(12 तरीके) Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye? (20K-50K/महीने)

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye : आज एक समय में भारत में लभगग 100 मिलियन लोग ऐसे जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से ज्यादातर लोग Instagram का इस्तेमाल करते हैं। Instagram दुनिया के Top 15 सबसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया ऐप में नंबर 7 पर आता है।

आज के समय में लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। सोशल मीडिया पर युजर्स Short Video को बहुत ज्यादा पसंद हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Short Video की बात करने तो इसमें Reels को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। आज के समय में Instagram Reels पर बहुत ज्यादा Views आते हैं। जिसका मुख्य कारण है कि आप जो भी Reels, Instagram पर ड़ालते हैं। Instagram के साथ-साथ Facebook पर भी पब्लिश होती है और यह तो आपको पता ही है कि आज के समय में दुनिया भर Facebook के सबसे ज्यादा युजर्स हैं।

अब हम आते हैं अपने मुख्य टॉपिक पर जो हम इस लेख में कवर करने वाले हैं Instagram Reels से पैसे कैसे कमायें? आप अपना कितना समय ऐसे ही Instagram Reels देखने में खराब कर देते हैं। निश्चित रूप से, बहुत सारा! खैर, क्या होगा यदि आप स्क्रीन के दूसरी तरफ जा सकें और Instagram से बहुत सारे पैसे कमा सकें?

हाँ यह संभव है! आप इंस्टाग्राम क्रिएटर्स में से एक बन सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। ये तो आपको पता ही चल गया है कि Instagram Reels पर कितने ज्यादा Views आते हैं। जिसकी मदद से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

इसके बाद आपके में जितने भी सवाल आ रहे हैं, जैसे Instagram Reels क्या है? Instagram Reels से पैसे कैसे कमायें? ट्रेंडिंग रील्स कैसे बनाएं, इंटरनेट सेंसेशन कैसे बनें? आदि। आपके इन सभी सवालों के जवाब हम इस लेख में आपको देने वाले हैं। इसके अलावा आप इस लेख में 12 ऐसे तरीके जानेंगे जिनकी मदद से आप Instagram Reels से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

तो ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Instagram Reels से पैसे कैसे कमायें?

Table of Contents

Instagram Reels क्या है? (What is Instagram Reels)

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye
Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye

Instagram ने इस साल 2019 में Instagram Reels का फीचर्स लांच किया था। यह एक Short Video फीचर है। इसकी मदद से आप 15 सेकेंड से 1 मिनट समय तक तथा 9:16 अनुपात का वीडियो बना सकते हैं। आज के समय में इस तरह का कंटेंट बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।

इसकी मदद से क्रिएटर Inspire, Education और Entertainment आदि टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं। आप इंस्टाग्राम पर उपलब्ध क्रिएटिव सूट और टूल का उपयोग करके इंस्टाग्राम रील बना सकते हैं और अपना व्यक्तिगत या किसी भी कंपनी का ब्रांड बना सकते हैं।

Instagram पर आपको Creator या Business Account बनाना है या पहले से ही आपका अकाउंट है, तो आप उसे Creator या Business Account में बदल लें। उसके बाद आप Instagram Reels बनाना शुरू कर दें।

Instagram Reels कैसे बनायें? (Step by Step Guide)

इंस्टाग्राम ने तकनीकी रूप से रील बनाना आसान और सरल बना दिया है, अगर आप इंस्टाग्राम पर रेगुलर पोस्ट डालते हैं, तो आपको Instagram Reels बनाना भी आता होगा। यदि आपको रील बनाना नही आता है, तो मैं आपको नीचे बताउंगा कि इंस्टाग्राम रील कैसे बनायें? इंस्टाग्राम रील को पब्लिश कैसे करें? Instagram Reels से पैसे कैसे कमायें? आदि

#1 – Instagram Reels बनाने से पहले Plan करें

इंस्टाग्राम रील बनाते समय आपको ‘99% Planning और 1% Execution के नियम का पालन करना होगा। इसलिए, शूटिंग शुरू करने से पहले, अपने आप से कुछ प्रश्न पूछें।

  • आपकी Target Audience कौन है और किस टॉपिक के कटेंट में ज्यादा रुचि रख सकती है।
  • आपके और आपकी Audience के बीच Connection बनाये रखने के लिए कौन सा टॉपिक सबसे बेहतर रहेगा।
  • आप Valuable Content और Trending Reels का मिश्रण कैसे बना सकते हैं?

इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए आपकी ही Niche पर बनें कुछ समान Accounts की रील्स को देखना होगा। इसके बाद आपके मन साफ हो जायेगा और आपको पता चल जायेगा कि Audience को किस तरह का कंटेंट सबसे ज्यादा पसंद आता है। अब आप अपना वीडियो सूट कर सकते हैं।

#2 – Instagram Reels कैसे शूट करें?

एक बार जब आपको पता चल जाये कि आप किस टॉपिक पर रील बनाने जा रहे हैं, तो आप अपनी Instagram Reels शूट कर सकते हैं। आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके इंस्टाग्राम रील बनाना शुरू कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम App को Open करें।
  • इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम ऐप पर ‘+’ आइकन पर टैप करें।
  • अब, निचली स्क्रीन से, विकल्पों पर स्क्रॉल करें और Reels पर क्लिक करें।
  • दाईं ओर, आप कुछ Effect Options देख सकते हैं। इनमें आपको Music, Effects, Speed और Timer जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं। जिन्हें आप अपनी रील्स में Add कर सकते हैं।
  • इसके बाद, Recording शुरू करने के लिए, Circle में रिकॉर्ड आइकन को दबाए रखें और शूटिंग शुरू करें। यदि आपने कोई समय चुना है, तो यह उलटी गिनती के साथ शुरू होगा।
  • रिकॉर्डिंग समाप्त करने के लिए, फिर से ‘रिकॉर्ड’ बटन पर टैप करें। अगर आपने कोई समय को सलेक्ट किया है, तो आपकी रिकार्डिंग अपने आप ही बंद हो जायेगी।

#3 – Instagram Reels को Preview और उसमें Effects कैसे जोड़ें

  • एक बार जब आपकी रिकार्डिंग समाप्त हो जायेगी तब आपको एक Align Button दिखाई देगी। इसका उपयोग करके आप इसमें Transitions और किसी भी प्रकार की क्लिप जोड़ सकते हैं।
  • एक बार जब आपका काम पूरा हो जायेगा, तो यह जांच करने के लिए कि आपकी रील कैसी देखती हैं, ‘Preview’ टैब पर क्लिक करें।
  • अपने रील को बेहतर बनाने के लिए आप Stickers, On-Screen Text, Music, Filters, और Drawings आदि का भी उपयोग कर सकते हैं।

#4 – Instagram Reels को कैसे शेयर करें?

  • एक बार जब आप अपने द्वारा बनाई गई रील से खुश हो जायें तो Next पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपनी रील के Cover का चयन करना होगा। मेरी राय में आप अपनी रील में से ही कवर का चयन करें।
  • अब इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन जैसे Add Captions, Location, Tag People आदि दिखाई देंगे। जिनका आपको अच्छे से उपयोग करना है। आप अपने हिसाब से इनमें कुछ भी भर सकते हैं।
  • लोगों को टैग करते समय, आप किसी अन्य Creator या Brand को अपने साथ Collaborate करने के लिए Invite कर सकते हैं। यदि वे आपका Invitation को Accept करते हैं, तो पोस्ट आपके दोनों Followers के साथ Shared की जाएगी, और आप दोनों उस रील के Co-Authors बन जाएंगे।
  • आप अपनी इस रील को Feed पर अवश्य शयरे करें। इसके अलावा आप अपनी रील को यहीं से Recommend on Facebook पर क्लिक करके उस पर भी शेयर कर सकते हैं।
  • अब अंत में आप ‘शेयर’ पर क्लिक करें। आपने अपनी पहली इंस्टाग्राम रील सफलतापूर्वक पोस्ट कर दी है।

Instagram Reels की मदद से वीडियो को कैसे शूट और एडिट करें?

चलिए गहराई से जानने की कोशिश करते हैं कि इंस्टाग्राम रील की मदद से वीडियो को कैसे शूट और एडिट करें? जिससे आपकी Audience के साथ Engagement Rate और अच्छा हो सके।

#1 – Instagram Reels शूट कैसे करें

  • रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए बस अपनी स्क्रीन के नीचे ‘रिकॉर्ड’ बटन दबाए रखें। यदि आप कोई समय चुनते हैं, तो रिकॉर्डिंग की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी।
  • रिकॉर्डिंग समाप्त करने के लिए, रिकॉर्ड बटन पर फिर से टैप करें, और यदि रिकॉर्डिंग पर टाइमर था, तो यह अपने आप खुद ही बंद हो जाएगा।

#2 – Instagram Reels की मदद से Video Edit  कैसे करें?

  • रिकॉर्डिंग पूरी करने के बाद, आप रिकॉर्ड बटन के बाईं ओर ‘<‘ आइकन और दाईं ओर ‘Preview’ ‘ देख सकते हैं।
  • ‘<‘ आइकन पर क्लिक करें और फिर उस क्लिप का चयन करें जिसे आप Edit करना चाहते हैं।
  • किसी क्लिप को हटाने के लिए ‘Bin’ आइकन पर टैप करें, या क्लिप को ट्रिम करने के लिए ‘कैंची’ आइकन पर टैप करें। वीडियो को अंतिम रूप देने के लिए, Done पर क्लिक करें।
  • अब, आपको पिछली स्क्रीन पर पुनः भेज दिया जाएगा, जहां आप अपने इंस्टाग्राम रील का Edit संस्करण देखने के लिए ‘Preview’ पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, आप एक दिलचस्प और देखने में आकर्षक रील बनाने के लिए Edit Section में कई चीजें कर सकते हैं जैसे संगीत, प्रभाव, गति आदि जोड़ना। आइए Effects Buttons पर गौर करें और देखें उनकी मदद से रील में क्या-क्या जोड़ सकते हैं।

Instagram Reels में Music कैसे जोड़ें?

  • संगीत के लिए पहले आइकन पर टैप करें। यहां आप दुनिया भर के विभिन्न कलाकारों के उपलब्ध कई ट्रेंडिंग साउंड ट्रैक में से किसी को भी सर्च और उनका चयन कर सकते हैं। आप अपने Local Storage से भी Music का चयन कर सकते हैं।
  • इसके बाद, आप अपने द्वारा चुने हुए Music का कौन सा भाग अपनी रील में जोड़ना चाहते हैं उसका चयन करें और Next पर क्लिक करें।

Instagram Reels की Speed को कैसे Manage करें?

  • अब अगला Option ‘1x’ के रूप में देखा जा सकता है, जिसका उपयोग करके आप वीडियो की स्पीड बदल सकते हैं।
  • वीडियो की गति को .3x, .5x, 1x से 4x में बदलने के लिए 1x पर टैप करें। हालाँकि, डिफ़ॉल्ट गति 1x पर सेट होती है। फिर आप इसे अपने हिसाब से बदल सकते है।

Instagram Reels में Effects कैसे जोड़ें?

  • अपने इंस्टाग्राम रील्स में Effects को जोड़ने के लिए, रिकॉर्ड बटन के ऊपर उपलब्ध Three Stars पर टैप करें।
  • यहाँ पर आपको बहुत Video Effects मिल जायेंगे, जिनका उपयोग करके आप अपनी रील को और ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं।
  • इसके अलावा आप उसी Video Effects को अपने रील में भविष्य में यूज करना चाहते हैं, तो किसी भी नाम से सेव कर सकते हैं।

Instagram Account पर Followers कैसे बढ़ायें?

Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Account पर कम से कम 10000 फॉलोअर्स करना बहुत जरूरी हैं क्योंकि आपको तभी कोई प्रोमोशन करने के पैसे देगा। आपके Account पर जितने अधिक फॉलोअर्स होंगे आपको प्रोमोशन के लिए उतने अधिक पैसे मिलेंगे। Instagram Account पर Followers बढ़ाने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • #1 – आपका Content High Quality यानी HD Quality में होना चाहिए।
  • #2 – आपका Content युनिक और विश्वनिय होना चाहिए।
  • #3 – Reels की editing अच्छी होनी चाहिए।
  • #4 – आपका Viewers की समस्या को Solve कर सके।
  • #5 – आपका Content Instagram की गाइडलाइंस को फॉलो करे।

अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के बाद अब जानते हैं कि Instagram Reels से पैसे कैसे कमायें?

Instagram Reels से पैसे कैसे कमायें?

बहुत से लोग पूछ्ते हैं कि Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye इसी सवाल का जवाब देने के लिए मैंने इस लेख को लिखा है, इस लेख में मैने नीचे 12 ऐसे तरीके बतायें हैं जो Instagram Reels से पैसे कमाने में आपकी मदद करेंगे, तो आईए जानते हैं इनके बारे में.

#1 – Affiliate Marketing की मदद से Instagram Reels से पैसे कैसे कमायें?

Affiliate Marketing बिल्कुल किसी Product को Promotion करने जैसा है, लेकिन इसकी मदद से आप पैसे तभी कमा सकते हैं जब कोई भी युजर्स आपके द्वारा दिये गये लिक पर क्लिक करके उस Product को खरीदता है।

Affiliate Marketing क्या है? यह जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं। आज के समय में बहुत से लोगो एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से कर साल करोड़ों रुपये कमाते हैं।

Affiliate Marketing की मदद से Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम जैसे ( Amazon Associate, Flipkart Affiliate Program, Clickbank आदि) को ज्वाइन करना होगा। इसके बाद आपको अपनी Niche के अनुसार Product को सलेक्ट करके उनके Affiliate Link को अपनी Instagram Reels के कैप्शन अथवा Bio में डालना होगा।

इसके बाद जैसे ही कोई युजर उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है बैसे ही आपको आपका कमीशन मिल जाता है। अगर आपके Instagram पर अच्छे खासे Follower हैं तो आप Affiliate Marketing की मदद से Instagram Reels से लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं।

#2 – Sponsorship की मदद से Instagram Reels से पैसे कैसे कमायें?

Instagram Reels की मदद से पैसे कमाने का यह सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है। इसके द्वारा बहुत Influencers रील की मदद से इंस्टाग्राम से पैसे कमाते हैं। यदि आप अपनी किसी भी Niche पर काफी समय तक काम करते हैं और आपके पास बड़ी संख्या में एक्टिव Follower हैं, तो आपको बहुत Brand के Sponsorship मिलने लगेगी। जो अपने Product के Promotion के लिए आपसे संपर्क करेंगे। आप अपने एक्टिव Follower के आधार पर Brand से पैसे चार्ज कर सकते हैं।

#3 – Brand Collaborations बनकर Instagram Reels से पैसे कैसे कमायें?

Brand Collaborations अथवा Promotion, किसी भी Content Creators के लिए पहला कदम होता है, अगर वह एक बेहतर Influencer बनना चाहता है। यह Sponsored Content की तरह ही होता है। बस इसमें आप जिस भी चीज पर Stories, Reels, और Posts बनाते हैं। उसके आपको पैसे नहीं मिलते हैं। पैसों के बदल में वह चीज ही मिल जाती है।

यह बिल्कुल वस्तु विनिमय प्रणाली की तरह काम करता है। ब्रांड आपको Review और Promote करने के लिए अपने मुफ़्त Product भेज सकते हैं। जैसे की आप किसी मोबाइल का Review और Promote करते है, तो Brand आपके पास मोबाइल भेज देता है। जिसे बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं।

#4 – खुद के Product बेचकर Instagram Reels से पैसे कैसे कमायें?

अन्य ब्रांडों को Promote के साथ-साथ, आप इंस्टाग्राम पर अपना खुद का Business भी बना सकते हैं, जिसको आप रील्स की मदद से Promote कर सकते हैं और बेच सकते हैं। आप या तो अपना खुद का ऑनलाइन ऑफलाइन Business शुरू कर सकते हैं, और इसे अपने Followers के बीच Promote कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम Business Account बनाकर और Product कैटलॉग बनाकर शुरुआत कर सकते हैं। अब, आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में Products को टैग कर सकते हैं, जिस पर क्लिक करके आपके दर्शक सीधे इंस्टाग्राम शॉप से Product खरीद सकते हैं। इसकी मदद से आप लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं।

#5 – Badges के द्वारा Instagram Reels से पैसे कैसे कमायें?

Instagram Badge, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक बहुत महत्वपूर्ण Features है। इसकी मदद से आप काफी पैसा कमा सकते हैं। जब भी आप इंस्टाग्राम पर लाइव होते हैं, तो आपके फॉलोवर आपको Support करने के लिए Badges को खरीदते हैं। जैसे ही युजर Badges को खरीदता है, तो आपकी स्क्रीन पर उसके नाम के सामने दिल का आइकन दिखाई देने लगता है।

अपने कमाई के देखने के लिए आप लाइव वीडियो के दौरान ‘View’ पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप अपना Badges काउंट जानना चाहते हैं, तो Badge Settings पर जाएं। इसके बाद आपको Badge Feature को चालू करना होगा।

#6 – Consultant बनकर Instagram Reels से पैसे कैसे कमायें?

यदि आपके पास इंस्टाग्राम पर अच्छी Following और Engagement है, तो आप शायद दूसरों को इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में सिखा सकते हैं। कई Aspiring Creators, Influencers और यहां तक कि ब्रांड भी ऐसे सलाहकारों को नियुक्त करने के इच्छुक हैं, जो इंस्टाग्राम पर उनके Brand Building में उनकी मदद कर सकें। आप सलाहकार बनकर भी बहुत सा पैसा कमा सकते हैं।

#7 – Instagram Reels Videos बेचकर पैसे कमायें?

अगर आप Instagram Reels बनाने का बहुत अच्छा ज्ञान है, तो आप ट्रैंडिग टॉपिक पर रील्स का बंडल बनाकर उसे सेल कर सकते हैं। जैसे कि आज के समय में AI पर बेस्ड बहुत से रील Instagram पर बन रहे हैं। अगर आप इस ट्रैंडिंग टॉपिक पर रील्स का बंडल बनाकर बेचते हैं, तो आप इससे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि आज के समय में इंस्टाग्राम पर हर कोई बहुत जल्दी फेमस होना चाहता है। जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा लोग आपका इस रील बंडल खरीदेंगे और उतने ज्यादा आपके पैसे बनेंगे।

#8 – Reel Play Bonus से पैसे कमायें?

अभी हाल में इंस्टग्राम ने अपने Reel Creator के लिए बहुत अच्छी सौगात लेकर आया है। जिसका नाम है Reel Play Bonus। इसकी मदद से कोई Reel Creator आसानी से $50 से लेकर $5000 तक कमा सकते हैं।

Instagram Reels Play Bonus पाने के लिए आपके एकाउंट पर हाई क्वालिटी और यूनिक रील्स होनी चाहिए। इसके अलावा आपका इंस्टाग्राम एकाउंट प्रोफेशनल होना चाहिए।

जब आपने एकाउंट पर हाई क्वालिटी और यूनिक रील लगातार पोस्ट करते रहेंगे और उन पर अच्छे खास व्यूज आने लागेंगे तो इंस्टाग्राम खुद ही आपको Reel Play Bonus Program में शामिल कर देगा। जिसकी सूचना आपको इंस्टग्राम ऐप मे मिल जायेगी।

एक बार जब Reel Play Bonus Program में शामिल हो जायेंगे, तो अपने आप ही आपको व्यूज के हिसाब से पैसे मिलने शुरू हो जायेंगे। जिन्हे आप प्रोफशनल डेशबोर्ड में Bonus वाले ऑपशन पर क्लिक करके देख सकते हैं। यहाँ से आप इन पैसों को आसानी से अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Note: 9 मार्च 2023 को Instagram से भारत में Reel Play Bonus को बंद कर दिया है। जिसके बदले में Instagram भारत में इसी साल के अंत में YouTube की तरह Ads Monetization का प्रोग्राम ला सकता है।

#9 – Paid Posts के द्वारा Instagram Reels से पैसे कैसे कमायें?

एक बार जब आपके ब्लॉग पर अच्छे-खासे फॉलोअर्स हो जायेंगे तब बहुत से नये Instagram Page के मालिक अपने पेज को जल्दी से Grow करवाने के लिए आपसे Paid Post के लिए संपर्क करेंगे। आप अपने Followers के अनुसार पैसे चार्ज कर सकते हैं।

अन्य Instagram Page के मालिक अपने पेज का प्रोमोशन करवाने के लिए ऐसा करते हैं। इससे उनके पेज पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती है। इसमें आपको उनके द्वारा बनायी गई पोस्ट को अपने Instagram Reels में उनके पेज की User Id को Embed करना होता है। इस तरह आप Instagram Reels से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

#10 – Brand को Promote करके Instagram से पैसे कैसे कमायें?

आप अपनी Instagram Reels की मदद से Brand को Promote करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए कंपनियां आपसे अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करवाने के लिए संपर्क करेंगी। जिसके बदल में वो आपको अच्छे-खासे पैसे देंगी। ऐसे कंपनियां अपने प्रोडक्ट की Sale बढ़ाने के लिए करती हैं। इसमें आपको अपनी Reel में उस प्रोडक्ट की अच्छाईयों के बारे में बताना होता है। आप ब्रांड को प्रोमोट करके Instagram Reels के महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं।

#11 – Digital Product बेचकर Instagram से पैसे कैसे कमायें?

Digital Product वो प्रोडक्ट होते हैं जो हार्ड में नहीं बल्कि Soft फॉर्म में होते हैं। यदि आप Digital Product जैसे Ebook, Online Course, आदि कुछ भी बनाते हैं, तो उन्हे आप Instagram Reels की प्रोमोट करके उनकी Sale बढ़ाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। बस आपके Digital Product की क्वालिटी में दम होना चाहिए। आज के समय में बहुत से लोग अपने Digital Product बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। यदि आप सीखना चाहते हैं कि Ebook क्या है और कैसे बनायें? तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं।

#12 – Refer And Earn के द्वारा Instagram Reels से पैसे कैसे कमायें?

आप Instagram Reels का इस्तेमाल करके Refer And Earn की मदद से लाखों रुपये कमा सकते हैं। क्योंकि आज के समय में बहुत से ऐसे App और वेबसाइट हैं, जो अपने Apps और वेबसाइट पर Download तथा Traffic बढ़ाने के लिए Referral Program को शुरू करती हैं। जिसमें वे एक सफल रिफरल 20 रुपये से 1200 रुपये तक देती हैं।

इसमें आपको इन Apps और वेबसाइट को ज्वाइन करके उनके रेफरल लिंक को अपने Instagram Reels के कैप्शन में Add करना है। इसके बाद आपका ये रील जब तक चलेगा। तब तक आप इससे कमाई करेंगे। आप Refer And Earn की मदद से लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं। बस आप सही लोगों को Target करें।

Instagram Reels से पैसे कमाने की कुछ Important Tips

Instagram Reels से बहुत सारा पैसा कमाने मैं आपको कुछ Important Tips बताने जा रहा हूँ, जो निम्नलिखित हैं।

  • Instagram Reels बनाने के लिए हमेशा ट्रैंड को फॉलो करें।
  • ट्रैंड को फॉलो करने के साथ-साथ हमें Original और Valuable Content का निर्माण करें।
  • इंस्टाग्राम पर बहुत से ऐसे युजर्स हैं जो सुन नहीं सकते हैं। उनके लिए अपनी रील में कैप्शन को बंद करें और स्क्रीन पर टेक्स्ट को जोड़ें।
  • अगर आप किसी ऐसी रील का उपयोग कर रहे हैं, जो पहले ही किसी ऐप पड़ी थी, तो उसका Watermark को हटा दें।
  • अपने इंस्टग्राम रील्स में CTA को अवश्य जोड़ें।
  • अपनी प्रोफ़ाइल फ़ीड की Reach बढ़ाने के लिए हमेशा उसमें रील्स को जोड़ें।
  • एक ऐसी Niche का चयन करें जो आपके लिए लाभदायक हो उसमें अपनी टारगेट Audience का निर्माण करें।
  • अगर आप अपनी Audience बढ़ाना चाहते हैं, तो अपनी रील्स में कम-से-कम तीन 3 से 5 Hashtags को जोड़ें।
  • इंस्टाग्राम लाइब्रेरी या Original ऑडियो से ट्रेंडिंग संगीत जोड़ें।
  • अगर आप इंस्टग्राम पर बहुत तेजी से अपनी Audience बढ़ाना चाहते हैं, तो रील्स के माध्य्म से अपनी Story को शेयर करें।

ये लेख भी पढ़ें:

FAQ – Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye?

Instagram Reels से पैसे कमाने संबंधित अक्सर पूंछ जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – भारत में इंस्टाग्राम Influencers कितने रुपये कमाते हैं।

अगर आपके इंस्टग्राम पर 10K या उससे अधिक फॉलोअर्स हैं, तो आप प्रति Paid Post के लिए कम-से-कम 6500 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। वहीं बड़ी हस्तियां जिनके फॉलोअर्स लाखों में हैं। वह अपने इंस्टग्राम पर एक Paid Post के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं।

Q2 – इंस्टाग्राम कितना पैसा देता है?

अगर आपके फॉलोअर्स 5k-10k के बीच हैं, तो आप औसतन ₹6,500/- कमा सकते हैं। यह राशि फ़ॉलोअर्स की संख्या, Reach और Engagement के आधार पर बदलती रहती है। हालाँकि, इंस्टाग्राम IGTV विज्ञापनों और लाइव बैज का उपयोग करके आपके Content से कमाई करके आपको पैसे देता है।

Q3 – इंस्टाग्राम पर कमाई कैसे करें?

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कमाई करने के लिए।

  • Business खाते पर स्विच करें.
  • ‘Creator’ पर जाएं और ‘Apply for Monetization’ पर क्लिक करें। आप इंस्टाग्राम पर क्रिएटर सेक्शन में ही अपना Monetization स्टेटस देख सकते हैं।

अंतिम शब्द – Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye?

आज के इस लेख Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye? में हमने आपको Instagram Reels से पैसे कमाने के 12 ऐसे तरीके बताये हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं। यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख Instagram से पैसे कैसे कमायें? आपको बेहद पसंद आया होगा और आप इन तरीकों की मदद से पैसे भी कमाना चाहते हैं, तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि आप Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो ब्लॉग पर बनें रहे हैं क्योंकि हम इस ब्लॉग पर प्रतिदिन Online Earning से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


3 thoughts on “(12 तरीके) Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye? (20K-50K/महीने)”

    • Purushottam जी! सबसे पहले तो ब्लॉग पर आपका स्वागत है। Purushottam जी आप मेरे ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

      Reply

Leave a Comment