Blog Ko Monetize Kaise Kare? जाने 10 आसान तरीके

Blog Ko Monetize Kaise Kare: यदि आपने Online पैसे कमाने के लिए Blog को बनाया है, तो आपको उसे Monetize करना होगा। अब यदि आप पहले ही अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर चुके हैं, तो आप मेरे द्वारा बताये इन तरीकों का उपयोग करके और अधिक पैसे कमा सकते हैं, लेकिन यदि आपने अभी तक अपने ब्लॉग को Monetize नहीं किया है, तो बिल्कुल भी चिंता न करें।

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Blog Ko Monetize Kaise Kare? के बारे में बताने वाले हैं। क्योंकि आज के समय में Online पैसे कमाने के लिए Blogging बहुत ही Powerful तरीका बन गया है। आप ब्लॉगिंग से महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं। जिसका कारण यह कि आप ब्लॉग को बहुत तरीकों से मोनेटाइज कर सकते हैं। इसलिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Blog को Monetize कैसे करें?

Blog को Monetize कैसे करें? (10 आसान तरीके)

Blog Ko Monetize Kaise Kare
Blog Ko Monetize Kaise Kare

आज के समय में बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। ज्यादातर नये Blogger गूगल AdSense की मदद से ब्लॉग को मोनेटाइज करना जानते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है। गूगल AdSense के अलावा भी बहुत से ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं।

लेकिन यहाँ पर मैं एक बात आपको बता दूं जो कि बहुत जरूरी है। आप इन तरीको का उपयोग करके ब्लॉग से तभी पैसे कमा सकते हैं। जब आपके ब्लॉग पर Organic Traffic आयेगा, तो ब्लॉग को मोनेटाइज करने से पहले अपने ब्लॉग ट्रैफिक लायें। आपके ब्लॉग पर कम से 100 Views आने लगेंगे तभी आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं Blog को Monetize करने के लिए 10 सबसे बेहतरीन तरीकों के बारे में।

#1 – Google AdSense से Blog को Monetize कैसे करें?

आज के समय में सभी Blogger अपने ब्लॉग को Monetize करने के लिए सबसे पहले Google AdSense का ही इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि Google AdSense दुनिया के सबसे बड़े गूगल सर्च का एक CPC आधारित Ad Network है। जिसकी मदद से Content पब्लिशर अपने Blog या Website में Ads दिखाकर पैसे कमाते हैं।

Google AdSense की मदद से ब्लॉग को मोनेटाइज करने के आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग 25 से 30 युनिक आर्टिकल पब्लिश करने होंगे इसके बाद जब ब्लॉग पर लगभग 100 Views प्रतिदिन आने लगें तब आप Google AdSense के लिए Apply कर सकते हैं। इसके बाद गूगल आपके ब्लॉग की जांच करेंगा कि अपने सारा काम गूगल गाइडलाइंस के अनुसार किया है या नहीं।

यदि आपके ब्लॉग पर सारा काम Google गाइडलाइन के अनुसार होगा, तो आपको Google AdSense का Approval मिल जायेगा। जिसके आप अपने ब्लॉग पर Google AdSense की मदद से Ads दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।

एक बार जब आपको Google AdSense का Approval मिल जाये तो निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करने अपने ब्लॉग को आसानी से मोनेटाइज कर सकते हैं।

Google AdSense Account
Google AdSense Account
  • Step#1 – सबसे पहले आपको अपने Google AdSense Account को Log in करें ।
  • Step#2 – इसके बाद Home के Three Line चिन्ह पर क्लिक करें।
  • Step#3 – अब आपके सामने Menu आ जायेंगे जिसमें आपको Ads पर क्लिक करना है।
  • Step#4 – इसके बाद आपको नीचे दिखना देखना है जहाँ पर आपको आपके ब्लॉग का नाम दिख रहा होगा। उसके सामने आखिर में आपको पेंसिल चिन्ह पर क्लिक करना है।
  • Step#5 – इतना करने के बाद आपके सामने एक नई Window Open होगी। जिसमें आपको Auto Ads को Enable करके Apply on Site पर क्लिक करें।

बधाई हो! आपको ब्लॉग मोनेटाइज हो चुक है। ऊपर बताई गई प्रोसेस को पूरा करते ही आपका ब्लॉग Monetize हो जाता है।

#2 – Affiliate Marketing से Blog को Monetize कैसे करें?

आज के समय में Affiliate Marketing इंडस्ट्री बहुत तेजी से Grow कर रही है। जिसका कारण यह है कि इसे कोई भी बड़ी आसानी से करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकता है। ब्लॉग को Monetize करने के लिए Affiliate Marketing बहुत अच्छा तरीका है क्योंकि आज के समय में बड़े-बड़े Blogger Affiliate Marketing की मदद से महीने के लाखों रूपये कमा रहे हैं।

Affiliate Marketing में आप उस कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट करते हैं, जो कंपनी आपके Blogging Niche से संबंधित है और Affiliate Program प्रदान करती है। इसमें आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस के Link को अपने ब्लॉग में ऐसी जगह Add करना होता है। जहाँ से उस ज्यादा विजिटर की नजर पड़े। जिससे Link पर ज्यादा क्लिक और प्रोडक्ट पर सेल मिल सके।

आज के समय में कंपनियां Affiliate Marketing में 200% तक कमीशन देती है। जैसे यदि कोई प्रोडक्ट या सर्विस कीमत $100 हैं, तो कंपनी आपको $200 तक का कमीशन दे सकती है, तो अब आप सोचिये कि Affiliate Marketing से कितना पैसे कमाया जा सकता है।

Affiliate Marketing से ब्लॉग को Monetize करने के लिए आपको Hostinger, Amazon, Flipkart, GoDaddy, Clickbank, Cj.com आदि Affiliate प्रोग्राम को Join करना होगा। इसके बाद आप इनके प्रोडक्ट या सर्विस के Affiliate Link को अपने ब्लॉग में Add करके Blog को Monetize कर सकते हैं।

#3 – Other Ad Network से Blog को Monetize कैसे करें?

आज के समय में Google AdSense की Policy बहुत सख्य हो गई हैं। जिसके कारण इसमें आसानी से Approval नही मिलता है। जिसके कारण अक्सर नये ब्लॉगर अपनी हिम्मत हार जाते हैं और Blogging छोड़ देते हैं। यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो आप बिल्कुल भी निराश न हों क्योंकि Google AdSense के अलावा भी कई ऐसे Ad Network हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को बड़ी आसानी से मोनेटाइज कर सकते हैं।

कुछ निम्नलिखित Other Ad Network जिनकी मदद से अपने ब्लॉग को Monetize करें।

  • Media.net
  • Ezoic
  • Sovren
  • Pop Ads
  • Propeller Ads

आप इनमे से किसी भी एक Ad Network का अप्रोवल ले सकते हैं और वो भी आसानी से मिल जायेगा। जिसके बाद आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप ब्लॉग को मोनेटाइज करके तुरंत पैसा कमाना चाहते हैं, तो अपने ब्लॉग को Backlink को बेच सकते हैं। आज के समय में Blog की रैंकिंग और Authority बनाने के लिए Backlink बहुत जरूरी होते हैं। जिसके कारण Backlink किसी भी की रैंक करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

जिसके कारण बहुत से Blogger ऐसे ब्लॉग की तलाश जिसकी Page Authority और Domain Authority दोनो अच्छी होती है। क्योंकि जब किसी ब्लॉग से Do-Follow Backlink मिलता है, तो उससे Link Juice पास होता है। इससे ब्लॉग की भी DA और PA बढ़ जाती है। जिसको Backlink मिलता है। इसीलिए Blog के मालिक Backlink के बदल में अच्छी रकम देते हैं।

यदि आप Blog का DA, PA अच्छा है और आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा Organic Traffic आ रहा है, तो आप Backlink बेचकर अपने Blog को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।

Backlink बेचने के लिए आपको कुछ भी नहीं करना होगा। जिसको भी Backlink की जरूरत होगी वो खुद ही आपसे संपर्क करेगा। किसी भी ब्लॉग को Backlink देने से पहले आपको निम्नलिखित बातों ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

  • आपको ऐसी वेबसाइट को Backlink देना है जिस पर मौजूद Google की गाइडलांस का पालन नही करता है।
  • किसी एक Website या Blog को ज्यादा Backlink न दें।
  • अपने ब्लॉग से संबंधित Website को ही Backlink दें।
  • स्पैमी Website को कभी भी Backlink न दें। क्योंकि इस गूगल आपको भी Penalize कर सकता है।
  • New Website को Backlink न दें।

#5 – Sponsorship से Blog को Monetize कैसे करें?

जब आपके Blog पर अच्छा खासा Traffic आने लगेगा तब आप Sponsorship की मदद से अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं। क्योंकि तब आप से कई सारी कंपनियां, Brand आदि आपसे Sponsorship के लिए संपर्क कर सकते हैं।

Sponsorship की मदद से आसानी से बहुत पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के Approval की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें बस आपको कंपनियों और Brand की Sponsorship Request को Accept करके उसके प्रोडक्ट या सर्विस को Promote करना होगा।

जिसके बदले में आपको अच्छे खासे पैसे देंगे। कंपनियां Sponsorship में Post लिखकर देती हैं जिन्हे आपको अपने ब्लॉग पब्लिश करना होता है या फिर कंपनियां आपके Blog में Direct Ad Space खरीदती हैं। आप अपने ब्लॉग के Traffic और Authority के हिसाब से कंपनी से पैस चार्ज कर सकते हैं।

#6 – Service बेचकर Blog को Monetize कैसे करें?

जब आप Blogging करते हैं, तो आप बहुत सारी Digital Skill सीख जाते हैं। जिन्हे आप Blog की मदद से बेचकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आप Blog के द्वारा अपनी Service के लिए अधिक क्लाइंट प्राप्त कर सकते हैं।

Blogging में आप Content Writing, SEO, Web Deigning आदि स्किल अच्छे से सीख जाते हैं। आप इन Skill से संबंधित Service बेच सकते हैं क्योंकि आज के समय में इनकी बहुत ज्यादा डिमांड है।

आप ब्लॉग में अपने द्वारा प्रदान की जाने वाली सारी Service को एक Page में Add कर सकते हैं और उनके बारे में  विस्तार से बता सकते हैं। आप खुद से डायरेक्ट संपर्क करने के लिए भी जानकारी Add कर सकते हैं और जब आपके पास अच्छे खासे क्लाइंट हो जायें तब आप खुद की Agency बना सकते हैं।

#7 – Course बेचकर Blog को Monetize कैसे करें?

आज के समय में बहुत तेजी से Online Course Sale हो रहे हैं। क्योंकि आज हर कोई घर बैठे सब कुछ सीखना और पढ़ना चाहते हैं। आप भी कोई बेहतर कोर्स जैसे Digital Marketing Course, Advance SEO आदि बनाकर अपने ब्लॉग पर बेचकर उसको मोनेटाइज कर सकते हैं।

Course बेचकर आप Blog से बहुत सारा पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आज के समय में बहुत से ब्लॉग इसकी मदद से लाखो रूपये कमाते हैं, तो आप इसमें बिल्कुल भी पीछे न रहें। समय रहते ही इस पर काम करना शुरू कर दें।

#8 – Guest Post से Blog को Monetize कैसे करें?

Blog को Monetize करके उससे पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में एक तरीक है Guest Post इसमें आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होती है। बस दूसरे Blogger की लिखी Post को अपने Blog में पब्लिश करना है और उसके बदले में आप उससे अपने ब्लॉग के Traffic और Authority के अनुसार पैसे चार्ज करते हैं।

जब आपके ब्लॉग का Traffic और Authority अच्छा होगा, तो कई Blogger आपसे Backlink पाने के लिए Guest Post का सहारा लेने हैं। इसमें वो आपको एक युनिक और High Quality Content लिखकर देते हैं। जिसे आपको अपने ब्लॉग में पब्लिश करना होता है और बदले में उन्हे एक Backlink देना होगा।

#9 – Digital Product बेचकर Blog को Monetize कैसे करें?

आप Digital Product बेचकर अपने ब्लॉग को आसानी से Monetize कर सकते हैं। बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। इसमें यदि आपके पास पहले से ही कोई Digital Product हो या फिर आप उसे बना सकते हैं।

आप अपने विजिटर की समस्या को समझकर उसको Solve करने वाला उपयोगी Digital Product बनायें। Digital Product में आप eBook, Saas, Videos, Software आदि बना सकते हैं। यदि आपका लोगों अच्छा लगा तो आप उससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

#10 – Direct Advertisement से Blog को मोनेटाइज करें

जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा Traffic आने लगेगा तब आप अपने ब्लॉग को Direct Advertisement की मदद से मोनेटाइज कर सकते हैं। इसमें कंपनियां आप से संपर्क करके आपके ब्लॉग में Ad Space खरीदती हैं। जिसमें आपको निर्धारित समय के लिए कंपनी के Ad को लगा होता है। कंपनी उसके बदले में आपको अच्छे पैसे देती है।

Blog से पैसे कैसे कमायें?

Blog से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और फेमस तरीका है Google AdSense आप इसकी मदद से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको गूगल की Policy को फॉलो करना होता है। इसके बाद आपके ब्लॉग पर जितना अधिक Traffic आयेगा। आप इससे उतना अधिक पैसा कमायेंगे।

Blog से पैसे कमाने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।

  • Google AdSense
  • Other Ad Network (Media.net, Ezoic, Sovren)
  • Sponsorship
  • Backlink Sale
  • Guest Post
  • Sale Digital Product
  • Affiliate Marketing etc.

ये महत्वपूर्ण लेख पढ़ें:

FAQ – Blog Ko Monetize Kaise Kare

Blog को मोनेटाइज से संबंधित अक्सर पूंछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – Blog को Monetize करने के लिए कितने Views चाहिए?

इसकी कोई Condition नही, लेकिन जब आपके Blog में 100 से 200 Views आने लेंगे तभी आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करें। क्योंकि बिना Traffic के ब्लॉग को मोनेटाइज करके कुछ फायदा नहीं मिलेगा। जब आपके ब्लॉग पर इतना Traffic आने लगेगा तब आप Google AdSense के लिए Apply कर सकते हैं।

Q2 – Blog को Monetize करने में कितना समय लगता है?

Blog को Monetize करने के लिए कोई समय सीमा नहीं है। आप ब्लॉग पर अच्छे से काम करके उसे 1 महीने में Monetize कर सकते हैं, नहीं तो आपने ब्लॉग को 1 साल में भी मोनेटाइज नही कर सकते हैं।

Q3 – Blog को Monetize करने के लिए 3 सबसे Best Ad Network कौन से हैं?

Blog को Monetize करने के लिए 3 सबसे Best Ad Network, Google AdSense, Adsetera, Media.net हैं।

Q4 – Blog को Monetize करने के लिए सबसे Best Ad Network कौन सा है?

Blog को Monetize करने के लिए सबसे Best Ad Network Google AdSense है।

अंतिम शब्द – Blog Ko Monetize Kaise Kare in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपको Blog Ko Monetize Kaise Kare? के 9 आसान तरीके बताये हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को आसानी से मोनेटाइज करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। यदि आपको इसमें को समस्या आ रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।

मुझे आशा है आज यह लेख Blog को  Monetize कैसे करें? बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप ब्लॉगिंग सीखकर Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बने रहें क्योंकि हम इस ब्लॉग प्रतिदिन ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment