Blogger Par Free Blog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमायें?

अगर आप यह जानने के लिए इस ब्लॉग पर आये हैं कि Blogger Par Free Blog Kaise Banaye? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। इस लेख को पढ़कर आप आसानी से अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं।

आज के समय में लगभग हर वह व्यक्ति जिसे टेकनॉलोजी का थोड़ा बहुत ज्ञान है। वह घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है। लेकिन उनके पास ब्लॉग बनाने में निवेश करने के लिए पैसे नहीं है। जिसके कारण वह इंटरनेट पर Free Blog Kaise Banaye? इसके बारे में सर्च करते रहते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आप भी उनमें से हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम आपको Free Blog बनाने की स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रोसेस बताने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप Blogger Par Free Blog आसानी से बना लेंगे।

इसके अलावा आप इस लेख में Free Blog बनाने के फायदे और नुकसान तथा Free Blog से पैसे कैसे कमायें? के बारे में भी जानेंगे।

तो ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं। अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Blogger पर Free Blog कैसे बनायें।

Blog क्या है?

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye
Blogger Par Free Blog Kaise Banaye

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye जानने से पहले आपको संक्षिप्त में यह जानना बहुत जरूरी है कि Blog क्या है? Blog एक तरह की ऑनलाइन डायरी होती है। जिसकी मदद से उसका मालिक अपने विचार, अनुभव और ज्ञान इंटरनेट की मदद से दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाता है। तथा जब उसके ब्लॉग पर Organic Traffic आने लगाता है, तो वह उसे Monetize करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने लगाता है।

Blogger क्या है?

Blogger.com गूगल का एक फ्री प्रोडक्ट है। जो की एक CMS प्लेटफॉर्म है। इसकी मदद से कोई इस व्यक्ति फ्री में अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकता है। इसे साल 1999 में Pyra Lab कम्पनी ने बनाया तथा बाद में साल 2003 में गूगल ने इसे खरीद लिया था।

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye?

Blogger पर Free Blog बनाने के लिए आप मेरे द्वारा बताई स्टेप्स को फॉलो करें। इसकी मदद से आप आसानी से अपना Free Blog बना सकते हैं।

#1 – Blogger.com पर जायें

Free Blog बनाने के लिए आपको सबसे पहले Google Chrome पर जाना होगा है। इसके लिए आप मोबाइल या लेपटॉप किसी का भी उपयोग कर सकते है। Google Chrome को Open करने के बाद उसमें Blogger.com लिखने के बाद सर्च करें।

इसके बाद आपके सामने ब्लॉगर वेबसाइट खुल आयेगी। इसमें आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा Create Your Blog। आपको इस पर क्लिक कर देना है। जैसे कि नीचे दी गई इमेज दिख रहा है।

Blogger.com पर जायें

Note: यदि आपका पहले से ही कोई ब्लॉग है, तो आप Sign In पर क्लिक करें।

#2 – Gmail ID के द्वारा Sign in करें

Create Your Blog पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे आपकी Gmail ID से Blogger.com में लॉग इन करना होगा।

#3 – Blog का Title नाम दें

Blog का Title नाम दें

Log in करने के बाद आपके सामने एक छोटी सी विडो Open होगी जिसमें आपको अपने ब्लॉग का नाम लिखना होगा। जिसे ब्लॉग का Title भी कहा जाता है। जैसे मेरे ब्लॉग का नाम A2Z HindiMe है, तो यहाँ Title में A2Z HindiMe लिख सकते हैं। इसी तरह आप अपने ब्लॉग का नाम लिख सकते हैं। ब्लॉग का नाम लिखने के बाद Next पर क्लिक करें।

#4 – Blog का URL Address बनायें

Blog का URL Address बनायें

Next पेज में आपको अपने ब्लॉग का URL Address बनाना होगा। जिसे आप अपने ब्लॉग के नाम के अनुसार ही रखें। URL Address को बहुत Simple और साधारण रखें जिसे कोई भी आसानी से याद रख सके।

Blogger में आपको ब्लॉग बनाने के लिए blogspot.com के साथ एक Subdomain मिलता है। आप अपने URL Address को अपने Blogging Niche से मिलता जुलता ही रखें। अगर आप Blogger में Custom Domain Add करना चाहते हैं? तो इस लेख को पढ़ें। इतना करने के बाद Next पर क्लिक करें।

#5 – Display Name को कंफर्म करें

Display Name को कंफर्म करें

इसके बाद आपके सामने ब्लॉग के Display Name को कंफर्म करने के लिए कहा जायेगा। जिसमें आपको दुवारा से अपने ब्लॉग का नाम ड़ालना होगा। इसके बाद Finish पर क्लिक करें। इतना करते ही Blogger पर आपका Free Blog बनकर तैयार हो जायेगा।

#6 – Blog पर Post लिखना शुरू करें

Blog पर Post लिखना शुरू करें

अब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको + New Post पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। जिसमें आप अपने पोस्ट का कंटेंट लिख सकते हैं।

यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि Blogger Par Free Blog Kaise Banaye? और उसमें Post कैसे लिखें। अब आगे आप जानेंगे कि Blogger पर ब्लॉग बनाने के फायदे और नुकसान क्या हैं? तो आईए जानते हैं इसके बारे में।

Blogger पर Blog बनाने के फायदे और नुकसान

Blogger पर Blog बनाने के बहुत से फायदे और नुकसान जिन्हे आप नीचे दी गई सारणी में पढ़ सकते हैं।

Blogger के फायदे

  • Blogger की मदद आप बिना पैसे निवेश किये अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
  • Blogger पर आपको लाइफटाइम के लिए अनलिमिटेड फ्री Web Hosting मिलती है।
  • Blogger में आपको फ्री में Domain मिलता है। जिसे आप चाहें तो बाद में खरीद सकते हैं।
  • Blogger में आपको फ्री SSL सार्टिफिकेट भी मिलता है।
  • Blogger में आपके ब्लॉग को हैक होने का खतरा नहीं होता है। क्योंकि आपके ब्लॉग का डाटा गूगल के सर्वर पर स्टोर होता है।

Blogger के नुकसान

  • Free होने के कारण Blogger पर Simple और साधारण थीम ही मिलती हैं।
  • Blogger पर बने ब्लॉग को ज्यादा Customize नही किया जा सकता है।
  • Blogger पर बने ब्लॉग में अगर आप अलग से कुछ Add करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कोड़िंग का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।
  • Blogger में कोई SEO प्लगइन नहीं होती है। जिसके कारण आर्टिकल को रैंक करवाने के लिए बहुत ज्यादा महनत करनी पड़ती है।
  • Blogger पर बने ब्लॉग में अगर आपने गलती से भी कुछ ऐसा काम कर दिया जो गूगल की गाइडलाइन के खिलाफ है, तो आपके ब्लॉग को बिना नोटिस के ब्लॉक कर सकता है।

Free Blog से पैसे कैसे कमायें?

यह बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है कि Free Blog से पैसे कैसे कमायें? जब आप एक बार अपना Free Blog बना लेते हैं। तो आप इस ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने ब्लॉग काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी। जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आना शुरू हो जाये तब आप आपने ब्लॉग को निम्नलिखित तरीकों से Monetize कर सकते हैं।

  • आपने ब्लॉग पर Google AdSense की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
  • आपने ब्लॉग पर Affiliate Marketing की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
  • आपने ब्लॉग पर Sponsorship Posts की मदद से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
  • आप दूसरें ब्लॉगों को Backlink देने के लिए अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते हैं।
  • Google AdSense के अलावा आप अन्य Ad Network की मदद से पैसा कमा सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Blogger Par Free Blog Kaise Banaye

आज के इस लेख में हमने आपको Blogger Par Free Blog Kaise Banaye? ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के फायदे और नुकसान तथा Free Blog से पैसे कैसे कमायें? आदि के बारे में विस्तार से बताया है। ताकि आपको इस बिषय से संबंधित जानकारी हाँसिल करने के लिए इंटरनेट पर अपना कीमती समय वर्बाद न करना पड़े।

मुझे आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। अगर आप ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने चाहते हैं लेकिन आपके पास ब्लॉग बनाने के लिए पैसे नहीं हैं, तो आप इस ब्लॉग में Blogger कैटागिरी में जानकारी फ्री ब्लॉगिंग कोर्स के बारे में पढ़ सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


4 thoughts on “Blogger Par Free Blog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमायें?”

  1. Hello Ashish G
    Mera Name Dhananjay Vishvakarma hai.. mai bhi ek blogger banana chahata hu… bahut samay se youtube dekh rha hu aur Google search kar rha hu but avi tak koi v right solution nahi mil paya …. sir kya ap meri help kar skate hai….
    new blog account settings karane me…

    pls help me .

    Reply
    • पहले तो Dhananjay Vishvakarma जी ब्लॉग पर आपका स्वागत है। मैंने आपकी Privacy को देखते हुए आपका मोबाइल नंबर Comment से Remove कर दिया है। आप मुझे अपनी समस्या Gmail करके बता सकते हैं। मैं वहाँ पर आपकी मदद करनी की पूरी कोशिश करूंगा।

      Reply
  2. Kya hum log free blogger par affiliate marketing kar sakte hai agar kar sakte hai toh kaise kare affiliate marketing free blogger se

    Reply
    • Blog पर आपका स्वागत है Adarsh pandey जी! Adarsh pandey एफिलिएट मार्केटिंग Blogger पर बने ब्लॉग पर करना थोड़ा नुकसानदायक होता है, क्योंकि Google एल्गोरिदम Affiliate Link कुछ ज्यादा पसंद नहीं करता है इसलिए ब्लॉग पोस्ट का SEO प्रभावित है। जिसकी कारण वह Top पर Rank नहीं करती है। वहीं पर WordPress पर बनें ब्लॉग में आपको कई Plugin मिल जाती हैं। जिनकी मदद से आप Affiliate Link को Clocking कर सकते हैं। जिसके बाद एफिलिएट लिंक आपके पोस्ट के SEO पर प्रभाव नहीं डालती है तथा आपका एफिलिएट कमीशन भी चोरी नहीं होता है।

      Reply

Leave a Comment