Telegram Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप Telegram का इस्तेमाल करते हैं, वह भी अपने Friends, Family Members को Text, Image, Video आदि भेजने के लिए, लेकिन क्या आपको पता है कि आप Telegram की मदद से घर बैठे आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं।
अगर आपको पता है, तो बहुत अच्छी बात है, यदि आपको नहीं पता है, तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें, क्योंकि इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं, कि कैसे आप Telegram का उपयोग करके आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
दुनिया भर में 4.95 बिलियन लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं और उसमें Telegram भी आता है क्योंकि टेलीग्राम भी एक Social Media प्लेटफॉर्म है। Telegram, WhatsApp, Facebook के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया मैसेजिंग एप है। जिस पर 1.06 बिलियन Active यूजर हैं, तो तथा 800 मिलियन Monthly एक्टिव यूजर हैं।
Telegram पर Daily 196 मिलियन Active Users आते हैं। इसके अलावा Telegram को Daily 1.5 मिलियन लोग Join करते हैं। टेलीग्राम का उपयोग करने के बाद मामले में भारत दुनिया का पहला देश है। टेलीग्राम के भारत में 86.60 मिलियन Monthly एक्टिव युजर्स हैं।
इतना हमने आपको इसलिए बताया कि आप अंदाजा लगा सकें कि Telegram पर कितनी अधिक Audience मौजूद है। और आपका इसका फायदा इससे पैसे कमा कर उठा सकते हैं। बस आपको पैसे कमाने के तरीके आने चाहिए। और वो तरीके हम आपको इस लेख बतायेंगे।
तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं Telegram से पैसे कैसे कमायें?
Table of Contents
Telegram क्या है?
Telegram को 14 अगस्त 2013 को दो भाई Nikolai और Pavel Durov ने लांच किया था। Telegram एक Encrypted, Cloud-Based Cross-Platform और Instant Messaging App है। जिसमें आप WhatsApp Messenger की तरह अपने Friends, Family आदि के साथ Online Chat में Text, Video, Image, Emoji, Sticker आदि सब कुछ भेज सकते हैं। आपस इसे WhatsApp Messenger का Alternative समझ सकते हैं।
क्योंकि इसमें आपको लगभग वो सारे फीचर्स मिल जाते हैं जो WhatsApp Messenger में मिलते हैं। Telegram में आपको Instant Messaging के अलावा Voice Over IP सर्विस भी मिल जाती है। आप टेलीग्राम इसका उपयोग मोबाइल और पीसी दोनों में कर सकते हैं। Telegram में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण फीचर्स हैं, जो इसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अलग बनाते हैं। जैसे कि Telegram Bots, टेलीग्राम ग़्रुप, Telegram Stickers, टेलीग्राम चैनल आदि।
इसके अलावा भी आपको इसमें कुछ खास मिलता है, जो इसे अन्य सोशल मीडिया App से बहुत अलग बनाता है। क्योंकि टेलीग्राम एक cloud-based आधार है। जिसका मतलब है इसका सारा डाटा Telegram के सर्वर पर स्टोर होता है। जिसके कारण आपका सारा डाटा सुरक्षित रहता है। इसीलिए टेलीग्राम 100% Safe सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। चलिए Telegram का Quick Review देख लेते हैं।
Quick Review – Telegram Se Paise Kaise Kamaye?
Important Points | Description |
App Name | Telegram |
App Size | 28MB |
Total Download | 100 Cr |
Play Store Rating | 4.2 out of 5 |
Category | Social Media |
App Download Link | Play Store |
Safe | 100% Safe |
Investment | No |
Earning | 20-50 Thousands/Month |
Telegram से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Telegram Channel या Telegram Group का होना बहुत जरूरी है। जिसके लिए आपको Telegram पर अपना अकाउंट बनाना होगा। अगर है, तो आप इसे छोड़कर आगे बढ़ जायें और अगर नही है, तो चलिए जानते हैं Telegram Account कैसे बनायें?
Telegram Account कैसे बनायें?
Telegram Account बनाना बहुत ही आसान है। आप बस मेरे द्वारा बताए गए निम्नलिखित तरीकों को फॉलो करते रहें।
Step#1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल में टेलीग्राम एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।
Step#2 – उसके बाद आप टेलीग्राम App को Open करें।
Step#3 – अब आपके सामने Start Massaging लिखा हुआ आएगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
Step#4 – इतना करते ही आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी। जिन्हें आपको Read करके Allow कर देना है।
Step#5 – उसके बाद आपको अपनी Country का Code चुनकर अपना मोबाइल नंबर Enter करके Next पर क्लिक करना है आपसे यहां पर भी कुछ परमिशन मांगी जाए, तो उसे भी आप Read करके Allow करें।
Step#6 – इतना करने के कुछ सेकेंड के बाद आपके पास एक Call आएगी। जिसे आपको रिसीव नहीं करना है। वह कॉल दो से तीन सेकंड में कट जाएगी। इतना करते ही आपका टेलीग्राम अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।
Step#7 – यदि किन्ही कारणवस आपका Telegram Account कॉल से वेरीफाई नहीं हो रहा है, तो आप मैसेजिंग का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसमें आपके मोबाइल पर 6 नंबर की ओटीपी आएगी, जो ऑटोमेटिक ही Fill हो जाएगी। इसके बाद आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।
Step#8 – अब आपके सामने नई विंडो Open होगी। जिसमें आपको अपना नाम, प्रोफाइल ईमेज, Bio आदि को भरकर Save पर क्लिक कर देना है।
बधाई हो! इतना करते ही आपका Telegram Account बनाकर तैयार हो जाता है। अब आपको अपना Telegram Channel या Telegram Group बनाना होगा। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
Telegram Channel कैसे बनायें?
Telegram Channel बनाना उतना ही आसान है। जितना कि Telegram Account बनाना है। बस आप निम्नलिखित स्टेप्स को पढ़ें और उन्हें फॉलो करें।
Step#1 – Telegram Channel बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने Telegram Account को Open करें।
Step#2 – इसके बाद आप बायीं तरफ सबसे ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करें।
Step#3 – इसके बाद आपको वहाँ पर New Group और New Channel के Option मिल जायेंगे। यदि आप एक नया ग्रुप बनाना चाहते हैं, तो New Group पर क्लिक करें और यदि आप नया चैनल बनाना चाहते हैं, तो आप New Channel पर क्लिक करें।
Step#4 – क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज Open होगा। जिसमें आपसे चैनल का नाम, Description, Profile Image मांगी जायेगी। इन सभी चीजों को सही से भरकर Right Side सबसे ऊपर सही के चिन्ह पर क्लिक करें।
बधाई हो! इतना करते ही आपका Telegram Channel बन जाता है।
Telegram Channel का Customize करने के लिए फिर से तीन लाइन पर क्लिक करें। उसके बाद आपको वहां पर आपका Telegram Channel दिख जाएगा। उस पर क्लिक करके आप अपने Telegram Channel को Customize कर सकते हैं। जैसे Telegram Channel का नाम, इमेज, डिस्क्रिप्शन आदि सब कुछ यहां से बदल सकते हैं।
Telegram Channel बनाने के बाद अब जानते हैं Telegram से पैसे कैसे कमायें?
Telegram से पैसे कैसे कमायें?
Telegram पर आप टेलीग्राम ग्रुप और Telegram Channel बनाकर आसानी से पैसे कमाये जा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने चैनल पर नियमित रूप से High Quality और युनिक कंटेंट डालते रहना है और एक बार जब आपके चैनल पर 5 या10 हजार फॉलोअर्स हो जायें तब आप मेरे द्वारा बताये इन 15 तरीकों की मदद से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में
#1 – Affiliate Marketing के द्वारा Telegram से पैसे कैसे कमायें?
Telegram से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing एक बहुत ही अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको एक Affiliate Program को Join करना होगा। उसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं उसके Affiliate Link को अपने टेलीग्राम ग्रुप या चैनल पर शेयर करें।
इसके बाद जैसे ही कोई यूजर आपके उस Affiliate Link पर क्लिक करके उस Product को खरीदेगा। वैसे ही आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन मिल जाएगा। क्योंकि Affiliate Marketing कमीशन Based पर काम करती है। आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो Telegram का उपयोग करके एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा वाला पैसा कमा रहे हैं|
क्योंकि Affiliate Marketing में 10% से लेकर 200 % तक का कमीशन मिलता है। Clickbank पर किसी भी Affiliate Program की अपेक्षा सबसे ज्यादा कमिशन मिलता है। Clickbank पर कम से कम 50%-60% कमीशन Start होता है उसके बाद यह कमीशन 200% तक जाता है। क्योंकि Clickbank पर डिजिटल प्रोडक्ट प्रमोट किया जाते हैं।
यदि आप भी Telegram के द्वारा Affiliate Marketing से पैसे कमाने के इच्छुक हैं, तो अभी ही किसी Affiliate Program को Join करें और उसके प्रोडक्ट को अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रमोट करें और टेलीग्राम से पैसे कमायें।
#2 – Ads Selling के द्वारा Telegram से पैसे कैसे कमायें?
टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए Ads Selling एक बहुत ही पॉपुलर तरीका है। जिसका उपयोग बहुत से देश जैसे भारत, ईरान, साउदी अरब, रूस आदि में टेलीग्राम चैनल की मदद से Ads Selling करके पैसे कमाने के लिए हो रहा है। इसमें कंपनियां बड़े-बड़े टेलीग्राम चैनल से एग्रीमेंट करती हैं।
अपने ब्रांड और कंपनी को Promote करने के लिए इसमें वे Telegram Channel की मदद से अपने Product के Ads चलवाते हैं। इसके लिए ब्रांड टेलीग्राम चैनल ओनर को अच्छे खासे पैसे देते हैं। यदि आप भी अपने टेलीग्राम चैनल को बड़ा बना लेते हैं, तो समय के साथ ऐसे ऑफर आपको भी आने लगेंगे। जिसकी मदद से आप भी Telegram से ढ़ेर सारा पैसे कमा पायेंगे।
#3 – Paid Membership के द्वारा टेलीग्राम से पैसे कैसे कमायें?
यदि आप ऐसा Content तैयार करते हैं प्रिमियम है, तो आप उसकी Membership टेलीग्राम चैनल पर बेच सकते हैं। जिसमें Paid Membership लेने वाले युजर्स ही आपके कंटेंट को एक्सेस कर पायेंगे। यह Telegram से पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।
जैसा कि यदि आप एक ट्रेडर्स हैं और आप ट्रेडिंग के बारे में लोगों को सिखाते हैं, तो आप अपने प्रीमियम कंटेंट के लिए Paid Membership चार्ज कर सकते हैं। जो युजर आपके प्रीमियम कंटेंट को एक्सेस करना चाहेगा वो आपके Paid Membership खरीद लेगा।
इसके लिए आपको अलग से एक प्राइवेट Telegram Channel को बनाना होगा। फिर जो भी यूजर आपकी मेंबरशिप लेगा उसको आप अपने प्राइवेट टेलीग्राम चैनल में ऐड करेंगे। आप Paid Membership की मदद से काफी पैसे कमा सकते हैं।
बस इसके लिए आपका कंटेंट Valuable और Useable होना चाहिए। आज के समय में ज्यादातर लोग प्रीमियम कंटेंट के लिए Telegram का उपयोग कर रहे हैं क्योंकि इसमें आसानी से प्राइवेट टेलीग्राम चैनल बन जाता है। बहुत से लोग हैं जो टेलीग्राम का इस्तेमाल करके आसानी से लाखों रूपये महीने के कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं।
#4 – Donations के द्वारा Telegram से पैसे कैसे कमायें?
यदि आप एक Content Creator हैं और प्रीमियम कंटेंट Create करते हैं। इसके बावजूद आप उस युजर्स को Free में Provide करते हैं, तो आप अपने प्रीमियम कंटेंट के लिए युजर्स को कुछ पैसे डोनेट करने के लिए कह सकते हैं। जब युजर्स को आपका कंटेंट पसंद आएगा तो आपको पैसे डोनेट करेंगे।
बहुत से लोग हैं, जो प्रीमियम कंटेंट Create करते हैं तथा कुछ कंटेंट अपने Telegram Channel पर भी डालते हैं। इसके बाद लोगों से प्रीमियम कंटेंट के लिए डोनेट करने को बोलते हैं। इस तरीके से वह अच्छा खासा पैसा कमाते हैं और ऐसा करके आप भी Telegram से पैसा कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपके टेलीग्राम चैनल पर अच्छे खासे फॉलोअर्स और आपके कंटेंट में दम होना चाहिए।
#5 – Content Writing के द्वारा Telegram से पैसे कैसे कमायें?
यदि आपको Content Writing आती है, तो आप टेलीग्राम के द्वारा बढ़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो ब्लॉग या वेबसाइट तो बना लेते हैं पर उसमें कंटेंट नहीं लिखना जानते हैं। इसके लिए वह किसी Content Writer को हायर करते हैं। इसके लिए वो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे YouTube, Telegram, Facebook आदि पर Content Writer की तलाश करते हैं।
यदि आपका Content Writing का टेलीग्राम चैनल है। जिसमें आप Bio में लिखं कि आप एक कंटेंट राइटर हैं और Content Writing की सर्विस प्रदान करते हैं। अब जब कोई ऐसा व्यक्ति आपकी Bio को देखेगा। जिसे आपकी जरूरत है, तो वह आपसे आर्टिकल लिखने के लिए कहेगा तथा उसके बदले में वह आपको पर आर्टिकल के हिसाब से पैसे देंगे।
इसमें आपको पर आर्टिकल के कम से कम 400 से ₹500 मिलते हैं। यदि वही आर्टिकल बड़ा हुआ तो उसके लिए आपको 1000 रूपये पर आर्टिकल भी मिल सकते हैं। यदि आप एक अच्छे कंटेंट राइटर है, तो दिन के दो तीन आर्टिकल लिख सकते हैं। इस तरह आप टेलीग्राम की मदद से घर बैठे 2500 से ₹3000 बड़ी आसानी से दिन के कमा सकते हैं।
#6 – Cross Promotion करके Telegram से पैसे कैसे कमायें?
आप Cross Promotion करके भी Telegram के द्वारा पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि बहुत से ऐसे नए Blogger, YouTuber और टेलीग्राम चैनल ऑनर हैं। जो अपने Blog, YouTube Channel और सोशल मीडिया एकाउंट पर Views और Subscriber बढने के लिए बड़े-बड़े चैनल से उन्हे Promote करवाते हैं। जिसके बदले में वे उन्हे पैसे देते हैं।
आप उनके YouTube Channel और ब्लॉग़ को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपके चैनल पर फॉलोवर्स की संख्या अच्छी खासी होनी चाहिए क्योंकि तभी तो कोई आपसे अपने चैनल को प्रमोट करवायेगा।
#7 – Blog/YouTube Channel पर Traffic भेजकर
यदि आपके पास कोई Blog या YouTube Channel है, तो आप टेलीग्राम चैनल की मदद से उस पर Traffic ड्राइव करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप अपने टेलीग्राम चैनल में अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के लिंक को Paste करना होगा।
इसके बाद यहाँ से आपके फॉलोअर्स उस लिंक पर क्लिक करके आपके Blog और YouTube Channel पर पहुंच जायेंगे। जिससे आपके ब्लॉग़ और यूट्यूब चैनल पर जाएंगे। जिससे Blog का Traffic बढ़ जायेगा। और सीधी सी बात है जब ट्रैफिक बढ़ता है, तो कमाई भी बढ़ती है। ऐसा करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
#8 – Paid Promotion करके Telegram से पैसे कैसे कमायें?
आज के समय में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए Digital Marketing की तरफ बढ़ रहे हैं। इसके लिए वे Social Media Influencer की मदद लेते हैं। इसमें वह अपने Product का प्रमोशन करने के लिए Social Media Influencer को अच्छे खासे पैसे देते हैं।
आप Paid Promotion करके Telegram से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको अपने Telegram Channel पर उस प्रोडक्ट से संबंधित पोस्ट को Create करके डालना होगा। जिसे कंपनियां आपसे प्रमोट करवाती हैं। इसके बदले में वह आपको अच्छे खासे पैसे देंगे। उस पोस्ट में आपको अपने युजर्स को उस प्रोडक्ट के बारे में समझना और उसकी खूबियां बताना है। ऐसे करते-करते एक समय ऐसा आयेगा। जब आपके पास ऐसे बहुत से Paid Promotion आने लगेंगे।
#9 – Digital Products और Services बेचकर पैसे कमायें
यदि आपके पास कोई डिजिटल प्रोडक्ट या कोई Skill है, तो आप उसे टेलीग्राम पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो डिजिटल प्रोडक्ट को खरीदते हैं। तथा बहुत लोग ऐसे हैं जो अपना ब्लॉग/वेबसाइट डिजाइन करना चाहते हैं।
लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है इसके लिए वह वेब डिजाइनर को हायर करते हैं। ऐसे में आप उन्हें सर्विस देकर उनसे अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं। Digital Product में आप eBook, Online Course, Tutorial आदि चीजों को अपने टेलीग्राम चैनल पर बेच सकते हैं और ऐसा लोग करके महीने के लाखों रूपये कमा रहे हैं।
#10 – Third-Party Products और Services बेचकर पैसे कमायें
Telegram से पैसे कमाने का ये तरीका ऊपर वाले तरीके समान है, लेकिन इसमें एक जो फर्क है वो यह कि इस तरीके में Products और Services आपके नही बल्कि किसी Third-Party के होंगे। इसमें आप Products और Services को Telegram पर बेचकर बीच में अपना कमीशन कमा सकते हैं।
#11 – Link Shortner के द्वारा Telegram से पैसे कैसे कमायें?
आप Short Link का उपयोग करके Telegram से पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको किसी भी प्रकार के कंटेंट के URL को कॉपी करना है। तथा Short Link की वेबसाइट पर Paste करके उस लिंक को शॉर्ट कर लेना है।
इसके बाद आप Short Link को अपने Telegram Channel पर Paste कर दें। अब जब भी कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करेगा, तो पोस्ट के Main कंटेंट पर जाने से पहले उसके सामने एक Ads चलेगा। इसी Ads के बदले में Short Link वेबसाइट पब्लिशर या चैनल ओनर को अच्छे खासे पैसे देती है।
आजकल Short Videos की बहुत ज्यादा डिमांड है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इसमें आप कम समय में बहुत कुछ देख लेते हैं। तथा लोग Short Videos को Status, Story आदि जगहों पर Add करते हैं। ऐसे में आप अपने Short Link को अपने Status, Story और टेलीग्राम चैनल में Add करके इससे काफी पैसे कमा सकते हैं।
#12 – Refer and Earn की मदद से पैसे कमायें?
आज के समय में इंटरनेट पर बहुत से ऐसे एप्लीकेशन है, जो एक सफल रेफरल पर पैसे देते हैं। ऐसे आप उनका प्रचार अपने Telegram Channel पर कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ Refer and Earn प्रोग्राम वाले Apps और Websites को Join कर लेना है।
उसके बाद उनके Referral Link को अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर करना है। इसके बाद जैसे ही आपका कोई फॉलोअर उस लिंक पर क्लिक करके उस Add को डाउनलोड करेगा या वेबसाइट पर Sign Up करेगा। वैसे ही आपको एक सफल रेफरल के पैसे मिल जाएंगे।
आप Refer and Earn की मदद से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इसे मैं एक उदाहरण से समझाता हूं, यदि एक रेफरल पर ₹100 मिलते हैं और अगर आपके द्वारा शेयर किए गए रिफेरल लिंक पर Daily के 10 डाउनलोड भी होते हैं, तो आप दिन के हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
FAQ – Telegram Se Paise Kaise Kamaye
Telegram से संबंधित अक्सर पूछ जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण FAQ निम्नलिखित हैं।
Q1 – Telegram पर कितने पैसे मिलते हैं?
Telegram पर एक भी पैसा नहीं मिलता है। आप अपनी मेंहनत से मेरे द्वारा तरीकों का इस्तेमाल करके 10-50 हजार रूपये महीने के कमा सकते हैं।
Q2 – Telegram का इस्तेमाल करने वाले युजर्स किस देश में है?
Telegram के सबसे अधिक Active युजर्स भारत में है।
Q3 – Telegram से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?
Telegram से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका Affiliate Marketing है। इसके बाद Refer and Earn आता है।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- Quora से पैसे कैसे कमायें?
- Online पैसे कैसे कमायें?
- Social Media से पैसे कैसे कमायें?
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें?
- Facebook से पैसे कैसे कमायें?
- Instagram से पैसे कैसे कमायें?
- Instagram Reels से पैसे कैसे कमायें?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमायें?
- WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमायें?
- YouTube से पैसे कैसे कमायें?
- YouTube Shorts से पैसे कैसे कमायें?
- Blogging से पैसे कैसे कमायें?
अंतिम शब्द – Telegram Se Paise Kaise Kamaye
आज के इस लेख Telegram Se Paise Kaise Kamaye? में हमने आपको 12 ऐसे तरीक बताये हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से Telegram से पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको इसमें कोई परेशानी होती है, तो आप मुझसे कमेंट करक पूछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आज का लेख Telegram से पैसे कैसे कमायें? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। और यदि आप Online पैसे कमाने चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बने रहे हैं क्योंकि हम प्रतिदिन Online Earning से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।
Amar singh
Manoj
ब्लॉग पर आपका स्वागत है!
Sir m telegram pr content kese dalu plz reply me aor ha earning se pesa kmana chahti hu
Shashi Meena ji! सबसे पहले तो इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है। Shashi meena जी टेलीग्राम पर Content डालने के लिए आपको अपना एक Telegram Channel या telegram Group बनाना होगा। इसके बाद आप उस पर एक अच्छी सी Niche (Topic) पर लगातार कटेंट डालते रहें। इसके जब आपके Telegram Channel या telegram Group पर थोड़े बहुत फॉलोअर्स हो जायेंगे तब आप इस लेख में बताये गये तरीकों की मदद से टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं।