Podcast Kya Hai? Podcast कैसे शुरू करें और पैसे कमायें?

Podcast Kya Hai: आज का युग तकनीक का युग है। जिसके कारण आज के समय में दुनिया में बहुत तेजी से चीजें बदल रही हैं। ऐसे में लोगों का रहन-सहन भी बदल रहा है। समय के लोग अपने जीवन को आसान बनाने के लिए स्मार्ट होते जा रहे हैं। जहाँ लोगों को पहले पैसे कमाने के लिए बहुत कुछ करते थे। लेकिन आज के समय में लोग आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाते हैं।

Online पैसे कमाने के लिए लोग कई प्रकार का Content जैसे Video, Text, Image आदि Create करके अलग-अलग Platform पर पब्लिश करते हैं। शायद आपने भी इन Video को बनाकर YouTube, Facebook, Instagram पर Upload किये होंगे। लेकिन क्या आपने कभी Audio रिकॉर्ड करके उसे किसी प्लेटफॉर्म पर अपलोड़ किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यदि आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है, तो आप पैसे कमाने की बहुत बड़ी संभावना को मिस कर रहे हैं। क्योंकि आप Podcast बनाकर उससे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको नहीं पता है कि Podcast Kya Hai? Podcast कैसे शुरू करें और Podcast से पैसे कैसे कमायें? तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं, तो अपने लेख पर और Podcast के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

Podcast क्या है? (What is Podcast in Hindi)

Podcast Kya Hai
Podcast Kya Hai

आज के समय में इंटरनेट पर Content वीडियो, Text, Image, Gif, Infographic, Audio आदि प्रकार मौजूद है। इन्ही में जो Content वाइस यानि कि Audio फॉर्म में होता है। उसे Podcast कहा जाता है।

Podcast एक ब्लॉग पोस्ट तथा Podcasting ब्लॉगिंग के समाने होती है। जिस तरह हम ब्लॉगिंग में आर्टिकल लिखते हैं। उसी तरह Podcasting में Audio रिकॉर्ड करके Podcast बनाया जाता है।

Podcast में आप अपनी वाइस की मदद से किसी Topic को रिकॉर्ड करते हैं, जैसे आप अपने मोबाइल या कैमरे की मदद से वीडियो रिकॉर्ड करते हैं। वीडियों में आपकी आवाज भी रिकॉर्ड होती है और Podcast में आपकी सिर्फ आवाज ही रिकॉर्ड होती है।

Podcast के बारे में जानने के बाद अब जानते हैं कि Podcasting कैसे शुरू करें? तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Podcast शुरू करने के लिए जरूरी चीजें

Podcasting शुरू करना बहुत ही आसान है। Podcasting शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होती है।

  • एक Laptop या Computer
  • Mobile
  • Internet Connection
  • सबसे जरूरी Skill
  • Best Podcast Platform सेलेक्ट करें

Podcast कैसे शुरू करें?

आज के समय में Podcast शुरू करना बहुत ही आसान है। आप मोबाइल की मदद से आसानी से Podcast कर सकते हैं। इसके लिए Anchor App का उपयोग कर सकते हैं।

Anchor एक फ्री Podcasting ऐप है। इस ऐप की मदद से आप Podcast बनाने के साथ-साथ सुन भी सकते हैं। Android और Apply युजर्स इसे अपने ऐप स्टोर से Download हो सकते हैं। इसके बाद ऐप में अपना Account बना लेना है। फिर आप Podcast बना सकते हैं।

आप चाहें आपने Podcast के सारे Episode इसी एक पर रिकॉर्ड कर सकते हैं और Background में Music Add कर सकते हैं। या फिर कहीं और अपने Episode रिकॉर्ड करके उसे Anchor पर अपलोड करके Edit कर सकते हैं।

यदि आप Laptop या Computer की मदद से Podcast बनाना चाहते हैं, तो Podbean.com और Spreaker.com वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।

Podcast किस Category में शुरू करें?

Podcast किस Category में शुरू करना है ये बात आपकी नॉलेज और Interest पर निर्भर करती है। जिस प्रकार ब्लॉग को शुरू करने के लिए सबसे पहले Niche को सेलेक्ट करना पड़ता है। उसी प्रकार Podcast शुरू करते समय में आपको यह सेलेक्ट करना होता है कि आप किस केटेगरी में Podcasting करेंगे।

आप उसी केटेगरी में Podcast शुरू करें। जिस केटेगरी में आपको अच्छा-खास ज्ञान और उसके बारे में लोगों को बताने में अच्छा लगता हो। आप निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण केटेगरी पर Podcast शुरू कर सकते हैं।

  • Health
  • Relationship
  • Interview
  • Technology
  • Love Story
  • Book Summer
  • Motivational Story
  • Educational Facts
  • Politics etc.

आज के समय में इन सभी केटेगरी को Podcast को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इन केटेगरी की मदद से आप Podcast में आसानी से सफलता हाँसिल कर सकते हैं।

Podcasting से पैसे कैसे कमायें?

लेख को यहाँ तक पढ़ने के बाद आप Podcast Kya Hai और Podcast कैसे शुरू करें? के बारे में समझ गये होंगे। अब हम आपको बतायेंगे कि Podcasting से पैसे कैसे कमायें? तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

जो लोग Podcasting कर रहे हैं या करने के बारे में सोच रहें हैं, तो निम्नलिखित तरीकों के मदद से पैसे कमा सकते हैं।

  • #1 – Sponsorship – जब आपका Podcast फेमस हो जायेगी, तो बहुत सी कंपनियां आपसे अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए कहेंगी। उसके बदलें में आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
  • #2 – Subscription – जब आपके Podcast पर अच्छी-खासी ऑडियंस हो जाये, तो आप अपने पॉडकास्ट का Subscription शुल्क ले सकते हैं। इसे आप मासिक या बार्षिक रूप में चार्ज कर सकते हैं।
  • #3 – Donation – आप अपने पॉडकास्ट पर Donation की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको अपनी ऑडियंस से कहना होगा। यदि आपको यह पॉडकास्ट पसंद आ रहा है, तो आप मेरी मदद के लिए कुछ पैसे डोनेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक पेमेंट लिंक शेयर करना होगा।
  • #4 – Influencer Marketing – आप अपने पॉडकास्ट में ऑडियंस को बोल सकते हैं, कि आप मुझे Instagram, Facebook और YouTube पर फॉलो करें और जब इन प्लेटफॉर्म पर आपके अच्छे-खासे फॉलोवर हो जायेंगे। तब आप Influencer Marketing की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Best Podcasting Platform in Hindi

आज के समय में हर रोज कोई न कोई Podcasting Platform लांच हो रहा है। ऐसे में बहुत से लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा Podcasting Platform सबसे सही रहेगा।

अगर आप भी इसी समस्या में हैं, तो हम आपकी इस समस्या आपको दे रहे हैं। हमने आपके कुछ बेस्ट Podcasting Platform तलाश किये हैं। जिन पर पॉडकास्ट सुन भी सकते हैं और पॉडकास्ट बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं।

  • Google podcast
  • Anchor.fm
  • Pocket Fm
  • Kuku Fm
  • Spreaker.Com
  • Podbean.com

डिजिटल मार्केटिंग संबंधी लेख पढ़ें:

FAQ – Podcast Kya Hai

Podcast से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न निम्नलिखित हैं।

Q1 – Podcast का इतिहास क्या है?

Podcast को साल 2004 में Adam Curry और Dave Winer ने बनाया था।

Q2 – Mobile से Podcast कैसे बनायें?

Mobile से Podcast बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर से कोई अच्छा Podcast App इंस्टाल करना होगा। उसके बाद आप उस पर Account बनाने के बाद Podcast बना सकते हैं।

Q3 – Podcast बनाने के लिए Best App कौन-कौन से हैं।

Podcast बनाने के लिए Anchor, Google Podcast, Pocket FM, Kuku FM सबसे बेहतरी ऐप हैं।

अंतिम शब्द – Podcast Kya Hai

आज के इस लेख में हमने आपको Podcast Kya Hai? और Podcast कैसे शुरू करें? के बारे में विस्तार से और सरल भाषा में बताया है। ताकि आप आसानी से Podcast बनाकर उससे पैसे कमा सकें। अगर आपको फिर भी कोई परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। इसमें हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आपको आज का लेख Podcast क्या है? बेहद पसंद आया होगा। ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए आप इस ब्लॉग की Digital Marketing केटेगरी को पढ़ सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment