Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? (50K से 1L/महीने)

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye: जब बात ऑनलाइन पैसे कमाने की होती है, तो Affiliate Marketing का नाम ना आए, तो ऐसा हो नहीं सकता है। क्योंकि Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ही आसान तरीका है। Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए किसी भी प्रकार के ब्लॉग या YouTube Channel का होना जरूरी नहीं है।

जिसके कारण पिछले 2, 3 साल से Affiliate Marketing इंडस्ट्री बहुत तेजी से Grow कर रही है। आज हर कोई जो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है, तो उसका ध्यान सबसे पहले Affiliate Marketing की तरफ जाता है। यदि आप भी Affiliate Marketing की मदद से Online पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें। इस लेख में हम आपको Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें? के बारे में ही बतायेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कंपनीयां अपने Product या सर्विस की Sell बढ़ाने के लिए Affiliate Program को लॉन्च करती हैं। एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको इन प्रोग्राम को Join करना होगा। उसके बाद आपको उनके प्रोडक्ट या सर्विस के Affiliate Link को शेयर करना होता है।

जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है, तो उसका कमीशन आपको मिलता है। एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप इसी तरीके से लेख को अंत तक पढ़ते रहें।

आज के लेख में आप Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing से पैसे कैसे मिलते हैं? Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें? Affiliate Marketing से पैसा कमाने के तरीके? Affiliate Marketing में कितना कमीशन मिलता है? आदि के बारे में विस्तार से सीखेंगे।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें?

Affiliate Marketing क्या है?

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Affiliate Marketing को हिंदी में सहबद्ध विपणन कहा जाता है। सहबद्ध का अर्थ किसी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार प्रसार और विपणन का अर्थ मार्केटिंग प्रकिया होता है। एफिलिएट मार्केटिंग Digital Marketing की एक बहुत ही पावरफुल तकनीक है।

इसमें कंपनी अपने Product की सेल Affiliate Program की मदद से बढ़ाती हैं। इसमें एक व्यक्ति (Affiliate) कंपनी के Affiliate Program को Join करता है। उसके बाद कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट करने के लिए प्रोडक्ट के Affiliate Link को कई अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर करता है। जब उस लिंक से प्रोडक्ट सेल होता है, तो उसे व्यक्ति (Affiliate) को कमीशन के रूप में पैसे मिलते हैं।

हमने अपने पिछले लेख में एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया है। आप उस लेख को जरूर पढ़ें।

Affiliate Marketing कैसे काम करती है?

Affiliate Marketing के बारे में जानने के बाद आप जानते हैं कि Affiliate Marketing कैसे काम करती है। जब आप किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर करते हैं और जब उस पर क्लिक करके कोई यूजर्स उसे प्रोडक्ट को खरीदता है, तो उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है। आप यह कमाई Performance Based Rewards पर अर्जित करते हैं। जिसमें आपको पैसे तब मिलते हैं। जब आपके द्वारा शेयर किए गए Affiliate Link पर कोई यूजर कुछ भी कार्रवाई करता है।

चलिए इसे एक उदाहरण से समझें मान लिजिए आपके पास एक ब्लॉग है और आपके ब्लॉग पर अच्छी मात्रा में ट्रैफिक आता है। जिसके बाद आप किसी Affiliate Program को Join करते हैं और प्रोडक्ट के Affiliate Link को अपने ब्लॉग में Add करने लगते हैं।

इसके बाद जैसे ही कोई युजर उस लिंक पर क्लिक करता है, तो उससे एक Cookie बनता है और उसके Browser में Store हो जाता है। एक बार जब युजर उस लिंक पर कार्यवाई करता है, तो Automatic आपको Affiliate Commission मिल जाता है।

Cookies उस Affiliate का पता लगाने में मदद करती हैं जिसने उस Product को Sell और Commission Issues किया है। इसके बाद कुकीज Expire होने से पहले Affiliate को Product Sell का कमीशन मिल जाता है। फिर चाहे यूजर प्रोडक्ट को तुरंत खरीदे या ना खरीदे हो। अलग-अलग कुकीज का अलग-अलग Expire समय होता है।

मार्केटिंग प्रोग्राम के अलग-अलग बिजनेस मार्केटिंग मॉडल होते हैं। मतलब वह आपको किस Base पर कमीशन देंगे। तो चलिए जानते हैं मार्केटिंग प्रोग्राम के बिजनेस मार्केटिंग मॉडल के बारे में जो कि निम्नलिखित हैं।

#1 – Pay Per Click Affiliate Programs

Pay Per Click एफिलिएट प्रोग्राम में आपको आपके द्वारा शेयर किये गये Affiliate Link पर क्लिक पैसे मिलते हैं। इसमें युजर प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदे या न खरीदे। वह बस आपके लिंक पर क्लिक कर दे। उस प्रोडक्ट Affiliate Commission आपको मिल जायेगा।

आपके Affiliate Link पर जितने अधिक क्लिक आयेंगे। आप उतना अधिक पैसा कमा पायेंगे। इसलिए आप Affiliate Link को अधिक से अधिक शेयर करें। यदि आपके पास ब्लॉग है, तो आप उसे अपनी पोस्ट में Add करें जिस पर ज्यादा ट्रैफिक आता हो। ऐसा करके आप एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत सारा पैसे कमा सकते हैं। नीचे कुछ बेहतरीन एफिलिएट प्रोग्राम दिये गये हैं। जिनके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है।

  • Amazon Associates: Amazon Associates एक बहुत ही पॉपुलर Affiliate Program है। आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट या कहीं पर भी जहाँ पर आपकी अच्छी खासी Audience हो वहीं पर इसके प्रोडक्ट को प्रोमोट करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। यहाँ पर आपको PPC और PPS दोनों तरह से कमीशन मिलता है।
  • Google AdSense: Google AdSense दुनिया का सबसे बेहतरीन Ad Network है। जिसके उपयोग आप अपने ब्लॉग में कर सकते हैं। Google AdSense आपको PPC के हिसाब से पैसे देता है।
  • Clickbank: – Clickbank पर आपको डिजिटल प्रोडक्ट जैसे eBook, Software, Online Course आदि प्रोमोट करने के लिए मिलते हैं। इसमें आपको कुछ प्रोडक्ट पर PPC और कुछ प्रोडक्ट पर PPS के हिसाब से पैसे मिलते हैं।

#2 – Pay Per Lead Affiliate Programs

इस Affiliate Program की मदद से Lead जेनेरेट की जाती है। इसमें Affiliate को पैसे तब मिलते हैं जब उसके द्वारा शेयर किये Affiliate Link पर क्लिक करते ही युजर्स सीधे Seller’s Website पर पहुंच जाता है। इसमें एक Affiliate को Lead जेनेरेट करने के पैसे मिलते हैं। नीचे कुछ बेहतरीन Pay Per Lead Affiliate Programs दिये गये हैं। जिन्हे आप ज्वाइन कर सकते हैं।

  • MaxBounty: MaxBounty एक बहुत Popular Affiliate नेटवर्क है। इस आपको Dating, Health और finance जैसे कई Pay Per Lead Affiliate Programs मिल जाते हैं। यहाँ पर आपको कंपनी या ब्रांड के लीड जनरेट करनी होती है।
  • MarketHealth: यह एफिलिएट प्रोग्राम आपको Health और Beauty प्रोडक्ट के लिए लीड जनरेट करने के लिए कमीशन देता है।
  • Leadpages: लीडपेज एक बहुत पॉपुलर Landing Page बिल्डर है, Pay Per Lead Affiliate Program जो प्रदान करता है। सहयोगी लीडपेज के लिए लीड उत्पन्न करके कमीशन कमा सकते हैं।

#3 – Pay Per Sale Affiliate Programs

जब Affiliate के द्वारा शेयर किये गये Affiliate Link पर कोई युजर क्लिक करके उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है, तो उसे प्रोडक्ट का निश्चित कमीशन मिलता है। इस प्रकार के Affiliate प्रोग्राम को Pay Per Sale Affiliate Programs कहा जाता है। कुछ महत्वपूर्ण Pay Per Sale Affiliate Programs निम्नलिखित हैं।

  • Flipkart Affiliate Program: फ्लिपकार्ट भारत का सबसे बड़ा e-commerce प्लेटफॉर्म है। Flipkart Affiliate Program को ज्वाइन करके आप इस पर मौजूद प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग या वेबसाइत पर प्रोमोट कर सकते हैं। और जब कोई युजर आपके शेयर किये हुए लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट करता है। तब उसका कमीशन आपको मिलता है।
  • VCommission: VCommission एक Pay Par Sale एफिलिएट प्रोग्राम है। इसके प्रोडक्ट को आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट कहीं पर भी प्रोमोट कर सकते हैं।
  • Hostinger Affiliate Program: इस Affiliate Program की मदद से आप होस्टिंग को प्रोमोट कर सकते हैं। और बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको इसके एफिलिएट लिंक को अपने ब्लॉग में Add करना है।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत Powerful और आसान तरीका है। आप निम्नलिखित Steps को Follow करके एफिलिएट मार्केटिंग से बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Step#1 – Product या Niche चुनें

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले पता होना चाहिए कि किस Niche के प्रोडक्ट को Promote करेंगे। आपको उसी से संबंधित कंटेंट को भी तैयार करना होगा।

Step#2 – Audience बनायें

प्रोडक्ट और Niche को Select करने के बाद आपको प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए अच्छी मात्रा में Audience बनानी पढ़ेगी। Audience बनाने के लिए आप Social Media, Blog, YouTube Channel आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step#3 – Join Affiliate Program

Audience बनाने के बाद आपको बेस्ट Affiliate Program को ज्वाइन करना है। आप अपनी Niche के अनुसार Hostinger Affiliate Program, VCommission, Flipkart Affiliate Program, Clickbank, Amazon Associates आदि में से किसी भी Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं।

Step#4 – Content Create करें

अब आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रोमोट करना चाहते हैं। उसके लिए Content Create करें क्योंकि आप Content में ही प्रोडक्ट के Affiliate Link को Add करें। एफिलिएट में जल्दी और अधिक पैसा कमाने के लिए हमेशा High-Quality और युनिक कंटेंट Create करें क्योंकि जितना अच्छा आपका कंटेंट होगा उतने की अधिक उस पर युजर्स आयेंगे। ज्यादा युजर्स आने से आपने प्रोडक्ट सेल का Chance बढ़ जाते हैं।

अपने द्वारा शेयर किये गये Affiliate Link को समय-समय पर Track करते रहें इससे आपको इस बात पता चलता है कि आपकी मार्केटिंग तकनीक सही है या फिर उसमें कुछ बदलाव की जरूरत है। आप लगातार अपनी प्रगति पर नजर रखें और उसमें हमेशा Improvement करते रहें।

Step#6 – Affiliate Marketing से पैसे कमायें

आप जब ऊपर के सभी अच्छे फॉलो कर लेंगे तब आप Affiliate Marketing से लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं। और ऐसा मैं ऐसे ही नहीं कह रहा हूँ आज के समय में बहुत ऐसे Blogger और YouTuber हैं जो महीने के लाखों रूपये कमाते हैं और आप भी कमा सकते हैं। बस इसमें आपको पूरी सिद्दत और ईमानदारी से लगातार काम करना है और लगभग 6 महीने के बाद ऐसा समय आयेगा। जब आप Affiliate Marketing से पैसा कमा शुरू कर देंगे।

ब्लॉग के बिना Affiliate Marketing से कैसे कमायें?

यदि आप ब्लॉग या वेबसाइट नहीं बनाना चाहते हैं और इसके वाबजूद भी Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं, तो ऐसा कर सकते हैं। जी हाँ! आपने बिल्कुल सही सुना है। ब्लॉग के बिना Affiliate Marketing से कमाने के लिए आपको निम्नलिखित तरीकों का उपयोग करना होगा।

Facebook के द्वारा Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें?

आप Facebook के द्वारा Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक Facebook Page बनाना होगा। उसके बाद पेज पर जिस भी Category के प्रोडक्ट को प्रोमोट करना चाहते हैं। उसी संबंधित कंटेंट लगतार पब्लिश करें। इसके बाद एक समय ऐसा आयेगा जब आपके Facebook Page पर अच्छी मात्रा में Audience बन जायेगी। उसके बाद आप Affiliate Link शेयर करके Affiliate Marketing से पैस कमा सकते हैं।

YouTube के द्वारा Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें?

आप YouTube पर अपना चैनल बनायें और उस नियमित से Content पब्लिश करें और Video के डिस्क्रिप्शन में Affiliate Link को Add कर दें। जो भी Viewers उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगा। वह उस लिंक पर क्लिक उस प्रोडक्ट को खरीद लेगा। Viewers जैसे ही ऐसा करेगा। आपको प्रोडक्ट का कमीशन मिल जायेगा। आप YouTube के द्वारा Affiliate Marketing से पहले ही दिन पैसे कमा सकते हैं। बस आपके यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक आना चाहिए।

Instagram के द्वारा Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें?

आप Instagram पर अपना पेज बनाकर Affiliate Marketing से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। यहाँ पर भी आपको Facebook Page की तरह काम करना होगा। आप नियमित रूप से Content Create,  Audience बनायें और Affiliate Marketing से लाखों रूपये महीने के कमायें।

Ads चलाकर Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें?

यदि आपके बजट है, तो आप Google और Facebook पर Ads चलाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में बहुत से लोग इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि इसमें आपको कुछ नहीं करना होता है बस कुछ पैसे खर्च करने होते हैं।

Affiliate Marketing में कितना कमीशन मिलता है?

Affiliate Marketing में एफिलिएट प्रोग्राम और प्रोडक्ट पर निर्भर करता है। Affiliate Marketing में प्रोडक्ट को दो प्रकार से बांटा जाता है।

Low Ticket Product – इस प्रकार के प्रोडक्ट में Affiliate को 50% के आस पास कमीशन मिलता है। इन प्रोडक्ट की कीमत कम होती है। जिसके कारण ये जल्दी से Sell हो जाते हैं।

High Ticket Product – इस प्रकार के प्रोडक्ट में Affiliate को 100% के आस पास कमीशन मिलता है। इन प्रोडक्ट की कीमत ज्यादा होती है। जिसके कारण ये जल्दी से Sell नही होते हैं।

Amazon Associates में एफिलिएट को 10 से 15 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है, तो वहीं Clickbank पर न्यूनतम 40 से 50 प्रतिशत कमीशन मिलता है।

Affiliate Marketing में Payment कैसे प्राप्त करें?

Affiliate Marketing में ज्यादातर पैसे PPS के हिसाब से मिलते हैं। जिसका मतलब है जब आपके द्वारा शेयर किया गया प्रोडक्ट आपके लिंक के द्वारा सेल होता है तभी आपको उसका कमीशन मिलता है।

आप Affiliate Marketing के द्वारा कमाये गये पैसे को Wire Transfer, Cheque या Pay Pal की मदद से प्राप्त कर सकते हैं। अभी के समय में लगभग सभी Affiliate Program इन तीनों Payment Method से ही Affiliate को Payout करते हैं।

लेकिन सभी Affiliate प्रोग्राम में Affiliate Marketing से Payment प्राप्त करने के लिए न्यूनतम Sale की Requirement होती है। जब आप न्यूनतम Sale को पूरा कर लेते हैं, तभी आप अपने वहाँ से पैसे कमाने योग्य बनते हैं।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के फायदे

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के बहुत सारे फायदे हैं। हम आपको इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बता रहे हैं।

  • Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत कम पैसे Invest करने पड़ते हैं।
  • Affiliate Marketing से आप लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं। इसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है।
  • Affiliate Marketing में आपको निवेश के अपेक्षा Return बहुत अधिक मिलता है।
  • Affiliate Marketing से पैसे कमाने में Risk बहुत कम होता है।
  • Affiliate Marketing से पैसे कमा कर आप खुद के बॉस बन सकते हैं।

Best Affiliate Marketing Program in Hindi जिसे आप Join कर सकते हैं।

आज के समय में इंटरनेट पर बहुत Affiliate Marketing Program हैं। हम आपको नीचे कुछ सबसे बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम के नाम बता रहे हैं। जिन्हे आप ज्वाइन कर सकते हैं।

  • Amazon Affiliate
  • Snapdeal Affiliate
  • Clickbank
  • Commission Junction
  • eBay
  • Warrior Plus
  • Digistore 24
  • Share A Sale
  • JVZoo
  • Impact Radius
  • Clickfunnel
  • Groovefunnel

FAQ – Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Affiliate Marketing से संबंधित अक्सर पूछ जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – Affiliate Program क्या है?

Affiliate Program कंपनी के प्रोडक्ट की Sale बढ़ाने के लिए इसे शुरू करती हैं। इसमें कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए व्यक्ति को पैसे देती हैं।

यह एक विशेष प्रकार का Link होता है। जो Affiliate Program प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए देता है। और जब कोई इस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है, तो उसका कमीशन Affiliate को मिलता है।

Q3 – Affiliate Marketing से कितने पैसे कमाये जा सकते हैं?

Affiliate Marketing से पैसे कमाने की कोई तय लिमिट नहीं है। आप अपने काम के हिसाब से लाखों के हिसाब से लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं। आज भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं। जिन्हे Affiliate Marketing ने करोड़पति बना दिया है।

Q4 – क्या बिना ब्लॉग/वेबसाइट के Affiliate Marketing कर सकते हैं?

जी हाँ! आप बिना ब्लॉग/वेबसाइट के Affiliate Marketing कर सकते हैं। इसके लिए आप Facebook, Instagram, YouTube आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं

Q5 – क्या फ्री में Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ! आप सोशल मीडिया और YouTube का इस्तेमाल करके Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस लेख Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? में हमने आपको विस्तार से सरल भाषा में बताया है। कि आप कैसे बड़ी आसानी से Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप मुझसे कमेंट कर पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देंगे।

मुझे आशा है कि आपको आज यह लेख Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें? बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाने चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग की Make Money केटेगरी को पढ़ सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


4 thoughts on “Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? (50K से 1L/महीने)”

  1. सर आपने Affiliate Marketing के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी है आपकी पोस्ट को पढ़कर मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला आपका बहुत बहुत धन्यवाद्

    techibar.com

    Reply
  2. Lekin affiliate program ko join ke bad fb per kaise post kare aur Paisa kaise prapat kare. Mere hisab se paise kaise milta hai vo nhi samaj pa raha hu batana ka kasht kar sir
    Regards,
    Mo Daud

    Reply
    • Mo Daud जी! जब आप अपने एफिलिट लिंक किसी स्थान पर शेयर करते हैं और उसके बाद जब कोई युजर उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो उसका एफिलिएट कमीशन आपके एफिलिएट अकाउंट में आता है। जिसके बाद आपका Minimum Withdrawal Amount पूरा हो जाता है, तो उसे आप PayPal, UPI (Affiliate Program जो Payment Method Support करता है) आदि की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

      Reply

Leave a Comment