YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye? जाने 10 आसान तरीके

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye: आप दिन में अपने कम से कम 1 से 2 घंटे YouTube Shorts Video देखने में खराब कर देते होंगे, क्योंकि लगभग हर व्यक्ति ऐसा ही करता है, तो अभी करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि आप YouTube Shorts की मदद से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं। अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप इस लेख को तक अवश्य पढ़ते रहें क्योंकि इस लेख से आपको Online पैसे कमाने में मदद मिलेगी।

आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए दो तरीके बहुत ही पॉवरफुल और फेमस है। एक Blogging और दूसरा YouTube। यूट्यूब से पैसा आसानी से कमाया जा सके इसलिए YouTube ने YouTube Shorts के नाम से नया फीचर Add कर दिया है। जिसका इस्तेमाल करके बहुत से YouTubers मदद से लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं क्योंकि आज के समय में लोग Long Content की तुलना में Short Content को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

YouTube पर 2.7 बिलियन Active Users हैं तो वहीं YouTube Shorts पर 2 बिलीयन Active Users मौजूद हैं। इसके अलावा YouTube Shorts पर हर रोज 50 बिलीयन Views आते हैं। जिसमें से 25.6% Views भारत से तथा 23.4% Views अमेरिका से आते हैं। अब आप इतनी बड़ी ऑडियंस का फायदा YouTube Shorts से पैसे कमाने में नहीं उठा चाहेंगे। अगर हाँ तो बस इस लेख YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye? को पढ़ते रही और समझते रहिए ऐसा कैसे होगा।

YouTube पर कोई भी व्यक्ति अपने अनुसार किसी भी कंटेंट Shorts या Long देख सकता है और यह बिल्कुल फ्री है। यूट्यूब Google के बाद दुनिया के सबसे दूसरी सबसे बड़ी वेबसाइट है, तो वही दुनिया का सबसे बड़ा Online वीडियो प्लेटफार्म भी है। जब YouTube Shorts पर इतनी सारी ऑडियंस और ट्रैफिक आता है, तो आप YouTube Shorts की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं की YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye?

Table of Contents

YouTube Shorts क्या है? (YouTube Shorts Kya Hai)

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye
YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

YouTube Shorts, यूट्यूब का एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप 14 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक के Shorts Video बनाकर YouTube पर Upload कर सकते हैं या देख सकते हैं। YouTube में मार्च 2021 को भारत में सबसे पहले लॉन्च किया था।

जिसका कारण था भारत में Tik Tok ऑडियंस को Target करना क्योंकि लगभग उसी समय के आसपास भारत सरकार ने Tik Tok समेत चीन के 109 App को बैन कर दिया था और उस समय तक ज्यादातर लोगों को Short Content पसंद आने लगा था। जिसका फायदा YouTube ने उठाया और आप भी इसका फायदा इससे पैसे कमा कर उठा सकते हैं। चलिए अब जानते हैं कि YouTube Shorts Video कैसे बनायें?

YouTube Shorts Video कैसे बनायें?

YouTube Shorts वीडियो बनाना बहुत ही आसान है। आप दो तारीफों का उपयोग करके बड़ी आसानी से यूट्यूब शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। पहले तरीके में आप अपने मोबाइल या कैमरे से Video को Shot करें और फिर किसी Video Editing Software की मदद से उसे Edit करें और उसके बाद Short में अपलोड कर दें।

वहीं दूसरी तरीके में आप सीधा YouTube Shorts से वीडियो को Shot करें और वहीं से उसकी Edit करके Video को Upload कर दें। YouTube Shorts की मदद वीडियो कैसे बनाएं और अपलोड करें उसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बतायेंगे।

YouTube Shorts Video बनाकर Upload कैसे करें?

YouTube Shorts फीचर का उपयोग करके आप बड़ी आसानी से Video Shot और उसे Edit कर सकते हैं। आप मेरे द्वारा बताए गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके आसानी से YouTube Shorts Video बनाकर उसे Upload करके YouTube Shorts से पैसे कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं के बारे में…

Youtube Shorts Video Kaise Banaye
YouTube Shorts Video Kaise Banaye

Step #1 – YouTube Shorts Video बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में YouTube एप्लीकेशन को Open कर लेना है।

Step #2 – इसके बाद आपको नीचे पांच Menu दिखाई देंगे जिसमें आपको Center वाले Menu + आइकन पर क्लिक करना है।

+ आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने निम्नलिखित तीन Option आएंगे।

  • Create a Shot: इसकी मदद से आप यहां से वीडियो को Shot और Edit कर सकते हैं।
  • Upload a Video: यदि आपने पहले से ही Video को Shot तथा Edit करके रखा है, तो आप उसे यहाँ से Upload कर सकते हैं।
  • Go Live: यदि आप YouTube पर Live आना चाहते हैं, तो Go Live पर क्लिक करें।

Step #3 – Shorts Video बनाने के लिए Create a Shot पर क्लिक करें।

Step #4 – Create a Shot पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे लाल कलर के बटन पर क्लिक करना है। आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका वीडियो रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगा। आप यहाँ से 14 से लेकर 60 सेकंड तक का वीडियो बना सकते हैं।

Step #5 – Video को Edit करने के लिए Right Side में मौजूद Menu जैसे- Sound Effect, Timer, Filters, Green Screen, Lighting आदि का उपयोग करके Video को अच्छी तरह से Edit करके सही के चिन्ह पर क्लिक करें।

Step #6 – अब आपके सामने एक नई स्क्रीन Open होगी जिसमें आपको Next पर क्लिक करना है।

Step #7 – आप जैसे ही Next पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक पेज खुलेगा। जिसमें आप वीडियो का कैप्शन लिखना है तथा वीडियो की Visibility, Location, Audience आदि को सेलेक्ट करने के बाद अंत में Upload Short पर क्लिक करना है।

बधाई हो! आपका यूट्यूब शॉर्ट वीडियो YouTube पर Upload हो चुका है।

YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें

YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजों का होना बहुत जरूरी है।

  • Laptop या Mobile
  • Camera
  • Mic
  • Internet Connection
  • Video Editing Software
  • Skill

आप इन चीजों की मदद से आसानी से Shorts Video बनाकर YouTube पर Upload करके पैसे कमा सकते हैं। चलिए अब जानते हैं YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए जरूरी Term & Condition क्या है?

YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए जरूरी Term & Condition क्या है?

YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित जरूरी Term & Condition को फॉलो करना होगा।

  • YouTube शॉर्ट को Monetize करने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर Long Video में पिछले 365 दिनों में 500 Subscribers और 3000 घंटे Watch Time होना चाहिए।
  • YouTube Shorts Video की मदद से YouTube Channel को Monetize करने के लिए आपके चैनल पर पिछले 90 दिनों में  3 Million Views होना बहुत जरूरी है।
  • आपके YouTube Channel पर किसी भी प्रकार के Copyright या फिर Community Stand Strike नहीं होनी चाहिए।
  • आपके YouTube Channel पर यूट्यूब की किसी भी प्रकार की शर्तों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।

चलिए अब जानते हैं कि YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye? 10 आसान तरीकों की मदद से।

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमायें?

YouTube Shorts से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन हम आपको इस लेख में 10 सबसे आसान और पावरफुल तरीकों के बारे में बताएंगे। जिनका उपयोग करके आप बड़ी आसानी से YouTube Shorts से पैसे कमा पाएंगे, तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

#1 – Google AdSense के द्वारा YouTube Shorts से पैसे कैसे कमायें?

आप Google AdSense की मदद से अपने YouTube Shorts वीडियो को Monetize करके बड़ी आसानी से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। जी हां! आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं क्योंकि YouTube ने 1 फरवरी 2023 से YouTube Shorts वीडियो को भी Monetize करने के लिए Allow कर दिया है।

YouTube Shorts वीडियो Monetize करने के लिए आपके YouTube Channel पर पिछले 3 महीने में 500 Subscribers और 3 मिलियन Views होने चाहिए। ऐसा करके आप अपने Shorts तथा Long दोनो वीडियो को Monetize कर सकते हैं। आज के समय में बहुत से YouTuber पर गूगल ऐडसेंस का उपयोग करके YouTube Shorts से लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं।

#2 – Affiliate Marketing के द्वारा YouTube Shorts से पैसे कैसे कमायें?

Affiliate Marketing एक ऐसा ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है। जिसकी मदद से आज के समय में बहुत से यूट्यूबर लाखों-करोड़ों रुपए महीने के कमा रहे हैं। इसमें बस आपको अपने यूट्यूब चैनल Niche से संबंधित किसी Affiliate Program को Join कर लेना है और फिर उस पर दिए गए Product या सर्विस का रिव्यू बनाकर या सीधें उन प्रोडक्ट या सर्विस के Affiliate Link को वीडियो के डिस्क्रिप्शन में Add करके पैसे कमाए जाते हैं।

 और ऐसा तब होता है, जब कोई भी Viewer लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है। तब आपको उस प्रोडक्ट का जितने प्रतिशत कमीशन तय होता है। उसका पैसा आपको मिल जाते हैं। Affiliate Marketing में कई-कई प्रोडक्ट 100%, 200% और 300%  तक का कमीशन भी मिलता है।

आप Affiliate Marketing  का उपयोग करके YouTube Shorts से बड़ी आसानी से पहले दिन से ही पैसे कमा सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार के ट्रैफिक की जरूरत नहीं पड़ती है बस Affiliate Link पर क्लिक करके प्रोडक्ट सेल होना चाहिए। यदि आप Affiliate Marketing के द्वारा YouTube Shorts से पैसे कमाने चाहते हैं, तो इसका उपयोग जरूर करें।

#3 – Sponsorship के द्वारा YouTube Shorts से पैसे कैसे कमायें?

एक बार जब आपके YouTube Shorts वीडियो पर अच्छे-खासे Like, Comment और Share आने लगेंगे तथा आपके YouTube Channel पर अच्छे खासे Subscribers हो जाएंगे। तब बड़ी-बड़ी कंपनी और ब्रांड आपसे अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रमोशन करवाने के लिए संपर्क करेंगे और इसके बदले में वो आपको अच्छा खासा पैसे भी देंगे।

क्योंकि आज के Digital दौर में अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए YouTube Shorts का उपयोग करती है और इससे युट्यूबर को पैसे कमाने का मौका मिला। Sponsorship की मदद से बड़े-बड़े यूट्यूबर आज लाखों रूपये महीने के कमा रहे हैं। इसमें बस आपको कंपनी के प्रोडक्ट का रिव्यू करना है और उसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना है।

यदि उस वीडियो पर Viewers का अच्छा रिस्पॉन्स आता है तो आगे से कंपनियां आपको और अधिक पैसों का ऑफर देंगी। तो अपना ध्यान हमेशा अच्छे से अच्छे वीडियो बनाने में रखें। जिससे आपको YouTube Shorts से अधिक पैसे कमाने में मदद मिलेगी।

#4 – Channel को प्रोमोट करके YouTube Shorts से पैसे कैसे कमायें?

YouTube पर बहुत से ऐसे छोटे-छोटे Channel हैं। जिनके मालिक उन्हे बड़े-बड़े YouTube Channel की मदद से Promote करवाते हैं और उसके बदले में वह अच्छे पैसों का ऑफर भी करते हैं। जब आपके YouTube Channel पर अच्छे-खासे सब्सक्राइबर और Views आने लगेंगे। तब आपको भी ऐसे ऑफर आएंगे। जिसका उपयोग आप यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कमाने में कर सकते हैं।

इसमें बस आपको अपने YouTube Shorts Video में उनके यूट्यूब चैनल का प्रमोशन करना है और उसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने YouTube Channel को बड़ा करना होगा। और मैं यह बात बार-बार कहता हूं कि आप अपने वीडियो में ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें। आपका वीडियो जितना अच्छा होगा तो उस पर उतने अधिक Views आएंगे और उतने ही अधिक सब्सक्राइबर हैं और जब एक बार आपका यूट्यूब चैनल बड़ा हो जाएगा, तो आप बहुत से तरीकों का उपयोग करके YouTube Shorts से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

#5 – Services बेचकर YouTube Shorts से पैसे कैसे कमायें?

 यदि आपके पास कोई Digital Skill जैसे – Web Deigning, SEO, Content Writing, Photography आदि कुछ भी है, तो आप YouTube Shorts वीडियो की मदद से बेच सकते हैं। बेचने का मतलब यह है कि आपने Video में बताना है कि आप मुझसे यह सर्विस ले सकते हैं। जिसके बदले में आप उन से पैसे चार्ज कर सकते हैं। आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अपने डिजिटल Skill को बेचने के लिए YouTube Shorts वीडियों का उपयोग करते हैं। और आप भी ऐसा करके YouTube Shorts की मदद से हर महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।

#6 – Merchandise बेचकर YouTube Shorts से पैसे कैसे कमायें?

Merchandise एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है YouTube Shorts से पैसे कमाने का। इसमें आप Shorts Video की मदद से सीधे अपने Product का प्रचार कर सकते हो। Merchandise की मदद से आप अपने Physical Product को Sell कर सकते हैं। इसका उपयोग करके आप YouTube Shorts से अधिक पैसा कमा सकते हैं और ऐसा मैं ऐसे ही नहीं कह रहा हूँ आज के समय में बहुत से YouTuber महीने के लाखों रूपये कमा रहे हैं और आप भी सकते हैं।

#7 – Membership बेचकर YouTube Shorts से पैसे कैसे कमायें?

Membership एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने कीमती Content की सदस्यता बेच सकते हैं। जिसका मतलब यह कि जो भी Viewer आपके कंटेंट की Membership लेता है वही उस Content को देख सकता है। अभी के समय में बड़े-बड़े अपने Valuable Content की Membership बेचकर महीने के लाखों रूपये कमाते हैं। और आप भी ऐसा कर सकते हैं।

बस इसके लिए आपको अपनी Audience में अपनी प्रति विश्वास बनाना है और उन्हे High-Quality और महत्वपूर्ण Content प्रदान करें। जिससे उनकी कुछ मदद हो सके और वो बड़ी वेसब्री से आपके अगले Video का इंतजार करें। आपके YouTube Channel पर जब ऐसा होने लगेगा तब आप आसानी से अपने चैनल की Membership बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

#8 – Brands Partnership के द्वारा YouTube Shorts से पैसे कैसे कमायें?

Brands Partnership यूट्यूब शॉर्ट से पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका है। जिसमें Brand बड़े-बड़े यूट्यूबर के साथ पार्टनरशिप करते हैं। इसमें वह तय करते हैं कि आप इतने समय तक मेरे ब्रांड का प्रमोशन करेंगे। मेरे अलावा किसी और के ब्रांड का प्रमोशन नहीं करेंगे। इसके लिए ब्रांड युट्यूबर के सामने अच्छे-खासे पैसे का ऑफर देते हैं।

लेकिन ऐसा आप तभी कर सकते हैं जब आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे फॉलोअर और व्यूज आते होंगे। तब ब्रांड आपसे पार्टनरशिप करने के लिए खुद संपर्क करेंगे और ब्रांड प्रोमोशन के लिए आपको अच्छे खासे पैसे ऑफर करेंगे। तो आप भी से अपने YouTube Channel पर Views और Subscribers बढ़ने लग जाना है। इसके लिए आपको अपने YouTube Channel पर नियमित रूप से High Quality Video अपलोड करने हैं।

#9 – YouTube Shorts Fund से पैसे कैसे कमायें?

आप Shorts Fund की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं यह YouTube Sorts से पैसे कमाने का प्रमुख और महत्वपूर्ण तरीका है। इसमें यूट्यूब ने शॉर्ट कंटेंट क्रिएटर के लिए 100 मिलियन डॉलर का फंड लॉन्च किया है। जिसकी मदद से शॉर्ट कंटेंट यूट्यूबर को उनके महीने की परफॉर्मेंस के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं।

जब आपका यूट्यूब चैनल Shorts Fund पाने के लिए तैयार हो जाता है। तब यूट्यूब आपको इसका नोटिफिकेशन दे देता है, कि आपका यूट्यूब चैनल Shorts Fund से पैसे कमाने के लिए तैयार है। उसके बाद अगले महीने से आपको चैनल की परफॉर्मेंस के हिसाब से पैसे मिलने शुरू हो जाते हैं। Shorts Fund की मदद से अभी के समय में बहुत से YouTuber महीने के लाखों रूपये कमा रहे हैं। और आप भी कमा सकते हैं।

#10 – Digital Product बेचकर YouTube Shots से पैसे कैसे कमायें?

यदि आपके पास कोई डिजिटल प्रोडक्ट जैसे eBook, Online Course, Template, Website आदि कुछ भी हैं, तो उसका आप Promotion अपने YouTube चैनल पर कर सकते हैं। इसके जिन लोगों को आपका डिजिटल प्रोडक्ट पसंद आएंगे वह उसे आपके विडियो के सिस्क्रिप्शन से खरीद लेगा। अभी के समय में बहुत से यूट्यूबर ऐसा कर भी रहे हैं इसलिए आप भी ऐसा करके यूट्यूब शॉर्ट की मदद से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

अब मेरे द्वारा बताए गए इन 10 तरीकों का उपयोग करके बड़ी आसानी से यूट्यूब शॉर्ट से काफी सारा पैसा कमा सकते हैं। लोग ज्यादातर इन्हीं तरीकों का उपयोग करके यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कमा भी रहे हैं। हमने इस लेख में आप को एक भी ऐसा तरीका नहीं बताया है। जिसकी मदद से आप पैसा ना कमा सके, तो एक बार आप इन सभी तरीकों का उपयोग जरूर करें और YouTube Shorts से अधिक से अधिक पैसा कमायें।

YouTube Shorts Channel को तेजी से Grow कैसे करें?

यूट्यूब पर इतनी सारई ऑडियंस एक्टिव है। जिनके बीच में अपने YouTube Shorts Channel को तेजी से Grow करना बहुत ही आसान है। बस इसमें आपको पहले से एक रणनीति बनानी होगा। रणनीति बनाने के लिए आप मेरे द्वारा बताए गए निम्नलिखित तरीकों को फॉलो करें। और फिर देखिए कितनी जल्दी और कितना अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है।

  • #1 – एक Niche Select करें, जिसमें आपको Interest हो और उसके बारे में ज्ञान भी हो।
  • #2 – High-Quality Content और अच्छी Video Upload करें।
  • #3 – YouTube पर कभी भी Copy Video अपलोड़ न करें। YouTube पर सफलता पाने के लिए अपना Original Video अपलोड करें।
  • #4 – YouTube पर नियमित रूप से Video अपलोड करें।
  • #5 – Video अपलोड करते समये उससे संबंधित Hashtag का इस्तेमाल जरूर करें।
  • #6 – धैर्य बनायें रखें क्योंकि समय के साथ YouTube पर आपको सफलता जरूर मिलेगी।

Best YouTube Shorts Niche in Hindi

अभी के समय में सबसे बेस्ट YouTube Shorts Niche निम्नलिखित हैं, जिन पर आप अपना YouTube Channel बनाकर YouTube Shorts से पैसे कमा सकते हैं।

  • Gaming
  • Comady
  • Health
  • Fitness
  • Tips and Tricks
  • Facts
  • Motivational
  • Reviews
  • GK
  • News
  • Finance 

Shorts Video बनाने के फायदे

Shorts Video बनाने के बहुत सारे फायदे होते हैं। जिनके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं।

  • Shorts Video आप काफी हम समय में और बड़ी आसानी से Video बना सकते हैं।
  • Shorts Video बहुत तेजी से Viral होते हैं।
  • Shorts Video की मदद से आपने YouTube Channel की तेजी Grow कर सकते हैं।
  • Shorts Video की मदद से कम समय पैसा कमाना शुरू कर देते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

FAQ – YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

YouTube Shorts से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें?

YouTube Shorts Video वायरल करने के लिए Video का सही से SEO करें। इसके अलावा उसमें High Quality Content प्रदान करें, Trending Topic Video बनायें, Video में Trending Music का उपयोग करें। YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें? विस्तार से जानने के लिए लेख को पढ़ें।

Q2 – YouTube Shorts Video कितने समय के होते हैं।

YouTube Shorts Video 14 सेकेंड से लेकर 60 सेकेंड तक समय के होते हैं।

Q3 – YouTube Shorts Video कब मोनेटाइज होते हैं।

जब आपके YouTube Channel पर पिछ्ले 90 दिनों में 500 Subscribers और 3 मिलियन Views पूरे हो जाते हैं। तब आप Google AdSense की मदद से YouTube Shorts Video को मोनेटाइज कर सकते हैं।

Q4 – YouTube Shorts से कितने पैसे कमा सकते हैं।

YouTube Shorts से पैसे कमाने आपके हाथ में है। आप जैसी मेहनत करेंगे वैसे पैसे कमायेंगे। हाँलाकि मोटी-मोटी बात करें तो आप इससे $100 से $5000 महीने के भी कमा सकते हैं।

Q5 – क्या Shorts Video Upload करने के लिए दूसरा YouTube Channel बनाना पड़ता है?

जी नही! ऐसा नही है। आप उसी एक ही चैनल पर Long और Shorts Video अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।

अंतिम शब्द – YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस लेख YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye? में हमने आपको 10 सबसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है। जिनका इस्तेमाल करके आप यूट्यूब शॉर्ट से आसानी से लाखों रुपए महीने में कमा सकते हैं। किसी प्रकार की मदद के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख YouTube Shorts से पैसे कैसे कमायें? आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य करें और ऐसी ही पोस्ट लगातार पाने के लिए आप इस ब्लॉग पर बने रहें।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment