(20 सेकेंड में) WhatsApp Channel Kaise Banaye? हिंदी में बनाना सीखें

WhatsApp Channel Kaise Banaye: क्या आप जानते हैं कि अभी हाल ही Meta ने WhatsApp में नया फीचए Add किया है। जो कि WhatsApp Channel है। इसकी मदद से आप WhatsApp पर भी Unlimited लोगों से जुड़ सकते हो। WhatsApp Channel की यह खूबी इसे WhatsApp Group से पूरी तरह से अलग बनाती है।

अब अगर आप यह जानना चाहते हैं, कि WhatsApp Channel क्या है? WhatsApp Channel में आप अपने फॉलोअर्स के साथ Text, Image, Emoji आदि कुछ भी शेयर कर सकते हैं। सरल भाषा में समझें तो WhatsApp का यह फीचर पूरी तरह से Telegram Channels से मिलता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अब अगर आप भी WhatsApp Channel बनाने के इच्छुक हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में हमको बतायेंगे कि WhatsApp Channel Kaise Banaye? तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

WhatsApp Channel क्या है?

WhatsApp Channel Kaise Banaye
WhatsApp Channel Kaise Banaye

WhatsApp Channel बनाने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि WhatsApp Channel क्या है? जिसे तरह Facebook में पेज और Telegram में चैनल होते हैं। उसी तरह WhatsApp में WhatsApp Channel होते हैं। WhatsApp Channel और WhatsApp Group में अंतर यह कि ग्रुप में सिर्फ 259 युजर्स ही जुड़ सकते हैं, तो वहीं WhatsApp Channel में अनमिलिटेड युजर्स जुड़ सकते हैं।  WhatsApp Channel की मदद से आप दुनिया भर में किसी भी इंसान को फॉलो कर सकते हैं। जिसने WhatsApp पर अपना चैनल बनाया है।

WhatsApp Channel Kaise Banaye 2023 – Quick Review

Application NameWhatsApp Messenger
Company NameMeta
Total Download5 Billion (Android)
Google Play Store Rating 4.3
Google Play Store Review181M
App Launch 18 October 2010
App CategorySocial Media
App Version2.23.18.79
App Size50MB
Official Websitewhatsapp.com
WhatsApp Channel in Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनायें?

अगर आपके मोबाइल में WhatsApp में Status के स्थान Updates का ऑप्शन नहीं आ रहा है, तो WhatsApp Channel बनाने से पहले अपने WhatsApp को Update कर लें। इसके बाद WhatsApp Channel बनाने की पूरी प्रोसेस Same है फिर चाहें आप Android Smartphone युजर हों या iOS Smartphone युजर हों।

ऐसे में आप किसी बात की चिंता बिल्कुल भी न करें। आप बस मेरे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करते हैं। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल से WhatsApp Channel बना सकते हैं।

Step#1 – WhatsApp Open करें

सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को Open करें।

Step#2 – Updates Tab पर क्लिक करें

Whatsapp Channel Kaise Banaye

इसके बाद Menu में बीचों-बीचे Updates पर क्लिक करें।

Step#3 – Channels Section में + आइकन पर टैब करें

Whatsapp Channel Kaise Banaye 2

अब आपको Status के नीचे एक Channels Section मिलेगा। जिसके सामने Right Side पर आपको एक + का आइकन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

Step#4 – Create Channel पर Tab करें

Whatsapp Channel Kaise Banaye 3

+ आइकन पर क्लिक करते ही आपके सामने निम्नलिखित दो ऑप्शन आयेंगे।

  • Create Channel
  • Find Channel

इनमें से आपको Create Channel पर क्लिक करना है।

Step#5 – Continue बटन पर टैप करें

Create Channel पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Popup Window खुलेगी। जिसमें कुछ निर्देश जैसे चैनल की History 30 दिनो तक रहेगी। आपके चैनल पब्लिक है। आपका नाम, आपकी प्रोफाइल और आपका मोबाइल नंबर आपके फॉलोअर्स नही देख सकते हैं। इसके अलावा अंत में इसकी Guidelines दी गई है। जिसे आप पढ़ सकते हैं।

इन सबको पढ़ने के बाद Continue पर क्लिक करें।

Step#6 – Details डालकर Create Channel पर Tab करें

Whatsapp Channel Kaise Banaye 4

Continue पर क्लिक करने बाद आपके सामने चैनल की Profile Picture, चैनल का नाम तथा चैनल की डिस्क्रिपसन भरने के लिए आयेगी। जिसे भरकर Create Channel पर क्लिक करें।

बधाई हो! Create Channel पर क्लिक करते ही आपका WhatsApp Channel बनकर तैयार हो चुका है।

Note: आप Channel का नाम, Profile Picture और इसकी Description बाद में कभी भी बदल सकते हैं।

WhatsApp Channel के बाद आपको कुछ बाते हमेशा याद रखनी है। WhatsApp Channel पर जो भी Content (Text, Image, Emoji, Video) डाला जाता है वो पूरी तरह से Public होता है। जिसे आपके सारे Followers देख सकते हैं। इसलिए Channel में ऐसा कुछ भी न डालें जो Channel की गाइडलाइंस के विरुद्ध हो। नहीं तो आपके चैनल डिलीट कर दिया जायेगा।

यहाँ तक पढ़ने के बाद यदि आपने अपना WhatsApp Channel बना लिया है, तो अब जानते हैं कि WhatsApp Channel Link कैसे शेयर करें? क्योंकि आप जब अपने चैनल के लिंक को शेयर नहीं करोगे तब तक आपसे लोग कैसे जुड़ेंगे, तो चलिए जानते हैं ऐसा कैसे होगा।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में WhatsApp को Open करें।
  • इसके बाद Updates पर टैप करें।
  • अब आप अपने द्वारा बनाये गये चैनल पर क्लिक करना है। जो कि आपको Channels वाले Option में मिल जायेगा।
  • इसके बाद ऊपर दिये गये चैनल लिंक पर क्लिक करें।
  • इतना करते हैं कि आप किन-किन माध्यम से अपने चैनल लिंक को शेयर कर सकते हैं। वो सारे आ जायेंगे। आप जैसे चाहें बैसे अपने चैनल के लिंक को शेयर कर सकते हैं।

WhatsApp Channel बनाने के फायदे

WhatsApp Channel बनाने के फायदे के बहुत सारे फायदे होते हैं। जो कि निम्नलिखित हैं।

  • WhatsApp Channel की मदद से आप एक साथ अनलिमिटेड लोगों से जुड़ सकते हैं।
  • WhatsApp Channel की मदद से आप Online पैसे कमा सकते हैं
  • WhatsApp Channel की मदद से आप महत्वपूर्ण जानकारी अपने युजर्स के बहुत आसानी से शेयर कर सकते हैं।
  • WhatsApp Channel की मदद से आप की Affiliate Marketing से अच्छा खास पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि आज के समय में दुनिया भर WhatsApp के युजर बहुत हैं और लगभग हर समय इस पर ऑनलाइन रहते हैं।

WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमायें?

WhatsApp Channel की मदद से पैसे कमाने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।

  • Affiliate Marketing
  • Refer & Earn App
  • Digital Product Sell
  • Sponsored Content
  • Cross Promotion
  • Paid Membarship
  • PPD Network
  • App Promotion etc.

FAQ – WhatsApp Channel in Hindi

WhatsApp Channel बनाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – क्या मैं WhatsApp Channel बना सकता हूँ?

जी हाँ! आप ही हर वो व्यक्ति जो स्मार्टफोन का उपयोग करता है वह WhatsApp Channel बना सकता है।

Q2 – मेरे Mobile में Updates का Option नही आ रहा है?

Updates ऑप्शन सभी के मोबाइल में Show हो रहा है अगर आपने मोबाइल में Show नही हो रहा है, तो आप अपने मोबाइल में WhatsApp को Update कर लें।

Q3 – WhatsApp Channel कहाँ पर दिखता है?

WhatsApp Channel को देखने के लिए आप WhatsApp >> Updates पर क्लिक करके देख सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – WhatsApp Channel Kaise Banaye

आज के इस लेख में हमने आपको WhatsApp Channel Kaise Banaye? के बारे में सरल भाषा में बताया है ताकि आप अपने मोबाइल से WhatsApp Channel आसानी से बना सकें। अगर फिर भी आपको परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment