10 Best Blogging Platform in Hindi: किस प्लेटफॉर्म पर अपना ब्लॉग बनायें?

Best Blogging Platform in Hindi: जब कोई नया ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाने के लिए प्लान करता है, तो सबसे पहले उसके मन यह सवाल चलता है कि वह किस प्लेटफॉर्म पर अपना ब्लॉग बनायें? क्योंकि आज के समय में मार्केट में बहुत सारे CMS ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म आ गये हैं। जिनमें से अपने ब्लॉग के लिए एक Best Blogging Platform चुनना थोड़ा कठिन काम हो गया है।

ऐसा इसलिए भी है क्योंकि Blogging Platform ब्लॉग की सफलता में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अब यदि आपको भी अपने ब्लॉग के लिए एक सही प्लेटफॉर्म को Select करने में परेशानी हो रही है। जिसके कारण आप गूगल में Best Blogging Platform in Hindi के बारे में सर्च कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही स्थान पर आये हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्योंकि आज के इस लेख में आपको 10 Best Blogging Platform in Hindi के बारे में विस्तार से उनके फायदे और नुकसान के बारे में बतायेंगे। इसलिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा कि आप अपने ब्लॉग के लिए कौन से ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को सेलेक्ट करें।

जब आप सही ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को सेलेक्ट करते हैं, तो आपके ब्लॉग की रैंकिंग बहुत अच्छी रहती है। जिससे आपकी ब्लॉग से अच्छी खासी कमाई होती हैं, तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं 10 Best Blogging Platform in Hindi: किस प्लेटफॉर्म पर अपना ब्लॉग बनायें?

Blogging Platform क्या होता है?

Best Blogging Platform in Hindi
Best Blogging Platform in Hindi

एक Blogging Platform युजर्स को ब्लॉग में लिखने और Visual Content को Online बनाने, व्यवस्थित करने और Publish करनी की अनुमति देता है। सबसे महत्वपूर्ण बात जो एक ब्लॉग को अन्य वेबसाइटों से अलग करती है वह यह है कि Blog पर जो Content सबसे पहले पब्लिश किया जाता है वह सबसे बाद में दिखता है तथा जो Content सबसे बाद में पब्लिश किया जाता है वह सबसे पहले पहले दिखता है।

Blogger या कोई भी रीडर ब्लॉग पर मौजूद पोस्ट को ईमेल, Feed Syndications Systems, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि की मदद से शेयर कर सकते हैं। Blogging प्लेटफॉर्म ब्लॉगर्स को Comments को On/Off करने की सुविधा देते हैं। इसकी मदद से ब्लॉगर्स और रीडर्स आप में बातचीत करने हैं। जिससे उनके बीच एक बेहतर रिलेशन बनता है।

Blogging प्लेटफॉर्म आप बड़ी आसानी एक बेहतरीन ब्लॉग बना सकते हैं। लगभग सभी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Paid और Free ब्लॉग बनाने की सुविधा प्रदान करते हैं। इनमें फर्क सिर्फ इतना होता है कि फ्री में आपको लिमिटेड फीचर्स मिलते हैं, तो वहीं Paid में आपको बहुत सारे Advance फीचर्स मिल जाते हैं। अब यह आपके ऊपर निर्धारित करता है कि आप Paid या Free किस पर अपना ब्लॉग बनाते हैं।

Blogging Platform कैसे काम करते हैं?

Blogging Platform एक Blogger को एक Post Publish करने, पोस्ट पब्लिश होने की तारीख Show करने और पोस्ट के लिए एक Author को नियुक्त करने की अनुमति देता है। ये सॉफ़्टवेयर या वेब-आधारित सेवाएँ Blogger को Categories के साथ Content को Tag करने की भी अनुमति देती हैं, जिससे ब्लॉग पर Subject से संबंधित सभी Posts को खोजना आसान हो जाता है। ये प्लेटफ़ॉर्म ब्लॉगर्स को विशिष्ट विषयों की खोज करने के दूसरे तरीके के रूप में कई कीवर्ड के साथ पोस्ट टैग करने की भी अनुमति देते हैं।

पहले वेबसाइट बनाने के लिए आप जिन सॉफ़्टवेयर प्रोग्रामों का उपयोग करते थे, वे ब्लॉग के लिए उपयोग किए जाने वाले सॉफ़्टवेयर प्रोग्रामों की तुलना में पूरी तरह से अलग थे। लेकिन आज के समय में एक Website Builder या ब्लॉगिंग सामग्री प्रबंधन प्रणाली (CMS) नियमित वेब पेज और ब्लॉग प्रकार के पेज दोनों बनाने में सक्षम होते हैं।

आज के समय में अधिकांश ब्लॉग और वेबसाइट वर्डप्रेस पर बने हैं, जो उनकी वेबसाइट पर स्थिर पृष्ठों और एक ब्लॉग के निर्माण की अनुमति देता है जिसे नियमित रूप से अपडेट किया जा सकता है। चलिए अब जानते हैं 10 Best Blogging Platform in Hindi के बारे में।

10 Best Blogging Platform in Hindi (2023)

आज के समय में मार्केट में बहुत सारे ऐसे ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं जिन पर आप अपने ब्लॉग बना सकते हैं और ये सारे प्लेटफॉर्म अपने आप में बेहतर हैं। अब यह आप तय करें कि आपको किस प्रकार का ब्लॉग बनाना है। आपको ब्लॉग में जिस प्रकार की खूबियां चाहिए उसी प्रकार के ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपना ब्लॉग बनायें।

यहाँ पर हम आपको सबसे बेस्ट 10 ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बतायेंगे। लेख में हम आपको इस ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के लाभ और हानि के बारे में विस्तार से बतायेंगे, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

#1 – WordPress.org

WordPress.org

WordPress.org दुनिया का सबसे बेहतरीन और पॉपुलर ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके कारण दुनिया की लगभग 43% इस पर बनीं हैं। इससे Blogger.com को टक्कर देने के लिए साल 2003 में लांच किया गया था।

WordPress.org एक Open-Source और Free Blogging प्लेटफॉर्म है। जिसकी मदद से आप मिनटों में एक बहुत ही खूबसूरत वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं। Open-Source का मतलब होता है कि आपके द्वारा बनाये गये ब्लॉग पर सिर्फ व सिर्फ आपका ही नियंत्रण होगा।

Note: आप WordPress.org और WordPress.com को एक समझने की भूल बिल्कुल भी करें क्योंकि ये दोनो अलग-अलग ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है।

WordPress.org के लाभ

  • जब आप WordPress.org पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो उस पर पूरी तरह से आपका कंट्रोल होता है।
  • यहाँ पर आप अपने ब्लॉग को Grow करके उसमें Form, Online Store, Paid Membership आदि जैसी अन्य सुविधायें Add कर सकते हैं। WordPress.org Blog को Monetize करने के लिए सबसे अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है।
  • WordPress.org पर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को इस प्रकार डिजाइन कर सकते हैं, जो लाखों-करोड़ों वेबसाइट के बीच में अलग से दिखेगी। क्योंकि यहाँ पर आपको हजारों Theme मिल जाती हैं। जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को दूसरों से अलग बना सकते हैं।
  • WordPress.org पर आप अपने ब्लॉग में बड़ी आसानी से Widgets, Contact Us Form, Email Subscribe आदि कुछ भी बड़ी आसानी से Add कर सकते हैं। क्योंकि यहाँ पर आपको लगभग 58000 Free Plugin मिल जाती हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग में कुछ भी Add कर सकते हैं।
  • किसी ब्लॉग को SERPs में रैंक करवाने में SEO महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और SEO बेहतर तरीके से करने के लिए आपको WordPress.org पर बहुत सारी SEO प्लगइन मिल जाती हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग का SEO अच्छे से कर सकते हैं।

WordPress.org के नुकसान

  • WordPress.org पर बने ब्लॉग के Management के लिए सिर्फ और सिर्फ आप जिम्मेदार हैं।
  • WordPress.org में Blog का Backup और उसकी सुरक्षा स्वयं आपको संभालनी होगी।
  • WordPress.org दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके कारण इस पर बनें ब्लॉग पर हैकर्स की नजर सबसे ज्यादा रहती है। इसलिए इस पर बनें की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है।
  • WordPress.org पर बने ब्लॉग को Update और सुरक्षा के साथ-साथ नियमित रखरखाव की आवश्यकता होती है।  

WordPress.org की कीमत

WordPress.org एक Open-Source ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके कारण यह पूरी तरह से Free है, लेकिन इस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक Domain Name और Web Hosting को खरीदना होगा। जिसके लिए आपको 3000 से 4000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

#2 – Blogger.com

Blogger-Logo

Blogger.com गूगल का एक बहुत ही बेहतरीन Free Blogging प्लेटफॉर्म है। यह दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। इस वो युजर भी बड़ी आसानी और जल्दी से अपना ब्लॉग बना सकता है जिसे Technology का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं होता है।

Blogger.com दुनिया का सबसे पुराना ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जिसे साल 1999 में Pyra Labs ने लांच किया था, लेकिन साल 2003 में गूगल ने इसे खरीद लिया था। Blogger.com पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास सिर्फ एक Gmail ID होना जरूरी है।

Blogger.com के लाभ

  • Blogger.com के फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है।
  • यदि आपको बिल्कुल भी Technology का ज्ञान नहीं है, तो आप इस पर बड़ी आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
  • Blogger.com पर बने ब्लॉग का सारा डेटा गूगल के सर्वर पर स्टोर होता है। जिसके ब्लॉग की सुरक्षा में कभी कोई सेंद नही लगा सकता है।
  • Blogger.com पर आपको फ्री SSL Certificate और Unlimited Bandwidth मिलता है।
  • Blogger पर फ्री अनलिमिटेड Web Hosting मिलती है।

Blogger.com के नुकसान

  • फ्री होने के कारण Blogger.com पर बहुत सारी Limitation होती हैं।
  • इस पर बना ब्लॉग जैसे-जैसे Grow करता है बैसे-बैसे इस बहुत सारी समस्यायें आने लगती हैं।
  • ब्लॉग को डिजाइन करने के तथा अलग से कुछ Add करने के लिए आपको Coding आना बहुत जरूरी है क्योंकि Blogger.com पर आपको WordPress.org की तरह बहुत सारी Theme और Plugin नहीं मिलती हैं।
  • Google ने Blogger.com को काफी समय से अपडेट नहीं किया है। जिसके कारण इस पर नई सुविधायें प्राप्त नहीं होती हैं।  
  • Blogger.com पर बने ब्लॉग को गूगल कभी भी Suspend कर सकता है। क्योंकि इस पर ब्लॉग का पूरा नियंत्रण गूगल के पास होता है।
  • अक्सर नये ब्लॉगर अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरूआत Blogger.com से करते हैं, लेकिन जब उनका ब्लॉग Grow कर जाता है वैसे ही वो अपने ब्लॉग को WordPress पर Migrate कर लेते हैं क्योकि समय के साथ ब्लॉगर पर कई समस्या आने लगती हैं।

Blogger.com की कीमत

ब्लॉगर पूरी तरह से फ्री है। इसपर आप blogspot.com सबडोमेन के साथ फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं। लेकिन यदि आप अपने Custom Domain के साथ ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आपको एक डोमेन नेम खरीदना होगा। जिसके लिए आपको 500 रुपये तक खर्च करने होंगे।

#3 – Web.com

Web.com एक प्रसिद्ध ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो आपकी Business Website या ऑनलाइन स्टोर में ब्लॉग Section जोड़ने के लिए अंतर्निहित सुविधा के साथ आता है।

इसके Drag & Drop फीचर की मदद से वो युजर भी बड़ी आसानी से ब्लॉग बना सकता है। जिसको Technology का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है। Web.com आरंभ करने के लिए बहुत सस्ती कीमतों ($ 1.95) की पेशकश करते हैं।

आप Web.com के दर्जनों Pre-Made टेम्पलेट में से चुन सकते हैं और फिर बिना किसी Coding के अपने ब्लॉग Layout को Customize कर सकते हैं। यह SEO टूल, ब्लॉग सुरक्षा सुविधाएँ, ऑटोसेव और बैकअप, वेबसाइट एनालिटिक्स और बहुत कुछ जैसी सभी शक्तिशाली सुविधाओं के साथ आता है।

Web.com के लाभ

  • शुरुआत करने के लिए Web.com बहुत ही बेहतरीन प्लेटफॉर्म है क्योंकि यहाँ पर आप बिना कोड़िंग के ड्रैग और ड्रॉप  फीचर की मदद से बड़ी आसानी ब्लॉग बना सकते हैं।
  • यहाँ पर ब्लॉग को Customize करने के लिए बहुत सारे आकर्षक Template मिल जाते हैं।
  • बिना किसी झंझट के आसान सेटअप, क्योंकि Web.com आपकी वेबसाइट होस्ट करने के सभी तकनीकी विवरणों का ध्यान रखता है।
  • किफायती शुरुआती कीमत – $1.95 प्रति माह और इसमें सभी आवश्यक सुविधाएँ मिलती हैं।
  • मुफ़्त डोमेन सभी भुगतान योजनाओं के साथ शामिल है।
  • फ़ोन, लाइव चैट और ईमेल के माध्यम से 24/7 ग्राहक सहायता उपलब्ध है।

Web.com के नुकसान

  • एक्सटेंशन/ऐप इकोसिस्टम छोटा है, इसलिए वर्डप्रेस जैसे कई तृतीय पक्ष प्लगइन नहीं हैं।
  • ब्लॉगिंग सुविधाएँ वर्डप्रेस जितनी शक्तिशाली नहीं हैं।
  • चूँकि Web.com एक मालिकाना वेबसाइट बिल्डर है, इसलिए बाद में अपनी वेबसाइट को दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर स्विच करना मुश्किल होता है।

Web.com की कीमत

Web.com की कीमत उनके वेबसाइट स्टार्टर प्लान के लिए $1.95 प्रति माह से शुरू होती है जो उनके ड्रैग एंड ड्रॉप साइट बिल्डर, ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, सैकड़ों खूबसूरत टेम्पलेट्स, हजारों मुफ्त स्टॉक इमेज और एक मुफ्त डोमेन के साथ आता है।

#4 – Wix.com

Wix एक Cloud-Based वेबसाइट बिल्डर है। जिसकी मदद से आप आसानी से अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं। Wix पर अधिकतर वेबसाइट और Landing Page बनते हैं, लेकिन यह ब्लॉग बनाने की भी सुविधा प्रदान करता है।

Wix पर आप सबडोमेन के साथ अपना ब्लॉग बना सकते हैं। इस ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है। Wix पर ब्लॉग बनाने के लिए अपनी Gmail ID के साथ Log in करें और अपनी Niche के अनुसार Theme को सेलेक्ट करके अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं।

Wix के लाभ

  • Wix के बहुत ही बेहतरीन ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जो ब्लॉग के साथ-साथ लैडिंग पेज और वेबसाइट बनाने की सुविधा प्रदान करता है।
  • Wix पर आपको 800 से अधिक Pre-Designed Templates मिल जाते हैं। जिनका इस्तेमाल कोई भी ब्लॉगर कर सकता है।
  • Wix पर आपको बहुत सारे Stocks फोटो और वीडियो मिल जाते हैं। जिनका इस्तेमाल आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में कर सकते हैं।
  • ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए आपको Wix में SEO की सेटिंग मिलती है।
  • Wix में मौजूद Email Tool की मदद से आप अपने Content को Readers तक पहुंचा सकते हैं।

Wix के नुकसान

  • Wix पर बने ब्लॉग में Page, Map, Music आदि Advanced Elements को Add करने के लिए आपको HTML का इस्तेमाल करना होगा। जो कि ऐसे ब्लॉगर्स के लिए बहुत बड़ा काम होता है। जिसे HTML का नॉलेज नही होती है।
  • WordPress या अन्य CMS प्लेटफॉर्म की तुलना में आपको Wix पर काफी कम फीचर्स मिलते हैं।
  • Wix के फ्री वर्जन में बहुत सारी लिमिटेशन होती हैं।

Wix.com की कीमत

Wix.com फ्री और Paid वर्जन में उपलब्ध है। इसमें आपको Paid वर्जन के लिए महीने के $16 से $59 डॉलर तक Pay करने पढ़ सकते हैं। आप ब्लॉगिंग सीखने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यदि आप ब्लॉगिंग करने के लिए इसके Paid वर्जन को Buy करना चाहते हैं, तो मेरी राय में आप ऐसा बिल्कुल भी न करें।

#5 – Medium.com

Medium एक अमेरिकी Online Publishing Platform है। जिसे Even Williams ने 15 अगस्त 2012 को लांच किया था। जो Bloggers, Authors, Journalists और Experts के बीच बहुत तेजी से प्रसिद्ध हुआ है।

Medium का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। क्योंकि यह पूरी तरह से सोशल मीडिया की तरह से काम करता है। जहाँ पर आप आसानी से अपना Account बनाकर Post Publish कर सकते हैं।

Medium के लाभ

  • Medium का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है क्योंकि यहाँ पर आपको किसी भी प्रकार ले सेटअप और कोड़िंग की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • यहाँ पर आप बड़ी आसानी से अपने Niche से संबंधित लोगों के साथ जुड़ सकते हैं।
  • Medium पर अपने ब्लॉग की डिजाइन पर नहीं बल्कि आर्टिकल लिखने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

Medium के नुकसान

  • इस ब्लॉग बने ब्लॉग की डिजाइन बहुत साधारण होती है तथा आप उसे कस्टमाइज भी नहीं कर सकते हैं।
  • Medium पर बनें ब्लॉग को युजर्स फॉलो करते हैं, लेकिन जब आपका ब्लॉग सस्पेंड या Blocked हो जाता है, तो आपके हाँथ से सारे फॉलोअर्स भी चले जायेंगे।
  • Medium पर ब्लॉग बनाने के लिए आप Custom Domain Name का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
  • ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आप खुद के Ads नहीं चला सकते हैं।

Medium की कीमत

Medium पुरी तरह से फ्री है, लेकिन Custom Domain Name का इस्तेमाल करने के लिए आपको Account को Upgrade करना होगा। इसके लिए आपको $5 माह या $50 साल के देने होंगे।  

#6 – WordPress.com

WordPress का नाम देखकर आप परेशान ना हो कि मैं इसके बारे में ऊपर बता चुका हूँ। असल में WordPress दो प्रकार के होते हैं और दोनों में जमीन आसमान का फर्क होता है। WordPress.org जहाँ पर Bloggers पैसे निवेश करके एक Self Hosted ब्लॉग बनाते हैं, तो वहीं WordPress.com पर Bloggers अपना फ्री ब्लॉग बनाते हैं।

जिस प्रकार आप Blogger.com पर Gmail ID की मदद से एक फ्री ब्लॉग बनाते हैं। उसी प्रकार आप Gmail ID की मदद से WordPress.com पर भी अपना एक फ्री ब्लॉग बना सकते हैं। WordPress.com को साल 2005 में मैट मुलेनवेग ने लांच किया था। जहाँ पर आपको फ्री होस्टिंग और सबडोमेन मिलता है। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते हैं। 

WordPress.com के लाभ 

  • WordPress.com पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के Setup की आवश्यकता नहीं होती है। 
  • इस पर बने ब्लॉग को Manage करना बहुत ही आसान है। 
  • यदि आप WordPress.com उपडोमेन से खुश हैं तो यह पूरी तरह से मुफ़्त है।
  • आपकी मुफ़्त वेबसाइट का नाम इस तरह दिखता है: https://example.wordpress.com. 

WordPress.com के नुकसान

  • ब्लॉग को Grow करने के लिए आपको यहाँ पर कम साधन मिलते हैं। 
  • WordPress.org की तरह आपको यहाँ पर Custom Theme और Plugin नही मिलते हैं। जिससे आप अपने ब्लॉग कस्टमाइज नहीं कर सकते हैं। 
  • आप WordPress.com पर बनें ब्लॉग पर Ads नहीं चला सकते हैं क्योंकि यह अपने खुद के विज्ञापन चलाता है। 
  • इस पर बने ब्लॉग पर आपका कंट्रोल नहीं होता है।
  • यदि WordPress.com को लगता है कि आप उनकी सेवा की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं तो वह आपके ब्लॉग को कभी भी निलंबित कर सकते हैं। 

WordPress.com की कीमत 

WordPress.com पूरी तरह से फ्री है, लेकिन इसमें आपको इसका Logo और विज्ञापन देखने को मिलेंगे। यदि आप इन्हे हटाना चाहते हैं, तो आपको $48 प्रति साल का भुगतान करना होगा। जिसमें आपको एक Custom Domain भी मिलेगा। 

#7 – Weebly

Weebly अभी के समय में इंटरनेट पर मौजूद काफी लोकप्रिय ब्लॉगिंग Platform है। इस पर आप बड़ी आसानी से Business Websites और eCommerce stores के साथ-साथ ब्लॉग बना सकते हैं। ब्लॉग को डिजाइन करने के लिए आप यहाँ पर आपको कई ब्लॉग Templates मिल जाते हैं।  

Weebly पर आप आसानी से Drag & Drop की मदद से बड़ी आसानी ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं। Weebly का उपयोग करना बहुत ही आसान है, लेकिन इसमें ब्लॉगिंग के हिसाब से काफी कमियां हैं।

Weebly के लाभ 

  • Weebly पर आपको Fully होस्टेड वेबसाइट और ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म मिलता है। 
  • ब्लॉग को किसी भी प्रकार से सेटअप करने की आवश्यकता नहीं होती है।  

Weebly के नुकसान

  • Free होने के कारण इस लिमिटेड Features और Bandwidth मिलता है।  
  • इसमें आप Ads नही चला सकते हैं क्योंकि Weebly अपना खुदके विज्ञापन चलाता है। इसके अलावा इसमें Weebly का Logo भी Add होता है।
  • शीर्ष ब्लॉगिंग वेबसाइटों की तुलना में पेड सब्सक्रिप्शन महंगा है। ब्लॉगिंग और SEO सुविधाएँ वर्डप्रेस जितनी शक्तिशाली नहीं हैं। 

Weebly की कीमत

उनके पास एक सीमित मुफ़्त संस्करण है जो Weebly ब्रांडिंग और विज्ञापनों के साथ आता है।

उनकी भुगतान योजनाएं सालाना बिल किए गए $10 प्रति माह से शुरू होती हैं। पेशेवर योजना की लागत $12 प्रति माह है, और उनकी प्रदर्शन योजना की लागत $26 प्रति माह है।

#8 – Tumblr.com 

Tumblr.com एक Blogging और Social Media Marketing प्लेटफॉर्म है। अन्य ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की अपेक्षा थोड़ा अलग है। यह Social Media Marketing सुविधाओं के साथ एक Micro Blogging प्लेटफॉर्म है। जिसमें आप ब्लॉग, रीब्लॉगिंग, In-Built Sharing और बहुत कुछ सर्विस Add कर सकते हैं। 

सरल भाषा में समझें तो यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिस पर आप Content पब्लिश करके अपने Followers की संख्या बढ़ा सकते हैं। इस पर आप फ्री में अपना Account बना सकते हैं।  

Tumblr.com के लाभ 

  • इस पर आप सबडोमेन के साथ फ्री ब्लॉग बना सकते हैं।
  • इस पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है। 
  • इसमें आपको In-Built Social Media Sharing की सुविधा मिलती है। 

Tumblr.com के नुकसान 

  • इस पर आपको बहुत सीमित रूप में सुविधायें मिलती हैं।
  • यहाँ पर आपको कई Theme मिलती हैं, लेकिन उनमें आपको अधिक फीचर नहीं मिलते हैं। 
  • इस पर ब्लॉग का बैकअप तथा उसे अन्य प्लेटफॉर्म पर इम्पोर्ट करने में बहुत परेशानी होती है। 

Tumblr.com की कीमत  

Tumblr.com पूरी तरह से फ्री है, लेकिन यदि आप कस्टम डोमेन नेम का इस्तेमाल करते हैं। उसके लिए आपको 500 रुपये तक निवेश करने पड़ सकते हैं।  

#9 – Joomla 

यह एक ऑपन-सोर्स CMS ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जिसका मतलब यह है इसमें आपको अपने ब्लॉग पर WordPress.org की तरह पूरी आजादी होगी। इस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको Domain Name और Web Hosting को खरीदना होगा।

Joomla के लाभ

  •  यह बहुत ही पॉवरफुल और Flexible ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। आप इस पर किसी भी प्रकार की वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं।  
  • यहाँ पर ब्लॉग को डिजाइन को कस्टमाइज करने के लिए बहुत सारे Templates मिल जाते हैं।  
  • Extensions (Joomla App) की मदद से आप अपने ब्लॉग में कई सुविधाओं को Add कर सकते हैं। 

Joomla के नुकसान

  • Joomla में आपको WordPress.org की तुलना में बहुत कम Themes और Plugins मिलती हैं। 
  • इस पर बने ब्लॉग के बैकअप, Update, Security आदि की सारी जिम्मेदारी सिर्फ आपकी होती है। 
  • इसका Paid सपोर्ट बहुत महंगा होता है। इसके लिए आपको सिर्फ इसके Community Option पर निर्भर रहना पड़ता है। 

Joomla की कीमत

Joomla पूरी तरह फ्री हैं, लेकिन इस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको अलग से डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदना होगा। इसके लिए आपको बेहतर होस्टिंग खरीदने के लिए आपको 3000 से 4000 रूपये निवेश करने होंगे। 

#10 – Squarespace

Squarespace एक वेबसाइट निर्माण सेवा है जो आपको आसान ड्रैग और ड्रॉप टूल का उपयोग करके सुंदर वेबसाइट बनाने की अनुमति देती है। यह छोटे व्यवसाय मालिकों पर ध्यान केंद्रित करता है जो ऑनलाइन उपस्थिति बनाने का आसान तरीका ढूंढ रहे हैं। Squarespace को साल 2003 में लांच किया गया था। तब से लेकर अब तक इस पर लाखो वेबसाइट और ब्लॉग बन चुके हैं।  

Squarespace के लाभ

  • जिन लोगों को Technology का बिल्कुल भी ज्ञान नही है, वे अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरूआत इस पर कर सकते हैं।
  • इसमें पेशेवर रूप से डिज़ाइन किए गए सुंदर टेम्पलेट हैं। 
  • यह SSL/HTTPs और ईकॉमर्स स्टोर्स के साथ अलग से डोमेन नाम प्रदान करता है। 

Squarespace के नुकसान

  • Squarespace उनके मालिकाना प्लेटफ़ॉर्म में निर्मित सुविधाओं तक सीमित है। 
  • Integrations कुछ चुनिंदा सेवाओं और उपकरणों तक ही सीमित हैं। 

Squarespace की कीमत

Squarespace की वेबसाइटों और ऑनलाइन स्टोरों के लिए अलग-अलग मूल्य निर्धारण योजनाएं हैं।

उनकी व्यक्तिगत वेबसाइट योजना की कीमत $23/माह से शुरू होती है, या यदि आप वर्ष के लिए अग्रिम भुगतान करते हैं तो $16/माह से शुरू होती है। व्यवसाय योजना के लिए, मूल्य निर्धारण $33/माह से शुरू होता है, या सालाना $23/माह का बिल दिया जाता है।

जबकि ऑनलाइन स्टोर के लिए मूल्य निर्धारण $27/माह से शुरू होकर $49/माह तक है।

मेरी राय: अपना Blog किस ब्लॉगिंग Platform पर बनायें?  

लेख को यहाँ पर पढ़कर आपको Best Blogging Platform in Hindi के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर आप अभी भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि अपना Blog किस Platform पर बनायें? तो मेरी राय आप अपना ब्लॉग WordPress.org पर बनायें क्योंकि इस दुनिया के 43% ब्लॉग/वेबसाइट अकेले इस ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर बनें।

WordPress.org पर आपको ब्लॉग को डिजाइन करने के लिए बहुत सारी Themes, ब्लॉग में फीचर्स Add करने के लिए बहुत सारी Plugins तथा Blog को रैंक करने के लिए काफी सारी SEO Plugins मिल जाती हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को आसानी से Grow करके उससे पैसे कमा सकते हैं। 

WordPress.org पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदनी होगी। इसके लिए आपको 3000 से 4000 रुपये सालाना खर्च करने होंगे।  यदि आपके पास शुरूआत में डोमेन और होस्टिंग में निवेश करने के लिए पैसे नहीं हैं, तो आप अपना ब्लॉग Blogger.com पर बना सकते हैं और जब आपका ब्लॉग Grow हो जाये तो उसे आप WordPress.org पर ट्रांसफर कर सकते हैं। 

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें: 

अंतिम शब्द – Best Blogging Platform in Hindi 

आज के इस लेख Best Blogging Platform in Hindi में हमने आपको 10 बहुत ही बेहतरीन ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बताया है, ताकि आप अपना ब्लॉग बनाने के लिए सही ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को सेलेक्ट कर सकें। यदि इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे। 

मुझे आशा है कि आज का लेख Best Blogging Platform in Hindi आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आ इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप ब्लॉगिंग सीखकर Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बनें क्योंकि हम प्रतिदिन इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment