Blogger Blog Ko Permanently Delete Kaise Kare, Blogger Blog को Permanently Delete कैसे करें: आज के समय में Blog बनाना बहुत ही आसान काम हो गया है, लेकिन उसे Manage करना बहुत कठिन होता है। जिसके कारण Blogger.com पर हर रोज बहुत से ब्लॉग बनते हैं, लेकिन कुछ समय बाद उन पर काम होना बंद हो जाता है। अगर आपने भी ऐसे ही कई ब्लॉग बनायें और आप उन पर नहीं करते हैं, तो आप उन Blog को Delete कर दें।
क्योंकि जब आप उस ब्लॉग पर काम ही नही कर रहे हैं उसे Delete कर देना ही बेहतर बिकल्प होता है। क्योंकि भविष्य में अगर आपका Blog Hack हो जाता है, तो कोई गलत Use कर सकता है।
अगर आप अपने ब्लॉग को Permanently Delete और Undelete करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Blogger Blog को Permanently Delete और Undelete कैसे करें? के बारे में बताने वाले हैं।
तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने कि कोशिश करते हैं कि Blogger Blog Ko Permanently Delete Kaise Kare?
Table of Contents
Blog Delete करने से पहले ध्यान रखें
Blogger Blog को Permanently Delete करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण का ध्यान रखना होगा। जैसे –
- आप जिस भी ब्लॉग को Permanently Delete करना चाहते हैं। आप उसके ब्लॉग के Admin हों तभी आप उस ब्लॉग को Delete कर सकते हैं।
- ब्लॉग को Permanently Delete करने से पहले आप Blog का Full Backup Download कर लें। ताकि भविष्य में आपके मन बदले तो आप उसी ब्लॉग पर दोबारा काम कर सकें।
- अच्छी तरह से सोच-विचार कर ही अपने ब्लॉग को Permanently Delete करें। क्योंकि एक बार Blog के Permanently Delete होने के बाद आप कुछ नहीं कर सकते हैं।
- Blog क्या होता है?
- Blog कैसे बनायें?
- 2024 में Blogging कैसे करें?
- मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें?
- Auto Blogging क्या होती है?
Blogger Blog को Permanently Delete कैसे करें?
Blogger Blog को Permanently Delete करना बहुत ही आसान है आप बस मेरे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करते रहें।
Blogger Dashboard Log in करें
सबसे पहले आपको अपने Blogger Dashboard करना है। इसके बाद उस ब्लॉग को सेलेक्ट करें। जिसे आप Permanently Delete करना चाहते हैं।
Blog की Setting खोलें
इसके बाद आपको बायीं तरफ मौजूद Menu में Settings पर क्लिक करना है।
Blog Remove करें
अब आपको Setting में नीचे Scroll करते Manage Blog Setting पर जाना है। जिसमें आपको सबसे नीचे Remove Your Blog ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Blog Delete करें
इसके बाद आपके सामने एक छोटी से Popup Window Open होगी। जिसमें लिखा होगा कि आप ब्लॉग को 90 दिनों के अंदर Restore कर सकते हैं। इसके नीचे लिखा Download Blog जिस पर क्लिक करके आप Blog का Backup Download कर सकते हैं। अंत में Detele पर क्लिक करें।
Blog Permanently Delete करें
Delete पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी। जिसमें आपको दो ऑप्शन Permanently Delete और Undelete मिलेंगे। जिसमें आपको Permanently Delete पर क्लिक करना है। इसके बाद अपने ब्लॉग को कभी भी Restore नही कर सकते हैं।
बधाई हो! आपका ब्लॉग Permanently Delete हो गया है।
Note: यदि आप Undelete ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपका ब्लॉग Delete नही होगा तथा यदि आप किसी ऑप्शन पर क्लिक न करके वापस लौट जाते हैं, तो आपका ब्लॉग Delete हो जायेगा जिसे आप किसी भी Undelete कर सकते हैं।
Blog को Undelete कैसे करें।
किसी भी Delete Blog को Undelete करने के लिए 90 दोनों का समय मिलता है। यदि आप इन दिनों के भीतर अपने ब्लॉग को Undelete करते हैं, तो यह हो जायेगा। 90 दिनों के बाद आपका ब्लॉग कभी भी Undelete नहीं होगा। Blog को Undelete करना बहुत ही आसान है। आप बस मेरे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Blogger Dashboard को Log in करें।
- इसके बाद उस ब्लॉग को सेलेक्ट करें। जिसे आप Undelete करना चाहते हैं।
- इतना करते ही आपको दो ऑप्शन Permanently Delete और Undelete मिलेंगे। जिसमें आपको Undelete पर क्लिक कर देना है।
बधाई हो! आपका Delete Blog, Undelete हो चुका है।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- Blogger में Contact Us Form कैसे बनायें?
- Blog के लिए Free Template कहाँ से Download करें?
- Blogging से पैसे कैसे कमायें?
- Blog को Promote कैसे करें?
- Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
- Blog में Facebook Link Box कैसे Add करें?
- Blogger को WordPress में Migrate कैसे करें?
अंतिम शब्द – Blogger Blog Ko Permanently Delete Kaise Kare
आज के इस लेख में हमने आपको Blogger Blog Ko Permanently Delete Kaise Kare? के बारे में विस्तार से और सरल भाषा में बताया है। ताकि अप यह बड़ी आसानी से कर सकें। अगर फिर भी आपको कोई परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, तो इसे अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। अगर आप Blogger.com पर Free Blog बनाकर Blogging से Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग की Blogger Category को पढ़ सकते हैं।