20+ Common Blogging Mistakes in Hindi – जो अक्सर नये Blogger करते हैं

Common Blogging Mistakes in Hindi: आज का यह लेख उन ब्लॉगर्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है, जो अभी Blogging में Beginner या फिर ब्लॉगिंग शुरू करने वाले हैं, क्योंकि आज के इस लेख में हम ब्लॉगिंग की कुछ Common Mistakes के बारे में बतायेंगे, जो अक्सर नये ब्लॉगर करते हैं। जिसके कारण उन्हे ब्लॉगिंग में सफल नहीं मिलती है और वे थक हारकर Blogging छोड़ देते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Blogging घर बैठे Online पैसे कमाने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण तरीका है और इसकी मदद से बहुत से ब्लॉगर महीने के लाखों रूपये कमा भी रहे हैं। यदि आप भी एक सफल ब्लॉगर बनकर Blogging से बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको मेरे द्वारा इन गलतियों से बचना होगा। तभी जाकर आप एक सफल Blogger बन पायेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस लेख में हमने आपको अपने Blogging के अनुभव के आधार पर तथा काफी ज्यादा Research करके Blogging की इन कॉमन गलतियों के बारे में बताया है। यदि आप ब्लॉगिंग के प्रति सीरियस हैं और इससे बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं, तो मेरी राय आप इस लेख Ignore बिल्कुल भी न करें। क्योंकि इस लेख से ब्लॉगिंग के बारे में आपका नजरिया बदल जायेगा। जिसके बाद आप ब्लॉगिंग से अच्छा खासा कमा सकते हैं।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं Common Blogging Mistakes in Hindi के बारे में।

Blogging में गलतियाँ क्यों होती हैं?

Common Blogging Mistakes in Hindi
Common Blogging Mistakes in Hindi

Blogging में सफलता हाँसिल करने में कठिन परिश्रम और अधिक समय की आवश्यकता होती है। जिसके लिए पहले से ही ठीक से योजना और रणनीति बनानी होती है और जो ब्लॉगर ऐसा नहीं करते हैं, तो उनसे शुरूआत में ही ब्लॉगिंग में बहुत बड़ी गलती हो जाती है।

इसके अलावा शुरूआत में ब्लॉग पर क्या Content लिखना है। इसकी प्लानिंग न करना। जो कि बाद में बहुत बड़ी गलती बनता है क्योंकि ऐसे में ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर अलग-अलग Niche पर आर्टिकल लिखने लगता। जिससे उसके युजर्स का उस पर से विश्वास उठने लगता है। ब्लॉगिंग में असफल होने का यह एक बहुत बड़ा कारण है।

ऐसी बहुत सी गलतियां हैं, जो ब्लॉगिंग शुरू करने से प्लानिंग न करने के कारण होती हैं और आप ऐसा बिल्कुल भी नहीं करेंगे। आप ब्लॉग बनाने से पहले उसकी पूरी प्लानिंग करें ताकि बाद में कम से कम गलतियां हो। जिससे आप कम समय में ब्लॉगिंग में सफलता हाँसिल कर लें।

Blogging की कुछ गलतियाँ (Common Blogging Mistakes in Hindi)

यदि आप ब्लॉगिंग में सफलता हाँसिल करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित Blogging की कुछ गलतियां को Avoid करना होगा। तभी आप एक सफल ब्लॉगर बन पायेंगे। तो चलिए जानते हैं इन गलतियो के बारे में जिन्हे अक्सर नये ब्लॉगर करते हैं, लेकिन यदि आप एक नया ब्लॉग बनाने जा रहे हैं, तो आपको ये गलतियां नहीं करनी हैं।

#1 – गलत Blogging Niche को Select करना है

किसी भी नये ब्लॉगर द्वारा की गई सबसे बड़ी गलती एक गलत Blogging Niche को Select करना होता है। ज्सिअके बाद में न तो ज्यादा जानकारी होती है तथा न उस बिषय में Interest होता है। जिसके कारण वे कुछ दिनों के बाद बोर होकर Blogging छोड़ देते हैं और उसके बाद से उन्हे ब्लॉगिंग कठिन लगने लगते हैं, लेकिन सच में ऐसा नहीं है।

Blogging बहुत ही आसान है। बस इसमें सफलता 6 से 12 महीने के बाद ही मिलती है। यदि आपको Tech के बारे में अच्छी खासी जानकारी है, तो आपना ब्लॉग पर Health पर न बनायें वहीं यदि आपको Health के बारे में अच्छी खासी जानकारी है, तो अपना ब्लॉग Tech पर न बनायें।

आप Blogging Niche किसी दूसरे ब्लॉग की सफलता को देखकर कभी भी न सेलेक्ट करें। आपको जिस बिषय में जानकारी है और जिसके बारे में लिखने में आपको मजा आता है। आप उसी Niche पर अपना Blog बनायें।

#2 – Sub Domain या Free Blog बनाना

Sub Domain के साथ या Free Blog बनाना नये ब्लॉगर की ये दूसरी सबसे बड़ी गलती हैं, क्योंकि जब आप किसी Sub Domain के साथ या Free Blog बनाते हैं, तो उसे SERPs में रैंक करवाने में सालों लग जाते हैं या कहाँ तो वे कभी रैंकि भी नहीं करते हैं। इसके अलावा जब आप फ्री ब्लॉग बनाते हैं, तो उस पर काम करने का उतना मन भी नहीं लगता है, क्योंकि उसमें एक पैसे भी खर्च नहीं हुआ है।

इसलिए यदि आप Blogging को करियर रूप में देखकर रहें, तो इसमें Invest करना बहुत जरूरी है। ब्लॉगिंग में आपको 3 से 4 हजार रूपये Invest करने होते हैं। जिसके बाद आपना एक प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते हैं। जिसे आप एक Brand की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

अभी के समय में ब्लॉग बनाने के लिए WordPress तथा Blogger.com दो बहुत ही ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं। WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको Domain Name और Web Hosting को खरीदना होगा। जिसके लिए आपको 3 से 4 हजार रुपये निवेश करने होंगे।

वहीं Blogger.com पर डोमेन नेम खरीदकर अपना प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते हैं। इसके लिए आपको 500 से 1000  रुपयये निवेश करने होंगे। मेरी राय आप अपना WordPress पर क्योंकि इस पर आपको पैसे कमाने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं तथा इसमें आपको हजारों Plugin और Theme मिल जाती हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को आसानी से Customize कर सकते हैं।

#3 – Blog शुरू करने से पहले Planning न करें

किसी भी काम में सफल पाने के लिए Planning करना जरूरी होता है और फिर Blogging में प्लानिंग करना बहुत जरूरी हो जाता है। जो Blogger बिना Planning के Blogging शुरू करते हैं वो ज्यादा दूर तक नहीं जा पाते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आप ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले इसकी प्लानिंग करनें।

जिसमें आप कम से कम 100 कीवर्ड को तय कर लें। जिन पर आपको पहले आर्टिकल लिखने हैं तथा यह भी तय करें कि आप आर्टिकल किस शूड्यूल में पब्लिश करने हैं। आर्टिकल कैसे और कौन-कौन सी केटेगरी में लिखने हैं। आदि सब पहले से ही तय करना है।

इससे आपके ब्लॉग पर Quality Traffic आयेगा। जिसकी मदद से आप अच्छी खासी Target Audience बना पायेंगे। जिसका आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा।

#4 – Keyword Research न करें

Keyword Research करना ब्लॉगिंग में सफल पाने के लिए बहुत जरूर है, लेकिन अधिकतर नये Blogger ऐसा नहीं करते हैं। जो कि एक बहुत बड़ी गलती है और जिसे वो लगातार करते रहते हैं जिसके कारण वो ब्लॉगिंग में सफल हाँसिल नहीं कर पाते हैं।

मान लिजिए आपने किसी कीवर्ड पर बहुत मेहनत करके एक आर्टिकल लिखा और पब्लिश कर दिया, लेकिन उस कीवर्ड का Search Volume कुछ भी नहीं है यानि कि उस कीवर्ड कोई सर्च नहीं करता है, तो आपके ब्लॉग पर Traffic कैसे आयेगा। और जब Traffic नहीं आयेगा तो आप पैसे नहीं कमा पायेंगे।

इसलिए Keyword Research करना बहुत जरूरी हो जाता है। जिसमें आप कीवर्ड का Search Volume, Competition आदि सब देखकर आर्टिकल लिखते हैं, तो उसके बाद आप लेख SERPs में रैंक भी करता है और उस पर Traffic भी आता है।

अभी के समय में इंटरनेट पर बहुत से Paid और Free Keyword Research Tool हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।

#5 – High Quality Content ना लिखना

Blogging में कहावत हैं “Content is King” यानि कि कंटेंट राजा होता है। जो कि 100 फीसदी सही है। लेकिन नये ब्लॉगर ऐसा नहीं करते हैं। वे शुरूआत में जल्दी ट्रैफिक पाने के लिए दूसरे ब्लॉग की तरह की आर्टिकल पब्लिश करते हैं। जिससे सर्च इंजन के बोट्स उनके Article को जल्दी Index नहीं करते हैं।

मान लिजिए यदि वो आर्टिकल रैंक भी होगा, तो क्या वो उसको ब्लॉग को पीछे छोड़ पायेगा। जिसे देखकर आप अपना आर्टिकल लिखा था। नही ना! ब्लॉगिंग में आप सफल पायेंगे। जब आपके ब्लॉग के लगभग सारे आर्टिकल SERPs में Top पर रैंक करेंगे। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर लगातार High Quality और युनिक आर्टिकल पब्लिश करने होंगे।

#6 – Blog का SEO ना करना

SEO जिसका फुल फॉर्म Search Engine Optimization होता है। यह एक ऐसी तकनीक जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग तथा ब्लॉग पोस्ट को SERPs में आसानी से रैंक करवा सकते हैं। लेकिन यदि आप अपने ब्लॉग का अच्छे से SEO नहीं करते हैं, तो आपका ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट कभी भी SERPs में रैंक नहीं करेगा। इसलिए आप ऐसी गलती बिल्कुल भी न करें।

आप अपने ब्लॉग का Technical SEO, Image SEO, On Page SEO अच्छे से करें। जिससे आपका ब्लॉग तथा ब्लॉग पोस्ट SERPs में Top पर रैंक करें। SEO के बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप इस ब्लॉग की SEO केटेगरी को पढ़ सकते हैं।

#7 – SEO Friendly Article ना लिखना

Beginner अक्सर SEO Friendly Article नहीं लिखते हैं। जिसके कारण उनकी ब्लॉग पोस्ट SERPs में रैंक नहीं करती है। SEO Friendly लिखने के लिए आपको Keyword Placement, Keyword Density, Image SEO, Post की ग्रामर आदि चीजों को सही से करना होता है।

 SEO Friendly आर्टिकल कैसे लिखें? सीखने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं।

#8 – Copy Past करना

Copy Past करके आर्टिकल लिखना ब्लॉगिंग एक बहुत ही बड़ी गलती है। जो कि लगभग हर एक नया ब्लॉगर करता है। जिसके कारण उन्हे ब्लॉगिंग में बहुत सारी समस्या का सामना करना पड़ता है। जैसे – Google AdSense का Approval ना मिलना, Blog पर Traffic न आना आदि।

यदि आप ब्लॉगिंग में सफलता हाँसिल करना करना चाहते हैं, तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है। ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने से पहले रिसर्च करें और एक युनिक आर्टिकल लिखकर पब्लिश करें।

जब आप अपने ब्लॉग पर कुछ युनिक पब्लिश करेंगे, तो सर्च इंजन उसे रैंक करेंगा। जिससे आपके ब्लॉग पर Traffic आयेगा और तब आप ब्लॉग से पैसे कमा पायेंगे।

#9 – Post का URL बार-बार Change करना

कई सारे नये ब्लॉगर अपनी ब्लॉग पोस्ट का URL बार-बार बदलते हैं। जिसे ब्लॉग के SEO पर नकरात्मक प्रभाव पड़ता है। जिससे ब्लॉग की रैंकिंग डाउन हो जाती है। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आज से न करे क्योंकि यह एक बहुत बड़ी Blogging Mistake है।

ऐसा करने से सर्च इंजन की नजर में आपके ब्लॉग पोस्ट की Value Down हो जाती है। इसलिए आप जब कोई आर्टिकल लिखते हैं, तो पब्लिश करने से पहले एक बार उसके URL को अच्छे से जांच लें। जब आप उसके URL से पूरी तरह से संतुष्ट हो जायें तभी उसे पब्लिश करें।

#10 – Article में आधी-अधूरी जानकारी लिखना

Article में आधी-अधूरी जानकारी लिखना नये ब्लॉगर के द्वारा की जाने वाली एक बहुत बड़ी Blogging Mistake है। जिसके कारण ब्लॉग का युजर अनुभव खराब होता है और जब ऐसा होता है, तो SERPs में ब्लॉग की रैंकिंग डाउन होती है। जिसके कारण ब्लॉग पर कम Traffic आता है।

यदि आप ऐसा करते हैं, तो बिल्कुल भी न करें क्योंकि कोई युजर आपके ब्लॉग पर अपनी Query का समाधान पाने आता है, लेकिन जब आप उसकी Query का पूरा समाधान नहीं दोगे, तो वह आपके ब्लॉग पर दोबारा नहीं आयेगा। जिसका आपको नुकसान होगा। इसलिए आपको अपने अपने ब्लॉग पर Complete आर्टिकल ही लिखने हैं।

#11 – Blog को ज्यादा Design करना

अधिकतर नयें Blogger अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने से ज्यादा Blog को डिजाइन करने पर ज्यादा ध्यान देते हैं। जिससे वो अपने ब्लॉग की डिजाइन को बहुत चमक-दमक बनाने के लिए CSS, Php, Widget आदि का इस्तेमाल करते हैं। जिससे उनके ब्लॉग की Loading Speed बहुत Show हो जाती है।

जो कि एक बहुत बड़ी गलती है क्योंकि ब्लॉग की Loading Speed डाउन होने से SERPs में उसकी रैंकिंग भी Down हो जाती है। ब्लॉग की Speed गूगल के 200+ रैंकिंग फैटर्स में से एक है।

इसलिए आपको अपने ब्लॉग को ज्यादा चमक-दमक न बनाकर सिम्पल और साधारण बना है। जिससे उसकी Loading Speed Fast रहें और SERPs में उसकी रैंकिंग डाउन न हो।

#12 – लगातार काम न करना

कई सारे नये Blogger नियमित रूप से Blogging नहीं करते हैं। वे किसी सप्ताह में 10 आर्टिकल लिख देते हैं, तो महीनों एक भी आर्टिकल न नहीं लिखते हैं। ऐसा करना ब्लॉगिंग की एक बहुत बड़ी Mistake है। ऐसे ब्लागिंग में सफलता हासिल करने की संभावना बहुत कम हो जाती है।

अक्सर नए Bloggers को ऐसा लगता है कि वह अपने ब्लॉग पर 100 या 200 आर्टिकल लिख लेंगे, तो वह ब्लागिंग में सफल हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता है। Blogging में आपको हमेशा नियमित रूप से काम करते रहना होता है। तब जाकर आप एक दिन सक्सेसगुल Blogger बन पायेंगे।

उसके बाद भी आपको अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से काम करते रहना है, क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से काम करते हैं, तो सर्च इंजन के Boats नियमित रूप से आते हैं, लेकिन जब आप ऐसा नहीं करते हैं, तो सर्च इंजन के बोट्स को समझ में नहीं आता है कि वे आपके ब्लॉग पर किस समय आयें। जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग डाउन होगी और आपके ब्लॉक का ट्रैफिक भी डाउन होगा इसलिए आपको ब्लागिंग में लगातार काम करते रहना है।

#13 – कमाई के लिए Google AdSense पर निर्भर होना

हर एक Blogger का Blog बनाने का उद्देश्य उससे बहुत सारा पैसा कमाने का होता है। इसके लिए अक्सर नए ब्लॉगर Google AdSense पर निर्भर रहते हैं। जब उन्हें गूगल ऐडसेंस का Approval नहीं मिलता है, तो वे मायूस होकर ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं।

लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है, क्योंकि गूगल ऐडसेंस के अलावा भी बहुत सारे ऐसे विकल्प हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करके आसानी से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं। जिसमें सबसे बेहतरीन Affiliate Marketing है तथा गूगल ऐडसेंस के अलावा भी बहुत से ऐसे Ad Network हैं। जिनका Approval बहुत आसानी से मिल सकता है।

आप उनकी मदद से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आना चाहिए। यदि आपको गूगल ऐडसेंस का Approval नहीं मिल रहा है, तो आप हताश बिल्कुल भी ना हो। आप बस अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाने की कोशिश करें। तथा ब्लॉग को मोनेटाइज कैसे करें? लेख को पढ़कर अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करके लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं।

#14 – Old Post Update न करना

पुराने Blog Post को अपडेट ना करना यह एक बहुत बड़ी गलती है, क्योंकि Google, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि की तरह ही Updated और Trending Topic को जल्दी रैंक करता है।

जब आप किसी पोस्ट को अपडेट करते हैं, तो Search Engine को लगता है कि इस पोस्ट में कुछ नया Add हुआ है जिसके कारण सर्च इंजन के बॉट्स उस पोस्ट को दोबारा क्रॉल करते हैं। जिससे उस पोस्ट की SERPs में रैंकिंग Improve होती है।

लेकिन अक्सर नहीं Blogger क्या पुराने ब्लॉगर भी यह गलती करते हैं, लेकिन आपको अब यह गलती नहीं करनी है। आपको समय-समय पर अपनी पुरानी ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करते रहना है। जिसका फायदा आपको लगातार मिलता रहेगा।

#15 – Blog को Promote न करना

नए ब्लॉग को Promote ना करना एक बहुत बड़ी गलती है। किसी भी ब्लॉग पर जितना जरूरी कंटेंट लिखना होता है। उसे प्रमोट करना भी उतना ही जरूरी होता है। क्योंकि नए ब्लॉग के बारे में इंटरनेट पर ज्यादा लोग नहीं जानते हैं।

यूजर का ध्यान अपने ब्लॉग की तरफ करने के लिए ब्लॉग का प्रमोशन जरूरी हो जाता है। यदि आप अपने ब्लॉग का प्रमोशन नहीं करते हैं, तो आप एक बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। आप आज से ही अपने ब्लॉग को Social Media प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, Quora आदि पर Promote करें।

जिससे आपके ब्लॉग के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान पाएंगे। जब आपके ब्लॉग के बारे में जितने ज्यादा लोग जानेंगे तो आपके ब्लॉग पर उतना अधिक Traffic आयेगा। ब्लॉग पर ज्यादा Traffic आयेगा, तो आप उससे ज्यादा कमाई कर पायेंगे।

#16 – धैर्य की कमी

यह गलती हर एक नए Blogger लगभग करता ही करता है, क्योंकि जब वह ब्लॉगिंग शुरू करता है, तो वह सोचता है कि वह काफी कम समय में बड़ी आसानी से Blogging से बहुत सारा पैसा कमा लेगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है। ब्लॉगिंग एक धीमी प्रक्रिया है।

इसमें आपको सफलता मिलने में कम से कम 6 महीने या 1 साल का समय भी लग सकता है, लेकिन नया Blogger ऐसा सोचता है, कि मैं ब्लॉगिंग में एक से दो महीने काम करके बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर दूंगा और जब ऐसा नहीं होता है, तो उसका धैर्य टूटने लगता है।

जिसके कारण वह ब्लॉगिंग छोड़ने का विचार बना लेता है या छोड़ भी देता है, लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है। Blogging में आपको सफलता मिलेगी और आप इससे लाखों रुपए महीने के काम भी पाएंगे, लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 6 महीने तक लगातार काम करते रहना होगा।

उसके बाद एक समय ऐसा आएगा जब आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना शुरू कर देंगे। इसके बाद अगर आप और 6 महीने तक लगातार ऐसे ही काम करते रहे, तो 1 साल के बाद ब्लॉगिंग से आपकी कम से कम 30000 से ₹40000 महीने की कमाई हो लगेगी और ये मैं गारंटी के साथ कह रहा हूँ।

कुछ अन्य Blogging Mistakes जो अक्सर नये Blogger करते हैं।

  • #17 – Multi Niche Blog बनाना
  • #18 – बिना Read किये आर्टिकल पब्लिश कर देना
  • #19 – URL में Mistakes करना
  • #20 – Low Quality Content लिखना
  • #21 – शुरूआत में एक से अधिक Blog बनाना

हम आपको यहाँ पर कुछ ऐसी Common Blogging Mistakes in Hindi बताई हैं। जो लगभग हर एक नया ब्लॉगर करना है, लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इनमें से एक भी गलती नहीं करनी है।

Blogging की गलतियों को कैसे सुधारें?

लेख को यहां तक पढ़ने के बाद आप यह तो समझ गए होंगे की नए ब्लॉगर अक्सर कौन-कौन सी Blogging Mistakes करते हैं। अब समझना यह है कि आप अपनी Blogging की गलतियों को कैसे सुधारें?

देखिए गलती करना Human बिहेवियर है। ठीक है ना हर एक इंसन गलती करता है, लेकिन Smart वही व्यक्ति है जो अपनी गलतियों से जल्दी सीख लेता है और उसे दोबारा नहीं करता है।

आपको भी ऐसा ही करना है। आपने अभी तक ब्लागिंग में जो भी गलतियां हुई है, आप उनसे सीख लें और दोबारा उन गलतियों को ना दोहरायें।

लेकिन यदि अपने अभी तक ब्लॉग नहीं बनाया है, तो आपने अभी तक कोई गलती की ही नहीं है और आगे करना भी नहीं जाएंगे, तो इस लेख में जो गलतियां बताई गई हैं। उन्हे पढ़ें और गलती न करने की कोशिश करें। क्योंकि इतनी सारी गलती करके आप ब्लॉगिंग में कभी सफल नहीं हो सकते हैं।

अंतिम शब्द – Common Blogging Mistakes in Hindi

आज के इस लेख Common Blogging Mistakes in Hindi में हमने आपको 21 ऐसी Common Blogging Mistakes बताई हैं, जो अक्सर नये ब्लॉगर करते हैं। लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद आप ये गलतियों बिल्कुल भी नहीं करेंगे। ब्लॉगिंग से संबंधित यदि आपके मन में कोई सवाल है, तो आप मुझसे पूछ सकते हैं। हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का देख Common Blogging Mistakes In Hindi आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप ब्लॉगिंग सीखकर Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बनें रहें क्योंकि हम इस ब्लॉग पर हर रोज ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment