Blogging Kaise Sikhe और Blogging से पैसे कैसे कमायें?

Blogging Kaise Sikhe: आज के समय में हर एक इंसान अपनी कमाई के कम से कम दो सोर्स करना चाहता है क्योंकि इस महंगाई के दौर में एक सोर्स की कमाई से कुछ भी नहीं होता है। इसलिए जिस भी व्यक्ति के पास जैसी Skill होती है वो बैसा काम करता है। वहीं जिन लोगों को इंटरनेट के बारे में अच्छी खासी जानकारी होती है, तो वो ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें? इसके बारे में गूगल सर्च करते हैं।

अभी के समय में Blogging और YouTube ऑनलाइन पैसे कमाने के दो बहुत ही बेहतरीन और पॉपुलर तरीके हैं। YouTube से पैसे कमाने के लिए Video Shoot करके उसकी Editing करना आदि बहुत सारे काम करने पड़ते हैं। जिसके कारण अक्सर लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे पहले Blogging को ही सेलेक्ट करते हैं। यदि आप भी Blogging सीखकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Blogging क्या है? Blogging क्यों सीखें? Blogging कैसे सीखें? Free में Blogging कैसे सीखें? Blogging सीखने के फायदे क्या हैं? Blogging सीखकर पैसे कैसे कमायें? आदि के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बतायेंगे। ब्लॉगिंग सीखते समय आपको सिर्फ ब्लॉगिंग सीखने पर ध्यान देना चाहिए न कि इससे पैसे कमाने के बारे में सोचना चाहिए। क्योंकि बिना Learning के Earning करना बहुत मुश्किल ही नामुमकिन होता है इसलिए आप ब्लॉगिंग सीखने में अपना 100% दें।

Blogging आसान भी है और बहुत अधिक कठिन भी है क्योंकि जब मैंने ब्लॉगिंग Start की थी, तो मुझे ब्लॉगिंग सीखने वाला कोई नहीं था। मैंने ब्लॉगिंग खुद सीखी जिसके कारण शुरूआत में मुझे ब्लॉगिंग बहुत कठिन लगती थी, लेकिन एक बार अच्छे से ब्लॉगिंग सीखने के बाद मुझे ब्लॉगिंग बहुत ही आसान लगने लगी है और आपके भी साथ ऐसा ही होगा। आपको शुरूआत में ब्लॉगिंग कठिन लगेगी लेकिन एक बार जब आपको ब्लॉगिंग समझ में आने लगेगी तब यह आपको बहुत आसान लगने लगेगी।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Blogging Kaise Sikhe और Blogging से पैसे कैसे कमायें?

Table of Contents

Blogging क्या है?

Blogging Kaise Sikhe
Blogging Kaise Sikhe

Blogging सीखने से पहले आपको ब्लॉगिंग के बारे में जानना बहुत जरूरी है। एक व्यक्ति किसी भी CMS प्लेटफॉर्म पर अपना ब्लॉगर बनाकर उस कुछ भी गतिबिधि जैसे ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना, SEO करना, Blog को डिजाइन करना आदि। जो भी कार्य करता है। उस प्रक्रिया को Blogging कहा जाता है। और जो भी व्यक्ति ये सभी कार्य करता है। उसे Blogger कहा जाता है।

एक व्यक्ति यानि कि Blogger एक ब्लॉग के द्वारा Blogging करके अपने विचार, अनुभव, ज्ञान आदि सारी जानकारी Internet की मदद से दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाता है और एक बाद सफल ब्लॉगर बनने के बाद वह ब्लॉगिंग से लाखों रुपये महीने के कमाता है। आप भी एक सफल ब्लॉगर बनकर लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इस लेख को लगातार पढ़ते रहना होगा।

Blogging क्यों सीखें? (Why Learn Blogging in Hindi)

Blogging क्यों सीखें? यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है और जिसका जवाब जानना और उसको समझना आपके लिए बहुत जरूरी है। अभी के समय में ब्लॉगिंग सीखने तथा उसको करने के लोगों के अपने कारण हैं। जैसे लोगों को लिखना पसंद है इसलिए वे ब्लॉगिंग सीखते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को ब्लॉगिंग करने में मजा आता है इसलिए वो ब्लॉगिंग सीखते हैं।

लेकिन आज के समय में ज्यादातर लोग ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हैं। इसलिए वो ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं और जो लोग यह सोचकर ब्लॉगिंग सीखते हैं, तो सोचना गलत भी नहीं है क्योंकि भारत में बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं, जो महीने के लाखों रुपये कमाते हैं। लेकिन ये सारे ब्लॉगर इतने आसानी से पैसे नहीं कमाने लगे। इन्होने बहुत ज्यादा मेहनत की है। तब जाकर वे यहाँ पर पहुंचे हैं।

क्योंकि ब्लॉगिंग में शुरूआत के 6 से 12 महीनों में कोई कमाई नहीं होती है और जो भी ब्लॉगर यहाँ पर अपनी हिम्मत हार ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं, तो वे कभी भी ब्लॉगिंग से एक पैसा नहीं कमा पाते हैं। इसके अलावा जो भी ब्लॉगर अच्छी तरह से ब्लॉगिंग के बारे में जानते हैं, तो जानते हैं कि ब्लॉगिंग में सफल थोड़े ज्यादा में मिलती है, लेकिन मिलती बहुत दमदार है। जिसके कारण वो लगातार अपने काम में लगे रहते हैं और अपनी मंजिल पर पहुंच जाते हैं।

यहाँ तक पढ़ने के बाद आप समझ गये होंगे कि Blogging क्यों सीखें? चलिए अब जानते हैं कि Blogging कैसे सीखें?

Blogging कैसे सीखें? (Blogging Kaise Sikhe)

Blogging सीखना बहुत आसान है, लेकिन इसमें कोई ऐसा एक तरीका नहीं है। जिसकी मदद से आप एक, दो दिन या फिर एक महीने में सीख लें। एक सफल ब्लॉगर लगातार ब्लॉगिंग के बारे में सीखता रहता है। जिसके कारण तो वह एक सफल ब्लॉगर बनता है। लगातार सीखते रहना यही प्राकृतिक का नियम है और जिसने भी सीखना बंद कर दिया, तो समझों वो इस दुनिया में पीछे रह जायेगा।

इस दुनियां में ऐसा कोई ब्लॉगर नहीं है। जिसको Blogging की 100 फीसदी जानकारी है। जिसकी सबसे बड़ी वजह Google लगातार अपने Algorithm में Update करना है। जिसके कारण हर एक ब्लॉगर को लगातार सीखना होता है। हम आपको नीचे कुछ ऐसी Common Skill के बारे में बतायेंगे। जिनके बारे में सीखना आपको बहुत जरूरी है क्योंकि आप इन्ही की मदद से Blogging सीखकर और शुरू करके पैसे कमा सकते हैं।

Blogging सीखने के लिए जरूरी Skills कौन-कौन सी हैं?

Blogging सीखने के लिए एक व्यक्ति को बहुत सारी Skills को सीखन पड़ता है और जब वह लागतार उन Skills पर काम करता है तब जाकर वह एक सफल ब्लॉगर बन जाता है। यदि आप ब्लॉगिंग सीखकर एक सफल ब्लॉगर बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको निम्नलिखित Skills को सीखना बहुत जरूरी है, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

#1 – Content writing करना सीखें

Blogging में अगर सबसे महत्वपूर्ण कोई Skill है, तो Content Writing है। इसके बिना आप ब्लॉगिंग नहीं कर सकते हैं। क्योंकि ब्लॉगिंग में “Content is King” एक कहावत है। जिसका मतलब है “कंटेट राजा” होता है। यदि आपको Content Writing आती है, तो आप अपने ब्लॉग के लिए High Quality और युनिक Content लिखकर पब्लिश कर सकते हैं।

जब आप इस प्रकार Content पब्लिश करेंगे, तो वह सर्च इंजन रिजल्ट पेज में टॉप पर रैंक करेगा जिसके बाद आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा। जब तक आपके द्वारा लिखी गई पोस्ट SERPs में रैंक नहीं करेगी। तब तक आपके ब्लॉग पर Traffic नहीं आयेगा। ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करवाने के लिए उसमें High Quality और युनिक Content लिखना बहुत जरूरी होता है और इसके लिए आपको Content Writing सीखना बहुत जरूरी है।

#2 – Canva का इस्तेमाल करना सीखें

ब्लॉगिंग में सफलता हाँसिल करने के लिए आपको आकर्षक Thumbnail Create करना सीखना होगा। क्योंकि जब किसी पोस्ट का Thumbnail आकर्षक होता है, तो उस Visitors ज्यादा क्लिक करते हैं। अभी के समय में Canva एक बहुत ही बेहतरीन Graphic Designing प्लेटफॉर्म है। जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से Free में अपने ब्लॉग के लिए आकर्षक Thumbnail बना सकते हैं।

आप अपने ब्लॉग पोस्ट में कम से कम एक तथा जहाँ पर भी Image की आवश्यकता हो वहाँ पर Image का इस्तेमाल जरूर करें। आप ईमेज का SEO भी अच्छे से करें क्योंकि जब आप ईमेज का SEO सही करते हैं, तो वह Google Image में रैंक करती हैं। जिससे वहाँ से भी आपके ब्लॉग पर Traffic आता है।

#3 – Keyword Research करना सीखें

Keyword Research करना ब्लॉगिंग के लिए बहुत जरूरी है। जिसके बारे में एक नये ब्लॉगर को सीखना बहुत जरूरी है। आप कीवर्ड रिसर्च करके यह पता कर सकते हैं कि आप जिस भी कीवर्ड पर आर्टिकल लिख रहे हैं। उस पर अभी तक कितने आर्टिकल लिखें है तथा उसका सर्च वैल्यूम (महीने में कतने लोग उसे सर्च करते हैं) कितना है।

यदि आप बिना कीवर्ड रिसर्च किये आर्टिकल रहे हैं, तो आप अंधेरे में तीर चला रहे हैं क्योंकि इसमें आपको पता ही नहीं है कि आपके द्वारा लिखें गये आर्टिकल को कोई सर्च करता है कि नहीं। अधिकर नये ब्लॉगर ऐसा है कि करते हैं। जिसके कारण उनका आर्टिकल SERPs में टॉप पर रैंक तो करता है, लेकिन उस पर Traffic नही आता है। क्योंकि उसके बारे में कोई सर्च नहीं करता है। तो ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए आपको कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरूरी है।

#4 – SEO करना सीखें

आप कितना अच्छा आर्टिकल लिख लें, पोस्ट के लिए कितना अच्छा Thumbnail बना लें, कितना कीवर्ड सर्च करे लें, लेकिन यदि आपने अपने ब्लॉग पोस्ट तथा ब्लॉग में अच्छे से SEO करना नहीं सीखा तो आप ब्लॉगिंग में कभी-भी सफलता हाँसिल नहीं कर सकते हैं क्योंकि SEO में ऐसी Techniques होती हैं, जो हमारे ब्लॉग तथा ब्लॉग पोस्ट को इस तरह से ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करती हैं। जिससे वह सर्च इंजन रिजल्ट पेज में Top पर Rank कर सके।

आप बिना SEO के अपने ब्लॉग पोस्ट को SERPs में कभी-भी रैंक नहीं करवा सकते हैं। SEO सीखने के लिए आप इस ब्लॉग की SEO Category को पढ़ सकते हैं या फिर आप YouTube Video देखकर भी SEO सीख सकते हैं।

#5 – Web Designing सीखें

ब्लॉग की डिजाइन उसकी सफलता में महत्वपुर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि आपके ब्लॉग की डिजाइन जितनी आकर्षक और युनिक होगी उतने अधिक विजिटर्स आपके ब्लॉग के प्रति आकर्षित होंगे और ज्यादा समय के लिए रुकेंगे। Web Designing एक बहुत ही महत्वपूर्ण Skill है। जो हर एक ब्लॉगर्स को आना बहुत जरूरी है।

क्योंकि यदि आप अपने ब्लॉग Blogger.com पर बनाते हैं, तो वहाँ पर आपको Blog डिजाइन करने के लिए WordPress की तरह Plugins नही मिलेंगी तथा यदि आपना ब्लॉग WordPress बनाते हैं तथा ब्लॉग को डिजाइन करने के लिए ज्यादा Plugins का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपके ब्लॉग की Loading Speed Slow हो जायेगी।

जिस ब्लॉग की लोड़िंग स्पीड स्लो होती है उसकी SERPs में रैंकिंग डाउन हो जाती है क्योंकि ब्लॉग की Speed गूगल की 200+ रैंकिंग फैक्टर्स में से एक है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए आपको Web Designing सीखना बहुत जरूरी है।

#6 – Blogger.com का इस्तेमाल करना सीखें

Blogging सीखने के लिए आपको Blogger.com ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना सीखना होगा। यहाँ पर आप अपना ब्लॉग बनाकर उस पर आर्टिकल लिख सकते हैं और ब्लॉगिंग के बारे में सीख सकते हैं। Blogger.com एक बहुत ही सिम्पल इंटरफेस वाला ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जिसका इस्तेमाल आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं। मेरी राय में आप ब्लॉगिंग सीखने के लिए अपना ब्लॉग इसी प्लेटफॉर्म पर बनायें। क्योंकि यहाँ पर आपको सारा कुछ फ्री में मिल जायेगा। आपको ब्लॉगिंग सीखने के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

#7 – WordPress का इस्तेमाल करना सीखें

WordPress दुनिया का सबसे पॉपुलर और बेहतरीन CMS ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके कारण इस पर दुनिया के सबसे अधिक ब्लॉग बने हैं। आप इस बड़ी आसानी से ब्लॉग बना सकते हैं। जब आप अच्छी तरह से ब्लॉगिंग सीख जायें, तो आप अपना ब्लॉग WordPress पर बना सकते हैं।

अगर आपके द्वारा Blogger.com पर बनाया गया ब्लॉग सफल हो जाता है, तो उस ब्लॉग को WordPress पर Migrate कर सकते हैं। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ कि आपको Blogger.com की अपेक्षा WordPress पर अधिक सुविधायें मिल जायेंगी।

WordPress में आपको कुछ बेसिक Skill जैसे Post लिखना, Plugin Install करना, थीम को इंस्टाल तथा उसे कस्टमाइज करना आदि को सीखना है।

Free में Blogging कैसे सीखें?

लिख को यहां तक पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि ब्लॉगिंग सीखने के लिए कौन-कौन सी Skill को सिखाना बहुत जरूरी है। चलिए अब हम आप लोगों को बताते हैं कि आप फ्री में ब्लॉगिंग कैसे सीख सकते हैं? मैने भी अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत इन्हीं तरीकों से ब्लागिंग सीखकर की थी।

मैं आपको यहां पर एक बात क्लियर कर देता हूं कि Blogging सीखने के लिए कोई ऐसा तरीका नहीं है। जिसके द्वारा आप एक महीने दो महीने या साल भर में ब्लॉगिंग सीख जायेंगे। ब्लॉगिंग सीखने के लिए आपको एक ब्लॉग बनाना होगा और उस पर नियमित रूप से कार्य करना होगा।

आपकी पिछली ब्लॉग पोस्ट में जो गलती हुई है आपको अगली पोस्ट में उस गलती को नहीं करना है। ऐसे करके आप ब्लॉगिंग सीख जाएंगे, तो चलिए जानते हैं आपको ब्लॉगिंग सीखने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना है।

#1 – Blogger.com पर ब्लॉग बनाकर शुरूआत करें

आप Blogging सीखने या अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत करने के लिए अपना ब्लॉग Blogger.com पर बना सकते हैं। यहां पर आपको ब्लॉग बनाने के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। जिससे आपको ब्लॉगिंग सीखने में आसानी होगी।

Blogger.com गूगल का एक Free प्रोडक्ट है। जहां पर आपको एक Subdomain तथा लाइफटाइम अनलिमिटेड फ्री वेब होस्टिंग मिलती है। लगभग जितने ही बड़े ब्लॉगर हैं उन्होंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत Blogger.com से ही की थी। एक बार जब उनका ब्लॉग सफल हो गया तो उसे उन्होने वर्डप्रेस पर माइग्रेट कर लिया था।

आप भी ब्लॉगिंग सीखने के लिए Blogger.com का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद जब 5 से 6 महीने में आपको लगने लगे कि आप ब्लॉगिंग अच्छी तरीके से सीख गए हैं तो आप अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पर शिफ्ट कर सकते हैं या वर्डप्रेस पर अपना नया ब्लॉग बना सकते हैं।

#2 – Blog पर Daily आर्टिकल लिखें

जल्दी से ब्लागिंग सीखने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर Daily ब्लॉग पोस्ट लिखना और पब्लिश करना है, क्योंकि इससे आपको आपकी गलतियां जल्दी से पता चल जाएंगी। जिन्हें आप सुधार कर एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं।

आप जितना ज्यादा लिखेंगे उतना ज्यादा आपकी कंटेंट राइटिंग अच्छी होगी और एक समय ऐसा आएगा जब आप आर्टिकल लिखने में एक्सपर्ट बन जाएंगे। यह बाद मैं पहले ही आपको बता चुका हूं कि ब्लागिंग में सफलता हासिल करने के लिए Content Writing बहुत जरूरी है।

इसके अलावा जब आप अपने ब्लॉग पर Daily, आर्टिकल पब्लिश करेंगे तो आपको को Daily आर्टिकल लिखने की आदत बन जाएगी और यह आदत आपको एक सफल ब्लॉगर बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।

#3 – Niche से संबंधित others ब्लॉग पढ़ें

Blogging सीखकर जल्दी से एक्सपर्ट बनने के लिए आपको अपनी Blogging Niche से संबंधित Blog के आर्टिकल को भी पढ़ना चाहिए। इससे आपको समझ में आएगा कि आपके Competitor अपने Blog Post कैसे लिख रहे हैं।

आप उनसे Idea लेकर अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख सकते हैं। यहाँ मैं आपसे यह नहीं कह रहा हूं कि आप उनके Content को कॉपी करें। इससे वह आप पर कॉपीराइट Clam कर सकते हैं। आप सिर्फ उनके ब्लॉग पोस्ट पढ़कर उनसे Idea ले सकते हैं। आप जितना अधिक ब्लॉग पढ़ेंगे उतना अधिक और जल्दी ब्लॉगिंग सीखेंगे, तो ब्लॉगिंग सीखने के लिए अन्य ब्लॉग को पढ़ना बहुत जरूरी है।

#4 – Google Search Console का इस्तेमाल सीखें

ब्लागिंग में सफलता पाने में गूगल सर्च कंसोल बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि आपके Blog में जो भी गलती या Error होते हैं, तो वो सारी गलतियां और Error गूगल सर्च कंसोल में दिखती हैं। अब यदि आपको इसका इस्तेमाल अच्छे से आता होगा, तो आप इन गलतियों और Error को आसानी से Fix कर सकते हैं।

इसलिए आपको गूगल सर्च कंट्रोल का इस्तेमाल करना सीखना बहुत जरूरी है। आप इसे सीखकर Error को Fix करके अपने ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन रिजल्ट पेज में जल्दी से रैंक करवा सकते हैं।

आप इसमें आप अपने ब्लॉग के Index Page, Noindex Page, Total Click, Impressions आदि बहुत सारी चीजों को देख सकते हैं। Google Search Console ब्लॉगर्स के लिए एक वरदान से कम नही है। इसलिए यदि आप सच में ब्लॉगिंग सीखकर एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं, तो आपको गूगल सर्च कंसोल का अच्छे से इस्तेमाल करना सीखना होगा।

#5 – YouTube से Free Blogging सीखें

ब्लॉगिंग सीखने के लिए आप YouTube का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। YouTube पर आपको बहुत से ऐसे Video मिल जाएंगे। जिनकी मदद से आप आसानी से Blogging सीख सकते हैं। यहां तक कि मुझे भी शुरुआत में जब भी ब्लागिंग में कोई समस्या आती थी तो मैं यूट्यूब के ही मदद से उस समस्या का समाधान पता था। इसलिए आप भी ब्लॉगिंग सीखने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूट्यूब पर वीडियो देखकर आप ब्लॉगिंग सीख सकते हैं लेकिन आप किसी एक वीडियो पर पूरा भरोसा ना करें। आप उस विषय से संबंधित अन्य वीडियो भी देखें, क्योंकि अभी के समय में बहुत से ऐसे यूट्यूबर हैं, जो अपने वीडियो में ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी प्रोवाइड नहीं करते हैं। उन्हें वीडियो पर ज्यादा व्यूज और पैसे कमाने पर ज्यादा ध्यान रखते हैं।

इसलिए आप यूट्यूब पर ज्यादा वीडियो देखने के वजह है ब्लॉग पढ़कर ब्लॉगिंग सीखने की कोशिश करें। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि गूगल में वही आर्टिकल रैंक करता है। जिसमें कुछ बहुत ही अच्छा होता है। यदि उस आर्टिकल में कुछ अच्छा नहीं होता है, तो गूगल उसे रैंक नहीं करता है आप रैंक आर्टिकल पढ़कर ब्लॉगिंग सीख सकते हैं।

#6 – खुद की गलतियों से सीखें

खुद की गलती से सीखना ब्लॉगिंग सीखने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है। दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं है जो गलती नहीं करता है, लेकिन बेहतर इंसान वही बनता है, जो अपनी गलतियों से सीखता है। आपको ब्लॉगिंग कोई सिखाने नहीं आएगा। यदि आप अपने द्वारा की गई गलतियों से सीख लेते हैं, तो एक समय ऐसा आएगा जब आप Blogging में एक्सपर्ट बन जाएंगे।

बस आपको अपनी पिछली गलतियों को नोटिस करना है और उनमें सुधार करना है कोशिश करें वह गलती आपसे दोबारा ना हो। ब्लॉगिंग के शुरुआती दिनों में हर एक ब्लॉगर से गलतियां होती हैं, लेकिन वह समय के साथ-साथ अपनी गलतियों में सुधार करता रहता है और एक दिन सफल ब्लॉगर बनकर तैयार हो जाता है। यदि आप जानना चाहते हैं की शुरुआत में ब्लॉगर कौन-कौन सी गलतियां करते हैं, तो आप नीचे दिए गए लेख को अवश्य पड़े। इस लेख आपको बहुत फायदा मिलेगा।

Blogging सीखने के फायदे क्या हैं?

Blogging सीखने के बहुत सारे फायदे हैं। जिनके बारे में आप नीचे विस्तार से जानेंगे।

  • Blogging सीखने से आपकी Knowledge बढ़ती है।
  • Blogging सीखने से आप अकेला रहना सीख जाते हैं।
  • Blogging सीखने से आपको Content Writing की Skill आ जाती है।
  • Blogging सीखने से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
  • Blogging सीखकर आप खुद के बॉस बन जाते हैं।
  • Blogging सीखकर आप समाझ में बहुत सारी इज्जत बनाते हैं।

Blogging सीखकर पैसे कैसे कमायें?

Blogging सीखकर आप निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल करके लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं।

#1 – Google AdSense – ब्लॉगिंग सीखकर आप गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करके लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको इसका अप्रूवल लेना होगा।

#2 – Affiliate Marketing – ब्लॉगिंग सीखकर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing एक बहुत ही आसान और बेहतरीन तरीका है। इसमें आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग पर प्रोमोट करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

#3 – Backlink बेचकर – एक बार जब आपके ब्लॉग की Domain Authority और उसका Traffic High हो जायेगा। तो उसके बाद आपके ब्लॉग पर Backlink की बहुत सारी Request आयेंगी। जिनके बदले में आप अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

इसके अलावा भी बहुत सारे तारीके जैसे Sponsored Post, Ebook Selling, Online Course Selling आदि हैं। जिनकी मदद से आप ब्लॉगिंग सीखकर लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं।

FAQ- Blogging Kaise Sikhe

Blogging सीखने से संबंधित अक्सर पूंछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – Blogging सीखने में कितना समय लगता है?

Blogging सीखने कितना समय लगता है ये कोई नही बता सकते है। यह समय उस व्यक्ति पर डिपेंड करता है, जो ब्लॉगिंग सीखता है। वह चाहे तो 1 महीने में ब्लॉगिंग सीख ले या फिर 1 साल का समय लगा दे।

Q2 – Mobile से ब्लॉगिंग कैसे सीखें?

मैंने इस लेख में जो प्रोसेस या तरीके बताये हैं। इनका इस्तेमाल करके आप मोबाइल से भी ब्लॉगिंग सीख सकते हैं।

Q3 – Blogging से पैसे कैसे कमायें?

Blogging से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमायें? लेख को पढ़ सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – ब्लॉगिंग कैसे सीख सकते हैं?

आज के इस लेख Blogging कैसे सीखें? में हमने आपको विस्तार से सरल भाषा में बताया है कि आप ब्लॉगिंग कैसे सीख सकते हैं। यदि फिर भी आपको ब्लॉगिंग सीखने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख Blogging कैसे सीखें? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप ब्लॉगिंग सीखकर Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पर बनें रहें क्योंकि हम इस ब्लॉग पर प्रतिदिन ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment