Blog Post को Google Search में कैसे लायें? जाने 8 तरीके

Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye: अगर आप एक नये ब्लॉगर हैं, तो शुरुआत में आपको कोई भी पोस्ट गूगल सर्च में Show नही होती होगी। जिसके कारण आप कुछ समय बाद निराश होने लगते हैं। जिसके कारण हर एक नये ब्लॉगर के दीमांग एक सवाल आता है कि Blog Post को Google Search में कैसे लायें?

अब अगर आपके मन में भी यही सवाल चल रहा है, तो यह लेख आपके लिए होने वाला है। क्योकि आज के इस लेख में हम आपको 8 ऐसे तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप अपनी Blog Post को बड़ी आसानी से गूगल सर्च में ला सकते हैं। तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Blog Post को Google Search में कैसे लायें?

Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye
Blog Post को Google Search में कैसे लायें?
Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye
Blog Post ko Google Search Me Kaise Laye

किसी भी नये ब्लॉगर के लिए यह बहुत कठिन काम होता है, कि वह अपने Blog Post को गूगल सर्च में कैसे लाये? जब ब्लॉग नया होता है, तो Google Sandbox Effect के कारण वह गूगल सर्च में दिखाई नहीं पढ़ता है। लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे ब्लॉग पुराना होता है। बैसे-बैसे उसकी ब्लॉग पोस्ट धीरे-धीरे Google सर्च में दिखना शुरू हो जाती हैं।

अगर शुरूआत में आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल सर्च में न दिखें तो चिंता बिल्कुल भी न करें। 4-6 महीने तक लगातार मन ब्लॉगिंग करते रहें। इसके बाद आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल सर्च में दिखनी शुरू हो जायेगी। जल्दी ब्लॉग पोस्ट गूगल सर्च में लाने के लिए आप निम्नलिखित 8 Tips को फॉलो करें।

#1 – Unique Article लिखें

ब्लॉगिंग में सफल होने का यह सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अगर आप अपने ब्लॉग पर कॉपी-पेस्ट करते हैं, तो आपको शुरूआत में सफलता मिल जायेंगी लेकिन कुछ समय बाद जैसे ही आपको Copyright Strick मिलेगा। बैसे ही गूगल अपने डाटाबेस से आपके ब्लॉग का सारा डेटा डिलीट कर देगा। फिर अपने ब्लॉग के URL को डालकर सर्च करके भी अपने ब्लॉग को नहीं ढूंढ पायेंगे।

यदि आप ब्लॉगिंग को लेकर सिरियस हैं, तो ब्लॉग पर सभी आर्टिकल युनिक लिखें। इससे आपके ब्लॉग को सफल होने में थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन एक बार सफल होने के बाद आप कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे। जब आपका आर्टिकल युनिक होगा, तो वह गूगल में Fast Index होगा। क्योंकि गूगल कॉपी Content को जल्दी या कभी भी Index नही करता है।

#2 – Low Competition Keyword को फोकस करें

आप जब अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरूआत करते हैं, तो उस समय Low Competition Keyword को फोकस करें। इससे आपकी Blog Post जल्दी की गुगल सर्च में Show होने लगती है। इसके अलावा शुरू में आपको ब्लॉगिंग के बारे में इतना ज्ञान नही होता है।

अगर आप धोखे में किसी एक ऐसे कीवर्ड पर आर्टिकल लिखते हैं। जो कि High Competition Keyword होता है, तो उस कीवर्ड को गूगल में रैंक करवाने में आपको 1-2 साल लग सकते हैं। शुरू में सिर्फ आर्टिकल लिखने पर ध्यान दें न कि आप अपना कीमती समय CPC और Search Volume में वर्बाद न करें।

#3 – SEO Friendly Article लिखें

किसी ब्लॉग को सफल बनाने के लिए SEO Friendly Article लिखना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि SEO गूगल के रैंकिंग फैक्टर में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप बिना SEO के कभी-भी एक सफल Blogger नहीं बन सकते हैं। SEO Friendly Article लिखने के लिए On Page SEO पर ज्यादा ध्यान देना पढ़ता है। जिसमें आप निम्नलिखित नीचें को अच्छे से फॉलो करें।

  • Keyword Research
  • Keyword Placement
  • SEO Friendly Permalink
  • Image SEO
  • Heading Tag
  • Title और Description Tag

#4 – Blog पर नियमित रूप से आर्टिकल लिखें

Blog बनाने से पहले इस बात की प्लानिंग पहले की कर लें कि आप किसी टॉपिक पर लगातार बिना थके और बोर हुए नियमित रूप से आर्टिकल लिख सकते हैं। क्योंकि ब्लॉगिंग में नियमितता ही आपको सफल बनाती है।

आप शुरू से यह तय करें कि आप एक सप्ताह में कितने आर्टिकल लिखने वाले हैं। उतने ही आर्टिकल लगातार लिखते रहें। जब तक की आपका ब्लॉग पूरी तरह से सफल न हो जाये। इसके बाद आप कुछ आर्टिकल कम ज्यादा कर सकते हैं।

जब आप नियमित रूप से आर्टिकल ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं, तो इससे आपके ब्लॉग की Indexing में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। क्योंकि सर्च इंजन बोट्स आपके ब्लॉग को क्रॉल करने के लिए टाइम से आते हैं।

#5 – Blog Post को Google Search Console में Add करें

जब आप ब्लॉग बनते हैं, तो उसके बारे में गूगल सर्च को बताने के लिए Blog को Google Search Console में Add करते हैं। उसी तरह आप जैसे ही अपने ब्लॉग पर नई पोस्ट को पब्लिश करते हैं, तो उसके लिंक को कॉपी करके URL Inspection Tool में Paste करके उसे गूगल सर्च में Fast Index के लिए Request दे सकते हैं।

#6 – Article को Readable लिखें

आप जब भी कोई आर्टिकल लिखें तो उसे बिल्कुल सरल भाषा में जिसे कोई भी आसानी से पढ़ सके। आपका आर्टिकल जितना अधिक Readable होगा वह उतनी जल्दी है। गूगल सर्च में दिखने लगेगा। इसके अलावा गूगल भी ऐसे आर्टिकल की रैंकिंग में सुधार करता है।

#7 – Blog Post का Off Page SEO करें

किसी भी Blog Post को पब्लिश करने के बाद उसका अच्छे से Off Page SEO करना बहुत जरूरी होता है। Off Page SEO में वो सभी काम आते हैं जो पोस्ट को पब्लिश करने के बाद उसे रैंक करवाने के लिए किये जाते हैं। आप जिस भी पोस्ट का जितनी अच्छे से Off Page SEO करते हैं। वह उतनी जल्दी गूगल सर्च में आने लगती।

Off Page SEO कैसे करें? के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप इस लेख को अवश्य पढ़ें।

#8 – Blog की Loading Speed Fast रखें

आप अपने ब्लॉग की Loading Speed जितनी Fast रखेंगे आपकी Blog Post उतनी जल्दी गूगल सर्च में आयेंगी। इसीलिए आप अपने ब्लॉग में इसी थीम का उपयोग करें जो Lightweight और Fast हो। इसके लिए आप Generatepress Theme का उपयोग कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने ब्लॉग को ज्यादा डिजाइन न करें क्योंकि ब्लॉग को ज्यादा डिजाइन दार बनाने से उसकी लोडिंग स्पीड Slow हो जाती है। ब्लॉग की स्पीड गूगल सर्च का एक बहुत ही महत्वपूर्ण रैंकिंग फैक्टर होती है।

FAQ – Blog Post को Google Search में कैसे लायें

Blog Post को गूगल सर्च में आने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – Blog Post को गूगल सर्च में आने के लिए कितने शब्दों का लिखें?

आप 600 से अधिक शब्दों के आर्टिकल को भी गूगल सर्च में ला सकते हैं। बस आप मेरे द्वारा बताये गये इन 8 स्टेप्स को अच्छी तरह से अपने ब्लॉग में फॉलो करें।

Q2 – Blogging में सफल होने कितना समय लगता है?

Blogging में सफलता आपके काम पर निर्भर करती है। अगर आप मन लगाकर ब्लॉगिग करते हैं, तो आप इसमें 6 से 12 महीने में सफल हो सकते हैं।

Q3 – Blogging से महीने के कितने पैसे कमाये जा सकते हैं?

आप ब्लॉगिंग से महीने के बीस हजार से लेकर पचास हजार रुपये तक कमा सकते हैं। अगर आप और अधिक मेहनत करते हैं, तो इससे अधिक भी कमा सकते हैं।

Q4 – Blog Post Index है या नही कैसे पता करें।

Blog Post की indexing के बारे में जानने के लिए आप गूगल सर्च में Post के URL से पहले site लिखकर सर्च करें। कुछ इस तरह – site:https://www.yourwebsite.com/blog-post-url लिखकर सर्च करें। अगर आपकी पोस्ट इंडेक्स होगी तो वह नीचे SERPs में दिखने लगेगी।

Q5 – नया Blog गूगल सर्च में क्यों नही दिखता है?

Google Sandbox Effect के कारण नया ब्लॉग गूगल सर्च में दिखाई नही देता है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye

आज के इस लेख में हमने आपको Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye? के बारे में विस्तार से और सरल भाषा में बताया है ताकि आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को बड़ी आसानी से गूगल सर्च में ला सकें। अगर आपको इसमें किसी भी प्रकार की मदद चाहिए हो आप मुझसे कमेंट करके ले सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। अगर आप Blogging को लेकर सिरियस हैं, तो आप मेरे इस ब्लॉग पर लगातार आते रहें क्योंकि हम इस ब्लॉग नियमित रूप से ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते रहते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment