Blog का Backup कैसे Download करें? A2Z पूरी जानकारी हिंदी में

Blogger Blog Ka Full Backup Kaise Download Kare, Blog का Backup कैसे Download करें: Blogger एक सबसे Best Free Blogging प्लेटफॉर्म है। यह फ्री होने के कारण भी बहुत सारी सर्विस प्रोवाइड करता है, लेकिन इसमें एक चीज की कमी होती है। इसमें WordPress की तरह Blog पर आपका Full Control नही होता है।

क्योंकि Blogger पर जितने Blog बनते हैं उनका सारा Data Google के सर्वर पर Store होता है। जिसके कारण Google ने Blogger को Limit Control दिया था। अब ऐसी स्थित में आप अपने ब्लॉग में कुछ भी ऐसा डाल देते हैं, जो Google की गाइडलाइंस के विरुद्ध होता है, तो गूगल आपको बिना Notice दिये कभी भी आपके Blog को Remove अथवा Detele कर सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इतना ही नहीं Blog पर हैकर्स की नजर बनी रहती है। जब आपके ब्लॉग सफल हो जाता है, तो वे उसे हैक भी कर सकते हैं। इस समस्या से बचने के लिए आपके पास आपके Blog का Full Backup होना बहुत जरूरी है। Blogger Blog में आपको Backup का Option मिल जायेगा। जिसकी मदद से आप अपने Blog Full Backup ले सकते हैं।

Blog का Backup Xml File में होता है। जिसे आप Computer किसी ऐसी जगह Store करें जहाँ हमेशा के लिए बनी रहे। आज भी बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं। जो अपने ब्लॉग का Backup नहीं लेते हैं, जो उनके लिए बहुत बुरा साबित हो सकता है। मेरी राय में सप्ताह में एक बार या महीने में एक बार Backup लेना बहुत जरूरी है।

तो चलिए जानते हैं कि Blogger Blog Ka Full Backup Kaise Download Kare?

Backup क्या होता है?

Blogger Blog Ka Full Backup Kaise Download Kare
Blogger Blog Ka Full Backup Kaise Download Kare

Backup का हिंदी मतलब होता है आंतरिक सहयोग। जिसका मतलब यह है कि अगर भविष्य में आपके साथ को समस्या होती है, तो यह आपकी मदद करता है। ठीक इसी तरह ब्लॉग का Backup होता है।

किसी भी ब्लॉग को सफल बनाने में उसकी दो चीजे बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। एक Blog का Content, दूसरा Blog की डिजाइन या Theme। और यह दोनों चीजें दूसरे सर्वर पर स्टोर होती हैं।

जब हम अपने ब्लॉग की इन चीजों जैसे Text, Image, Videos, Blog Posts, Theme आदि को Blogger.com तथा cPanel की मदद से अपने Computer में Download कर लें हैं, तो उस Download की गई File को Blog Backup कहा जाता है। यह File Xml Format में होती है।

अब जब भविष्य में आपके ब्लॉग को गूगल Remove/Delete या हैकर्स कर लेते हैं, तो उस यह Backup आपकी मदद करेगा। तो चलिए अब जानते हैं कि Blogger Blog का Full Backup कैसे Download करें?  

Blog का Backup कैसे Download करें?

किसी भी ब्लॉगर के लिए Blog का Full Backup लेना और उसे Download करना बहुत जरूरी है। Full Backup में आप ब्लॉग की Post, Comments, Image आदि कंटेंट से लेकर Blog की डिजाइन का भी Backup ले सकते हैं। मैं खुद 7-10 में अपने का Full Backup लेता हूँ। ताकि भविष्य में आने वाली समस्या जैसे हैकिंग, ब्लॉग डिलीट आदि से बचा रहूं। इसलिए आप भी आज से ही अपने ब्लॉग का Full Backup लेने चालू कर दें।

किसी भी Blogger Blog का Full Backup निम्नलिखित दो Steps में लिया जाता है। जिन्हे आपको फॉलो करना है।

  • Step#1 – Content का Backup
  • Step#2 – Theme का Backup

Step#1 – Blog के Content का Backup कैसे लें?

Blog Content Ka Backup kaise Download kare
  • Content का Backup लेने के लिए सबसे पहले आप अपने Blogger Dashboard को Log In करें।
  • इस बाद उस ब्लॉग को सेलेक्ट करें जिसका Full Backup आपको लेना है। यदि आपके पास सिर्फ एक ही Blog है, तो इस Step को Skip कर दें।
  • अब बायीं तरफ मौजूद Menu में Settings पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने आपके ब्लॉग की पूरी Settings आ जायेगी। जिसमें आपको नीचे Scroll Down करते हुए Manage Blog की Setting मिलेगी।
  • जिसमें आपको Backup Content पर क्लिक करना है।
  • इसके आपके सामने एक छोटी से Popup Window खुलेगी। जिसमें आपको Download पर क्लिक करना है।

बधाई हो! आपके ब्लॉग के Content का Backup डाउनलोड हो चुका है। चलिए अब Step#2 में जानते हैं कि Blog की Theme का Backup कैसे लें।

Step#2 – Blog की Theme का Backup कैसे लें?

Blog Theme Ka Backup kaise Download kare
  • Blog की Theme का Backup लेने के लिए सबसे पहले आपको Blogger Dashboard को Log in करना होगा।
  • इसके बाद Theme पर क्लिक करें।
  • Customize के पास Arrow Down पर क्लिक करें।
  • अब Backup पर क्लिक करें।
  • अंत में Download पर करें।

बधाई हो! Download पर क्लिक करते ही आपके ब्लॉग की Theme का Backup Download हो चुका है।

Blog का Backup लेने के फायदे

जिस तरह हम भविष्य में आने वाले किसी आपातकालीन समस्या से बचने के लिए अभी से ही Emergency Fund की सेविंग करते हैं और समय पढ़ने पर Emergency Fund का उपयोग करके उस समस्या से बाहर आ जाते हैं। ठीके इसी तरह Blog का Backup आपातकालीन समस्या से बचने के लिए आपकी मदद करता है।

  • अगर भविष्य में Google आपके Blog को Delete/ Remove कर देता है, तो आप Backup की मदद से उसे Restore कर सकते हैं।
  • Blog की डिजाइन को Customize करते समय कुछ Error आने पर आप Theme Backup की मदद से उसे पहली वाली डिजाइन में Restore कर सकते हैं।
  • अगर भविष्य में Blog Hack हो जाता है, तो Backup की मदद से आप दुबारा Blog शुरू कर सकते हैं।

FAQ – Blogger Blog Ka Full Backup Kaise Download Kare

Blog Backup से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Q1 – क्या Blog का Backup लेना जरूरी है?

जी हाँ! एक Blogger के लिए Blog का Backup लेना बहुत जरूरी है। Blog का Backup भविष्य में आने वाली समस्या जैसे Blog का Delete या Hack होने के बाद दुबारा ब्लॉग शुरू करने में मदद करता है।

Q2 – कितने दिनों बाद Blog का Backup लेना चाहिए?

मेरी राय में आप 7 दिनों में अपने Blog का Backup जरूर लें।

Q3 – Blog का Backup कहाँ Store करें?

Blog के Backup आप अपने Computer, Pan Drive और Google Drive में Store कर सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Blogger Blog Ka Full Backup Kaise Download Kare

आज की इस लेख में हमने आपको आसान भाषा में बताया है आप Blogger Blog Ka Full Backup Kaise Download Kare? ताकि आपको Full Backup लेने में कोई परेशानी न हो। अगर फिर भी आपको समस्या आ रही है, तो आप मुझस कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मुझे आशा हैं कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। अगर आप Blogger.com पर Free Blog बनाकर Blogging से Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग की Blogger Category को पढ़ सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment