2024 में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? जाने 21 तरीके (1 लाख तक महीना कमाए)

Mobile Se Paise Kaise Kamaye: Times of India रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एक युजर औसतन 5.2 घंटे प्रतिदिन अपना कीमत समय Mobile चलाने में वर्बाद करता है। अब जिन लोगों का सारा काम मोबाइल से ही चलता है, उनकी तो कोई बात नहीं, लेकिन कभी आपने यह सोचा कि आप अपना कीमती समय Instagram Reels और Story देखने में क्यों वर्बाद कर रहे हैं या फिर Mobile से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप ऐसा सोचते हैं और अपने मोबाइल का सही इस्तेमाल करके उससे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही लेख पर आयेंगे। क्योंकि आज के इस लेख में मैं आपको उन तरीकों के बारे में बताने वाले हैं। जिनकी मदद से आज लोग अपने मोबाइल से हजारों से लेकर 2-3 लाख रुपए महीने के कमा रहे हैं और मैं यह बात हवा में नहीं कह रहा हूँ। इसके Proof के लिए मैंने लेख में नीचे एक Video दिए है जिसे आप देख सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Video में आशुतोष सिंह नाम के व्यक्ति हैं, जो उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से आते हैं वो अपने मोबाइल की मदद से महीने के 2 से 2.5 लाख रुपए कमाते हैं। सिर्फ आशुतोष जी ही नहीं भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रे के लाखों युवा, बच्चे, लड़के, लड़कियां इन्ही आसान तरीकों की मदद से ₹10,000 से लेकर 1,00,000 रुपए महीने के कमाते/कमाती हैं।

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको ज्यादा अनुभव और पढ़ाई-लिखाई की आवश्यकता नहीं होती है। अभी के समय में आपके पास जितना अनुभव और ज्ञान है। वह मोबाइल से पैसे कमाने के लिए बहुत है।

अब Online पैसे कमाने की बारी आपकी है, वो भी फ्री में अपने मोबाइल की मदद से, तो क्या अब आप मोबाइल से पैसे कमाने के लिए हैं? तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि 2024 में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? जाने 21 तरीके (1 लाख तक महीना कमाए)

Table of Contents

Mobile से पैसे कैसे कमाए? (Mobile Se Paise Kaise Kamaye)

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
Mobile से पैसे कैसे कमाए

वर्तमान समय में लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है फिर चाहे वह शहर में रहता हो या गांव में। इनमें से मोबाइल रखने का मकसद हर एक व्यक्ति अपना-अपना होता है, लेकिन इनमें से बहुत ही कम लोग अपने मोबाइल का सही तरह करते हैं, यहाँ में सही तरह का मलतब पैसे कमाने के बारे में कह रहा हूँ।

आप मोबाइल पर अपना कीमती समय Reels, Shorts Videos आदि चीजें देखने में खराब करते हैं, लेकिन आज के समय में हर कोई मोबाइल की मदद से महीने के 10000 से 1 लाख रुपए कमा सकता है और यह बात मैं यूही नहीं कह रहा हूँ। आज बहुत से शहरी और ग्रामीण युवा मोबाइल से की मदद से पैसे कमा रहे हैं।

आप मोबाइल पर पार्ट कुछ काम करके अपने Job के साथ-साथ पैसे कमा सकते हैं। यदि आप यह सोचते हैं कि आप घर बैठे लाखों रुपए कैसे कमायें? तो आपकी यह Internet पर Online काम करके पूरी हो सकती है क्योंकि आज के समय में Online काम करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

Mobile से पैसा कमाने के लिए जरूरी चीजें क्या हैं?

देखिए जब आप किसी माध्यम से पैसे कमाने के लिए प्लान करते हैं, तो उसके लिए आपको कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता होती है। जिसका सीधा सा मतलब है कि आप उन चीजों के बिना पैसे नहीं कमा सकते हैं।

ठीक इसी तरह मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता होगी। यदि आप मोबाइल से पैसे कमाने के लिए सीरियस को आपके पास इन चीजों का होना बहुत जरूरी है और यह चीजों इतनी महंगी या बड़ी नहीं हैं, जो आपके पास ना हों या आप इनका इंतजाम ना कर सकें।

Mobile से पैसा कमाने के लिए आपके निम्नलिखित जरूरी चीजें का होना बहुत जरूरी हैं।

  • सबसे पहले आपके पास अच्छा स्मार्टफोन होना चाहिए क्योंकि आप उसकी मदद से पैसे कमाने वाले हैं।
  • High Speed Internet Connection या Plan होना जरूरी है।
  • Payment Receive करने के लिए Bank Detail जैसे: Account Number, PhonePe, Paytm, UPI ID आदि होना चाहिए।
  • Identity Fiction के लिए कोई ID जैसे Aadhaar Card/ Pan Card/ Voter ID etc की आवश्यकता है।
  • मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको धैर्य रखना भी बहुत जरूरी हैं।

Note: यदि आप 18 वर्ष से कम हैं और आपके पास Pan Card नहीं है, तो आप अपनी फैमिली के किसी सदस्य का पैन कार्ड, बैंक अकाउंट आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Quick Overview – Mobile Se Paise Kaise Kamaye

Mobile से पैसे कमाने के तरीकेपैसे कमाने की संभावित राशि
Blogging₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
YouTube₹5,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
Affiliate Marketing₹5,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
Content writing₹1,000 से ₹30,000 प्रतिमाह
Playing Game₹1,000 से ₹1,00,000 प्रतिमाह
Online Paid Surveys₹1,000 से ₹30,000 प्रतिमाह
Fiverr₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Refer & Earn App₹1,000 से ₹20,000 प्रतिमाह
Facebook₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
Instagram₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
Telegram₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Video देखकर₹1,000 से ₹6,000 प्रतिमाह
Share Market Trading₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह से भी अधिक
Sell Images₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
WhatsApp₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Reselling Business₹1,000 से ₹30,000 प्रतिमाह
EarnKaro App₹1,000 से ₹10,000 प्रतिमाह
Quora₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
Audiobook बनाकर₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
eBook₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
URL Shortener₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Mobile से पैसे कैसे कमाए?

2024 में घर बैठे Mobile से पैसे कैसे कमाए? (21 तरीके)

वर्तमान समय में मोबाइल से पैसे कमाना बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है क्योंकि अभी के समय में Internet बहुत सस्ता हो गया है और जिसकी मदद से पैसे कमाने वाले App को आसानी से Download करके उनका इस्तेमाल किया जा सकता है। इन Apps के अलावा भी बहुत सारे तरीके जिनका इस्तेमाल करके आप मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन इस लेख में हम आपको ऐसे बहुत ही बेहतरीन तरीकों के बारे में बताएंगे। जिनकी मदद से आप मोबाइल के द्वारा प्रतिदिन 4 से 8 घंटे काम करके महीने के 10 हजार से 1 लाख रुपए कमा सकते हैं।

यदि आप मोबाइल से पैसे कमाने के लिए इच्छुक हैं, तो आप मेरे द्वारा बताए गये निम्नलिखित 21 तरीकों को फॉलो करके मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।

#1 – Blogging के द्वारा मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Blogging ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है। जिसकी मदद से आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं और इसकी सबसे अच्छी बात आप ब्लॉगिंग मोबाइल की मदद से भी कर सकते हैं।

हाँ, मोबाइल से ब्लॉगिंग करना लैपटॉप और Desktop की अपेक्षा थोड़ा कठिन होता है, लेकिन आप मोबाइल में Voice Typing की मदद से ब्लॉग पर आर्टिकल बहुत जल्दी लिख सकते हैं।

अभी के समय में बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं, जो मोबाइल से ही ब्लॉगिंग करते हैं क्योंकि आप मोबाइल से अपने ब्लॉग को कहीं भी ऑपरेट कर सकते हैं। मैं भी अपने ब्लॉग का ज्यादातर काम Mobile से ही करता हूँ।

#2 – YouTube से Mobile के द्वारा पैसे कैसे कमायें?

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में YouTube के बारे में किसे नहीं मालूम है क्योंकि जिसके भी पास स्मार्टफोन है वह इसका इस्तेमाल करता है। जिसके कारण यह दुनिया सबसे बड़ा ऑनलाइन Video प्लेटफॉर्म तथा दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। अब जिस चीज के जितने ज्यादा युजर्स होंगे उसमें पैसे कमाने के मौके भी उतने अधिक होंगे।

आप अपने मोबाइल की मदद से YouTube पर अपना चैनल बनाकर उस पर YouTube Shorts और Long Video डाल सकते हैं और जब एक बार आपके YouTube Channel पर पिछले 365 दिनों में 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे Watch Time तथा Shorts Videos पर पिछले 90 दिनों में 3 मिलियन Views हो जायेंगे, तो आपका चैनल Monetize हो जायेगा। जिससे युट्यूब से आपकी कमाई शुरू हो जायेगी।

इसके अलावा जब आपके YouTube Channel पर पिछले 365 दिनों में 1000 सब्सक्राइबर, 4000 घंटे Watch Time तथा Shorts Videos पर पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन Views हो जायेंगे। तब आप YouTube Partner Program को Join कर लेंगे। इससे आपकी कमाई और ज्यादा बढ़ जायेगी।

लगभग सभी छोटे और बड़े YouTuber हैं। जिन्होने अपने YouTube करियर की शुरूआत अपने मोबाइल से ही की थी। आप भी अपने मोबाइल की मदद से एक YouTuber बन सकते हैं और जब आपको इसमें सफलता मिल जाये तब आप अपने लिए कैमरा, Mic आदि सारी चीजें खरीद सकते हैं।

एक बड़ा यूट्यूबर आज के समय में कितना कमाता है यह तो आपकी पता ही होगा और हर एक बड़ा YouTuber पहले छोटा ही था। इसलिए आप भी आज से ही अपने मोबाइल से YouTube पर काम करना शुरू कर दें। सही समय का इंतजार बिल्कुल भी ना करें क्योंकि सही आता नहीं है उसे लाना पड़ता है और एक बार जब आप कुछ सही करने लगते हैं, तो उसके बाद धीरे-धीरे सब सही होने लगता है।

#3 – Affiliate marketing के द्वारा मोबाइल से पैसे कैसे कमायें?

Affiliate marketing se paise kaise kamaye

आप Affiliate Marketing के द्वारा मोबाइल से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने Topic से संबंधित किसी Affiliate Program को Join करना है और उसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को Promote करना चाहते हैं। उसके Affiliate Link को अपने सोशल मीडिया एकाउंट, ब्लॉग, YouTube Channel आदि में Add करें।

इसके बाद जब भी युजर आपके उस Affiliate Link पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को Buy करेगा, तो उसका निश्चित Affiliate कमीशन आपको मिल जायेगा। अभी के समय में Click Bank सबसे ज्यादा कमीशन देना वाला Affiliate Program है। इस पर एक सफल सेल होने पर 200% तक का भी कमीशन मिलता है।

#4 – Content writing करके मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?

Content writing मोबाइल से पैसे कमाना का एक बहुत ही बेहतरीन और सरल तरीका है। अब यह बात सुनकर आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि मोबाइल से Type करके आर्टिकल कैसे लिखा जा सकता है, तो मैं आपको बता दूं कि आप Voice Typing की मदद से आर्टिकल लिख सकते हैं। इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से 2 से 3 हजार शब्दों का आर्टिकल लिख सकते हैं।

अभी के समय में बहुत से ऐसी कंपनियां और Blogger हैं, जो अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए Content Writer की तलाश करते हैं। आप उनका काम करके उनकी तलाश को पूरा कर सकते हैं। यदि आप एक दिन में 2 से 3 आर्टिकल लिखते हैं, तो आप महीने के 25000 से 30000 रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

और ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि मेरा दोस्त Content writing करता है वो भी मोबाइल की मदद से और लगभग इतने ही रुपए महीने के कमाता है।

#5 – Mobile में Game खेलकर पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में आपको Google Play Store और वेबसाइट्स पर बहुत सारे ऐसे App मिल जायेंगे। जिन्हे आप अपने मोबाइल में Install करके उनमे Game खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपका मनोरंजन भी होता है तथा इससे आप बहुत सारा पैसा भी कमाते हैं।

Game खेलकर पैसे कमाने वाले कुछ Apps निम्नलिखित हैं। जिन्हे आप एक बार Try कर सकते हैं।

  • Dream 11
  • GetMega
  • MPL Game
  • Winzo Gold
  • Bulb Smash
  • Swagbucks
  • Roz Dhan
  • Qureka
  • Pocket Money
  • Ludo Supreme
  • Loco
  • Brain Baazi
  • Gamezop
  • Frizza
  • Game Gully

#6 – Online सर्वे के द्वारा मोबाइल से पैसा कमाए

Google, Facebook, Swagbucks जैसे बहुत सी ऐसी वेबसाट्स हैं जो समय पर Paid Online Surveys लेकर आता हैं और जो भी इन सर्वे में भाग लेकर पूंछे गये सवालों का जवाब देता है। यह वेबसाइट्स उन्हे भुगतान करती हैं। आप दिन भर में कई वेबसाइट्स पर ऑनलाइन सर्वे में भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं।

ये वेबसाइट्स आम तौर पर एक सर्वे के लिए $2.5 से $25 तक का भुगतान करती हैं। आप इन सर्वे को अपने मोबाइल की मदद से बड़ी आसानी से पूरा कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। हम आपको नीचे कुछ Best वेबसाइट्स के नाम बता रहे हैं। जिन पर आप अपने मोबाइल की मदद से ऑनलाइन सर्वे में भाग ले सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

  • https://www.surveymonkey.com
  • http://www.usurveysites.com
  • https://www.voxpopme.com

#7 – Fiverr के द्वारा Mobile Se Paise Kaise Kamaye?

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

Fiverr एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो Freelancer (काम करने वाले) तथा Clients (काम करवाने वाले) दोनो एक साथ लाता है। यह प्लेटफॉर्म वेबसाइट और App दोनों रूप में उपलब्ध है। आप इसके App को अपने मोबाइल में Install करके अपनी Gigs बनाकर सेल कर सकते हैं।

यदि आपको कई भाषाओं का ज्ञान है तो इस पर मोबाइल से अनुवाद तथा Voice Over कर सकते हैं, Writing, Video Editing आदि बहुत सारे काम कर सकते हैं। Fiverr पर हर 4 सेकेंड पर एक Gigs सेल होती है। Fiverr पर आप अपने Gigs का Price $5 से $10000 तक रख सकते हैं।  

#8 – Refer & Earn App के द्वारा पैसे कमाए

आज के समय में आपको Play Store पर आपको बहुत सारे ऐसे App मिल जायेंगे। जो अपनी Reach बढ़ाने के लिए Refer & Earn का प्रोग्राम चलाते हैं। जिसमें वो एक सफल Referral पर 100 से 500 रुपए तक देते हैं। बस इसके लिए आपको थोड़ा रिसर्च करना पड़ेगा और ऐसे की Apps की एक List तैयार करनी होगी।

उसके बाद उन Apps के Referral Link को अपने दोस्त, फैमली, सोशल मीडिया आदि स्थान पर शेयर करना है। इसके जब कोई व्यक्ति आपके उस लिंक पर क्लिक करके App को Download करके अकाउंट बनायेगा। बैसे ही सफल Referral का पैसा आपके उसी App के अकाउंट में आ जायेगा। आप इन Apps की मदद से महीने के अच्छे-खासे रुपए कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको लगातार काम करते रहना होगा।

#9 – Facebook से पैसे कमाए

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Facebook दुनिया के सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले Social Media Platform में से एक है। इस पर हर महीने पूरी दुनिया के लगभग 2.5 बिलियन Active Users रहते हैं। वहीं भारत में इसके Active Users की संख्या 24.1 करोड़ से पार हो गयी है।

इन बड़ी Audience के कारण आज Facebook ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही बेहतरीन सोर्स बन गया है। आप मोबाइल पर इसका इस्तेमाल करके Facebook Reels, Page, Group, Facebook Watch और Facebook Marketplace जैसे कई फीचर्स का उपयोग करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

#10 – Instagram से पैसे कमाए

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Facebook की तरह आप इंस्टाग्राम का भी इस्तेमाल करके मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि अभी के समय में Social Media Influencer किसी भी Brand या Product को प्रमोट करने के लिए Instagram का इस्तेमाल करते हैं। Instagram एक साफ सुथरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है यहाँ पर आपको अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अपेक्षा गंदा कंटेंट ना के बराबर देखने को मिलता है।

मोबाइल की मदद से Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर Instagram Reels, Story, Post आदि को शेयर करना होगा। इसके बाद जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जायेंगे, तो उसके बाद आपको कई कंपनियों से Brand Promotion के लिए ऑफर आयेंगे। जिसके बदल में वो आपको काफी पैसे देंगे।

Instagram का ज्यादातर इस्तेमाल मोबाइल से पर ही होता है यदि आपके Content में दम होगा, तो जल्दी ही अच्छी खासी Audience बना लेंगे। अभी के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Instagram की मदद से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।

#11 – Telegram के द्वारा मोबाइल से पैसे कैसे कमायें?

Telegram Se Paise Kaise Kamaye

Telegram एक Instant Messaging App है। जिसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ रही है। आने वाले समय में इसका इस्तेमाल WhatsApp से भी अधिक हो सकता है क्योंकि यह सुरक्षा के मामले में उससे कई गुना बेहतर है।

Telegram से पैसे कमाने के लिए आपको इस पर Channel और Group Create करने होंगे। इसके बाद आप उन पर ऐसा कंटेंट अपलोड करें जो लोगों को पसंद आये ऐसा करने से धीरे-धीरे आपकी अच्छी खासी ऑडियंस बन जायेगी।

उसके बाद आप Affiliate Marketing, Refer & Earn, Course Sell आदि तरीकों का इस्तेमाल करके Telegram से पैसे कमा सकते है। मोबाइल से पैसे कमाने के लिए टेलीग्राम एक बहुत ही बेहतरीन App है।

#12 – Video देखकर Mobile Se Paisa Kaise Kamaye

आप अपने मोबाइल में ज्यादातर समय ऑनलाइन Video देखते हैं और अपना कीमती समय वर्बाद करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आप Video देखकर मोबाइल से पैसे भी कमा सकते हैं। जी हाँ! मैं बिल्कुल सही कह रहा हूँ आज के समय में बहुत से ऐसे App हैं, जो ऑनलाइन Video देखने के लिए पैसे Viewers को पैसे देते हैं।

यहाँ पर मैं आपको एक बाद साफ-साफ बता देता हूँ कि आप ऐसे Apps की मदद से डेली 200 रुपए कमा सकते हैं। आपने ऐसे बहुत से Video देखे होंगे तथा आर्टिकल पढ़े होंगे। जिसमें आपको 500 से 1000 रुपए कमाने के लिए कहा गया होगा, लेकिन सच में ऐसा नहीं है। आप इन Apps की मदद से डेली इतने रुपए नहीं कमा सकते हैं।

लेकिन हाँ कुछ ना कमाने से 200 रुपए भी बहुत हैं, यदि आप Video देखकर पैसे कमाने चाहते हैं, तो आप नीचे दी गई लिस्ट में से Apps को Try कर सकते हैं।

  1. Tick App
  2. iRazoo App
  3. Pluto App
  4. Rozdhan App
  5. Money Vid App
  6. iTap App
  7. Winga App
  8. Taskbucks App
  9. Roposo App
  10. Tv Two App

#13 – Share Market में Trading करके पैसे कमाए

यदि आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छी खासी Knowledge है, तो आप मोबाइल से Trading करके महीने के लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। Trading आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत बेहतरीन जरिया है। जिसे आप कैरियर के रुप में चुन सकते हैं।

अभी के समय में Google Play Store पर बहुत सारे ऐसे Apps मिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से Trading करके पैसे कमा सकते हैं। मैंने नीचे कुछ बेस्ट ट्रेडिंग Apps के नाम दिए हैं। यदि आप Trading करना चाहते हैं, तो आप इनमें से किसी भी App को Try कर सकते हैं।

  1. Upstox
  2. 5paisa
  3. Zerodha Kite
  4. Sharekhan
  5. Groww
  6. Angel Broking
  7. ICICI Direct
  8. IIFL
  9. Motilal Oswal
  10. PayTM Money

#14 – Photo Sell करके मोबाइल से पैसे कमाए

यदि आपको अच्छे-अच्छे Photo खीचने का शौक है, तो आप अपनी शौक के साथ-साथ उन फोटो को बेचकर मोबाइल से पैसे कमा सकते हो। क्योंकि आज के समय में मोबाइल के कैमरे बहुत अच्छे आने लगे हैं। जिनकी मदद से आप DSLR कैमरे की तरह की फोटो खीच सकते हैं।

इंटरनेट पर ऐसी बहुत वेबसाइट्स तथा Apps हैं। जहाँ पर आप अपने द्वारा खीचे गये ईमेज को Sell कर सकते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सच है। यह वेबसाइट्स आपकी 1 ईमेज के लिए $100 तक देती हैं।

मोबाइल से फोटो खीचने तथा उसे बेचने तक आपको निम्नलिखित 4 Step को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल से Landscape/Arcade/ Portrait बेहतरीन फोटो क्लिक करें।
  • इसके बाद फोटो को अच्छे से Edit करके उसमें जान डालिए, मतलब उसको ऐसे डिजाइन करें जो देखने में अच्छी लगने लगे।
  • अब आप उसे फोटो सेलिंग वेबसाइट्स तथा Apps पर Upload करें।
  • इसके जब आपकी ईमेज Approve और Sell हो जायेगी तो उसका Payment आपको मिल जायेगा।

यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है और अच्छी-अच्छी Image Click करते हैं, तो आप ईमेज को बेचने के लिए निम्नलिखित Websites और Apps को Try कर सकते हैं।

  1. Shutterstock Contributor
  2. Dreamstime – Sell Your Photos
  3. Clashot – Take Pics, Make Money
  4. Snapwire – Sell Your Images Online
  5. Alamy (Websites)

#15 – WhatsApp के द्वारा घर बैठे Mobile से पैसे कमाए

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

आप WhatsApp का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे, लेकिन इससे पैसे भी कमाए जा सकता हैं यह आपको नहीं पता होगा जो मैं आपको बताऊंगा। आप WhatsApp की मदद से महीने के 50000 रुपए तक कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको WhatsApp Channel बनाना होगा। उसके बाद आपको उस पर नियमित रुप से कुछ कंटेंट अपलोड करते रहना है। धीरे-धीरे आपके WhatsApp Channel पर फॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे। इसके बाद आप निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल करके WhatsApp Channel से पैसे कमा सकते हैं।

  • Refer & Earn की मदद से
  • अपनी सर्विस Provide करके
  • Affiliate Marketing की मदद से
  • Meesho के Product रीसेल करके

इनके अलावा बहुत सारे तरीके हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं। WhatsApp से पैसे कमाने के बारे में और विस्तार से जानने के लिए आप WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? लेख को पढ़ सकते हैं।

#16 – Reselling बिजनेस करके मोबाइल से पैसे कमाए

Student और Housewife के लिए Reselling बिजनेस पैसे कमाने का एक बहुत बेहतरीन Option है। क्योंकि इसमें आपको एक भी पैसा निवेश नहीं करना पढ़ता है और इसे आप अपने मोबाइल से बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

आप डेली के 4 से 6 घंटे काम करके Reselling बिजनेस से महीने के 30000 रुपए तक कमा सकते हैं। आपके द्वारा कमाए गये पैसे UPI या बैंक अकाउंट में आटोमेटिक ट्रांसफर हो जाते हैं।

Reselling बिजनेस के लिए आप Meesho, Shop101 और GlowRoad कैसे फेमस Platform का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#17 – EarnKaro App की मदद से पैसे कमाए

यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सर्च करते हैं, तो आपने इस App का नाम जरूर सुना होगा। इतना ही आपने इस App का विज्ञापन टीवी में भी जरूर देखा होगा। EarnKaro भारत का नंबर एक Affiliate Marketing App है। जिसका इस्तेमाल करके आप मोबाइल स अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आप किसी चीज को ऑनलाइन खरीदने के लिए सीधा किसी ना किसी शॉपिंग वेबसाइट पर जाते हैं, लेकिन आप उस प्रोडक्ट को उसी वेबसाइट से EarnKaro App की मदद से खरीदते हैं, तो आपको प्रत्येक खरीदारी 50% तक का कमीशन मिलता है।

मतलब जो प्रोडक्ट आपको किसी अन्य वेबसाइट से 5000 में मिलेगा वही प्रोडक्ट आपको EarnKaro पर मात्र 2500 में भी मिल सकता है। इसके अलावा आप EarnKaro से किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करते हैं और पर लिंक से Sell पर आपको कैशबैक का 10% कमीशन मिलता है।

#18 – Quora के द्वारा Mobile से पैसे कैसे कमाए?

Quora Se Paise Kaise Kamaye

Quora एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जहाँ पर आप सवाल-जवाब करके पैसे कमा सकते हैं। आप इससे 15000 से 20000 रुपए प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको Quora पर अपना अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद लोगों के सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं।

Quora से और अधिक पैसे कमाने के लिए आपको इस पर एक Space बनाना होगा। जिसके बाद आप नियमित रूप से किसी भी बिषय पर सवाल जवाब करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। ऐसे बहुत से लोगो हैं जो Quora से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।

#19 – Audiobook बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए

आज की भाग दौड़भरी Life में लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वे किसी भी किताब को पढ़ सकें। इसलिए लोग किताबे पढ़ने की अपेक्षा Audiobook सुनना ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि वे किसी भी काम को करते-करते Audiobook को सुन सकते हैं। इससे उनका काम भी हो जाता है और वे किताब भी सुन लेते हैं।

Audiobook की सफलता को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले में Audiobook Industry मिलियन डॉलर की Industry बनने वाली है। इसलिए जरूरी है कि आप इसका फायदा उठाने के लिए अभी से इन फिल्ड में कूद जायें।

Audiobook को बनाने से लेकर उसे बेचने तक आपको निम्नलिखित Steps को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको Google Doc App की मदद से एक बुक लिखनी होगी या फिर आपके पास पहले से ही बुक है, तो उसे आपको Voice Recorder की मदद से रिकॉर्ड करना है।
  • इसके बाद आपको रिकॉर्डिंग को Edit करना है और उसे Mp3 Format में Convert करना है।
  • इतना करने के बाद आपकी Audiobook बन जायेगी। इसके बाद उसे बेचने के लिए आपको Amazon, Audible और iTunes जैसे प्लेटफॉर्म पर उसे List और Promote करना है।
  • इसके बाद जैसे ही कोई आपकी Audiobook को खरीदेगा आपका पैसे बैंक खाते में आना शुरू हो जायेगा।

#20 – E-books बनाकर बेचें

E-book बनाना और बेचना मोबाइल से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। E-book जिसे Digital Book भी कहा जाता है। Normal Books की अपेक्षा इन्हे कैरी करना बहुत ही आसान होती हैं और उन्हे कभी और कहीं भी पढ़ सकते हैं। इस लिए इनकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है।

E-Book बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल में Google Docs नाम के Apps को Install करना होगा। इसके बाद आपको जिस भी बिषय में ज्यादा ज्ञान है आप इस अपनी एक E-Book लिख सकते हैं।

इसके बाद आप उसे Amazon, Flipkart, Google Paly, Sellfy, Payhip आदि प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं और मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।

#21 – URL Shortener के द्वारा Mobile से पैसे कैसे कमायें?

यदि आप कम मेहनत में मोबाइल से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको एक बार URL Shortener तरीके का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि इसमें आपको कुछ ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है।

इंटरनेट पर आपको बहुत सी ऐसी वेबसाइट मिल जायेंगी। जिनकी मदद से आप किसी भी URL को Short बनाकर उसे कहीं पर शेयर कर सकते हैं। इसके बाद जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करेगा, तो सबसे पहले उसके सामने एक विज्ञापन दिखेगा। इसी विज्ञापन के पैसे आपको मिलेंगे।

आप इस शॉर्ट लिंक को अपने WhatsApp Status, Facebook Page आदि स्थानों पर लगा सकते हैं और मोबाइल से अधिक पैसे कमा सकते हैं।

Mobile से पैसे कमाने के फायदे क्या हैं?

मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत सारे फायदे हैं जो कि निम्नलिखित हैं।

  • आप मोबाइल की मदद से 10 हजार से लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
  • आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको कहीं जाना भी नहीं पढ़ता है।
  • जब आप मोबाइल से पैसे कमाते हैं, तो आप खुद के बॉस होते हैं आपसे कोई Order नहीं करता है।
  • आप पार्ट टाइम काम करके मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।
  • आप मोबाइल से कभी भी कहीं भी काम करके पैसे कमा सकते हैं।

FAQ – Mobile Se Paise Kaise Kamaye

Mobile से पैसे कमाने संबंधित अक्सर पूंछ जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – 2024 में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

आप इस लेख में मेरे द्वारा बताये गये इन तरीकों का इस्तेमाल करके 2024 में मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।

Q2 – क्या हम Mobile से आसानी से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ! आप बिल्कुल आसानी से मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। देखिए भाई मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ी बहुत मेहनत करनी होगी और धैर्य बनाये रखना होगा।

Q3 – Mobile से पैसे कमाने वाले Apps कौन-कौन से हैं?

वर्तमान में Mobile से पैसे कमाने वाले App (YouTube, Winzo Gold, Groww, Instagram, Facebook, Talegram, Gaming App etc) बहुत सारे हैं। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Mobile Se Paisa Kaise Kamaye

आज के इस लेख 2024 में Mobile से पैसे कैसे कमाए? में हमने आपको 21 ऐसे तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप मोबाइल से 10 हजार 1 लाख रुपए महीने के कमा सकते हैं। यदि मोबाइल से पैसे कमाने संबंधी आपके मन में कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख Mobile Se Paisa Kaise Kamaye? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। ताकि वो भी घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकें। इसके अलावा यदि आप Online पैसे कमाने के बारे में सीखना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर लगातार आते रहें क्योंकि हम इस ब्लॉग पर Blogging तथा Earning से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


2 thoughts on “2024 में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? जाने 21 तरीके (1 लाख तक महीना कमाए)”

    • Ajeet singh जी ब्लॉग पर आपका स्वागत है। मैंने इस लेख में आपको जो भी तरीके बताये हैं आप उनका इस्तेमाल करके मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।

      Reply

Leave a Comment