एक बार ब्लॉग बनाने के बाद गूगल सर्च इंजन को बताना पड़ता है। कि आपने एक ब्लॉग बनाया है। इसके गूगल आपके ब्लॉग तथा उसके वेबपेज को सर्च इंजन रिजल्ट पेज में दिखाना शुरू करेगा। लेकिन बहुत से नये ब्लॉगर को इसके बारे में पता ही नहीं होता है। जिसके कारण काफी मेहनत करने बाद भी उनका ब्लॉग गूगल सर्च में नहीं होता है।
अगर आप भी उन Bloggers में से हैं जो इस समस्या से परेशान हैं और आप जानना चाहते हैं। कि अपने Blog Ko Google Search Me Kaise Laye या अपने Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare? तो आप बिल्कुल भी चिंता न करें क्योंकि यह लेख इस इसी बिषय पर होने वाला है।
आप इस लेख में Google Search Console क्या है? Blog को Google Search में कैसे लायें? Blog को Google Search Console में कैसे Add करें? आदि के बारे में जानेंगे, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढें।
Table of Contents
Google Search Console क्या है?
Google Search Console गूगल का एक फ्री प्रोडेक्ट है। जो Publishers को अपने ब्लॉग तथा वेबसाइट को सर्च इंजन रिज्लट पेज में लाने में मदद करता है। Google Search Console को पहले Google Webmaster Tool भी कहा जाता था।
ब्लॉग को Google Search Console में Add करने से सर्च इंजन के स्पाइडर को आपके ब्लॉग को समझने में मदद करता है। जिसके बाद आपके ब्लॉग को क्रॉल तथा इंडेक्स करना स्पाइडर या बोट्स के लिए आसान हो जाता है। Google Search Console की मदद से आपका ब्लॉग सर्च इंजन में कम समय में ही अच्छा प्रर्दशन करने लगाता है। बस इसका सही से इस्तेमाल करना आपको आना चाहिए।
इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग की हर गतिविधी पर नजर रख सकते हैं जैसे- आपके ब्लॉग का Overview, Performance, URL Inspection, Indexing, User Experience, Enhancements, Security आदि के बारे में जान सकते हैं।
इसके बाद आप इन ऑप्शन की मदद से अपने Blog को Improve कर सकते हैं। अब अगर आपके मन यह सवाल आ रहा है कि ब्लॉग को गूगल सर्च में लाने के लिए उसे गूगल सर्च कंसोल में Add करना जरूरी है। तो इसका जवाब है बिल्कुल नहीं। आपका ब्लॉग गूगल सर्च कंसोल में Add किये बिना भी गूगल सर्च में आ सकता है। पर इसमें बहुत समय लगता है।
Blog को Google Search में कैसे लायें?
जब भी आप अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो आपका मकसद यही होगा। आपका ब्लॉग गूगल सर्च में बहुत ही अच्छा प्रर्दशन करे। जिससे आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा Organic Traffic आये और जिसकी मदद से आप बहुत सारा पैसा कमा सकें। अब आप ब्लॉग ऐसा करे इसके लिए आपको उसे गूगल सर्च कंसोल में Add करना होगा।
Google Search Console, गूगल का एक फ्री टूल होता है। जिसका उपयोग वही कर सकता है जिसके पास एक वेबसाइट या ब्लॉग होगा। ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल से जोड़ने से सर्च इंजन को ब्लॉग के बारे में जल्दी पता चल जाता है। जिसके कारण सर्च इंजन बोट्स ब्लॉग को आसानी से क्रॉल और इंडेक्स कर पाते हैं। इसके बाद आपके आर्टिकल की क्वालिटी के हिसाब से उन्हेSERPs में रैंक मिलती है। तो चलिए अब जानते हैं कि Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare?
Blog को Google Search Console में कैसे Add करें?
किसी भी ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन में Add करना बहुत ही आसान है। बस आप मेरे द्वारा बतायें गये स्टेप्स को फॉलो करें। जिसमें मैने आपको Blogger.com तथा WordPress पर बने ब्लॉग को Google Search Console से Add करें के बारे में बताया है।
Step#1 – Google Search Console को Open करें
सबसे पहले आपको गूगल सर्च में Google Search Console डालकर सर्च करना है। इसके बाद पहले वाले लिंक पर क्लिक करके गूगल सर्च कंसोल की वेबसाइट पर पहुंच जाना है।
इसके बाद आपको Start Now पर क्लिक करें। जैसा की ऊपर की इमेज में दिख रहा है।
अब आपको यहाँ पर अपनी उस Gmail ID से Log in करना है जिससे आपने अपना ब्लॉग बनाया था।
इसके बाद आपको Right Side में एक ऑप्शन “Add A Property” मिलेगा। आपको उस पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको अपने ब्लॉग को Verify करना होगा।
Step#2 – Blog को Verify करें
आप जैसे ही Start Now पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस (नीचे इमेज में देखें) आ जायेगा।
यहाँ पर आपको दो ऑप्शन Domain और URL Prefix दिखाई देंगे। इनकी मदद से आप आपने ब्लॉग को Domain Name तथा URL से Verify कर सकते हैं।
Domain Name की मदद से ब्लॉग को Verify करने के लिए आप उसके URL को http, https, www के साथ तथा इसके बिना भी इंटर कर सकते हैं। इसके बाद Continue पर क्लिक करने के बाद आपको एक TXT रिकॉर्ड मिलेगा। जिसे आपको कॉपी कर लेना है। अब आपको डोमेन नेम Verify करने के लिए अपने Domain Provider की वेबसाइट पर जाना होगा। जहाँ पर आपको DNS में TXT रिकॉर्ड को Add कर देना है।
अगर आप ब्लॉग को Verify करने के लिए URL Prefix का उपयोग करते हैं, तो यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग का URL इंटर करने के बाद Continue पर क्लिक करें। अगर आप URL Prefix की मदद से अपने ब्लॉग को Verify करते हैं, तो आपको अपने ब्लॉग के Subdomain को Verify करवाने के लिए द्वारा से यही प्रोसेस करना होगा। और अगर आप Domain से ब्लॉग को Verify करते हैं, तो आपको Subdomain के लिए अपने ब्लॉग को बार-बार Verify नहीं करना होगा।
Step#3 – HTML Tag से Blog को Verify करें (Optional)
इतनी प्रोसेस करने के बाद भी अगर आपका ब्लॉग Verify नहीं होता है, तो आप HTML Tag की मदद से अपने ब्लॉग को Verify कर सकते हैं।
इसके लिए आपको HTML Tag पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक कोड आ जायेगा। जिसे आपको कॉपी कर लेना है। आपको इस HTML Code को ब्लॉग Theme के Head Section में Paste कर देना है।
Note – यदि आपका ब्लॉग Blogger.com पर बना है, तो आप अपने गूगल सर्च कंसोल के एकाउंट को बनाने के लिए उसी Gmail Id का उपयोग करें। जिसका उपयोग आपने ब्लॉग में किया था।
Blogger में HTML Tag कैसे Paste करें?
Blogger में HTML Tag Paste करना बहुत ही आसान है। बस आपको मेरे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना है।
सबसे पहले आपको Blogger Dashboard में Log in करना है।
अब आपको Theme ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद Down Arrow पर क्लिक करने के बाद Edit HTML पर क्लिक करना है।
यहाँ पर आपको Head के नीचे HTML Tag Code को Paste करना है तथा अंत में Save पर क्लिक करके Theme को सुरक्षित करें।
इसके बाद आप वापस गूगल सर्च कंसोल पेज में वापस आयें और Verify ऑप्शन पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपका Ownership Verified हो जायेगा।
जिसे आप Blogger में Settings >> Crawlers and Indexing >> Google Search Console पर जाकर देख सकते हैं कि आपका Blog Verify हो चुका है।
WordPress में HTML Tag कैसे Paste करें?
निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आप WordPress Blog में HTML Tag कोड आसानी से Paste कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको WordPress Dashboard में Log In करना होगा।
इसके बाद आप Plugin Option पर क्लिक करने के बाद Add New पर क्लिक करें।
अब आपको Insert Header And Footer Plugin को इंस्टाल करने के बाद उसे Active करें।
इसके आपको अपने HTML Tag कोड़ को Head Section में Paste कर देना है।
अगर आप बिना Plugin Install किये HTML Tag कोड़ को अपने ब्लॉग में लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Appearance >> Theme Editor >> Header.php पर क्लिक करना है।
यहाँ पर आप <Head> के नीचे अपने HTML Tag कोड़ को Paste कर दें।
इसके बाद गूगल सर्च कंसोल में वापस जायें और Verify पर क्लिक करें। इतना करते ही आपका Blog Verify हो जायेगा।
आप मेरे द्वारा बताये गये इन स्टेप्स की मदद से Blogger तथा WordPress दोनों को Google Search Console में Verify कर सकते हैं। और आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में ला सकते हैं।
Step#4 – Blog का Sitemap कैसे Submit करें?
ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में Add करने के बाद आपको सबसे पहले अपने Blog का Sitemap Submit करना है। यदि आपका ब्लॉग Blogger.com पर बना है, तो आपको Blog में Sitemap Submit करने के लिए पहले Sitemap बनाना होगा। इसके लिए आप Blogger Sitemap कैसे बनायें? लेख को पढ़ सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपको ब्लॉग WordPress पर बना है, तो आपको Sitemap बनाने की जरूरत नहीं पढ़ती है। क्योंकि इसमें आप जिस भी SEO Plugin का उपयोग करते हैं। वह Already ही आके ब्लॉग का Sitemap Generate कर देती है।
बस आपको Google Search Console में Sitemap Submit करने के लिए Index ऑप्शन में Sitemap पर जाना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा। जहाँ पर आपको Add a New Sitemap के नीचे जहाँ पर आपके ब्लॉग का URL लिखा है। उसके बाद Sitemap.xml लिखकर Submit पर क्लिक कर देना है।
अब आपको यहाँ पर थोड़ा इंतजार करना होगा। जिसके बाद गूगल सर्च कंसोल में आपके ब्लॉग का Sitemap Add हो जायेगा। Sitemap की मदद से आपके ब्लॉग के नये पेज बहुत तेजी से Index होने लगेंगे।
Blog को Google Search Console में Add करना क्यों जरूरी है?
किसी भी ब्लॉग को सफल बनाने के लिए उसे Google Search Console से Connect कर बहुत ही जरूरी होता है। इसका उपयोग ब्लॉग के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
हर एक ब्लॉगर यह चाहता है कि उसके ब्लॉग पर अधिक से अधिक Organic Traffic आये। जिसमें गूगल सर्च कंसोल ब्लॉगर्स की मदद करता है। इसमें आप अपने आर्टिकल पर बारीक से नजर रख सकते हैं कि वह Index हुआ है। और Index नही हुआ तो इसका क्या कारण है। जिसमें सुधार करके उसे दुवारा गूगल सर्च इंजन में Indexing Request कर सकते हैं। जिसके बाद आपका वह आर्टिकल भी सर्च इंजन में Index कर जायेगा। अब आपके समझ में आ गया होगा कि ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल से कनेक्ट करना कितना जरूरी है।
Some Important Points (Blog को Google Search में कैसे लायें?)
#1 – बैसे तो गूगल सर्च कंसोल में Blog तुरंत ही Verify हो जाता है, लेकिन कुछ मामले में इसमें 5 से 10 मिनट का समय लग सकता है। अगर आपके साथ ऐसा होता है, तो कुछ समय का इंतजार कर लें।
#2 – आप अपने ब्लॉग में जब कोई नयी पोस्ट पब्लिश करते हैं, तो उसे गूगल सर्च कंसोल में अवश्य ही Add करें। इससे सर्च इंजन में आपकी पोस्ट जल्दी से Index हो जाती है।
#3 – एक बार जब आप आपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में Add करते हैं, तो आपके ब्लॉग का डाटा तुरंत नहीं बल्कि कुछ दिनों बाद दिखना शुरू होता है।
#4 – आप अपने ब्लॉग का Sitemap, Google Search Console में अवश्य Add करें।
FAQ – Blog Ko Google Search Me Kaise Laye
Google Search Console से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।
Q1 – Blog बनाने के लिए कितने दोनों बाद उसे गूगल सर्च कंसोल में Add करें?
इसकी कोई समय सीमा नहीं है। आप आपने ब्लॉग को जितनी जल्दी Google Search Console में Add करते हैं। उतना ही आपके ब्लॉग के लिए बेहतर होता है। आप जिस दिन ब्लॉग बनाते हैं उसी दिन उसे गूगल सर्च कंसोल में Add कर सकते हैं।
Q2 – अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में कैसे लायें?
अपने ब्लॉग को जल्दी गूगल सर्च में लाने के लिए उसे Google Search Console में Add करें।
Q3 – नये Blog को गूगल सर्च में आने में कितना समय लगता है।
आप अपने ब्लॉग के Sitemap को जैसे ही गूगल सर्च इंजन में Submit करते हैं। वैसे 2-3 दिनों में आपका ब्लॉग सर्च इंजन में आ जायेगा।
Q4 – Blog Post गूगल में किस Error के कारण Index नहीं हो रही है कैसे जानें?
आप पोस्ट के Error को जांचने के लिए इस पोस्ट के URL को गूगल सर्च कंसोल के URL Inspection में इंटर करके सर्च करें। इसके बाद उस पोस्ट में जो भी Error होगी वह आपके सामने आ जायेगी।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- 2024 में Blogging कैसे शुरू करें?
- Blogging कैसे सीखें?
- Google Gemini AI क्या है?
- SSL क्या है?
- Post के बीच में Ads कैसे लगायें?
- सभी पोस्ट में एक साथ Ads कैसे लगायें?
- Blog को Promote कैसे करें?
- Blog Post को गूगल सर्च में कैसे लायें?
- Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
- Blog में Facebook Link Box कैसे Add करें?
- Blogger को WordPress में Migrate कैसे करें?
- Blogger में Custom Theme कैसे अपलोड करें?
- Blogger में Page कैसे बनायें?
अंतिम शब्द – Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare
आज के इस लेख में हमें आपको Blog Ko Google Search Me Kaise Laye? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है ताकि आप भी अपने ब्लॉग को आसानी से गूगल सर्च में ला सकें। अगर इस प्रोसेस को करने में आपको कोई समस्या आ रही है, तो आप हम से कमेंट करके पूंछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो इस लेख को सोशल मीडिया पर मित्रों के साथ शेयर करें। अगर आप ब्लॉगिंग सीख कर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप मेरे इस लेख पर बने रहें।
Good knowledge.
Welcome to the Blog!