Micro Niche Blog Kya Hai और Micro Niche Blog कैसे बनायें?

Micro Niche Blog Kya Hai: Micro Niche Blog Kaise Banaye: यदि आप एक Blogger हैं और ब्लॉगिंग करते हैं, तो आपको Blogging Niche के बारे में जानकारी होगी। इसके अलावा आपको यह भी पता होगा कि ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए एक सही Niche का चयन कितना जरूरी होता है। Niche के बारे में सही जानकारी न होने के कारण अक्सर नये ब्लॉगर ब्लॉगिंग में फेल हो जाते हैं, क्योंकि जब आप किसी ऐसी Niche को Select कर लेते हैं। जिसमें Competition बहुत ज्यादा होती है और जिसके बार में आपको अधिक जानकारी नही होती है।

आज के इस लेख में हम Micro Niche Blog के बारे में बात करने वाले हैं यदि आपको Micro Niche ब्लॉग के बारे में जानकारी है, तो आपके लिए बहुत अच्छी बात है और यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है, तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम आपको Micro Niche Blog Kya Hai? Micro Niche Blog Kaise Banaye? Micro Niche Blog किस Topic पर बनायें? आदि के बारे में बतायेंगे। Micro Niche Blog से आप कम समय में बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Micro Niche Blog क्या है और Micro Niche Blog कैसे बनायें?

Micro Niche Blog क्या है?

Micro Niche Blog Kya Hai
Micro Niche Blog Kya Hai

Micro Niche जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह दो शब्दों से मिलकर बना है। पहला Micro जिसका हिंदी अर्थ है सूक्ष्म तथा दूसरा Niche जिसका हिंदी अर्थ है बिषय। दोनो मिलकर बनता है सूक्ष्म बिषय। एक ऐसा ब्लॉग जो किसी सूक्ष्म बिषय पर बना होता है। Micro Niche Blog कहलाता है।

चलिए इसे उदाहरण के द्वारा समझने की कोशिश करते हैं। मान लिजिए तीन ब्लॉग हैं। जिनमें से पहले पर Tech, Health, Education आदि बिषयों पर आर्टिकल लिखे जाते हैं, तो यह ब्लॉग Multi Niche Blog कहलायेगा। दूसरे ब्लॉग पर सिर्फ Tech बिषय पर आर्टिकल लिखे जाते हैं, तो यह Single Niche Blog कहलायेगा। तीसरे ब्लॉग पर किसी एक ब्रांड के Mobile के बारे में आर्टिकल लिखे जाते हैं, तो यह Micro Niche Blog कहलायेगा।

मुझे आशा है कि आप मेरे द्वारा बताये गये इन उदाहरण से Micro Niche के बारे में अच्छे से समझ गये होंगे।

टारगेट ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए Micro Niche Blog को बनाया जाता है। इस प्रकार के ब्लॉग से कमाई करने के लिए Google AdSense, Affiliate Marketing, Sponsorship आदि का इस्तेमाल किया जाता है।

Micro Niche Meaning in Hindi

Micro Niche को हिंदी में सूक्ष्म बिषय कहा जाता है।

Micro Niche Blog के क्या जरूरी है?

Micro Niche Blog बनाने के लिए वो सब जरुरी होता है, जो एक Multi Niche Blog तथा Single Niche Blog बनाने में होता है लेकिन Micro Niche ब्लॉग बनाने के लिए आपको Blogging में Expert होना बनना होगा। जब आप ब्लॉगिंग में एक्सपर्ट बन जायें तभी अपना Micro Niche ब्लॉग बनायें, क्योंकि इसमें Competition बहुत ज्यादा होती है।

जिसके कारण इसमें बहुत ज्यादा Keyword Research करना पड़ेगा। SEO अच्छे से करना पड़ेगा, ब्लॉग का Setup अच्छे से करना पड़ता है। तब कहीं जाकर Micro Niche ब्लॉग अच्छा Perform करता है। तो जब आपको ब्लॉगिंग का अच्छा खास ज्ञान हो जाये तभी आप Micro Niche ब्लॉग शुरू करें।

Micro Niche Blog किस Topic पर बनायें?

Micro Niche Blog को बनाने से पहले इस बात का चयन करना बहुत जरूरी है कि ब्लॉग किसी Topic पर बनाया जाये। Micro Niche Blog आप उसी टॉपिक पर बनाये जिसमें आपकी अच्छी खासी पकड़ हो। इसके अलावा आप ब्लॉग बनाने के लिए उस टॉपिक को भी चुन सकते हैं। जिस पर आज के समय में Competition कम हो रही बात उसकी जानकारी की तो इसके लिए आप गूगल से रिसर्च करके आर्टिकल लिख सकते हैं।

आप अभी तक इस कंफ्यूजन में हैं कि Micro Niche ब्लॉग किस टॉपिक पर बनायें तो इस समस्या के समधान के लिए आप नीचे प्रदान की गई List को पढ़ सकते हैं। इसमें आपको आज के समय के Best Micro Niche Blog Idea In Hindi बताये गये हैं।

Best Micro Niche Blog Idea In Hindi

Best Micro Niche Blog Idea In Hindi

अगर आप अपना Micro Niche ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित Idea पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

  • Weight loss
  • Fitness Equipment 
  • Yoga
  • Diet Plan
  • Cryptocurrency
  • Make Money Online
  • Business Idea
  • Gaming Niche
  • DSLR Camera
  • Baby Care
  • Pat Food
  • Online Course

Micro Niche Blog किस Platform पर बनायें?

आज के समय में Internet पर बहुत से Blogging Platform मौजूद हैं। जिन पर आप अपना फ्री और Paid Blog बना सकते हैं, लेकिन मेरी राय में आप अपना Micro Niche Blog बनाने के लिए Blogger या WordPress को ही Select करें। क्योंकि ये दोनों दुनिया के सबसे Best Blogging Platform में से एक हैं।

अगर आप कुछ पैसे Invest करके ब्लॉग बना सकते हैं, तो इन दोनों में से आप अपने Micro Niche Blog को WordPress पर ही बनायें। क्योंकि यह दुनिया का सबसे बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। इस दुनिया भर की लगभग 45% वेबसाइट और ब्लॉग बने हैं। तो चलिए अब जानते हैं कि Micro Niche Blog कैसे बनायें?

Micro Niche Blog कैसे बनायें?

Micro Niche Blog बनाना बहुत ही आसान है। अगर आपने पहले ब्लॉग बनाया है, तो आप यह बड़ी आसानी से कर पायेंगे। लेकिन अगर आपने पहले कभी ब्लॉग नहीं बनाया है, तो आप मेरे द्वारा बताई गई Guide को Follow करें।

#1 – Niche को Select करें

किसी भी ब्लॉग को बनाने के लिए एक सही Niche को Select करना जरूरी है और Micro Niche ब्लॉग बनाने में यह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। क्योंकि एक Multi Niche ब्लॉग तथा Single Niche ब्लॉग में आपकी कोई भी Niche या आर्टिकल रैंक हो सकते हैं, लेकिन Micro Niche ब्लॉग में ऐसा नहीं होता है। इसलिए Micro Niche ब्लॉग बनाने से पहले Niche पर काफी ज्यादा रिसर्च करें। इसके लिए आप Paid Keyword रिचर्स Tool का भी उपयोग कर सकते हैं।

#2 – Keyword Research करें

एक बार Niche Select करने के बाद ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए पहले से ही कम से कम 100 कीवर्ड रिसर्च कर लें। कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप Free और Paid Keyword Research टूल का उपयोग कर सकते हैं। रिसर्च किये गये Keyword को आप Notepad में Save कर लें। ताकि आपको बार कीवर्ड रिसर्च न करना पड़े। आप हमेशा ऐसे कीवर्ड को टारगेट करें जो Low Competition और Low Difficulty हों।

#3 – Niche से संबंधित Domain Name खरीदें

ऊपर वाले दोनों काम पूरे करने के बाद अब आपको अपने Micro Niche Blog के लिए एक डोमेन नेम खरीदना पड़ेगा। आप जब भी डोमेन नेम खरीदें तो वह आपकी Blogging Niche से Related होना चाहिए। जैसे अगर आप अपना Baby Care Tips पर बनाना चाहते हैं, तो आप Babycaretips.com डोमेन नेम ले सकते हैं। सरल भाषा में समझें तो आपके डोमेन नेम में फोकस कीवर्ड आना चाहिए।

#4 – Best Hosting खरीदें

अब बारी आती है ब्लॉग के लिए एक Best Hosting खरीदने की। अपने ब्लॉग के लिए आपको एक ऐसी होटिंग खरीदनी पड़ेगी जो कि बहुत ज्यादा Traffic में भी अच्छा Perform कर सके। Micro Niche Blog के लिए आप Hostinger, A2 Hosting, Cloudways, Bluehost से होस्टिंग खरीद सकते हैं। इन सभी होस्टिंग की स्पीड बहुत अच्छी रहती है।

ये सभी होस्टिंग थोड़ी महंगी होती हैं। लेकिन अगर आप कुछ सस्ती होस्टिंग खरीदना चाहते हैं, तो आप Hostinger का चयन कर सकते हैं। आज के समय में Hostinger काफी सस्ती और अच्छी होस्टिंग है।

#5 – Blog का Setup करें

एक बार डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदने के बाद इन दोनों को आप में Connect करना है। इसके लिए आप आप Blog कैसे बनायें? लेख को पढ़ सकते हैं। इसके बाद आपको ब्लॉग पर कुछ जरूरी प्लगइन को Install करना होगा। Rank Math, WP-Rocket, Imagify आदि को Install कर सकते हैं। इसके अलावा आपको अपने ब्लॉग के लिए एक Fast और Lightweight थीम को Install करना होगा। इसके लिए आप Generatepress थीम को इंस्टाल कर सकते हैं।

#6 – Article लिखना शुरू करें

इतना सब करने के बाद अब आपको अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना शुरू कर देना है। आप अपने ब्लॉग पर अपनी Blogging Niche से संबंधित आर्टिकल ही लिखें। आर्टिकल को SERPs में टॉप पर लाने के लिए अच्छ से On Page SEO और Image SEO करें तथा आर्टिकल को पब्लिश करने के बाद उसका Off Page SEO भी करें। इसके अलावा आप अपने ब्लॉग के लिए जितना SEO Friendly Article लिखेंगे उतना अच्छा रहेगा क्योंकि इस प्रकार के आर्टिकल सर्च इंजन में बहुत तेजी से रैंक करते हैं।

#7 – Blog का SEO करें

Blog को Google Search में लाने के लिए उसका SEO करना बहुत जरूरी होता है। ब्लॉग को अच्छे से Setup करने के बाद लगभग 60% Technical SEO Complete हो जाता है। बाकी के 40% SEO में ब्लॉग पर कुछ Error आते हैं। जैसे Broken Link, Negative SEO आदि। ये Error गूगल में किसी भी ब्लॉग की रैंकिंग Down कर देते हैं। इसलिए आप समय-समय पर अपने ब्लॉग का SEO Audit करते हैं। इससे आपके ब्लॉग में आने वाले Error के बारे में पता चलता है। जिसके बाद आप उसे Fix कर सकते हैं।

#8 – Blog को Monetize करें

इतना सब करने के बाद जब आपके ब्लॉग पर 25 से 30 आर्टिकल को जायें तब आप अपने ब्लॉग को Monetize करने के लिए Google AdSense के लिए Apply कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने ब्लॉग को Affiliate Marketing, Sponsorship, Guest Post, Paid Promotion आदि की मदद से भी मोनेटाइज कर सकते हैं।

#9 – Pro Blogging Tips in Hindi

ब्लॉग को सफल बनाने के लिए हम आपको कुछ Pro Blogging Tips अलग से बता रहे हैं। जिन्हे आप अपने ब्लॉग को सफल बनाने के लिए फॉलो कर सकते हैं। ये Tips निम्नलिखित हैं।

यहाँ तक पढ़ने के बाद आप अच्छे से समय गये होंगे कि Micro Niche Blog Kya Hai और Micro Niche Blog Kaise Banaye? आगे अब जानते हैं कि Micro Niche Blog के फायदे क्या हैं?

Micro Niche Blog से पैसे कैसे कमाए?

अब बारी आती है माइक्रो नीच ब्लॉग से पैसे कमाने की। आप Micro Niche Blog से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#1 – Affiliate Marketing

Micro Niche Blog से पैसे कमाने का यह बहुत बेहतरीन और आसान तरीका है। क्योंकि Micro Niche Blog बनाने का उद्देश्य की एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने का होता है। बस इसके लिए आपके ब्लॉग पर थोड़ा बहुत Traffic आना बहुत जरूरी है।

जब आपके द्वारा प्रोमोट किये गये Affiliate Link से कोई Product & Service Sale होगी, तो उसका कमीशन आपको मिल जायेगा। अभी के समय में ClickBank, Amazon Associates, Hostinger आदि बहुत पॉपुलर Affiliate Program हैं। जिन्हे आप Join करके आसानी से Earning कमा सकते हैं।

#2 – Sponsorship

जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा Traffic आने लगेगा। तब आपको आपके ब्लॉगिंग Niche से संबंधित Product & Services की Sponsorship मिलना शुरू हो जायेगी। आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक के हिसाब से हर एक Sponsorship के पैसे चार्ज कर सकते हैं।

#3 – Google AdSense

अभी के समय में बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं, जो Micro Niche Blog से गूगल एडसेंस की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं, लेकिन मैं आपको सिर्फ और सिर्फ Google AdSense पर निर्भर रहने के लिए नहीं कहूँगा। इसके अलावा भी आप कई तरीकों जैसे Sponsorship, Affiliate Marketing आदि की मदद से पैसे कमाए।

जब आपके ब्लॉग पर 25 से 30 High Quality और युनिक आर्टिकल हो जायें तथा ब्लॉग पर थोड़ा बहुत Traffic आने लगे। उसके बाद आप Google AdSense के लिए Apply कर सकते हैं। यदि आपके ब्लॉग पर सब कुछ सही होगा, तो 3 से 7 दिन में आपको गूगल एडसेंस का Approval मिल जायेगा। उसके बाद Google AdSense की मदद से पैसे कमाने शुरू शुरू कर देंगे।

Micro Niche Blog के फायदे क्या हैं?

Micro Niche Blog बनाने के बहुत सारे फायदे होते हैं। जो कि निम्नलिखित हैं।

  • Micro Niche Blog की मदद से आप कम Traffic में अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।
  • Micro Niche Blog में आपको शुरूआत के 5 से 6 महीनों तक लगातार मेहनत करनी पड़ेगी। उसके बाद आपको इसका फायदा मिलना शुरू हो जायेगा।
  • Micro Niche Blog गूगल सर्च रिजल्ट पेज में बहुत तेजी से रैंक करते हैं क्योंकि इसमें कम टॉपिक पर बहुत ज्यादा लिखा होता है।
  • Micro Niche Blog के मालिक को सर्च इंजन और युजर उस Topic पर उसे Expert समझते हैं। जिसके कारण युजर्स आपकी सलाह को मानते हैं।
  • Micro Niche Blog में आपकी अच्छी खासी टारगेट ऑडियंस बन जाती है।

Micro Niche Blog के नुकसान क्या हैं?

जब किसी चीजे के बाद फायदे मिलते हैं, तो उसके कुछ नुकसान भी होते हैं। इसी तरह Micro Niche Blog बनाने के कुछ नुकसान निम्नलिखित हैं।

  • अगर आप सही Micro Niche नही चुन पाते हैं, तो आपका ब्लॉग कभी-भी सफल नहीं होगा।
  • Micro Niche ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक नहीं आता है।
  • Micro Niche ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए बहुत ज्यादा रिसर्च करना पड़ता है।
  • Micro Niche ब्लॉग में Content Idea आसानी से नहीं मिलते हैं। इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

FAQ – Micro Niche Blog Kya Hai

Micro Niche Blog से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – Micro Niche Blog कैसे बनायें?

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको माइक्रो नीच ब्लॉग बनाने की पूरी प्रोसेस बताई है। जिसे पढ़कर आप आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

Q2 – क्या मैं एक Micro Niche Blog बना सकता है?

आप ही क्या कोई भी Micro Niche Blog बना सकता है, लेकिन उसे सफल बनाना बहुत मुश्क्लि होता है। ज्यादातर ब्लॉगिंग एक्सपर्ट की Micro Niche Blog को सफल बना पाते हैं। इसलिए जब आपको ब्लॉगिंग के बारे में अच्छी खासी जानकारी हो जाये। तब आप अपना Micro Niche Blog बना सकता है क्योंकि तब आप उसे सफल बना सकते हैं।

Q3 – Micro Niche Blog को Promote कैसे करें?

Micro Niche Blog को आप Social Media, Guest Post तथा अन्य मार्केटिंग की मदद से प्रोमोट कर सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Micro Niche Blog Kaise Banaye

आज के इस लेख में हमने आपको Micro Niche Blog Kya Hai? और Micro Niche Blog Kaise Banaye? के बारे में सरल भाषा में बताया है। ताकि आप इसके बारे में आसानी से जानकर अपना ब्लॉग बना सकें। अगर इस बिषय से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट कर पूछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। इसके अगर आप ब्लॉगिंग को लेकर सिरियस हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बने रहें क्योंकि हम प्रतिदिन इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल लाते रहते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment