Blogger Me Pages Kaise Banaye? Important Blog पेज कैसे बनायें?

Blogger Me Pages Kaise Banaye: जब आप किसी आर्टिकल को पढ़ने के लिए किसी ब्लॉग पर जाते हैं, तो आपको सभी ब्लॉग में कुछ समान पेज जैसे About Us, Privacy Policy, Contact Us, Terms and Condition, Disclaimer आदि पेज देखने को मिलते होंगे।

अगर आप एक ब्लॉगर हैं या ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहें हैं, तो यह सभी पेज आपको अपने ब्लॉग के लिए बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। फिर चाहे आपका ब्लॉग Blogger और WordPress दोनों में किसी भी प्लेटफॉर्म पर हो। क्योंकि यह सभी पेज आपके ब्लॉग को Professional बनाते हैं और Google AdSense का अप्रोवल पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आपको यह नहीं पता कि Blogger Me Pages Kaise Banaye? तो चिंता न करें क्योंकि आज हमारा यह लेख इसी टॉपिक पर होने वाला है। जिसमें आप ब्लॉग के लिए पेज बनाना महत्वपूर्ण क्यों होता है? Blogger में पेज कैसे बनायें? आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

तो ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और Blogger में Pages कैसे बनायें? के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

Blog Page क्या होता है? (What is Blog Page in Hindi)

Blogger Me Pages Kaise Banaye
Blogger Me Pages Kaise Banaye

Blogger Me Pages Kaise Banaye जानने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि Blog Page क्या होता है? Blog Page आपके ब्लॉग और आपके बारे में एक ऐसी जानकारी होती है। जिसे अपने युजर्स को प्रदान करते हैं। इन ब्लॉग पेज को लम्बे समय तक बार-बार अपडेट नहीं किया जाता है। जिस भी युजर्स को आपके ब्लॉग और आपके बारे में जानकारी हाँसिल करनी होती है, तो वह इन पेजों पर आकर जानकारी हाँसिल कर लेता है।

Blog में कुछ महत्वपूर्ण Pages जैसे- About Us, Privacy Policy, Contact Us, Terms and Condition, Disclaimer आदि मौजूद होते हैं। पेजा का जैसा Title होता है। उस पेज में वैसी ही जानकारी प्रदान करता है। जिसे पढ़ने के बाद युजर्स को आपके ब्लॉग अथवा आप पर विश्वास बढ़ता है और किसी भी ब्लॉगर को सफल बनाने में युजर्स का विश्वास ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिसके उल्लेख Google खुद Google EAT में करता है।

चलिए सरल भाषा में समझने की कोशिश करते हैं। जैसे मेरे ब्लॉग पर About Us पेज है। इसमें हमने अपने तथा अपने ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। तथा दूसरा पेज Contact Us का है। इसमें मैने आपको जानकारी प्रदान की है कि आप मुझसे संपर्क कैसे कर सकते हैं। Privacy Policy पेज में ब्लॉग के रूल के बारे में दिया गया है। इसी तरह बाकी के सभी पेजों में दिया गया है।

बैसे तो आप ब्लॉग पर जितने भी आर्टिकल लिखते हो वो सभी पेज की होते हैं। लेकिन इस लेख में हम जिन पेजों को बनानी की बात कर रहे हैं। वे बहुत ही महत्वपूर्ण पेज होते हैं। जो अपने ब्लॉग और ब्लॉग मालिक की पूरी जानकारी युजर्स को प्रदान करते हैं। जैसे मेरे और मेरे ब्लॉग के बारे में, मुझसे सम्पर्क कैसे करें? मेरे ब्लॉग के रूल आदि।

Page में निम्नलिखित तीन चीजें मौजूद होती हैं।

  • Page Title – यह युजर्स को बताता है कि पेज किस बारे में हैं।
  • Your Page Content – यह वो जानकारी है जिसे आप पेज के माध्यम से अपने युजर्स के बीच में शेयर करते हैं।
  • Comments – लगभग सभी Themes पेजों में Comments सपोर्ट करती हैं लेकिन पेजों में यह सेक्शन By Default Disable ही रहता है तथा इन्हे अपनी सुविधानुसार Enable करना पड़ता है।

ब्लॉग पेज के बारे में जानने के बाद अब जानते हैं कि Blogger Me Pages Kaise Banaye?

Blogger Me Pages Kaise Banaye? (Blog में Pages कैसे बनायें)

किसी भी ब्लॉग की सफलता में यह पेज (About Us, Privacy Policy, Contact Us, Terms and Condition, Disclaimer) बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जब यह पेज इतने महत्वपूर्ण होते हैं, तो Blogger में पेज कैसे बनायें? इसके बारे में जानने के लिए आप मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉगर पर बने ब्लॉग में आसानी से पेज बना सकते हैं।

Step#1 – Blogger में पेज बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसकें Dashboard में Log in करना होगा।

Step#2 – इसके बाद Menu में Pages पर क्लिक करना होगा।

Menu में Pages पर क्लिक करें

Step#3 – Pages पर क्लिक करने के बाद आपके एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको मैनू में सबसे ऊपर + New Page पर क्लिक करना है।

मैनू में सबसे ऊपर + New Page पर क्लिक करें।

Step#4 – अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। जिसमें आपको पेज का Title तथा पेज का कंटेंट लिखना होगा। इसके बाद पब्लिश करने से पहले एक बार यह जरूर चेक कर लें कि आप उस पेज में कमेंट सेक्शन को चालू रखना चाहते हैं या बंद रखना चाहते हैं। उसको सेलेक्ट करने के बाद Publish पर क्लिक करें।

कमेंट सेक्शन को चालू रखना चाहते हैं|

Publish पर क्लिक करते ही आपका पेज तैयार होकर इंटरनेट पर पब्लिश भी हो जाता है। इस प्रकार आप आपने ब्लॉग के लिए सभी महत्वपूर्ण पेज आसानी से बना सकते हैं। यह जानने के बाद अब आप आगे जानेंगे कि इन महत्वपूर्ण पेजों के कैसे बनाते हैं। जैसे इन पेजों क्या-क्या जानकारी प्रदान की जाती है।

Blog के लिए About Us Page Kaise Banaye?

किसी भी ब्लॉग मालिक को उसके ब्लॉग के लिए About Us Page अपने आप पड़ता है। जिसमें आप अपने तथा ब्लॉग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे आपका ब्लॉग किस Niche पर बना है तथा उसका उद्देश्य क्या है? आपके ब्लॉग का फ्यूचर प्लान क्या है? आदि। हम आपको नीचे कुछ टिप्स प्रदान कर रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए बेहतर About Us Page बना सकते हैं।

  • पेज के शुरूआत में आप अपना पूरा नाम तथा अपने बारे में पूरी जानकारी प्रदान करें।
  • ब्लॉग के बारे में पूरी प्रदान करें। जैसे आपके ब्लॉग का गोल तथा ब्लॉग का Future क्या है?
  • आपका ब्लॉग किस Niche पर बना है।
  • ब्लॉग में क्या-क्या जानकारी प्रदान की गई है।
  • आपके ब्लॉग पर दी गई जानकारी से युजर्स क्या हाँसिल कर सकता है।
  • आपके ब्लॉग बनाने का उद्देश क्या है। इसकी जानकारी प्रदान करें।
  • अंत में अपनी Email Id डालें।

ध्यान रहे आप अपने About Us का पेज खुद से बनायें किसी का कॉपी न करें। आप किसी अन्य ब्लॉग के About Us को देखकर एक आइडिया लगा सकते हैं।

Blog के लिए Contact Us Page Kaise Banaye?

Contact Us पेज ऐसी जानकारी दी जाती है जिसे पढ़कर कोई भी युजर आपसे संपर्क कर सके। इसमें आप आपने नाम के साथ-साथ Email ID और सोशल मीडिया के लिंक लगा सकते हो।

इसके अलावा आप इस पेज में Contact Us Form भी बना सकते हैं। Contact Us Form बनाने के लिए आप Google Form का उपयोग कर सकते हैं। इसमें आप Response वाले ऑप्शन में जाकर देख सकते हैं कि कितने युजर्स ने Contact Us Form को Fill Up किया है।

Blog के लिए Privacy Policy Page Kaise Banaye?

Privacy Policy Page युजर्स को आपके ब्लॉग नियमों के बारे में बताता है। यह पेज Google AdSense का अप्रोवल पाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि गूगल इस पेज की मदद से यह चेक करता है कि आप अपने ब्लॉग पर कितने और कौन से नियम फॉलो कर रहे हैं।

इस पेज बिना Google AdSense का अप्रोवल नहीं मिलता है लेकिन कुछ ब्लॉगर यह पेज बना भी देते हैं उसके वाबजूद उन्हे अप्रोवल नहीं मिलता है। जिसका मुख्य कारण यह है कि वे गूगल को वो जानकारी नहीं दे पाते हैं। जिससे गूगल एडसेंस का अप्रोवल मिलता है।

Privacy Policy पेज बना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप Privacy Policy Generator वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपसे जीतनी भी जानकारी मांगी जाये। उसे स्टेप-बाई-स्टेप भरते जायें और अंत में Generate Privacy Policy पेज पर क्लिक करें। इसके बाद आप इसको कॉपी करके अपने ब्लॉग में Privacy Policy पेज Paste करके Publish कर दें।

बधाई हो! आपका Privacy Policy पेज बनकर तैयार हो चुका है।

Blog के लिए Terms And Condition और Disclaimer पेज कैसे बनायें?

Terms And Condition और Disclaimer पेज भी बनाना आसान है। जिस तरह आपने Privacy Policy का पेज बनाया है। उसे तरह आप Terms And Condition और Disclaimer पेज बना सकते हैं। नीचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करके आप इन दोनों पेज को Generate कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो को देख सकते हैं।

यहाँ तक आपने जाना कि Blogger Me Pages Kaise Banaye? अब आगे आप जानेंगे कि Blog में Page बनाना क्यों महत्वपूर्ण है? तो चलिए जानते हैं इसके बारे में

Blog में Page बनाना क्यों महत्वपूर्ण है?

Blog में Page बनाना बहुत ही महत्वपूर्ण है। फिर चाहें इसे खुशी-खुशी बनायें या मजबूरी में बनायें। हाँ इन पेजों को बनाना आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है। Blog में Page बनाना क्यों महत्वपूर्ण होता है? ये आप नीचे पढ़ सकते हैं।

  • Blog Page से युजर्स आपके तथा ब्लॉग के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। जिनसे उन्हे आप तथा आपके ब्लॉग पर विश्वास बढ़ता है। और गूगल के अनुसार यह आपके ब्लॉग के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
  • Blog में Page के बिना आपको Google AdSense, Ezoic, Media.net किसी भी Ads नेटवर्क का अप्रोवल नहीं मिलेगा।
  • इन पेजों में आपके ब्लॉग के रूल्स की जानकारी होती है। जैसे आप ब्लॉग पर किस तरह का Content शेयर करते हो, आपके ब्लॉग के रूल्स क्या हैं? आदि। आप अपने ब्लॉग पर जितनी पारदर्शिता रखेंगे। गूगल की नजर में आपका ब्लॉग उतना अधिक अच्छा रहता है।
  • ये सभी पेज आपके ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Blogger में Pages कैसे बनायें?

आज के इस लेख में हमने आपको Blogger Me Pages Kaise Banaye? इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है ताकि आपको अपना कीमती समय इंटरनेट पर इसके बिषय के बारे में जानकारी हाँसिल करने के लिए खराब न करना पड़े।

मुझे आशा है आपको यह लेख पंसद आया होगा और आपने इस लेख से कुछ नया सीखा होगा। अगर ऐसा है तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। अगर आप Blogger.com पर Blog बनाना चाहते हैं और इसके बारे में पूरी जानकारी हाँसिल करना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग की Blogger Category में जाकर इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हाँसिल कर सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment