Blogger में Custom Theme कैसे अपलोड करें? A2Z पूरी जानकारी हिंदी में

Blogger Me Custom Theme Kaise Upload Kare: अगर आप ब्लॉग Blogger.com पर बना है और यह जानना चाहते हैं कि Blogger में Custom Theme कैसे अपलोड करें? तो लेख आपके लिए ही होने वाला हैं क्योंकि हम लेख में इसके बारे में A2Z पूरी जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले हैं।

जब आप अपना Blog ब्लॉगर पर बनाते हैं, तो इस पर सब कुछ फ्री होने के कारण ब्लॉग का Boring सा होता है। जो युजर अनुभव के लिए बेहतर नहीं होता है। इस समस्या से बचने तथा अपने ब्लॉग को एक Professional Look देने के लिए Blogger Blog में Custom Theme का उपयोग किया जाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तो ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Blogger में Custom Theme कैसे अपलोड करें?

Custom Theme क्या है? (What is Theme in Hindi)

Blogger में Custom Theme कैसे अपलोड करें
Blogger Me Custom Theme Kaise Upload Kare

किसी ब्लॉग का Template उसका सांचा या नमूना होता है और सांचे या नमूने को सजाने के लिए जो डिजाइन करते हैं उसे Theme कहा जाता है। Theme किसी भी ब्लॉग को एक आकर्षक लुक प्रदान करती है। थीम के हिसाब से ब्लॉग का Layout भी बदल जाता है। किसी भी थीम को उसके Layout के अनुसार डिजाइन किया जाता है।

क्या Blogger की Theme बदलना जरूरी है?

आप जब Blogger पर ब्लॉग बनाते हैं, तो यहाँ पर आपको डोमेन नेम, होस्टिंग के अलावा Theme भी फ्री में मिलती हैं। जिसके कारण यह थीम इतनी प्रोफेशनल नहीं लगती हैं। समय के साथ जब आपके ब्लॉग पर थोड़ा बहुत Organic Traffic आने तब आप अपनी आवश्यकतानुसार Theme को बदल सकते हैं। जब ब्लॉग का लुक Professional होता है, तो विजिटर्स उस पर बार-बार आते हैं। विजिटर्स को अपने ब्लॉग पर आकर्षित करने के लिए Blogger की थीम को बदलना बहुत जरूरी है।

Blogger में Theme कैसे Change करें?

Blogger में Theme कैसे Change करें
Blogger में Theme कैसे Change करें
  • ब्लॉगर में Theme बदलने के लिए आपको सबसे पहले Blogger Dashboard में जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने Themes की पूरी लिस्ट आ जायेगी। जिसमें आपको अपने अनुसार किसी थीम को सेलेक्ट कर लेना है।
  • अब Apply पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके ब्लॉगर ब्लॉग में थीम बदल जायेगी।

Blogger में थीम बदलने के बाद अब जानते हैं कि Blogger में Custom Theme कैसे अपलोड करें?

Blogger में Custom Theme कैसे अपलोड करें?

Blogger में Custom Theme करने के लिए आपके पास एक Custom Theme का होना बहुत जरूरी है। अगर आपको कोड़िंग का ज्ञान है, तो आप आपनी थीम खुद से बना सकते हैं, तथा आपको कोड़िंग का ज्ञान नहीं है, तो आप अपनी आवश्यकतानुसार Custom Theme किसी से बनावा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको उसको पैसे देने होंगे।

अगर आप Custom Theme के लिए पैसे खर्च नहीं चाहते हैं, तो किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से अपने ब्लॉग के लिए Custom Theme को Download कर सकते हैं। थर्ड पार्टी वेबसाइट पर आपको Free और Paid दोनों तरह की Custom Theme मिल जायेंगी। Blogger में Custom Theme को अपलोड करने के तीन स्टेप्स हैं। चलिए Step#1 में जानते हैं कि Custom Theme कैसे Download करें?

Step#1 – Custom Theme कैसे Download करें?

ब्लॉगर के लिए Custom Theme डाउनलोड करने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइटें मिल जायेंगी। बस इसके लिए आप गूगल में Blogger Custom Theme Download लिख कर सर्च करें। या फिर मैने नीचे कुछ वेबसाइटें दी हैं जिनकी मदद से आप Free तथा Paid दोनों के Blogger Custom थीम डाउनलोड कर सकते हैं।

मैने यहाँ पर जितनी भी वेबसाइट दी हैं इनमें से किसी भी वेबसाइट ने अपने ब्लॉग के लिए Custom Theme कर ली होगी। Custom Theme डाउनलोड करने के बाद अब Step#2 में जानते हैं कि Custom Theme को Extract कैसे करें?

Step#2 – Custom Theme को Extract कैसे करें?

Theme डाउनलोड करने के बाद अब बारी आती है थीम को Extract करने की क्योंकि आप जब भी किसी कस्टम थीम को डाउनलोड करते हैं, तो वह एक ZIP Fill होती है तथा Blogger, ZIP File को सपोर्ट नहीं करता है। Blogger, XML File को सपोर्ट करता है। जिसके कारण ZIP Fill को XML File में Extract करना पड़ता है।

अगर आप ZIP Fill को XML File में Extract करने के लिए लेपटॉप या कम्प्यूटर का उपयोग कर रहे हैं, तो यह बहुत आसानी हो जायेगा। क्योंकि लेपटॉप या कम्प्यूटर में Extract का फीचर मिलता है। लेकिन अगर आप मोबाइल में ZIP Fill को XML File में Extract करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ZIP File Extractor ऐप्लिकेशन का उपयोग करना होगा। क्योंकि कुछ-कुछ मोबाइल में Extract का फीचर नहीं मिलता है। एक बार ZIP Fill को XML File में Extract करने के बाद अब बारी आती है Step#3 Blogger में Custom Theme अपलोड कैसे करें? की। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में

Step#3 – Blogger Me Custom Theme Kaise Upload Kare?

Custom Theme को Extract करने के बाद अब बारी आती है, थीम को Blogger में अपलोड करनी की। जो कि बहुत आसान है आपको बस मेरे द्वारा बतायें गये निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है।

Blogger Me Custom Theme Kaise Upload Kare
  • सबसे पहले आपको अपने Blogger के Dashboard में आ जाना है।
  • यहाँ पर आपको Menu में Theme वाले Option पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Page Open होगा। जिसमें आपको Customize के पास नीचे Arrow पर चिन्ह पर क्लिक करना है।
  • उस पर क्लिक करते ही आपके सामने 4 ऑप्शन आयेंगे। जिसमें से आपको दूसरे नंबर वाले ऑप्शन Restore पर क्लिक करना है।

Note – Restore से ऊपर वाले ऑप्शन Backup पर क्लिक करके ब्लॉग का बैकअप अवश्य लेलें। क्योंकि Custom Theme अपलोड करने से आपने ब्लॉग में कोई Error आता है, तो आप इस बैकअप की मदद से अपने ब्लॉग को पहले बना सकते हैं।

  • Restore पर क्लिक करने के बाद आपके एक छोटी सी विंडो खुलेगी। जिसमें आपको दो ऑप्शन Cancel और Upload मिलेंगे। जिसमें आपको Upload पर क्लिक करना है।
  • Upload पर क्लिक करने के बाद आपको उस फाइल सेलेक्ट करना है जिसे आपने Extract किया था। इसके बाद थीम को अपलोड होने में थोड़ा समय लगेगा और लो आपके ब्लॉग में Custom Theme लग चुकी है।

HTML Code से ब्लॉगर में थीम कैसे बदलें?

  • HTML Code से ब्लॉगर में थीम बदलने के लिए सबसे पहले Custom Theme की XML File को Notepad पर Open करें। ऐसा करते ही आपके सामने Custom Theme का HTML Code खुल जायेगा।
  • इसके आपको थीम को पूरे HTML Code को कॉपी कर लेना है।
  • अब आपको वापस Theme >> Customize के पास नीचे Arrow पर चिन्ह पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Edit HTML पर करना है। इतना करते ही आपकी थीम का HTML Code देखने लगेगा। जिसे आपको पूरा सेलेक्ट करने के बाद Delete कर देना है।
  • अब आपको उस HTML Code को Paste करना है। जिसे आपने Notepad से कॉपी किया था। इसके बाद Save पर क्लिक करते ही आपकी ब्लॉग की थीम बदल जायेगी। जिसे आप View Blog पर क्लिक करके देख सकते हैं।

आप मेरे द्वारा बताये इन स्टेप्स की मदद से अपने Blogger Blog में आसानी से Custom Theme अपलोड कर सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द- Blogger में Custom Theme कैसे अपलोड करें

आज के इस लेख में हमने आपको Blogger Me Custom Theme Kaise Upload Kare? के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है ताकि आप आपने Blogger Blog में Custom Theme आसानी से Upload कर सकें।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। Blogger.com के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए आप इस ब्लॉग में Blogger कैटगिरी को पढ़ सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment