What is Redirection in Hindi – 301 और 302 Redirection में क्या अंतर है?

What is Redirection in Hindi
What is Redirection in Hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है एक बार फिर ब्लॉग A2Z HindiMe के महत्वपूर्ण लेख Redirection Kya Hota Hai? (What is Redirection in Hindi) में। अगर आपका एक ब्लॉगर हैं, तो आपको रीडायरेक्सन के बारे में जानना बहुत जरूरी है।

क्योंकि आपने Blogging में रीडायरेक्सन का नाम अवश्य ही सुना होगा। क्योंकि Redirection, SEO में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज के इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि Redirection क्या है? Redirection का उपयोग कब किया जाता है। Redirection कितने प्रकार के होते हैं? तथा 301 Redirection और 302 Redirection में क्या अंतर होता हैं।

इस लेख को अंत तक पढ़ें अवश्य पढें क्योंकि इस लेख में हम रीडायरेक्सन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है। तो चलिए ज्यादा समय ना खराब करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर जहाँ इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

Redirection क्या होता है? (What is Redirection in Hindi)

Redirection, युजर्स तथा सर्च इंजन रोबोट्स को एक URL (Uniform Resource Locator) से दूसरे URL पर भेजता है। इसमें पहला URL वह होता है जिसे युजर्स क्लिक करते हैं तथा दूसरा URL वह होता है जिस पर युजर्स पहुंच जाते हैं। जिसे Destination URL कहा जाता है।

रीडायरेक्सन ठीक इसी तरह सर्च इंजनों पर भी काम करता है। ये सर्च इंजन को एक विशेष URL से दूसरे URL पर भेजते हैं।

अब आप आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर कोई ब्लॉगर या वेबसाइट मालिक युजर्स अथवा सर्च इंजन बोट्स को एक URL से दूसरे URL क्यों भेजगा?

इसका जवाब है, ब्लॉगर अथवा वेबसाइट का मालिक उन वेबपेजों को Redirect करता है, जिनका वह URL बदलता है, किसी पोस्ट को डिलीट करता है या किसी वेबपेज में डुप्लिकेट Content होता है।

अगर आप ऐसे वेबपेजों या लेखों को Redirect नहीं करते हैं, तो इस तरह के वेबपेज में 404 Error दिखाई देने लगता है। क्योंकि इन URL में अब कोई Content मौजूद नहीं होता है। इस Error से बचने के लिए उस वेबपेज URL को Relevant Content वाले URL पर Redirect करना पड़ता है।

Redirect करने के बाद युजर्स और सर्च इंजन इंजन Relevant Content या वर्तमान वेबपेज पर पहुंच जाते हैं।

रीडायरेक्सन, SEO की दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण होता हैं क्योंकि यह युजर्स Experience को बहुत बेहतर करता है। जो आपकी वेबसाइट को High रैंक प्राप्त करने में मदद करता है।

Redirection की परिभाषा (Definition of Redirection in Hindi)

एक ऐसी प्रक्रिया जिसकी मदद से कोई भी ब्लॉगर अथवा वेबसाइट का मालिक किसी भी युजर अथवा सर्च इंजन बोट्स को एक URL को दूसरे URL  पर भेज देती है। इस प्रक्रिया को Redirection कहा जाता है।

Redirection Meaning in Hindi (Redirection का हिदी मतलब)

Redirection को हिंदी में पुनर्निर्देशन कहा जाता है।

Redirection के प्रकार (Types of Redirection in Hindi)

यहाँ तक आप Redirection क्या होता है अच्छे से जान गये होंगे। अब आगे में जानेंगे कि Redirection कितने प्रकार के होते हैं।

रीडायरेक्सन की मुख्य रूप से दो Categories होती हैं।

  1. Permanent Redirect (स्थायी रीडायरेक्ट)
  2. Temporary Redirect (अस्थायी रीडायरेक्ट)

शायद आप इसके बीच का अन्तर नहीं जानते होंगे लेकिन यह सर्च इंजन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

#1 – Permanent Redirect: स्थायी रीडायरेक्ट तब होते हैं जब आप पुराने वेबपेज को दोबारा प्रदर्शित करने की उम्मीद नहीं करते हैं। जैसे आप किसी लेख को डिलीट कर देते हैं और उसे द्वारा प्रदर्शित नहीं करना चाह रहे हैं।

यहाँ पर रीडायरेक्ट सर्च इंजनों को यह संकेत देता है कि सर्च रिजल्ट से पुराने URL को हटाना है और नया URL प्रदर्शित करना ठीक है।

#2 – Temporary Redirect: अस्थायी रीडायरेक्ट तब होता है, जब आपको किसी वेबपेज को थोड़े समय के लिए Redirect करने की आवश्यकता होती है।

उदाहरण के लिए:

मान लें कि आप वेबसाइट को Maintain कर रहे हैं। आप युजर्स को अस्थायी रूप से एक संदेश पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं, जिसमें उन्हें Maintain पूरा होने के बाद वापस Check करने के लिए कहा जा सकता है।

अस्थायी रीडायरेक्ट के साथ, Google आमतौर पर पुराने URL को स्थायी रीडायरेक्ट की तुलना में अधिक समय तक अपने इंडेक्स में रखेगा।

ऐसा इसलिए है क्योंकि एक अस्थायी रीडायरेक्ट संकेत देता है कि पुराना URL भविष्य में किसी बिंदु पर फिर से प्रदर्शित होगा।

चूंकि रीडायरेक्ट Google के लिए सिग्नल हैं, इसलिए किसी विशेष URL के साथ आप जो करना चाहते हैं उसे Communicate करने के लिए सही रीडायरेक्ट चुनना बहुत महत्वपूर्ण होता है।

Redirection कैसे काम करता है?

युजर्स के ब्राउज़र उनके सामने लेख के पुराने URL को प्रदर्शित करते हैं, लेकिन उस पर क्लिक करने के बाद Server (जहां पर आपकी वेबसाइट होस्ट होती है) उसे Automatically नये URL (Redirect Target) पर भेज देता है।

युजर्स के दृष्टिकोण से, HTTP रीडायरेक्ट पूरी तरह से Seamless होते हैं।

तकनीकी भाषा में इन्हें Server-Side Redirects (SSR) कहा जाता है। क्योंकि आपका वेब सर्वर (जहां आपकी वेबसाइट होस्ट की जाती है) आपकी वेबसाइट लोड होने से पहले ही इस बात का ख्याल रखता है।

वेब सर्वर Redirection URL की Request प्राप्त होने पर 3xx HTTP कोड के साथ प्रतिक्रिया देकर ऐसा करता है।

3xx HTTP कोड आपके ब्राउजर के लिए निर्देशों का काम करते हैं। यह आपके ब्राउजर को यह संकेत देते हैं कि Requested URL, Redirected कर दिया गया है। और इसे कहाँ खोजें।

नीचे सबसे सामान्य प्रकार के रीडायरेक्सन 3xx HTTP की सूची दी है। इनमें हम जानेंगे कि जब कोई सर्वर उन्हे भेजता है तो उनका क्या मतलब होता है।  इसके अलावा इन्हे और बारीकी से जानेंगे।

  • 301: Redirected Permanently (स्थायी रूप से पुनर्निर्देशित)
  • 302: Redirected Temporarily (अस्थायी रूप से पुनर्निर्देशित)
  • 303: Redirected Temporarily (अस्थायी रूप से पुनर्निर्देशित)
  • 307: Redirected Temporarily (अस्थायी रूप से पुनर्निर्देशित)
  • 308: Redirected Permanently (स्थायी रूप से पुनर्निर्देशित)

#1 – 301 Redirection क्या है?

ऐसी प्रोसेस जो किसी वेबपेज के पुराने URL को एक नये URL में Permanent Redirect कर देती है। इस प्रोसेस को 301 Redirection कहा जाता है। 301 Redirection में जब भी युजर्स पुराने URL पर क्लिक करता है, तो वह Automatically नये URL पर Redirect हो जाता है।

301 रीडायरेक्सन सर्च इंजन बोट्स को यह को संकेत देता है कि यह URL स्थायी रूप से Redirect किया गया है।

किसी भी वेबपेज या URL को रीडायरेक्सन करना उस वेबपेज की Link Juice (लिंक इक्विटी) को पास करने का सबसे अच्छा उपाय माना जाता है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि Redirect पुराने URL से नए URL में कुछ Backlink और Page Authority को भी पास करते हैं।

लेकिन ध्यान रखें कि प्रत्येक 301 Redirect के साथ Page Authority कम हो जाती है। इसलिए इनका उपयोग केवल तभी करें जब आपको इसकी बहुत आवश्यक्ता हो।

चलिए इसे उदाहरण से समझते हैं कि 301 रीडायरेक्सन कैसे काम करता है?

मान लें कि आपकी वेबसाइट में Blog Kaise Banaye इस बिषय के बारे में दो वेबपेज मौजूद हैं। एक वेबसाइट पर एक ही बिषय पर दो वेबपेजों की कोई आवश्यकता नहीं होती है। इसके अलावा एक वेबपेज पुराना भी होगा है।

इस स्थित में पुराने वेबपेज को हटाना और उसके URL को नये वेबपेज के URL में Redirect में करना बहुत अच्छा विकल्प होता है। अगर आप उसे लेख को ऐसे ही डिलीट कर देंगे तो URL पर कोई Content न होने के कारण 404 Error दिखाई देने लगता है। जिसके कारण आपकी वेबसाइट का युजर्स अनुभाव खराब हो जायेगा। 404 Error आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में बुरा प्रभाव ड़ालता है।

SEO की दृष्टिकोण से 301 रीडायरेक्सन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जिसके कारण इसका उपयोग सबसे अधिक किया जाता है।

#2 – 302 Redirection क्या है?

इसी प्रोसेस जिसमें किसी वेबपेज के URL को कुछ ही समय के लिए किसी दूसरे वेबपेज पर Redirect किया जाता है। इस प्रोसेस को 302 Redirection कहा जाता है।

302 रीडायरेक्ट Google को बताता है कि यह रीडायरेक्ट कुछ समय के लिए अथवा अस्थायी है।

302 रीडायरेक्सन का उपयोग कब करें?

  • जब आप अस्थायी रूप से अपने वेबपेज को एक नए URL पर ले जाते हैं
  • जब आप किसी वेबपेज Maintain कर रहे होते हैं।
  • जब आप नई वेबसाइट डिज़ाइन का A/B परीक्षण करना चाहते हैं।
  • जब आप असमंजश में हो कि किसी रीडायरेक्सन का उपयोग करें। तब आप 302 Redirection का उपयोग कर सकते हैं।
  • सामान्य तौर पर, 302 का उपयोग केवल तभी करें जब आप कुछ समय बाद पुराने URL पर वापस जाना चाहते हैं।

अन्य HTTP Redirects

जहां तक सर्वर-साइड रीडायरेक्ट का सवाल है, आपको ज्यादातर मामलों में केवल 301 या 302 का उपयोग करने की आवश्यकता पड़ेगी।

लेकिन HTTP रीडायरेक्ट के कुछ और प्रकार भी हैं। ये बहुत अधिक Rare (दुर्लभ) होते हैं। लेकिन इनके बारे में जानना भी बहुत जरूरी है क्योंकि कुछ स्थितियों में इनका भी उपयोग करना पड़ सकता है।

#3 – 303 Redirection क्या है?

303 Redirection (अन्य देखें) जो युजर्स को किसी अन्य समान वेबपेज पर भेजता है जब पुराना वेबपेज उपलब्ध नहीं होता है। यह अस्थायी रीडायरेक्ट होता है।

#4 – 307 Redirection क्या है?

307, 302 रीडायरेक्सन की तरह ही वेबपेज को अस्थायी रूप से रीडायरेक्ट करता है। इसका उपयोग भी उस समय किया जाता है जब किसी वेबपेज को स्थायी रूप स्थानांतरित किया जाता है। आमतौर पर सर्च इंजन क्रॉलर 307 को 302 के समान ही मान लेते हैं।

302 और 307 के बीच एक मात्र अन्तर होता है। 307 रीडायरेक्सन में कंटेंट को बदला नहीं जायेगा तथा 302 रीडायरेक्सन कंटेंट बदला जाता है। आप कंटेंट को अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने के लिए 302 रीडायरेक्सन का ही उपयोग करें।

#5 – 308 Redirection क्या है?

308 और 301 Redirect एक समान रीडायरेक्ट होते हैं। क्योंकि इसमें भी 301 की स्थायी स्थानांतरण होता है। लेकिन इसमें वेबपेज की Page Authority स्थानांतरित नहीं होती है।

301 और 302 Redirection में क्या अंतर है?

301 और 302 Redirection में क्या अंतर होता है। आप नीचे दी हुई सारणी में पढ़ सकते हैं और दोनों के बारे में अच्छे से समझ सकते हैं।

301 Redirection302 Redirection
301 Redirection का उपयोग स्थायी रूप से Move करने के लिए किया जाता है।इसका उपयोग URL को अस्थायी रूप से Move करने के लिए किया जाता है।
इसमें पुराने वेबपेज URL की पेज की Page Authority नये URL में ट्रान्सफर हो जाती है।इसमें पुराने वेबपेज URL की पेज की Page Authority नये URL में ट्रान्सफर नही होती है।
इसमें ब्लॉगर का मालिक नयें URL को Index करना चाहता है।इसमें नयें URL को Index नही किया जाता है।
इसका प्रयोग सबसे ज्यादा होता है।इसका प्रयोग बहुत कम किया जाता है।
301 और 302 Redirection में अंतर

Redirections का उपयोग का किया जाता है?

नीचे रीडायरेक्सन का उपयोग किया जाता है इसकी पूरी लिस्ट दी गई है। जिसे आप पढ़ सकते हैं।

  • जब आप किसी वेबपेज के पुराने URL को नयें URL में Move करते हैं।
  • जब आप किसी वेबपेज को डिलीट कर देते हैं। तब आपको उस वेबपेज के URL को उसे संबंधित कंटेंट या होम पेज पर Redirect करना होगा।
  • जब आप किसी वेबपेज में Category या Tags जो जोड़ते या बदलते हैं, तो इसे उस वेबपेज का URL बदल जाता है। ऐसी स्थित में आपको Redirect का उपयोग करना होगा।
  • जब आप अपनी वेबसाइट को एक नये डोमेन पर ले जाते हैं|
  • जब आप किसी वेबपेज पर Maintain करते हैं।
  • जब आप आप दो या अधिक डुप्लिकेट वेबपेजों को मर्ज करते हैं।
  • जब आप अपनी वेबसाइट को HTTP से HTTPS पर माइग्रेट करें।

आप किसी सिंगल URL अथवा URL के पूरे समूह को रीडायरेक्ट कर सकते हैं। आप संपूर्ण डोमेन को किसी अन्य डोमेन नाम पर भी रीडायरेक्ट कर सकते हैं।

आपको अपनी स्थिति के आधार पर अलग-अलग प्रकार के रीडायरेक्सन का उपयोग करना होगा।

Redirection कैसे करें (How to do Redirection in Hindi)

आपकी वेबसाइट चाहे Blogger पर हो या WordPress पर हो। इस लेख में हम आपको इन प्लेटफॉर्म पर रीडायरेक्सन कैसे करते हैं। इसके बारे में बतायेंगे। इसकी पूरी प्रक्रिया आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Blogger पर Redirection कैसे करें? (Redirection For Blogger)

Step #1 – Blogger पर रीडायरेक्सन करने के लिए सबसे पहले आपको Blogger के डैशबॉर्ड में जानकर Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Errors and Redirect की Setting में जाना होगा।

Redirection Kaise kare

Step #2 – इसके बाद आपको Custom Redirect ऑप्शन पर क्लिक करके Add बटन पर क्लिक करना होगा।

Blogger पर Redirection कैसे करें

Step #3 – इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। जिसमें आपको अपने पुराने अथवा नयें URL को ड़ालना होगा।

Step #4 – अगर आप अपने वेबपेज को Permanent (301 Redirect) करना चाहते हैं, तो Permanent वाले ऑप्शन को On करना होगा, अगर आप इस वेबपेज Temporary (302 Redirect) करना चाहते हैं, तो ऑप्शन को Off ही रहने दें। इसके बाद Ok पर क्लिक कर दें।

Blogger पर Redirection कैसे करें

इतना करते ही आपके Blogger वेबसाइट का URL Redirect हो जायेगा।

Note: यहाँ पर आपको अपने पूरे URL को जोड़ना नही है। इसमें सिर्फ आपको Slug को जोड़ना है। जैसे https://example.com/webpage-url.html। इस URL में आपको सिर्फ webpage-url.html को जोड़ना होगा।

WordPress पर Redirection कैसे करें? (Redirection For WordPress)

Step #1 – WordPress पर Redirection करने के लिए आपको Redirection नाम की एक Plugin को Install करना होगा।

WordPress पर Redirection कैसे करें

Step #2 – प्लइगन को एक्टिव करने के बाद आपको Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

WordPress पर Redirection कैसे करें

Step #3 – Setting पर क्लिक करते ही आपके सामने Redirection प्लइगन का Dashboard खुल जायेगा। अब यहाँ पर आपको Redirect वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

wordpress blog me redirection kaise kare

Step #4 – अब आपको Add New पर क्लिक करना होगा।

WordPress पर Redirection कैसे करें

Step #5 – अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। जहाँ पर आपको Source URL में वेबपेज के पुराने URL तथा Target URL में नये URL को जोड़ना होगा।

Group में Redirection वाले ऑप्शन का चयन करना होगा। इतना करने के बाद Add Redirect के बटन पर क्लिक कर दें। इतना करते ही आपकी Redirection की प्रोसेस Complete हो जायेगी।

इस तरह आप अपनी वेबसाइट के किसी भी वेबपेज को Redirect करत सकते हैं और 404 Error जैसी समस्या से बचकर अपनी वेबसाइट का युजर अनुभव बेहतर कर सकते हैं।

Redirection SEO के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

आपकी वेबसाइट पर किसी वेबपेज में अधूरी जानकारी या किसी वेबपेज में डुप्लिकेट Content होता है। अब अगर इस स्थित में जो युजर्स आपकी वेबसाइट पर जायेंगे। वह जल्दी ही आपकी वेबसाइट जोड़कर चले जायेंगे।

इसके अलावा जब आप किसी वेबपेज को डिलीट कर देते हैं, लेकिन उस स्थान पर रीडायरेक्ट नहीं डालते हैं। इस स्थित में युजर्स को सर्वर से 404 Error देखने को मिलेगा। क्योंकि उस URL पर कोई कंटेंट नही होता है। ऐसे कोई भी युजर्स आपकी वेबसाइट पल भर में जोड़कर चला जायेगा।

जिससे आपकी वेबसाइट का युजर्स अनुभव खराब हो जाता है। जो SEO की नजरिये से बहुत गलत होता है। जिसके कारण आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में बहुत बुरा प्रभाव पढ़ता है।

एक सही रीडायरेक्ट 404 Error जैसी समस्या को रोकता है और युजर्स को वह वेबपेज खोजने में मदद करता है। जिसे वह खोजना चाहता है।

FAQ – Redirection Kya Hai

Redirection के बारे में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1. क्या Redirects पेज अथॉरिटी पास करते हैं?

हां, यदि दोनों वेबपेज के Content काफी हद तक समान हैं, तो पुराने वेबपेज नये वेबपेज में पेज अथॉरिटी पास करता है। रीडायरेक्ट आपके पेज की 100% पेज अथॉरिटी ट्रांसफर नही करता है।

Q2. Redirect को Test कैसे करें?

Redirect को Test को करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको बस पुराने URL को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में पेस्ट करना है। यदि एंटर दबाने के बाद यह आपको नए URL पर ले जाता है, तो बधाई हो! आपका रीडायरेक्ट काम कर रहा है।

यदि नहीं, तो देखें कि क्या आपने अपना रीडायरेक्ट सेट करते समय कोई गलती तो नही की है।

Q3. किसी भी वेबपेज के URL को Permanently Redirect कैसे करें?

किसी भी वेबपेज के URL को Permanently Redirect करने के लिए आपको 301 Redirection का उपयोग करना होगा।

Q4. 404 Error क्या होता है? (What is 404 Error in Hindi)

किसी भी वेबसाइट का ऐसा URL जिसका Content डिलीट कर दिया जाता है। तो उस URL पर क्लिक करने पर 404 Error आता है।

SEO संबंधी लेख पढ़ें:

अंतिम शब्द – What is Redirection in Hindi

आज के इस लेख में आपने सीखा कि Redirection Kya Hota Hai (What is Redirection in Hindi) इसके प्रकार और 301 अथवा 302 Redirection में अंतर क्या होता है?

इस लेख में हमने आपको Redirection के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है ताकि आपको इस बिषय से संबंधित जानकारी हाँसिल करने के लिए इंटरनेट पर अपना समय वर्बाद न करना पड़े।

मुझे आशा है कि इस लेख से आपको बहुत कुछ मदद मिली होगी। अगर ऐसा है, तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment