YouTube से Video कैसे Download करें? जाने 7 आसान तरीके

YouTube Se Video Kaise Download Kare: YouTube आज के समय में दुनियां का सबसे बड़ा Online Video प्लेटफार्म है। Google के बाद YouTube दुनियां की दूसरी सबसे बड़ी वेबसाइट है। YouTube पर अकेले भारत में 462 मिलियन Active Users हैं, तो वहीं अमेरिका में 239 मिलियन एक्टिव युजर्स हैं। और अगर Worldwide बात करें, तो यूट्यूब पर आज के समय में 2.7 बिलियन एक्टिव युजर्स मौजूद हैं। जिनमें से बहुत से युजर ये जानना चाहते हैं कि YouTube से Video कैसे Download करें? यदि आप भी यही जानना चाहते हैं, तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें।

YouTube पर एक्टिव यूजर्स के मामले में भारत दुनिया का नंबर एक देश है। YouTube पर युजर्स हर रोज 1 बिलियन घंटों का Content देखते हैं, तो वहीं इस पर हर रोज 720,000 घंटो का कंटेंट अपलोड किया जाता है। इसी कारण आप इस पर आप अपनी लोकल भाषा में कोई Content देखकर जानकारी हाँसिल कर सकते हैं। यूट्यूब पर आप अपना चैनल बनाकर अपने ज्ञान को लोगों को बीच में शेयर करके इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

YouTube पर आपको हर तरह का कंटेंट मिल जाएगा, लेकिन इसकी सबसे बड़ी समस्या यह है कि जो भी Video आपको अच्छा लगता है और आप उसे Download करना चाहते हैं, तो वह वीडियो युट्यूब से Download नहीं होता है। जिसके कारण युजर्स का काफी समस्या का उठानी पढ़ती है।

इसी समस्या का समाधान पाने के लिए युजर्स गूगल में YouTube Se Video Kaise Download Kare? YouTube Se Video Kaise Download Kare Gallery Me? YouTube Se Video Kaise Download Kare PC Me? आदि के बारे में सर्च करते रहते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि आपकी इस लेख में आपकी समस्या का समाधाने वाले हैं।

इस लेख में हम आपको Phone में और Computer में YouTube से Video कैसे डाउनलोड करें? के बारे में बतायेंगे, तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जाने की कोशिश करते हैं कि यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

YouTube से Video कैसे Download करें?

YouTube से Video कैसे Download करें
YouTube Se Video Kaise Download Kare

YouTube से Video को Gallery और PC में Download करने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन उनके बारे में बताने से पहले मैं आपको बताना चाहूंगा यदि आप सिर्फ YouTube Video डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप सिर्फ वह सिर्फ यूट्यूब का भी उपयोग कर सकते हैं। इसमें आपकी वीडियो डाउनलोड तो होंगे पर वह PC या Gallery में Save नहीं होंगे। यह वीडियो यूट्यूब ऐप में ही रहेंगे और वहीं से आप देख सकेंगे। हालांकि आप इन वीडियो को YouTube App की मदद से Offline कभी भी कहीं भी देख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

YouTube Se Video Kaise Download Kare

#1 – Offline Video देखने के लिए

यदि आप YouTube App में ही Video Download करके उसे Offline देखना हैं, तो आप नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करें।

  • Step#1 – YouTube से Video Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में YouTube App को Open करना होगा।
  • Step#2 – इसके बाद आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं। इस Video को Play करें।
  • Step#3 – अब आपको वीडियो के नीचे कई Option दिख रहे होंगे। जिसमें एक ऑप्शन Download का भी होगा। वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको उसे Option पर क्लिक कर देना है।
  • Step#4 – इतना करते ही आपका वीडियो YouTube में Download होना शुरू हो जाएगा।
  • Step#5 – Download Video को देखने के लिए आपको YouTube के Main Menu में जाना होगा जहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिख रहे होंगे।
  • Step#6 – जिसमें आपको Library ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Step#7 – Library पर क्लिक करने के बाद आपको यहां फिर से कुछ Option मिलेंगे। जिसमें आपको डाउनलोड Option पर क्लिक करना है।
  • Step#8 – इसके बाद आपको यहां पर आपके द्वारा डाउनलोड किया गया Video दिख जायेगा और यहीं से आप कभी भी अपने वीडियो को प्ले करके ऑफलाइन देख सकते हैं।

अब यदि आप अपने Gallery और PC में Video को Download करके Save करना चाहते हैं, तो इसके बारे में हम आपको लेख में बतायेंगे कि YouTube Se Video Kaise Download Kare Gallery Me?

आज के समय में बहुत से लोग YouTube का उपयोग Reading या Skill सिखने के लिए करते हैं। ऐसे में जब कोई Lessen बीचे में छूट जाता है, या कोई चीज समझ में नहीं आती है, तो उसे बार-बार देखकर समझना पढ़ता है और ऐसा में अगर आपके मोबाइल में Internet  Data नही होता है, तो आप YouTube पर उसे नहीं देख सकते हैं। और आपका Lessen बीचे में अधूरा रह जाता है।

ऐसे में अगर आप उस Video को Download करने अपने Phone की Gallery में या PC में Save कर सकते हैं। तथा उस Lessen को बाद में सीख सकते हैं। इसके अलावा आप अपने इच्छानुसार कुछ भी Content जैसे Movies, Songs, Short Video आदि कुछ भी Download कर सकते हैं।

YouTube से Video डाउनलोड करने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन हम इस लेख में आपको सबसे Best तरीकों के बारे में बतायेंगे। जिनकी मदद से आप YouTube से आसानी से Video डाउनलोड कर सकते हैं।

आप निम्नलिखित तरीकों को फॉलो करके YouTube से Video डाउनलोड कर सकते हैं।

  • GenYouTube से YouTube Video कैसे Download करें?
  • Wesite से YouTube Video कैसे Download करें?
  • Third Party App से YouTube Video कैसे Download करें?
  • YouTube से Video कैसे Download करें PC में?
  • Jio Phone में YouTube से Video कैसे Download करें?
  • SS YouTube Video Kaise Download Kare?

#2 – GenYouTube से YouTube Video कैसे Download करें?

GenYouTube एक App और Website जिस पर आसानी से फ्री में YouTube Video डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी मदद से आप हर प्रकार के अलग-अलग Quality के Video Download कर सकते हैं। यहाँ पर हम आपको वेबसाइट की मदद से YouTube से Video Download करने के बारे में बतायेंगे। इसके लिए आप निम्नलिखित Steps को Follow करें।

  • Step#1 – सबसे पहले आपको अपने Mobile के Browser में GenYouTube को Type करके सर्च करना है।
  • Step#2 – इसके बाद आपको सबसे ऊपर वाली वेबसाइट www.genyt.net को Open करना है।
  • Step#3 – इतना करते ही आपके सामने Website का Home Page खुल जायेगा। जिसकी सर्च बार में आपको जो भी डाउनलोड करना उसे Type करके Go पर क्लिक करें।
  • Step#4 – उसके बाद आपके सर्च से संबंधित सारे रिजल्ट आ जाएंगे। जिसमें आपको जो भी वीडियो डाउनलोड करना है उसे Play कर ले। जिसके बाद आपको नीचे Video का जनरेट डाउनलोड लिंक मिल जायेगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • Step#5 – इतना करते हैं आपको Video के Download Link मिल जाएंगे। आप जिसे भी Quality में Video Download करना चाहते हैं। उस पर क्लिक कर दें।
  • Step#6 – आप जैसे ही वीडियो की Quality पर क्लिक करते हैं वैसे ही Video Play हो जाता है। वीडियो के Right Side में आपको Three Dot दिख रहे होंगे जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • Step#7 – Three Dot पर क्लिक करते ही आपके सामने Download का Option आयेगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है। इतना करते ही आपका YouTube Video सक्सेसफुली डाउनलोड हो जाएगा।

Note: आप इस वेबसाइट की मदद से यूट्यूब वीडियो को MP3 फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं तथा यदि आपके द्वारा डाउनलोड किए गए वीडियो में Voice नहीं आ रही है तो आप Quality Change करके Video को Download कर सकते हैं।

#3 – Website से YouTube Video कैसे Download करें?

Website से YouTube Video Download करने के लिए आप निम्नलिखित Steps को Follow करें। इसकी मदद से आप आसानी से YouTube Video Download कर सकते हैं।

YouTube Video Downloader
  • Step#1 – सबसे पहले आपको अपने Mobile में YouTube को Open करना है।
  • Step#2 – इसके बाद आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसको Search करके Play करें।
  • Step#3 – Video के नीचे Like और Dislike के पास आपको Share का Option मिलेगा। जिस पर आपको Click करके Video के Link को कॉपी करना है।
  • Step#4 – अब आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र को Open करें और उसमें YouTube Video Downloader लिखकर सर्च करें।
  • Step#5 – इसके बाद आपके सामने कई Result आ जाएंगे। जिसमें आप किसी भी वेबसाइट पर क्लिक कर दें।
  • Step#6 – इतना करते ही वह Website आपके सामने खुल जाएगी। जिसमें आपको अपने द्वारा कॉपी किए गए Link को Paste करके Download पर Click करना है।
  • Step#7 – इतना करने के बाद आपको कुछ सेकंड प्रतिक्षा करना है। जिसके बाद आपके सामने Download To Your Device का ऑप्शन आएगा। जिस पर आपको क्लिक करना है। आप जैसे ही उसे पर क्लिक करेंगे आपका वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।

आप निम्नलिखित वेबसाइट की मदद से YouTube Video डाउनलोड कर सकते हैं।

SaveFrom.netY2mate.com
KeepVid.comCatchvideo.net
OnlineVideoConverter.comClipConverter.cc
Website से YouTube Video कैसे Download करें?

#4 – Third Party App से YouTube Video कैसे Download करें?

आज के समय में बहुत से ऐसे Third Party App हैं जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से YouTube Video Download कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको Vidmate App की मदद से YouTube Video Kaise Download Kare? उसके बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी प्रोसेस क्या है?

youtube video kaise download

Step#1 – सबसे पहले आपको Google से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है या फिर आप Vidmate पर क्लिक करने इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे बैसे ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। जिसमें आपको Download APK पर क्लिक करना है।

Step#2 – इसके बाद आपके सामने एक नोटिस आएगा उसमें बताया जाएगा कि यह मोबाइल एप्लीकेशन आपके मोबाइल के लिए हानिकारक हो सकता है, यदि फिर भी आप इस ऐप को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो Ok पर क्लिक करें। App के Install के बाद उसे Open करें।

Step#3 – यहाँ पर सबसे पहले आपको अपनी भाषा का चयन करना है। इसके बाद आपसे कुछ Settings को Allow करने के लिए कहा जायेगा। जिसे आपको Allow कर देना है।

Step#4 – Vidmate पूरी तरह से YouTube की तरह ही काम करता है। यहां पर बस आपको जो भी Video डाउनलोड करना है। उसे सर्च करके Download करें।

Step#5 – आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। Video क्लिक करते ही आपको Download का आइकन मिल जायेगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

Step#6 – इसके बाद आपको Video की Quality को Select करना है। यहां से आप वीडियो को MP3 फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं। Quality को Select करने के बाद दोबारा से Download पर क्लिक करें।

बधाई हो! आप जैसे ही डाउनलोड पर क्लिक करते हैं आपकी वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाती है।

Vidmate के अलावा भी बहुत से ऐसे Third Party App हैं जिनकी मदद से आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। Third Party App की लिस्ट मैं आपको नीचे प्रदान कर रहा हूं आप इनमें से किसी भी App का उपयोग कर सकते हैं।

  • SnapTube
  • TubeMate
  • Videoder
  • YTD Video Downloader (for PC)
  • VideoHunter
  • iTubeGo

#5 – YouTube से Video कैसे Download करें PC में?

Computer में YouTube Video Download करने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

Step#1 – इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Laptop या Computer में YouTube को Open कर लेना है।

Step#2 – अब आप जिस भी Video को Download करना चाहते हैं उसको Play कर लें।

Step#3 – इसके बाद आपको अपने Laptop या Computer में YouTube Video Download करने के लिए एक Extension को इंस्टॉल करना होगा। वैसे तो आज के समय में Internet पर बहुत से Video Downloader Extension मौजूद हैं, लेकिन IMD, Video DownloaderHelper आदि आज के समय में बहुत ही बेहतरीन हैं। इनमें से आप किसी को भी Install कर सकते हैं।

Step#4 – Laptop या Computer में एक बार Extension इंस्टॉल करने के बाद आप जैसे ही किसी यूट्यूब Video को Play करेंगे वैसे ही आपके सामने वीडियो के नीचे Download या Download MP4 जैसे ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे। जिस पर क्लिक करते ही आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Step#5 – Download पर क्लिक करने के बाद आपको उस Place को Select करना होगा। जहाँ पर आप Video को Save करना चाहते हैं। इसके बाद Save पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपके Laptop या Computer में YouTube Video Download होकर Save हो जायेगी।

जिसके बाद जब भी चाहें कंप्यूटर की मदद से उस Video को कभी भी कहीं पर Offline देख सकते हैं। मुझे लगता है कि आपको यह तरीका बहुत अच्छा लगा होगा और शायद ही आपको यह पहले पता होगा। कमेंट में जरूर बताएं।

#7 – Jio Phone में YouTube से Video कैसे Download करें?

यदि आप एक जिओ फोन यूजर है और आप अपने मोबाइल में YouTube Video Download करना चाहते हैं, तो आपको Jio Phone में YouTube से Video Download करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा, चलिए जानते हैं इसके बारे में।

  • Step#1 – सबसे पहले आप कोई Check करना है कि आपका Jio Phone में YouTube एप्लीकेशन Install है या नहीं, और अगर ऐप इंस्टाल नहीं है तो उसको Jio Phone App Store से App को Install कर लेना है।
  • Step#2 – इसके बाद आपको अपने जियो फोन में यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसके हम पर पहुंच जाना है।
  • Step#3 – अब आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसको सर्च करके उसके लिंक को कॉपी करें।
  • Step#4 – इतना करने के बाद अपने जियो फोन के ब्राउजर को Open करें और https://save.tube/ सर्च करें।
  • Step#5 – इतना करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको अपने द्वारा कॉपी किए गए वीडियो के Link को Paste करना है यहाँ पर ऑटोमेटिक वीडियो को डाउनलोड करने के Link जनरेट हो जाते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ सेकंड का इंतजार करना होगा
  • Step#6 – उसके बाद आपके सामने वीडियो की अलग-अलग क्वालिटी आ जायेंगी। आप जिस भी क्वालिटी के वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके सामने दिए गए डाउनलोड पर क्लिक कर दें।
  • Step#7 – आप जैसे ही डाउनलोड पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाता है। इसके बाद आप इस वीडियो को अपने जियो फोन में कहीं भी कभी भी Offline देख सकते हैं।

आप ऊपर बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से Jio Phone में YouTube से Video Download कर सकते हैं।

#8 – SS YouTube Video Kaise Download Kare?

यदि आप सिर्फ और सिर्फ URL बदलकर यूट्यूब Video डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें। इसकी मदद से आप आसानी से यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

Step#1 – URL बदलकर वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।

Step#2 – इसके बाद आप जिस चीज भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे Open करें।

Step#3 – अब आप शेयर पर क्लिक करके या Search Bar पर क्लिक करके वीडियो के URL को कॉपी कर लें।

Step#4 – इसके बाद आप अपने मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन करें और उस लिंक को Paste कर दें।

ध्यान रहे Enter Press करने से पहले आपको वीडियो के URL में YouTube के आगे SS को ऐड करना है जैसे कि नीचे के नीचे दिए गए Link में दिख रहा है।

https://www.ssyoutube.com/watch?v=-ESWV_LBaH8

Step#5 – इस वेबसाइट पर आपको यूट्यूब की तरह ही सारे ऑप्शन दिख रहे होंगे। बस इसमें Video के नीचे आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखने लगेगा। Video को डाउनलोड करने के लिए उस पर क्लिक करें।

Step#6 – इतना करने के बाद आपके सामने वीडियो की सारी क्वालिटी आ जायेंगी। आप जिस भी क्वालिटी में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं। उस पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपके मोबाइल या लैपटॉप में वीडियो डाउनलोड हो जाएगा

आप इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करके अपने जियो फोन में भी यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

FAQ- Video Kaise Download Kare

Q1 – YouTube से Video Download करने के लिए सबसे अच्छा YouTube Video Downloader कौन सा है?

आज के समये में SnapTube, VidMate, GenYouTube, TubeMate, Vidmate आदि YouTube से Video Download करने के लिए सबसे अच्छा YouTube Video Downloader हैं।

Q2 – YouTube का Video कैसे Gallery में Download करें?

आप Online Downloader Website की मदद से YouTube का Video Gallery में Download कर सकते हैं।

Q3 – Computer में YouTube से Video कैसे Download करें?

आप Online Video Downloader, ssyoutube आदि वेबसाइट का उपयोग करके अपने Computer में YouTube Video डाउनलोड कर सकते हैं।

अंतिम शब्द – Video Kaise Download Kare in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपको YouTube Se Video Kaise Download Kare? के बारे में कई ऐसे तरीके बताएं जिनकी मदद से आप आसानी से यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। अगर इसमें आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको आजकल एक YouTube से Video कैसे Download करें? बहुत पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य करें। और ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप इस ब्लॉग पर लगातार आते रहें।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment