Google Discover Kya Hai? अपने Blog को Google Discover में कैसे लायें?

Google Discover Kya Hai: आप लेख पर आये हैं, तो इसका मतलब यह है कि आप Google Discover क्या है? और अपने Blog को Google Discover में कैसे लायें? के बारे में अच्छे से समझना चाहते हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी बहुत से ऐसे Blogger हैं। जिन्हे गूगल डिस्कवर के बारे में अच्छी खासी जानकारी है। जिसके कारण वे अपने ब्लॉग को Google Discover में बड़ी आसानी ले आते हैं।

इसके बाद उनके ब्लॉग पर मिलियन में ट्रैफिक आने लगता है जिससे ब्लॉग से उनकी Daily की Earning $100 से $200 होने लगती है। इसलिए हर एक नया ब्लॉगर अपने ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में लाना चाहता है। यदि आप भी ऐसा करना चाहते हैं, तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको 9 ऐसे तरीके बतायेंगे। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को बड़ी आसानी से गूगल डिस्कवर में ला पायेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Google Discover Kya Hai? अपने Blog को Google Discover में कैसे लायें?

Google Feed क्या हैं? (गूगल फीड क्या हैं)

Google Discover Kya Hai
Google Discover Kya Hai

गूगल डिस्कवर के बारे में जानने से पहले आप Google Feed के बारे में जान लें। Google Feed एक ऐसी सर्विस है जिसकी मदद से युजर्स अपने रुचि से संबंधित जानकारी को लेकर Update रहते हैं। गूगल ने दिसंबर 2016 को इस सर्विस को लांच किया इसके बाद साल 2017 में गूगल ने इसकी Algorithm को Update किया था। गूगल इस सर्विस का उद्देश्य युजर्स के सर्च में मदद करना था। फिर चाहें उन्हे यह भी न पता हो कि वास्तव में वे क्या सर्च करना चाहते हैं।

जब कोई युजर गूगल में कुछ भी सर्च करता है, तो यह सर्विस उसको Feed कर लेता है। इसके बाद युजर्स के सामने उसी Interest से संबंधित जानकारी प्रदान करती है। इसका सीधा सा उदाहरण है कि जिस चीज को आप दोबारा सर्च करने बारे में सोचते हैं। यह गूगल फीड उसे आपके सामने पहले ही Show कर देती है। जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आता है। जिसके कारण गूगल ने इसे Update और Rebrand करके युजर्स के लिए पेश किया है। इसके लिए गूगल ने इसमें अच्छा-खासा निवेश किया है।

Google Discover क्या है? (गूगल डिस्कवर क्या है)

गूगल से Google Feed को साल 2018 को सितम्बर महीने में एक नये नाम और एक नये Brand के साथ Update करके Google Discover के नाम से रीलांच किया था। यह गूगल का ऐसा प्रोडक्ट है, जो युजर्स को कुछ भी Keyword सर्च करने से पहले उससे संबंधित या वहीं जानकारी प्रदान कर देता है।

गूगल ने गूगल डिस्कवर को अपने 20वें जन्मदिन पर अगले 20 सालों के लिए सर्च में सुधार लाने तथा Question से हटकर जानकारी प्राप्त करने एक Question रहित तरीका प्रदान करने के लिए एक Vision के रूप में पेश किया था।

Google Discover युजर के सामने बार-बार वही जानकारी प्रदान करता है। जिसके बारे में वह सर्च कर चुका होता है। Android तथा iOS डिवाइस के Chrome Brower में गूगल डिस्कवर नीचे की तथा Google App में Show होता है।

Google Discover गूगल सर्च से एक दम विपरीत होता है। क्योंकि इसमें युजर्स को गूगल सर्च की तरह कंटेंट सर्च नहीं करना पड़ता है। युजर्स के Interest के अनुसार इसमें कंटेंट अपने आप Show होता है। जिससे युजर अनुभव बेहतर होता है। गूगल डिस्कवर में आर्टिकल के अलावा Web Stories, YouTube Video, Shorts Video आदि भी दिखाई देते हैं।

चलिए अब जानते हैं कि Google Discover कैसे काम करता है? क्योंकि ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए इसको जानना बहुत जरूरी है।

Google Discover कैसे काम करता है?

Google Discover युजर्स के Interest को समझता है और उसी के अनुसार काम करता है। इसमें युजर के अनुसार Updated जानकारी Show होती हैं। चलिए इसे एक उदाहरण के द्वारा समझने की कोशिश करते हैं।

मान लिजिए आप अपने गूगल ऐप और गूगल क्रोम में राजनीति से संबंधित जानकारी ज्यादा सर्च करते हैं, तो गूगल डिस्कवर आपको राजनीति से संबंधित सारी जानकारी प्रदान करता है क्योंकि Google Discover इसी प्रकार काम करता है।

Google Discover में आपको अपने Interest से संबंधित नये-नये समाचार, ब्लॉग पोस्ट, YouTube Video, Shorts Video, Web Stories आदि सारी चीजें मिलेंगी। शायद अब आप अच्छे से समझ गये होंगे कि Google Discover कैसे काम करता है? तो चलिए अब जानते हैं कि अपने Blog को Google Discover में कैसे लायें?

अपने Blog को Google Discover में कैसे लायें?

किसी भी Blog को Google Discover में लाना कोई बड़ा काम नही है। आप मेरे द्वारा नीचे बताई गई Tips को Follow करके अपने ब्लॉग को बड़ी आसानी से गूगल डिस्कवर में ला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन Tips के बारे में। गूगल डिस्कवर फीड में किस प्रकार से आर्टिकल लिखता है। इसके बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप Google Discover Appearance को पढ़ सकते हैं।

#1 – Attractive और Clickable टाइटल बनायें

आप अपने ब्लॉग पोस्ट के Title को Attractive और Clickable बनायें। आपके पोस्ट का टाइटल ऐसा हो जिससे ब्लॉग पोस्ट की समरी को Define करता हो। जिसे पढ़कर युजर्स Title पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ने के लिए तैयार हो जाये। इसके अलावा आप Title में दो वाक्यों को अलग-अलग करने के लिए (:) कोलन चिन्ह का इस्तेमाल करें।

क्योंकि गूगल डिस्कवर में आने वाली ज्यादा पोस्ट के Title में दो वाक्यों को अलग करने के लिए कोलन सिंबल का ही इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के ले यदि आप Favicon वाली पोस्ट को गूगल डिस्कवर में लाना चाहते हैं, तो उसका टाइटल निम्नलिखित तरीके जैसा होगा।

Favicon: ब्लॉग के लिए फेवीकोन बनाने के तरीके

अपनी ब्लॉग पोस्ट को Google Discover में लाने के लिए आप इस तरह से उसके Title को Optimize कर सकते हैं।

#2 – Google Web Stories बनायें

Google Web Stories बनाना ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में लाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है। आप इनकी मदद से अपने ब्लॉग का Traffic Increase कर सकते हैं। इसके अलावा अपने ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में ला सकते हैं क्योंकि गूगल Web Stories को बहुत अधिक सर्पोट करता है।

अधिकतर वेब स्टोरीज गूगल डिस्कवर में ही Show होती हैं और जब एक बार आपके ब्लॉग की कोई भी चीज Discover Feed में आने लगी। उसके बाद धीरे-धीरे आपके ब्लॉग की ज्यादातर पोस्ट गूगल डिस्कवर में आने लगेंगी।

Google Web Stories के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप Web Stories क्या है और कैसे बनायें? लेख को पढ़ सकते हैं।

#3 – Image Optimization करें

आप ने जितनी भी पोस्ट को Google Discover को देखा होगा उसमें इस्तेमाल की जाने वाले ज्यादातर ईमेज की Quality बहुत ही अच्छी होगा और ऐसा इसलिए है क्योंकि पोस्ट को गूगल में लाने के लिए पोस्ट के Title के साथ-साथ उसमें इस्तेमाल की जाने वाली Image को भी अच्छे से Optimize किया जाता है।

आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए उसमें इस्तेमाल की इमेज को निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल करके Optimize कर सकते हैं।

  • Blog Post में High Quality और Attractive Image का इस्तेमाल करें।
  • ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल की गई ईमेज का साइज कम से कम 1200×680 रखें।
  • Image में max-image-preview:large रोबोट टैग का इस्तेमाल करें।
  • Image में किसी भी प्रकार Watermark या Logo नहीं होना चाहिए।
  • ब्लॉग पोस्ट में टॉप पर Thumbnail का इस्तेमाल करें।

#4 – Blog Post गूगल में Index हो

जब आपकी पोस्ट गूगल में Index होगी तभी वह Google Discover में Show करेगी। इसलिए आप अपने ब्लॉग पर ऐसी पोस्ट लिखें, जो गूगल में Index हो इसके लिए आप ब्लॉग का Sitemap बनायें तथा पोस्ट की Indexing का इतजार करें।

ब्लॉग पोस्ट को इंडेक्स करने के लिए आप Sitemap बनाने के अलावा पोस्ट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करें। पोस्ट में सही से Internal Linking और External Linking करें। जिससे वह गूगल में जल्दी इंडेक्स हो सकती है।

#5 – Blog की Loading Speed Fast रखें

किसी भी Blog की सफलता के पीछे उसकी Loading Speed बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और जब ब्लॉग की स्पीड फास्ट होती है, तो उसकी पोस्ट के Google Discover में आने मौके बहुत अधिक होते हैं। ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को फास्ट करने के लिए आप उसके पेज साइज, ईमेज कंप्रेशन, कम जावास्क्रिप्ट,  Cache Clear Plugin, CDN आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्लॉग की Loading Speed को जांचने के लिए आप गूगल पेजस्पीड Insights का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#6 – High Quality और Unique Content पब्लिश करें

ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए आपको High Quality और Unique Content लिखना होगा। यदि आप किसी Trending Topic पर आर्टिकल लिखते हैं, तो आपकी पोस्ट के गूगल डिस्कवर में आने Chance बढ़ जाते हैं।

आप अपनी Blogging Niche से संबंधित Trending Topic के बारे में जानने के लिए आप सोशल मीडिया अथवा Google Trends का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी पोस्ट में पारदर्शिता बनायें रखें। इसमें आप आप पोस्ट पब्लिश की तारीख, लेखक का नाम, Contact आदि को Show करें।

#7 – Blog को सोशल मीडिया पर Promote करें

अभी के समय में ब्लॉग पर Instant Traffic लाने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत ही बेहतरीन साधन है। पोस्ट को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए उस पर Instant Traffic लाना बहुत जरूरी है क्योंकि जब पोस्ट में शुरूआत में ट्रैफिक आता है, तो उसके गूगल डिस्कवर में आने के Chance बढ़ जाता है।

आप Facebook Group, WhatsApp Group, WhatsApp Channel, Telegram Channel आदि पर अपनी पोस्ट को शेयर करके उस पर Instant Traffic ला सकते हैं।

ब्लॉग पर Instant Traffic लाने के लिए आप Push Notification का उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद आप जैसे ही कोई पोस्ट पब्लिश करेंगे, तो जो भी युजर Push Notification को Subscribe करेगा। उसके पास आपकी नई पोस्ट का नोटिफिकेशन पहुंच जायेगा। जिससे आपके ब्लॉग पर Instant Traffic बढ़ता है।

#8 – Blog को Mobile Friendly बनायें

अभी के समय में Google Discover सिर्फ मोबाइल पर Show होता है। इसलिए जब आपका ब्लॉग मोबाइल Friendly होगा तभी वह गूगल डिस्कवर में आ सकता है। यदि आपका ब्लॉग मोबाइल Friendly है, तो बहुत अच्छा है, नहीं तो आपको अपने ब्लॉग को मोबाइल Friendly बना होगा।

Blog को मोबाइल Friendly बनाने के लिए आप गूगल AMP प्लगन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने ब्लॉग के लिए एक Lightweight और Fast Theme का इस्तेमाल करें।

#9 – Daily Post पब्लिश करें

Blog को Google Discover में आने के लिए आपको उस पर Daily कम से कम 4 से 5 पोस्ट पब्लिश करनी होगी। इसके लिए आप 600 से 1000 शब्दों के आर्टिकल लिख सकते हैं। 600 से 1000 शब्दों का मतलब यह नहीं है कि आप किसी भी पोस्ट में आधी अधूरी जानकारी शेयर करें। ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना है।

यदि आपने ऐसा किया तो आप अपने ब्लॉग पर Daily के 10 पोस्ट पब्लिश करें। आपकी एक भी पोस्ट गूगल डिस्कवर में नहीं आयेगी। आपको पोस्ट में पूरी और सटीक जानकारी प्रदान करनी है।

आप मेरे द्वारा बताये गयी इन 9 Tips का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग को Google Discover में लाकर अपने ब्लॉग का Traffic बढ़ाकर अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं।

Blog को Google Discover में लाने के फायदे क्या हैं?

ब्लॉग पोस्ट को गूगल डिस्कवर में लाने के बहुत सारे फायदे होते हैं। जिनके बारे में आप नीचे विस्तार से जानेंगे।

  • Blog Post के गूगल डिस्कवर में आने से आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
  • जब ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है, तो इससे कमाई भी बढ़ती है।
  • Blog Post को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए उसका SEO और Link Building करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • Blog Post को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए ज्यादा लम्बे आर्टिकल लिखने की आवश्यकता नहीं होती है।

FAQ – Google Discover Kya Hai

Google Discover से संबंधित अक्सर पूंछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – Blog को Google Discover में क्यों लायें?

ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में आने से आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। जिससे आपके ब्लॉग की कमाई भी बहुत अधिक बढ़ जाती है। अपने ब्लॉग पर Traffic और कमाई बढ़ने के लिए उसको गूगल डिस्कवर में लाना बहुत जरूरी है।

Q2 – गूगल डिस्कवर क्या है?

गूगल डिस्कवर गूगल एक ऐसी सर्विस है, जो युजर्स के बिना कुछ सर्च किये उन्हे द्वारा पिछले सर्च के आधार उनको Content प्रदान करती है। इसे गूगल ने पहले Google Feed के नाम से लांच किया था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर गूगल डिस्कवर कर दिया था।

Q3 – क्या Google Discover लेपटॉप में दिखाई देती है?

जी नही! Google Discover अभी सिर्फ मोबाइल पर दिखाई देती है।

Q4 – Google Discover कहाँ पर दिखाई देती है?

Google Discover मोबाइल में Chrome Brower तथा Google App में दिखाई देती हैं।

Q5 – क्या Google Discover पर Ads हैं?

जी हाँ! Google Discover पर Ads हैं। गूगल मई 2019 में डिस्कवर को भी मोनेटाइज कर दिया था।

अंतिम शब्द – Google Discover Kya Hai

आज के इस लेख Google Discover Kya Hai? में हमने आपको Blog को Google Discover में कैसे लायें? इसके लिए 9 ऐसी Tips के बारे में बताया है। जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग को गूगल डिस्कवर में ला सकते हैं। यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख Google Discover क्या है? आपको बेहद पसंद आया होगा अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। यदि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बने रहे क्योंकि इस ब्लॉग पर हम हर रोज ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


2 thoughts on “Google Discover Kya Hai? अपने Blog को Google Discover में कैसे लायें?”

  1. Bro mujhe aapse ye janna hai ki kya blogger me discover option nhi hota hai mujhe abhi jyada jankari nahi hai aur main abhi jaldi hi blogging start Kiya hai

    Reply
    • Discover कोई Option नही है। यह गूगल की एक सर्विस है। मोबाइल के गूगल क्रॉम में नीचे Discover की वजह से ही आर्टिकल Show होते है।

      Reply

Leave a Comment