Social Media Se Paise Kaise Kamaye? जाने 10 तरीके (50K से 1L/महीने)

Social Media Se Paise Kaise Kamaye: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा Internet युजर्स होगा, जो मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करता हो, लेकिन क्या आपको पता है कि सोशल मीडिया पर मनोरंजन के साथ-साथ आप उससे पैसे भी कमा सकते हैं। यदि आप नहीं जानते हैं और आप सोशल मीडिया की मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप चिंता बिल्कुल भी न क्योंकि आज यह Social Media से पैसे कैसे कमायें? पर ही आधारित है।

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह हैं जहाँ से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपके Content में थोड़ा बहुत होना चाहिए। जिससे आपका Content युजर्स को पसंद आये और ऐसा हम किस लिए कहे रहे हैं। आप सोशल मीडिया के इन आंकड़ों को पढ़कर समझ सकते हैं। दुनिया की 61.4% आबादी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती है। जो संख्या में 4.95 बिलियन होती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इसके अलावा अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर औसतन व्यक्ति 2 घंटे 24 मिनट हर रोज बिताता है। अब आपके समझ में आप गया होगा कि आप इतनी बड़ी Audience का फायदा कैसे पैसे कमाने में उठा सकते हैं। यदि आप सोशल मीडिया की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

क्योंकि आज के इस लेख में आप विस्तार से जानेंगे कि Social Media से पैसे कैसे कमायें? तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और इसके बारे में जानने और समझने की कोशिश करते हैं।

Social Media क्या है?

Social Media Se Paise Kaise Kamaye
Social Media Se Paise Kaise Kamaye

Social Media का हिंदी मतलब सामाजिक संचार माध्यम होता है। जिसमें आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से एक दुसरे के साथ Friendship, Relationship, Education, Interests आदि आदान प्रदान करते हैं। अभी के समय में इन प्लेटफार्म का उपयोग करने के लिए आपसे किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं पड़ता है।

Social Media की मदद से आप घर बैठे दुनिया से Contacted रहते हैं। इसमें आपको दुनिया भर की जानकारी मिलती रहती है। आज के समय में सोशल मीडिया एक बहुत ही बड़ा मनोरंजन प्लेटफॉर्म बन गया है। जहां पर आप Video देख सकते हैं, ऑडियो सुन सकते हैं, Text पढ़ सकते हैं आदि बहुत कुछ कर सकते हैं।

Social Media कुछ बहुत ही बेहतरीन और फेमस प्लेटफार्म जैसे YouTube, Facebook, Instagram, X (पूर्व में ट्विटर) मौजूद हैं। जहाँ पर बहुत सारी ऑडियंस मौजूद है। जिसकी मदद से आप लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं।

Social Media के बारे में जानने के बाद आप जानते हैं कि सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी।

Social Media से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें

बात जब ऑनलाइन पैसे कमाने की हो तो सबसे पहले दिमाग में या सवाल आता है कि इन माध्यम से पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी। सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी।

आपको बता दूं कि अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाए जाते हैं। इसलिए अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग चीजों की आवश्यकता होगी। हम आपको कॉमन चीजें बता रहे हैं जिनकी मदद से आप सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते हैं

  • Laptop/ Computer/ Smart Phone
  • Mobile Number
  • Internet Connection
  • Email ID
  • Social Media Account
  • Social Media Page
  • Some Follower
  • Bank Account
  • Aadhaar Card
  • Pan Card

आप ऊपर बताई गई चीजों की मदद से किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते हैं। चलिए अब जानते हैं कि Social Media से पैसे कैसे कमायें?

Social Media से पैसे कैसे कमायें?

आज के समय में Social Media सिर्फ चैट करने के लिए या मनोरंजन करने के लिए नहीं बची है। बहुत से Social Media Influencer बनकर सोशल मीडिया की मदद से लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं। क्योंकि लोगों को सिर्फ पैसा कमाने का रास्ता मिलना चाहिए पैसे कमाने वाले हर जगह से पैसे कमा लेते हैं।

सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट होना चाहिए ।अगर वह पेज की सुविधा दे रहा तो उस पर एक पेज होना चाहिए और उस पेज पर आपके अच्छे खासे रियल फॉलोअर होना चाहिए। जो आपको फॉलो करते हों फॉलो करने का मतलब आपको जो भी शेयर करते हैं उससे वे सहमत होते हैं, तो इसमें आपको लाइक, कमेंट और शेयर ज्यादा मिलते हैं।

यदि आपके पास कोई पेज नहीं है तो आप आज ही Facebook या Instagram पर अपना एक पेज बना लें। उसके बाद उस Page पर नियमित रूप से अपना कंटेंट पब्लिश करते रहें। जिसमें आपको नॉलेज आप उस पर कंटेंट बनाकर लगातार 3 से 6 महीने तक पब्लिश करते रहें।

इसके बाद एक समय ऐसा आएगा जब आपके पेज पर Followers की संख्या अच्छी खासी हो जाएगी। एक बार जब आपके पेज पर फॉलोवर की संख्या अच्छी खासी हो जाएगी तब आपको सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे। और वह तरीका क्या होंगे उनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।

#1 – Ads के द्वारा Social Media से पैसे कैसे कमायें?

आज के समय में कई ऐसे Social Media प्लेटफॉर्म हैं, जो मोनेटाइजेशन की सुविधा प्रदान करते हैं। बस इसके लिए आपको उस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नियमित रूप से काम करना होगा। सोशल मीडिया Account को Monetize करने के लिए आपको High Quality और युनिक Content बनाना होगा। उसके बाद आप अपने सोशल मीडिया Account को मोनेटाइज कर पाएंगे और फिर सोशल मीडिया से लाखों रुपए महीने के काम पाएंगे।

Monetization की सुविधा प्रदान करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Quora, YouTube, Instagram, Facebook आदि हैं। YouTube आपको Google AdSense की मदद से पैसे कमाने की सुविधा देता है, तो वहीं Facebook और Quora Ads की मदद से पैसे कमाने की सुविधा देते हैं।

इसके अलावा Instagram Reels बोनस से पैसे कमाने की सुविधा देता है। बस इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मोनेटाइज करके पैसे कमाने के लिए आपको नियमित रूप से हाई क्वालिटी और यूनीक कंटेंट पब्लिश करना होगा।

#2 – Affiliate Marketing के द्वारा Social Media से पैसे कैसे कमायें?

Affiliate Marketing से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। इसमें आपको कुछ भी करना नहीं पड़ता है। जिसके कारण एफिलिएट मार्केटिंग इंडस्ट्री बहुत तेजी से Grow कर रही है। इसमें आपको अपनी Niche से संबंधित किसी Affiliate Program को Join करना है।

इसके बाद आप जिस भी Product को Promote करना चाहते हैं। उसके Affiliate Link को अपने सोशल मीडिया के अकाउंट YouTube में Video के डिस्क्रिप्शन में, Instagram में प्रोफाइल Bio में, Facebook Page में Add करें

इसके बाद जैसे ही कोई यूजर उस Affiliate Link पर क्लिक करके उस Product को खरीदेगा। बैसे ही उस प्रोडक्ट का तय कमीशन आपको पैसे के रूप में मिल जाएगा।

आज के समय में बहुत से ऐसे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जो Affiliate मार्केटिंग की मदद से लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में 1% से लेकर 200% तक का कमीशन मिलता है।

#3 – Promotion के द्वारा Social Media से पैसे कैसे कमायें?

सोशल मीडिया पर जब आपके फॉलोअर की संख्या अच्छी खासी हो जाएगी तब कंपनियां और ब्रांड अपने प्रोडक्ट का Promotion कराने के लिए आपसे संपर्क करेंगी और अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कराने के लिए आपको अच्छे खासे पैसे ऑफर करेंगे।

उनके Product को प्रमोट करने के लिए आपको उस प्रोडक्ट के ऊपर एक Post Create करनी होगी। जिसमें आपको प्रोडक्ट के बारे में बताना होगा। इतना करने के लिए ब्रांड आपको पैसे देगा। अगर आपका सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लाख के करीब Followers हो जाते हैं, आप एक Promotion के 15 से ₹20000 चार्ज कर सकते हैं। आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जो सोशल मीडिया की मदद से Paid Promotion करके लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं।

#4 – Sponsorship के द्वारा Social Media से पैसे कैसे कमायें?

आप Sponsorship के भी द्वारा सोशल मीडिया से बहुत सारा पैसा आसानी से कमा सकते हैं। आज के समय में बहुत से ऐसे YouTuber और Blogger हैं, जो Sponsorship की मदद से लाखों रुपए कमा रहे हैं। इससे अपको एक निश्चत समय के लिए एक ही ब्रांड को प्रोमोट करना होता है। इसके बदले में ब्रांड आपको अच्छे खासे पैसे देता है।

आज के समय में बहुत से लोग Facebook, YouTube, Instagram आदि पर Sponsorship की मदद से कमाई कर रहे हैं। Sponsorship की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोवर्स  की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर जितने अधिक फॉलोअर्स होंगे आप सोशल मीडिया पर Sponsorship की मदद से उतने अधिक पैसे कमा पाएंगे।

#5 – Digital Product बेचकर सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमायें?

यदि आपके पास कोई Digital Product है या आप Digital Product जैसे eBook, Online Course आदि Create करते हैं, तो उसे आप सोशल मीडिया पर बेचकर बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं और सोशल मीडिया पर आपका प्रोडक्ट आसानी से Sell भी जाएगा क्योंकि सोशल मीडिया पर ब‌डी संख्या में लोग Active रहते हैं।

Digital Product बेचने के लिए सबसे पहले आप अपने प्रोडक्ट का Demo यूजर्स के सामने प्रस्तुत करें। और जब यूजर्स को आपका डेमो पसंद आएगा, तो वह आपके Product को खरीदेंगे। आप अपने डिजिटल प्रोडक्ट को बहुत अच्छी तरीके से तैयार करें। आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया पर अपने डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं।

#6 – Skill बेचकर Social Media से पैसे कैसे कमायें?

यदि आपके पास कोई डिजिटल Skill यानी कि आप किसी Digital Work में एक्सपर्ट है, तो आप उसे सोशल मीडिया पर बेचकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। Digital Skill जैसे वेब डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, Video Editing, Copywriting आदि कुछ भी अगर आपको आता है, तो उसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि आज के समय में लगभग सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, और अपने काम को करने के लिए सोशल मीडिया पर फ्रीलांसर को तलाशते हैं।

आप सोशल मीडिया की मदद से अपने क्लाइंट को तलाश कर उन्हें अपनी सर्विस दे सकते हैं। इसके लिए आपको सोशल मीडिया पर अपनी एक प्रोफाइल बनानी होगी। जो सर्विस आप प्रोवाइड करते हैं।

उसके बाद जब लोग आपकी प्रोफाइल को देखेंगे और आपके काम में Interested होंगे, तो वे आपको फॉलो करेंगे और भविष्य में जब भी कभी उन्हें कोई समस्या होगी, तो वो आपसे मदद लेंगे तब आप उनकी मदद करके उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं। ऐसा करके आज के समय में बहुत से लोग घर बैठे आसानी से पैसे कमा रहे हैं।

#7 – Refer and Earn के द्वारा सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमायें?

अभी के समय में आपको इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी Websites और Apps मिल जाएंगे, जो Refer करने के अच्छे खासे पैसे देते हैं। बस इसके लिए आपको इन Websites और Apps पर अपना अकाउंट बनाना है, और उनके रिफेरल लिंक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना है।

इसके बाद जैसे ही कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करके उस Apps को डाउनलोड करेगा या वेबसाइट पर साइन अप करेगा, तो रेफरल का पैसा आपको आपके वॉलेट में मिल जाएगा। ऐसा करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

नीचे हम आपको कुछ Best Refer and Earn वेबसाइट और Apps के बारे में बता रहे हैं। सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए जिनका उपयोग आप एक बार जरूर करें।

  • Phonepe
  • Google Pay
  • Paytm
  • RozDhan
  • Banksathi
  • MPL Pro
  • Upstox
  • ySense etc

#8 – Social Media Account बेचकर पैसे कमायें

आप Social Media Page बेचकर भी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। जिसके लिए आपके पेज पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होना चाहिए और आपकी हर पोस्ट पर इंगेजमेंट भी अच्छा होना चाहिए। जब आपके पेज पर ऐसा होगा तो आपको आपके सोशल मीडिया पेज के अच्छे खासे पैसे मिलेंगे।

सोशल मीडिया पेज बचने के लिए आपको सोशल मीडिया पर ही थोड़ा बहुत रिसर्च करना पड़ेगा। उसके बाद आपको कई लोग मिल जाएंगे जो आपके पेज को खरीदने के लिए इच्छुक होगे या फिर आपके पेज को खरीदने के लिए कुछ लोग खुद व खुद आपसे संपर्क करेंगे।

लोग सोशल मीडिया पेज बेचकर बहुत सारा पैसा कमा भी रहे हैं क्योंकि उन्हें ट्रिक पता है कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? और वो पेज बनाने के बाद उस पर फॉलोअर बढ़ाते हैं उसके बाद अपने सोशल मीडिया पेज को बेच देते हैं।

आप Short Link की मदद से Social Media से पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको ऐसी वेबसाइटों को Join करना होगा, जो Short Link बनाने की सुविधा प्रदान करती हैं। इसमें आपको किसी भी इंटरेस्टेड टॉपिक के लिंक को कॉपी करना है और Short Link प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट पर Paste करके उसे Short बना लेना है।

उसके बाद आप Short Link को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना है। इसके बाद जैसे ही कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करेगा, तो उसके सामने 5 या 10 सेकंड का कोई विज्ञापन चलेगा इसी विज्ञापन के आपको पैसे मिलते हैं। आपके लिंक पर जितने अधिक क्लिक होंगे आप शॉर्ट लिंक से उतने अधिक पैसे कमायेंगे। तो आप अपने Short Link को अधिक से अधिक शेयर करने की कोशिश करें।

#10 – Blog/YouTube पर Traffic भेजकर

यदि आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं, तो आप सोशल मीडिया के ट्रैफिक को अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ड्राइव कर सकते हैं। इससे आपको फायदा यह होगा कि आपके ब्लॉग और यूट्यूब चैनल पर ज्यादा Views आएंगे और जब आपके ब्लॉग/यूट्यूब पर ज्यादा व्यूज आएंगे, तो आपकी Earning भी ज्यादा होगी।

अगर आपके पास ब्लॉग और यूट्यूब चैनल है तथा आपके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर हैं, तो आप आज ही से अपने सोशल मीडिया ट्रैफिक को ब्लॉग और यूट्यूब चैनल पर ड्राइव करें और इसका फायदा ज्यादा पैसे कमा कर उठाएं।

ऊपर हमने आपके 10 ऐसे तरीके बताएं हैं जिनका इस्तेमाल करके आप सोशल मीडिया से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं और यह बात मैं ऐसे ही नहीं कह रहा हूं। बहुत से लोग इन्हीं तरीकों का उपयोग करके सोशल मीडिया से लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं।

FAQ – Social Media Se Paise Kaise Kamaye?

Social Media से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – क्या मैं Social Media से पैसे कमा सकता हूं

जी हां! आप Social Media से पैसे कमा सकते हैं और आप ही नहीं हर एक Social Media यूजर सोशल मीडिया से लाखों रुपए महीने के काम सकता है।

Q2 – Social Media से पैसे कमाने के लिए कितने Followers होने चाहिए?

Social Media से पैसे कमाने के लिए Followers की संख्या कोई मैटर नहीं करती है, लेकिन आपका Social Media अकाउंट पर कम से कम 5000 Followers हो तभी आपको सोशल मीडिया से पैसे कमाने का मौका मिल पाएगा।

Q3 – Social Media ऐप से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

Social Media App की मदद से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं, लेकिन यह कमाई आपके काम करने के तरीके पर डिपेंड होती है?

Q4 – कौन सा Social Media प्लेटफॉर्म पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा है?

आज के समय में YouTube और Facebook दो बहुत ही बेहतरीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिनकी मदद से आप आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Q5 – Social Media से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

आप Social Media से Affiliate Marketing, Paid Promotion, Digital Product Sell करके, Social Media Page को मोनेटाइज करके आदि तरीकों की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Social Media Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस लेख Social Media से पैसे कैसे कमायें? में हमने आपको 10 तरीकों के बारे में आसान और सरल भाषा में बताया है ताकि आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया से लाखों रुपए महीने के काम पायें। यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपकी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख Social Media से पैसे कैसे कमायें? आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य करें और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए आप इस ब्लॉग पर बने रहें। क्योंकि हम प्रतिदिन इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते रहते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment