Broken Link Kya Hai? Broken Link कैसे Find और Fix करें?

Broken Link Kya Hai: आपने कभी न कभी अपने Blog में 404 Page Note Found का Error जरूर देखा होगा। जब आप अपने Blog Post में किसी ऐसे लिंक को Add करते हैं, जो बाद में Expire या Delete हो जाता है, तो इस स्थित में उसका लिंक Break हो जाता है। इसके बाद से यह Error आता है। इसी Break हुए लिंक हो Broken लिंक कहा जाता है।

अगर आपके ब्लॉग में ऐसा कोई Error आ रहा है और आप इस समस्या से परेशान होकर इसका हल तलाशने के लिए इस ब्लॉग पर आये हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Broken Link के बारे में सबकुछ जैसे Broken Link Kya Hai? Broken Link कैसे बनते हैं? Broken Link के नुकसान, Broken Link कैसे Find करें? Broken Link कैसे Fix करें? बतायेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Broken Link क्या है? Broken Link कैसे Find और Fix करें?

Broken Link Kya Hai
Broken Link Kya Hai

टूटे हुए लिंक यानि कि Broken Link जिन्हें Dead Link भी कहा जाता है, Hyperlink हैं जो एक ऐसे पृष्ठ की ओर इशारा करते हैं जो अब मौजूद नहीं है। आमतौर पर, ऐसा किसी वेबसाइट के मालिक द्वारा पेज को 30X Redirect के बिना स्थानांतरित करने, 30X रीडायरेक्ट के सही कार्यान्वयन के बिना पोस्ट के URL को बदलने या पेज को पूरी तरह से हटाने के कारण होता है। जिसके कारण जो लिंक दोनो को आपस में जोड़ता है वह Break हो जाता है। जिसके बाद यह 404 Error देखने को मिलता है। इसी Break Link को Broken Link कहा जाता है।

Broken Link का ब्लॉग पर SEO और युजर दोनों की दृष्टिकोण से बुरा प्रभाव पड़ता है। जिस भी ब्लॉग में ज्यादा ब्रोकेन लिंक होते हैं उसकी सर्च इंजन में रैंकिंग खराब हो जाती है तथा ब्लॉग का युजर अनुभव खराब होता है। इसलिए, उन्हें रोकना SEO का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

सरल भाषा में समझें तो Broken Link ऐसे होते हैं, जो वर्तमान समय में Exits नहीं करता है। ब्लॉग पर जितने भी 404 Page Note Found का Error आते हैं, वो सभी Broken Link होते हैं।

यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको अच्छे समझ में आ गया होगा कि Broken Link क्या है? चलिए अब जानते हैं कि Broken Link कैसे बनते हैं? Broken Link बनने के बहुत से कारण होते हैं, जिनमे से कुछ निम्नलिखित हैं।

#1 – Page या Post Delete कर देना

किसी भी ब्लॉग में Broken Link बनने का सबसे मुख्य कारण होता है कि लिंक से जोड़े Page या Post Delete कर देना। क्योंकि जब आप किसी पूराने पेज या पोस्ट को डिलीट कर देते हैं, तो वह पेज जिस लिंक से ब्लॉग के साथ जुड़ा होता है वह Break हो जाता है। जिसके कारण Broken Link बन जाता है।

#2 – URL को बदलना

जब आप किसी ऐसी ब्लॉग पोस्ट या पेज का Permalink यानी URL को बदलते हैं, जो आपके ब्लॉग की अन्य पोस्ट से लिंक के द्वारा जुड़ी होती है। वह लिंक टूट जाती है।

चलिए इसे उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं मान लीजिए पहले आपके ब्लॉग पोस्ट का URL, https://example.com/blog-kaise-banaye था। जिसे आप बाद में बदलकर https://example.com/blog-kaise-banaye-in-hindi या बदकर कुछ भी कर देते हैं। तो यहाँ पर पुराना URL एक ब्रोकेन लिंक बन जायेगा।

#3 – Comments से

आपने देखा होगा कि आपके ब्लॉग पोस्ट करते समय कुछ युजर्स उसमें अपनी ब्लॉग पोस्ट का URL डाल देते हैं। वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हे आपके ब्लॉग से एक बैकलिंक प्राप्त होता है। अब अगर भविष्य में वह युजर्स अपनी ब्लॉग पोस्ट को Delete करता है या उसका URL बदलता है, तो उससे आपके ब्लॉग पर एक Broken Link बन जाता है।

आप जब अपने ब्लॉग में कोई आर्टिकल लिखते हैं, तो आप उस आर्टिकल को लिखने के लिए कहाँ-कहाँ से रिसर्च किया है। इसका Reference देने के लिए उस ब्लॉग और वेबसाइट के पेजों और पोस्ट के लिए External Link को Add करते हैं। अब जब कभी उस ब्लॉग/वेबसाइट का मालिक उस पेज को डिलीट करता है या उसका URL बदलता है, तो आपके ब्लॉग पर Broken Link बन जाता है।

#5 – सही से Redirect ना करना

Broken Link बनने का यह एक बहुत बड़ा कारण है, क्योंकि जब आप किसी पोस्ट को Delete या उसका URL बदलते हैं, तो उसको सही से Redirect करना होता है और जब आप ऐसा नहीं करते हैं, तो उसके स्थान पर Broken Link यानि की 404 Error दिखने लगता है। जिसका मतलब होता है कि यह Content ब्लॉग पर मौजूद नहीं है।

मुझे उम्मीद है अब शायद आप Broken Link के बारे में अच्छे से समझ गये होंगे, तो अब आगे जानते हैं कि ब्लॉग और वेबसाइट पर मौजूद Broken Link कैसे Find करें?

Broken Link को Find करने के लिए आप निम्नलिखित दो तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।

Broken Link Checker Plugin

अगर आपका ब्लॉग WordPress पर बना है, तो आपके लिए Broken Link को Find करना बहुत ही आसान होगा। इसके लिए आप Broken Link Checker Plugin को Install करके Active कर लें। इसके बाद आप इसके Dashboard में जाकर आपके ब्लॉग पर कितने Broken Link मौजूद हैं उन्हे देख सकते हैं। वहां पर सारी ब्रोकेन लिंक Show हो जायेंगी।

अगर आप प्लगइन की माध्यम से ब्रोकेन लिंक Find नहीं करना चाहते हैं, तो आप Online Tool की मदद से Broken Link Find कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल सर्च में Broken Link Checker लिखकर सर्च करना होगा। इसके बाद आपके सामने SERPs में बहुत से Online Tools आ जायेंगे जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट के ब्रोकेन लिंक को Find कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण और बेहतरीन Broken Link Checker Tools निम्नलिखित हैं। मेरी राय में आप इनका उपयोग जरूर करें।

Broken Link के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि Broken Link कैसे Fix करें? तो चलिए इसके बारे में भी जानते हैं।

Broken Link को Fix करने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।

#1 – 301 Redirection के द्वारा

WordPress पर Redirection कैसे करें

Broken Link को Fix करने का सबसे आसान और कारगर तरीका है 301 Redirection का उपयोग करना। इसकी मदद से आप ब्रोकेन लिंक को ऐसे पेज या पोस्ट पर Redirect कर सकते हैं, जो आपके पोस्ट से संबंधित और आपके ब्लॉग पर मौजूद हो।

Redirection के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप Redirection क्या है? लेख को पढ़ सकते हैं।

#2 – कुछ नये वेबपेज बनाकर

आप Broken Link को Fix करने के लिए अपने ब्लॉग में कुछ नये वेबपेज को बनाये तथा ब्रोकेन लिंक को उन वेबपेज पर Set कर दें। ऐसा करने से आपके ब्लॉग की 404 Error की समस्या समाप्त हो जायेगी।

Broken Backlink को Find करने के लिए, आपको एक Backlink Checker SEO Tool  की आवश्यकता होगी जो ब्रोकन लिक चेकिंग के अवसर प्रदान करता हैं। इसके लिए आप Ahrefs Site Explorer टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ahrefs Site Explorer के पास एक विशिष्ट ” Broken Backlink ” रिपोर्ट है, लेकिन Broken Backlink को Find करने का यह एक अधिक सुविधाजनक तरीका है।

Ahrefs Site Explorer में Broken Backlink को Find करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

Ahrefs Site Explorer >> yourdomain.com >> Pages >> Best by Links >> add a “404 not found”  HTTP प्रतिक्रिया फ़िल्टर जोड़ें।

Broken Backlink को ठीक करने के लिए एक अलग दृष्टिकोण अपनाना पड़ता है। अपनी साइट पर Broken Link के विपरीत, आप केवल Broken Backlink को संपादित नहीं कर सकते।

आप Broken Backlink को कुछ निम्नलिखित तरीकों से ठीक कर सकते हैं।

Option #1: Link करने वाली Website/Blog पर पहुंचें और समाधान के लिए पूछें। यदि वेबसाइट पर कोई संपर्क विकल्प है, तो एक संदेश भेजकर Broken Link को किसी Relevant Link से बदलने के लिए कहें। वे अपने युजर्स अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उस लिंक को Fix करेंगे, और आपको एक निश्चित लिंक मिल जायेगा।

Option #2: Delete किए गए Page को पुनः बनाएँ। पता लगाएं कि उस पेज में क्या Content था और उसे पुनः बनाएं। यदि आपको यह पता लगाने में परेशानी हो रही है कि पेज क्या हुआ करता था, तो आप इसे Wayback Machine में प्लग करने का प्रयास कर सकते हैं।

Option #3: URL को किसी अन्य Relevant URL पर रीडायरेक्ट करें। एक साधारण समाधान टूटे हुए लिंक को प्रासंगिक यूआरएल पर रीडायरेक्ट करना है। यह एक अलग यूआरएल पर वही सामग्री हो सकती है जिसे आप रीडायरेक्ट करना भूल गए हैं या अलग लेकिन प्रासंगिक सामग्री हो सकती है जो अभी भी समझ में आती है।

Option #4: यदि आपके ब्लॉग पर ज्यादा 404 और उस पेज पर कोई महत्वपूर्ण Backlink नही हैं, तो उसमें कुछ न करें और उससे ऐसा ही बना रहने दें। क्योंकि ब्लॉग/वेबसाइट पर कुछ टूटे हुए बैकलिंक होना ठीक है।

SEO की दृष्टिकोण से Broken Link के बहुत से नुकसान होते हैं, जो निम्नलिखित हैं।

  • Broken Link आपके ब्लॉग का युजर अनुभव खराब करते हैं।
  • Broken Link आपके ब्लॉग की सर्च इंजन में रैंकिंग डाउन करते हैं।
  • Broken Link आपके ब्लॉग की Reputation को प्रभावित करते हैं।
  • Broken Link युजर्स की नजर में आपके ब्लॉग की विश्वनियिता को कम करते हैं।
  • Broken Link से आपके ब्लॉग का Bounce Rate बढ़ता है।

Broken Link से संबंधित से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

एक ऐसा पेज या पोस्ट जिसका लिंक आपके ब्लॉग की पोस्ट में मौजूद है लेकिन वह पेज या पोस्ट आपके ब्लॉग में मौजूद नहीं है या उसका URL बदल दिया गया है। उसके बाद वह लिंक Break हो जाता है। ऐसे Link को Broken Link कहा जाता है।

Broken Link को ही Dead Link कहा जाता है।

Broken Link को आप प्लगइन और Online Tools की मदद से बड़ी आसानी से तलाश सकते हैं।

SEO संबंधी लेख पढ़ें:

आज के इस लेख में हमने आपको Broken Link Kya Hai? Broken Link कैसे बनते हैं? Broken Link के नुकसान, Broken Link कैसे Find करें? Broken Link कैसे Fix करें? के बारे में विस्तार से और सरल भाषा में बताया है ताकि आप अपने ब्लॉग में बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग में Broken Link क Find करके उन्हे Fix कर सकें।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। अगर आप ब्लॉगिंग को लेकर सीरियस हैं, तो आप इस ब्लॉग पर लगातार आते रहें क्योंकि हम प्रतिदिन इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल लाते रहते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment