Blogger Me URL Kaise Banaye? Blog Post के URL को Edit कैसे करें?

Blogger Me URL Kaise Banaye: अगर आपने Blogger.com पर अपना ब्लॉग बनाया है, तो आपके सामने एक सामस्या आ रही होगी। क्योंकि आप जब भी अपने पोस्ट पब्लिश करते हैं, तो उसका URL कुछ तरह का होगा। https://www.example.com/2021/11/blog-post.html.

यह URL बिल्कुल भी SEO Friendly नहीं होता है। तथा इस प्रकार URL आपकी पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक करवाने में भी मदद नहीं करता है। किसी भी पोस्ट का URL उसे पोस्ट सर्च इंजन में रैंक करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आप मन एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर Blogger Me URL Kaise Banaye? जो SEO Friendly हो। बहुत से ब्लॉगर्स को इस बात ज्ञान नहीं है कि Blogger में URL को Edit कैसे करें? अगर आप भी उनमें से चिंता बिल्कुल भी न करें।

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Blogger में URL कैसे बनायें? के बारे में बतानें वाले हैं, तो ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर.

URL क्या होता है? (URL Kya Hota Hai?)

Blogger Me URL Kaise Banaye
Blogger Me URL Kaise Banaye

एक ऐसा Link जिस पर क्लिक करने से आप उसकी वेबसाइट, ब्लॉग अथवा वेबपेज पर पहुंच जाते हैं। उसे URL कहा जाता है। URL किसी भी वेबसाइट, ब्लॉग या वेबपेज का Address होता है। जिसकी मदद से कोई भी युजर्स उस वेबसाइट, ब्लॉग या वेबपेज पर पहुंच पाता है।

किसी भी URL को Google सर्च इंजन में High रैंक प्राप्त करवाने के लिए उसे SEO Friendly बना बहुत जरूरी होता है। आपका ब्लॉग किसी भी CMS प्लेटफॉर्म पर बना हो। पोस्ट को पब्लिश करते ही यह URL आटोमेटिक बन जाता है। इसीलिए पोस्ट को पब्लिश करने से यह चेक करना जरूरी होता है कि आपकी पोस्ट का URL, SEO Friendly है कि नही।

Blogger में URL कैसे बनायें?

URL, SEO की दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण होता है। सर्च इंजन बोट्स URL की मदद से आपकी ब्लॉग पोस्ट को खोजते हैं। इसके अलावा युजर्स भी URL को देखकर समझ जाते हैं कि यह आर्टिकल किस बिषय से संबंधित है। जैसा कि आप मेरे इस ब्लॉग पोस्ट के URL को देखकर समझ जायेंगे कि इस पोस्ट में Blogger में URL कैसे बनायें? के बारे में बताया गया है।

सर्च इंजन रिजल्ट पेज में टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन के अलावा ब्लॉग पोस्ट का URL भी दिखाई पड़ता है। जिसके कारण युजर अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक अच्छा URL बनाना बहुत महत्वपूर्ण होता है।

SEO Friendly URL बनाने के कुछ Tips

एक SEO Friendly URL को बनाने के लिए निम्नलिखित टिप्स को फॉलो अवश्य करें।

  • URL में फोकस Keyword का उपयोग करना बहुत जरूरी है।
  • URL में किसी स्पेशल करैक्टर जैसे – @, #, %, $, & आदि का उपयोग न करें।
  • URL को छोटा-छोटा रखने की कोशिश करें। जहाँ तक हो सके तो अपने फोकस Keyword तक ही सीमित रखें।
  • URL को पोस्ट के टाइटल से संबंधित ही रखें।
  • URL में English तथा Hinglish शब्दों का ही उपयोग करें।
  • URL में हिंदी शब्दों का उपयोग बिल्कुल भी न करें क्योंकि यह SEO Friendly नहीं होते हैं।
  • URL में अंग्रेजी के छोटे Letter का प्रयोग करें।
  • URL में एक शब्द से दूसरे शब्द को अलग करने के लिए (-) चिन्ह का उपयोग करें।

इन टिप्स की मदद से आप अपनी ब्लॉग पोस्ट के URL को SEO Friendly बना सकते हैं।

Blogger में URL को Edit कैसे करें?

Blogger में URL को Edit करना बहुत आसान है। आप मेरे द्वारा बताई गईं स्टेप्स को फॉलो करके अपने ब्लॉग पोस्ट के URL को आसानी से Edit कर सकते हैं।

Blogger में URL को Edit कैसे करें?

#1 – URL को Edit करने के लिए सबसे पहले Blogger Dashboard में लॉग इन करें। इसके बाद पोस्ट लिखने के लिए + New Post पर क्लिक करें।

#2 – इसके बाद आपको दाई तरफ Permalink का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

Blogger me URL ko Edit Kaise kare

#3 – Permalink करते ही आपके सामने दो ऑप्शन आयेंगे। जिसमें पहला ऑप्शन होगा Automatic Permalink तथा दूसरा ऑप्शन Custom Permalink का होगा। इसमें आपको दूसरे ऑप्शन Custom Permalink पर क्लिक करना होगा।

#4 – इसके बाद आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिए एक SEO Friendly URL बना लेना है, और पोस्ट को पब्लिश कर देना है।

आप ऊपर दी गई प्रोसेस को फॉलो करके अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिए आसानी URL से बना सकते हैं।

बहुत बार ऐसा होता है जब आप किसी ब्लॉग पोस्ट के URL को बनाते हैं, तो उस समय उसकी स्पेलिंग में गड़बड़ी हो जाती है। तथा बाद में आप उस URL को बदलना चाहते हैं। Blogger में Publish पोस्ट का URL कैसे बदलें? जानने के लिए आप मेरी द्वारा बताये गई स्टेप्स को फॉलो करें।

Step#1 – आप जिस भी ब्लॉग पोस्ट का URL बदलना चाहते हैं। सबसे पहले उसके URL को कॉपी करके Notepad में Save कर लें। क्योंकि आपको इस URL की आगे आवश्यकता पडेगी।

Blogger में Publish पोस्ट का URL कैसे बदलें

Step#2 – इसके बाद उस पोस्ट को Draft में डालने के लिए Revert of Draft पर क्लिक करें।

Step#3 – पोस्ट को Draft में डालने के बाद पोस्ट पर क्लिक करें और इसके बाद ऊपर (Blogger में URL को Edit कैसे करें?) में जो भी प्रोसेस बतायी गई है उसे फॉलो करें।

Blogger me publish post ka url kaise badalen

Step#4 – अब जब आपने अपने पुराने URL को बदल दिया है, तो उस URL की रैंकिंग और ट्रैफिक को बचाने के लिए आपको उसे नये URL पर Redirect करना होगा। इसके लिए आपको Blogger Dashboard >> Setting >> Errors And Redirects >> custom redirects >> Add पर क्लिक करना होगा।

Step#5 – इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपको Form में पुराना URL तथा To में नये URL को लिखकर Permanent Option को On करने के बाद Ok पर क्लिक करें।

Custom Redirection

Note: ध्यान रहे कि जब भी आप ब्लॉगर में किसी पोस्ट को Redirect करते हैं, तो आपको From और To में डोमेन नेम के बाद वाले URL को ही डालना है। जैसे – मान लीजिए किसी पोस्ट का URL https://www.a2zhindme.com/09/2023/examle-url.html है, तो इसमें आपको सिर्फ आपको examle-url.html को ही डालना होगा।

जब आप ब्लॉग पोस्ट के पुराने URL को नये URL पर Redirect कर देते हैं, तो इसमें पुराने URL से नये URL में Link Juice पास हो जाता है। इसके अलावा आपके ब्लॉग में Broken Link भी नहीं बनती हैं।

यहाँ तक आप अच्छे से समझ गये होंगे कि Blogger में URL कैसे बनायें? तथा Blogger Me URL Edit Kaise Kare? अब आप आगे जानेंगे कि Blogger में Blog का URL कैसे बदलें? तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

Blogger में Blog का URL कैसे बदलें?

Blogger में Blog का URL बदलना ब्लॉग पोस्ट में URL बदलने से भी आसान है बस आप मेरे द्वारा बतायी गई स्टेप्स को फॉलो करते रहे।

Step#1 – Blogger Dashboard में लॉग इन होने के बाद Setting पर क्लिक करें।

Step#2 – अब नीचे स्क्रॉल डाउन करने आपको Publishing की Setting मिलेगी। जिसमें आपको Blog Address वाला ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

Blogger में Blog का URL कैसे बदलें?

Step#3 – यहाँ पर अपने ब्लॉग के पुराने URL को हटायें और नयें Unique URL को इंटर करें। इसके बाद Save कर पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके ब्लॉग का URL बदल जायेगा।

Note: अगर आप अपने Blogger, Blog में Custom Domain को Add किये हैं, तो आपके ब्लॉग का URL नहीं बदलेगा।

इस प्रोसेस की मदद से आप अपने ब्लॉग का URL बदल सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Blogger Me URL Kaise Banaye?

आज के इस लेख में हमने आपको Blogger में URL कैसे बनायें? के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, ताकि आप अपना कीमती समय इस बिषय के बारे में हासिल करने के लिए इंटरनेट पर वबार्द न करें।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर ऐसा है, तो इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

अगर आप बिना पैसे निवेश किये ब्लॉग बनाकर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग की Blogger कैटागिरी में जाकर Blogger.com के फ्री ब्लॉगिंग कोर्स के बारे में पढ़ सकते हैं और Free Blog बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


3 thoughts on “Blogger Me URL Kaise Banaye? Blog Post के URL को Edit कैसे करें?”

  1. ASHISH bhai dhanyawad aapka

    Kya aap bata sakte he ki ek bhajanlyrics blog banane par usme koi kopi right to nahi aayega na or minimum kitne contact banane par seo me ham apna blog dekh sakte he. Agar aap koi help karste he to bataye.
    Kya aapke is blog se arning horahi he ya nahi

    Reply
    • भाई आप अपना ब्लॉग भजन Lyrics पर बना सकते हैं। इसके लिए आप नये भजन को टारगेट कर सकते हैं, क्योंकि उस पर शायद Lyrics ना लिखा गया हो। आपको कम से कम 600 शब्दों का आर्टिकल लिखना होगा। भाई इस ब्लॉग से मेरी कमाई शुरू हो गई है।

      Reply

Leave a Comment