International Blogging Kya Hai और 2024 में इंटरनेशनल ब्लॉगिंग कैसे करें?

International Blogging Kya Hai: यदि आप ब्लॉगिंग करते हैं और कम Traffic में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको International Blogging करनी चाहिए क्योंकि आज के समय में भारत बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं, जो International Blogging करते हैं और कम ट्रैफिक में अधिक पैसा कमाते हैं। जिसके कारण भारत में International Blogging का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

अब अगर आप ब्लॉगिंग में नये हैं, तो आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहे होंगे कि आखिर International Blogging Kya Hai? और International Blogging Kaise Kare? अगर ऐसा तो बिल्कुल भी चिंता न करें और इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको International Blogging के बारे में सारा कुछ विस्तार से बताने जा रहे हैं। इस लेख में आप जानेंगे कि International Blogging क्या है? 2024 में International Blogging कैसे करें? International Blogging के लिए Best Niche और International Blogging के फायदे और नुकसान क्या है?

कड़ी मेहनत के बाद यदि आपके लेख Tier 1 Country में रैंक कर जाती हैं, तो वहाँ से आपको सिर्फ 100 View पर ही 15 से 20 डॉलर आसानी से मिल सकते हैं। Tier 1 Country में सबसे ज्यादा CPC मिलता है।

तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और International Blogging के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

International Blogging Kya Hai? (इंटरनेशनल ब्लॉगिंग क्या है?)

International Blogging Kya Hai
International Blogging Kya Hai

जब कोई ब्लॉगर ब्लॉग पर अपने देश को छोड़कर किसी अन्य देश से Traffic लाने के लिए Target करता है, तो उसे International Blogging कहा जाता है। ऐसा ब्लॉगर इसलिए करते हैं कि वे कम Traffic में ज्यादा कमा सकें। क्योंकि Tier 1 Country जैसे USE, यूनाइटेड किंगडम, आस्ट्रेलिया, कनाडा आदि में CPC बहुत ज्यादा मिला है। जिसके कारण इन देशों से Traffic आने से बहुत कमाई होती है।

जब आप International Blogging करते हैं, तो आपके ब्लॉग पर USE, यूनाइटेड किंगडम, आस्ट्रेलिया, कनाडा आदि देशों से ट्रैफिक आता है। भारत की अपेक्षा आप इंटरनेशनल ब्लॉगिंग से 10 गुना अधिक पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा Affiliate Marketing से भी भारत से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि वहाँ से कन्वर्शन अच्छा मिलता है।

सरल भाषा में समझें जब कोई ब्लॉगर अधिक पैसे कमाने के लिए भारत या अपने देश को छोड़कर किसी दूसरे देश को टारेगेट करता है, तो उसे International Blogging कहा जाता है।

International Blogging करने के लिए जरूरी चीजें

पहले तो मैं आपको बता दूं कि Blogging और International Blogging में कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसमें टारगेट करने के लिए कीवर्ड और Country बदल जाते हैं। Blogging करने के लिए जिन चीजों जैसे लैपटॉप/मोबाइल, Internet कनेक्शन और Writing Skill की आवश्यकता होती है।

ठीक इन्ही चीजों की आवश्यकता International Blogging में भी होती है, लेकिन इंटरनेशनल ब्लॉगिंग में एक और चीज की आवश्यकता होती है। जो कि सबसे महत्वपूर्ण होती है उसके बिना आप इंटरनेशनल नहीं करते हैं और ये चीज है English, जिसका अच्छे से ज्ञान होना बहुत जरूरी है। इसके बिना अगर आने International Blogging शुरू कर दें इसमें आपको बहुत परेशानी होने वाले है। चलिए अब जानते हैं कि इंटरनेशनल ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

2024 में International Blogging Kaise Kare? (इंटरनेशनल ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?)

इंटरनेशनल ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको कुछ भी नहीं करना होगा। जैसा आपने ब्लॉगिंग शुरू करते समय किया था। वैसा आपको इसमें करना है। बस इसमें Keywords और टारगेट देश का फर्क होता है। सरल शब्द में कहें तो इसमें आपको Tier 1 Country को टारगेट करने के लिए English में आर्टिकल लिखने होंगे।

International Blogging करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

#1 – Best Niche सेलेक्ट करें

Blogging Niche Kya Hai

Blogging में सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण काम एक Best Niche सेलेक्ट करना है। यदि आप इसमें चूक गये तो आपको इंटरनेशनल ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए सालों का समय लग सकता है।

इंटरनेशनल ब्लॉगिंग की Niche Select करते समय देखना कि कौन सा Topic Tier 1 Country में सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है। Niche सेलेक्ट करने के लिए आप Google Trends, Ahrefs, SEMrush का उपयोग कर सकते हैं।

मेरी में आप इंटरनेशनल ब्लॉगिंग करने के लिए हमेशा Micro Niche Blog ही बनायें। इसमें आप कम समय में सफलता पा सकते हैं और जल्दी ही पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

#2 – सही कीवर्ड सर्च करें

Keyword Kya Hota Hai

Best Niche सेलेक्ट करने के बाद अब बारी आती है। ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए सही कीवर्ड को Find करना। आप कितनी ही अच्छी Niche को सेलेक्ट क्यों न कर लें। अगर आप सही कीवर्ड को Find नहीं करते हैं, तो आप इंटरनेशनल ब्लॉगिंग से कोई फायदा नहीं उठा पायेंगे।

आपने Niche ऐसी सेलेक्ट की जिसको विदेशों में ज्यादा सर्च किया जाता है, तो आपको कीवर्ड पर ऐसे ही Find करने होंगे जिनको विदेशों में ज्यादा सर्च किया जाता है। यदि आप ऐसे कीवर्ड को टारगेट करेंगे। जिन्हे भारत में अधिक सर्च किया जाता है, तो आपके ब्लॉग पर भारत से ही ज्यादा ट्रैफिक आयेगा। कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप फ्री या Paid कीवर्ड रिसर्च टूल उपयोग कर सकते हैं।

#3 – Top Level Domain खरीदें

आप जब भी इंटरनेशनल ब्लॉगिंग करने के बारे में विचार करें, तो इसके लिए हमेशा Top Level Domain ही खरीदें। क्योंकि यह डोमेन All Over World रैंक करते हैं। यदि आप TLD को छोड़कर कोई दूसरा डोमेन नेम खरीदे लेते हैं, तो किसी देश में ही सिमित रहता है। मेरी राय में आप इंटरनेशनल ब्लॉगिंग के लिए TLD ही खरीदें।

#4 – Best Hosting खरीदें

Web Hosting Kya Hai

International Blogging करने के लिए आप अपना ब्लॉग दुनिया के सबसे बेहतरीन CMS प्लेटफॉर्म WordPress पर ही बनायें। WordPress में आपको अनलिमिटेड Plugin और Theme मिल जाते हैं। जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को आसानी से Customize और Design कर सकते हैं। वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक बेहतरीन होस्टिंग की आवश्यकता पड़ती है।

International Blogging करने के लिए आप हमेशा होस्टिंग को खरीदें जिसका सर्वर उस Country में हो जिसको आप Target करना चाहते हैं। इससे आपके ब्लॉग की Loding Speed अच्छी तरह जिसके के कारण उसकी SERPs में रैंकिंग Improve होती है।

International Blogging में सबसे ज्यादा कमाई Tier 1 Country से होती है। इसलिए ज्यादातर Blogger इन्ही कंट्री को टारगेट करते हैं। इन कंट्री को टारगेट करने के लिए आप HostGator, Bluehost, Hostinger में से किसी भी होस्टिंग को खरीद सकते हैं। होस्टिंग खरीदते समय सर्वर लोकेशन USE को सेलेक्ट करें।

#5 – Blog को Setup करें

डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदने के बाद Blog को Setup करना पड़ता है। ब्लॉग को सेटअप करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

ब्लॉग को सेटअप करने के बारें में और जानने के लिए आप Blog कैसे बनायें? लेख को पढ़ सकते हैं। ब्लॉग की पूरी सेटिंग करने के लिए आप ब्लॉग को सेटअप कैसे करें? लेख को पढ़ सकते हैं।

#6 – Blog Post लिखें

अब आप अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखना शुरू कर दें। International Blogging करने के लिए आपको English में आर्टिकल लिखने हैं। यदि आपकी अंग्रेजी अच्छी नहीं है, तो आप आर्टिकल लिखने के लिए Writer को Hire कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने आर्टिकल को Schedule में पब्लिश करें। इससे आपके ब्लॉग की Indexing में फायदा होता है।

#7 – Blog पर Traffic लायें

International Blogging में सबसे महत्वपूर्ण होता है आपके ब्लॉग पर Traffic आये फिर वो चाहे Organic Traffic हो या फिर Direct Traffic हो। Blog पर ट्रैफिक आने के लिए आप SEO, सोशल मीडिया, Google Web Stories आदि का उपयोग कर सकते हैं। आपके ब्लॉग पर जितना अधिक ट्रैफिक आयेगा। आप उतना अधिक पैसे कमा पायेंगे।

#8 – पैसे कमाने के लिए Blog को Monetize करें

पैसे कमाने के लिए ब्लॉग पर जब 30 से 40 आर्टिकल हो जायें तब आप इसे विभिन्न प्रकार से Monetize कर सकते हैं। International Blog से पैसे कमाने के लिए आप Google AdSense, Sponsorship, Affiliate Program आदि का उपयोग कर सकते हैं।

अगर आप अपने International Blog पर लगातार 6 से 12 महीने तक लगातार काम करते रहते हैं, तो एक समय ऐसा आयेगा जब आप इस ब्लॉग से लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं।

Satish K Videos

International Blogging के लिए Best Niche

अगर आप अच्छे से रिसर्च करते हैं, तो आपको International Blogging करने के लिए बहुत सी Best Niche मिल जायेंगी। नीचे हमने आपके लिए कुछ बेस्ट निच प्रदान की हैं। जिन पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

MobileGardeningElectric Cars
GamingTravellingWebseries Niche
Self HelpFinanceDigital marketing
Weight LossWeddingTechnology and Gadgets
Pet CareTraffic ChallanHome Improvement
Best International Blogging Niche in Hindi

International Blogging के फायदे क्या हैं?

International Blogging करने के बहुत सारे फायदे होते हैं, जो निम्नलिखित हैं।

  • International Blogging से आप कम समय में अधिक पैसा कमा सकते हैं।
  • International Blogging करके आप Google AdSense से होने वाली कमाई हो 10 से 20 गुना बढ़ा सकते हैं।
  • International Blogging में CPC अधिक मिलता है।
  • International Blogging करने से दूसरे देशों से ट्रैफिक आता है। जिसके कारण Affiliate Marketing से अच्छी खासी कमाई होती है।
  • International Blogging में कम ट्रैफिक पर भी अच्छे पैसे मिलते हैं।

International Blogging के नुकसान क्या हैं?

International Blogging के कुछ नुकसान भी होते हैं, जो निम्नलिखित हैं।

  • अगर आपको English लिखनी और समझनी नही आती है, तो आपको International Blogging करने में बहुत अधिक परेशानी होगी।
  • International Blogging करने के लिए कीवर्ड रिसर्च में बहुत समय लगता है क्योंकि English में आसानी से Low Competition कीवर्ड नहीं मिलते हैं।
  • International Blogging करने के लिए आपको थोड़े अधिक पैसे Invest करने पड़ते हैं। क्योंकि USA सर्वर की होस्टिंग की कीमत Indian अथवा Asian सर्वर से अधिक होती है।
  • अगर आपको ब्लॉगिंग का ज्यादा ज्ञान नहीं है और आप International Blogging शुरू कर देते हैं, तो इसमें आपको बहुत अधिक परेशानी होगी।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – International Blogging Kya Hai in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपको International Blogging Kya Hai? और International Blogging Kaise Kare? के बारे में आसानी से बताया है। ताकि आप अपनी कमाई बढ़ाने के लिए International Blogging आसानी से कर सकें। अगर इसमें आपको कोई परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मुझे आशा हैं कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

यदि आप Blogging सीखना चाहते हैं या फिर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सीखना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बार-बार आते रहें क्योंकि हम इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग तथा ऑनलाइन कमाई से संबंधित आर्टिकल लगातार पब्लिश करते रहते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


2 thoughts on “International Blogging Kya Hai और 2024 में इंटरनेशनल ब्लॉगिंग कैसे करें?”

Leave a Comment