Blogger में Blog Post के Middle में Ads कैसे लगायें? [आसान तरीका]

Blogger में Blog Post के Middle में Ads कैसे लगायें: Blogger.com पर फ्री ब्लॉग बनाने के बाद उस पर अच्छे से 25 से 30 Blog Post लिखने के बाद आपने अगर Google AdSense के Apply किया होगा तो आपको इसका Approval भी मिल गया है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि ब्लॉग में AdSense Ads कैसे Add करें क्योंकि यह थोड़ा मुश्किल होता है।

अगर आप थोड़ा बहुत दिमांग लगायेंगे तो यह Easily हो जाता है। जिसके बारे में हमने पिछ्ले लेख में आपको बताया था कि Blogger की हर पोस्ट में Add कैसे लगायें? आज के इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि High CTR पाने के लिए Blogger में Blog Post के Middle में Ads कैसे लगायें? जिससे आप अपने ब्लॉग से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

Blogger में Blog Post के Middle में Ads कैसे लगायें?
Blogger में Blog Post के Middle में Ads कैसे लगायें?

Google AdSense एक ऐसी Ads सर्विस है। जो Publisher को अपने Content पर Ads दिखानी की अनुमति देती है। जब कोई विजिटर्स दिखाये गये विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो यह Ads सर्विस Publisher को भुगतान करती है।

Google AdSense एक Ads नेटवर्क है। जिसका अर्थ यह कि बड़ी-बड़ी कम्पनियां अपना विज्ञापन दिखाने के लिए Google AdSense से हाथ मिलती हैं। जिसके बाद Google AdSense उन Content Creator को ये Ads दिखाने के लिए देते हैं, जो उनकी शर्तों और गाइडलाइंस को फॉलो करते हैं। जिसके बाद क्लिक के अनुसार Google AdSense उन्हे पैसे देता है।

तो चलिए Google AdSense के बाद जानते हैं। कि Blogger में Blog Post के Middle में Ads कैसे लगायें?

Blogger में Blog Post के Middle में Ads कैसे लगायें?

अगर आपका ब्लॉग WordPress पर बना है, तो आपको अपने ब्लॉग की Blog Post में Ads लगाने में कोई परेशानी नहीं होगी। क्योंकि WordPress में बहुत सी ऐसी Plugins मिल जाती हैं। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपनी ब्लॉग पोस्ट में Ads लगा सकते हैं।

वहीं अगर आपका ब्लॉग Blogger पर बना है, तो इसमें आपको ब्लॉग पोस्ट में Ads लगाने में बहुत परेशानी होगी। क्योंकि इसमें आपको हर एक ब्लॉग पोस्ट में AdSense Ad Code को Manually Insert करना पड़ेगा। हर बार पोस्ट में Ad Code लगाने से दिमांग खराब हो जाता है।

अगर आप कुछ Tips & Tricks को अपनायें तो आप बड़ी आसानी से अपनी सभी ब्लॉग पोस्ट जैसे- Above Post, Below Post, Bottom of Post और Middle of Post में एक साथ Ads लगा सकते हो।

इसके बारे में आप इस पोस्ट में जानेंगे कि Blogger Ki Posts Ke Bich Me AdSense Ads Kaise Lagaye?

हम आपको नीचे Step by Step बतायेंगे कि कैसे आप अपने ब्लॉग पोस्ट के बीच में Ads को लगा सकते हैं। इस विधि में आप एक बार अपने Ads Code को Add करोगे और आपकी सभी ब्लॉग पोस्ट के Middle में Show होगा। आपको बार-बार हर एक पोस्ट में Ads Code को Add करने की जरूरत नहीं होगी।, तो चलिए जानते हैं यह कैसे होगा?

Theme Edit Html File Open Kare
Theme Edit Html File Open Kare

Step#1 – Dashboard Log in करें

सबसे पहले आपको अपनी Gmail ID के द्वारा अपने ब्लॉग के Dashboard को Log in कर लेना है।

Step#2 – Blog Select करें

इसके बाद आप उस ब्लॉग को सेलेक्ट कर लें। जिसकी पोस्ट के बीच में आप Ads Code लगाना चाहते हैं। यदि आपके पास सिर्फ एक ही ब्लॉग है, तो आप इस Step को Skip कर दें।

Step#3 – Theme पर क्लिक करें

अब आपको बायीं तरफ Menu में Theme Option पर क्लिक करना है।

Step#4 – Edit Html पर क्लिक करें

Theme Option पर क्लिक करने के बाद आपको Arrow Down पर क्लिक करके Edit Html पर क्लिक करना है।

Step#5 – Code Find करें

इसके बाद आपके सामने आपके ब्लॉग की थीम की पूरी Html File खुल जायेगी। जिसमें कहीं पर क्लिक करके आपको Ctrl + F Press करके <DATA:POST.BODY/> को Find करना है। File में आपको इस तरह का कोड़ कई बार मिलेगा, लेकिन आपको दूसरे नंबर वाले कोड को सेलेक्ट करना है।

Step#6 – Code को Paste करें

इसके बाद आपको नीचे दिये कोड़ को कॉपी करके <DATA:POST.BODY/> के स्थान पर Paste करना है।

नीचे दिये गये कोड़ में Place Your Ad Code Here के स्थान पर अपने AdSense Ads Code को Add करें।

Step#7 – Save Theme पर क्लिक करें

इतना सबकुछ करने के बाद अंत में Save Theme पर क्लिक करने के बाद Code Save करें।

बधाई हो! आपके ब्लॉगर में सभी ब्लॉग पोस्ट के Middle में Ads लग गया है। आप इसी विधि से After Paragraph, Before Paragraph में AdSense Ads लगा सकते हो।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Blogger Me Blog Post Ke Middle Me Ads Kaise Lagaye

आज के इस लेख में हमने आपको Blogger Me Blog Post Ke Middle Me Ads Kaise Lagaye? के बारे में आसान भाषा में बताया है ताकि आप आसानी से अपने ब्लॉग की सभी पोस्ट के Middle में Ads लगा सकें। अगर फिर भी आपको कोई परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment