(Top 10 Websites) Blog के लिए Free Template कहाँ से Download करें?

Blog Ke Liye Free Template Kaha Se Download Kare: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नये लेख में। आज के लेख में आप जानेंगे कि किसी भी Blogger Blog के लिए Free Template कहाँ से Download करें? [Top 10 Websites], Blog Template क्या होता है? और Blogger Blog में Template Upload कैसे करें?

किसी भी ब्लॉग में एक अच्छे Template या Theme का उपयोग करना बहुत जरूरी है। क्योंकि एक अच्छे Template के होने से Blog का युजर अनुभव बेहतर होता है। जब ब्लॉग का Template अच्छा होगा तब युजर्स आपके ब्लॉग पर लम्बे समय तक बने रहे हैं। और वहीं जब ब्लॉग का Template बोरिंग होगा तो युजर्स जल्दी ही आपके ब्लॉग को छोड़कर चला जायेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आप भी चाहते हैं कि युजर्स आपके ब्लॉग पर लम्बे समय के लिए बने रहें और जल्दी ब्लॉग को छोड़कर न जायें, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि इस लेख में आप वो सीखेंगे जो आपके ब्लॉग करियर को ऊचाई तक पहुंचा सकता है।

तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने कि कोशिश करते हैं कि Blog के लिए Free Template कहाँ से Download करें?

Blog Template क्या होता है?

Blog के लिए Free Template कहाँ से Download करें
Blog Ke Liye Free Theme Kaha Se Download Kare

Template को हिंदी में खाका कहा जाता है। जिसका मतलब होता है किसी चीज का नक्सा। Template को Theme ही कहा जाता है। Blog Template के ऐसी File होती है। जो किसी भी ब्लॉग के Look को प्रदर्शित करती है। सरल भाषा में कहें तो Template किसी भी ब्लॉग का एक खाका होता है। जो यह दर्शाता है कि ब्लॉग इंटरनेट युजर को कैसा दिखेगा जब वह आपके ब्लॉग पर आयेगा।

किसी भी ब्लॉग की सफलता है के पीछे उसके Template का बहुत बड़ा योगदान होता है। क्योंकि ब्लॉग का Template जितना Lightweight और Professional Looking होगा। उस पर उतना ज्यादा ट्रैफिक भी आयेगा और लम्बे समय तक रुकेगा भी।

Blog Template को Coding भाषा Html, CSS और JavaScript की मदद से बना जाता है। जिसे भी कोडिंग की नॉलेज है वह टेम्प्लेट को बना सकता है। और टेम्प्लेट बनाने के लिए php और xml का ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है। यदि आप ब्लॉग के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं, तो नीचे कुछ महत्वपूर्ण लेखों की लिस्ट दी गई है, जिन्हे एक बार अवश्य पढ़ें।

Blog के लिए Free Template कहाँ से Download करें?

सबसे पहली बात अगर ब्लॉग Blogger.com पर है, तो आपको यहाँ पर बहुत सी Free Theme मिल जायेंगी। जिनका उपयोग आप अपने ब्लॉग में कर सकते हैं। फ्री Theme होने के कारण यह बहुत ही Simple और साधारण होते हैं। अब यदि अपने ब्लॉग के Look को  Professional बनाना चाहते हैं, तो अपने ब्लॉग के लिए Free Template Download कर सकते हैं।

Blog के लिए Free Template कहाँ से Download करें? इसके लिए हम आपको Top 10 ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बतायेंगे जिनकी मदद से आप फ्री तथा Professional Looking Template डाउनलोड कर पायेंगे।

इन वेबसाइट्स पर आपको फ्री Mobile Responsive टेम्प्लेट मिल जायेंगे। यहाँ पर आपको Templates की पूरी जानकारी मिल जायेगी। जिनका आपको लाइव Demo भी देखने को मिल जायेगा। इन वेबसाइट्स की मदद से आप आसानी से Templates Download कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन वेबसाइट्स के बारे में।

  1. Sora Templates
  2. New Blogger Themes
  3. Gooyaabitemplates
  4. Deluxe Templates
  5. Btemplates
  6. Spicy Tricks
  7. PBtemplate
  8. My Blogger Themes
  9. Freshdesignweb – Web Design Blog
  10. Theme Forest

आप ऊपर दी गई इन सभी वेबसाइट्सों की मदद से अपने ब्लॉग के लिए आसानी से Templates Download कर सकते हैं। Template को Download करने के बाद अब जानते हैं कि Blogger Blog में Template कैसे Upload करें?

Blogger Blog में Template कैसे Upload करें?

Blogger Blog में Template को अपलोड़ करना बहुत ही आसान है। बस आप मेरे द्वारा बताये गये निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करते रहें।

Step#1 – Download Template को Extract करें

Template को Download करने के बाद आपको सबसे पहले उस File को Extract करना होगा। क्योंकि आप जब भी किसी भी वेबसाइट से Theme को Download करते हैं, तो वह ZIP File होती है और Blogger Xml File को सपोर्ट करता है। जिसके कारण इस फाइल को Xml File में Extract करना होगा।

इसके लिए सबसे पहले आप डेस्कटॉप में आप फाइल पर Right Click करके File Extract पर क्लिक करके फाइल को Extract कर सकते हैं।

Step#2 – Blogger Blog में Template कैसे Upload करें?

File को Extract करने के बाद आपको Blogger Blog में Template को अपलोड़ करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है।

Template upload kaise kare
Template Upload Kaise Kare
  • सबसे पहले आपको Blogger Dashboard को Log in करना होगा।
  • इसके बाद आपको उस ब्लॉग को सेलेक्ट करना होगा। जिसमें आप थीम को अपलोड़ करना चाहते हैं। अगर आपके पास सिर्फ एक ही ब्लॉग है, तो आप इस Step को Skip कर सकते हैं।
  • अब आपको बायीं तरफ Menu में मौजूद Theme Option >> Customize Arrow Down >> Restore >> Upload पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप उस Extract Theme को सेलेक्ट करना है। जिसे आप अपने ब्लॉग में Upload करना चाहते हैं।

यहाँ पर आपको थोडे समय के लिए बेट करना होगा क्योंकि Template को Upload होने में थोड़ा समय लगता है।

बधाई हो! आपके Blogger Blog में Template Upload हो चुकी है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें।

अंतिम शब्द – Blog Ke Liye Free Template Kaha Se Download Kare

आज के इस लेख में हमने आपको Blog Ke Liye Free Template Kaha Se Download Kare? और Blogger Blog में Template कैसे Upload करें? के बारे में सरल भाषा में बताया है। अगर फिर भी आपको कोई परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट कर पूछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने Friends के साथ अवश्य शेयर करें। अगर आप Free Blog बनाकर Blogging से Online पैसा कमाने चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग की Blogger Category को पढ़ सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment