अपने Blog Ka Name Kya Rakhe? 13 Best Tips in Hindi

Blog Ka Name Kya Rakhe, Best Blog Name Ideas in Hindi, Blog का नाम क्या रखें? Blog का अच्छा Name कैसे Find करें?

यदि आप एक Blog शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो संभवत: आपने पहले ही Blog के नाम पर बहुत ज्यादा विचार-मंथन किया होगा और सोचने में बहुत समय वर्बाद किया होगा कि Blog का नाम कैसे रखा जाये। है ना? और सही भी क्योंकि आप ब्लॉग की डिजाइन, Niche, Traffic, Ranking आदि कुछ भी बदल सकते हैं, लेकिन आप ब्लॉग का नाम कभी नहीं बदल सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अभी के समय में इंटरनेट पर लगभग 500 मिलियन ब्लॉग है। इसलिए ब्लॉग का नाम बहुत सोंच समझकर रखा जाता है। क्योंकि किसी भी ब्लॉग की पहचान उसका नाम होता है। जिसे Domain Name भी कहा जाता है।

नये ब्लॉगर्स अक्सर अपने ब्लॉग के नाम को लेकर बहुत परेशान होते हैं और नाम को सेलेक्ट करने में लगभग हमेशा गलती कर जाते हैं। यदि आप भी अपने ब्लॉग के लिए परेशान हैं , तो आप चिंता बिल्कुल भी करें क्योंकि आज के इस लेख Best Blog Name Ideas in Hindi में हम इसी बिषय पर बात करने वाले हैं, तो आप अपनी परेशानी को हल करने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Best Blog Name Ideas in Hindi: Blog का नाम क्या रखें?

Blog का नाम क्या रखें?

Blog Ka Name Kya Rakhe
Blog Ka Name Kya Rakhe

Blog का नाम क्या रखें? यह सवाल नये ब्लॉगर्स के दीमांग में बहुत ज्यादा चलता और परेशान भी करता है और ऐसा होना भी लाजमी है क्योंकि किसी भी ब्लॉग की सफलता में उस नाम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक अच्छा ब्लॉग नाम Visitors के दीमांग में छप जाता है। जिसके कारण वे अपनी Query का समाधान पाने के लिए उसपर लगातार आते रहते हैं। इसलिए एक ब्लॉग का नाम अच्छा होना बहुत जरूरी है। यहाँ पर हम आपको सीधे कोई ब्लॉग का नाम Suggest नहीं करेंगे, लेकिन हम आपको नीचे तरीके बतायेंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा नाम Find कर सकते हैं।

Blog का अच्छा Name कैसे Find करें?

लेख Best Blog Name Ideas in Hindi को यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि एक सही नाम ब्लॉग के लिए कितना जरूरी होता है। इसलिए अब हम आपको Blog का अच्छा Name कैसे Find करें? इसके बारे में कुछ तरीके बतायेंगे। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा नाम Find कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

#1 – Blog Niche को Select करें

ब्लॉग का नाम रखने से पहले आपको अपनी Blogging Niche को Select करना होगा। Niche एक प्रकार का टॉपिक या केटेगरी होती है। जिस पर आप अपने ब्लॉग में आर्टिकल लिखेंगे। मैं आपको पहले Niche का चयन करने के लिए इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि आपको अपने ब्लॉग के नाम में अपने ब्लॉगिंग Niche को शामिल करना है।

चलिए इसे उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं। मान लीजिए आपकी ब्लॉगिंग Niche Health पर आधारित है, तो आप अपने ब्लॉग का नाम Healthdr, Healthinhindi, Healthinindia आदि कुछ भी रख सकते हैं। आप जब इस प्रकार से अपने ब्लॉग का नाम रखेंगे, तो विजिटर्स आसानी से समझ जायेंगे कि आपका ब्लॉग किस Niche पर बना है। इससे आपकी Target Audience अच्छी खासी बन जायेगी। क्योंकि ऐसे में आपके ब्लॉग पर वही लोग आयेंगे जो हेल्थ के बारे में  जानकारी पाना चाहते हैं।

#2 – Dictionary की सहायता लें

अभी के समय में आपके ब्लॉगिंग Niche पर बहुत सारे ब्लॉग बन चुके होंगे। यदि आपको आपके Blogging Niche पर ब्लॉग का नाम नहीं मिल रहा है, तो आप Dictionary की मदद ले सकते हैं। आप जिस भी Blogging Niche पर अपना ब्लॉग बनाते हैं। उसे नाम से संबंधित आपको कई ब्लॉग मिल जायेंगे। अब आप Dictionary की मदद से उसके Synonyms शब्दों को सर्च कर सकते हैं।

इसके बाद उन सभी शब्दों को एक नोटबुक में लिख लें। इसके बाद इन्ही शब्दों से मिलाकर या इन्ही में से एक पर अपने ब्लॉग का नाम रख सकते हैं। मान लीजिए आपकी ब्लॉगिंग Niche “Technology” है। पहले तो आप इसी से संबंधित अपने ब्लॉग का नाम रखें। नहीं तो आप Technology के Synonyms, Innovation, Invasion, Pioneer आदि शब्दों का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग का नाम रख सकते हैं।

#3 – कम से कम शब्दों का तथा Unique नाम रखें

आप अपने ब्लॉग का नाम कम से कम शब्दों का तथा युनिक नाम रखें। क्योंकि जब आपके ब्लॉग का नाम ऐसा होगा, तो उसे कोई भी बड़ी आसानी से याद कर सकता है। आप अपने ब्लॉग के नाम में कम से कम 5 से 7 शब्दों का इस्तेमाल करें। इसके अलावा इसमें 1 से 2 शब्दों का ही उपयोग करें। और वो भी ऐसे रखें जिसे याद रखना आसान हो। जिसे विजिटर आसानी से याद करके सर्च कर सकें।

#4 – Domain Name Generator Tool का इस्तेमाल करें

Internet पर आपको बहुत सारे ऐसे Online Tools मिल जायेंगे। जो आपके ब्लॉग के लिए एक अच्छा नाम Find करने में आपकी मदद कर सकते हैं। आपको इन टूल्स में अपने Blogging Niche के Main कीवर्ड को Enter करके सर्च करना है। इसके बाद ये टूल्स उससे संबंधित बहुत सारे नाम Suggest कर देगा। उनमें से जो भी नाम आपको ब्लॉग के लिए अच्छा लगे उसे सेलेक्ट कर सकते हैं।

Blog का नाम Generator करने के लिए आप निम्नलिखित Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Themeisle Blog Name Generator
  • Zyro Business Name Generator
  • Lean Domain Search
  • Domain Wheel
  • Name Boy
  • Panabee
  • Wordoid

#5 – Number का इस्तेमाल न करें

आप जब भी अपना डोमेन नेम खरीदते हैं, तो उसमें नंबर का इस्तेमाल कभी भी न करें क्योंकि नंबर विजिटर्स को कंफ्यूज कर देते हैं। इसके अलावा इन्हे याद रखना भी मुश्किल हो जाता है। आप अपने डोमेन में हमेशा Alphabet का ही इस्तेमाल करें।

#6 – एक Topic पर Blog का नाम न रखें

आप अपने ब्लॉग का नाम किसी एक टॉपिक पर बिल्कुल भी न रखें। यदि आप ऐसे करते हैं, तो बहुत बड़ी कर रहे हैं। मान लीजिए आप अपने ब्लॉग पर Blogging के बारे में  जानकारी प्रदान करते हैं, तो आपने अपने ब्लॉग का नाम इससे संबंधित जैसे Bloggingmind या Bloggingmantr आदि कुछ भी रखा है।

इसके बाद आप भविष्य में कभी अपने ब्लॉग में YouTube, Online Earning आदि से संबंधित कोई जानकारी शेयर करते हैं, तो यह आपके ब्लॉग के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहेगा। इसे छोड़कर आप अपने ब्लॉग का नाम Techmind या Techmantr आदि कुछ भी रख सकते हैं और Tech से संबंधित कोई भी जानकारी शेयर कर सकते हैं।

#7 – दूसरे ब्लॉग से Idea लें

आप अपने ब्लॉग का अच्छा नाम Find करने के लिए अपनी Niche से संबंधित दूसरे ब्लॉग से Idea ले सकते हैं। जिसमें आप देख सकते हैं कि उन्होने अपने ब्लॉग का नाम कैसा रखा है। आपको उनके नाम को कॉपी नहीं करना है। इससे आपको फायदा कम नुकसान ज्यादा होगा क्योंकि ऐसे आप सिर्फ ब्लॉग की परिछाई ही बन पायेंगे। यदि आपको कुछ बड़ा करना है, तो आपको इंटरनेट पर कुछ भी कॉपी नहीं करना है सारा कुछ युनिक रखना है। एक दिन आप सक्सेसफुल ब्लॉगर बन जायेंगे।

#8 – अपने Name से ब्लॉग शुरू करें

यदि आप अपने ब्लॉग के लिए एक Best नाम Find नहीं कर पा रहे हैं, तो आप अपने खुद के नाम से ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा क्योंकि आपके जानने वाले बहुत आसानी से आपके ब्लॉग पर पहुंच जायेंगे। इसके अलावा आप अपना YouTube Channel भी अपने नाम से शुरू कर सकते हैं। ब्लॉग तथा YouTube  Channel आपके नाम पर होने से बड़ी आसानी से Grow कर सकते हैं।

#9 – एक Alphabet का इस्तेमाल बार-बार न करें

आप जब भी अपने ब्लॉग के लिए नाम Find करें, तो उसमें एक ही Alphabet का इस्तेमाल बार न करें। जैसे यदि आप अपने ब्लॉग का नाम Businesssuit रख लेते हैं, तो इसमें s की आवर्ती हो रही यानि S लगातार तीन बार आ रहा है। ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना है क्योंकि ऐसे में विजिटर्स आपके ब्लॉग को सर्च करने में गलती कर सकते हैं। जिसका खामियाजा आपको होगा।

आप अपने ब्लॉग के नाम में Popular Keywords का इस्तेमाल जरूर करें। जैसे मान लिजिए आप Hindi में ब्लॉगिंग करने वाले हैं, तो आप अपने ब्लॉग का नाम Techinhindi, Hindiblog आदि कुछ भी रख सकते हैं। इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा। क्योंकि विजिटर्स जैसे ही आपके ब्लॉग का नाम पढ़ेगा। बैसे ही समझ जायेंगा कि इस ब्लॉग पर जो भी जानकारी मिलेगी। वो सब हिंदी भाषा में होगी। जिसके कारण वो आपके ब्लॉग पर लगातार आता रहेगा।

#11 – Blog का नाम Select करने में जल्दबाजी ना करें

आप अपने ब्लॉग का नाम सेलेक्ट करने में कभी-भी जल्दबाजी ना करें क्योंकि ब्लॉग का नाम उसकी सफलता में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए आपने अभी तक अपने ब्लॉग के लिए जितने नाम सेलेक्ट किये हैं उन्हे एक Notebook में लिख लें। इसके बाद Best Blog Name Ideas in Hindi विचार करें और सोचें कि कौन सा नाम आपके Niche से संबंधित है। इसके बाद डोमेन नेम खरीदें क्योंकि जब आप एक बार कोई डोमेन नेम खरीद लेते हैं, तो आप उसके नाम को भी बदल नहीं सकते हैं।

#12 – Top Level Domain खरीदें

आप अपने ब्लॉग के लिए एक Top Level Domain (.com) ही खरीदें। क्योंकि इस प्रकार का डोमेन नेम SEO और Ranking के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। आज के समय में ज्यादा सफल वेबसाइटों के पास Top Level Domain ही है। इसलिए आप अपने ब्लॉग के लिए एक टॉप लेवल डोमेन ही खरीदें।

#13 – बोलने में आसान हो

आप अपने ब्लॉग का नाम ऐसा रखें जो बोलने और समझने में आसान हो। यह जरूरी नहीं है कि आपके ब्लॉग का नाम Niche से संबंधित, उसमे 2 से 3 शब्द हो। आपके ब्लॉग का नाम बोलने में आसान हो जिसे आसानी से याद रखा जा सकें बस इतना काफी है। आप मेरे द्वारा बताये गये इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग के लिए एक Best नाम Find कर सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Blog Ka Name Kya Rakhe

आज के इस लेख Best Blog Name Ideas in Hindi में हमने आपको Blog Ka Name Kya Rakhe के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है। ताकि आप आसानी अपने ब्लॉग का एक अच्छा नाम रख सकें। यदि आपके मन में कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख Blog का नाम क्या रखें? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बनें रहे क्योंकि हम इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल प्रतिदिन पब्लिश करते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


2 thoughts on “अपने Blog Ka Name Kya Rakhe? 13 Best Tips in Hindi”

    • सर मैं इस आर्टिकल में जो Tips बताई हैं आप उनकी मदद से अपने ब्लॉग का नाम रख सकते हैं।

      Reply

Leave a Comment