WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye? जाने 10 तरीके

WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye: पिछले आर्टिकल में हमने आपको WhatsApp Channel क्या है? और WhatsApp Channel कैसे बनायें? के बारे में बताया था। आज के इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमायें? क्योंकि WhatsApp Channel अभी हाल ही लांच हुआ है, तो इसे शुरुआत में ही दोनों हाँथों से कबूल करना चाहिए।

क्योंकि आप शुरू में ही WhatsApp Channel बनाकर इस पर अच्छी खासी ऑडियंस बना सकते हैं। जो बाद में आपको WhatsApp Channel से बहुत सारे पैसे कमाने में मदद करेगें। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि WhatsApp Channel की मदद से पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye?

Table of Contents

WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमायें?

WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye
WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye

जिस प्रकार आप Facebook, Instagram, YouTube आदि की मदद से Online पैसे कमाते हैं ठीक उसी प्रकार आप WhatsApp Channel से भी पैसे कमा सकते हैं। पहले WhatsApp से आप ज्यादा पैसे नही पाते थे, लेकिन जब से WhatsApp में Channel फीचर्स आ गया है। तब से आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

क्योंकि पहले WhatsApp में आप ग्रुप बनाकर सिर्फ 256 लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं, लेकिन WhatsApp चैनल में आपके कितने भी मिलियन फॉलोअर्स हो जायें इसकी कोई लिमिट नही है। व्हाट्सऐप चैनल में फॉलोअर्स की कोई लिमिट नही है। जिसके कारण आप WhatsApp चैनल की मदद से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

इस लेख में हम आपको 10 ऐसे तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप WhatsApp चैनल से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

#1 – Affiliate Marketing के द्वारा WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमायें?

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

आप Affiliate Marketing का उपयोग करके WhatsApp Channel से बहुत आसानी से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। अब यह नहीं जानते हैं कि Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing में आप कम्पनी के Affiliate Program से जुड़कर उसके Product को Promote करते हैं।

इसके लिए आप उसके Product के लिंक अपने Whatsapp Channel करते हैं। अब इसके बाद जैसे ही कोई आपका फॉलोअर्स इस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो कम्पनी उस प्रोडेक्ट पर जितना परसेंट कमीशन होगा उतना आपको मिल जायेगा।

अब आपके WhatsApp Channel जितने अधिक फॉलोअर्स होंगे आपके द्वारा शेयर किये प्रोडक्ट को खरीदे जाने के Chance उतने अधिक होंगे। नीचे कुछ Best Affiliate Marketing Program दिये गये हैं। जिन्हे Join करके आप WhatsApp Channel की मदद से Affiliate से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

#2 – Referral Program के द्वारा WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमायें?

आज के समय में बहुत से ऐसे App हैं, तो Referral पर अच्छा पैसा देते हैं। Referral में आप किसी App अपना अकाउंट बनाते हैं और उसके Referral Link को आप अपने WhatsApp Channel करते हैं और पर क्लिक करके जो युजर उस App को Download करके अपना Account बनता है, तो इसमें आपको पैसे मिलते हैं।

जब आपके WhatsApp Channel पर बहुत सारे फॉलोअर्स हो जाते हैं, तो आपके Referral Link पर ज्यादा Download प्राप्त होंगे। इसके अलावा इस तरह के कई सारे App में रजिस्टर कर सकते हैं। आप निम्नलिखित App में रजिस्टर होकर Referral Program से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

  • Google Pay
  • Phone Pay
  • CTED
  • Amazon Pay
  • Winzo
  • MPL
  • Zupee
  • My11Crircle

#3 – Digital Product बेचकर WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमायें?

आप WhatsApp Channel पर अपने Digital Product बेचकर पैसे कमा सकते हैं। Digital Product में आप E-Books, Online Courses, Templates या Guides आदि बेच सकते हैं। अब Digital Product में आपके जितने अधिक फॉलोअर्स होंगे आपके Product उतने ही अधिक बिकेंगे।

#4 – Sponsored Content के द्वारा WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमायें?

एक समय ऐसा आयेगा जब आपके WhatsApp Channel पर Sponsored Content शेयर करने के पैसे मिलेंगे। बस इसके लिए आपको अभी से मेहनत करनी होगी। क्योंकि जब आपके WhatsApp Channel में 10 हजार के आस-पास फॉलोअर्स हो जायेंगे तब आपको Sponsored Content के पैसे मिलने लेंगे।

Sponsored Content में आपको बहुत कम ही मेहनत करनी होती है क्योंकि आप पहले से ही Content करते हैं। Sponsored Content में आपको उसके (जो आपको पैसा देता है)  के लिए Content तैयार करके अपने WhatsApp Channel पर शेयर करना होता है।

#5 – Cross Promotion के द्वारा WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमायें?

जब आपके WhatsApp Channel के फॉलोअर्स की संख्या 10 हजार से ऊपर हो जायेगी तब आप पास Bloggers और YouTubers अपने ब्लॉग और चैनल को Promote करने के लिए आने लगेंगे। अब आपके WhatsApp Channel पर जितने अधिक फॉलोअर्स होंगे आपको उतने अधिक पैसे मिलेंगे।

क्योंकि आप अपने WhatsApp Channel की मदद से उनके ब्लॉग पर चैनल पर उतना अधिक ट्रैफिक लायेंगे। मैं आप से फिर एक बार कहूंगा कि आप अभी से WhatsApp Channel के पीछे पढ़ जायें क्योंकि इस भविष्य बहुत Wright होने वाला है।

#6 – Paid Membership के द्वारा WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमायें?

आप Paid Membership के द्वारा अपने व्हाट्सएप चैनल से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपनी Audience को प्रीमियम कंटेंट प्रदान करना है।। इसके बाद Audience प्रीमियम Content पाने के लिए आप से Paid Membership लेगी। इससे आपकी Audience में आपके लिए विश्वास और सम्मान बढ़ेगा।

ऐसे मान लीजिए आप एक Traders है, तो आप अपने WhatsApp Channel पर प्रीमियम कंटेंट प्रदान करने के लिए Paid Membership शुरू कर सकते हैं। और जो भी यूजर्स Trading में Interested होगा वह आपसे Paid Membership लेगा। इस तरह आप WhatsApp Channel का उपयोग करके मेंबरशिप से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

#7 – PPD Networks के द्वारा WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमायें?

PPD का मतलब होता है Pay Per Download। मतलब जानने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि इसका क्या काम है? आज के समये में इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स हैं जिन पर आप अपना डाटा जैसे Movies, Songs, Software, Image को अपलोड़ हैं।

इसके बाद आपके इस Data को जब कोई Download करता है, तो उसके आपको पैसे मिलते हैं। अब आप अपने डाटा के लिंक को कॉपी करके अपने WhatsApp Channel पर Paste करते हैं। इसके बाद जैसे ही कोई आपके फॉलोअर्स यहाँ से Download करना शुरू कर देंगे बैसे ही आपको पैसे मिलने शुरू हो जायेंगे। नीचे कुछ वेबसाइट दी गई हैं जो डाटा अपलोड करने की सुविधा प्रदान करती हैं।

  • Users Cloud
  • Upload Ocean
  • Daily Uploads
  • Uploads.to
  • ShareCash

#8 – App Promotion के द्वारा WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमायें?

आज के समय में प्ले स्टोर में ऐसे बहुत से ऐप है जिन पर अधिक ऑडियंस पाने के लिए उनके मालिक उनका प्रमोशन करते हैं। आप WhatsApp Channel की मदद से उनके App का प्रमोशन कर सकते हैं। इसके बदले में वे आपको अच्छे खासे पैसे देंगे।

लेकिन ऐसा करने के लिए आपके व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोवर की संख्या ज्यादा होनी चाहिए। तभी आपको कोई ऐप प्रमोशन करने के लिए देगा। एक बार जब आपके WhatsApp Channel पर सही फॉलोअर्स हो जाएंगे तब आपको ऐसे कई App प्रमोशन मिलेंगे। जिनकी मदद से आप बहुत सारा पैसा कमा पाएंगे।

आप Short Link की मदद से WhatsApp Channel से बहुत कम समय में बहुत जल्दी पैसे कमाने लगते हैं। इसमें आप किसी भी Content के लिंक को कॉपी करके Short Link बनाने वाली वेबसाइट में Paste करने के बाद उसे Short बनाकर अपने WhatsApp Channel पर शेयर कर दें।

अब उस Short Link पर क्लिक करके जैसे ही कोई युजर्स उस Content को देखेगा, तो उसके समय एक Ad आयेगा। उसी Ad के आपको पैसे मिलते हैं। आपके लिंक पर जितने अधिक क्लिक होंगे उतने अधिक आपको पैसे मिलेंगे। नीचे कुछ वेबसाइट दी गईं जिनकी मदद से आप आसानी से Short Link बना सकते हैं।

#10 – Sell WhatsApp Sticker

Whatsapp Channel से पैसे कमाने के लिए आप WhatsApp Stickers बना सकते हैं और जब भी कोई आपके Stickers को डाउनलोड करके इनका उपयोग करेगा, तो WhatsApp इसके आपको पैसा देखा। आपके स्टीकर जितने ज्यादा अच्छे होंगे उतने ज्यादा उस पर डाउनलोड आयेंगे और जितने ज्यादा डाउनलोड आयेंगे उतने ज्यादा आप पैसे कमायेंगे।

WhatsApp Sticker बनाने के लिए आपको ग्राफ़िक डिज़ाइनर या Sticker बनाने में विशेषज्ञ होने की आवश्यकता नहीं है। आज के समय में इंटरनेट पर बहुत से ऐसे सॉफ़्टवेयर हैं जिनका उपयोग आप बड़ी आसानी से बहुत ही बेहतरीन Sticker सकते हैं। जिन्हें आप व्हाट्सएप या अपने WhatsApp Channel पर अपलोड कर सकते हैं। Stickers बनाने के लिए आप Pop Creators Studio का उपयोग कर सकते हैं।

FAQ – WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Whatsapp Channel से पैसे कमाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – क्या WhatsApp Channel से पैसे कमाये जा सकते हैं।

जी हाँ! Whatsapp Channel से पैसे कमाये जा सकते हैं। पैसे कमाने के लिए आपके Whatsapp Channel पर कम-से-कम से 10 हजार फॉलोअर्स होना बहुत जरूरी है।

Q2 – WhatsApp Channel से कितने पैसे कमाये जा सकते हैं?

आप WhatsApp Channel से अपने फॉलोअर्स की संख्या के आधार पैसे कमा सकते हैं। जैसे आपको WhatsApp Channel पर अधिक फॉलोअर्स होंगे, तो आपको किसी भी Content को Promote करके के लिए अधिक पैसे मिलेंगे।

Q3 – WhatsApp का मालिक कौन है?

WhatsApp के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye?

आज की इस लेख में हमने आपको WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में विस्तार से और आसानी से बताया है ताकि आप WhatsApp Channel की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। अगर आप Online पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप इस ब्लॉग की Make Money Category को पढ़ सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


8 thoughts on “WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye? जाने 10 तरीके”

Leave a Comment