गूगल से पैसे कैसे कमाए? जानें 15 तरीके (10K से लाखों रुपए/महीने कमाए)

Google Se Paise Kaise Kamaye, गूगल से पैसे कैसे कमाए: आज के समय में अधिक पैसा कमाना बहुत जरूरी हो गया है और यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हो इसलिए तो आप इस लेख को पढ़ रहे हैं, ताकि आप भी गूगल से पैसे कमा सकें। क्योंकि आज के समय में बहुत सारे लोग गूगल से पैसे कमाने चाहते हैं और 2024 में गूगल से पैसे कमाने के बहुत से ऐसे तरीके हैं, जो आपकी यह चाहत पूरी कर सकते हैं।

Google ने आपके लिए कई ऐसे तरीके और Apps के लिए पेश किए हैं। जिनकी मदद से आप महीने के लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और समय को निवेश करना होगा। इसके अलावा आपको धैर्य भी बनाए रखना होगा क्योंकि यह बात आपको मालूम होनी चाहिए कि दीमांग से पैसे कमाने के लिए आपको धैर्य रखना बहुत जरूरी हो जाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हाँ यह बात पूरी तरह से 100 फीसदी सच है कि आप गूगल से महीने के लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको उतना अधिक Effort लगाना होगा। यदि आप Hard Work कर सकते हैं, तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए? के 15 तरीकों के विस्तार से सरल भाषा में बतायेंगे।

महत्वपूर्ण सूचना: यदि आपके पास निवेश करने के लिए पैसे नहीं हैं और बिना पैसे के पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस मेरे ब्लॉग के बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? लेख को एक बार जरूर पढ़ें। क्योंकि आपको इस लेख में ऐसे-ऐसे तरीके मिलेंगे जिनकी मदद से आप एक भी पैसा निवेश किए महीने के हजारों लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि 2024 में Google से पैसे कैसे कमाए? जानें 15 तरीके (10K से लाखों रुपए/महीने कमाए

Table of Contents

Google क्या है? (What is Google in Hindi)

google kya hai

Google से पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले आपको गूगल के बारे में अच्छे से जान लेना बहुत जरूरी है। क्योंकि आप गूगल के बारे में जितना अधिक जानेंगे आप उससे उतना अधिक पैसे कमा सकते हैं। Google आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। जिसे साल 1998 में Stanford University के Students Larry Page और Sergey Brin ने मिलकर बनाया था। वहीं अभी के समय में संदर पिचाई इसके CEO हैं।

साल 2023 में सभी सर्च में इंजन में गूगल की सर्च हिस्सेदारी 92.82% थी। वहीं इसके पास 40 बिलियन से भी अधिक Index वेबपेज हैं जिन्हे यह पलक झपके ही आपके सामने खोजकर लेकर आता है। गूगल इन वेबसाइटों को Index करने के लिए सबसे अधिक SEO को महत्व देता है। यदि आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है, तो आपको एसईओ पर अधिक ध्यान देना होगा।

गूगल की कमाई का सबसे बड़ा और मुख्य सोर्स Advertising Program है। गूगल सर्च इंजन लोगों के द्वारा सर्च की गई Queries का सही Result उन्हे प्रदान करना है। गूगल से पैसे कमाने के बारे में जानने के लिए आपको पोस्ट को आगे पढ़ते रहना चाहिए।

2024 में गूगल से पैसे कैसे कमाए? (Google Se Paise Kaise Kamaye)

गूगल से पैसे कैसे कमाए
गूगल से पैसे कैसे कमाए

साल 2024 में गूगल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और कुछ के बारे में शायद आप जानते भी हों, लेकिन हम आज के इस लेख में आपको उन तरीकों के बारे में बतायेंगे जिनकी मदद से मैं ही नहीं ज्यादातर लोग गूगल से पैसे कमा रहे हैं। यदि आप भी इन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं और अच्छी तरह से काम करते हैं, तो महीने के लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

महत्वपूर्ण सूचना: यदि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप एक बार ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? लेख को जरुर पढ़ें। इस लेख में आपको पैसे कमाने की बहुत सारी जानकारी मिलेगी और मुझे उम्मीद है यदि आप मेरे बताये गये तरीकों को फॉलो करेंगे, तो आप मेरी तरह घर बैठे महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Quick Overview – Google Se Paise Kaise Kamaye

गूगल से पैसे कमाने के तरीकेसंभावित कमाई
Google Job₹50,000 से ₹1,50,000 प्रतिमाह
Google AdSense₹10,000 से ₹10,0000 प्रतिमाह
Blogger₹15,000 से ₹10,0000 प्रतिमाह
YouTube₹20,000 से ₹80,0000 प्रतिमाह
Google Play Store₹5000 से ₹10,000 प्रतिमाह
Admob₹18,000 से ₹90,000 प्रतिमाह
Google Taskmate  ₹3000 से ₹40,000 प्रतिमाह
Google Pay₹2500 से ₹9000 प्रतिमाह
Google AdWord₹24,000 से ₹95,000 प्रतिमाह
Google Map₹2500 से ₹6000 प्रतिमाह
Google Opinion Reward₹100 से ₹5000 तक का Play Rewards
Google Classroom₹10,000 से ₹55,000 प्रतिमाह
Google Play Book₹3000 से ₹65,000 प्रतिमाह
Google Analytics₹4000 से ₹25,000 प्रतिमाह
Google Se Paise Kaise Kamaye

Quick Overview में हमने आपको गूगल से पैसे कमाने वाले तरीकों तथा उनसे प्रतिमाह होने वाली संभावित कमाई के बारे में संक्षिप्त में बताया है। अब हम आपको इन तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से बतायेंगे, तो आप इस लेख का एक भी भाग Miss ना करें।

#1 – Google Job करके गूगल से पैसे कैसे कमाए?

यदि आपके पास Computer Science की डिग्री है, तो आप गूगल में Job करने के लिए Apply कर सकते हैं। यदि आपको गूगल में नौकरी मिल जाती है, तो आप महीने की 50 हजार 1.50 लाख रुपए की सैलरी मिल सकती हैं और हाँ एक और सबसे अच्छी बात आपको गूगल में Job करने के लिए अमेरिका, कनाड़ा, जापान, इंग्लैंड, जर्मनी आदि देशों में जाना नहीं होगा।

क्योंकि अभी के समय में भारत के चार शहरों गुड़गांव, बैंगलोर. हैदराबाद और मुंबई में गूगल के एक-एक ऑफिस हैं और आपको इन्ही किसी एक में काम मिल जायेगा। वर्तमान में बहुत से युवा हैं, जो गूगल में जॉब करके महीने की अच्छी खासी सैलरी पा रहे हैं। गूगल जॉब 2024 में गूगल से पैसे कमाने का यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है।

लेकिन इसके लिए आपकी English अच्छी होनी चाहिए क्योंकि गूगल दुनिया के अधिकतर देशों में इस्तेमाल किया जाता है। गूगल में जॉब पाना थोड़ा कठिन है क्योंकि हर गूगल में जॉब पाने के लिए बहुत सारे आवेदन आते हैं, लेकिन यदि आप एक प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं, तो आपको गूगल में जॉब जरूर मिलेगा।

आपको गूगल में किस प्रकार से जॉब मिलेगी। उसके बारे में नीचे दी गई YouTube Video में देख सकते हैं।

#2 – AdSense के द्वारा Google से पैसे कैसे कमाए?

Google AdSense यदि आप इंटरनेट की दुनिया में अभी नए-नए हैं, तो शायद आप इसका नाम पहली बार सुन रहे होंगे, लेकिन यदि आप इसके बारे में पहले से जानते हैं, तो आप यह भी जानते होंगे कि इसकी मदद से लोग बड़ी आसानी से महीने के लाखों रुपए कमाते हैं।

गूगल एडसेंस गूगल का ही प्रोक्डट है। गूगल ने पूरी तरह से कंटेंट पब्लिशर के लिए बनाया है। इसकी मदद से एक Content Publisher अपने Content को मोनेटाइज करके पैसे कमाता है। बस इसके लिए कंटेंट क्रिएटर को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है।

जैसे यदि आप Video Content बनाकर उसे YouTube पर अपलोड करते हैं, तो गूगल एडसेंस का Approval पाने के लिए आपको अपने YouTube Account पर पिछले 365 दिनों में 500 सब्सक्राइबर तथा 3000 घंटे Watch Time इसके अलावा YouTube Shorts पर पिछले 90 में 3 मिलियन Views पूरे करने होंगे।

वहीं यदि आप अपना कटेंट लिखते हैं यानि कि ब्लॉग बनाते हैं, तो आपको अपने ब्लॉग पर 25 से 30 युनिक और High Quality पोस्ट लिखकर पब्लिश करनी होंगी और जब आपके ब्लॉग पर थोड़ा बहुत Traffic आने लगे उसके बाद गूगल एडेंसस के लिए Apply कर सकते हैं। इसके बाद जब आपको इसका अप्रूवल मिल जायेगा, तो आपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखकर गूगल से पैसे कमा सकते हैं।

अभी के समय में दुनिया भर के YouTuber और Blogger गूगल एडसेंस की मदद से लाखों रुपए कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको कठिन परिश्रम के साथ धैर्य बनाए रखना होगा।

#3 – Admob के द्वारा गूगल से पैसे कैसे कमाए?

AdMob गूगल का एक प्रोडक्ट है। जिसकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए आपको App बनाना होगा और यह तो आपको पता ही होगा कि आज के समय में स्मार्टफोन की मांग कितनी ज्यादा बढ़ गई है। जिसके कारण इंसान की हर एक जरूर को पूरा करने के लिए अलग-अलग App भी बन रहे हैं और इन्ही App के मालिक AdMob की मदद से अपने ऐप में विज्ञापन दिखकर पैसे कमाते हैं।

यदि आप भी AdMob की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको भी एक ऐसा ऐप बनाना होगा जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल करें। यदि आप एक ऐप Developer नहीं हैं, तो आप एक Android App Developer के साथ मिलकर अपना एक ऐप बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं और उसे Google Play Store में Upload कर सकते हैं।

#4 – Blogger के द्वारा गूगल से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप लेखक हैं और आप ऑनलाइन लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपना एक ब्लॉग बना लेना चाहिए और इसमें गूगल पूरी तरह से फ्री में आपकी मदद करेगा। गूगल एक प्रोडक्ट है Blogger। जिस पर आप बड़ी आसानी से फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

बैसे आज के समय में ब्लॉग बनाने के लिए WordPress और Blogger दुनिया के दो सबसे बेहतरीन ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं, लेकिन WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ पैसों का निवेश करना होगा। वहीं Blogger पर आप अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरूआत फ्री में शुरू कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण सूचना: यदि आपको ब्लॉग या ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं, तो आप ब्लॉग क्या है? और 2024 में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? इन दोनों आर्टिकलों को पढ़ सकते हैं। इन आर्टिकल में हमने ब्लॉग तथा ब्लॉगिंग शुरू करने के बारे में सरल भाषा में विस्तार से बताया है।

Blogger पर अपना ब्लॉग बनाने के लिए आपको Blogger.com पर जानना होगा। ब्लॉगर पर फ्री बनाने के लिए आप Blogger पर Free Blog कैसे बनाए? आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। ब्लॉग बनाने के बाद आपको उस पर 20 से 30 युनिक आर्टिकल पब्लिश करने हैं।

जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा, तो उसके बाद आप Google AdSense, Affiliate Marketing, Guest Post, Backlink Selling आदि की मदद से पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत तरीके हैं जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए आप Blogging से पैसे कैसे कमाए? आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़ें।

#5 – YouTube के द्वारा Google से पैसे कैसे कमाए?

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा Internet User होगा जो YouTube के बारे में नहीं जानता होगा। YouTube भी गूगल के अंतर्गत आता है वहीं यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन Video प्लेटफॉर्म है।

YouTube को साल 2005 में PayPal में काम करने वाले जावेद करीम, चार्ड हुरले और स्टीव चैन ने मिलकर बनाया था। इसके बाद जब आगे चलकर YouTube पॉपुलर हो गया, तो इसे गूगल ने खरीद लिया था। जिसके कारण अब यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट बन गया है। जिस पर आपना YouTube Channel बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको इस Shorts या Long Video बनाकर अपलोड करने होंगे। इसके बाद आप आपके YouTube Channel पर पिछले 365 दिनों में 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे वॉच टाइम तथा Shorts Video पर पिछले 90 दिनों में 3 मिलियन Views हो जायेंगे, तो उसके बाद YouTube से आपकी कमाई शुरू हो जायेगी।

यदि आपको किसी ऐसे बिषय में अच्छी खासी जानकारी है जिसके कारण बारे में YouTube पर ज्यादा लोग सर्च करते हैं, तो आप YouTube पर काफी कम मेहनत में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। YouTube से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप YouTube से पैसे कैसे कमाए? लेख को पढ़ सकते हैं।

#6 – Google Play Store से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप Google से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप Google Play Store का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि गूगल से पैसे कमाने का यह एक बहुत ही पॉवरफुल मंच है। गूगल प्ले स्टोर आपको हर एक Android Phone में मौजूद होता है।

आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से ऐसे ऐप मिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप महीने के हजारों-लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं। इसके अलावा अपना खुदका ऐप बनाकर उसे Play Store में Upload करके महीने के 10 हजार 50 हजार रुपए कमा सकते हैं।

आप गूगल प्ले स्टोर से निम्नलिखित ऐप Download करके उनसे पैसे कमा सकते हैं।

App NameApp Name
MPL ProCash Karo
ShareChat AppFiverr Freelance App
MeeshoQureka Quiz
Google PayBig Time Cash
Paytm MobileDream 11
Pocket MoneyGromo
HobiGamesMy11Circle
SkillClashOnecode App
WinZo GoldStriker
WonGo appSwagbucks
Teen Patti GoldTrue Balance
Sikka Pro AppGoogle Opinion Rewards
Big Cash LiveZupee Gold
Upstox IndiaTelegram
FieWin AppTaskbucks App

#7 – Google Task Mate के द्वारा पैसे कमाए

Google Task Mate गूगल का एक पैसे कमाने वाला App है। इस पर आपको गूगल के द्वारा पूछ गये आसान सवालों के जवाब देने होते हैं। सही जवाब के बदले में गूगल आपको पैसे देता है। जिन्हे आप अपने बैंक अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं।

गूगल टास्कमेट पर आपको छोटे-छोटे Task मिलेंगे। जिन्हे आप Online सर्वे की तरह समझ सकते हैं। गूगल इस ऐप की मदद से अपनी कंपनी की गुणवत्ता को लोकल एरिया के आधार पर विकसित करना चाहता है।

दरअसल जब आप गूगल टास्कमेट पर अपना अकाउंट बनाते हैं, तभी यह आपसे आपका लोकल पता, आपकी लोकल भाषा आदि के बारे में जानकारी हाँसिल कर लेता है और बाद में उन्ही के आधार पर आपको टास्क देता है।

यदि आप के ज्यादा समय नहीं हैं और भी आप कुछ एक्सट्रा पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें एक टास्क को पूरा करने में 10 से 15 मिनट का समय लगता है। इसके बाद टास्क पूरा होने के बाद आपको पैसे मिल जाते हैं जिन्हे आप अपने बैंक अकाउंट में मंगा सकते हैं।

#8 – Google AdWords (अब Google Ads) के द्वारा पैसे कमाए

Google AdWords गूगल एक बहुत उपयोग टूल है। जिसका नाम बदलकर गूगल ने Google Ads कर दिया है। आप इसकी मदद से अपने बिजनेस को प्रोमोट करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप Google Ads को अच्छे सीख जाते हैं, तो आप किसी बड़ी Tech Company में जॉब पाकर महीने की अच्छी खासी सैलरी पा सकते हैं।

Google Ads की मदद से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसे अच्छे सीखना होगा। इसके लिए आप ads.google.com पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। इसके बाद आप आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट से संबंधित कीवर्ड को इंटर करना होगा।

ऐसा करने से आपके ब्लॉग/वेबसाइट का Traffic बढ़ेगा। जिससे आपकी कमाई भी बढ़ेगी। Google Ads को सरल भाषा में समझे तो आप इसकी मदद से अपने विज्ञापन को ब्लॉग, वेबसाइट, YouTube आदि पर दिखा सकते हैं। अब यदि आपको Google Ads की स्किल अच्छे से आती है, तो आप किसी कंपनी में जॉब या घर बैठे Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि आज के समय में हर एक कंपनी अपने बिजनेस को प्रोमोट करने के लिए Online विज्ञापन का ज्यादा सहारा लेती हैं और ऐसे अगर आपके इस पर अच्छी जानकारी तो आप बड़ी आसानी से जॉब पाकर पैसे कमा सकते हैं।

#9 – Google Map से पैसे कमाए

Google Map गूगल का एक बहुत ही उपयोग प्लेटफॉर्म है। जिसका मुख्य काम दुनियाभर के मैप को देखना तथा इसकी मदद से वहाँ पहुंचा जा सकता है, जैसे – माना लीजिए आप कानपुर में जाते हैं और भूख लगती है, तो आप गूगल मैप की मदद से अपने पास का रेस्टोरेंट तलाश करके वहाँ पर पहुंचकर खाना खा सकते हैं।

इसके अलावा यदि आपका कोई बिजनेस है, तो आप उसे गूगल मैप पर Add कर सकते हैं। जिसकी मदद से लोग आपके पास पहुंच सकते हैं। अभी तक आपको शायद ऐसा ही लग रहा होगा कि आप सिर्फ इस App पर मैप देखकर वहाँ पर पहुंच सकते हैं, तो आखिर इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

तो चलिए अब हम आपको इससे पैसे कमाने के बारे में बताते हैं। गूगल मैप की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको Local Guider बनना होगा। इसके बाद आप गूगल मैप पर नए-नए जगहों को Add कर सकते हैं तथा Review कर सकते हैं क्योंकि सभी कार्य एक Google Local Guider ही करते हैं।

एक Google Local Guider गूगल मैप को बेहतर बनाता है। जिसके कारण गूगल उन्हे समय-समय पर अच्छे-अच्छे Reward देता है। इसके अलावा गूगल कभी कभार आपको गूगल पे क्रेडिट भी देता है। जिसमें मौजूद पैसों को आप आपने गूगल पे में मंगा सकते हैं। इसके अलावा आप Google Map पर लोगों की दुकान, हॉस्पिटल, व्यवसाय आधिक को भी Add करके पैसे कमा सकते हैं।

#10 – Google Pay से पैसे कैसे कमाए

गूगल से पैसे कमाने की बात हो और Google Pay का नाम ना आये ऐसा नहीं हो सकता है क्योंकि गूगल से पैसे कमाने के मामले में Google Pay बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसकी मदद से आप मोबाइल रिचार्ज, Money Transfer, Bill Payment आदि बहुत सारे काम करके कैशबैक कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप इसके एक सफल रेफरल पर 201 रुपए तक कमा सकते हैं। यदि महीने में आपके 100 सफल रेफरल होते हैं, तो आप 20000 हजार रुपए हर महीने आसानी से कमा सकते हैं। वहीं यदि आप गूगल पे की मदद से ऑनलाइन Shopping करते हैं, तो यहाँ पर आपको Discount मिलता है।

#11 – Google Opinion Reword से पैसे कैसे कमाए

 Google Opinion Reword गूगल का एक पैसा कमाने वाला App है। जो की पूरी तरह से Google Task Mate के समान है। जो युजर्स के द्वारा सर्वे पूरा करने पर पैसे प्रदान करता है। लेकिन इस पर कमाए गये पैसे युजर्स के बैंक खाते में जाकर Google Play Store बैलेंस में जोड़ा जा सकता है।

यह ऐप उन युजर्स के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता है, जो प्ले स्टोर पर गेम या अन्य भुगतान किए गये ऐप्स के लिए रिडीम कोड खरीदने के लिए पैसे का उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद उस पर अपनी जीमेल की मदद से अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप इस पर सर्वे पूरे करके पैसे कमा सकते हैं।

#12 – Google Classroom से पैसे कमाए

Google Classroom गूगल एक ऐप है। जो उन टीजर्स के लिए बहुत उपयोगी है, जो ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाते हैं क्योंकि इसकी मदद से टीचर्स अपने स्टूडेंट्स को Online Assignment, Study Material आदि दे सकते हैं। इसका अलावा टीचर्स इस अपने स्टूडेंट्स से कोई सवाल भी पूंछ सकते हैं।

देखिए आप Google Classroom से सीधे पैसे नहीं कमा सकते हैं, लेकिन यह पैसे कमाने में आपकी मदद कर सकता है। जैसे आप ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाने के लिए आप Online Teaching Apps (जैसे Zoom) का इस्तेमाल करते हैं तथा स्टूडेंट को Study Material देने के लिए आप Google Classroom का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको बारी-बारी हर स्टूडेंट को बारी-बारी होम वर्क नहीं देना होगा। जिससे आपका समय बचेगा और आप अधिक पैसे कमा सकते हैं।

#13 – Google Play Book के द्वारा गूगल से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप एक लेखक हैं, तो आप अपनी किताब लिखकर उसे Google Play Store में अपलोड करके बेच सकते हैं। इसके बाद जब भी कोई युजर आपकी बुक पढ़ना चाहेगा, तो वह खरीदेगा। जब कोई भी व्यक्ति आपकी किताब खरीदेगा, तो उससे आपकी कमाई होगी।

आपकी कीमत की रेटिंग और समीक्षा उसकी बिक्री को बढ़ा सकती है। इसलिए आपको अच्छे से अच्छी किताब लिखनी है, जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को पसंद आये और वे आपकी किताब को Buy करें।

जिस तरह YouTube और ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार गूगल से भी पैसे कमाने के लिए बहुत कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है और जब एक बार इससे कमाई शुरू हो जाती है, तो इसकी कमाई की कोई लिमिट नहीं होती है।

#14 – Google Meet के द्वारा पैसे कमाए

Google Meet के द्वारा आप एक समय में 250 लोगों के साथ Video Calling कर सकते हैं। आप इसकी मदद से अपने Live Workshop, Paid Training देखकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। यदि आप में ऐसी कोई स्किल है। जिसकी आज के समय में डिमांड है, तो आप ऐसा करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

गूगल मीट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसे Google Play Store से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपनी जीमैल की मदद से इस पर अकाउंट बनाये। अब आप New Meeting पर क्लिक करके एक Meeting Create करें। इसके बाद आप जिन-जिन लोगों को मीटिंग में Add करना चाहते हैं। उनके पास उस मीटिंग लिंक को शेयर कर सकते हैं और गूगल मीट से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

#15 – Google Analytics से पैसे कमाए

Google Analytics आपकी वेबसाइट या किसी भी प्रकार की ऑनलाइन प्रोपर्टी पर आने वाले युजर्स का डाटा रिकॉर्ड करके रखता है। जिससे वेबसाइट मालिक को यह पता चलता है कि उसकी वेबसाइट पर आकर युजर ने क्या किया है। जिसके बाद अपनी वेबसाइट को और अच्छी तरह से Optimize करता है।

आज के समय में Google Analytics का इस्तेमाल हर एक ब्लॉगर, YouTuber और कंपनी करती है। जो अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रोमोट करती हैं। आसान भाषा में कहें तो आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग करने वाली एक कंपनी Google Analytics का इस्तेमाल करती है।

अब ऐसे में यदि आपको Google Analytics अच्छे से आता है, तो आपकी ऐसी किसी कंपनी में जॉब मिल सकता है या फिर आप घर बैठे फ्रीलांसिंग करके Google Analytics से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। यहाँ पर सीधी सी बात यह है कि गूगल एनलिटिक्स से पैसे कमाने के लिए आपको इसे अच्छे से सीखना होगा। तभी आप इससे पैसे कमा सकते हैं।

Google Facts in Hindi

गूगल से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इसके कुछ ऐसे Facts बतायेंगे। जिनके बारे में जानने के बाद गूगल से पैसे कमाने की आपकी इच्छा और अधिक प्रबल हो जायेगी, textmetrics.com के मुताबिक..

  • गूगल दुनियाभर में मौजूद सर्च इंजन का अकेले 92.82% मार्केट शेयर करता है।
  • गूगल पर 40 बिलियन से भी अधिक इंडेक्स वेबपेज मौजूद हैं। जो पलक झपकते ही आपके प्रश्न का उत्तर आपको देते हैं।
  • गूगल पर हर एक दिन लगभग 9 बिलियन से भी ज्यादा सर्च होते हैं।
  • गूगल का असली नाम Backrub था।
  • Google Search तकनीक को PageRank कहा जाता है।
  • 16 अगस्त 2013 को गूगल 5 मिनट के लिए उपलब्ध नहीं था। उस समय पूरी दुनिया में इंटरनेट उपयोग में 40% की कमी आई थी।
  • गूगल 1997 में अपना सर्च इंजन सिस्टम याहू को 2 मिलियन डॉलर में बेचना चाहता था, लेकिन याहू ने उनके इस ऑफर को ठुकरा दिया था, लेकिन इसके बाद साल 2002 में याहू ने गूगल खरीदने के लिए 3 मिलियन डॉलर की पेशकश की थी, लेकिन उसके बाद गूगल ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया था।
  • Google का Hamepage 80 भाषाओं में मौजूद है।
  • गूगल पर 60% सर्च मोबाइल से आते हैं।
  • 15 सितम्बर 1997 में Google.com डोमेन नेम रजिस्टर हुआ था।

Google से पैसे कमाने के फायदे

अभी के समय में  गूगल से पैसे कमाने के बहुत सारे फायदे हैं। जिनमें से कुछ फायदों के बारे में हम आपको नीचे बतायेंगे।

  • जब एक बाद गूगल से पैसे कमाना शुरू करते हैं, तो फिर उसके बाद पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है।
  • गूगल जॉब को छोड़कर बाकी अन्य तरीकों की मदद से पैसे कमाने पर आप खुद के बॉस होते हैं। इन तरीकों में आपसे कोई कुछ नहीं कहता है।
  • गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा पैसे निवेश नहीं करने होते हैं।
  • गूगल की मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

FAQ – Google Se Paise Kaise Kamaye

Google से पैसे कमाने संबधित कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – गूगल से घर बैठे पैसा कैसे कमाए?

गूगल से घर बैठे पैसा कमाने के लिए आप गूगल के प्रोडक्ट Blogger.com का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप ब्लॉगर पर फ्री में अपना ब्लॉग बनाकर उस ब्लॉग पोस्ट लिखकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि जब आपके ब्लॉग पर Traffic आने लगेगा तब आप गूगल एडसेंस की मदद से महीने के 50 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

Q2 – क्या मैं गूगल से पैसे कमा सकता हूँ?

जी हाँ! आप ही नहीं गूगल से कोई पैसा कमा सकता है। बस आप मेरे द्वारा बताये गये तरीकों को फॉलो करें और उस पर कठिन परिश्रम करें एक दिन ऐसा आयेगा। जब आप गूगल से पैसे कमाना शुरू कर देंगे।

Q3 – गूगल 1 दिन में 50000 कैसे कमाए?

अगर आप गूगल से एक दिन में 50000 रुपए कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Blogging या YouTube पर काम करना होगा। क्योंकि इन दोनों की मदद से आप गूगल एडसेंस के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

Q4 – गूगल फ्री में पैसे कैसे कमाए?

गूगल के द्वारा फ्री में पैसे कमाना संभव नहीं है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें!

अंतिम शब्द – Google से पैसे कैसे कमाए

आज के इस लेख गूगल से पैसे कैसे कमाए? में हमने आपको 15 ऐसे तरीके बताये हैं। जिनकी मदद से आप गूगल से घर बैठे महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई मदद आवश्यकता है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख Google Se Paise Kaise Kamaye आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ शेयर करें। ताकि वो भी गूगल की मदद से पैसे कमा सकें।

यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सीखना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर ऐसे ही लगातार आते रहें क्योंकि हम इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग तथा ऑनलाइन कमाई से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


8 thoughts on “गूगल से पैसे कैसे कमाए? जानें 15 तरीके (10K से लाखों रुपए/महीने कमाए)”

  1. sir mai online earning karna chahta hoo but mere pass koi skill ya exprieance nahi hai mai kaise karu kaha se suru karu kuch samajh nahi aata hai aap hamari help kar sakte hai vaise toh mai cctv camera ka job karta hoo full day night me hi mujhe time milta hai aap jaise bolo mai time nikalunga sir please aap hamari help kijiye mai aap ka life time aabhari rahunga

    Reply
    • Rahul जी! सबसे पहले तो ब्लॉग पर आपका स्वागत है! इस लेख में हमने आपको 20 तरीके बताये हैं। इनमें से आपको कौन सा तरीका ऐसा लगता है। जिस पर आप काम कर सकते हैं।

      Reply
  2. आपने गूगल से पैसे कमाने के बारे में बहुत अच्छे से समझाया है।

    Reply

Leave a Comment