और वे उस ईमेल को खोलकर आपकी पोस्ट पढ़ लेते हैं। Email Newsletter के इस्तेमाल से आपके ब्लॉग पर Instant Traffic मिलता है। जिससे आपका ब्लॉग वायरल हो सकता है।

#17 – पूरानी Post को Update करें

आप अपने ब्लॉग के पुरानी Post को समय-समय पर अपडेट करते रहे जैसे ही उनके बारे में कोई नई Update आए| इससे यूजर को आपके Blog पर नई-नई अपडेट मिलती रहती है। जिससे यूजर्स आपके ब्लॉग पर जुड़े रहते हैं।

इसके गूगल को लगता है कि इस ब्लॉग पोस्ट में कुछ नया Add हुआ है। जिसके कारण सर्च इंजन के बोट्स उस ब्लॉग पोस्ट को दोबारा से क्रॉल करते हैं। जिससे SERPs में उस ब्लॉग की रैंकिंग में सुधार होता है। जो आपके ब्लॉग को वायरल करने में आपकी मदद करता है। इसलिए आप समय-समय पर अपनी Blog Post को Update करते रहें।

#18 – धैर्य बनायें रखें

सबसे महत्वपूर्ण बात आप इन सभी तरीकों को फॉलो करने के बाद धैर्य बनाए रखें, क्योंकि इसके बाद एक समय ऐसा आएगा जब आपका ब्लॉग Viral हो जाएगा और उस पर भर-भर के Traffic आने लगेगा।

जिसकी मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमाने शुरू कर देंगे। Blogging में सफलता हासिल करने के लिए धैर्य बनाए रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि ब्लॉगिंग एक धीमी प्रक्रिया है। इसमें आपको सफल होने में कम से कम 1 साल का समय लग सकता है। मैं आपसे एक बार फिर कहूंगा यदि आप Blogging में सफल होना चाहते हैं, तो धैर्य बनाए रखें और लगातार नियमित रूप से Hard Work करते रहें।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

FAQ – Blog Ko Viral Kaise Kaise Kare

Q1 – Blog कितने समय में वायरल होता है?

Blog को वायरल करने में कम से 6 महीने लग जाते हैं।

Q2 – Blog को Viral करने के लिए सबसे जरूरी तरीका कौन सा है?

बैसे तो मेरे द्वारा बताये गये सभी तरीके ब्लॉग को वायरल करने के लिए जरुरी हैं, लेकिन High Quality Content और SEO को ब्लॉग को वायरल करने के लिए सबसे जरूरी तरीके हैं।

Q3 – Blog को Viral करने के लिए क्या करें?

Blog को वायरल करने के लिए आप मेरे द्वारा बताये गये Step को Follow करें।

अंतिम शब्द – Blog Ko Viral Kaise Kare

आज के लेख Blog Ko Viral Kaise Kare? में हमने आपको 18 ऐसे तरीके बताएं हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को आसानी से Viral कर सकते हैं। यदि आपको अपने ब्लॉग को वायरल करने में कोई परेशानी या समस्या आ रही है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी हर संभव पूरी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख Blog को वायरल कैसे करें? आपको बहुत पसंद आया होगा। यदि ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें| यदि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग पर बने रहें क्योंकि हम प्रतिदिन ब्लॉगिंग से संबंधित ऐसे ही आर्टिकल पब्लिश करते रहते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


2 thoughts on “नये Blog Ko Viral Kaise Kare? ब्लॉग को Viral करने के 15+ तरीके”

Leave a Comment