Blog Ko Mobile Friendly Kaise Banaye? ये हैं 7 आसान तरीके

Blog Ko Mobile Friendly Kaise Banaye, Blog का Mobile Friendly होना क्यों जरूरी है? Blog को Mobile Friendly कैसे बनायें? Blog Mobile Friendly है कि नहीं कैसे चेक करें? Blog को Mobile Friendly बनाने के फायदे

Blog Ko Mobile Friendly Kaise Banaye: आज के समय में यदि आप एक सफल Blogger बनना चाहते हैं, तो आपको अपने Blog को Mobile Friendly बनाना बहुत जरूरी है, क्योंकि गूगल की दृष्टिकोण से ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण रैंकिंग फैक्टर है। यदि आपका ब्लॉग Mobile Friendly नहीं होगा, तो आप कितनी भी मेहनत कर लें आपका ब्लॉग कभी भी सफल नहीं होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Technopedia के अनुसार साल 2023 में Global 95.2% Users ने किसी भी चीज को Search करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। यह आंकड़ा देखकर आप समझ गए होंगे कि ब्लॉग का Mobile Friendly होना कितना जरूरी है।

क्योंकि यदि आपका ब्लॉग Mobile Friendly नहीं होगा, तो आपके ब्लॉग पर सिर्फ 5% ही Traffic आने के Chance होंगे, लेकिन यदि आपका ब्लॉग Mobile Friendly हुआ, तो आपके ब्लॉग का 95% ट्रैफिक बढ़ने का Chance होगा।

यदि अभी तक आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली नहीं है, तो आप चिंता बिल्कुल भी ना करें। बस इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे। कि कैसे आप अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हैं। जिसके कारण आज का लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

इस लेख में आप Blog को Mobile Friendly बनाना क्यों जरूरी होता है? Blog को Mobile Friendly कैसे बनायें? ब्लॉग Mobile Friendly है या नहीं कैसे चेक करें? ब्लॉग को Mobile Friendly बनाने के फायदे आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Blog को Mobile Friendly कैसे बनायें?

Blog का Mobile Friendly होना क्यों जरूरी है?

Blog Ko Mobile Friendly Kaise Banaye
Blog Ko Mobile Friendly Kaise Banaye

ब्लॉग को Mobile Friendly बनाने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि Blog का Mobile Friendly होना क्यों जरूरी है? इसके बारे में हम आपको आसान भाषा में समझाएं।

अभी के समय में ज्यादातर लोग अपना सारा काम जो Internet से संबंधित है। अपने Mobile की मदद से ही करते हैं, क्योंकि आज के समय में लगभग हर एक व्यक्ति के पास Mobile मौजूद है तथा उसको Carry करना बहुत ही आसान है। जिसके कारण ये हमेशा युजर्स की जेब में रहता है।

युजर्स को जब कोई काम पढ़ता है, तो वह अपना काम कहीं पर कभी भी कर सकते हैं। इसकी अपेक्षा आप लैपटॉप/कंप्यूटर को हर जगह नहीं ले जा सकते हैं। आपने देखा होगा कि आज के समय में ज्यादातर लोग घर बैठे सारा काम करना चाहते हैं। जैसे Banking का काम, Bill Payment, Online Shopping आदि सब कुछ वे अपने मोबाइल की मदद से ही करते हैं।

अब ऐसे में User Experience को बेहतर बनाने के लिए ब्लॉग को Mobile Friendly बनाया जाता है। ऐसे में यदि आपका ब्लॉग Mobile Friendly नहीं है, तो आप बहुत सारा ट्रैफिक खो सकते हैं। क्योंकि जब आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली नहीं होगा तो वह SERPs के टॉप पर रैंक नहीं करेगा। जब ब्लॉग SERPs के टॉप पर रैंक नहीं करता है, तो उस पर Traffic बहुत कम आता है।

Users Experience, SERPs में टॉप पर रैंक करवाने तथा ब्लॉग पर Traffic लाने के लिए ब्लॉग का Mobile Friendly होना बहुत जरूरी होता है।

Blog को Mobile Friendly कैसे बनायें?

अभी के समय में ज्यादातर ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल फ्रेंडली इंटरफेस प्रदान करते हैं, जिसके कारण किसी भी ब्लॉग को Mobile Friendly बनाना मुश्किल काम नहीं है। फिर चाहे आपका ब्लॉग Blogger.com या WordPress जैसे CMS प्लेटफॉर्म पर क्यों न बना हो। आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग को Mobile Friendly बना सकते हैं।

हमने आपको लेख में नीचे कुछ ऐसे Tips बताए हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को आसानी से मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हैं। आप अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो जरूर करें। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।

#1 – Blog में Mobile Friendly Theme का इस्तेमाल करें

किसी भी ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए उसकी Theme बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, क्योंकि Theme यह डिफाइन करती है कि आपका ब्लॉग कैसा दिखेगा। तो आप ब्लॉग को बनाने के बाद सबसे पहले उसके लिए एक Mobile Friendly Theme को Select करें।

यदि आपने एक मोबाइल फ्रेंडली थीम को सेलेक्ट किया है, तो समझो आपका ब्लॉग लगभग 60 से 70 प्रतिशत Mobile Friendly बन गया है। उसके बाद ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए आपको थोड़ा और काम करना होता है।

अभी के समय में ज्यादातर WordPress Theme मोबाइल फ्रेंडली हैं। लेकिन हम आपको नीचे कुछ ऐसे Themes के नाम बता रहे हैं, जो Mobile Friendly होने के साथ-साथ Lightweight और Fast भी हैं। आप इनमें से किसी भी थीम का इस्तेमाल अपने ब्लॉग में कर सकते हैं।

  • GeneratePress
  • Astra
  • Newspaper
  • Ultra
  • Divi
  • OceanWP
  • Neve Sydney etc.

वहीं यदि आपने अपना ब्लॉग Blogger.com पर बनाया है, तो आप अपने ब्लॉग को Mobile Friendly बनाने के लिए निम्नलिखित Themes का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Fastest
  • SEO Mag
  • Click Mag
  • Newspaper etc.

#2 – Blog की Design Responsive बनायें

एक Mobile Friendly थीम सेलेक्ट करने के बाद अब आपको अपने Blog की Design को Responsive बनाना है। जिससे यूजर आपके ब्लॉग को जिस भी स्क्रीन पर खोलें। उसे आपके ब्लॉग को नेविगेट करने में कोई परेशानी ना हो। और उसे आपका ब्लॉग दिखने में भी बेहतर लगे।

ब्लॉग की डिजाइन उसके मोबाइल फ्रेंडली बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि इसमें आपको अपने ब्लॉग को Mobile Friendly बनाने के लिए डिजाइन करना होगा। यदि आप अपने ब्लॉग को Mobile Friendly बनाने के लिए उसे डिजाइन नहीं करेंगे, इसका खामिजा आपको ब्लॉग का ट्रैफिक खोकर उठाना पड़ेगा।

#3 – Blog के Layout Simple रखें

आपको अपने ब्लॉग के Layout को Simple और साधारण बनाना है। जिससे जब भी कोई यूजर आपके ब्लॉग पर आए तो उसे आसानी से समझ में आ जाए कि आपके ब्लॉग में कौन सी चीज किस स्थान पर है।

इससे उसको आपके ब्लॉग को नेविगेट करने में आसानी होगी। इससे आपके ब्लॉग का Users एक्सपीरियंस अच्छा होगा। ब्लॉग का Layout ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। आप Simple और साधारण Layout से यूजर्स को बताते हैं कि हम अपने ब्लॉग से ज्यादा आपको अहमियत देते हैं। गूगल ऐसे ब्लॉग को आसानी से रैंक कर देता है।

#4 – Blog की Design को Simple रखें

आप अपने ब्लॉग को डिजाइन करें ये अच्छा क्योंकि ब्लॉग की सफल में उसकी डिजाइन बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, लेकिन आप Blog को Design करते समय उसमें अधिक CSS, Plugin या विजेट का इस्तेमाल न करें। आप अपने ब्लॉग की डिजाइन को जितना सिंपल रखेंगे उतना आपको फायदा मिलेगा।

आपका ब्लॉग की डिजाइन जितनी सिंपल होगी। आपके ब्लॉग की Loading Speed उतनी Fast होगी। ब्लॉग को ज्यादा चमक दमक दिखाने के चक्कर में न रहें इससे आपका ब्लॉग भद्दा दिखने लगता है तथा इसके साथ-साथ आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड भी खराब हो जाती है। इसलिए आप अपने ब्लॉग की डिजाइन सिंपल ही रखें।

#5 – Blog का Font Size सही रखें

आप अपने ब्लॉग के Font Size को सही रखें। इसे ना तो ज्यादा बड़ा करें और ना ही ज्यादा छोटा रखें। यदि आपके ब्लॉग का Font Size छोटा होगा, तो मोबाइल में युजर्स को पढ़ने में कठिनाई होगी तथा यदि आपके ब्लॉग का Font Size बड़ा होगा, तो मोबाइल में आपका ब्लॉग काफी बुरा दिखाई देगा।

किसी भी ब्लॉग के लिए 16PX या 17PX Font Size बहुत सही रहता है। आप अपने ब्लॉग का Font Size ऐसा रख सकते हैं। ये सभी प्रकार के डिवाइस जैसे Laptop, Computer, Table, Mobile आदि के स्क्रीन के लिए आदर्श होता है।

#6 – Blog में Image Size को बड़ा ना रखें

यदि आप अपने ब्लॉग में बड़ी Size की इमेज Upload करते हैं, तो आप सावधान हो जाएं। क्योंकि इसके बाद आप कितनी भी मेहनत कर लें आपका ब्लॉग कभी भी Mobile Friendly नहीं होगा, क्योंकि मोबाइल के लिए 650×350 Size की Image एक आदर्श Size है।

यदि आप इससे बड़ी इमेज ब्लॉग में इस्तेमाल करते हैं, तो आज से आप अपने ब्लॉग में इस्तेमाल करने वाली ईमेज का साइज कम कर दें। Image का Size जितना कम होगा। आपके Blog की Loading Speed उतनी अच्छी होगी, तो आप अपने ब्लॉग की इमेज के साइज पर भी ध्यान दें।

#7 –  Mobile Friendly प्लगन का इस्तेमाल करें

आप अपने ब्लॉग को Mobile Friendly बनाने के लिए WordPress Plugin का इस्तेमाल करें| अभी के समय में WordPress पर बहुत सी ऐसी प्ल्गइन मौजूद हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को आसानी से मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हैं।

इसमें आपको कुछ अलग से करने की जरूरत ही नहीं होती है बस आपको उसे प्लगइन को Install और Active करना होगा। इसके बाद Automatic आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली बन जाएगा।

आप आपने ब्लॉग को Mobile Friendly बनाने के लिए AMP का इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी के समय में बहुत सारे लोग इसी प्लगइन का इस्तेमाल करते हैं। इसकी मदद से आपके ब्लॉग का Extra CSS, Php, JavaScript आदि सब खत्म हो जाता है। जब आपका ब्लॉग मोबाइल में Show होता है।

Blog Mobile Friendly है कि नहीं कैसे चेक करें?

जब ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाने की बात आती है, तो हर एक ब्लॉगर के दिमाग में है सवाल आता है कि ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है कि नहीं कैसे चेक करें, तो हम आपके एक Tool के बारे में बताएंगे। जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को चेक कर सकते हैं कि वह मोबाइल फ्रेंडली है कि नहीं।

Step#1 – सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में Mobile Friendly Test लिखकर सर्च करना है| इसके बाद आपके सामने कई वेबसाइट आ जायेंगी। जिसमें आपको सबसे ऊपर वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है।

Blog Mobile Friendly Hai Kaise Chack Kare

Step#2 – इतना करने के बाद आप उस Tool की ऑफिशल वेबसाइट Home Page पर पहुंच जाएंगे| इसके बाद आप अपने ब्लॉग के URL को Enter करके Test URL पर क्लिक करें।

Step#3 – कुछ सेकेंड के बाद आपके Blog का रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। कि आपका ब्लॉग इस मोबाइल फ्रेंडली है कि नहीं।

यदि आपका ब्लॉग Mobile Friendly नहीं है, तो यहां पर आपको उसके रीजन भी बता देगा। जिन्हें पढ़कर आप उनमें सुधार करके अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हैं।

Blog को Mobile Friendly बनाने के फायदे

ब्लॉग को Mobile Friendly बनाने के बहुत सारे फायदे होते हैं। कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • Mobile Friendly ब्लॉग होने से उस पर ट्रैफिक बढ़ता है, क्योंकि अभी के समय में ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स के पास मोबाइल है और वह अपनी किसी भी जानकारी को सर्च करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।
  • ब्लॉग का मोबाइल फ्रेंडली होने से उसकी विजिबिलिटी बढ़ती है। जिससे आपके ब्लॉक का ट्रैफिक भी बढ़ता है।
  • ब्लॉग का मोबाइल फ्रेंडली होना SEO के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इससे आपके ब्लॉक की रैंकिंग में सुधार होता है।
  • जब आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली होता है, तो इससे यूजर का अनुभव बेहतर होता है। जिसके कारण वह आपके ब्लॉग पर बार-बार आता है।
  • इससे ब्लॉग की लोडिंग स्पीड फास्ट होती है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Blog Ko Mobile Friendly Kaise Banaye

आज के इस लेख Blog Ko Mobile Friendly Kaise Banaye? में हमने आपको 7 ऐसे तरीके बताये हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को आसानी से मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हैं। यदि फिर भी आपको कोई परेशानी होती है। तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख Blog को Mobile Friendly कैसे बनायें? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप ब्लॉगिंग सीखकर Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बनें रहे क्योंकि हम इस ब्लॉग हर रोज ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


2 thoughts on “Blog Ko Mobile Friendly Kaise Banaye? ये हैं 7 आसान तरीके”

  1. Agar blog ko mobile friendly banane ke liye 650×350 ki image lagayenge to kya vo Google discover ke liye eligible hogi? Mai abhi 1200×630 ki image use karta hu, par mobile speed 54 AA Raha hai, please suggest. Thanks for your wonderful posts.

    Reply

Leave a Comment